Inextlive

Inextlive A Jagran New Media Product. Breaking on , , , - Fol

i next is meant to be a news daily that the youth can relate to, featuring stories that are of relevance in their lives, in a language that they are comfortable with, in a format that they find readable and attractive. Its sleek, up-market, attractive presentation is meant to appeal to the SEC A and B1 youth of mini-metros in the Hindi belt.

04/01/2024

ब्रिटिश काल में बना Kanpur का ऐतिहासिक Horse Riding Club क्‍यों खोता जा रहा अपनी पहचान!
कानपुर का ऐतिहासिक हार्स राइडिंग क्लब क्‍यों खो रहा अपनी पहचान। साल 1778 में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी आई कानपुर। घुड़सवारी सिखाने के लिए अंग्रेजों ने खोला हार्स राइडिंग स्कूल। पहले 1999 और फिर दिसम्‍बर 2021 में करोड़ों रुपयों से हुआ जीर्णोद्धार। काफी वक्‍त से हॉर्स राइडिंग क्‍लब ग्राउंड बदहाल, मैदान में फैली गंदगी। मोहल्‍ले के बच्‍चे राइडिंग क्लब मैदान में खेलते हैं क्रिकेट।

04/01/2024

Lucknow के जिला अस्पताल में बायो वेस्ट के कारण बढ़ा संक्रमित रोगों का खतरा। श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल हॉस्पिटल में हो रही बायो मेडिकल वेस्ट की अनदेखी। हॉस्पिटल कैंपस में आवारा पशुओं की आवाजाही से बायो वेस्‍ट बिखरने से समस्‍या। डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति के चारो तरफ बन गई अवैध पार्किंग। रिसेंटली लगी आग को बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड को पार्किंग के कारण हुई प्रॉब्‍लम। पूरा अस्‍पताल परिसर तमाम अव्‍यवस्‍थाओं से भरा पड़ा है, लेकिन अधिकारी बेपरवाह।

04/01/2024

8 किमी दौड़ी बारात फिर दूल्‍हे ने जिम वियर में रचाई शादी, देखें Aamir Khan की बेटी Ira Khan Wedding आमिर खान की लाडली बेटी आयरा खान ने गुरुवार को अपने लॅाग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे से रजिस्टर्ड मैरिज कर ली है। लेकिन आप जितना सोच रहे हैं ये शादी उतने भी सिंपल तरीके से नहीं हुई है। जी हां सबसे पहले तो आयरा ने अपने दूल्हे राजा नूपुर शिखरे के एक गेम खिलाया, जिसमे वो बैनर पर लिखे हिंट की मदद से 8 किलोमीटर तक जॉगिंग करने के बाद अपने वेन्यू पर बारात लेकर पहुंचते हैं। इसके बाद उन्‍होंने जिम वियर में ही रजिस्‍टर मैरिज भी कर डाली।

04/01/2024

फेमस Saxophone आर्टिस्‍ट Lipika Samanta ने जमशेदपुर में मचाया धमाल। लैला मैं लैला गाने पर लिपिका के म्‍यूजिक ने हजारों दिलों में लगाई आग। सात समंदर पार मैं तेरे पीछे.. सॉन्‍ग पर सैक्सोफोन की धुन ने लोगों को किया दीवाना। जमशेदपुर में न्‍यू ईयर सेलीब्रेशन में परफॉर्म करने पहुंचीं लिपिका।

04/01/2024

Aamir Khan की बेटी बनी दुल्‍हन, देखें क्यूट कपल आयरा और नूपुर शिखरे का Wedding Look आमिर खान की लाडली बेटी आयरा खान ने गुरुवार को अपने लॅाग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे से रजिस्टर्ड मैरिज कर ली है। दोनों की शादी पहले से ही एक चर्चा का विषय थी पर अब उनके आउटफिट इस समय टॅाक ऑफ द टाउन बन चुकी है। कपल ने अपनी शादी के बाद पहली बार एक साथ मीडिया के सामने पोज दिए। इस दौरान आयरा के एकदम हटके लुक ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खीचां। दूल्हा-दुल्हन के वेडिंग आउटफिट्स बिलकुल ही सिंपल और नॉर्मल थे। कपल की शादी के वीडियो में देखा गया कि नुपुर अपनी बारात में जिम वियर पहने जॉगिंग करते हुए आए थे। तो आईए फटाफट से देखते हैं कपल की शादी के बाद की First video

