Swadesh Khargone

Swadesh Khargone Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Swadesh Khargone, Media/News Company, below vijaylaxmi hospital, Khargone.

07 अक्टूबर/जन्म-दिवसपत्रकारिता के शलाका पुरुष माणिकचन्द वाजपेयीसात अक्तूबर, 1919 को बटेश्वर (आगरा, उ.प्र.) में श्रीदत्त ...
09/10/2018

07 अक्टूबर/जन्म-दिवस

पत्रकारिता के शलाका पुरुष माणिकचन्द वाजपेयी

सात अक्तूबर, 1919 को बटेश्वर (आगरा, उ.प्र.) में श्रीदत्त वाजपेयी के घर जन्मे माणिकचन्द वाजपेयी को अधिकांश लोग मामा जी के नाम से जानते हैं। यों तो मूलतः वह पत्रकार थे; पर उनमें एक साथ अनेक प्रतिभाओं के दर्शन होते थे। इसे उन्होंने समय-समय पर सिद्ध भी करके दिखलाया।

मामाजी की कर्मभूमि प्रारम्भ से मध्य प्रदेश ही रही। वे पूर्व प्रधानमन्त्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के चाचा थे; पर उन्होंने कभी इस बात का प्रचार नहीं किया। तेजस्वी बुद्धि के धनी मामाजी ने मिडिल की परीक्षा में ग्वालियर बोर्ड में और इण्टर में अजमेर बोर्ड में प्रथम स्थान लेकर स्वर्ण पदक पाया था। बी.ए. और कानून की परीक्षाएँ भी उन्होंने इसी प्रकार उत्तीर्ण कीं।

विद्यार्थी जीवन में वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सम्पर्क में आये और 1944 में प्रचारक बन गये। नौ वर्ष तक उन्होंने भिण्ड के बीहड़ों में राष्ट्रभक्ति की अलख जगायी। यह क्षेत्र सदा से ही बागियों और दस्युओं से प्रभावित रहा है; पर मामाजी ने इसकी चिन्ता नहीं की। 1953 में उन्होंने गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया। इसके बाद भी संगठन उनके जीवन में प्राथमिकता पर रहा।

मामाजी को जब, जो काम सौंपा गया, उन्होंने उसे स्वीकार किया। 1951 से 1954 तक वे जनसंघ के संगठन मन्त्री रहे। 1952 के चुनाव के समय उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी राजमाता विजयाराजे सिन्धिया के विरुद्ध चुनाव लड़ने को कहा गया। वे जानते थे कि दीपक और तूफान के इस संघर्ष में पराजय निश्चित है, फिर भी दल का निर्णय मानकर उन्होंने पूरी शक्ति से चुनाव लड़ा। इसके बाद वे अध्यापक बन गये। 1964 तक वे लहरौली, भिण्ड में अध्यापक और फिर 1966 तक विद्यालोक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य रहे।

1966 में इन्दौर से स्वदेश नामक दैनिक समाचार पत्र प्रारम्भ किया गया। वे तभी से उससे जुड़ गये। 1968 से 1985 तक वे स्वदेश के प्रधान सम्पादक रहे। राष्ट्रवादी स्वर के कारण स्वदेश को अनेक संकटों से जूझना पड़ा, फिर भी उसके अनेक संस्करण निकले और उसने मध्य प्रदेश में प्रमुख समाचार पत्र के रूप में स्थान बनाया। इसका श्रेय मामाजी की प्रखर लेखनी को ही है।

1975 में आपातकाल लगने पर मामाजी को जेल में ठूँस दिया गया। वे 20 महीने तक इन्दौर जेल में बन्द रहे; पर इस बीच भी उनकी लेखनी चलती रही। जेल में रहते हुए ही उनकी पत्नी का देहान्त हो गया। 1985 में उन्होंने फिर से वानप्रस्थी प्रचारक जीवन स्वीकार कर लिया। इसके बाद उन्हें संघ, स्वदेशी जागरण मंच, इतिहास लेखन आदि अनेक काम दिये गये। हर काम को उन्होंने पूरी निष्ठा एवं समर्पण से किया।

मामाजी ने कई पुस्तकें लिखीं। केरल में मार्क्स नहीं महेश, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ: अपने संविधान के आइने में, समय की शिला पर, पहली अग्नि परीक्षा, आपातकालीन संघर्ष गाथा, भारतीय नारी: विवेकानन्द की दृष्टि में, कश्मीर का कड़वा सच, पोप का कसता शिक॰जा, ज्योति जला निज प्राण की.. आदि पुस्तकों को लाखों पाठकों ने पढ़ा।

सरलता और सादगी की प्रतिमूर्ति मामा जी ने किसी सम्पत्ति का निर्माण नहीं किया। 27 दिसम्बर, 2005 को उन्होंने ग्वालियर संघ कार्यालय पर ही अन्तिम साँस ली। अटल जी ने श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें पत्रकारिता का श्लाका पुरुष ठीक ही कहा है।

पा की तरह यह बच्चीखरगोन।'पा'फ्रोजोरिया बीमारी से ग्रसित नंदिनी 13 वर्ष से सोती आई है। अब mgm इंदौर में इलाज होगा। disabi...
31/05/2017

पा की तरह यह बच्ची
खरगोन।'पा'फ्रोजोरिया बीमारी से ग्रसित नंदिनी 13 वर्ष से सोती आई है। अब mgm इंदौर में इलाज होगा। disability pension शुरू करने के निर्देश दिए जिला प्रशासन ने।

27/05/2017

विधायक को भायी ई-मेल से प्राप्त पत्रों पर त्वरित कार्यवाही

खरगोन ।27 मई 2017।भगवानपुरा विधायक श्री विजयसिंह सोलंकी ने एक पत्र लिखकर प्रशंसा व्यक्त की। उन्होंने कलेक्टर के नाम लिखे पत्र में कहा कि प्रशासन द्वारा ई-मेल पर प्राप्त आवेदनों पर भी कलेक्टर कार्यालय द्वारा त्वरित कार्यवाही की जा रही है। वे प्रसन्न है कि उनके जिले में डिजीटल इंडिया की भावना से प्रेरित होकर ई-मेल से प्राप्त पत्रों पर भी शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। वास्तव में यह समय और पेपर की भी बचत मंय योगदान देता है यह बहुत ही सराहनीय कार्य है।
--------------------------------

