News Jungal Media

News Jungal Media news jungal No.1 Channel of trusted news

कानपुर में नेत्र रोग सर्जन डॉक्टर्स टीमों का हुआ क्रिकेट मैचReport Jagdeep Awasthi आज कानपुर आफ्थेल्मिक सोसायटी के तत्वा...
06/10/2024

कानपुर में नेत्र रोग सर्जन डॉक्टर्स टीमों का हुआ क्रिकेट मैच
Report Jagdeep Awasthi
आज कानपुर आफ्थेल्मिक सोसायटी के तत्वाधान में क्रिकेट मैच का आयोजन रतन लाल शर्मा पालिका स्टेडियम में खेला गया टीम चक्षु चार्जर के रक्षक डाक्टर शरद बाजपेई रहे वा टीम नेत्र रॉयल्स टीम के संस्क्षक दिलप्रीत सिंह रहे

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर मनीष महेंद्रा ने की वा मोहित खत्री सचिव रहे
मैच में चक्षु चाजर्स टीम ने 6 विकेट से नेत्र रॉयल्स को हराया उसके बाद डाक्टर एम के जैन डाक्टर सुरेन्द्र सिंह वा डाक्टर बी पी सिंह ने पुरस्कार वितरण किया

बेस्ट महिला बल्लेबाज डाक्टर शालिनी मोहन रही
बेस्ट महिला गेंदबाज डॉक्टर लुबना अहमद रही
बेस्ट गेंदबाज डॉक्टर पुनीत तिवारी रहे
बेस्ट फील्डर डॉक्टर अंशुमन अग्रवाल रहे
बेस्ट बल्लेबाज डाक्टर अमित गुप्ता नेत्र सर्जन रहे
बेस्ट वेल्युबल प्लेयर डॉक्टर मोहित खत्री रहे उन्हे मैन ऑफ दा मैच का पुरस्कार दिया गया

बेस्ट महिला फील्डर डाक्टर अर्चना सचान रही

इस अवसर पर शहर के कई वरिष्ठ नेत्र रोग सर्जन मौजूद रहे

04/10/2024

Report Subhash shukla
कानपुर शिवराजपुर
जमीनी विवाद को लेकर जमकर हुई मारपीट
मारपीट के दौरान चले लाठी डंडे व ईट पत्थर
विवाद के दौरान महिला समेत तीन लोग हुए घायल
मारपीट का वीडियो शोसल मीडिया पर हुआ वायरल
शिवराजपुर थाना क्षेत्र के सेनानिवादा गांव मामला

03/10/2024

कानपुर शिवराजपुर ब्रेकिंग न्यूज़
Report Jagdeep Awasthi
शिवराजपुर थाना क्षेत्र के सेना निवादा गांव में विवाद

जमीन को लेकर दो पक्षों में चले ईंट पत्थर

विवाद में कई घायल हुए

लोहे ही रॉड व ईट से महिला और बुजुर्ग पर हमला किया

मारपीट का वीडियो हुआ वायरल

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार लिए भेजा

*गांधी जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन*Report Jagdeep awasthi कानपुर, 2 अक्टूबर 2024आईएमए चैरिटेबल ब्लड सेंटर और रोटरी क...
02/10/2024

*गांधी जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन*
Report Jagdeep awasthi

कानपुर, 2 अक्टूबर 2024

आईएमए चैरिटेबल ब्लड सेंटर और रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में भार्गव ट्रस्ट में गांधी जयंती के अवसर पर एक सफल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 300 से अधिक लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया, जिनमें से 153 लोगों ने आईएमए चैरिटेबल ब्लड सेंटर को रक्तदान दिया।

इस अवसर पर डॉक्टर नंदिनी रस्तोगी, डॉक्टर बृजेंद्र शुक्ला, डॉक्टर के एस गुप्ता, डॉक्टर एमसी वर्मा सहित कई अन्य डॉक्टर उपस्थित रहे।

इसके अलावा, 1 अक्टूबर 2024 को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर आईएमए चैरिटेबल ब्लड सेंटर और कैंटोनमेंट जनरल हॉस्पिटल, कानपुर के संयुक्त तत्वावधान में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन कमांडिंग ऑफिसर ने किया और इसमें कुल 38 लोगों ने रक्तदान किया, जिनमें सैनिक और इन सी सी की लड़कियों ने भी रक्तदान किया।

25/09/2024

*मथुरा की घटना दिल दहला देने वाली है।*
Report Jagdeep Awasthi
*मथुरा में GLA नाम की यूनिवर्सिटी में छात्रा के साथ गर्ल्स हॉस्टल में जाकर के वार्डन और उसके साथी ने छात्रा को जबरन दबोच लिया*