03/01/2024

सन्यासियों के लिए दीक्षांत समारोह जैसा होता है कुंभ, जहां साधुओं को मिलती है ये खास डिग्री। सन्यासियों के लिए कॉन्वोकेशन जैसा होता है कुंभ। धर्म की रक्षा के लिए किया गया अखाड़ों का निर्माण,देश में हैं कुल 13 अखाड़े। अखाड़ों में सिर्फ शास्त्र की नहीं बल्कि शस्त्र की शिक्षा भी दी जाती है। वैराग्‍य के साथ 12 साल बिताने के बाद बन पाते हैं अखाड़े के पूर्ण सदस्य। 12-12 साल तक दो चरण में कठिन तप के बाद तय होती है सन्यासी की पदवी। कुंभ में शाही स्नान से पहले शंभू पंचों द्वारा तय की जाती है साधु की डिग्री। अखाड़े के श्री महंत को मिलती है तमाम व्यवस्थाएं देखने की जिम्मेदारी। पूजा-अनुष्‍ठान द्वारा धर्म प्रचार के लिए काम करते हैं महामंडलेश्वर।

03/01/2024

अजमेर से साइकिल पर सवार हो अयोध्या चला ये राम भक्त। अशोक सिंह रावत का नारा पहले नाम राम का-बाकी काम बाद का। साइकिल पर राम नाम का झण्डा और लबों पर है राम नाम। 22 जनवरी को राम मंदिर अयोध्या में होगी राम लला की प्राण प्रतिष्‍ठा। 2 दिसंबर को चला ये भक्‍त शामिल होगा इस आयोजन में।

03/01/2024

Lucknow में बिन मौसम बरसात से भर-भराकर गिरी निर्माणाधीन बिल्डिंग, वीडियो में देखें खौफनाक नजारा ।इमारत में किया जा रहा था अवैध निर्माण, आसपास के मकानों पर खतरा मंडराया। नाका हिंडोला में यह तीन मंजिला बिल्डिंग गिरने से हड़कम्‍प, कोई हताहत नहीं। जिम्मेदार अधिकारी और संबंधित विभागों पर अनदेखी का लग रहा आरोप।

02/01/2024

ट्रांसपोटर्स की हड़ताल के चलते लखनऊ समेत यूपी के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल क्राइसिस शुरु। Hit and Run Law के विरोध में ट्रांसपोटर्स दूसरे दिन भी हैं हड़ताल पर। लखनऊ में सिटी बस और ऑटो की कमी से मुसाफिर हो रहे बेहाल। टैंकरों द्वारा सप्‍लाई रुकने से पेट्रोल पंप हो रहे आउट ऑफ स्‍टॉक। पेट्रोल डीजल खत्‍म होने की खबर सोशल मीडिया पर फैलने से लोगों में मचा हड़कंप। गाड़ी में पेट्रोल डीजल भरवाने की हड़बड़ी में हजारों लोग पंपों पर टूट पड़े हैं। लखनऊ समेत कई शहरों में पेट्रोल पंपों पर लग रहीं वाहनों की लंबी लाइनें। कई जगह पंपों पर ऑउट ऑफ स्‍टॉक का बोर्ड लगने से ग्राहकों में दिख रहा गुस्‍सा।

02/01/2024

Hit and Run Law के विरोध में Gorakhpur में बसें और लोकल ट्रांसपोर्ट पूरी तरह ठप, लाखों लोग जहां-तहां फंसे | UP Roadways Strike.
पूरे यूपी में कमर्शियल ट्रांसपोर्ट ड्राइवर्स की हड़ताल से लाखों मुसाफिर परेशान। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कॉंग्रेस ने पूरे देश में चक्‍का जाम का किया आव्‍हान। बस, ट्रक के बाद टैक्‍सी और टैंपों बंद होने से लोग पैदल आने-जाने को मजबूर। स्टूडेंट्स और ऑफिस जाने वालों को हो रही सबसे ज्‍यादा परेशानी। ट्रांसपोटर्स की हड़ताल से कई जगह पेट्रोल पम्‍पों पर लगी लंबी लाइनें।

Varanasi, lace your shoes and gear up for the ultimate half-marathon.See you on 7th January, at Police Lines, Parade Gro...
02/01/2024

Varanasi, lace your shoes and gear up for the ultimate half-marathon.