Gst कार्यशाला खरगोन
24/05/2017

Gst कार्यशाला खरगोन

विजयलक्ष्मी हॉस्पिटल से सम्बद्ध
15/05/2017

विजयलक्ष्मी हॉस्पिटल से सम्बद्ध

[05/05, 6:31 PM] Pushpendra Sir: वन पट्टेधारी किसानों ने किया केवीके और उन्नत किसानों के खेतों का अवलोकन ===============...
05/05/2017

[05/05, 6:31 PM] Pushpendra Sir: वन पट्टेधारी किसानों ने किया केवीके और उन्नत किसानों के खेतों का अवलोकन
====================
खरगोन 05 मई 2017/ जिले की झिरन्या व भगवानपुरा जनपद पंचायतों में पूर्व में वितरित वनाधिकार पट्टेधारी किसानों को उनकी आय दोगुनी करने के उद्देश्य से कृषि विज्ञान केंद्र और जिले के उन्नतशील किसानों के खेतों में भ्रमण कराया जा रहा है। शुक्रवार को कृषि विज्ञान केंद्र खरगोन में वन पट्टेधारी किसानों के साथ प्रशासन व किसानों ने एक आपसी संगोष्ठी आयोजित की। इस संगोष्ठी में कृषि अधिकारियों द्वारा उद्यानिकी, कृषि एवं पशुपालन के सहयोग से उन्नत खेती करने के बारे में बताया गया। साथ ही किसानों के पास उपलब्ध संसाधनों का कृषि में उपयोग को लेकर चर्चाएं की गई। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री शीलेंद्रसिंह, कृषि उपसंचालक श्री सीएल केवड़ा, उद्यानिकी उप संचालक श्री गिरवार, आदिवासी विकास विभाग आयुक्त श्री नीलेश रघुवंशी एवं कृषि वैज्ञानिकी श्री डीआर शर्मा उपस्थित रहे। वन पट्टेधारी किसानों को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि गत वर्षों में आपके अलावा अन्य किसानों को भी वन अधिकार पट्टे वितरित किए गए। उनमें से कई किसान अपने वनाधिकार पट्टे से उन्नत कृषि की ओर बढ़ रहे है, जबकि कुछ किसान किसी कारण से वे आवश्यकता अनुरूप खेती नहीं कर पा रहे है। कलेक्टर श्री वर्मा ने वनाधिकार पट्टा प्राप्त किसानों से ही उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी हासिल की। कलेक्टर श्री वर्मा ने उन्हें डीजल पंप और कपिलधारा कुप स्वीकृत करने और अन्य योजना से लाभांवित करने की बात कहीं। इस आपसी संगोष्ठी के उपरांत किसानों को कृषि विज्ञान केंद्र का भ्रमण करवाया गया। इस दौरान उन्हें कृषि की उन्नत तकनीकों के बारे में भी जानकारी दी गई। भ्रमण कराने के पश्चात किसानों को जिले के उन्नतशील किसानों का भी भ्रमण कराया गया।

--------------------------------
[05/05, 6:32 PM] Pushpendra Sir: कौशल उन्नयन के लिए 3 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर
====================
खरगोन 05 मई 2017/ स्कूल में पढ़ाई कर रहे या ड्राप आउट छात्र-छात्राओं को उनके हूनर एवं कलाओं को निखारने के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) द्वारा 3 दिवसीय ग्रीष्मकालीन कैंप लगाया जाएगा। इस कैंप में कक्षा 9वीं एवं 10वीं के स्कूली छात्र-छात्राओं के अलावा ड्राप आउट छात्र-छात्राओं को उनके हूनर और कला के मुताबिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिला स्तर पर आयोजित होने वाले ग्रीष्मकालीन कैंप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का भोपाल में सम्मान किया जाएगा। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य युवाओं को रोजगार के योग्य प्रशिक्षण देने के उपरांत आजीविका अर्जित करने में हर संभव सहायता करना है। 11 मई गुरूवार को इस शिविर का शुभारंभ उमरखली रोड़ स्थित आईटीआई में किया जाएगा।
--------------------------------

‘‘स्वच्छ सिटी अवार्ड प्राप्त होने के उपलक्ष्य में नागरिक अभिनंदन समारोह‘‘ खरगोन । विगत दिनों स्वच्छता के क्षेत्र में उत्...
05/05/2017

‘‘स्वच्छ सिटी अवार्ड प्राप्त होने के उपलक्ष्य में नागरिक अभिनंदन समारोह‘‘

खरगोन । विगत दिनों स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के परिणाम स्वरूप नगरपालिका परिषद खरगोन को स्वच्छ सिटी अवार्ड प्राप्त होने की गरिमामय उपलब्धि पर आज दिनांक 06/05/2017 को नगरपालिका टाऊन हाॅल में भव्य गरिमामय नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजित किया जा रहा है । समारोह के मुख्य अतिथि खरगोन बड़वानी लोक सभा क्षेत्र के सांसद श्री सुभाष पटेल होगे तथा खरगोन के विधायक श्री बालकृष्ण पाटीदार कार्यक्रम की अध्यक्षता करेगे। समारोह में खरगोन के कलेक्टर श्री अषोक कुमार वर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष श्री विपिन कुमार गौर एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री निषिकांत शुक्ला एवं नगरपालिका के स्वास्थ्य अधिकारी श्री प्रकाष चित्ते एवं स्वच्छता के क्षेत्र में अथक परिश्रम करने वाले सफाई कामगारो एवं दरोगाओं का भी नागरिक अभिनंदन किया जावेगा । भा.ज.पा. अनुसूचित जनजाति मोर्चे के प्रदेष अध्यक्ष श्री गजेन्द्रसिंह पटेल, भा.ज.पा.जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री बाबुलाल महाजन जिला सहकारी केन्द्रीय बैक के अध्यक्ष श्री रंजीतसिंह डंडीर समारोह के विषेष अतिथि होगे । समारोह के पूर्व दिनांक 06/05/2017 को सायं 05 बजे से स्थानीय सिद्धि विनायक गणेष मंदिर से एक रैली निकाली जायेगी जो नगर के प्रमुख मार्गो से होकर नगरपालिका कार्यालय पर समाप्त होगी । नगरपालिका परिषद के उपाध्यक्ष श्री कन्हैया कोठाने, न.पा. पार्षद श्री दीपक चैरे, श्रीमती बेबी बाई पगारे, श्री लोकेष भावसार, श्रीमती पायल सेन, श्री विरेन्द्रसिंह भदौरिया, श्री भगवानसिंह सोलंकी, श्रीमती ललिता आलिवाल, श्रीमती सुनिता जायसवाल, श्रीमती छाया जोषी, श्री किषोर राठौर, श्रीमती रूक्य्या बानो, श्रीमती वैषाली सरकानूनगो, श्रीमती गायत्री गोस्वामी, श्री खुमानसिंह दरबार, नेता प्रतिपक्ष श्री अयाज अली सैयद, श्री अलीम शेख, श्री विकास पुलोरिया, श्री राजेन्द्रसिंह पटेल, श्री रूपसिंह दांगी, श्री कृष्णकांत कोठे, श्रीमती पार्वती बाई वर्मा, श्रीमती कांता सोनी, श्रीमती बेगम बी चैबे, श्रीमती जुलेखा बी, श्री सलीम सदर, श्री अल्ताफ आजाद, श्री जितेन्द्र चैपड़ा, श्रीमती नंदा चैहान, श्री लक्ष्मण इंगले, श्रीमती बेबी बाई मण्डलोई, श्रीमती सुनंदा कराले, श्रीमती निला बाई सावले, तथा नगरपालिका स्वास्थ्य समिति के सभापति श्री किषोर राठौर एवं न.पा.वरिष्ठ पार्षद गण श्री सतीष महाजन, श्री शंकर मैना, श्री चन्द्रषेखर भालसे, श्रीमती कला बाई पटवा, आदि ने अधिक से अधिक संख्या में इस रैली में शामिल होने का आव्हान नगरवासियों से किया है ।

