यूपी के लखनऊ गोंडा हाइवे पर 1000 से ज्यादा सिलेंडर लेकर जा रहे ट्रक में अचानक शॉट सर्किट से आग लगने से पूरा इलाका धमाके से दहल उठा,
ट्रक में LPG से लड़े सिलेंडर मिसाइल की तरह फट रहे थे,पूरा सड़क हाइवे बंद हो गया एक के बाद एक सिलेंडर में हो रहे धमाके का वीडियो देखिये
इसके बीच ड्राइवर और क्लीनर ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई!!
#babaanandeshwartemple
#parmat
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि 50 साल में रिटायरमेंट की जो बात सुनाई पड़ रही है वह सरासर अफवाह है दूसरी बात संविदा में कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया यह सारी अफवाहें फैलाई जा रही है ऐसा कोई सरकार का कोई विचार नहीं
कानपुर ब्रेकिंग
कानपुर के बड़ा चौराहा स्थित जेड स्क्वायर माल में लगी आग मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के कर रही है प्रयास ।
*_गैस के रिसाव से नाले मे लगी भयानक आग_*
_कानपुर-चकेरी जाजमऊ के हड्डीमील मे रात 8 बजे गैस के रिसाव होने से भयानक आग लग गयी जिससे आसपास के मकान खाली करवा दिए गए मौके मे कैंट सीओ पहुचे_
कानपुर पुलिस फजीहत कराने में माहिर । फरारी की स्टंटबाजी की मुरीद हुई लोकल पुलिस । पुलिस के सामने रहीसजादे का सड़क पर भोकाल । नवाबगंज पुलिस बनी रही मूकदर्शक । चौतरफा लगा रहा जाम । आलाधिकारियों के निर्देश के बाद भी नहीं सुधर रही पुलिस । पुलिसकर्मी बनाते रहे वीडियो ।
_कानपुर-आज सायं लगभग 9:30 बजे कानपुर नगर के मूलगंज थाना क्षेत्र के पुरानी खोया मंडी, हटिया में एक पुराना मकान गिरने से उसके अन्दर श्री मुन्ना गुप्ता के परिवार के दो लोगों के दबे होने की सूचना प्राप्त हुई है अभी पुलिस, नगर निगम और सेना की की टीमें बचाव कार्य में लगी हुई हैं प्रशासन की पूरी टीम घटनास्थल पर मौजूद है बचाव कार्य ज़ोरों से जारी है पुराने शहर की घनी बस्ती होने और संकरे रास्तों के कारण इसमें समय लग रहा है_
ये वो पुल है जो हाइवे किनारे सटे गाँव पनका को जाता है हालत इतनी नाजुक है कि हर साल बरसात के मौसम में नदिया के उफान से पुल डूब जाता है क्योंकि पुल की ऊंचाई ज्यादा नही है जिससे सभी को आने जाने में बहुत ही दिक्कत का सामना करना पड़ता है कई लोगो की इसमें गिरकर जाने भी चली गयी है क्योंकि पुल की चौड़ाई महज 5 फुट है जिससे रात के अंधेरे मे लोग समझ नही पाते और नदी में गिरने से उनकी मौत हो जाती है चुनाव के समय सभी दलों के नेता आते है वादा करके भूल जाते है आखिर कब तक गांव वालों को इस दिक्कत का सामना करना पड़ेगा क्षेत्रीय विधायक जी व सांसद जी से हम सभी ग्राम वासियो का आग्रह है कि मामले को संज्ञान में लेकर जल्द से जल्द इसका निस्तारण करे