Jind city

Jind city Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Jind city, Media/News Company, Jind.

 #जींद_में_रिवाल्वर_की_नोंक_पर_गुंडागर्दी : व्यापारी को जान से मारने की धमकी दे 10 लाख ऐंठे, 25 लाख रुपए की थी डिमांड-मु...
26/10/2021

#जींद_में_रिवाल्वर_की_नोंक_पर_गुंडागर्दी : व्यापारी को जान से मारने की धमकी दे 10 लाख ऐंठे, 25 लाख रुपए की थी डिमांड
-मुकेश गिरी सहित 6-7 अन्य पर मामला दर्ज, गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन
रमेश सैनी
जींद, 26 अक्टूबर।
शहर की पुरानी अनाजमंडी में जान से मारने की धमकी देकर एक व्यापारी से रिवाल्वर की नोंक पर मंगलवार दोपहर को 10 लाख रुपए ऐंठ लिए गए। लुटेरों ने 25 लाख रूपए की डिमांड की थी। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी दल-बल सहित मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। वारदात को अंजाम देने वालों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। इस संबंध में मुकेश गिरी सहित 6-7 अन्य पर भादंसं की धारा 395, 397, 450 व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
रामराय गेट पर जैन मंदिर के समीप रहने वाले निवासी व्यापारी नितिन गोयल पुत्र कैलाश ने पुलिस को बताया कि दो-तीन दिन से उसके मोबाइल फोन पर किसी वजीर पोकरी खेड़ी के नाम से कॉल आ रही थी कि आप 25 लाख रुपए मुझे दे दो नहीं तो मैं आपको जान से मार दूंगा। उसके बाद आज फिर 26 अक्टूबर को दोपहर लगभग 2 बजे फिर फोन आया की आप एक बार पुरानी अनाज मंडी मुकेश गिरी की दुकान पर आ जाना। आपसे मुझे आवश्यक कार्य है। उसके बाद वह बीएमजी ट्रेडिंग कंपनी पुरानी अनाज मंडी पहुंच गया। वहां पहुंचते ही कहां गया कि की आपने बहुत पैसे कमा रखे हैं। आप मेरे को 25 लाख रुपए दो नहीं तो मैं आपको यहां से जाने नहीं दूंगा। दुकान के चारों तरफ रिवाल्वर वाले पांच से छह व्यक्ति खड़े हो गए, जिससे वह घबरा गया। नितिन ने बताया कि उसके बाद मेरे घर से भाई विपिन को फोन 10 लाख रुपए मंगवा कर डिमांड करने वालों को दे दिए। उसके बाद सभी लोग यहां से चले गए तथा उसको भी छोड़कर चले गए हैं। इस घटना के बाद नितिन ने पुलिस को फोन कर जानकारी दी। सूचना मिलते ही एएसपी नीतीश अग्रवाल तथा शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिनेश कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच गए। समाचार लिखे जाने तक पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
-वर्जन-
वारदात को अंजाम देने वालों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन कर तलाश शुरू कर दी गई है। केस दर्ज कर लिया गया है, शीघ्र ही राउंड उप कर लिया जाएगा।
नीतीश अग्रवाल
एएसपी, जींद
-वर्जन-
व्यापारी नितिन की शिकायत पर मुकेश गिरी व 6-7 अन्य पर भादंसं की धारा 395, 397, 450 व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। शीघ्र ही कार्यवाई की जाएगी।
दिनेश कुमार,
शहर थाना प्रभारी, जींद
फ़ोटो-घटना के बाद वारदात स्थल पर मौजूद पुलिस

20/04/2021

जींद के मशहूर कश्मीरी ढाबे पर नाइट करफियू के दौरान रेड।

03/04/2021
यूं बनेगा स्वच्छ भारत में म्हारा जींद हरियाणा का नंबर वन शहर, देखिये जींद के टीबी हॉस्पिटल की खुबसूरत तस्वीर, दो महीने स...
10/03/2021

यूं बनेगा स्वच्छ भारत में म्हारा जींद हरियाणा का नंबर वन शहर, देखिये जींद के टीबी हॉस्पिटल की खुबसूरत तस्वीर, दो महीने से टॉयलेट में पानी नहीं, लेकिन हॉस्पिटल के बाहर खूब बह रहा है। लेकिन हम 2025 तक निश्चित रूप से टीबी का जड़ से ख़त्म करेंगे।

