16/01/2022
दूसरे दिन भी किसानों का धरना रहा जारी।
कई बार सार्थक वार्ता नहीं हुई सफल।
बेनीगंज/हरदोई -जिले के विकासखंड कोथावां के ग्राम पंचायत बेनीगंज देहात के मजरा अल्लीपुर में 5 दिन से किसानों ने आवारा गोवंशों को गांव के बाहर बैरिकेडिंग में बंद कर रखा था। जिसमें पंचायत टीम व पुलिस प्रशासन की मदद से 200 गोवंशों में से 70 गोवंशों को नजदीकी ग्राम पंचायत के गौशालाओं में भेजवाया जा रहा था। शुक्रवार को स्थानीय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत सिंह चौहान ने बंद आवारा गोवंशों का हाल हकीकत जानने के बाद शेष बंद गोवंशों को छुड़वा दिया गया। जिससे गुस्साए किसानों द्वारा पुलिस में कुछ नोकझोंक हुई। मामले ने काफी तूल पकड़ लिया। तत्पश्चात किसानों ने वही मौके पर धरना प्रदर्शन प्रारम्भ कर दिया। मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल मनोज कुमार के द्वारा 100 फुट लम्बा और 100 फुट चौड़ा अस्थाई गौशाला के लिए पैमाइश कराई गई। इस संबंध में भाकिमयू किसान नेता पुनीत मिश्रा ने बताया कि उक्त गोवंशों को स्थानीय कोतवाल के द्वारा छुड़वा दिया गया और किसानों के साथ अभद्रता की गई। जब उक्त मामले के बारे में स्थानीय कोतवाल से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि आवारा गोवंश 4 दिन से भूखे प्यासे तड़प रहे थे। जिससे कि गोवंश परेशान हो रहे थे। जबकि खाने के लिए मौके पर पयार पड़ा हुआ है। माहौल को ज्यादा गर्म देखते हुए मौके पर टडियावा पुलिस,मंझिला पुलिस, महिला थाना पुलिस, अतरौली पुलिस, सी0ओ0 हरियावां अशोक कुमार त्रिपाठी व एल आई यू के लोग भी पहुंचे। देर शाम तक किसान अपने धरना स्थल पर बैठे रहे। कई बार सार्थक वार्ता होने के बावजूद भी कोई हल पुलिस प्रशासन व किसानों के बीच नहीं निकल सका।भाकिमयू राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष यादव ने बताया कि जब तक बेनीगंज कोतवाल का स्थानांतरण नहीं किया जाएगा,तब तक किसान यूं ही धरने पर बैठे रहेंगे। अगर जल्दी इस मामले में कोई निस्तारण नहीं किया गया तो प्रदेश के कोने-कोने से किसानों को धरना स्थल पर बुलाया जाएगा तथा कोई भी प्रभावी कदम उठाया जा सकता है। वहीं धरना स्थल पर पहुंचने वाले किसानों को पुलिस द्वारा रास्ते में रोकने एवम नोक झोंक होने का कार्य जारी था। समाचार के लिखे जाने तक किसान अपनी मांगों पर अड़े रहे। इस धरना में ममता राजपूत, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष हरदोई प्रमोद कुमार यादव, भाकिमयू जिला अध्यक्ष हरदोई पुनीत मिश्रा,तहसील अध्यक्ष संडीला ठाकुर सत्येंद्र सिंह, अर्पित गुप्ता, रामचंद्र वर्मा, रामखेलावन, राम नरेश मिश्रा, श्री कांत शुक्ला आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे।
दूसरे दिन भी किसानों का धरना रहा जारी।कई बार सार्थक वार्ता नहीं हुई सफल।बेनीगंज/हरदोई -जिले के विकासखंड कोथावां क....