अंचल प्रणाम कार्यक्रम की खबर स्वदेश में
01/05/2017

अंचल प्रणाम कार्यक्रम की खबर स्वदेश में

26/04/2017

पारिवारिक कलह नही महिला सरपंच और पति के उकसाने पर की आत्महत्या!
मामला: नवविवाहिता के आत्महत्या का
फोटो 25 अपै्रल-01
खरगोन। मंडलेश्वर थानाक्षेत्र के धरगांव में 23 मार्च को एक 24 वर्षीय नवविवाहिता महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में महिला के परिजनों की शिकायत पर पति और सास को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस कार्रवाई से ग्रामीणों और राजपुत समाज में नाराजगी है। ग्रामीणों का कहना है कि महिला को आत्महत्या के लिए सरपंच और उसके पति ने उकसाया था। इसकी जांच नही की गई, दोनों पर कार्रवाई की जाए

ऑनलाईन प्रक्रिया से नही मिल पा रही खसरा बी-1 नकल
फोटो 25 अपै्रल-02
खरगोन। ऑनलाईन खसरा-बी.1 प्रक्रिया कृषको के लिए मुसीबत साबित हो रही है। कई कृषको को आवेदन के बाद त्रुटियों के चलते नकल नही मिल पा रही जिसके चलते कृषि कार्य में शासकिय योजनाओं का लाभ भी नही मिल पा रहा है। ऐसी ही शिकायत लेकर मंगलवार को झिरन्या जनपद के ग्राम काकोडा से करीब 2 दर्जन कृषक जनसुनवाई पहुंचे।

युक्तियुक्तकरण छात्रहित में नही
मप्र शिक्षक संघ ने एडीएम को कराया अवगत
खरगोन। शिक्षको के युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया से उत्पन्न समस्याओ को लेकर मप्र शिक्षक संघ के सदस्यों ने मंगलवार को एडीएम शैलेन्द्र सिंह से मुलाकात कर निराकरण की मांग की। संघ के जिला सचिव रमेशचन्द्र पाटीदार ने बताया कि युक्तियुक्तकरण छात्र हित में होने से शिक्षक संघ इसके पक्ष में है परन्तु पारदर्शिता के नाम पर ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाने से बड़ी भारी उलझने खड़ी हुई है।

पीएम आवास बांटने में हो रही धांधली
खामखेडा पंचायत की महिलाओं ने खोला मोर्चा, कलेक्टर से की शिकायत
फोटो 25 अपै्रल-03
खरगोन। कसरावद जनपद की खामखेडा पंचायत में बरती जा रही उदासीनता और लापरवाही को लेकर ग्राम की महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंची सुंदरबाई, भागवत, सागर, कला, कमला, मीरा, उमा आदि ने पंचायत पर भेदभाव एवं शासकिय योजनाओं का लाभ नही दिए जाने के गंभीर आरोप लगाए। महिलाओं का कहना है कि पीएम आवास योजना में भी भारी धांधली गई है।

इज्तेमाई शादी में 27 को खंडवा में, 69 जोड़ो का निकाह होगा
खरगोन। मुस्लिम तेली 53 गौत्र समाज की चौथी इज्तेमाई शादी आगामी 27 अप्रैल को गुलमोहर कॉलोनी खंडवा में होगी। आल इंडिया मुस्लिम तेली कांफ्रेंस के जिला अध्यक्ष अनवर जिंद्रान ने बताया की सामूहिक विवाह में समाज के 69 जोड़ों का निकाह होगा। जिसमें खरगोन, भीकनगांव, बड़वाह, बड़वानी, सेंधवा, इंदोर के अलावा प्रदेश के अन्य जिलो सहित राजस्थान, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ के दूल्हा.दुल्हन भी शामिल होंगें।

परशुराम जयंती पर होंगी प्रतियोगिताएं
खरगोन। परशुराम जयंती के अवसर पर 30 अपै्रल को सर्व ब्राह्मण समाज महिला मंडल द्वारा गायत्री मंदिर में कार्यक्रमों का आयोजन रखा गया है। महिला मंडल अध्यक्ष रेखा त्रिवेदी ने बताया सुबह रांगोली और बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता होगी। जिसमें समाज के जो बच्चे हिस्सा लेना चाहते हैं वह पंडित आनंद स्वरुप मलतारे के पास 28 अपै्रल तक रजिस्टे्रशन करा सकते है। कार्यक्रम में 3 से 16 वर्ष तक के बच्चे भाग ले सकते हैं।

