Kanpur live

Kanpur live Kanpur live is a information page . It's provide you latest news of Kanpur City.

17/06/2024

उत्तर प्रदेश में सभी को फिलहाल बारिश का इंतजार है.

इस बीच भारत मौसम विज्ञान के लखनऊ केंद्र ने जानकारी दी है कि 18 और 19 जून को कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है.

डेली रिपोर्ट में IMD ने कहा कि 18 जून 2024 को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने है एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश मे कहीं-कहीं वर्षा/गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.

19 जून को उत्तर प्रदेश के दोनों मौसम संभागों मे कहीं-कहीं वर्षा/गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.
इस अवधि मे कहीं-कहीं तेज सतही हवाएँ (गति 25-35 किमी घंटा) चलने की सम्भावना

31/01/2024

➡RBI से पेटीएम को बड़ा झटका

➡पेटीएम पर कई नियम तोड़ने के आरोप

➡RBI ने पेटीएम पर लगाई कई पाबंदियां

➡नए कस्टमर जोड़ने पर तत्काल प्रभाव से रोक

➡वॉलेट,फास्ट टैग टॉप अप नहीं किया जा सकेगा

➡29 फरवरी के बाद पेटीएम सर्विस बंद

➡नई डिपॉजिट स्वीकार करने पर रोक लगी

➡बैंकिंग और वॉलेट सर्विस बंद होगी

19/01/2024

*अयोध्या - 22 जनवरी को राम मंदिर की होगी प्राण प्रतिष्ठा*

*506 राज्य अतिथि होंगे प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी*

रतन टाटा, अमिताभ बच्चन,मुकेश अंबानी स्टेट गेस्ट
माधुरी दीक्षित, अभिनेता प्रभाष, अनुपम खेर स्टेट गेस्ट

अक्षय कुमार, अल्लू अर्जुन, सचिन तेंदुलकर राज्य अतिथि

चार्टर्ड विमानों के पार्किंग की भी व्यवस्था की जा रही

देश-दुनिया के 7 हजार लोगों को प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण

सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज अब्दुल नजीर भी स्टेट गेस्ट.

19/01/2024

ऑपरेशन #कार_ओ_बार*

आज दिनांक-19.01.2024 को श्रीमान् पुलिस आयुक्त श्री अखिल कुमार के निर्देशन में तथा चारों जोन के पुलिस उपायुक्तों के पर्यवेक्षण में सभी प्रभारी निरीक्षकों/थानाध्यक्षों द्वारा सार्वजनिक स्थान पर, गाड़ियों में मद्यपान कर रहे कुल 06 लोगों के विरुद्ध CrPC की धारा-151 के तहत कार्यवाही की गई तथा 536 लोगों का 34 पुलिस एक्ट के तहत चालान किया गया । ऑपरेशन #कार_ओ_बार कठोरता के साथ चलता रहेगा, विधि विरुद्ध असामाजिक कार्य किए जाने पर कठोर कार्यवाही होगी।

19/01/2024

यूपी के लखनऊ गोंडा हाइवे पर 1000 से ज्यादा सिलेंडर लेकर जा रहे ट्रक में अचानक शॉट सर्किट से आग लगने से पूरा इलाका धमाके से दहल उठा,
ट्रक में LPG से लड़े सिलेंडर मिसाइल की तरह फट रहे थे,पूरा सड़क हाइवे बंद हो गया एक के बाद एक सिलेंडर में हो रहे धमाके का वीडियो देखिये
इसके बीच ड्राइवर और क्लीनर ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई!!

28/12/2023

यूपी समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट।

यूपी,उत्तराखंड,हिमाचल प्रदेश में समेत अलर्ट जारी।

31 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच बारिश की चेतावनी।

यूपी के 30 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी हुआ।

यूपी समेत कई राज्यों में मौसम विभाग का अलर्ट।

रात के अंधेरे में हो रही थी सड़क की खुदाई--महापौर ने छापा मार कर रुकवाया काम -- जनरलगंज जोन एक में रात के अंधेरे में सड़...
27/11/2023

