pcb_jhalawar

pcb_jhalawar राजस्थान व झालावाड़ जिले की हर छोटी से ?

PCB NEWS JHALAWAR आज दिनांक 23 जुलाई 2023  रविवार को एकलव्य छात्रवास छोटी रायपुर मे लम्बे समय से चल रहा छात्रवास की छत क...
23/07/2023

PCB NEWS JHALAWAR

आज दिनांक 23 जुलाई 2023 रविवार को एकलव्य छात्रवास छोटी रायपुर मे लम्बे समय से चल रहा छात्रवास की छत का काम आज समाप्त हुआ इस कार्य मे एडवोकेट दुर्गा लाल भील (L.L.M), रमेश जी प्रिंसिपल साहब, दिनेश जी मार साहब जी (भट्ट खेड़ा वाले),राकेश जी सरपंच साहब,मोहन जी कंपाउंडर साहब और एकलव्य छात्रावास के सभी छात्र गण द्वारा काफी मेहनत करने के बाद यह कार्य सफल हुआ कार्य सफल होने के बाद सभी ने बालाजी महाराज की पूजा कर डाल बाटी का भोग लगा कर खाना खाया |
समिति के सभी सदस्य और छात्र गण का बहुत-बहुत धन्यवाद

27/08/2022


BIG BRAKING NEWS :JHALAWAR
झालावाड़ पीजी कॉलेज से एबीवीपी के दीपेंद्र सिंह हुए विजय।।
चारों सीटों पर ABVP ने लहराया परचम। 517 वोटों से एबीवीपी के दीपेंद्र सिंह ने एनएसयूआई को दी शिकस्त🚩🚩

नयी दिल्ली: विश्व इतिहास में कुछ ऐसी घटनाएं दर्ज हैं, जिन्होंने कई बार हवाओं के रूख मोड़ दिए। 23 जून 1980 की एक घटना भार...
23/06/2022

नयी दिल्ली: विश्व इतिहास में कुछ ऐसी घटनाएं दर्ज हैं, जिन्होंने कई बार हवाओं के रूख मोड़ दिए। 23 जून 1980 की एक घटना भारत के इतिहास की एक ऐसी घटना है, जिसने देश की राजनीति के सारे समीकरण बदल डाले।इस दिन हुई एक विमान दुर्घटना में देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के छोटे पुत्र संजय गांधी का निधन हो गया। संजय गांधी को इंदिरा गांधी के राजनीतिक उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जाता था, लेकिन उनके निधन से देश की सियासी हवाएं पूरी तरह बदल गईं।

23 जून का दिन एक अन्य विमान हादसे का भी गवाह है। 1985 में वह 23 जून का ही दिन था, जब एयर इंडिया का एक यात्री विमान आयरलैंड तट के क़रीब हवा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और 329 यात्रियों की मौत हो गई थी। हादसे के समय विमान अपने गंतव्य हीथ्रो हवाई अड्डे से मात्र 45 मिनट की दूरी पर था।

🔥 *Breaking News*👉 *राजस्थान पुलिस कांस्टेबल का रद्द हुआ पेपर 2 जुलाई 2022 को सुबह 8:00 से 10:00 तक आयोजित होगा**https:/...
23/06/2022

🔥 *Breaking News*

👉 *राजस्थान पुलिस कांस्टेबल का रद्द हुआ पेपर 2 जुलाई 2022 को सुबह 8:00 से 10:00 तक आयोजित होगा*

*https://skresult.com/rajasthan-police-constable-admit-card-2022/*

☝️ *राजस्थान पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2022 लेटेस्ट अपडेट*

*Join Telegram*
*https://t.me/skresult*

Rajasthan Police Constable Admit Card 2022 राजस्थान पुलिस कांस्टेबल एग्जाम 2 जुलाई 2022 को आयोजित किया जाएगा: Rajasthan Police Constable New Admit Card 2022 राजस्थान पुलिस .....