अक्षय तृतीया पर होगा 48 बटुकों का सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार
खरगोन। जम्बू ब्राहम्ण समाज के 48 बटुकों का सामूहिक उपनयन संस्कार 29 अपै्रल को संपन्न होगा। कार्यक्रम संयोजक दीपक घोड़े ने बताया कि आयोजन को लेकर विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। आचार्य रामेश्वर भट्ट एवं संजय भट्ट वैदोक्त विधान से बटुकों को उपनयन संस्कार से संस्कारित करेंगे। सीता मंगल भवन में होने वाले इस वृहद आयोजन के दौरान लगभग एक दर्जन बालकों का चौलकर्म संस्कार भी संपन्न होगा। इस दौरान खरगेन, बड़वानी, धार, इंदौर सहित अन्य प्रदेशों के समाजजन उपस्थित रहेंगे।

पारिवारिक कलह नही महिला सरपंच और पति के उकसाने पर की आत्महत्या!
मामला: नवविवाहिता के आत्महत्या का
फोटो 25 अपै्रल-01
खरगोन। मंडलेश्वर थानाक्षेत्र के धरगांव में 23 मार्च को एक 24 वर्षीय नवविवाहिता महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में महिला के परिजनों की शिकायत पर पति और सास को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस कार्रवाई से ग्रामीणों और राजपुत समाज में नाराजगी है। ग्रामीणों का कहना है कि महिला को आत्महत्या के लिए सरपंच और उसके पति ने उकसाया था। इसकी जांच नही की गई, दोनों पर कार्रवाई की जाए

ऑनलाईन प्रक्रिया से नही मिल पा रही खसरा बी-1 नकल
फोटो 25 अपै्रल-02
खरगोन। ऑनलाईन खसरा-बी.1 प्रक्रिया कृषको के लिए मुसीबत साबित हो रही है। कई कृषको को आवेदन के बाद त्रुटियों के चलते नकल नही मिल पा रही जिसके चलते कृषि कार्य में शासकिय योजनाओं का लाभ भी नही मिल पा रहा है। ऐसी ही शिकायत लेकर मंगलवार को झिरन्या जनपद के ग्राम काकोडा से करीब 2 दर्जन कृषक जनसुनवाई पहुंचे।

युक्तियुक्तकरण छात्रहित में नही
मप्र शिक्षक संघ ने एडीएम को कराया अवगत
खरगोन। शिक्षको के युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया से उत्पन्न समस्याओ को लेकर मप्र शिक्षक संघ के सदस्यों ने मंगलवार को एडीएम शैलेन्द्र सिंह से मुलाकात कर निराकरण की मांग की। संघ के जिला सचिव रमेशचन्द्र पाटीदार ने बताया कि युक्तियुक्तकरण छात्र हित में होने से शिक्षक संघ इसके पक्ष में है परन्तु पारदर्शिता के नाम पर ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाने से बड़ी भारी उलझने खड़ी हुई है।

पीएम आवास बांटने में हो रही धांधली
खामखेडा पंचायत की महिलाओं ने खोला मोर्चा, कलेक्टर से की शिकायत
फोटो 25 अपै्रल-03
खरगोन। कसरावद जनपद की खामखेडा पंचायत में बरती जा रही उदासीनता और लापरवाही को लेकर ग्राम की महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंची सुंदरबाई, भागवत, सागर, कला, कमला, मीरा, उमा आदि ने पंचायत पर भेदभाव एवं शासकिय योजनाओं का लाभ नही दिए जाने के गंभीर आरोप लगाए। महिलाओं का कहना है कि पीएम आवास योजना में भी भारी धांधली गई है।

इज्तेमाई शादी में 27 को खंडवा में, 69 जोड़ो का निकाह होगा
खरगोन। मुस्लिम तेली 53 गौत्र समाज की चौथी इज्तेमाई शादी आगामी 27 अप्रैल को गुलमोहर कॉलोनी खंडवा में होगी। आल इंडिया मुस्लिम तेली कांफ्रेंस के जिला अध्यक्ष अनवर जिंद्रान ने बताया की सामूहिक विवाह में समाज के 69 जोड़ों का निकाह होगा। जिसमें खरगोन, भीकनगांव, बड़वाह, बड़वानी, सेंधवा, इंदोर के अलावा प्रदेश के अन्य जिलो सहित राजस्थान, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ के दूल्हा.दुल्हन भी शामिल होंगें।

परशुराम जयंती पर होंगी प्रतियोगिताएं
खरगोन। परशुराम जयंती के अवसर पर 30 अपै्रल को सर्व ब्राह्मण समाज महिला मंडल द्वारा गायत्री मंदिर में कार्यक्रमों का आयोजन रखा गया है। महिला मंडल अध्यक्ष रेखा त्रिवेदी ने बताया सुबह रांगोली और बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता होगी। जिसमें समाज के जो बच्चे हिस्सा लेना चाहते हैं वह पंडित आनंद स्वरुप मलतारे के पास 28 अपै्रल तक रजिस्टे्रशन करा सकते है। कार्यक्रम में 3 से 16 वर्ष तक के बच्चे भाग ले सकते हैं।

अक्षय तृतीया पर होगा 48 बटुकों का सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार
खरगोन। जम्बू ब्राहम्ण समाज के 48 बटुकों का सामूहिक उपनयन संस्कार 29 अपै्रल को संपन्न होगा। कार्यक्रम संयोजक दीपक घोड़े ने बताया कि आयोजन को लेकर विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। आचार्य रामेश्वर भट्ट एवं संजय भट्ट वैदोक्त विधान से बटुकों को उपनयन संस्कार से संस्कारित करेंगे। सीता मंगल भवन में होने वाले इस वृहद आयोजन के दौरान लगभग एक दर्जन बालकों का चौलकर्म संस्कार भी संपन्न होगा। इस दौरान खरगेन, बड़वानी, धार, इंदौर सहित अन्य प्रदेशों के समाजजन उपस्थित रहेंगे।

योग शिविर में बता रहे स्वस्थ रहने के गुरखरगोन। महिला पतंजलि समिति द्वारा बरसाना कॉलोनी में योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन ...
26/04/2017