See you on 7th January, at Police Lines, Parade Ground.

Happy running!

FURO Sports Aditya Birla Capital Mankind Health Ok Tablets
CityKart

01/01/2024

नवाबों की नगरी लखनऊ में बड़े स्वैग से हुआ New Year 2024 का स्वागत। राजधानी लखनऊ मे पार्कों से लेकर होटलों तक सब जगह दिखा जश्न का माहौल। हजरतगंज की रंगीन शाम से लेकर मंदिरों के जय जयकारों में दिखा नए साल का जोश। शहर के फेमस टूरिस्‍ट स्‍पॉट्स पर फन करते नजर आए हजारों लोग।

01/01/2024

New Year के पहले ही दिन UP Roadways बसों का चक्का जाम, हजारों यात्री परेशान। हिट एंड रन नए कानून के विरोध में बसों व ट्रकों की हड़ताल से पूरे स्‍टेट में हड़कंप। ऑल इंडिया ट्रक चालक संगठन ने एक जनवरी को किया था हड़ताल का आह्वान। चालकों ने रोडवेज बस स्टैंड पर जाकर बसों का भी चक्का जाम कर दिया। बसों का संचालन न होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

01/01/2024

Let's Talk Live Webinar: Is Elephant parenting suitable for teens! Yes or No?

Panelist:
Dr. Ashutosh Srivastava

Moderator:
Anjali Yadav

31/12/2023

Bihar में बुनकरों का ये गांव कैसे बन गया IIT इंजीनियर्स की फैक्‍टरी, जहां पूरे हो रहे गरीब युवाओं के बड़े सपने।
दिसंबर का लास्ट वीक चल रहा है. शाम ढल चुकी है. Bihar के Gaya का मिनिमम टेंपरेचर 10 डिग्री सेल्सियस के करीब है. शहर सुस्ताने लगा है. लेकिन पटवा टोली गांव में पावरलूम की खटखट चालू है. शाम ढलने और रात गहराने के साथ ही पावरलूम की खटखट का शोर बढऩे लगता है. क्योंकि दिन में सड़कों की कोलाहल के बीच इसकी शोर सुनाई कम देती है. पटवाटोली में पावरलूम की खटखट इंसानी हार्ट बीट की तरह है. यह तीन पालियों में 24 घंटे चलता ही रहता है. इन्हीं शोर के बीच एक खामोशी भी है. यह खामोशी पावरलूम से दूर जाने की तैयारी को लेकर है. पावरलूम से सीधे आईआईटी कैंपस जाने की तैयारी. इस तैयारी में बेटे और बेटियां सभी साधक की तरह जुटे हैं. करीब 100 गर्ल्‍स स्टूडेंट्स पिन ड्रॉप साइलेंटस वाले एंबियंस में सेल्फ स्टडी में लगी हैं. यह नजारा कोई एक दिन का नहीं, बल्कि पावरलूम की तरह हर दिन का होता है. बिहार के एक छोटे गांव से सैकड़ों गरीब बच्‍चे कैसे बन रहे हैं आईआईटी इंजीनियर्स, देखें Dainik Jagran-inext Patna के उज्ज्वल कुमार की गया से यह स्पेशल रिपोर्ट...

31/12/2023

देश और दुनिया में क्‍यों फेमस है गीताप्रेस गोरखपुर। गीता और रामचरित मानस की श्रेष्‍ठ प्रतियां छापकर दुनिया भर में हुआ प्रसिद्ध। यहां माचिस की डिब्‍बी से लेकर 5 रुपए की छोटे आकार में भी छपती है गीता। अपना शताब्‍दी वर्ष समारोह मना चुका है गीताप्रेस गोरखपुर। इस खास समारोह में शामिल हुए थे पीएम नरेंद्र मोदी।

