JIND SE BAAT

JIND SE BAAT JIND SE BAAT पर होगी जनता की बात मुद्दों के सा?

06/07/2022


23/06/2022

क्या? पंजाब केसरी का पत्रकार नकली हैं और विधायक जी असली हैं, 🙄

जींद भाजपा विधायक कृष्ण मिड्डा जी ने पंजाब केसरी के पत्रकार अनिल कुमार के साथ की बदसलूकी ! पार्ट 2

23/06/2022

जींद विधायक जी को पंजाब केसरी पत्रकार महोदय का सवाल अच्छा नहीं लगा. गढ़ में हार के सवाल पर गुस्सा विधायक जी

01/06/2022

यू ए टाइम बताया कर बंदा के था

30/05/2022

बेंगलुरु पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत पर फेंकी स्याही

रणदीप सिंह सुरजेवाला को राजस्थान से  अजय माकन को हरियाणा से राज्यसभा में भेजने की कांग्रेस की तैयारी
30/05/2022

रणदीप सिंह सुरजेवाला को राजस्थान से अजय माकन को हरियाणा से राज्यसभा में भेजने की कांग्रेस की तैयारी

30/05/2022

ये है केजरीवाल की रैली में भीड़ लाने का तरीक़ा
हर गाड़ी में 1 पेटी दारु रखवा कर बुलाई गयी भीड़
नशे में धुत AAP की टोपी पहने लोग खुद कह रहे की इनकी एक भी सीट हरियाणा में नहीं आएगी

पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसे वाला की गोली मारकर हत्या
29/05/2022

पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसे वाला की गोली मारकर हत्या

सार्वजनिक स्थानों पर स्मोकिंग कर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन करने तथा अपने स्वास्थ्य के साथ-साथ दूसरों के स्वास्थ...
28/05/2022

सार्वजनिक स्थानों पर स्मोकिंग कर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन करने तथा अपने स्वास्थ्य के साथ-साथ दूसरों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले लोग शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के निशाने पर रहे। स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे लोगों के चालान काटकर उनसे जुर्माना वसूला।

सुप्रीम कोर्ट ने सार्वजनिक स्थानों पर धुम्रपान पर रोक लगाई हुई है। सार्वजनिक स्थानों पर धुम्रपान दंडनीय अपराध है। इसके बावजूद लोग सार्वजनिक स्थानों पर धुम्रपान कर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन करते हैं और दूसरे लोगों के स्वास्थ्य के साथ भी खिलवाड़ करते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ शुक्रवार को जींद के स्वास्थ्य विभाग ने अभियान चलाया। डिप्टी सिविल सर्जन डा.रमेश पांचाल अपनी टीम के साथ शुक्रवार सुबह सबसे पहले डीआरडीए के सामने की हुडा मार्कीट पहुंचे। यहां उन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर धुम्रपान करने वालों की खबर ली। साथ ही हुडा मार्कीट की दुकानों में चल रहे रेस्टोरेंट तथा उनके बरामदों में हुक्का पीने वालों को भी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी और कहा कि दोबारा हुक्के नजर आए तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इसके बाद कोर्ट परिसर और नया बस अड्डा पर जाकर उन लोगों के चालान काटे, जो स्मोकिंग करते मिले। इनमें रोडवेज का एक ड्राइवर भी शामिल था। स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई का विरोध करने वाले एक सैनिक को पुलिस के हवाले किया गया। डा.रमेश पांचाल ने बताया कि अभियान के तहत शुक्रवार को कुल 7 लोगों के चालान सार्वजनिक स्थानों पर धुम्रपान करने को लेकर काटे गए। रेहड़ी आदि वालों को चेतावनी दी गई कि उनके पास बीड़ी या सिगरेट मिली तो कड़ी कार्रवाई होगी। डा.रमेश पांचाल के साथ मैंटल हैल्थ के एमईओ रवि मलिक तथा स्टाफ के दूसरे लोग भी मौजूद रहे।

हुडा मार्कीट में हुक्का गैंग में मचा हडक़ंप

डीआरडीए के सामने की हुडा मार्कीट इन दिनों हुक्का गैंग का सबसे बड़ा अड्डा बनी हुई है। कुछ दुकानों के बाहर बरामदों में बैठकर दुकानदार और दूसरे लोग हुक्का गुडग़ुड़ाते हुए ताश खेलते हैं। बरामदों में ही हुक्के के लिए आग सुलगती रहती है। इस तरह की आग से कभी बहुत बड़ा हादसा भी हो सकता है। हुक्का गुडग़ुड़ाने वालों में वह बच्चे भी शामिल रहते हैं, जो यहां कोचिंग सैंटरों में कोचिंग के लिए आते हैं। इससे युवा पीढ़ी नशे की तरफ जा रही है

28/05/2022

जींद ब्रेकिंग न्यूज़
श्रदालुओं से भरा छोटा हाथी वाहन में दर्जन भर लोग सवार होकर भिवानी जिले के सेनिवास से पेहवा वापिस अपने घर जा रहे थे कि बीच रास्ते नरवाना के पास टायर फटने से छोटा हाथी पलट गया । जिसमें बैठे दर्जनों लोगो को चोटें आई जिन्हें इलाज के लिए नरवाना के नागरिक अस्पताल में लाया गया जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

27/05/2022

#हरियाणा में हो रहे हर दिन #सरकार के #खिलाफ प्रदर्शन अब #दिव्यांगों ने मांगों को लेकर खोला मोर्चा #जींद https://youtu.be/BR2dqlTWlRM Subscribe the channel and share

27/05/2022

#हरियाणा में हो रहे हर दिन #सरकार के #खिलाफ #प्रदर्शन अब #दिव्यांगों ने मांगों को लेकर खोला #मोर्चा #जींद

27/05/2022

#हरियाणा में #बेरोजगारी की मार को लेकर युवाओं ने किया सरकार के खिलाफ #प्रदर्शन. #आंदोलन की दी चेतावनी https://youtu.be/TnVo5zMPL7U

26/05/2022

सांसद अरविंद शर्मा के बयान पर मनीष ग्रोवर का जवाब...बोले- मूर्ख ही तो देश को चलाते हैं, मैं रोहतक में चला रहा हूँ !