कोटा. अखिल भारतीय आदिवासी भील विकास समिति की ओर से टैगोर नगर में छात्रावास का निर्माण करवाया जा रहा है। इसका शिलान्यास स...
20/06/2022

कोटा. अखिल भारतीय आदिवासी भील विकास समिति की ओर से टैगोर नगर में छात्रावास का निर्माण करवाया जा रहा है। इसका शिलान्यास समारोह रविवार को आयोजित हुआ। समाज के लोगों में बच्चों के सुनहरे भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए बन रहे छात्रावास को लेकर इतना उत्साह था कि वे भारी बरसात में भी डटे रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शिक्षा के प्रति समाज की इस जागरूकता की न सिर्फ सराहना की बल्कि छात्रावास के निर्माण के लिए 50 लाख रुपए की सहायता भी कर दी। समारोह में भाग लेने के लिए हाड़ौती के साथ आसपास के जिलों से भी भील समाज के लोग बसों से पहुंचे थे। कार्यक्रम के लिए विशाल पाण्डाल सजाया गया था, लेकिन अचानक बरसात का दौर प्रारंभ हो जाने से व्यवस्थाएं बिगड़ गईं। इसके बावजूद समाज के लोग डटे रहे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जब वहां पहुंचे तो वे भी समाज के लोगों की ऊर्जा को देख अभिभूत हो गए। उन्होंने कहा कि आदिवासियों ने जल, जंगल और जमीन को बचाने के लिए आजीवन संघर्ष किया है। अब वे इस तेज बरसात में भी इसलिए खड़े हैं ताकि उनके बच्चों के लिए छात्रावास का निर्माण हो सके। भील समाज अपने बच्चों को शिक्षित कर उनका जीवन सुधारना चाहते हैं। इसमें सहयोगी बनना हमारा सामूहिक दायित्व है। उन्होंने छात्रावास के निर्माण के लिए अपने कोष से 20 लाख रुपए और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के कोष से 10 लाख तथा राज्य सभा सांसद राजेंद्र गहलोत के कोष से 20 लाख रुपए देने की भी घोषणा की। कार्यक्रम को समिति के प्रदेशाध्यक्ष चुन्नीलाल आजाद ने भी संबोधित किया।
आदिवासियों ने बचाए जंगल
भील समाज के छात्रावास के शिलान्यास के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा कि भील समाज के लोग योद्धा हैं। प्राचीन काल से लेकर आधुनिक काल तक भील समाज के लोगों ने देश की रक्षा से लेकर पर्यावरण संरक्षण का काम किया है। आदिवासियों ने जंगल की जमीन के साथ संस्कृति और संस्कार बचाने का भी कार्य किया है।
इसके साथ ही समाज ने अब अपने बच्चों को शिक्षित करने का संकल्प किया है। हम भी भील समाज के सहभागी बनेंगे। इसके लिए जनसहयोग से जिन गांवों में स्कूल नहीं हैं, वहां बच्चों के पढ़ने की व्यवस्था की जाएगी। जहां डिस्पेंसरी नहीं हैं वहां उपचार के उचित इंतजाम किए जाएंगे। समाज के युवाओं का स्किल डवलपमे

25/04/2022

please subscribe my channel 😊.. ...

देश हित मैं वोट दे   .rj17
13/02/2022

देश हित मैं वोट दे
.rj17

ग्राम पंचायत टांडी सोहनपुरा के ग्राम गोऊपुरा में ग्राम वासियों के साथ भगवान बिरसा मुंडा जयंती मनाई गई जिसमें विभाग प्रचा...
13/11/2021

ग्राम पंचायत टांडी सोहनपुरा के ग्राम गोऊपुरा में ग्राम वासियों के साथ भगवान बिरसा मुंडा जयंती मनाई गई जिसमें विभाग प्रचारक हेमेंद्र जी भाईसाब, विभाग संगठन मंत्री नरेंद्र जी भाईसाब, जिला संगठन मंत्री गुजरात सिंह जी भाईसाब, छात्रसंघ अध्यक्ष अरविंद भील, स्थानीय सरपंच नन्दलाल जी उपस्थित रहे।
Reporter कार्तिक ठाकुर

