Voice Of Kishanganj : वॉइस ऑफ़ किशनगंज - जन जन की आवाज़

  • Home
  • India
  • Kishanganj
  • Voice Of Kishanganj : वॉइस ऑफ़ किशनगंज - जन जन की आवाज़

Voice Of Kishanganj : वॉइस ऑफ़ किशनगंज - जन जन की आवाज़ देश-विदेश, राज्य-राजधानी व जिले-कसबे की खबरे, जो पहुंचाए आप तक।

10/10/2024

नहीं रहे दिग्गज बिजनेसमैन रतन टाटा, मुंबई के ब्रिज कैंडी अस्पताल में 86 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस,ॐ शांति

26/09/2024

सिलीगुड़ी वाइरल वीडियो, बिहार के दोनों छात्रों के साथ हुए बर्बरता पूर्ण मामले में रजत भट्टचार्य नामक व्यक्ति की हुई गिरफ़्तारी,

श्री विशाल राज ने ज़िलाधिकारी, किशनगंज का पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान ज़िलाधिकारी श्री तुषार सिंगला ने नये ज़िलाधिकारी क...
11/09/2024

श्री विशाल राज ने ज़िलाधिकारी, किशनगंज का पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान ज़िलाधिकारी श्री तुषार सिंगला ने नये ज़िलाधिकारी को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। श्री विशाल राज 2017 बैच के आईएएस अधिकारी हैं एवं आईआईटी खड़गपुर के भूतपूर्व छात्र हैं।
District Kishanganj Voice Of Kishanganj : वॉइस ऑफ़ किशनगंज - ज़न ज़न की आवाज़

किशनगंज जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला सर का हुआ तबादला ।विशाल राज होंगे नए जिला पदाधिकारी ।बधाई 💐
07/09/2024

किशनगंज जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला सर का हुआ तबादला ।विशाल राज होंगे नए जिला पदाधिकारी ।बधाई 💐

सिक्किम में विदेशी हथियार के साथ युवक गिरफ्तार ! सिक्किम के प्रवेशद्वार रम्फु के पुराने चेक पोस्ट से 22 वर्षीय जिशान राज...
05/09/2024

सिक्किम में विदेशी हथियार के साथ युवक गिरफ्तार !

सिक्किम के प्रवेशद्वार रम्फु के पुराने चेक पोस्ट से 22 वर्षीय जिशान राजा नामक युवक को अमेरिकी पिस्तौल,जिंदा कारतूस और प्रतिबंधित दवाओं के साथ गिरफ्तार किया गया | गिरफ्तार युवक मूल रूप से बिहार किशनगंज का निवासी है लेकिन वर्तमान समय में वो रम्फु आईबीएम में रह कर मछली और मांस का व्यापार करता है |

सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी कि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें 💐
26/08/2024

सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी कि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें 💐

प्रो.मुसब्बिर आलम चुने गयें जनसुराज पार्टी का जिला अध्यक्ष।💐
20/08/2024

प्रो.मुसब्बिर आलम चुने गयें जनसुराज पार्टी का जिला अध्यक्ष।💐

78वें स्वतंत्रता दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।     🇮🇳District Kishanganj Voice Of Kishanganj : वॉइस ऑफ़ किशनगंज ...
15/08/2024

78वें स्वतंत्रता दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
🇮🇳
District Kishanganj Voice Of Kishanganj : वॉइस ऑफ़ किशनगंज - ज़न ज़न की आवाज़ District Police Kishanganj

11/08/2024

जिला स्तरीय समन्वयक समिति (बीस सूत्रीय ) किशनगंज,में राजवंशी समुदाय को नजरअंदाज करने से राजवंशी समुदाय में नाराजगी,विधानसभा चुनाव में एनडीए को उठाना पड़ सकता है बड़ा नुकसान राजवंशी विकास समिति के जिलाध्यक्ष ने जताया रोष /

हिंदुस्तान के कौन शहर वा राज्य का ब्रिज हो सकता हैँ कमेंट में जरुर बताये,👍
07/08/2024

हिंदुस्तान के कौन शहर वा राज्य का ब्रिज हो सकता हैँ कमेंट में जरुर बताये,👍

किशनगंज पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत खोए हुए कुल 22 मोबाइल फोन (कीमत लगभग 4 लाख रूपए) बरामद कर वास्तविक धारकों को ...
05/08/2024