03/03/2021

जेजेपी विधायक को गांव में बुलाने पर चली गोलियां, 7 घायल

जींद के सिवाहा गांव में 27 तारीख को जुलाना से जेजेपी विधायक को बुलाया गया था गांव के भंडारे में

किसान आंदोलन के चलते ग्रामीणों ने किया हुआ है बीजेपी और जेजेपी नेताओ का बहिष्कार

गांव में कार्यक्रम आयोजित होने के बाद से लगातार चल रहा था दोनो पक्षो में पंचायतो का दौर, नही हो पाया था समझौता

गांव का एक पक्ष विधायक अमरजीत ढांडा को बुलाने पर नाराज था

आज फिर दोनों पक्षो में हुआ झगड़ा और नाराज पक्ष पर गोलियां चलाने का आरोप

दोनो तरफ से 7 लोग हुए घायल

सभी को लाया गया सामान्य अस्पताल

संबंधित थाना पुलिस पहुंची मौके पर , कार्रवाई शुरू

डीएसपी पुष्पा खत्री ने बताया की मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई कर रही है।

एक और महंगाई का झटका, हफ्ते में दूसरी बार घरेलू गैस सिलेंडर हुआ महंगा  एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम अब बढ़कर 794 रुपये से 8...
02/03/2021

एक और महंगाई का झटका, हफ्ते में दूसरी बार घरेलू गैस सिलेंडर हुआ महंगा
एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम अब बढ़कर 794 रुपये से 819 रुपये हो गए हैं. इससे पहले, 25 फरवरी को एलपीजी गैस के दाम में 25 रुपये का इजाफा किया गया था.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सब्सिडी वाले घरेलू गैंस सिलेंडर के दाम में 1 मार्च यानी आज से फिर 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. इसके बाद 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम अब बढ़कर 794 रुपये से 819 रुपये हो गए हैं. इससे पहले, 25 फरवरी को एलपीजी गैस के दाम में 25 रुपये का इजाफा किया गया था.
1 दिसंबर से अब तक राजधानी में कब-कितने बढ़े दाम

राष्ट्रीय राजधानी में 1 दिसंबर से लेकर अब तक एलपीजी गैस सिलेंडर 225 रुपये महंगा हुआ है. 1 दिसंबर को एलपीजी गैस की कीमत 594 रुपये से बढ़कर 644 रुपये हो गई थी. इसके बाद 1 जनवरी को 644 रुपये से बढ़कर 694 रुपये हो गई. 4 फरवरी को 694 रुपये से 719 रुपये और इसके बाद 15 फरवरी को 719 रुपये से 769 रुपये हो गई.

इसके बाद फिर से 25 फरवरी को एलपीजी गैस के दाम 25 रुपये बढ़ाया गया, जिसके बाद उसकी कीमत 769 रुपये से बढ़कर 794 हो गई. फिर 1 मार्च को 25 एलपीजी गैस के दाम में 25 रुपये के इजाफे के बाद अब एलपीजी गैस की वर्तमान कीमत 819 रुपये हो गई है. गौरतलब है कि सरकार की तरफ से 12 (14.2 किलोग्राम) सिलेंडर प्रत्येक घर में सब्सिडी पर दिया जाता है.

साँझ की बेला में दुआर बुहारती जगरानी के आसपास जब लोगों की भीड़ खड़ी होने लगी तो अशुभ की आशंका से उनका हृदय काँप उठा। उन्हो...
02/03/2021