09/09/2021

.RJ17
:- ABVP का 16 सूत्री मांगों को लेकर हल्ला बोल आंदोलन संपन्न
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झालावाड़ द्वारा झालावाड़ बारां विभाग संयोजक योगेंद्र नागर की अगुवाई में हल्ला बोल आंदोलन किया एबीवीपी कार्यकर्ता पीजी कॉलेज से रैली के रूप में राजस्थान सरकार व शिक्षा मंत्री के विरोध में नारेबाजी करते हुए रवाना हुए मिनी सचिवालय पहुंचकर एक घंटे तक आक्रोश व प्रदर्शन व्यक्त किया व राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया जिसमें जिले के किसी भी महाविद्यालय में चित्रकला विषय नहीं है अतः जिले के 3 महाविद्यालयों चित्रकला विषय प्रारंभ की जाए , महाविद्यालय में 75% व्याख्याताओं के पद रिक्त हैं उन्हें भरा जाए , राजस्थान में बेरोजगारी की समस्या बहुत बढ़ती जा रही है अतः 500000 नई भर्तियां हो , महाविद्यालय में 50% सीटें बढ़ाई जाए , सुविधाओं के नाम पर ली गई 50% फीस वापिस की जाए ,आरपीएससी की वर्तमान भर्ती में सीटों में वृद्धि करें एवं रिक्त पड़े सभी शिक्षकों के पद भरे जाएं , 2 वर्ष से जो स्कुटिया छात्राओं को नहीं मिली वह दी जाए , छात्रसंघ चुनाव करवाए जाए , आदि मांगों सहित 16 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा । प्रदर्शन करने वालों में सेवा कार्य प्रांत संयोजक गोवर्धन गुप्ता जिला सह संयोजक राहुल गुर्जर छात्रसंघ अध्यक्ष अरविंद कुमार प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अंकित देव गुर्जर , पवन योगी , छात्र संघ महासचिव रामेश्वर सिंह चौहान बिरला कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष कुशवंत नागर , भरत बारिया हरिराम लोधा विनोद लोधा ऋषिराज सिंह सुरेश लोधा रामस्वरूप लोधा ललित नागर लोकेश माली विशाल गुप्ता विष्णु गुर्जर दीपेंद्र राठौर मनीष नागर राहुल गुर्जर राधे गुर्जर सोहेल खान नितेश सेन निलेश वैष्णव दीवान गुर्जर गोविन्द चाड , महावीर मेहता कन्हैयालाल वैष्णव कार्तिक भील अरविंद नागर दिलखुश गुर्जर गजेंद्र कुमावत अभिषेक शर्मा आदि कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे ।

  AbVP 16 सूत्रों मांगों को लेकर किया प्रदशर्न, कॉलेजो में विषय सीटों की वृद्धि, छात्रवृत्ति को लेकर प्रदर्शन, राज्यपाल ...
09/09/2021

AbVP 16 सूत्रों मांगों को लेकर किया प्रदशर्न, कॉलेजो में विषय सीटों की वृद्धि, छात्रवृत्ति को लेकर प्रदर्शन, राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन

राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद झालावाड़ जिला बैठक माँ रातादेवी धाम असनावर मैं 5 सितम्बर रविवार को सम्पन हुईबैठक मे सवर्प्रथ...
06/09/2021

राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद झालावाड़ जिला बैठक माँ रातादेवी धाम असनावर मैं 5 सितम्बर रविवार को सम्पन हुई
बैठक मे सवर्प्रथम पिछले माह मैं सम्पन हुए कार्यक्रम की समक्षा की गई । जहाँ प्रदेश सह छात्रवास प्रमुख नरेंद्र कुमार जी ने वनवासी कल्याण परिषद के बारे मैं विस्तार से जानकारी दी ओर साथ ही "उन्होंने बताया''- कि वनवासी कल्याण परिषद देश के कई राज्यों मैं चल रहा साथ ही यह संगठन नेपाल देश मे भी चल रहा ।
इस दोरान नरेन्द्र कुमार जी ने बैठक में नविन्दयत्व की घोषणा की जिसमें जिला अध्यक्ष श्री राम जी भील उपाध्यक्ष संदीप जी भील , मंत्री सत्यनरायण जी भील, सह मंत्री प्रकाश चंद जी, कोषाध्यक्ष कनायलाल जी, युवा प्रमुख लोकेश कुमार जी, सह युवा प्रमुख, हित रक्षा प्रमुख विकास जी पाटीदार, हित रक्षा सह प्रमुख योगेन्द्र जी सोनी, हित रक्षा प्रमुख नन्दलाल जी भील , हित रक्षा सह प्रमुख महावीर सिंह जी, प्रचार प्रमुख कार्तिक जी भील, प्रचार सह प्रमुख बिरजू चौहान जी , चिकित्सा प्रमुख डॉ कमल गुप्ता, चिकित्सा सह प्रमुख मोहन लाल जी भील, खेल प्रमुख जयपाल जी यादव, खेल सह प्रमुख बिरम चंद जी, श्रद्धा जागरण प्रमुख मदन लाल जी , ग्राम विकास प्रमुख धारासिंह जी, जिला शिक्षा प्रमुख श्री जितेंद्र कुमार जी पाटीदार, शिक्षा सह प्रमुख सियाराम जी भील , महिला प्रमुख श्री कोशल्यदेवी जी , सदस्य अरविंद कुमार (अध्यक्ष छात्रसंघ) तह सरक्षक फूलचंद जी मेड़ा, अध्यक्ष राजेश कुमार जी दलोदिया आदि की घोषणा की गई
Repoter Kartik Thakur
PCB NEWS RJ17

15/08/2021

विश्वास आपका ताकत हमारी
PCB NEWS RJ17
COMING SOON
1 नवम्बर 2021
से continue news
pcb_jhalawar

25/07/2021

HEADLINE
" क्या विद्यार्थियों का भविष्य हैं खतरे मैं ''
राजस्थान मैं 24 जुलाई रविवार को जारी हुए 12वी कक्षा के परिणाम मैं अजीब ओर गरीब परिणाम देखने को मिला है जहां एक तरफ विद्यार्थियों की
अंकतालिका देखी जाए तो 3-4 dictation हर विद्यार्थियों को दी गई है तो वही दूसरी ओर अगर percentage की बात की जाए तो 70% से लेकर 101%, 110%, 150% विद्यार्थियों के रिजल्ट मैं देखने को मिलती हैं
RJ17

01/04/2021

भील समाज को न्याय दिलाने में सबसे आगे हैं "अरविंद भील"
PCB NEWS RJ17
छात्रसंघ अध्यक्ष अरविंद भील दिन प्रतिदिन समाज के लोगो के दिलो मैं राज करने लगा है
अरविंद भील के लगातार समाज के हित मैं एवं लोगों को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने वाला छात्रसंघ अध्यक्ष अरविंद भील बिना डटे लोगो के हर काम को सफलतापूर्वक पूरा करता हैं
हाल ही में असनावर क्षेत्र के पुलिस कर्मियों ने भील समाज की 2 महिलाओं के साथ मारपीट की जिसमे एक 6 महीने गर्भवती महिला थी जिसके साथ लाठियो से मारपीट की इसी के चलते छात्रसंघ अध्यक्ष अरविंद भील ने
तुरंत प्रभाव से समाज के लोगो के साथ मिलकर पुलिस कर्मियों के खिलाफ आवाज उठाई और उनके दिये समय अनुसार 2 पुलिस कर्मियों को तुरंत प्रभाव से हटा दिया ।
इस तरह भील समाज के लोगों में अरविंद भील का नाम सम्मान के साथ गूजने लगा।
Reporter
चंद्रप्रकाश PCB NEWS RJ17