रात के अंधेरे में हो रही थी सड़क की खुदाई--महापौर ने छापा मार कर रुकवाया काम --

जनरलगंज जोन एक में रात के अंधेरे में सड़क की खुदाई हो रही थी स्थानीय लोगों की सूचना पर महापौर प्रमिला पांडे ने सोमवार सुबह सुबह औचक निरीक्षण करके सड़क की खुदाई कर रहे लोगों को मौके पर पकड़ा..महापौर ने ठेकेदार से अनुमति पत्र दिखाने को कहा जिस पर वह बगलें झांकने लगा.. नाराज महापौर ने तत्काल मौके पर बादशाही नाका थाने की पुलिस को बुला लिया और आरोपी ठेकेदार को पुलिस के सुपुर्द कर दिया.. महापौर ने इस मामले में जोनल प्रभारी जोन एक को आरोपी ठेकेदार के खिलाफ भारी जुर्माना लगाने का निर्देश दिया है... महापौर ने कहा शहर में सड़क की खुदाई पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा है बावजूद इसके जनरल गंज में रात के अंधेरे में सड़क की खुदाई हो रही थी, स्थानीय लोगों ने उन्हें सूचना दी जिस पर उन्होंने सुबह-सुबह मौके पर पहुंचकर सड़क की खुदाई को पकड़ा और उनको पुलिस के सुपुर्द किया.. महापौर चेतावनी देते हुए कहा कि बिना अनुमति के जो भी ठेकेदार सड़क की खुदाई करेगा उसके खिलाफ न केवल कानूनी कार्रवाई की जाएगी बल्कि भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा

26/11/2023

यूपी में 3 दिन बाद कड़ाके की ठंड:

कल से बारिश का पूर्वानुमान, 42 जिलों में 13°C से कम तापमान

यूपी में 28 नवंबर से कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान है। इसका असर भी दिखना शुरू हो गया है। शुक्रवार को 42 जिलों का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री से नीचे आ गया। वहीं, अधिकतम तापमान भी 28 डिग्री से कम दर्ज किया गया। मौसम विभाग की तरफ से 26 नवंबर से बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बारिश होने के साथ ही शीतलहर भी शुरू हो सकती है।
26 और 27 नवंबर को बारिश का अनुमान

26 और 27 नवंबर को यूपी में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं तेज हवाएं भी चल सकती हैं। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से यूपी में ठंडी हवाएं आना शुरू हो गई हैं। नवंबर की विदाई और दिसंबर की शुरुआत ठंड के साथ होगी। दिन के तापमान में भी तेजी से गिरावट दर्ज होगी। वहीं दिसंबर में शीतलहर चलेगी।

*पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कल आयेंगे कानपुर*_कानपुर-पीठाधीश्वर श्री बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शुक्रवार...
23/11/2023

*पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कल आयेंगे कानपुर*

_कानपुर-पीठाधीश्वर श्री बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शुक्रवार को कानपुर आ रहे हैं यहां वो कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे जानकारी के अनुसार उनका कानपुर देहात जाने का भी कार्यक्रम है बताया जा रहा है कि सुबह आठ बजे पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्णा शास्त्री कानपुर के कैंट क्षेत्र में बने मंटोरा हाउस पहुंचेंगे_

_यहां सुबह 10 बजे तक रहेंगे। इसके बाद वह 10:20 बजे सुनील शुक्ला के अशोक नगर स्थित आवास पहुंचेंगे, जहां 11 बजे तक रहेंगे इसके बाद वह कानपुर देहात में बने पवन तनय आश्रम पहुंचेंगे दोपहर दो बजे सड़क मार्ग से बागेश्वर धाम सरकार मंदिर, छतरपुर मध्यप्रदेश के लिए रवाना हो जाएंगे_

*_भ्रमण का विवरण_*

अहमदाबाद में वर्ल्ड कप के फ़ाइनल मैच के दौरान एक शख़्स अचानक क्रिकेटर विराट कोहली के करीब पहुंच गये. उस शख़्स की टीशर्ट ...
19/11/2023

अहमदाबाद में वर्ल्ड कप के फ़ाइनल मैच के दौरान एक शख़्स अचानक क्रिकेटर विराट कोहली के करीब पहुंच गये.