साँझ की बेला में दुआर बुहारती जगरानी के आसपास जब लोगों की भीड़ खड़ी होने लगी तो अशुभ की आशंका से उनका हृदय काँप उठा। उन्होंने सर उठा कर कुछ लोगों का मुँह निहारा, सबके मुखड़े जैसे रो रहे थे। एकाएक सन्न हो उठे कलेजे को थाम कर उन्होंने पूछा- क्या चन्दू को पुलिस ने पकड़....?
कहीं से कोई उत्तर नहीं मिला। जगरानी जैसे काँप उठीं... उनके मुँह से आह फूटी-" तो चन्दू की प्रतिज्ञा टूट गयी?"
पीछे से किसी उत्साहित युवक ने कहा- नहीं माँ! चन्दू भइया की प्रतिज्ञा तोड़ दे इतनी सामर्थ्य तो यमराज में भी नहीं।
जगरानी ने प्रश्नवाचक दृष्टि से उस युवक की ओर देखा जिसने आज उन्हें माँ कहा था। उनके हाथ से कूँची छूट गयी। उन्होंने काँपते हुए पूछा- तो क्या....
युवक ने रोते हुए कहा- चन्दू भइया अमर हो गए माँ! प्रयाग में जब पुलिस ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया तो वे देर तक अकेले ही लड़ते रहे। जब अंत में उनके पास एक ही गोली बची तो उन्होंने स्वयं को गोली मार ली, अंग्रेजों की गोली तो उन्हें छू भी नहीं पायी...
जगरानी ने अपना बेटा खो दिया था। वे जैसे जड़ हो गयी थीं। आँखों से धार बहने लगी थी। बढ़ती हुई भीड़ चुपचाप उनका मुँह निहार रही थी। कुछ पल की चुप्पी के बाद उनके स्वर फूटे- तो चन्दू की टेक रह गयी!
युवक ने उत्साहित हो कर कहा- चन्दू भइया के मरने के आधे घण्टे बाद तक कोई सिपाही उनके पास जाने का साहस न कर सका माँ!
जगरानी कराह उठीं।युवक ने उन्हें ढाढ़स देने के लिए कहा- लोग कह रहे हैं कि प्रयाग के पार्क में इतनी भीड़ थी जिनती आज तक कभी नहीं हुई होगी। पूरा देश 'चंद्रशेखर आजाद अमर रहें' के नारे लगा रहा है माँ!
जगरानी भूमि पर पसर गयी थीं। दूर स्तब्ध से खड़े लोग कुछ क्षण बाद उनके निकट आने लगे। महिलाओं ने रोती माँ को ढाढ़स देने का प्रयास किया। अचानक रोती जगरानी के मुह पर एक अजीब मुस्कान फैल उठी, उन्होंने अजीब से गर्व के साथ कहा- ऐसी टेक तो भीष्म ने भी न निभाई थी...
भीड़ जैसे उत्साह से उबल पड़ी थी। किसी ने कहा- हमारा चन्दू राजा था काकी! ऐसी मृत्यु कहाँ किसी को मिलती है... वह विश्व के सभी बलिदानियों का सिरमौर बन गया है...
जगरानी ने उसी अजीब से स्वर में कहा- मैं जीवन भर सोचती रही कि मुझ दरिद्र का नाम 'जगरानी' क्यों है, आज चन्दू सच में मुझे जगरानी बना कर चला गया।
कुछ पल बाद उन्होंने पूछा- किसी ने चन्दू का शव देखा?
उत्तर मिला- नहीं! चंदू भइया की देह पुलिस उठा ले गयी। पर देखने वाले बता रहे थे उनके मुख पर वही सदैव सी मुस्कान फैली हुई थी। लगता था जैसे अभी मूछ उमेठ कर मुस्कुरा रहे हों...
बूढ़ी फफक पड़ी- "मुस्कुराएगा क्यों नहीं? जो चाहता था वह तो कर ही लिया..."
"पर माँ! पुलिस हमें चन्दू भइया का शव नहीं देगी, लोग जुलूस निकाल रहे हैं पर पुलिस नहीं मानेगी। ईश्वर ने हमें अंतिम बार देखने भी नहीं दिया..."
जगरानी में जाने कहाँ का बल, कहाँ का सन्तोष आ गया था। बोलीं- अरे जाने दे! वो हमारा था कहाँ? उसकी माँ तो यह धरती थी, उसने तो देखा न उसे अंतिम बार! उसी की गोद में ही न उसने अंतिम सांस ली! भले मेरा बेटा छिन गया, पर उसे तो उसकी माँ मिल गयी... जाने दे!"
भीड़ खड़ी थी पर सन्नाटा पसरा था। कुछ लोगों ने उत्साह में नारे लगाए। माँ निःशब्द पड़ी थी। किसी ने एक लंबी आह भर कर कहा- आजाद जैसे बीर ऐसी ही माँओं की कोख से जन्मते हैं। एक आजाद बनाने के लिए जाने कितनी बार ईश्वर सर पटकता होगा।
✍🏻Sarvesh Kumar Tiwari

गांव हथवाला में गोली चलाकर दहशत फैलाने व जान से मारने की धमकी के आरोप में तीन काबू।वारदात में प्रयोग मोटरसाईकिल, एक पिस्...
11/02/2021

गांव हथवाला में गोली चलाकर दहशत फैलाने व जान से मारने की धमकी के आरोप में तीन काबू।