योग शिविर में बता रहे स्वस्थ रहने के गुर
खरगोन। महिला पतंजलि समिति द्वारा बरसाना कॉलोनी में योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें शहर सहित आसपास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल होकर योग क्रियाएं सीख रही है। मंगलवार को शिविर में योग से स्वस्थ रहने के गुर बताए गए। खान-पान में अंकुरित भोजन मौसमी फल जो नाश्ते में प्रयोग करें, जिससे गर्मियों में स्वस्थ रहेंगे। अमावस्या के अवसर पर सत्तू वितरण किया जाएगा। और बच्चों को पतंजलि के बिस्किट जूस भी बांटे जाएंगे। गंगाजल से बना हुआ शरबत भी पिलाया जाएगा। जिला प्रभारी सुश्री रेखा त्रिवेदी, योग प्रभारी मनोरमे गुप्ता, कोषा अध्यक्ष अरुण यादव, जिला संयोजक गंगा एवं श्रीमती राखी दिवेदी, सरोज गुप्ता आदि बहनों ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर योग का प्रचार.प्रसार कर शहर में बढ़ाया जाए। इसके लिए सभी ने अपनी सहमति दी है।

नए भवन में शिफ्टिंग के नही आदेश, पुराना भवन दे रहा हादसो को न्यौताचेनल गेट के उपर से गिरी 4 फीट की दीवारखरगोन। सनावद रोड...
26/04/2017

नए भवन में शिफ्टिंग के नही आदेश, पुराना भवन दे रहा हादसो को न्यौता
चेनल गेट के उपर से गिरी 4 फीट की दीवार

खरगोन। सनावद रोड स्थित परिवहन विभाग का करीब 3 करोड़ रुपए से बना नया भवन बनने के बाद भी कामकाज पुराने कार्यालय में ही संचालित हो रहा है। लगभग पूरी तरह जर्जर हो चुके भवन में मंगलवार कार्यालय खुलने से पहले प्रवेश गेट के उपर स्थित दीवार का करीब 4 फीट हिस्सा अचानक भरभराकर गिर गया। गनीमत रही कि उस दौरान वहां कोई मौजूद नही था। यह हादसा कार्यालय खुलने से पहले हुआ, अन्यथा कोई कर्मचारी हादसे का शिकार हो सकता था।

25/04/2017
2022 तक 5 हजार 300 आवासहीनों को मिलेंगे पक्के मकानपीएम आवास निर्माण भूमि पूजन अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौहान ने कहा ...
24/04/2017

2022 तक 5 हजार 300 आवासहीनों को मिलेंगे पक्के मकान
पीएम आवास निर्माण भूमि पूजन अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौहान ने कहा
खरगोन। आज का दिन शहरवासियों के लिए ऐतिहासिक दिन साबित होगा। खरगोन में कुल 5 हजार 300 गरीबों के लिए मकान बनाए जाएंगे। अब कोई भी गरीब झुग्गी.झोपड़ी में नही रहेगा। यह बात सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने रविवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि सामान्य गरीबों के लिए 1 हजार से अधिक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत यहां आवास निर्मित होने का शुभारंभ हो रहा है। जीवन में मनुष्य मेहनत करता है, परिश्रम करता है और हर एक गरीब का सपना होता है कि अपना भी एक मकान हो, एक आशियाना हो। उसी के सपने का पूरा करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हर गरीब को मकान देने का निर्णय लिया। यह मकान डेढ़ वर्ष में बनकर तैयार हो जाएंगे। यह उन गरीबों को लाटरी के माध्यम से दिए जाएंगे, जिनका 2011 की सामाजिक सर्वे सूची में नाम जुड़ा हुआ है। यह निरंतर 2022 तक बंटते रहेंगे।

किसान सम्मेलन में करोड़ों के निर्माण कार्यों का हुआ लोकार्पण
483 किसानों को मिले वनाधिकार पट्टे
खरगोन। झिरन्या जनपद के ग्राम चिरिया में रविवार को जिला स्तरीय कृषि सम्मेलन में करोड़ों के निमार्ण कार्यों का लोकार्पण हुआ। बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और खंडवा सांसद नंदकुमारसिंह चौहान ने मध्यप्रदेश एवं केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि पहले और अब में बहुत अंतर आ गया है। शासन अब अंतिम व्यक्ति तक के विकास की सूध लेने लगी है। शासन अब वास्तविक अर्थों में जनता को उनके हक दिलाने की ओर कार्य कर रही है। भीकनगांव विधायक श्रीमती झूमा सोलंकी ने ग्रामीण नागरिकों की आवश्यकता और अधिकारों को लेकर जिला प्रशासन को अवगत कराया। साथ ही उन्होंने कृषि रथ कें पहुंचने और ग्रामीणों की उपस्थिति के बारे में बताया। 483 नागरिकों को वनाधिकार पट्टे वितरित किए गए। यहां नहारसिंह, सुरसिया, तुकाराम, बलीराम, कालूराम, मदन रिछा, सोमालिया, जालू और हरेसिंह जैसे कई हितग्राहियों को वनाधिकार पट्टे वितरित किए गए। कार्यक्रम को भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल महाजन ने भी संबोधित किया। इस दौरान जन अभियान परिषद की ग्राम प्रस्फुटन समितियां भी उपस्थित रही।