किशनगंज पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत खोए हुए कुल 22 मोबाइल फोन (कीमत लगभग 4 लाख रूपए) बरामद कर वास्तविक धारकों को सुपूर्द किया गया।
बिहार पुलिस द्वारा संचालित ऑपरेशन मुस्कान लौटा रही हैं लोगों की मुस्कान।आप में से यदि किसी का भी मोबाइल खो जाता हैँ तो स्थानीय थाना में शिकायत अवश्य दर्जा कराये /


05/08/2024

किशनगंज:पुर्णिया जा रही समीर ट्रैवल बस में अचानक लगी आग,धु धु कर बस जलकर हुई राख,किसी के हताहत होने की नही है सूचना____

Voice Of Kishanganj : वॉइस ऑफ़ किशनगंज - ज़न ज़न की आवाज़ Thakurganj Live BIHAR NEWS

05/08/2024

आयुष्मान कार्ड अब बनाना हुआ आसान । घर बैठे बनाये अपना आयुष्मान कार्ड ।
District Kishanganj

05/08/2024

किशनगंज ठाकुरगंज - तालाब में नहाने गये तीन मासूमों की मौत ______

किशनगंज जिले के ठाकुरगंज में रविवार दोपहर तालाब में नहाने गए तीन मासूमों की डूबने से मौत हो गई। मामला ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत क़ुर्लिकोट थाना क्षेत्र के हाजी बस्ती गांव का है। जानकरी के मुताबिक तीनों मासूम गांव के तालाब में नहाने गए थे। गहरे पानी में जाने के कारण तीनों ने अपनी जान गंवा दी।


Bihar News

05/08/2024
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री, जन - जन के प्रेरणास्रोत, कार्यकर्ताओं के आदर्श एवं वैश्विक नेतृत्वकर्ता श्री नरेंद्र मोदी जी...
28/07/2024

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री, जन - जन के प्रेरणास्रोत, कार्यकर्ताओं के आदर्श एवं वैश्विक नेतृत्वकर्ता श्री नरेंद्र मोदी जी का आज प्रधानमंत्री आवास पर आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने बिहार भाजपा का अध्यक्ष मनोनित किए जाने पर मुझे शुभकामनाएँ दी और संगठन को सशक्त बनाने का गुरु मंत्र प्रदान किया।
माननीय प्रधानमंत्री जी से बिहार की राजनीति पर भी विस्तृत चर्चा हुई और उनसे प्रेरणा लेकर मैं संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की दिशा में कार्य करूंगा।
डॉ दिलीप जायसवाल - बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
Dilip Jaiswal J.P.Nadda Narendra Modi BJP Bihar

पूर्णिया - अपराधियों के लिए तीन लाख रुपए का इनाम घोषित, फिल्मी अंदाज में हुई थी लूट!!पूर्णिया के तनिष्क शो रूम में करोड़ो...
27/07/2024

पूर्णिया - अपराधियों के लिए तीन लाख रुपए का इनाम घोषित, फिल्मी अंदाज में हुई थी लूट!!

पूर्णिया के तनिष्क शो रूम में करोड़ों रुपयों के लूटकांड के बाद राज्य पुलिस मुख्यालय एक्टिव हो गया है। पुलिस ने बदमाशों पर तीन लाख रुपए का इनाम रखा है। पूर्णिया के डीआईजी विकास कुमार ने कहा है कि जो कोई भी इस वारदात से संबंधित सुराग देगा, उसे तीन लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। फिल्मी अंदाज में सबको बंधक बनाया: लूटपाट को लेकर प्रक्षेत्र के डीआईजी विकास कुमार ने बताया कि कुल 7 अपराधियों ने लूटपाट किया है और सबकी तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हुई है।