29/12/2023

Delhi-Meerut RRTS में बेगमपुल स्‍टेशन है सबसे खास, यहां से रैपिड रेल ही नहीं मेट्रो ट्रेन भी गुजरेगी। दिल्ली-मेरठ RRTS प्रोजेक्‍ट में बेगमपुल स्‍टेशन होगा सबसे खास। बेगमपुल एरिया है मेरठ शहर का बड़ा व्यापारिक केंद्र। इस स्टेशन से होकर रैपिड रेल ही नहीं मेट्रो ट्रेन भी गुजरेगी। यात्रियों और व्यापारियों की सुविधा के लिए स्टेशन में होंगे चार प्रवेश द्वार।RRTS पूरा होने पर केवल 55 मिनट में पूरी होगी 82 किमी की दूरी।

28/12/2023

Let’s Talk Live Webinar: New Age Careers in the context of AI revolution

Panelist:
- Sudhir Katumala: Deputy Manager, counselling & Outreach, Amrita Vishwa Vidyapeetham
- Arun Kumar Saxena: CEO - MindScan.in

Moderator:
Ruchi D Sharma

28/12/2023

Gorakhpur में क्रूज पार्टी और म्‍यूजिकल नाइट के साथ यूं धमाकेदार होगा Happy New year Celebration.
गोरखपुर में यूं धमाकेदार होगा न्‍यू ईयर सेलीब्रेशन। म्‍यूजिकल नाइट के साथ हर कोई करेगा न्‍यू ईयर का वेलकम। शहर के लोग होटल, रेस्‍टोरेंट के अलावा क्रूज पर भी कर सकेंगे सेलीब्रेट। नए आलीशान क्रूज पर साल का पहला जश्‍न सभी के लिए होगा खास। दिल्‍ली से लेकर मुंबई के तमाम म्‍यूजिकल ग्रुप्‍स सिटी में करेंगे परफॉर्म।

27/12/2023

मुजफ्फरपुर की बनी लाख की चूड़ियां पहन चुकी हैं ऐश्‍वर्या राय और सानिया मिर्जा, देखें इनकी खासियतें। शुभ व मंगल का प्रतीक है मुजफ्फरपुर की पारंपरिक लहठी। बैजयंती माला से लेकर ऐश्‍वर्या राय तक के लिए यहां से भेजी गई खास चूड़ियां। 8 रुपये दर्जन से लेकर लाखों रुपये दर्जन तक की लहठी यहां होती तैयार। जयपुर से माइग्रेट होकर यहां पहुंचा था लहठी का कारोबार। भारत ही नहीं विदेश भी भेजी जा रही हैं यहां की चूड़ी और लहठी। 500 से अधिक छोटे-बड़े व्यवसायी जुड़े हैं इस कारोबार से।50 करोड़ रुपए सालाना से अधिक का है लहठी का कारोबार।

27/12/2023

22 जनवरी को Ram Mandir अयोध्‍या में विराजेंगे राम लला, मेरठ में क्‍यों बढ़ी रामजी की मूर्ति की मांग।
22 जनवरी को राम मंदिर अयोध्‍या में विराजेंगे राम लला, मेरठ में भी शुरु हुईं तैयारियां। पहली बार राम लला और राम दरबार की मूर्तियों की बढ़ गई है डिमांड। राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कई शहरों से आ रही इन मूर्तियों की डिमांड। हरिद्वार, मुरादाबाद आदि जगहों से राम लला व राम दरबार की आ रही मांग। मेरठ के मूर्तिकार रात-दिन राम दरबार और रामजी की मूर्तियां बनाने में जुटे।

27/12/2023

Patna Spandan 2023 में बॉलीवुड सिंगर Shilpa Rao ने सिंगिंग से मचाया धमाल सिंगर शिल्‍पा राव ने अपने गानों से बांधा समां। जवान मूवी में चलेया सॉन्‍ग गाने वाली शिल्‍पा राव की सिगिंग के दीवाने हुए लोग। Spandan 2023 लाइव कंसर्ट के दौरान घंटों झूमते रहे स्‍टूडेंट्स। बॉलीवुड की तमाम मूवीज में शिल्‍पा ने गाए हैं ढेरों फेमस गाने। सिंगर यशस्‍वी सिंह ने भी लाइव शो में अपने गीतों का चलाया जादू।

