Piyush Panday

Piyush Panday यह पेज सत्य सनातन धर्म और संस्कृति को तथा सनातन इतिहास को बताने के लिए बनाया गया है
जय श्री राम

19/10/2023

*दुनिया में 57 इस्लामिक देश हैं जिनकी कुल आबादी 162 करोड़ है ॥ आइये, इन इस्लामिक देशो की औकात जाननेका प्रयास करते है ॥ विश्व के सभी इस्लामिक देश बनाम भारत*---------

1. कई इस्लामिक देश इतने छोटे है कि उनसे ज्यादा बड़ा तो हमारा गोवा राज्य है ।

2. ज्यादातर इस्लामिक देश भुखमरी से जूझ रहे हैं ॥

3. पाकिस्तान के अलावा कोई मुस्लिम देश परमाणुं संपन्न नहीं है ॥

4. इन 53 इस्लामिक देशोँ की सारी सेनाओं को जोड़ लिया जाये तो लगभग 19.62 लाख सैनिक है, जबकि भारत के पास 16.82 लाख आर्मी और 11.31लाख रिजर्व सैनिक है ॥

5. किसी इस्लामिक देश के पास विमान वाहक युद्धपोत नहीँ है जबकि भारत के पास 5 युद्धपोत है ॥

6. किसी इस्लामिक देश के पास Anti BalasticMissile नही है ॥ चीन, जर्मनी के बाद भारत दुनिया का तीसरा देश है , जिसके पास मिसाईल्स को हवा में नष्ट करने की शक्ति है ॥

7. किसी इस्लामिक देश के पास 1200Km से ज्यादा की मारक शक्ति वाली मिसाईल नही है , भारत के पास 7000Km तक दुश्मनों को मारनेवाली पृथ्वी-5 मिसाईल है ॥

8. किसी इस्लामिक देश के पास सुपर सोनिक मिसाईल नही है , भारत के पास ब्रह्मोस जैसी सुपरसोनिक मिसाईल है. ये शक्ति सिर्फ अमेरिका,जर्मनी,चीन और रूस के पास है ॥
दुनिया मे कुल आतंकवादियो की संख्या 2.13 लाख है . CIA के अनुसार मान लिया कि सारे इस्लामिक देश आतंकवादियों के साथ मिलकर भारत के साथ युद्ध करते है तो भी भारतीय सेना मात्र 14 दिनों में सारे इस्लामिक देशों मे तिरंगा लहराने की हिम्मत रखती है । हमें विदेशियों से ज्यादा दिक्कत नहीं है । जरूरत है आस्तिन के साँपो का मुंह कुचलने की ।ये कार्य तभी सम्भव हो सकता है ,

*वन्दे मातरम -- जय मातृभूमि*

 #रो_हिट_शर्मा करियर के अंतिम पड़ाव पर भले ही सौरव गांगुली का करियर उतना अच्छा नही रहा रही सही कसर ग्रेग चैपल और सौरव गां...
28/09/2023

#रो_हिट_शर्मा

करियर के अंतिम पड़ाव पर भले ही सौरव गांगुली का करियर उतना अच्छा नही रहा रही सही कसर ग्रेग चैपल और सौरव गांगुली के बीच मतभेदों ने पूरी कर दी किन्तु भले ही सचिन को सदी का सबसे बड़ा बल्लेबाज माना जाता है मगर दादा की दादागिरी का भी दबदबा कम नही था एक जमाने मे सौरव गांगुली को ऑफ साइड का भगवान कहा जाता था स्पिनरों पर आधी पिच पर आकर छक्के मारने के सिर्फ भारतीय दर्शक ही नही पूरी दुनिया दीवानी थी मगर सचिन की आभा में गांगुली की उपलब्धियां खो गयी...

कहते है वक़्त खुद को दोहराता है आज भी स्थिति कमोवेश वैसी ही है विराट को आज दुनिया का सबसे बड़ा बल्लेबाज़ माना जाता है बावजूद इसके विश्व क्रिकेट में आज जितने भी खतरनाक तेज़ गेंदबाज है सभी का एक सुर में यही कहना है कि रोहित शर्मा के पास शॉट खेलने के लिए बहुत टाइम होता है आज विश्व क्रिकेट में क्रिकेट बाल का उनसे बेहतर टाइमर नही है वन डे में 30 शतक और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 550 छक्के इस बात का पुख्ता प्रमाण है सुनने में शायद आश्चर्य हो किन्तु विश्व क्रिकेट में छक्कों के मामले में उनसे सिर्फ यूनिवर्सल बॉस यानी कि क्रिस गेल ही आगे है अंतर भी सिर्फ 5 छक्कों का रह गया जिसका खत्म होना तय है ।

रोहित के बल्ले से लंबे समय से शतक न आने का मूल कारण ये है कप्तान के तौर पर उन्होंने अपने खेल में बदलाव किया है वे शुरू से ही आक्रामक रहते है एक तेज़ शुरुआत देने की कोशिश करते है ताकि दूसरे छोर पर खड़े यंगस्टर पर दवाब न आये भले ही शतक न आया ह्यो मगर पिछले कुछ सालों में उनका स्ट्राइक रेट आश्चर्य जनक रूप से बड़ा ही है आज मैं दिल से चाहता था उनका शतक ह्यो मगर एक अविश्वसनीय कैच ने उनकी पारी समाप्त कर दी बहरहाल उम्मीद करते है शतकों का सूखा समाप्त होगा और ये विश्वकप जीत कर हम इस लीजेंड को एक शानदार विदाई दे सकेंगे..👍👍

27/09/2023

जय श्री राम

Address

Kasia
274409

Telephone

+918121333526

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Piyush Panday posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Piyush Panday:

Videos

Share


Other Digital creator in Kasia

Show All

You may also like