इधर, तनिष्क शोरूम में हुई इस लूट के बाद शोरूम के कर्मी डरे हुए हैं. पूरी घटना को लेकर शोरूम के गार्ड और कर्मियों ने आंखों देखी घटना के बारे में बताया. शोरूम के गेट पर तैनात गार्ड ने बताया कि वो गेट पर अपनी ड्यूटी निभा रहे थे. इस दौरान लुटेरे अंदर घुस गए और गार्ड को भी गाली देते हुए अंदर कर लिया. गार्ड ने बताया कि बदमाशों ने शोरूम के अंदर सभी कर्मियों को पिस्तौल की नोंक पर लेकर फर्स्ट फ्लोर पर ले गए. सभी को वहां फिल्मी स्टाइल में घुटने के बल बैठा दिया। उन्होंने कहा कि सुराग देने वालों की पहचान बिल्कुल गुप्त रखी जाएगी।

सीमाओं को सील कर की गई अधिकारियों की तैनाती DIG विकास कुमार ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद कहा कि इस वारदात में सात अपराधियों के शामिल होने की बात सामने आई है। अपराधियों की धड़पकड़ के लिए कई पुलिस टीमें बनाई गई हैं और घटना के खुलासे के लिए जिला पुलिस के अलावे STF को भी लगाया गया है। सीमाओं को सील कर अधिकारियों की तैनाती की गई हैं। प्रारंभिक जांच पड़ताल के बाद करीब दो करोड़ के आभूषणों की लूटपाट की बात सामने आई हैं, जो भी आवश्यक कार्रवाई होगी की जाएगी।

बता दें कि पूर्णिया जिले के लाइन बाजार इलाके में करीब छह हथियारबंद अपराधियों ने शुक्रवार को दिनदहाड़े एक आभूषण की दुकान में लूटपाट की और दो करोड़ रुपये के आभूषण लेकर फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक, ''शुरुआत में केवल चार अपराधी सामान्य ग्राहक बनकर दुकान में दाखिल हुए... और उसके तुरंत बाद उनके दो अन्य हथियारबंद सभी भी आ गए। केवल दो अपराधी नकाबपोश थे। दुकान के अंदर जाते ही, उन्होंने हथियार लहराते हुए आभूषण लूटना शुरू कर दिया। डकैती के दौरान किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई।''

जिला पुलिस ने पश्चिम बंगाल पुलिस से भी मांगी मदद पूर्णिया जिला पुलिस ने फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पडोसी राज्य पश्चिम बंगाल पुलिस से भी मदद मांगी है। बिहार पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए उनकी तस्वीरें जारी करते हुए उनके बारे में जानकारी देने वाले को तीन लाख रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की है। पुलिस ने कहा कि अगर किसी के पास मामले से जुड़ी कोई जानकारी हो तो वे मोबाइल नंबर 8935980965 पर साझा कर सकते हैं। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

26/07/2024

बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद डॉ दिलीप जायसवाल ने राष्ट्रीय नेतृत्व का जताया आभार, उन्होंने कहा कि हमें प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेवारी मिली है, इसके लिए प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व को धन्यवाद ।

Dilip Jaiswal BJP Bihar J.P.Nadda Voice Of Kishanganj : वॉइस ऑफ़ किशनगंज - ज़न ज़न की आवाज़

बिहार भाजपा का अध्यक्ष नियुक्त होने पर डॉ दिलीप जायसवाल जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आपका कार्यकाल स्वर्णिम हो, ऐस...
26/07/2024

बिहार भाजपा का अध्यक्ष नियुक्त होने पर डॉ दिलीप जायसवाल जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आपका कार्यकाल स्वर्णिम हो, ऐसी कामना है।

मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके कुशल नेतृत्व में भाजपा सांगठनिक सशक्तता के साथ नई ऊँचाइयों को प्राप्त करेगी।

Dilip Jaiswal
BJP Bihar J.P.Nadda
BJP Sikkim

ठाकुरगंज तैयबपुर : एक ही परिवार के तीन बच्चे नदी में डूबे, ग्रामीणों ने दो को बचाया, तीसरा तेज़ धार में बहाकिशनगंज जिले ...
24/07/2024

ठाकुरगंज तैयबपुर : एक ही परिवार के तीन बच्चे नदी में डूबे, ग्रामीणों ने दो को बचाया, तीसरा तेज़ धार में बहा

