News18 Kishanganj

News18 Kishanganj आपका प्रदेश, आपका खबर..!!
(6)

01/06/2023

✍️न्यायधीश का अनोखा दंड 🙏

👉अमेरिका में एक पंद्रह साल का लड़का था, स्टोर से चोरी करता हुआ पकड़ा गया। पकड़े जाने पर गार्ड की गिरफ्त से भागने की कोशिश में स्टोर का एक शेल्फ भी टूट गया।

जज ने जुर्म सुना और लड़के से पूछा, "क्या तुमने सचमुच चुराया था ब्रैड और पनीर का पैकेट"?

लड़के ने नीचे नज़रें कर के जवाब दिया- जी हाँ।

जज :- क्यों ?

लड़का :- मुझे ज़रूरत थी।

जज :- खरीद लेते।

लड़का :- पैसे नहीं थे।

जज:- घर वालों से ले लेते।

लड़का:- घर में सिर्फ मां है। बीमार और बेरोज़गार है, ब्रैड और पनीर भी उसी के लिए चुराई थी।

जज:- तुम कुछ काम नहीं करते ?

लड़का:- करता था एक कार वाश में। मां की देखभाल के लिए एक दिन की छुट्टी की थी, तो मुझे निकाल दिया गया।

जज:- तुम किसी से मदद मांग लेते?

लड़का:- सुबह से घर से निकला था, लगभग पचास लोगों के पास गया, बिल्कुल आख़िर में ये क़दम उठाया।

जिरह ख़त्म हुई, जज ने फैसला सुनाना शुरू किया, चोरी और विशेषतौर से ब्रैड की चोरी बहुत ही शर्मनाक अपराध है और इस अपराध के हम सब ज़िम्मेदार हैं।

"अदालत में मौजूद हर शख़्स.. मुझ सहित सभी अपराधी हैं, इसलिए यहाँ मौजूद प्रत्येक व्यक्ति पर दस-दस डालर का जुर्माना लगाया जाता है। दस डालर दिए बग़ैर कोई भी यहां से बाहर नहीं जा सकेगा।"

ये कह कर जज ने दस डालर अपनी जेब से बाहर निकाल कर रख दिए और फिर पेन उठाया लिखना शुरू किया:- इसके अलावा मैं स्टोर पर एक हज़ार डालर का जुर्माना करता हूं कि उसने एक भूखे बच्चे से इंसानियत न रख कर उसे पुलिस के हवाले किया।

अगर चौबीस घंटे में जुर्माना जमा नहीं किया तो कोर्ट स्टोर सील करने का हुक्म देगी।

जुर्माने की पूर्ण राशि इस लड़के को देकर कोर्ट उस लड़के से माफी चाहती है।

फैसला सुनने के बाद कोर्ट में मौजूद लोगों के आंखों से आंसू तो बरस ही रहे थे, उस लड़के की भी हिचकियां बंध गईं। वह लड़का बार बार जज को देख रहा था जो अपने आंसू छिपाते हुए बाहर निकल गये।

क्या हमारा समाज, सिस्टम और अदालत इस तरह के निर्णय के लिए तैयार हैं?

चाणक्य ने कहा था कि "यदि कोई भूखा व्यक्ति रोटी चोरी करता पकड़ा जाए तो उस देश के लोगों को शर्म आनी चाहिए।🙏🙏🌹🌹

किशनगंज में बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा जिला मुख्यालय के अलग अलग केंद्रों पर शांतिपूर्वक जारी, अनुमंडल पदाधिकारी सहित...
17/02/2021

किशनगंज में बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा जिला मुख्यालय के अलग अलग केंद्रों पर शांतिपूर्वक जारी, अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सभी सेंटरों का लगातार कर रहे हैं दौरा, इंटर परीक्षा की तर्ज पर कदाचार मुक्त एग्जाम आयोजित कराने पर है जोर

पुलवामा आतंकी हमले की दूसरी बरसी पर शहीद हुए सभी वीर सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि  व सभी वीर सपूतों को नमन।🙏💐
14/02/2021

पुलवामा आतंकी हमले की दूसरी बरसी पर शहीद हुए सभी वीर सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि व सभी वीर सपूतों को नमन।🙏💐

क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मिले कोचाधामन के पूर्व विधायक, सीएम ने समाधान का दिया भरोसा।किशनगंज:- कोचाधाम...
13/02/2021

क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मिले कोचाधामन के पूर्व विधायक, सीएम ने समाधान का दिया भरोसा।

