19/11/2024
पाकिस्तान और ओस्ट्रेलिया के बिच खेले गए आखरि टी टंवटी मैच भी पहले दौनो की तरह ही रहा है जीसमें पाकिस्तान ने पावरप्ले में तो ठीक ठाक शुरुआत करके 58रन एक विकेट के नुकसान पर जोड़ दिए थे फिर 62रन पे दुसरा विकेट हसिबुलाह के रूप में घिरा नंबर चार पर उस्मान खान भि अपने पारी की दुसरी ही गेंद पे कैच थमा बैठे फिर बाबर ने सलमान अली आगाह के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया लेकिन 74रन पे आगाह भी एलबीडब्ल्यू आउट हो के डगाउट में चले गए फिर मैदान में आए इरफान खान नियाजी ने सधी हुई शुरुआत की लेकिन सामने एडम जंप्पा ने बोबजी द किंग को भी क्लीन बोल्ड कर दिया फिर मैदान पर आए अब्बास अफरीदी एक ओवर मैडन निकाल कर इरफान खान नियाजी को रन आउट करवा दिया और ठीक अगली ही गेंद में खुद भी चलते बने फिर साहीन लंगड़ा थोड़े हाथ खोले और 16रन बनाए लेकिन कैच आउट हो गया और फिर 8रन पे पुरी टीम ऑल आउट हो गई इस तरह से पुरी टीम एक सो सतरह रन बना पाई फिर जब फिल्डींग के लिए आए तो पाकिस्तान ने पावरप्ले में दो आउट कर लिए थे लेकिन स्टोईनिस ने भागता हुआ स्पीनर साहीन लंगड़ा हो या फिर हो टेपीया हारीस रोउफ सब को दोड़ा दोड़ा के खबर ली सबकी और पांच से छः ओवर रहते ही टीम को जीत दिला दी इस प्रकार पाकिस्तान टीम को तीन जीरो से जलील करके भेजा वहीं दूसरी तरफ भारत की टीम है जो हर मैच में ढाई सौ से ऊपर रन बनाने के हिसाब से खेलती हैं और इन मौलानाओं से सौ रन नहीं बनते क्योंकि ये लोग जब भी जीतते हैं तो कहते है अल्लाह ने जीतवाया या रन करवाए तो एसा ही होना है खुद की मेहनत पे नहीं अल्लाह के भरोसे रहते हैं ये लोग।😄😄