वारदात में प्रयोग मोटरसाईकिल, एक पिस्तोल, दो जिन्दा रौंद, दो खाली खोल बरामद।

जुलाना थाना एरिया में दिनांक 07.02.2021 को रवि पुत्र सुभाष वासी हथवाला ने एक दरखास्त दी कि आज दिनांक 07.02.2021 को समय सायं करीब 06ः15 बजे जब वह घूमने के लिए गांव की फिरनी पर गया हुआ था तो गांव के स्टेडियम की तरफ से एक मोटरसाईकिल पर तीन लडके आये उनमें से दो लडके इल्लु व अनुप गावं हथवाला के थे व एक लडका शंकर जुलाना का रहने वाला था। शंकर व इल्लु ने मेरे से कहा कि अनुप को अगर कुछ भी कहा तो गोली मार देंगे इतना कहते ही इल्लू ने अपने हाथ में लिए हुये नाजायज पिस्तोल को हवा में लहराते हुए हवाई फायर किया और कहा कि अपनी गली में भी हवाई फायर करके आया हूॅ। जिस पर थाना जुलाना में मुकदमा नम्बर 30 दिनांक 07.02.2021 धारा 285/506/34 भा.द.स. व शस्त्र अधीनियम के तहत अंकित किया गया।

पुलिस अधीक्षक जीन्द डी.आई.जी श्री ओम प्रकाश नरवाल द्वारा अपराधियों को पकडने बारे दिए गये सख्त दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए थाना जुलाना प्रभारी श्री सुरेन्द्र बागडी के नेतृत्व में ए.एस.आई. भगवत दयाल ने दिनांक 10.02.2021 को आरोपी अनुप पुत्र जगदीश वासी हथवाला, आरोपी साहिल उर्फ इल्लू पुत्र कृष्ण वासी हथवाला व शंकर पुत्र रामरूप वासी वार्ड नम्बर 2 जुलाना जिला जीन्द को गिरफतार करने में कामयाबी हासिल की है।

थाना जुलाना प्रभारी सुरेन्द्र बागडी ने बताया कि तीनो आरोपियों को गुप्त सूचना के आधार पर गांव किलाजफरगढ से गिरफतार किया गया। आरोपियों को आज दिनांक 11.02.2021 को अदालत में पेश करके दो दिन का पुलिस रिमाण्ड हासिल किया गया जिस दौरान आरोपियों से वारदात में प्रयोग एक मोटरसाईकिल, एक पिस्तोल 315 बोर, 2 जिन्दा रोन्द व दो खाली खोल बरामद किए गये हैं। पुलिस रिमाण्ड के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी व अन्य वारदातों का पता लगाया जाएगा।

पुलिस प्रवक्ता अमित कुमार

10फ़रवरी- नगरपरिषद जींद का एक भृष्ट कर्मचारी 10000 की रिश्वत में रंगेहाथ गिरफ्तारकरप्शन का अड्डा बना जींद नगर परिषद, रिश्...
10/02/2021

10फ़रवरी- नगरपरिषद जींद का एक भृष्ट कर्मचारी 10000 की रिश्वत में रंगेहाथ गिरफ्तार

करप्शन का अड्डा बना जींद नगर परिषद, रिश्वत लेता कर्मचारी रंगे हाथों दबोचा

मकान की प्रॉपर्टी आईडी बनाने के नाम पर नगर परिषद के कर्मचारी ने मांगी 10,000 रुपए की रिश्वत

पीड़ित आरोपी कर्मचारी को पहले 7500 रुपए दे चुका था

आज 2500 रुपए रंगे हाथों लेते विजिलेंस ने किया गिरफ्तार

पीड़ित ने बताया की उसको एक मकान की प्रॉपर्टी आईडी बनाने के नाम पर एक महीने तक चक्कर कटवाए

एक महीने बाद नगर परिषद के कर्मचारी ने आईडी जारी करने के लिए मांगे 10,000 रुपए, लेकिन उसके बाद भी कटवाए जा रहे थे चक्कर

आरोपी का नाम सुरेश कुमार

विजिलेंस ने गिरफ्तार कर किया करप्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज

पीड़ित ने कहा नगर परिषद के कर्मचारी लोगो को परेशान करते है और फिर पैसे ऐंठते है

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि राशि इकठ्ठा करने का अभियान जारी है. इस अभियान में लोग जमकर हिस्सा ले रह...
10/02/2021

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि राशि इकठ्ठा करने का अभियान जारी है. इस अभियान में लोग जमकर हिस्सा ले रहे हैं. अब खबर आई है कि 15 जनवरी से शुरू हुए इस अभियान में महज 20 दिनों के भीतर ही समर्पण निधि की राशि 600 करोड़ के पार हो गई है.

