Deepak Sihmar you

Deepak Sihmar you Haryana latest update News

हरियाणा स्कूल शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी विद्यालयों (सरकारी तथा प्राइवेट) में 28 मई 2024 से 30 जून 2024 तक ग्रीष्म...
27/05/2024

हरियाणा स्कूल शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी विद्यालयों (सरकारी तथा प्राइवेट) में 28 मई 2024 से 30 जून 2024 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की है। 1 जुलाई 2024 से विद्यालय पुन: की भांति खोले जाएंगे।

27/05/2024

हरियाणा में शनिवार को मतदान होने के बाद ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को सुरक्षित रखने के लिए कुल 91 स्ट्रॉन्ग रूम बनाए गए हैं। इनमें 10 लोकसभा क्षेत्रों के लिए 90 स्ट्रॉन्ग रूम और एक स्ट्रॉन्ग रूम करनाल विधानसभा के लिए बनाया गया है। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग अग्रवाल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ही स्ट्रॉन्ग रूम तैयार किए गए हैं। सुरक्षा के दृष्टिगत स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल तैनात रहेंगे और कमरों के अंदर सीसीटीवी कैमरों से नजर रहेगी।

जींद :पहली से 12वीं कक्षा तक के बच्चों के सभी स्कूलों की छुट्टियां ,31 मई तक की गई...
27/05/2024

जींद :पहली से 12वीं कक्षा तक के बच्चों के सभी स्कूलों की छुट्टियां ,31 मई तक की गई...

कांग्रेस का "न्याय पत्र"- केवल घोषणाएं नहीं, बल्कि हमारी प्रतिबद्धता है।आज अंबाला लोकसभा क्षेत्र के अनाज मंडी, जगाधरी (य...
24/05/2024

कांग्रेस का "न्याय पत्र"- केवल घोषणाएं नहीं, बल्कि हमारी प्रतिबद्धता है।

आज अंबाला लोकसभा क्षेत्र के अनाज मंडी, जगाधरी (यमुनानगर) में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री Mallikarjun Kharge जी के साथ विशाल जनसभा को संबोधित किया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने किसान, नौजवान, महिलाएं समेत हर वर्ग के कल्याण के लिए पार्टी द्वारा तैयार किए गए न्याय पत्र में वादों को दोहराया।

आज बसपा प्रत्याशी उमेश गहलावत सोनीपत लोकसभा चुनाव प्रचार प्रसार गोहाना में रोड़ शो  के दौरान छाया चित्र जय भीम जय भारत ज...
20/05/2024

आज बसपा प्रत्याशी उमेश गहलावत सोनीपत लोकसभा चुनाव प्रचार प्रसार गोहाना में रोड़ शो के दौरान छाया चित्र
जय भीम जय भारत जय संविधान जय बसपा विजय बसपा

जो अपने ही समाज की बहन बेटियों  का मान सम्मान न कर सके वह है असंध के कुछ ---(च__मा०र) ---?????????वोट हम भले ही कहीं पर ...
20/05/2024

जो अपने ही समाज की बहन बेटियों का मान सम्मान न कर सके वह है असंध के कुछ ---(च__मा०र) ---?????????
वोट हम भले ही कहीं पर दे लेकिन अपने समाज का मान सम्मान जरूर करना चाहिए

साथियों 25 मई को सन्त रामानन्द जी की बरसी भी है और  #हरियाणा में लोकसभा का आम चुनाव भी है, कौम के अमर शहीद सन्त रामानन्द...
18/05/2024

साथियों 25 मई को सन्त रामानन्द जी की बरसी भी है और #हरियाणा में लोकसभा का आम चुनाव भी है, कौम के अमर शहीद सन्त रामानन्द जी की सोच थी कि बहन कुमारी मायावती जी देश की प्रधानमंत्री बनें।

इसलिए समस्त हरियाणा वासियों से निवेदन है कि 25 मई को अपने अपने मतदान केंद्र में हाथी के सामने वाला बटन दबाएं, यहीं हमारे रहबर सन्त रामानन्द जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

🙏🙏💐🙏🙏

हरियाणा स्कूल शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 1 जून से 30 जून 2024 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की ...
18/05/2024

हरियाणा स्कूल शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 1 जून से 30 जून 2024 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की है. सभी स्कूल 1 जुलाई से पहले की भांति खोले जाएंगे.