21/03/2021

झालावाड़ 21 मार्च रविवार बड़ी खबर
भील समाज ने किया उग्र आंदोलन
जहा छात्रसंघ अध्यक्ष अरविंद भील के नेतृत्व में भील समाज ने भारी संख्याओ मैं वाहन रैली निकालकर खंडिया चोराहा पर प्रदर्शन कर रोड को जाम कर दिया और सड़कों पर बैठ गये वही
छात्रसंघ अध्यक्ष अरविंद भील ने PCB. NEWS RJ17 के माध्यम से राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहाँ की यदि राज्य सरकार मुख्यमंत्री या कोई ऊच पद का अधिकारी या मंत्री 15 दिन के अंदर उनसे बात करने के लिए तैयार नही हो तो भील समाज के हर गाँव के लोग महिलाओं छात्रों के साथ मिलकर भारी संख्या मैं प्रदशर्न करेंगे ओर साथ ही अरविंद भील ने कहा कि इस पूरे आंदोलन की जिम्मेदारी मेरी हैं और अरविंद भील ने कहा कि पुलिस प्रशासन मेरे किसी भी छात्र के ऊपर कोई मुकदमा दर्ज नही करेगी
PCB NEWS RJ17
REPORTER KARTIK THAKUR

PCB NEWS RJ 17REPORTER KARTIK THAKURझालावाड़ : 21 मार्च रविवार भील समाज ने छात्रसंघ अध्यक्ष अरविंद भील के नेतृत्व में उग्...
21/03/2021

PCB NEWS RJ 17
REPORTER KARTIK THAKUR
झालावाड़ : 21 मार्च रविवार
भील समाज ने छात्रसंघ अध्यक्ष अरविंद भील के नेतृत्व में उग्र आंदोलन किया जहा भील समाज ने गोदाम की तलाई भील समाज के शिव मंदिर पर से रवाना होते हुए मामा भांजा चोरहया से बड़ा बाजार होते हुए मोटर गेराज बस स्टेंड होते हुए वाहन रैली निकाल कर खंडिया नाका चौराहा जाम किया ।

18/03/2021

Jhalawar: 18 मार्च भील समाज का पाचवें दिन भी आमरण अनशन जारी
Headline PCB NEWS (jhalawar)
भील समाज को 6 प्रतिशत अलग से कोटे की मांग को लेकर अनशन जारी हैं, जहाँ असनावर, बारां कई क्षेत्रों मे आज भील समाज द्वारा ज्ञापन दिया गया।

17/03/2021

Jhalawar: 17 मार्च भील समाज का 4(चोते) दिन भी आमरण अनशन जारी
Today headline PCB NEWS RJ17
चोते दिन भी भील समाज को 6 प्रतिशत अलग से कोटे की मांग को लेकर अनशन जारी हैं,
PCB NEWS RJ 17
जहा आरक्षण समिति के अध्यक्ष जमनालाल भील ने बताया कि पुलिस प्रशासन की परमिशन पर 14मार्च से बैठे 4 लोगों ने अपनी जगह बदलकर अब 3 नये लोगो ने भगवान सिंह बिशनखेड़ा, धारू सिंह और दुर्गालाल पिपलोदी ने अपनी जगह ली और अनशन पर बैठ गये

16/03/2021

*आवश्यक सूचना*
*यूनिवर्सिटी ऑफ कोटा*

*कोटा विश्वविद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है*

*कि रेगुलर /पूर्व छात्र /या स्वयंपाठी अभ्यर्थियों हेतु ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र सामान्य शुल्क के साथ 17 मार्च 2021 से 24 मार्च 2021 तक भरे जाएंगे*
*उसके बाद विलंब शुल्क राशि 100₹ के साथ 25 मार्च 2021 से 30 मार्च 2021 तक भरे जाएंगे*
*उसके उसके बाद महाविद्यालय में परीक्षा आवेदन पत्र में चालान की हार्ड कॉपी 17 मार्च 2021 से 2 अप्रैल 2021 तक महाविद्यालय में जमा होगी*