26/05/2022

आय से अधिक मामले में हरियाणा के पूर्व से मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को आज हो सकती है सजा

प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा1 जून से 30 जून तक होंगी गर्मियों की छुट्टियांशिक्षा विभाग क...
26/05/2022

प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा
1 जून से 30 जून तक होंगी गर्मियों की छुट्टियां
शिक्षा विभाग की ओर से जारी किए गए आदेश

26/05/2022

कंडेला गांव के पास हादसे में मृतकों के अंतिम संस्कार में उमड़ी भीड़। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे परिवार को असहनीय दर्द सहन करने की शक्ति प्रदान करें

25/05/2022

P. G कॉलेज जींद में छात्रों और अध्यापकों के बीच सुविधाओं को लेकर करवाया मामला

25/05/2022
हरियाणा में भयंकर गर्मी से जनजीवन प्रभावित
10/05/2022

हरियाणा में भयंकर गर्मी से जनजीवन प्रभावित

10/05/2022
सिविल अस्पताल जींद में टाइम पास करने वाले कर्मचारियों की खैर नहीं. मैनेजमेंट हुआ सख्त
10/05/2022

सिविल अस्पताल जींद में टाइम पास करने वाले कर्मचारियों की खैर नहीं. मैनेजमेंट हुआ सख्त

09/05/2022

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जींद में 10 मई को रोजगार मेला लगाया जाएगा जिसमें आईटीआई प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके फिटर मशीनिस्ट टर्नर विद्युत कार वायरमैन इलेक्ट्रिक मैकेनिकल उत्तीर्ण कर चुके विद्यार्थी ले सकते हैं भाग इच्छुक छात्र अपने सर्टिफिकेट में अपना पासपोर्ट साइज फोटो बायोडाटा साथ लेकर आएं इसके अलावा विद्यार्थी अपना शिक्षुता पोर्टल पर कंपनी द्वारा महीने में ₹10500 मानदेय दिया जाएगा

JJP का हरियाणा में  गिरा पहला विकेटभूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुए जे...
06/05/2022

JJP का हरियाणा में गिरा पहला विकेट
भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुए जेजेपी नेता मंगतराम

जींद बिग ब्रेकिंग न्यूज़मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम की अनाज मंडी रोहतक रोड जींद के सामने गली रघु नगर मे रेड मे मुकेश कुम...
06/05/2022

जींद बिग ब्रेकिंग न्यूज़

मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम की अनाज मंडी रोहतक रोड जींद के सामने गली रघु नगर मे रेड

मे मुकेश कुमार पुत्र रामफल नीवासी अनूपगढ़ दीवान एंड कंपनी फ्रूटी की फैक्ट्री पर रेड

मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की तरफ से उप निरीक्षक विजेंद्र सिंह डॉक्टर भंवर सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी हिसार, सुनील कुमार फायर विभाग जींद शामिल

फैक्ट्री में कोई फायर सेफ्टी उपकरण नहीं मिला जो फायर विभाग ने अलग से नियमानुसार कार्रवाई की

फैक्ट्री में तैयार सुदा माल जायका लिची 1260, हर्बल फ्रूट तैयार सुधा 5808 लीटर , जिनकी सैंपलिंग की गई

फैक्ट्री में 13 बोतल हरि फ्लावर की मिली है जो फ्रूटी जाए का मैप सुगंध पैदा करने के लिए डाला जाता है जिनकी मियाद खत्म हो चुकी थी

डॉक्टरों की टीम ने एक्सपायरी डेट के फ्लावर को नाली में डाल कर नष्ट करवाया

06/05/2022

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल आज फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण की मीटिंग के बाद मीडिया से बातचीत की
बताया कि फरीदाबाद शहर के विकास के लिए 450 करोड़ रुपये के विकास कार्यों और 586 करोड़ रुपये के नए साल के बजट को मंजूरी आज की मीटिंग में दे दी गई है।

06/05/2022

पहली बार प्रेस से मुखातिब हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी

05/05/2022

भूपेंद्र हुड्डा और उदयभान के दावे हुए फेल

कुंडली बोर्डर। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष उदय भान को पद ग्रहण कराने के लिए दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए निकले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के कांग्रेस में एकता लाने के दावे उस समय फेल हो गए जब उनके काफिले में दूसरे गुटों का एक भी नेता शामिल नहीं हुआ।
भूपेंद्र हुड्डा के साथ
ना कुमारी शैलजा आई
ना किरण चौधरी आई
ना रणदीप सुरजेवाला आए
ना कुलदीप बिश्नोई आए
ना कैप्टन अजय यादव आए
ना कार्यकारी अध्यक्ष श्रुति चौधरी आई
ना कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश गुप्ता आए
न कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशन गुर्जर आए।

भूपेंद्र हुड्डा और उदय भान के साथ सिर्फ दीपेंद्र हुड्डा और कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज थे।

Address

Jind

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when JIND SE BAAT posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to JIND SE BAAT:

Videos

Share



You may also like