Santosh Gupta 32

Santosh Gupta 32 Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Santosh Gupta 32, Media/News Company, Khargone.

28/06/2024

एयरप्लेन चलाने वाली नारी शक्ति आज समाजसेविका कर रही है ऐसे नारी शक्ति को सलाम करते हैं ।


हमारे पेज को जरूर फॉलो करें आप हमसे जुड़ने के लिये

23/06/2024
"ताई जी ' आईसीयू में भी काम करते हुए ..
23/06/2024

"ताई जी ' आईसीयू में भी काम करते हुए ..

22/06/2024

आज आठवें दिन धार कलेक्टर और नर्मदा प्राधिकरण के अधिकारी और सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट संजय पारीख जी, नर्मदा घाटी के पुनर्वास के सभी मुद्दों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिए हैं और नर्मदा का जो डुब प्रभावित है उनके लिए उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिए।
उसके बाद आज आदरणीय ताई जी का आठवें दिन अनशन को छुड़वाया गया है।
आगे भी संघर्ष जारी रहेगा न्याय चाहियें

22/06/2024

आज आदरणीय मेधा पाटकर जी का अनिश्चितकालीन अनशन का आठवां दिन दिन है।
अनशन 15/06/2024 को शुरू हुआ नर्मदा घाटी के संपूर्ण पुनर्वास के लिए।
सबका साथ और सब का विकास वाली सरकार,
ने अभी तक पुनर्वास और अनशन को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। जबकि नर्मदा प्राधिकरण और सरकार की जवाबदारी बनती है।
जहां देश भर में लाखों लोगों के मन में मेधा पाटकर जी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी हुई है।
हम सेंचुरी सत्याग्रह के सभी सदस्य नर्मदा प्राधिकरण और मध्य प्रदेश की सरकार से अपील करते हैं कि नर्मदा घाटी के ऊपर जल्द से जल्द निर्णय ले।

आज आदरणीय मेधा पाटकर जी का अनिश्चितकालीन अनशन का सातवां दिन है। अनशन 15/06/2024 को शुरू हुआ नर्मदा घाटी के संपूर्ण पुनर्...
21/06/2024

आज आदरणीय मेधा पाटकर जी का अनिश्चितकालीन अनशन का सातवां दिन है।
अनशन 15/06/2024 को शुरू हुआ नर्मदा घाटी के संपूर्ण पुनर्वास के लिए।
सबका साथ और सब का विकास वाली सरकार,
ने अभी तक पुनर्वास और अनशन को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। जबकि नर्मदा प्राधिकरण और सरकार की जवाबदारी बनती है।
जहां देश भर में लाखों लोगों के मन में मेधा पाटकर जी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी हुई है।
हम सेंचुरी सत्याग्रह के सभी सदस्य नर्मदा प्राधिकरण और मध्य प्रदेश की सरकार से अपील करते हैं कि नर्मदा घाटी के ऊपर जल्द से जल्द निर्णय ले।

💥मुम्बई दादर येथे मेधा पाटकर यांच्या उपोषणाला पाठिंबा आणि शासनाला न्यायाची मगणी!*नर्मदा आंदोलन आणि  ज्येष्ठ समाजसेविका म...
20/06/2024

💥मुम्बई दादर येथे मेधा पाटकर यांच्या उपोषणाला पाठिंबा आणि शासनाला न्यायाची मगणी!*

नर्मदा आंदोलन आणि ज्येष्ठ समाजसेविका मेधा पाटकर यांच्या उपोषणाची केंद्र आणि मध्यप्रदेश सरकारने दखल घ्यावी म्हणून आज दादर रेल्वे स्टेशन बाहेर कार्यक्रम कऱण्यात आला. यात ज्येष्ठ स्वतंत्र सेनानी जी. जी. पारेख यांसह अनेक सामाजिक संघटनेचे कार्यकर्ते सहभागी झाले.