16/03/2021

झालावाड़ :- 16 मार्च भील समाज का तीसरे दिन भी आमरण अनशन जारी
PCB NEWS Headline
तीसरे दिन भी भील समाज को अलग से 6 प्रतिशत अलग से कोटे की मांग को लेकर अनशन जारी है जहाँ भील सामज के 4 में से 2 लोगो की तबीयत पहले से ठीक है ,मिनी सचिवालय झालावाड़ के सामने अनशन पर बैठे एसटी वर्ग मैं भील समाज को अलग से 6 प्रतिशत आरक्षण कोटे की मांग अभी भी जारी।
Reporter
Kartik Thakur
PCB NEWS RJ17

भील समाज के अनशन आमरण पर बैठे  4 लोगो मे 2 की तबीयत अचानक हुई खराब झालावाड़ 15 मार्च भील समाज के अनशन आमरण पर बैठे  छात्र...
15/03/2021

भील समाज के अनशन आमरण पर बैठे 4 लोगो मे 2 की तबीयत अचानक हुई खराब
झालावाड़ 15 मार्च
भील समाज के अनशन आमरण पर बैठे छात्रसंघ अध्यक्ष अरविंद भील , रामकिशन भील की अचानक हुई तबियत खराब जिसके चलते उपस्थित भील समाज के लोगो ने किया 108 मैं तुरत भर्ती के लिए रवाना ।
PCB NEWS RJ17
REPORTER
KARTIK THAKUR

झालावाड़ : 15मार्च  भील समाज का दूसरे दिन भी आमरण अनशन जारीएसटी वर्ग में भील समाज को अलग कोटे की मांग ,6 प्रतिशत अलग कोटे...
15/03/2021

झालावाड़ : 15मार्च भील समाज का दूसरे दिन भी आमरण अनशन जारी
एसटी वर्ग में भील समाज को अलग कोटे की मांग ,6 प्रतिशत अलग कोटे की मांग को लेकर अनशन पर, मिनी सचिवालय के सामने बैठे हैं अनशन पर, एसटी वर्ग में भील समाज को अलग 6 प्रतिशत आरक्षण कोटे की मांग
PCB NEWS RJ17
Reporter Kartik Thakur

15/03/2021

Today headline
PCB NEWS REPORTER
KARTIK THAKUR
बड़ी खबर सामने आई है झालावाड़ जिले में मिनी सचिवालय के ठीक सामने भील सामज के लोगो ने
भील समाज का पृथक आरक्षण को लेकर आमरण अनशन 14मार्च रविवार को शुरू कर दिया
जहा आरक्षण सघर्ष समिति के अध्यक्ष जमनालाल भील भील की ऊपस्थित मैं छात्रसंघ अध्यक्ष अरविंद भील , रणजीत भील, ललित कुमार भील एव रामकिशन भील अनिशिचत कालीन अनशन पर बैठ गए।
जहा छात्रसंघ अध्यक्ष अरविंद भील ने बताया कि वास्तव मैं अभी तक भील समाज की स्थिति ठीक नही है आज अनुसूचित जनजाति का अधिकतर आरक्षण का लाभ मीणा जाती को मिलता चला आ रहा है अरविंद भील ने कहा कि जबतक भील समाज की मागे पूरी नही होती तब तक हम अनशन पर बैठे रहेगें।
इस अवसर पर
भील सामज के आरक्षण समिति के अध्यक्ष जमनालाल भील एवं कई ग्राम पंचायतों के सरपंच पूरन सिंह भील तेजपाल भील लोकेश भील रविकांत भील आदि उपस्थित रहे|

https://youtu.be/bMjhhC2NI7U
10/03/2021

https://youtu.be/bMjhhC2NI7U

दिनाक 9 मार्च 2021को राजपुरा से अंता जाने वाले रास्ते का काम हुआ चालू । 9 मार्च को राजपुरा से अंता जाने। वाले रास्ते को .....