उस शख़्स की टीशर्ट पर ‘फ़्री फ़लस्तीन’ लिखा हुआ था और उनके हाथ में एक झंडा था.l

fb.com/stars

06/11/2023

*उत्तर प्रदेश में सड़कों पर ओवरस्पीडिंग करने वाले वाहनों की अब खैर नहीं*

आरटीओ के परवर्तन दस्ते में शामिल होने जा रहा हाईटेक इंटरसेप्टर वाहन

परिवहन विभाग प्रदेशभर के आरटीओ और आरटीओ को चेकिंग अभियान के लिए इंटरसेप्टर वाहन देगा

कल 66 इंटरसेप्टर वाहन आएंगे, इनमें से चार लखनऊ आरटीओ को मिलेंगे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज परिवहन विभाग के कार्यक्रम में दिखा सकते हैं हरी झंडी।

05/12/2022


04/01/2022

उच्चस्तरीय टीम-09 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा-निर्देश
*--------------------------------*

★ प्रदेश में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बीते 24 घंटों में हुई 01 लाख 66 हजार 33 सैम्पल की जांच में कुल 992 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में 77 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए। आज प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या 3173 है। अतः कोरोना प्रोटोकॉल का हर हाल में अनुपालन जरूरी है। घबराने और परेशान होने की नहीं, सतर्कता और सावधानी की जरूरत है। लोगों को मास्क पहनने, टीकाकवर लेने और सोशल डिस्टेन्सिंग के लिए प्रेरित किया जाए। बचाव का यह सर्वोत्तम प्राथमिक उपाय है।

★ राज्य सरकार हर एक प्रदेशवासी के जीवन और जीविका की सुरक्षा के लिए संकल्पित है। कोविड की बदलती परिस्थितियों को देखते हुए राज्य स्तर पर गठित स्वास्थ्य विशेषज्ञ सलाहकार पैनल से परामर्श के आधार पर व्यापक जनहित में सभी जरूरी कदम उठाए जाएं। लोगों में अनावश्यक पैनिक न हों, उन्हें सही, सटीक और समुचित जानकारी दी जाए। विशेषज्ञों का मानना है कि यह वैरिएंट पूर्व के वैरिएंट्स की तुलना में बहुत कम नुकसानदेह है। वैक्सीन कवर ले चुके स्वस्थ-सामान्य व्यक्ति के लिए यह बड़ा खतरा नहीं है।

★ कक्षा 10 वीं तक के सभी शासकीय व निजी विद्यालयों में मकर संक्रांति तक अवकाश घोषित किया जाए। इस अवधि में उनका टीकाकरण जारी रहेगा। यद्यपि कि वर्तमान में प्रदेश के किसी जनपद में एक्टिव कोविड केस की संख्या 1000 से अधिक नहीं है। किंतु व्यापक जनहित को दृष्टिगत रखते हुए जिन जनपदों में एक्टिव केस की न्यूनतम संख्या 1000 से अधिक हो जाए, वहां जिम, स्पा, सिनेमाहॉल, बैंक्वेट हॉल, रेस्टोरेंट आदि सार्वजनिक स्थलों को 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित किया जाए। शादी समारोह व अन्य आयोजनों में बंद स्थानों में एक समय में 100 से अधिक लोगों की सहभागिता न हो। खुले स्थान पर ग्राउंड की कुल क्षमता के 50 फीसदी से अधिक लोगों के उपस्थिति की अनुमति न दी जाए। मास्क-सैनीटाइज़र की अनिवार्यता रहे। रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू रात 10 से प्रातः 06 बजे तक लागू की जाए। यह व्यवस्था 06 जनवरी, गुरुवार से प्रभावी कर दी जाए।

★ प्रदेश के सभी शासकीय, अर्धशासकीय, निजी, ट्रस्ट आदि संस्थाओं, कंपनियों, ऐतिहासिक स्मारक, कार्यालयों, धार्मिक स्थलों, होटल-रेस्त्रां, औद्योगिक इकाइयों में तत्काल प्रभाव से कोविड हेल्प डेस्क क्रियाशील करा दिया जाए। जरूरत के अनुसार डे केयर सेंटर भी स्थापित हों। बिना स्क्रीनिंग/सैनिटाइजेशन के किसी को परिसर में प्रवेश न दें।

★ कोविड वैरिएंट की पहचान के लिए कराई गई जीनोम सिक्वेसिंग में 23 लोगों में ओमिक्रोन वैरिएंट की पुष्टि हुई है। इन सभी के संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग और टेस्टिंग कराई जाए। सभी के स्वास्थ्य की सतत निगरानी की जाए।