मेधा पाटकर यांनी विकास नावाच्या वरवंट्याखाली चिरडल्या जाणाऱ्या पिडीतांसाठी नेहमीच आवाज उठवला आहे. नर्मदा खोऱ्यातील बाधित कुटुंबाचे पुनर्वसन हा सगळयात मोठा संघर्ष राहिला आहे. पुनर्वसन या संकल्पनेवर त्यांनी नेहमीच बोट ठेवून उध्वस्त होणाऱ्या पिडीतांची व्यथा मांडली आहे. त्यांच्यासाठी न्यायाची मागणी केली आहे. मग ते नर्मदेच्या खोऱ्यातील विस्थापित असो की, मुंबईतील अनेक विकास प्रकल्पांतील बाधित कुटुंब असो ! विकास जीवनाचा स्तर उंचवणारा असावा, जीवन उध्वस्त करणारा नाही! प्रत्येक विस्थापित कुटुंबाचें योग्य पुनर्वसन व्हावें हा त्यांचा आग्रह आहे.

याच आग्रहास्तव आणि सरदार सरोवर धरणाची पाणी साठा पातळी केंद्रीय जल आयोगाने (जुनी) निश्चित केलेली पातळी कायम राखावी. म्हणून त्यांनी उपोषण सूरू ठेवले आहे.

मागील काहीं वर्षांत सरदार सरोवर बांधाची पाणी साठा पातळी (क्रेस्ट लेव्हल) वाढवल्यामुळे नेहमीच नुकसान होत आहे. मागील वर्षी १५०००हून अधिक कुटुंबांच्या घराचे, जनावरांचे आणि शेतीचे नुकसान झाले. त्यांना अजून योग्य भरपाई मिळाली नाही. सप्टेंबर २०२३ मध्ये पंतप्रधानांचा वाढदिवस साजरा करण्यासाठी पाणी अडवले होतें. ज्यामुळे बुडीताखाली येऊन लोकांचें अतोनात नुकसान झाले. यावर ठोस पाऊल उचलले जावे म्हणून नर्मदा खोऱ्यात, चिखल्दा गावात हे उपोषण चालू आहे.

या उपोषणाला पाठिंबा देण्यासाठी ठिकठिकाणी कार्यक्रमाचे आयोजन केले जात आहे. मुंबईत माहुल, मालवणी, दादर याठिकाणी निदर्शने झाली. अनेक संघटना मध्यप्रदेशात आंदोलन स्थळी जाऊन आपला पाठिंबा जाहीर करत आहेत.

मेधा पाटकर आणि नर्मदा आंदोलनाच्या मागण्या मानवाचा मूळ अधिकार आहेत. संविधानाने आणि न्यायाधिकरणाने पुनर्वसनाचे अधिकार दिले आहेत. ही लोकशाही आहे आणि लोकांच्या समस्या सोडविणे शासनाचे प्रथम कर्तव्य आहे.त्यामुळे या मान्य व्हायलाच हव्यात अशी समर्थकांची भूमिका आहे.

*मेधा पाटकर के समर्थन में सड़क पर उतरे पटना के लोग* *नर्मदा घाटी में डूब प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए मेधा पाटकर कर ...
20/06/2024