19/04/2017

24 घंटे में हटाई जाए शराब दुकानें, नही तो होगा उग्र आंदोलन
भंडारी धर्मशाला में चल रही दुकानों को लेकर आक्रोश बरकरार
खरगोन (निप्र)। सनावद रोड पर भंडारी धर्मशाला में संचालित हो रही देशी और अंग्रेजी शराब दुकान का विरोध जारी है। महिलाओं ने मंगलवार को जनसुनवाई पहुंची महिलाओं ने कलेक्टर अशोक कुमार वर्मा से मौका निरीक्षण करने की मांग की। उन्होंने कहा कि दुकान के कारण शाम को छेड़छाड़ शुरू हो गई है, अब प्रशासन को कौन से बड़े अपराध का इंतजार है। अगर दुकान बंद नहीं हुई तो फिर वे खुद यहां तोड़.फोड़ कर बंद करवा देंगी। 4 कॉलोनियों की महिलाएं कलेक्टोरेट पहुंची और एडीएम शीलेंद्रसिंह से शिकायत की। लेकिन एडीएम ने उन्हें आबकारी अफसर के पास भेज दिया। अफसर ने भी आगे बात पहुंचाने का आश्वासन दे दिया। महिलाएं आक्रोशित हो गई और कहा कि पिछले 10 दिनों से आवेदन दे रहे है। कोई सुनवाई नहीं हो रही। इसी दौरान कलेक्टर पहुंचे तो महिलाओं ने उन्हें घेर लिया। महिलाओं ने उन्हें आवेदन देकर कहा कि खुद शाम 7.9 के बीच वहां आकर देखे कि क्या माहौल रहता है। शराबियों द्वारा छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आने लगी है। कोई बड़ा अपराध होगा तभी सुध लेंगे क्या।
24 घंटे बाद उंगली टेड़ी करनी होगी
अफसरों के गैर जिम्मेदाराना रवैये ने महिलाओं का पारा और चढ़ा दिया। उन्होंने कलेक्टर को 24 घंटे का अल्टीमेटम देकर कहा कि आश्वासन से कुछ नहीं होगा। हमें तो रिजल्ट चाहिए। अगर प्रशासन ने कुछ नहीं किया तो फिर हमें कानून हाथ में लेना होगा और दुकान में तोड़.फोड़ करेंगे।
निर्धारित स्थान पर नहीं है दुकान
महिलाओं के मुताबिक आबकारी विभाग ने बस स्टैंड समूह की शराब दुकान को खंडवा रोड से सनावद रोड स्थित लिंक रोड नहर किनारे निर्धारित किया गया था। लेकिन कम राजस्व के फेर में ठेकेदार ने बीच शहर में दुकान खोल दी। साथ ही ये दुकान सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले के भी खिलाफ जिसमें कहा गया है कि राजमार्गों से 500 मीटर के अंदर कोई शराब दुकान नहीं लगेगी। इन सब अनदेखी के बावजूद अफसर मौन है। महिलाओं ने कोर्ट की शरण में जाने की चेतावनी दी। ऐसी ही शिकायत औरंगपुरा और इंदिरा नगर में चल रही देशी शराब दुकान को हटाने की मांग महिलाओं ने की।

आंगनवाडी कार्यकर्ता में अपात्र को नियुक्ति की शिकायत
खरगोन (निप्र)। जनसुनवाई और सीएम हेल्पलाईन में महिला बाल विकास विभाग में अनियमितताओं और धांधली की शिकायतें बढ़ती ही जा रही है। टीएल बैठक में इसे गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने विभाग के अफसरों को फटकार लगाते हुए इनके निराकरण के निर्देश भी दिए है, लेकिन दूसरे ही दिन मंगलवार को फिर इसी विभाग की शिकायत सामने आ गई।
मंगलवार को गोगावां तहसील की रानू शैलेंद्र तारे ने देवली में स्थानिय के बजाय बाहरी महिला को नियुक्ति देने की शिकायत की है। रानू ने बताया कि उसने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए नियमानुसार आवेदन किया था। निवासी प्रमाण-पत्र सहित समग्र आईडी, बीपीएल संबंधित जानकारी प्रस्तुत किए गए थे। लेकिन उनके बजाय धुलकोट निवासीनम्रता अलकेश को फर्जी दस्तावेजो के आधार पर नियुक्त कर दिया गया। जबकि नम्रता संपन्न घराने की होकर बीपीएल का लाभ ले रही थी। रानू द्वारा कलेक्टर को दिए गए स्मरण पत्र के आधार पर अनावेदिका नम्रता के फर्जी बीपीएल राशन कार्ड को निरस्त करने के आदेश दिए थे। इस तरह उसके 10 अंक कम हो गए है। पात्रता की श्रेणी को दरकिनारा करते हुए संबंधित विभाग द्वारा फर्जी तरीके से नम्रता की नियुक्ति की गई है। इसी तरह ग्राम देवली के ही कमलचंद उमाकांत तारे ने ग्राम में संचालित आंगनवाड़ी क्रमांक-2 के संबंध में चयन समिति द्वारा जारी की गई मेरिट सूची पर सवाल उठाए है।

राधावल्लभ में पार्किंग स्थल पर खड़ा किया जा रहा कॉम्पलेक्स
व्यापारियों ने कलेक्टर से की शिकायत
फोटो 18 अपै्रल-06
खरगोन (निप्र)। राधावल्लभ मार्केट में चल रहे व्यावसायिक कॉम्पलेक्स निर्माण की शिकायत कलेक्टर के पास पहुंची है। यहां के व्यापारियों ने उक्त स्थल को पार्किंग स्थल बताते हुए निर्माण कार्य को अवैध बताया है। मंगलवार को बड़ी संख्या में पहुंचे नितिन महाजन, संजय गुप्ता, आशीष अग्रवाल, रवि महाजन, दिनेश पाटीदार, रितेश महाजन, उमेश कुमरावत, महेश, दामोदर महाजन आदि ने बताया कि राधावल्लभ टे्रडिंग कंपनी और राधावल्लभ इंटरप्राइजेस दोनों फर्मो द्वारा अलग-अलग नक्शे बनाकर गलत जानकारी के आधार पर निर्माण स्वीकृत कराया है। दोनों फर्मो के मालिक एक ही है, दोनों फर्मो की भूमि पर व्यावासायिक दुकानें निर्मित करने के लिए संचालक नगर एवं ग्राम निवेश खंडवा से नक्शा स्वीकृत कराया गया था, उनके द्वारा दुकानें खरीदते समय इंटरप्राइजेस कंपनी से स्वीकृत नक्शे में पार्किंग स्थल बताया गया था। विक्रेता फर्म के द्वारा बताया गया था कि मार्केट के नक्शे में विधि अनुसार कोई पार्किंग स्थल नही है वहीं दूसरी फर्म राधावल्लभ टे्रडिंग कंपनी के नक्शे में मार्केट से लगी हुई भूमि को पार्किंग स्थल बताया गया। दोनों फर्मो द्वारा मनमानी करते हुए पार्किंग की जमीन पर ही काम्पलेक्स निर्माण किया जा रहा है। जबकि इस क्षेत्र में रोजाना चार पहिया, तीन पहिया, दो पहिया और भारी वाहनो का आना-जाना लगा रहता है। यहां तक की कंपनी द्वारा मार्केट में 36 मीटर चौड़ा रोड निर्माण किया जाना था लेकिन मात्र 12 मीटर का मार्ग ही छोड़ा गया है, जिससे अक्सर यहां जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है। व्यापारियों ने मांग की है कि वर्ष 2004 की स्थिति अनुसार पार्किंग स्थल पर चल रहे अवैध निर्माण कार्य को तुरंत हटाया जाए।