Rao

25/12/2023

एक फल ने इस शहर को दे दिया 150 से ज्‍यादा म‍िठाई बनाने का हुनर, म‍िल चुका है GI Tag.
देश में एक ऐसा शहर है जिसके पास एक गजब का हुनर है। हुनर, एक फल से 150 से ज्‍यादा अलग अलग मिठाई बनाने का। अपनी इन्‍हीं सब खास‍ियतों की वजह से इस म‍िठाई को जीआई टैग भी म‍िल चुका है। आज हम आपके ल‍िए इसी को एक्‍सप्‍लोर कर रहे हैं।

25/12/2023

NIT Patna के 12वें कॉन्‍वोकेशन में 12 टॉपर्स को मिले गोल्‍ड मेडल। मेधावियों ने किया दावा, हम जॉब करेंगे नहीं, बल्कि देंगे। यहां से निकले टॉपर्स बोले, हम स्‍टार्टअप्‍स लगाकर पैदा करेंगे रोजगार। दीक्षांत समारोह में 1072 स्‍टूडेंट्स को प्रदान की गई डिग्री। NIT Patna के चेयरपर्सन अशोक कुमार मोदी ने स्टूडेंट्स को किया मोटिवेट।

🌱✨ Calling all Sustainable Innovators! 🚀🔬We want YOUR ideas to take center stage! 🌎💡🌿 Are you passionate about sustainab...
24/12/2023

🌱✨ Calling all Sustainable Innovators! 🚀🔬

We want YOUR ideas to take center stage! 🌎💡

🌿 Are you passionate about sustainability, eco-friendly solutions, or cutting-edge innovations? This is your chance to showcase your brilliance and inspire the world!

📣 Share your groundbreaking ideas and win prizes upto Rs.2 lakhs. From renewable energy to waste reduction, we want to see your creativity shine! 🌟

🔗 Submit your ideas here: sustainableinnovators.in

🌍 Let's make sustainability the heartbeat of innovation! 💚✊

Do you have an idea that can revolutionise energy conservation? Are you passionate about nature and sustainability? Look...
24/12/2023

Do you have an idea that can revolutionise energy conservation? Are you passionate about nature and sustainability? Look no further!

*Register Now at www.sustainableinnovators.in* and stand the chance to present your idea and win exciting rewards.

Amrita Vishwa Vidyapeetham

Are you passionate about creating a greener, more sustainable future? Do you have ingenious ideas bubbling within you th...
23/12/2023

Are you passionate about creating a greener, more sustainable future? Do you have ingenious ideas bubbling within you that could change the world for the better?
Here's your chance to shine!

Register Now at www.sustainableinnovators.in and stand the chance to present your idea and win exciting rewards.

23/12/2023

She Cab-Dehradun: Uttarakhand की ये लेडीज थामकर स्‍टेयरिंग, चलीं बनाने अपना मुकाम।
देहरादून ट्रैफिक डिपार्टमेंट लेडीज को दे रहा कार ड्राइविंग की ट्रेनिंग। कैब्‍स ड्राइव करके गर्ल्‍स बन रही सेल्‍फ डिपेंडेंट। शी कैब की होगी फिर शुरुआत, महिलाएं चलाएंगी स्‍मॉल एंड बिग कारें। लेडीज को आत्‍मनिर्भर बनाने में जुटा सहेली ट्रस्‍ट।

23/12/2023

Salman Khan की भांजी आयत की बर्थडे पार्टी में उमड़े ये Bollywood सितारे।अर्पिता शर्मा और आयुष की बेटी की बर्थडे पार्टी में लगा सेलेब्रिटीज का मेला। शिल्पा शेट्टी दोनों बच्चों और पति राज कुंद्रा इस अंदाज में आयीं नजर। अपने तीनों बच्चों के साथ पार्टी में पहुंची सनी लियोन।सानिया मिर्जा से लेकर खान परिवार से जुड़े कई सेलेब्स हुए शामिल। जेनेलिया और रितेश के अलावा नील न‍ितिन मुकेश भी फैमिली संग पहुंचे।

