Jouranalist rajeev

Jouranalist rajeev जींद से जुड़ी खबरों के लिए आज ही हमारे फ?

23/10/2021
22/10/2021

Breaking
संयुक्त किसान मोर्चा ने योगेंद्र यादव को एक महीने के लिए मोर्चा से सस्पेंड किया ..!

21/10/2021

दोस्तों फेसबुक ने आज मेरे सभी फेसबुक अकाउंट बन्द कर दिए है
इसलिए आज के बाद में कोई फेसबुक अकाउंट नही बनाऊंगा ।।।

21/10/2021

जींद में रात 10 बजे का बाद का नजारा

21/10/2021
19/10/2021

ओमप्रकाश धनखड़ बोले जैसे जींद के विकास हुआ है वैसे ही ऐलनाबाद का विकास होगा।😆😆😆

19/10/2021

ओमप्रकाश धनखड़ का दावा, जींद को बनाया राजधानी! अब ऐलनाबाद को बनाएंगे!
जींद आलयों बनगी जींद राजधानी।।

19/10/2021
19/10/2021
डिलीवरी के बाद तबीयत बिगडऩे से महिला व नवजात की मौतडिलीवरी के बाद तबीयत बिगडऩे से डाहोला निवासी 25 वर्षीय महिला आरती व न...
19/10/2021

डिलीवरी के बाद तबीयत बिगडऩे से महिला व नवजात की मौत

डिलीवरी के बाद तबीयत बिगडऩे से डाहोला निवासी 25 वर्षीय महिला आरती व नवजात की मौत
हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के परिजनों के बयान दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। मृतका आरती के पति महाबीर ने बताया कि उसकी 25 वर्षीय पत्नी को रविवार को प्रसव पीड़ा के चलते शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां पर उसकी पत्नी ने रात को एक बच्ची को जन्म दिया। इसके बाद उसकी पत्नी और बच्ची की तबीयत बिगड़ गई। जहां से उनको चिकित्सकों ने रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। जिसके बाद वह दोनों को नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए लेकर आए तो वहां पर इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। अलेवा थाना प्रभारी बीरबल ने बताया कि मृतक महिला आरती के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है।

अनुसूचित जाति समाज के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में युवराज सिंह को हांसी हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया...
17/10/2021

अनुसूचित जाति समाज के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में युवराज सिंह को हांसी हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

युवराज सिंह से हिसार स्थित पुलिस विभाग के गजेटेड ऑफिसर मैस में बिठाकर पूछताछ की गई तथा बाद में हाईकोर्ट के निर्देशानुसार उसे औपचारिक जमानत पर छोड़ा गया।

युवराज सिंह को हरियाणा पुलिस द्वारा हिसार मर पूरा वीआईपी ट्रीटमेंट दिया गया और उसके साथ सेल्फियां खिंचवाई गयी । जैसा आमतौर पर एक आरोपी के साथ होना चाहिए उस तरह के व्यवहार से इतर उसे गजटेड अफसर मैस में जूस तथा स्नैक्स खिलाई गए तथा जानबूझकर इस बात को मीडिया से दूर रखा गया।

हम लोगों ने माननीय पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के युवराज सिंह को अंतरिम जमानत दिए जाने के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है तथा हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि सेलिब्रिटी व वीआइपीज द्वारा हमारे समाज के लोगों को बड़ी आसानी से अपमानजनक शब्द कह देने के मामले में उन्हें जेल भेजा जा कर समाज को एक सख्त संदेश दिया जाए।

अब युवराज सिंह के खिलाफ़ हांसी पुलिस अदालत में चालान पेश करेगी ,जिसके बाद युवराज सिंह को विशेष अदालत से नियमित जमानत भी हासिल करनी पड़ेगी।

युवराज सिंह को हिसार की अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत स्थापित विशेष अदालत में हर तारीख पेशी पर पेश होना होगा तथा अपराध साबित होने पर उसके 5 साल की सजा भी हो सकती है।

17/10/2021

फिर से थोथा चना साबित हुए जींद विधायक ।
जींद बस स्टैंड होना था एक महीने में शुरू लेकिन नही करवा पाए जींद विधायक।

जन्मदिन मुबारक हो डॉक्टर साहब  Malik
17/10/2021

जन्मदिन मुबारक हो डॉक्टर साहब
Malik

16/10/2021

जींद में आज होगा हंगामा।।
भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद

16/10/2021
हरियाणा (जींद) निडानी गांव की बहादुर बेटी अंशू मालिक ने भारत के लिए विश्व महिला  में पहला रजत जीतकर देश का मान बढ़ाया है...
08/10/2021

हरियाणा (जींद) निडानी गांव की बहादुर बेटी अंशू मालिक ने भारत के लिए विश्व महिला में पहला रजत जीतकर देश का मान बढ़ाया है।

क्वार्टर फ़ाइनल में लगी टखने की चोट और पहले कोहनी में लगी चोट के बावजूद आपने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की।

पूरा देश आप पर गर्व करता है।

जींद में दर्दनाक हादसा, चार दोस्तों की मौत
08/10/2021

जींद में दर्दनाक हादसा, चार दोस्तों की मौत

जींद में दर्दनाक हादसा, चार दोस्तों की मौत जींद से आज एक दर्दनाक हादसा सामने आया है आपको बतादें एक हसे में कुल चार द.....

08/10/2021

रणजीत सिंह हत्याकांड में राम रहीम दोषी करार...

12 अक्टूबर को सुनाई जाएगी सजा..

07/10/2021

विधानसभा सत्र में बात उठी थी कि 1 महीने में जींद बस स्टैंड शुरू हो जाएगा शुरू होना तो दूर वह आज भी दारू का अड्डा बना हुआ है और फिर लोग मुझे कहेंगे कि आप को बोलने की तमीज नहीं है
#जींदविधायकथोथाचनाबाजेघना

पटाखों को लेकर सुप्रीम कोर्ट का नया आदेश, जानिए इस दिवाली आप पटाखे बजा पाएंगे या नहीं?https://citybignews.co.in/archives...
06/10/2021

पटाखों को लेकर सुप्रीम कोर्ट का नया आदेश, जानिए इस दिवाली आप पटाखे बजा पाएंगे या नहीं?

https://citybignews.co.in/archives/656

पटाखों को लेकर सुप्रीम कोर्ट का नया आदेश, जानिए इस दिवाली आप पटाखे बजा पाएंगे या नहीं? पटाखों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ...

Address

Jind
126114

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jouranalist rajeev posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jouranalist rajeev:

Videos

Share