किशनगंज:- कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। इस दौरान सड़क, बिजली, पुल-पुलिया, महानंदा बेसिन परियोजना समेत मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष पर गंभीर आरोपों की जांच कराने की मांग की। जिस पर मुख्यमंत्री ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। उन्‍हांने कहा कि सीएम से बड़ी ही सौहार्द्र पूर्ण वातावरण में बातचीत हुई।
यह जानकारी देते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष अब्दुल कय्यूम अंसारी के विरुद्ध गंभीर आरोपों की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की गई। अब्दुल कय्यूम अंसारी पर अपने सगे रिश्तेदारों को बोर्ड में बहाली सहित बिना बोर्ड की मंजूरी के करोड़ों रुपये की निकासी का आरोप है।
इसके अलावा जन समस्याओं को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया। जिसमें विधानसभा चुनाव के बाद चरमरा चुकी बिजली आपूर्ति की स्थिति पर ध्यान दिलाया गया। कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के बहराकोला, फूलबस्ती-मरवाटोली, कैरीबीरपुर-बिशनपुर, बिशनपुर-लौचा, हल्दीखोड़ा-जागीर बस्ती, लायतोर में क्षतिग्रस्त पुल के स्थान पर नए पुल के निर्माण की मांग की गई। साथ ही पूर्णिया जिला अंतर्गत अमौर प्रखंड में खाड़ी पुल का निर्माण कराने और अवाम को हो रही परेशानियों से अवगत कराया गया।

 #किशनगंज- मारवाड़ी कॉलेज के समीप माई कार आउटलेट में चोरी, शटर काटकर लाखों का सामान लेकर चोर फरार, सीसीटीवी में चोरी की व...
10/02/2021

#किशनगंज- मारवाड़ी कॉलेज के समीप माई कार आउटलेट में चोरी, शटर काटकर लाखों का सामान लेकर चोर फरार, सीसीटीवी में चोरी की वारदात कैद।

09/02/2021

#पटना- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की हुई बैठक जिसमें कुल 6 एजेंडों पर लगीं मोहर।

09/02/2021

आदर्श मध्य विद्यालय तुलसिया में covid19 दिशा निर्देश के अनुरूप पठन पाठन में संलिप्त विद्यार्थी एवं शिक्षकगण।

09/02/2021

बिहार में कैबिनेट विस्तार के बाद मंत्रियों के आवंटित विभाग की विवरणी..!!

https://youtu.be/3EUL_f8vGJ0
05/12/2020

https://youtu.be/3EUL_f8vGJ0

About Coaching:- Teacher - Khan Sir Address - Kisan Cold Storage, Sai Mandir, Musallah pur, Patna 800006 Call - 8757354880, 8877918018 About Video :- About K...

25/11/2020
19/11/2020

अशोक चौधरी को मिला शिक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार,मेवालाल चौधरी के इस्तीफा देने के बाद मिला प्रभार।

10/11/2020

#किशनगंज विधानसभा से कांग्रेस के इजहारूल हुसैन लगभग 1200 मतों से जीते चुनाव, दूसरे नंबर पर रही बीजेपी की स्वीटी सिंह।

 #ठाकुरगंज से आरजेडी उम्मीदवार सऊद अलाम 25949 वोटों से चुनाव जीते।
10/11/2020

#ठाकुरगंज से आरजेडी उम्मीदवार सऊद अलाम 25949 वोटों से चुनाव जीते।

मतगणना के लिए सुरक्षा तैयारी पूरी, उपद्रवियों पर होगी कड़ी कार्रवाई।“आम जनों से सहयोग की अपील है, चुनाव परिणाम कुछ भी हो...
10/11/2020

मतगणना के लिए सुरक्षा तैयारी पूरी, उपद्रवियों पर होगी कड़ी कार्रवाई।

“आम जनों से सहयोग की अपील है, चुनाव परिणाम कुछ भी हों, कोई जीते कोई हारे, हमें अपनी तहज़ीब और गंगा-जमनी विरासत नहीं भूलनी है! पूरे मुल्क की निगाहें हम पर लगी हुई हैं.. अतः पूरी सादगी और शांति से हमें चुनाव परिणाम को स्वीकार करना चाहिए और आपसी सद्भाव और खुलूस को बरकरार रखना चाहिए.” — धन्यवाद

10/11/2020

पूर्णिया सदर-- विजय खेमका कांग्रेस के इंदु सिन्हा से 14308 वोट से आगे

रुपौली-- जदयू के बीमा भारती लोजपा के शंकर सिंह से 11588 मत से आगे

धमदाहा -- जद यू की लेशी सिंह राजद के दिलीप यादव से 6859 मतो से आगे

बनमनखी -- भाजपा के कृष्ण कुमार ऋषि राजद के उपेन्द्र शर्मा से 1093 मतो से आगे

बायसी भाजपा के विनोद यादव aimim के शैयद रुकमुद्दीन से 1183 मतो से आगे

अमौर। aimim ke अख्तरुल ईमान जद यू के सब्बा जफर से 9144 मतो से आगे

10/11/2020

औरंगाबाद जिले के 6 विधानसभा क्षेत्र का वर्तमान समय का स्थिति
1) गोह- 14 वें राउंड में rjd के भीम कुमार 10000 से आगे। bjp के मनोज शर्मा दूसरे पर।