22/12/2023

शाहरुख खान की मूवी Dunki देखकर क्‍या बोले फैंस, देखें पब्लिक रिव्‍यू। शाहरुख की एक्टिंग से दर्शक हुए खुश लेकिन राजकुमार हिरानी से हुए निराश। शाहरुख खान की अवेटेड मूवी डंकी 21 दिसम्‍बर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस दौरान SRK के फैंस ने सिनेमाघरों के बहर केक भी काटा। तमाम फैंस को यह मूवी काफी पसंद आई, जबकि कुछ लोगों को डायरेक्‍टर राजकुमार हिरानी से निराशा हुई। देखें पब्लिक रिव्‍यू।

21/12/2023

Lucknow में कुकरैल रिवरफ्रंट की जद में आए अतिक्रमणकारियों पर बड़ी कार्रवाई, जमकर हुआ विरोध और बवाल। लखनऊ में कुकरैल रिवरफ्रंट की जद में आए अतिक्रमणकारियों पर बड़ी कार्रवाई। कुकरैल रिवरफ्रंट के आसपास अवैध कब्‍जों को ध्‍वस्‍त करने पहुंचा LDA. कुकरैल रिवरफ्रंट की जद में हैं अकबर नगर की 102 दुकानें और 1200 मकान। गुरुवार सुबह एलडीए के बुलडोजर और पुलिस को देख शुरु हुआ भारी विरोध। जेसीबी से ध्‍वस्‍तीकरण के विरोध में स्थानीय लोगों ने जमकर किया हंगामा। पुलिस बल का प्रयोग करके कई लोगों को हिरासत में लिया गया है।

20/12/2023

वेतन विसंगति के खिलाफ KGMU Lucknow में संविदा कर्मचारियों ने की हड़ताल। केजीएमयू में तैनात हैं 4 हजार से अधिक आउटसोर्सिंग कर्मचारी। इनमें नर्स, टेक्नीशियन, वार्ड बॉय, कंप्यूटर ऑपरेटर आदि हैं शामिल। बुधवार को सभी ने कामकाज ठप कर कैंपस में किया प्रदर्शन। संविदा कर्मचारियों ने छुट्टी का पैसा काटने को लेकर किया जोरदार हंगामा। नए मरीजों को भर्ती होने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

20/12/2023

Gorakhpur के Ramgarh Taal में शुरु हुआ Luxury Cruise, अब यहां हो सकेंगी मुंबई और गोवा जैसी पार्टियां! गोरखपुर के रामगढ़ताल में अब लीजिए लग्जरी क्रूज के सफर का मजा। अब यहां क्रूज पर हो सकेंगी मुंबई और गोवा जैसी शानदार पार्टियां। हर टिकट पर मिलेगा डिलीशियस ब्रेकफास्ट, लंच या डिनर का आनंद। क्रूज की टिकट आनलाइन और आफलाइन दोनों तरह कर सकेंगे बुक। इंडिविजुअल के साथ ही फैमिली पार्टीज के लिए भी बुकिंग शुरु।

20/12/2023

लखनऊ का कतकी मेला, जिसका लोगों को रहता है साल भर इंतजार। इस मेले में बच्‍चों से लेकर बड़ों सभी के लिए बहुत कुछ होता है खास। अच्‍छी ओर सस्‍ती चीजों के कारण महिलाओं का पसंदीदा माना जाता है मेला। गोमती किनारे लगने वाले इस मेले को बड़की-डुबकी मेला भी कहते हैं। एक महीने तक लगने वाले इस मेले में कई प्रदेशों से आते हैं व्‍यापारी और कलाकार।

20/12/2023

Sohail Khan की बर्थडे पार्टी में एक साथ नजर आयी पूरी खान फैमिली, दिखा सलमान खान का यह अंदाज।सुहैल खान की बर्थडे पार्टी में एक साथ नजर आयी पूरी खान फैमिली। मंगलवार को सुहैल ने सेलीब्रेट किया अपना 53वां जन्‍मदिन। इस पार्टी में सलमान समेत अरबाज, बहन अर्पिता भी पहुंचीं। रीतेश-जेनेलिया और यूलिया वंतूर समेत तमाम सेलेब्‍स भी नजर आए। पार्टी से बाहर आते वक्‍त पैपराजी ने जब सलमान को घेरा, तो पैप्‍स के बिहेवियर से गुस्‍से में आए सलमान खान।



Address

2, Sarvodaya Nagar
Kanpur
208001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Inextlive posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Inextlive:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Kanpur

Show All