*मेधा पाटकर के समर्थन में सड़क पर उतरे पटना के लोग*
*नर्मदा घाटी में डूब प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए मेधा पाटकर कर रही अनिशित्कालीन अनशन*
20 जून, 2024 पटना | नर्मदा घाटी में डूब प्रभावित लोगों के लंबित पुनर्वास को लेकर प्रसिद्द समाजसेवी और जन आन्दोलनों की राष्ट्रीय नेत्री मेधा पाटकर 15 जून से अनशन पर बैठी हैं. इस अनशन के समर्थन में जन आंदोलनों का राष्टीय समन्वय (एन. ए. पी. एम) की बिहार इकाई ने बुद्ध स्मृति पार्क, पटना के सामने एक सांकेतिक प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में पटना के कई प्रबुद्ध नागरिक शामिल हुए.
ज्ञात हो कि नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बाँध की वजह से लाखों लोग विस्थापित हुए हैं. एक लम्बे संघर्ष के बाद लोगों का पुनर्वास किया गया. लेकिन आज भी ऐसे हजारों परिवार हैं जिन्हें सरकार द्वारा घोषित लाभ नहीं मिला है और हर साल पानी के स्तर बढ़ने की वजह से वे डूब क्षेत्र में आ जाते हैं. नर्मादा घाटी विकास प्राधिकरण की कानूनी जिम्मेदारी बनती है कि ऐसे परिवारों को पुनर्वासित करें पर दुःख की बात है कि इतने सालों बाद भी गाँव के गाँव डूब क्षेत्र में बिना पुनर्वास के रहने को मजबूर हैं. मेधा पाटकर के नेतृत्व में नर्मदा बचाओ आन्दोलन लोगों के उचित पुनर्वास के लिए कई दशकों से संघर्षरत है. उनकी मांग हैं कि डूब से प्रभावित लोगों के नुकसान का सही आकलन कर, नियमनुसार पंचनामा कर जल्द से जल्द पूरी सहायता, नुक्सान भरपाई दी जाय | इसके साथ बैक वाटर लेवल का झूठा आकलन करने अपने ही नियम का पालन नहीं करने के लिए अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित की जाय ! बैक वाटर लेवल का पुन: आकलन कर, अधिग्रहण से छूटे पर डूब में आई ज़मीन का मुआवजा व पुनर्वास का लाभ दिया जाय और डूब में आये घरों के लिए परिवारों को नियमुनासर पुनर्वासित किया जाए.
प्रदर्शन में शामिल एन. ए. पी. एम से जुड़ीं सिस्टर डोरोथी ने कहा कि हम सभी आज मेधा पाटकर द्वारा जारी अनिश्चितकालीन अनशन के समर्थन में यहाँ एकजुट हुए हैं. उनका संघर्ष देश के लिए एक मिसाल है. सरकार को चाहिए कि तुरंत उनकी मांगो पर कारवाई करें. हर बहुत शर्म की बात है कि इतने सालों बाद भी सरकार लोगों का पूर्ण पुनर्वास नहीं कर पाई है और हर साल वह डूब से प्रभावित होते हैं.
एन. ए. पी. एम से जुड़े महेंद्र यादाव ने कहा कि बिहार के लोग नर्मादा घाटी के लोगों का दर्द समझ सकते हैं. यहाँ भी लाखों लोग हर साल बाढ़ से प्रभावित होते हैं. मेधा पाटकर की मांग है कि जितने भी लंबित मामले हैं उनका तुरंत निष्पादन हो. बाँध के पानी को 122 मीटर तक सीमित किया जाय ताकि नर्मादा घाटी के गाँव में बिना पुनर्वास के बसे लोग डूब क्षेत्र में नहीं आयें. इन सभी मांगों पर सरकार को तुरंत कारवाई करनी चाहिए.
उदयन राय ने कहा कि नर्मदा ले लोगों का प्रति सरकार की उदासीनता बहुत दुखद है. मेधा पाटकर 65 साल की हो चुकीं हैं और वह आज सात दिनों से अनशन पर बैठीं हैं. क्या मध्य प्रदेश सरकार बिलकुल बेशर्म हो गयी है ?

सभा को भाकपा मेल नेत्री एवं विधान परिषद् की सदस्या शशि यादव , बिहार महिला समाज की निवेदिता झा, आइसा की अध्यक्ष प्रीति पटेल , पत्रकार पुष्पराज, एडवोकेट मणिलाल, मजदूर नेता एस के शर्मा और भाकपा माले नेता जितेन्द्र जी ने संबोधित किया. संचालन महेंद्र यादव और अध्यक्षता सिस्टर डोरोथी द्वारा किया गया.

इस प्रदर्शन में काशिफ युनुस अनिल अंजुमन, अशर्फी सादा, प्रमोद यादव, आरिफ, प्रतिमा पासवान, राजेश, दिलीप मंडल, प्रकाश, सुदर्शन, पिंकी , दिनानाथ, सरस्वती, भोला, बबली प्रमिला सहित दर्जनों प्रबुद्ध नागरिक शामिल हुए. *एन. ए. पी. एम. द्वारा जारी*

20/06/2024

💥 बड़ी खबर💥

💥मेधा पाटकर का बिगड़ा स्वास्थ्य लगातार 6/दिन से कर रही है भूख हड़ताल💥
💥सरदार सरोवर बांध के डूब प्रभावितों के पुनर्वास मूलभूत सुविधाओं और हक अधिकार के लिए कर रही अनशन💥
अचानक तबियत बिगड़ने और शुगर लेवल कम होने के कारण हो रही उल्टियां स्वास्थ्य विभाग पहुंचा धरना स्थल किया स्वास्थ्य परीक्षण, लेकिन कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचे मौके पर