10/02/2021

20 फरवरी से 13 मार्च तक होगी सेना भर्ती रैली
भव्य सैनी
जींद, 9 फरवरी।
सेना भर्ती कार्यालय हिसार द्वारा आगामी 20 फरवरी से 13 मार्च तक भर्ती का आयोजन किया जाएगा। इस भर्ती में सिरसा, जींद, फतेहाबाद एवं हिसार जिलों के युवा भाग ले सकते है। भर्ती कार्यालय द्वारा जरनल डयूटी, लिपिक, स्टोर कीपर, तकनीकी और कई ट्रेडों के पदों को भरने के लिए इस भर्ती का आयोजन किया जा रहा है।
सेना भर्ती कार्यालय हिसार की और से जारी की गई प्रैस विज्ञप्ति के अनुसार भर्ती रैली में भाग लेने के लिए युवा के पास एडमिट कार्ड होना चाहिए। इस एडमिट कार्ड को बगैर मोड़े ही रैली में पहुंचना होगा और अन्य शैक्षणिक प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, रिहायसी प्रमाण पत्र, धर्म एवं अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, अविवाहित प्रमाण पत्र, एनसीसी धारक प्रमाण पत्र, खेल प्रमाण पत्र व अन्य जरूरी कागजात साथ लेकर आने होंगे। भर्ती रैली में कोविड-19 मुक्त/स्पर्शोनमुख और जोखिम मुक्त प्रमाण पत्र अस्पताल, प्रयोगशाला या सरकार द्वारा प्राधिकृत हस्पताल या प्रयोगशाला से जोखिम मुक्त प्रमाण पत्र को प्रवेश द्वार पर स्क्रीनिंग की तारीख में दिखाना होगा। सभी उम्मीदवार मास्क, दस्ताने व हैण्ड सैनिटाईजर अवश्य साथ लाएं। इस भर्ती रैली में वहीं उम्मीदवार भाग ले सकते है जिन्होंने अपना ऑनलाईन पंजीकरण करवाया हुुआ है। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड 5 फरवरी से 19 फरवरी तक डाउनलोड कर सकते है।

09/02/2021

रेलवे अंडरपास से नहीं हो रही बारिश के पानी की निकासी
-अंडर पास में भरे पानी से ही गुजर कर वाहन चालक कर रहे है आवागमन
उचाना, 9 फरवरी।
कई दिन पहले हुई बारिश के बाद आज भी रेलवे के अंडर पास में भरा पानी वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। उचाना कलां के मानव रहित फाटक में हर बार बारिश के पानी की निकासी न होने से वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी होती है। कई दिनों से अंडरपास में पानी भरा हुआ है। दो पहिया वाहन चालकों को सबसे अधिक परेशानी होती है तो जो किसान लाइनपार खेतों में आते-जाते है उनको भी परेशानी होती है। हर बार पानी निकासी को लेकर समस्या होती है लेकिन इसका समाधान नहीं किया जा रहा है।
रामधन, रामकलां, भरथा, बारू ने कहा कि उचाना कलां की मानव रहित फाटक की जगह रेलवे द्वारा अंडरपास बनाया गया है। यहां पर बारिश के बाद कई-कई दिनों तक पानी भरा रहता है। अंडरपास लेकर उचाना कलां तक पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क बनाने से यहां वाहनों का आवागमन बढ़ रहा है। यहां पर बारिश के पानी की निकासी का पुख्ता प्रबंध किया जाए। बारिश के समय अंडरपास तालाब बन जाता है। ऐसे में वाहन चालकों, किसानों को लाइन पार आने-जाने में परेशानी होती है। यहां पर पानी की निकासी की व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि परेशानी दूर हो। रेलवे के सीनियर इंजीनियर एसएस छौक्कर ने कहा कि शनिवार को अंडरपास में जो बारिश का पानी भरा है उसको निकलवाया जाएगा।
फ़ोटो-उचाना कलां मानव रहित फाटक की जगह बने अंडरपास में भरा पानी

Address

Jind

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jind city posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share