किशनगंज जिले के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र स्थित खरना गांव के एक ही परिवार के तीन बच्चे महानंदा नदी में नहाने के क्रम में नदी में डूब गये। ग्रामीणों की मदद से दो किशोरों को सुरक्षित पानी से बाहर निकाला गया, जबकि तीसरा युवक नदी की तेज धार में बह गया। ग्रामीण और एसएसबी जवानों द्वारा नदी में खोजबीन की जा रही है।

बताया जाता है कि खरना गांव के मंसूर आलम के तीन पुत्र अठारह वर्षीय अदनान रजा, सोलह वर्षीय फरहान और पंद्रह वर्षीय अरकान महानंदा नदी में नहाने गये थे। नहाने के क्रम में वे गहरे पानी में चले गये। वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने अरकान और फरहान को तो नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। लेकिन, तीसरा युवक अदनान पानी की तेज़ धार में बह कर दूर चला गया।

घटना की सूचना मिलने पर ठाकुरगंज अंचलाधिकारी सुचिता कुमारी दलबल के साथ मौके पर पहुंची।

23/07/2024

किशनगंज के दिघलबैंक में आसमान से उपकरण गिरने के बाद ग्रामीणों में चर्चा का विषय बन गया। हालांकि IMD Jalpaiguri लिखा हुआ हैँ हालांकि उपकरण मौसम विभाग के द्वारा भी शायद मौसम संबंधी जानकारी जुटाने के लिए भी छोड़ा जाता है, जाँच का विषय हैँ


22/07/2024

पहला सोमवार के दिन बाबा बैद्यनाथ जी का प्रातः कालीन दर्शन 🏵️🌺✨✨✨
बाबा बैद्यनाथ आप सभी भक्तों की मनोकामना पूरी करे।

📸 श्री बैद्यनाथ धाम ज्योतिर्लिंग(बाबाधाम), देवघर, झारखंड

किशनगंज ज़िले में मोहर्रम पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ है। इस कार्य में संलग्न सभी वरीय पद...
17/07/2024

किशनगंज ज़िले में मोहर्रम पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ है। इस कार्य में संलग्न सभी वरीय पदाधिकारी, दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी/ पुलिस बल , विद्युत विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी , स्वास्थ्य बिभाग के सभी कर्मी , नगर परिषद/ नगर पंचायत के पदाधिकारी एवं कर्मी एवं अन्य सभी विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मियों का अपेक्षित सहयोग मिला । इसके साथ ही सभी मीडिया कर्मी एवं ज़िला के सभी नागरिक भी धन्यवाद के पात्र है जिन्होंने इस अवसर पर प्रशासन एवं पुलिस का पूर्ण सहयोग किया है । सादर आभार
धन्यवाद!
ज़िला प्रशासन किशनगंज

किशनगंज:-पौआखाली के पास भीषण सड़क हादसा,5 लोगों के मौत होने की सुचना एवं कई लोग जख्मी,लेकिन अदिकारिक पुष्टि नहीं हुई हैँ,...
14/07/2024

किशनगंज:-पौआखाली के पास भीषण सड़क हादसा,5 लोगों के मौत होने की सुचना एवं कई लोग जख्मी,लेकिन अदिकारिक पुष्टि नहीं हुई हैँ,पेटभरी के पास एनएच 327ई पर स्कोर्पियो और डम्पर में भिड़ंत से हुआ हादसा।

11/07/2024

जिला परिषद अध्यक्षा रुकिया बेगम की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में जिला परिषद की सामान्य बैठक गुरुवार को आहूत की गई।जिला परिषद सदस्य निरंजन राय ने बेकाकी से तैयबपुर सोनापुर सड़क एवं ओवरलोड बालू ट्रक,हाजिचोक से दलवाहाट सड़क, आदि विषयो पर अपना बात को दमदार तरीका से सदन में रखा,,,सर्वप्रथम जिला बैठक की कार्यवाही एजेंडावार प्रारंभ की गई।पूर्व की बैठक का अनुपालन प्रतिवेदन की समीक्षा की गई। संबंधित विभागीय पदाधिकारी द्वारा सदन को वस्तु स्थिति से अवगत कराया गया।
#किशनगंज



District Kishanganj
Niranjan Ray

Address

Kishanganj

Telephone

+917001269966

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Voice Of Kishanganj : वॉइस ऑफ़ किशनगंज - जन जन की आवाज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share