*उसके साथ गलत करने की कोशिश की छात्रा ने विरोध किया तो उसके साथ जमकर मारपीट*

*चीखपुकार सुनकर आसपास की छात्रा मौके पर पहुंची और वार्डन का विरोध किया*

*आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरह से चीख पुकार मच रही है।*

*लेकिन दुस्साहस देखिये की निडर वार्डन बार बार गेट बंद करके छात्रा के साथ मार पीट रहा है।*
*लोग अपनी बहन बेटियों को पढ़ने के लिए यूनिवर्सिटी में भेजते हैं*

*इस तरह का दुराचार अत्याचार होता तो यह कहीं ना कहीं बेटी बचाओं जैसे नारों को झूठा साबित करती है*

*सरकारों पर और यूनिवर्सिटी प्रशासन पर सवाल उठता है और यह समाज के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बात है किस तरह की यूनिवर्सिटी अगर रहेगी*

*तो जो बच्चियां पढ़ने के लिए बाहर जाती हैं उनका मनोबल टूटेगा इस यूनिवर्सिटी पर सख्त कार्रवाई ही नहीं बल्कि इसको तुरंत बंद कर देना चाहिए।उसके डायरेक्टर से लेकर तमाम लोगों को जेल में भेज देना चाहिए*

24/09/2024

कानपुर पहुंचे राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष
Report Jagdeep Awasthi
कानपुर पहुंचे डॉक्टर देवेंद्र शर्मा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष जहां विकास भवन में एक मंडल की समीक्षा बैठक बुलाई गई है वहीं उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया की उत्तर प्रदेश में बच्चों के लिए जो बाल आयोग संरक्षण की तरफ से सुविधा दी जा रही है उसी को लेकर आज 17 वीं मीटिंग कानपुर में रखी गई है जहां पर कई गाइडलाइन जारी की गई थी गाइडलाइन शहर के अधिकारी पूरी कर रहे हैं या नहीं इसकी भी जानकारी किया जहां पर उन्होंने बताया की स्कूल के 100 मीटर के अंतर्गत कोई भी शराब पान मसाला गुटका सिगरेट की दुकान प्रतिबंधित है और 21 वर्ष से कम बच्चों को शराब खरीदना प्रतिबंध है इसको भी आपकारी विभाग हर शराब की दुकान पर सीसीटीवी कैमरा लगाए और नारको टेस्ट की दवा नाबालिक बच्चे ना खरीदे इसके लिए भी मेडिकल स्टोर में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए और सरकार की ओर से जो भी गाइड लाइन जारी हुई हैं स्कूल हो या आम बच्चों को वह सुविधा उन लोगों तक पहुंचनी चाहिए इसलिए मैं हर मंडल में अधिकारियों के साथ एक-एक समीक्षा बैठक कर रहा हूं इसी को लेकर आज मैं कानपुर मंडल के सभी अधिकारियों के साथ बच्चों के लाभ के लिए एक चर्चा की गई और उनका हक उनको मिले इसके लिए विशेष चर्चा हुई.

23/09/2024

कानपुर ब्रेकिंग
Report Subhash Shukla
दि यू पी राइस मिलर्स एसोशिएसन की 37वी वार्षिक आमसभा स्वागत समारोह का आयोजन

मुख्य अतिथि उत्तरप्रदेश सरकार के उप मुख्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने दीप प्रज्वलित कर किया समारोह का शुभारंभ

उत्तरप्रदेश भर से आए राइस मिलर्स साथियों ने होने वाली कठिनाइयों से उप मुख्यमंत्री को अवगत कराया

उत्तर प्रदेश राइस मिलर के प्रांतीय अध्यक्ष विनय शुक्ला ने राइस मिलर की प्रमुख समस्याओं से उप मुख्यमंत्री को अवगत कराया

उप मुख्य मंत्री ने राइस मिलर्स को होने वाली कठिनाइयों के शीघ्र समाधान के लिए मुख्य मंत्री से बात कर समाधान की बात कही

स्वागत समारोह में प्रदेश भर से आए राइस मिलर्स साथियों ने उप मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया

उत्तर प्रदेश राइस मिलर्स के प्रांतीय अध्यक्ष विनय शुक्ला और ब्लाक प्रमुख राजेश शुक्ला ने उप मुख्य मंत्री ब्रजेश पाठक का जोरदार स्वागत किया