★ 20 करोड़ 50 लाख से अधिक कोविड टीकाकरण और 09 करोड़ 36 लाख से अधिक टेस्टिंग करके उत्तर प्रदेश टेस्टिंग और टीकाकरण देश में प्रथम स्थान पर है। यहां 07 करोड़ 53 लाख से अधिक लोगों को टीके की दोनों डोज देकर कोविड का सुरक्षा कवर प्रदान कर दिया गया है। 12 करोड़ 97 लाख लोगों ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है। इस प्रकार टीकाकरण के लिए पात्र प्रदेश की कुल आबादी में लगभग 88 फीसदी को पहली और 51 फीसदी को दोनों डोज मिल चुकी है। 03 जनवरी से प्रारंभ हुए 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के कोविड टीकाकरण में अब तक साढ़े तीन लाख से अधिक किशोरों ने टीका कवर प्राप्त कर लिया है। वैक्सीनेशन को और तेज करने की जरूरत है। इस संबंध में सभी जरूरी प्रयास किए जाएं।

★ निगरानी समिति और इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर को पूरी तरह सक्रिय किया जाए। गांवों में प्रधान के नेतृत्व में और शहरी वार्डो में पार्षदों के नेतृत्व में निगरानी समितियां क्रियाशील रहें। घर-घर संपर्क कर बिना टीकाकरण वाले लोगों को चिन्हित किया जाए। उनकी सूची जिला प्रशासन को दी जाए। जरूरत के मुताबिक लोगों को मेडिसिन किट उपलब्ध कराई जाए। कोविड के उपचार में उपयोगी जीवनरक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाए।

★ टेस्टिंग के महत्व को देखते हुए हर दिन न्यूनतम तीन से चार लाख टेस्ट किए जाएं। निजी प्रयोगशालाओं को कोविड टेस्टिंग के लिए अधिकृत करने से पूर्व उनके पिछले रिकॉर्ड देखे जाएं। क्वालिटी टेस्टिंग अनिवार्य है। हर जिले के नोडल अधिकारी अपने संबंधित जिलों से संवाद करें। हर स्थिति पर सीधी नजर रखी जाए।

★ प्रदेश के सभी जनपदों में स्थापित किए गए इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) को 24×7 एक्टिव रखा जाए। पूर्व की भांति वहां नियमित बैठकें आयोजित की जाएं। आइसीसीसी में विशेषज्ञ चिकित्सकों का पैनल मौजूद रहे। लोगों को टेलीकन्सल्टेशन की सुविधा दी जाए। आईसीसीसी हेल्पनंबर सार्वजनिक कर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। लोग किसी जरूरत पर तत्काल वहां संपर्क कर सकते हैं। एम्बुलेंस 24×7 एक्टिव मोड में रहें। पब्लिक एड्रेस सिस्टम का बेहतर उपयोग किया जाए। सीएम हेल्पलाइन से लोगों से संवाद किया जाए।

★ आस्था के अप्रतिम प्रतीक 'प्रयागराज माघ मेला' में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 48 घंटे पूर्व की कोविड आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता लागू की जाए। कल्पवासियों सहित सभी श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाए।

02/01/2022
कानपुर-कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कानपुर नगर द्वारा आदेशित किया गया है कि सत्र 2021-22 में शीतकालीन अवकाश दिनांक...
30/12/2021

कानपुर-कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कानपुर नगर द्वारा आदेशित किया गया है कि सत्र 2021-22 में शीतकालीन अवकाश दिनांक 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक निर्धारित किया गया है

27/12/2021

➡प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कानपुर दौरा कल

➡सुबह 10.25 बजे चकेरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे पीएम

➡हेलीकॉप्टर से IIT पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

➡11 बजे IIT के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल

➡11.25 बजे आईआईटी मेट्रो स्टेशन पहुंचेंगे पीएम।

➡12.30 पर स्टेशन पर मॉडल का निरीक्षण करेंगे

➡12.50 बजे चंद्रशेखर आजाद विवि पहुंचेंगे पीएम

➡2.45 बजे पर चकेरी एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे PM

➡3.20 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे पीएम मोदी।

Address

Kanpur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kanpur live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share