2) रफीगंज- 12 वें राउंड में rjd के नेहल्लुद्दीन 4500 से आगे। दूसरे पर निर्दलीय प्रमोद सिंह।

3) ओबरा- rjd के ऋषि यादव 16 वें राउंड में 7000 से आगे। दूसरे पर Ljp के प्रकाश चन्द्रा।

4) औरंगाबाद- 22 वें राउंड में कांग्रेस के आनंद शंकर सिंह 3000 से आगे। दूसरे पर bjp के रामाधार सिंह।

5) नवीनगर- 17 वें राउंड में rjd के डब्लू सिंह 17000 आगे। दूसरे पर jdu के वीरेंद्र सिंह ।

6) कुटुंबा (सुरक्षित)- 8 वें राउंड में कांग्रेस के राजेश कुमार 2343 वोट से आगे। दूसरे पर निर्दलीय ललन भुइयां।

10/11/2020

#किशनगंज
ठाकुरगंज विधानसभा में 17th राउंड में राजद प्रत्यासी सऊद आलम, निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल कुमार अग्रवाल से 12088 मतों से आगे।

10/11/2020

#बहादुरगंज
18th Round

अंजार नईमी- 45432
लखन लाल- 29530
तौसीफ- 10753

10/11/2020

मतगणना के लिए सुरक्षा तैयारी पूरी, उपद्रवियों पर होगी कड़ी कार्रवाई।

“आम जनों से सहयोग की अपील है, चुनाव परिणाम कुछ भी हों, कोई जीते कोई हारे, हमें अपनी तहज़ीब और गंगा-जमनी विरासत नहीं भूलनी है। पूरे मुल्क की निगाहें हम पर लगी हुई हैं। अतः पूरी सादगी और शांति से हमें चुनाव परिणाम को स्वीकार करना चाहिए और आपसी सद्भाव और खुलूस को बरकरार रखना चाहिए.” —

एसपी किशनगंज

10/11/2020

चुनाव आयोग के मुताबिक
आरजेडी को अब तक कुल 27,55,602 वोट मिले हैं
और बीजेपी को कुल 23,43,850
यानी करीब 4 लाख वोट कम
लेकिन सीटों के रुझान में बीजेपी के पास 8 सीट अधिक हैं।

10/11/2020

#किशनगंज सीट पर बीजेपी 4740 मतों से आगे।

#कोचाधामन सीट पर AIMIM 5134 मतों से आगे।

#बहादुरगंज सीट पर AIMIM 1254 मतों से आगे।

#ठाकुरगंज विधानसभा सीट पर आरजेडी 5,276 वोटों से आगे।
(आधिकारिक जानकारी)

10/11/2020

243 का रुझान में कौन आगे..!!

● महागठबंधन__________ 98

● एनडीए______________ 134

● पासवान_____________ 02

● अन्य________________ 09

10/11/2020

#किशनगंज सीट पर बीजेपी 4740 मतों से आगे।

#कोचाधामन सीट पर AIMIM 5134 मतों से आगे।

#बहादुरगंज सीट पर AIMIM 1254 मतों से आगे।

#ठाकुरगंज विधानसभा सीट पर आरजेडी 5,276 वोटों से आगे।

10/11/2020

243 का रुझान में कौन आगे..!!

● महागठबंधन__________ 105

● एनडीए______________ 126

● पासवान_____________ 02

● अन्य________________ 10

10/11/2020

गोपालगंज - बरौली में 15 राउंड की गिनती सम्पन्न। भाजपा प्रत्याशी रामप्रवेश राय को मिले 37,689 वोट, राजद के रियाजुल हक राजू को मिले 33,996 वोट। भाजपा 3693 वोट से आगे।

10/11/2020

ब्रेकिंग न्यूज़..!!
केवटी विधानसभा सीट से आरजेडी के दिग्गज नेता अब्दुल बारी सिद्धिकी चुनाव हारे, बीजेपी के मुरारी मोहन झा ने सिद्धिकी को दी मात.

10/11/2020

कोचाधामन विधान सभा सीट पर AIMIM तकरीबन 22 हजार वोट से आगे

10/11/2020

बिहार विधानसभा चुनाव।
ध्यान देने वाली बात ये भी है कि बिहार में 3 करोड़ 30 लाख वोटों की गिनती अभी बाक़ी है, अब तक सिर्फ़ 80 लाख वोटों की ही गिनती हुई है, कुल वोट पड़े हैं 4 करोड़ 10 लाख. यानि 80 फ़ीसदी वोट अभी काउंट ही नहीं किए गए हैं. सही तस्वीर सामने आने में वक़्त लगेगा.

10/11/2020

ठाकुरगंज से सऊद आलम 17330 वोट से आगे है निर्दलीय उम्मीदवार गोपाल अग्रवाल से 16 राउंड समाप्त

Address

Kishanganj

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News18 Kishanganj posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News18 Kishanganj:

Share



You may also like