स्वागत समारोह में प्रदेश के सभी राइस मिलर्स साथी और पदाधिकारी मौजूद रहे

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में आयोजित हुआ कार्यक्रम

Update Report Jagdeep Awasthi *थाना महाराजपुर क्षेत्रान्तर्गत प्रेमपुर स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक मिला सिलेंडर प्रकरण अपड...
22/09/2024

Update
Report Jagdeep Awasthi
*थाना महाराजपुर क्षेत्रान्तर्गत प्रेमपुर स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक मिला सिलेंडर प्रकरण अपडेट*

आज दिनांक 22.09.2024 समय लगभग 8:10 बजे सुबह आरपीएफ पुलिस द्वारा जानकारी दी गई की प्रेमपुर स्टेशन से इलाहाबाद की तरफ जाने वाले ट्रैक लूप लाइन पर जो की होम सिग्नल के अंदर आता है, वहाँ एक सिलेंडर लाल रंग का रेलवे ट्रैक पर रखा हुआ है इस सूचना पर स्थानीय पुलिस तत्काल सरसौल के प्रेमपुर रेलवे स्टेशन पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण करते समय पाया कि लाल रंग का खाली सिलेंडर रखा हुआ था । जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि इसी ट्रैक पर मालगाड़ी इलाहाबाद की तरफ बढ़ी रेलवे ट्रैक पर रखे सिलेंडर को देखकर मालगाड़ी को रोक दिया गया और रेलवे विभाग , ड्राइवर द्वारा सूचना दे दी गयी । इसके पश्चात रेलवे आई ओ डब्ल्यू, सुरक्षा बल सहित अन्य टीमों ने उसे सिलेंडर की जांच की और उसे ट्रैक से हटाया। मौके पर डॉग स्क्वाड और फील्ड यूनिट को बुलाया गया। मौके पर ही पुलिस व रेलवे पुलिस के उच्चाधिकारीगण मौजूद है। घटनास्थल जीआरपी व आरपीएफ के अंतर्गत आता है , लॉ एन्ड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है।

कानपुर-ब्रेकिंग Report Jagdeep Awasthi कानपुर के सरसौल स्थित प्रेमपुर पर फिर अराजक तत्वों द्वारा ट्रेन को ड्रिल करने की ...
22/09/2024

कानपुर-ब्रेकिंग
Report Jagdeep Awasthi
कानपुर के सरसौल स्थित प्रेमपुर पर फिर अराजक तत्वों

द्वारा ट्रेन को ड्रिल करने की कोशिश हुई नाकाम लूप

लाइन पर गैस का छोटा सिलेंडर रखकर ट्रेन को ड्रिल करने की

थी साजिश कोई हादसा
नहीं हुआ साजिशकर्ता हुए
नाकाम

जीआरपी आरपीएफ
जिला पुलिस रेलवे अधिकारी मौके पर.

22/09/2024

बिल्हौर ब्रेकिंग
कानपुर अलीगढ हाइवे 34 चार ट्रकों भिड़ंत
Report Subhash shukla
दो ट्रकों की भिड़ंत मे दो और ट्रकों हुई भिड़ंत

ट्रकों की भिड़ंत मे ट्रक लगी आग

दो ट्रक मे चीनी लदी होने से आग ने लिया विकराल रूप से सभी ट्रक आग की चपेट मे आये

आग लगने से राजमार्ग हुआ बाधित,पुलिस मौके पर पहुंची

घटनास्थल कई थानो की फ़ोर्स के साथ पुलिस आयुक्त पश्चिम राजेश सिँह ने घायलों को भेजा अस्पताल

पुलिस आयुक्त ने अग्निश्मन को जल्द पहुंचने के दिए निर्देश

अग्निश्मन दल ने आग पर पाया काबू, क्रेन से सभी ट्रकों को राजमार्ग से हटवाया

यातायात पुनः चलाया गया, पुलिस ने ली राहत की सांस

अरौल थाना क्षेत्र के कानपुर अलीगढ हाइवे की घटना

*ब्रेकिंग न्यूज़ औरैया-*Report jagdeep Awasthi नोयडा से कानपुर की ओर जा रही बुलेरो डम्फर में घुसी, बुलेरो सवार चार लोगों ...
21/09/2024

*ब्रेकिंग न्यूज़ औरैया-*
Report jagdeep Awasthi
नोयडा से कानपुर की ओर जा रही बुलेरो डम्फर में घुसी, बुलेरो सवार चार लोगों की मौके पर ही हुई मौत, सूचना पर पहुची पुलिस राहत व बचाव कार्य मे जुटी, अभी तक कार में फसे चार शवों को निकाला जा चुका है कानपुर के इंद्रानगर का रहने वाला था परिवार औरैया जनपद के एरवा कटरा थाना क्षेत्र एक्सप्रेस वे का मामला।

