![क्या आपको ये पता है जहां लोग मुफ्त में सलाह भी देना मुनासिफ नही समझते वहां राजस्थान के नागौर जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर...](https://img3.medioq.com/195/348/409202831953489.jpg)
06/05/2024
क्या आपको ये पता है जहां लोग मुफ्त में सलाह भी देना मुनासिफ नही समझते वहां राजस्थान के नागौर जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर खरनाल रोड पर एक ऐसी गौशाला संचालित है जहां आपको चाय एवं छाछ निःशुल्क पिलाई जाती है …😋😋😋
वैसे तो गांव में दादी परदादी से लेकर आज तक किसान परिवार निःशुल्क छाछ पड़ोसी और जरूरतमंदों तो देते आये है लेकिन किसी गौशाला का मैं ये पहला प्रयास देख रहा हूँ पहली बार शहर गया तो मालूम चला कि छाछ भी पैसो से मिलती है, आप मानो या ना मानो राजस्थान के लोग आवभगत में सबसे आगे हैं!
इस पहल की सब जगह सराहना हो रही है और ये कई वर्षों से जारी है आपको पसन्द आये तो आवश्य शेयर करना जिससे दूसरी जगह की गौशाला जरूरतमंद लोगों के लिए ऐसी सुविधा मुहैया करवाने की पहल कर सके….!! 🙏🏻🙏🏻🙏🏻