एकलव्य भील समाज छात्र  संगठन कि खानपुर  ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन मोऊ बोरदा में किया । PCB NEWS RJ17https://youtu.be/Cq...
07/03/2021

एकलव्य भील समाज छात्र संगठन कि खानपुर ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन मोऊ बोरदा में किया । PCB NEWS RJ17

https://youtu.be/Cqh47wDWcKM

एकलव्य भील समाज छात्र संगठन कि खानपुर ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन मोऊ बोरदा में किया । जिसमे मुख्य अतिथि सरपंच तेजप...

https://youtu.be/PSENDOBpJX0
07/03/2021

https://youtu.be/PSENDOBpJX0

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोतीपुरा में वार्षिक उत्सव 2021 व भामाशाह तथा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गय.....

04/03/2021
झालरापाटन का होनार लड़का बना "कलाकार ज़िन्दगी झालावाड़"Lockdown से झालरापाटन सिटी  का बालक कार्तिक ठाकुर ज़िन्दगी झालावाड़ vi...
02/03/2021

झालरापाटन का होनार लड़का बना "कलाकार ज़िन्दगी झालावाड़"
Lockdown से झालरापाटन सिटी का बालक कार्तिक ठाकुर ज़िन्दगी झालावाड़ video creator के नाम से इस कदर वीडियो बनाकर वायरल हुआ कि देखते ही देखते इंस्टाग्राम पर कार्तिक ठाकुर के official account mr jhalrapatan पर 10 हज़ार से ज़्यादा फैंन हो गये।
कार्तिक ठाकुर के video content comedy, मैं ज्यादा देखने को मिल रही हैं जो कि दूसरे राज्य में लोगो को बहुत पसंद आ रही हैं कार्तिक को फरवरी के महीने में करीब 6 हजार लोगों ने फोलो किया है।
Reporter चंद्रप्रकाश
PCB NEWS PCB JHALAWAR

02/03/2021

झालावाड़ जिले के झालरापाटन सिटी का बालक कार्तिक ठाकुर फिर एक बार बना
"कलाकार ज़िन्दगी झालावाड़"
TODAY PCB NEWS HEADLINE
जिले का होनार बालक कार्तिक ठाकुर फिर एक बार जिले में छाया है
लागातर एक ही दिन में 6 हजार लोगों ने किया कार्तिक ठाकुर को इंस्टाग्राम पर फॉलो।
फरवरी के महीने में ज़िन्दगी झालावाड़ के नाम से फेमस वीडियो क्रिएटर कार्तिक ठाकूर की वेलेंटाइन डे पर बनाई गई 9 वीडियो व्हाट्सएप पर इस कदर दूसरे राज्य में वायरल हुई कि एक ही दिन में जिले के होनार बालक कार्तिक ठाकुर को इंस्टाग्राम पर 6 हजार लोगों ने फ़ॉलो किया।
कार्तिक ठाकुर की वीडियो लोगो को काफी ज्यादा पसन्द आने लगी है जिले में व्हाट्सएप स्टेटस पर लोग हजारो की संख्या मे कार्तिक की वीडियो को डालने लागे हैं
PCB NEWS के रिपोर्टर चंद्रप्रकाश के अनुसार कहना है कि कार्तिक ठाकुर पहले टिकटोक पर वीडियो बनाने का बहुत शौकीन था
लेकिन जब से टिकटोक बेन हुआ है तब से कार्तिक ठाकुर खुद की वौइस् पर वीडियो बनाने लागे हैं
ओर धीरे धीरे लोग उनकी वीडियो को पसंद करने लगे हैं ,
ओर अब इंस्टाग्राम पर उनके फ़ॉलोअर्स की संख्या दस हजार से ज्यादा पार कर चुकी हैं।
इंस्टाग्राम पर कार्तिक ठाकुर की I'd के नाम है कार्तीक ठाकुर का कहना हैं कि उनके साथ साथ उनकी सिटी का भी नाम फेमस होगा जिसे लोग झालरापाटन को जानने लगेगे।
Report चंद्रप्रकाश
PCB NEWS
(PCB JHALAWAR)

Address

Follow Install Page @pcb_jhalawar
Jhalawar

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when pcb_jhalawar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to pcb_jhalawar:

Share