21/09/2024
20/09/2024

कानपुर:_ पीएम विश्वकर्मा योजना के कार्यक्रम में कानपुर पहुंचे यूपी डिप्टी सीएम बृजेश पाठक
Report Jagdeep Awasthi
पीएम नरेंद्र मोदी के पीएम विश्वकर्मा योजना के कार्यक्रम को अलाभार्थियो के साथ सुना संबोधन

पीएम विश्वकर्मा योजना से लाभान्वित अभ्यर्थियों को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने बांटे सर्टिफिकेट

पीएम विश्वकर्मा योजना से जुड़े तीन लोगों को डिप्टी सीएम ने एक लाख रुपए की दी चेक

पीएम विश्वकर्मा योजना से देश के युवाओं को मिल रहा फायदा।

बाइट:_ बृजेश पाठक(डिप्टी सीएम उत्तर प्रदेश)

19/09/2024

कानपुर चौबेपुर
Report Subhash shukla
चौबेपुर थानाक्षेत्र में बंसी कॉलेज के पास खाली पड़े घर मे चोरों ने किया हाथ साफ

चोरों ने नगदी समेत लाखों का जेवर किया पार

पिता के इलाज के लिए कल्याणपुर थानाक्षेत्र स्थित पिता के पास आया था परिवार

18/09/2024

Report subhash Shukla
चौबेपुर के अमिलिया गाँव स्थित शिव कृपा गेस्ट हाउस के पास पनऊपुरवा निवाशी ऋषभ शुक्ला की जनरल स्टोर की दुकान में सटर तोड़ कर हुई हजारों की चोरी
चोरों ने दुकान से नगदी समेत कीमती सामान किया पार
मौके पर पहुँची चौबेपुर पुलिस जाँच में जुटी

17/09/2024

कानपुर चौबेपुर
Report subhash Shukla
घटिया निर्माण के चलते ढह गया निर्माणाधीन पंप हाउस

लाखों की क़ीमत से बना था पम्प हाउस

एक माह पूर्व ही बना था पंप हाउस

पम्प हाउस बनाने में पैसे का हुआ जमकर बंदर बांट

ठेकेदार ने कराया था घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग

हर घर जल योजना के तहत बनाया गया था पम्प हाउस

चौबेपुर के रौतापुर गाँव मे बना था पम्प हाउस

बाइट ग्रामीण 1
बाइट ग्रामीण 2

16/09/2024

कानपुर चौबेपुर
Report Subhash Shukla
नबी की याद में निकाला गया बारावफात का जुलूस ए मोहम्मदी

बारावफात के पर्व पर लोगों ने खूबसूरत गेट के साथ-साथ मक्का मदीना का रौजा भी बनाया

रविवार शाम से से ही जश्न ए चिरागा के मौके पर पूरा कस्बा जगमगा रहा था रोशनी से

बारावफात जुलूस के दौरान हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों का हो रहा था जयघोष

दम मदार बेड़ा पार के भी लग रहे थे नारे

बड़ी मस्जिद से शुरू हुआ बारावफात का जुलूस पूरे कस्बे में हुआ भ्रमण

जुलूस के दौरान चौबेपुर पुलिस प्रशासन भी रहा मुस्तैद

14/09/2024

कानपुर__
Report Subhash Shukla
अगर आप भी ठेले से सब्जी खरीदकर खाते हैं तो हो जाइए सावधान !

कानपुर के चौबेपुर बेला रोड इलाके में सड़क किनारे भरे गंदे पानी में सब्जी धोते एक वीडियो हुआ वायरल

वायरल वीडियो में चौबेपुर निवासी नौशाद नामक व्यक्ति सड़क किनारे भरे गंदे पानी मे सब्जी धोते हुए नज़र आ रहा है।

लोगों ने वीडियो बनाकर किया वायरल

वायरल वीडियो चौबेपुर क्षेत्र के बेला रोड का बताया जा रहा

13/09/2024

ब्रेकिंग बिल्हौर
Report Subhash shukla
भारी बारिश से ईशन नदी में आई बाढ़

ईसन नदी में बाढ़ आने से कई घरों में घुसा पानी

खाने पीने से लेकर सारी चीज हुई नष्ट घरों में पानी भर जाने से

तिरपाल डालकर रहने को मजबूर कई परिवार

ग्राम प्रधान व प्रशासन का कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा मौके पर पीड़ितों के हाल-चाल लेने