नही सुलझ रहा अवंति सुतमिल का मसला
22 मई को दिल्ली कुच करेंगे मजदूर
खरगोन (निप्र)। सनावद की अवंति सहकारी सुतमिल में कार्यरत मजदूरों की ग्रेज्यूटी और वीआरएस में कथित तौर पर हुई धोखाधड़ी का मामला अब तक सुर्खियों में बना हुआ है। स्थानिय स्तर पर लगातार आमरण अनशन करने पर उनकी सुनवाई नही हुई। अब मजदूर 22 मई को दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहुंचकर प्रदर्शन करेंगे। मंगलवार को अवंति सुतमिल में कार्य कर चुके मजदूर गंगाप्रसाद, मयाराम, पूरणसिंह सोलंकी आदि ने कलेक्टर को बताया कि तात्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा 30 करोड़ रुपए की राशि का आवंटन मजदूरों को ग्रेज्यूटी और वीआरएस के लिए जारी किया था लेकिन यहां पदस्थ हेडटाईम किपर गिरवर सोलंकी ने भोपाल के अधिकारी ब्रजेश शिखरवार के साथ मिलीभगत कर मजदूरो के मेहनत की राशि में से 6 करोड़ रुपए ही बांटे। इस बात को लेकर मजदूरों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पत्र लिखा है। समूचे मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब खंडवा के श्रम न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत किया गया था। यहां न्यायाधीश कल्पना मेडल के सामने गिरवर सोलंकी और ब्रजेश शिखरवार ने खुद कबूल किया कि उनके द्वारा मजदूरों को एक साल के दो या तीन माह का ही रुपया बांटा गया। उसमें भी राशि कम दी गई। यहां तक की कई मजदूरों के नाम सूची से एकाएक काट दिए गए। मजदूरों ने बताया कि यहां मसला सुलझते नही देख अब दिल्ली के जंतर-मंतर में पीडि़त मजदूर प्रदर्शन करेंगे आवश्यकता पड़ी तो आमरण अनशन भी किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि अवंति सुतमिल वीआरएस के तहत 2001 में बंद कर दी गई थी तभी से मजदूर अपनी राशि के लिए संघर्ष कर रहे है।

ग्राम सशक्त होंगे तभी राष्ट्र सशक्त होगा
ग्राम उदय से भारत उदय कार्यक्रम में विधायक पाटीदार ने कहा
फोटो 18 अपै्रल-02,03
खरगोन (निप्र)। बाबा साहब अबेंडकर जयंती 14 अपै्रल से 31 मई तक चलने वाले ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के तहत मंगलवार को गोगावां जनपद के शाहपुरा में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि विधायक बालकृष्ण पाटीदार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम सशक्त होंगे तभी राष्ट्र सशक्त होगा। भारत गांवों में बसता है। देश की एक तिहाई से अधिक आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत है। इन्हीं सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांवों के संपूर्ण विकास के लिए ग्राम उदय से भारत उदय अभियान चलाने की घोषणा की है। इस अभियान की मैदानी हकीकत से रुबरु होना और उसमें सुधार कर प्रत्येक पात्र हितग्राही को योजना से लाभांवित करना योजना का उद्देश्य है। इससे सुशासन के लिए प्रशासन को और पारदर्शी बनाया जा सकेगा। 14 अप्रैल से 31 मई तक तीन चरणों में चलने वाले ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान अधिकारी, कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि गांव.गांव जाकर गांव की आवश्यकताओं की पहचान करेंगे एवं गांव के समग्र विकास की योजना बनाते हुए गांव का विकास करेंगे। इस दौरान विभिन्न हितग्राही योजनाओं के लिये हितग्राहियों का चिन्हांकन भी किया जायेगा। कार्यक्रम में अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी-कर्मचारियों ने किया सुंदरकांड पाठ
फोटो 18 अपै्रल-05
खरगोन (निप्र)। आगामी वर्ष चुनावी वर्ष होने के चलते शासकिय कर्मचारी अपनी-अपनी मांगों को लेकर धरना, हड़ताल, ज्ञापन, आंदोलन की राह अख्तियार करने लगे है। वर्तमान में पटवारी, पंचायत सचिव और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी-कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। सभी अपने-अपने संगठनों के बैनर तक मांगे मनवाने के लिए शासन पर दबाव बना रहे है। 9सुत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी-कर्मचारी संघ के सदस्य टीआईटी कॉम्पलेक्स परिसर में धरना दिए बैठे है। हड़ताल के 5वें दिन कर्मचारियों ने धरना स्थल पर सुंदरकांठ का पाठ कर बिगड़े काम बनने की प्रार्थना की। इस दौरान संगठन के संतोष पाटीदार, एलआर यादव, महेंद्र पटेल, दिलीप कानूनगो, मंदाकिनी वर्मा, व्हायके कुशवाह आदि मौजूद थे।
सरपंच-सचिव आज सौपेंगे ज्ञापन
सरपंच-सचिव संगठन के बैनर तले सरपंच-सचिव बुधवार को टेगौर पार्क में एकत्रित होकर प्रभावी रैली निकालेंगे। कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर यहां विभिन्न मागों के निराकरण के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। सरपंच-सचिवों ने भी टीआईटी कॉम्पलेक्स में तंबू लगाकर धरना शुरु कर दिया है।