करनाल लोकसभा मे मिल रहा समाज का भरपूर समर्थन एडवोकेट सोनिया तंवर निर्दलीय उम्मीदवार  आने वाली 25 में 2024 को बैलेंट नंबर...
17/05/2024

करनाल लोकसभा मे मिल रहा समाज का भरपूर समर्थन
एडवोकेट सोनिया तंवर
निर्दलीय उम्मीदवार

आने वाली 25 में 2024 को बैलेंट नंबर 18, हांडी(मटके ) के निशान पर एडवोकेट सोनिया के समर्थन में बटन दबाकर उन्हें विजयी बनाएं

🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

 #म्हारी_छोरीदौरा लोक सभा करनाल  ऐतिहासिक लोक सभा चुनाव में मिल रहा जनता का समर्थन  अब की बार हम विकल्प की राजनीति करेंग...
17/05/2024

#म्हारी_छोरी
दौरा लोक सभा करनाल

ऐतिहासिक लोक सभा चुनाव में मिल रहा जनता का समर्थन

अब की बार हम विकल्प की राजनीति करेंगे

विकल्प के रूप में मैं आजाद उम्मीदवार एडवोकेट सोनिया तंवर आप सभी लोगों से विनती करती हूं कि आने वाली 25 मई को मेरे समर्थन में वोट डालकर मुझे विजयी बनाएं
एक वोट संविधान के नाम
एक वोट परिवर्तन के नाम
एक वोट आपकी अपनी बेटी के नाम
एक वोट आपकी बेटी सोनिया तंवर के नाम
जय भीम जय भारत जय संविधान

15/05/2024

🙋‍♀️🙋‍♀️🙋‍♀️🙋‍♀️🙋‍♀️मेरा पेज फॉलो करो भाई स्पॉट योर पेज Deepak Sihmar you 🙋‍♀️🙋‍♀️🙋‍♀️🙋‍♀️🙋‍♀️🙋‍♀️

कल मायावती का रोड शो
15/05/2024

कल मायावती का रोड शो

15/05/2024

बहन मायावती जी ये बात बेहतर तरह से जानती हैं कि आकाश आनंद जी को 2027 के लिए तैयार करना है..उस चुनाव में आकाश आनंद जी को हर आज़ादी होगी क्योंकि इस दर्मियां वो अंदाज़-ए-मायावती जी सीख चुके होंगे..क्या लगता है आपको कैसा कमबैक करेंगे आकाश आनंद?

#आकाशआनंद #मायावती

BJP सरकार ने नये स्कूल खोलना तो दूर मर्जर के नाम पर 5000 स्कूल बंद कर दिए। अपना स्कूल बचाने के लिए मासूम बच्चों को सड़क प...
15/05/2024

BJP सरकार ने नये स्कूल खोलना तो दूर मर्जर के नाम पर 5000 स्कूल बंद कर दिए। अपना स्कूल बचाने के लिए मासूम बच्चों को सड़क पर धरने देने पड़े। 2014 तक जो हरियाणा शिक्षा का हब था उसे बीजेपी-जेजेपी ने अपराध का हब बना दिया।

भाजपा सरकार ने प्रदेश के सरकारी शिक्षा तंत्र को तबाह कर शिक्षा को व्यापार बना दिया। सस्ती व सुलभ रही शिक्षा को महंगा कर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। युवा पीढ़ी अगर शिक्षित नहीं होगी तो मायूस होकर अपराध के दलदल में फंस सकती है।

नहीं चाहिए बीजेपी सरकार, बदलो इसको अबकी बार।
Udai Bhan Deepender Singh Hooda Rahul Gandhi Jai Parkash - JP #हुड्डासरकार #रोहतक #दीपेंद्र #जीतेंगे

हरियाणा प्रदेश में देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। केंद्र सरकार के आँकड़े बताते हैं कि देश में 45 साल की सबसे ज्यादा बे...
15/05/2024

हरियाणा प्रदेश में देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। केंद्र सरकार के आँकड़े बताते हैं कि देश में 45 साल की सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। दूसरी तरफ केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में करीब 30 लाख पद खाली पड़े हैं।

कांग्रेस सरकार बनने पर समयबद्ध तरीके से केंद्र में खाली पड़े हुए इन सभी 30 लाख पदों पर पक्की भर्ती करेंगे।
Deepender Singh Hooda Udai Bhan #रोहतक #जीतेंगे #हुड्डासरकार

15/05/2024
*क्यों जरूरी है दीपेंद्र सिंह हुड्डा??**बहादुरगढ़ विधानसभा*मारुती सुजुकी इंडिया के सहयोग से 30 करोड़ लागत वाले ड्राइविंग ट...
15/05/2024

*क्यों जरूरी है दीपेंद्र सिंह हुड्डा??*

*बहादुरगढ़ विधानसभा*

मारुती सुजुकी इंडिया के सहयोग से 30 करोड़ लागत वाले ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट की स्थापना करवाई।
Deepender Singh Hooda Udai Bhan #हुड्डासरकार #रोहतक #दीपेंद्र #जीतेंगे #जिगरा

Address

RAMKALI
Jind
126114

Telephone

+918607279293

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Deepak Sihmar you posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Deepak Sihmar you:

Videos

Share