पीड़ितों ने लगाई गुहार प्रशासन से मदद की

दाने-दाने को मोहताज हुए कई परिवार

बिल्हौर तहसील की इलयासपुर मकनपुर स्थित ईसन नदी में आई बाढ़

Kanpur gsvmकानपुर के हैलट अस्पताल के नेत्र विभाग के पास बनेगी आई बैंक की बिल्डिंगएचओडी डॉक्टर शालिनी मोहन के अथक प्रयासो...
12/09/2024

Kanpur gsvm

कानपुर के हैलट अस्पताल के नेत्र विभाग के पास बनेगी आई बैंक की बिल्डिंग

एचओडी डॉक्टर शालिनी मोहन के अथक प्रयासों से आई डिपार्ट में दिन प्रति दिन नेत्र रोगियों के लिए मिल रही है नई नई सुविधाएं

प्रिंसिपल डॉक्टर संजय काला डॉक्टर एचओडी डॉक्टर शालिनी मोहन विधायक नीलिमा कटियार ने हवन पूजन के साथ भूमि पूजन के साथ बिल्डिंग का निर्माण कार्य कराया शुरू

प्रिंसिपल डॉक्टर संजय काला ने बताया आई बैंक बन जाने से कार्निया अंधता के मरीजों को उच्चस्तरीय इलाज मिल सकेगा

विधायका नीलिमा कटियार प्रिंसिपल डॉक्टर संजय काला प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर आर के सिंह आई डिपार्ट की एचओडी डॉक्टर शालिनी मोहन सहित अन्य सीनियर डॉक्टर इस शुभ अवसर पर रहे मौजूद.

11/09/2024

कानपुर ब्रेकिंग
Report Subhash Shukla
नशेबाज युवक ने जमकर काटा हंगामा
बीच रोड पर गाड़ियों के आगे लेटता रहा नशेबाज युवक
वाहन चालक इधर उधर से निकालते रहे वाहन
बीच रोड पर नशेबाज युवक का वीडियो शोशल मीडिया पर हुआ वायरल
एक घन्टे तक नशेबाज युवक करता रहा ड्रामा
वीडियो चौबेपुर कस्बे का बताया जा रहा

10/09/2024

कानपुर ब्रेकिंग
Report Subhash Shukla
कानपुर में कालिन्द्री एक्सप्रेस को डिरेल करने की साजिश मामला।

एडीजी रेलवे प्रकाश डी निरीक्षण करने घटनास्थल पहुँचे।

एडीजी प्रकाश डी ने मीडिया बात से करते हुए कहा

कुछ लोगों को हम लोगों ने चिन्हित किया है बहुत ही जल्द इसमें कार्रवाई होगी

बहुत ही गंभीर घटना है,घटना को उतनी ही गंभीरता से हमने लिया है

एडीजी रेलवे ने कहा बहुत ही जल्द साज़िश का पर्दाफाश होगा

घटना से संबंधित सूचना लोग जीआरपी के कंट्रोल रूम नंबर पर दे सकते हैं

लाभप्रद सूचना देने वाले को पुरस्कार दिया जाएगा।

09/09/2024

*BREAKING*
Report subhash shukla
कानपुर में ट्रेन पलटाने की एक और साजिश

रेलवे ट्रैक पर रखे LPG सिलेंडर से टकराई ट्रेन

बरराजपुर और बिल्हौर के बीच ट्रैक पर रखा था LPG सिलेंडर

कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश

मौके पर रेलवे पुलिस,प्रशासनिक अधिकारी मौजूद

शिवराजपुर इलाके की घटना

09/09/2024

कानपुर से बड़ी खबर
Report subhash shukla
शिवराजपुर थाना क्षेत्र के मुड़ेरी गांव के पास ट्रैक पर रखे एलपीजी सिलेंडर से टकराई ट्रेन

करीब 20 मिनट रुकी रही कालिंदी एक्सप्रेस, सूचना पाकर पुलिस व रेलवे अधिकारी पहुंचे...

सिलेंडर के पास एक बोतल में भरा मिला पीला पदार्थ व सफेद पाउडर, जांच में जुटी टीमें...

क्या कोई अप्रिय घटना होने वाली थी??

क्या सिलेंडर ब्लास्ट की थी प्लानिग??

पुलिस और अधिकारियों हर एंगल में कर रहे जाँच...

1 बड़ा हादसा होने से बचा !!

Address

News Jungal Media
Kanpur
208014

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Jungal Media posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News Jungal Media:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Kanpur

Show All