20/06/2024

आंदोलनकारी मेधा पाटकर जी के समर्थन में इंदौर के साथियों ने इंदौर संभाग आयुक्त को ज्ञापन दिया

17/06/2024

मध्यप्रदेश जिला बड़वानी
नर्मदा घाटी की पुनर्वास की मांग को लेकर।
सरकार को जल्द से जल्द ध्यान देना चाहिए।

16/06/2024

आदरणीय सुश्री मेधा पाटकर जी का आज दूसरा दिन भी अनशन जारी हैं हमारे पेज को फॉलो जरूर करे ।

https://youtu.be/R1qmCxCEER8?si=S_qJTl8CrNNzsLj_

15/06/2024

सरदार सरोवर से नर्मदा घाटी में हुआ विस्थापन और विनाश, करीबन 39 सालों के संघर्ष से ही रोकते रहे लोग!
किसान, मजदूर मछुआरे, व्यापारी सभी ने सत्याग्रही बनकर ही अपना हक लिया।
लेकिन आज भी बाकी है पुनर्वास! 2023 की डूब क्यों, कैसे भुगती? कहाँ मिली नुकसान की भरपाई? क्या है घाटी की हकदारी?
*इन मुद्दों पर चिंतित, सत्याग्रही प्रतिनिधि 15 जून 2024 से शुरू करेंगे सत्याग्रह

*नर्मदा बचाओ आंदोलन*

11/06/2024

मध्यप्रदेश जिला खरगोन

मध्य प्रदेश में सेंचुरी सत्याग्रह रोजगार आंदोलन  17 अक्टूबर 2017 में फर्जी तरीके से फैक्ट्री को बेच दिए एक हजार श्रमिकों...
01/06/2024

मध्य प्रदेश में सेंचुरी सत्याग्रह रोजगार आंदोलन 17 अक्टूबर 2017 में फर्जी तरीके से फैक्ट्री को बेच दिए एक हजार श्रमिकों ने बेरोगार हो गए आज भी श्रमिकों को न्याय नहीं मिला आज मुंबई में श्रमिक जनता संघ के वार्षिक सभा हो रही है

मध्य प्रदेश में सेंचुरी सत्याग्रह रोजगार आंदोलन आज 17 अक्टूबर 2017 में फर्जी तरीके से फैक्ट्री को बेच दिए एक हजार श्रम...

29/05/2024

लक्ष्मण जी जब मूर्छित हुए थे हनुमान जी सजीवन बूटी लेने के लिए निकल पड़े थे लेकिन कुछ दूत ने उनको रोकने के प्रयास कर रहे थे
सत्य की जीत हुए ।
और अति का अंत हुआ

25/05/2024

युवा सम्मेलन बड़वानी में सेंचुरी के कोर कमेटी के गजानन्द मुजाल्दे जी अपनी बात रखते हुए ।

25/05/2024

नर्मदा बचाओ आंदोलन के सुश्री मेधा पाटकर जी बड़वानी में युवा सम्मेलन में सेंचुरी के बच्चों ने भी भाग लिए थे

21/05/2024

सेंचुरी और मनजीत ग्लोबल की पोल खोल करते हुए ताई जी

20/05/2024

आज हाई कोर्ट में श्रमिक जनता संघ मनजीत ग्लोबल
उद्योगपति कुमार मंगलम बिरला जी अब शर्म करो उनके कुछ चमचे अधिकारी कहां चेहरा दिखाओगे भ्रष्टाचार्यों

18/05/2024

तपती धूप में बच्चों ने रोड पर काम कर रहे थे देख के दया आया क्यों की किसान मजदूर ही इस दर्द को समझ सकते है इस तपती धूप को ।

16/02/2024

मां नर्मदा जयंती की ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई श्रमिक जनता संघ की तरफ से

Address

Khargone

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Santosh Gupta 32 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Santosh Gupta 32:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Khargone

Show All