महिला मंडल को शालिनी जैसा नेतृत्व मिले: गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह
अखिल भारतीय दांगी समाज में श्रीमती रतोरिया को मिला सम्मान
फोटो 18 अपै्रल-01
खरगोन (निप्र)। शहर में शालिनी रतोरिया के नेतृत्व में समाज की महिलाओं को मंच मिलने लगा है। घरों से निकलकर महिलाओं का सामाजिक कार्यों में जुुटना प्रगतिशील समाज की पहचान है। महिला मंडल को शालिनी जैसा नेतृत्व मिलने से एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। इसी तरह हर समाज में श्रीमती शालिनी जैसा नेतृत्व मिलें। यह बात गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने अखिल भारतीय दांगी समाज द्वारा भोपाल में आयोजित दांगी समाज के कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने खरगोन के दांगी महिला मंडल को सम्मानित भी किया। समाज के अखिल भारतीय स्तर के आयोजन में भोपाल में युवक.युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया था। उल्लेखनीय है कि दांगी समाज की महिला मंडली द्वारा शहर में विभिन्न संास्कृतिक सामाजिक गतिविधियों का संचालन किया जाता है। इसी के चलते समाज की महिला मंडली को यह सम्मान दिया गया। मंच पर समाज के अखिल भारतीय अध्यक्ष हजारीलाल दांगी और केबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त माधव सिंह दांगी ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि खरगोन में महिला मंडल ने जिस गति के साथ समाज को नेतृत्व किया है उसी तरह अब प्रत्येक जिले में महिला मंडली का गठन किया जाएगा। उन्होंने मंच से समाज की महिला मंडल की संरक्षक शालिनी रतोरिया के नेतृत्व कौशल की सराहना की। इस अवसर पर महिला मंडली की अध्यक्ष गीता निखोरिया, संरक्षक शालिनी रतोरिया, दुर्गा रतोरिया, लीला निखोरिया, प्रमिला दांगी, रंजना दांगी, संध्या निखोरिया, माधुरी दांगी, संगीता रतोरिया आदि महिलाएं उपस्थित रहीं।

श्रीमंत बाजीराव पेशवा (प्रथम) स्मृति संस्थान समिति का गठन
लक्ष्मण इंगले अध्यक्ष, विवेक भटोरे सचिव बनाए गए
फोटो 18 अपै्रल-04
खरगोन (निप्र)। प्रसिद्ध योद्धा बाजीराव पेशवा के रावेरखेड़ी स्थित समाधि स्थल पर प्रतिवर्षानुसार होने वाले आयोजन के लिए समिति का गठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खरगोन विभाग के विभाग प्रचारक निखिलेश माहेश्वरी एवं संस्थान के श्रीपाद कुलकर्णी बांगर के मार्गदर्शन में किया गया। यह समिति 28 अप्रैल को बाजीराव पेश्वाजी की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन करेगी। समिति में अध्यक्ष लक्ष्मण इंगले खरगोन, उपाध्यक्ष परसराम चौहान व मनोज बिरला, सचिव विवेक भटोरे, सहसचिव नरेंद्र मुछाला, कोषाध्यक्ष जितेंद्र सुराणा, प्रचार सचिव वारिस जैन, कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र साद, सुबोध आरस तथा परमजीत राजपाल बनाए गए। 23 अप्रैल को समाधि स्थल पर आयोजन की तैयारियों को लेकर समिति की बैठक रखी गई है।

सड़को का सूनापन गर्मी की इन्तहां
18/04/2017

सड़को का सूनापन गर्मी की इन्तहां

18/04/2017

ताज़ा समाचार

*कैबिनेट ब्रीफिंग*
द्वारा- डॉ नरोत्तम मिश्रा जनसंपर्क मंत्री

1. कौशल्या योजना को मंजूरी, महिलाओं का कुशल संवर्धन होगा। महिलाओं के प्रशिक्षण पर 250 करोड़ खर्च होंगे
2. मुख्यमंत्री कन्या और निकाह योजना में स्मार्ट फोन दिए जाएंगे
3. मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना को अगले महीने 1 मई से लागू होगी, पूरे प्रदेश में एक साथ लागू होगी।
4. कुष्ठ रोगियों (आश्रम में रहने वाले) को एक हज़ार मिलता था, अब 5 हज़ार मिलेगा।
5. राज्य वित्त आयोग के 23 पदों को मंजूरी
6. खाद की समस्या के निराकरण के लिए मार्कफेड राज्य को नोडल एजेंसी होगी।
7. डिंडोरी मध्यम सिंचाई परियोजना को मंजूरी।
8. डिंडोरी जिले में करंजिया सिंचाई परियोजना को मंजूरी
9. झाबुआ में 205 बसाहटों के पुनरीक्षित मंजूरी
10. नसरुल्लागंज पॉलीटेक्निक कॉलेज को टेक्सटाइल कॉर्स की मंजूरी
11. मंत्रियों के स्टाफ में पदस्थ अमले के वेतन भत्ते बढे
12. ग्रामोदय अभियान की समीक्षा। सप्ताह में एक दिन मुख्यमंत्री ग्राम संसद में जाएंगे। मंत्रियों को भी शामिल होने के निर्देश।
13. नर्मदा सेवा यात्रा का समापन 15 मई को अमरकंटक में होगा। प्रधानमंत्री मौजूद रहेंगे। यात्रा में अब तक 600 हस्तियां यात्रा में शामिल हो चुकीं हैं।
14. दीनदयाल रसोई में जाने के निर्देश मंत्रियों को।

नववर्ष पर दांगी समाज ने किए विभिन्न आयोजन फेन्सी ड्रेस व नृत्य में बच्चों ने दिखाया उत्साह हिन्दु नववर्ष के शुभअवसर पर द...
31/03/2017

नववर्ष पर दांगी समाज ने किए विभिन्न आयोजन फेन्सी ड्रेस व नृत्य में बच्चों ने दिखाया उत्साह

हिन्दु नववर्ष के शुभअवसर पर दांगी समाज महिला मण्डल द्वारा नगर में भव्य सांस्कृतिक आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने उपस्थित नागरिकों को भारतीय संस्कृति का महत्व समझाते हुए विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर निर्णायक मण्डल के रूप् में नृत्य प्रषिक्षक पायल सोनी, सोनाली दांगी व आरती सिंगोरिया विषेष रुप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में फेन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में अथर्व दांगी व भक्ति रतोरिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एकल नृत्य में जाह्न्वी रतोरिया व समूह नृत्य में कनुप्रिया दांगी, प्रिया दांगी, दिपांषी दांगी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी उपस्थित समाजजनों ने कार्यक्रम की सराहना की। इस अवसर पर समाज की पूर्व अध्यक्ष नीलम निखोरिया, संरक्षक शालिनी रतोरिया, अध्यक्ष गीता निखोरिया, व्यवस्थापक अंजना रतोरिया व समाज की वरिष्ठ महिलाएँ उपस्थित रही। संचालन दुर्गा रतोरिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण कान्हा दुध डेयरी की सौजन्य से किया गया। आभार सांस्कृतिक प्रमुख सरोज निखोरिया द्वारा माना गया।

Address

Below Vijaylaxmi Hospital
Khargone
451001

Telephone

82 34 82 5004

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Swadesh Khargone posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Swadesh Khargone:

Videos

Share