Hadoti Patrika

Hadoti Patrika I am Social Activist and Journalist (Chief Editor of Hadoti Patrika)
(1)

13/09/2024
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति सुगंधा शाखा ने जीबीएस से पीड़ित बच्चें की आर्थिक मदद कीहाडौती पत्रिका कोटा। अखिल भारतीय म...
13/07/2024

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति सुगंधा शाखा ने जीबीएस से पीड़ित बच्चें की आर्थिक मदद की
हाडौती पत्रिका
कोटा। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति सुगंधा शाखा के द्वारा स्वास्थ्य सेवा समिति के अन्तर्गत एक जरूरतमंद बीमार बालक का सहयोग किया गया। बालक गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (जीबीएस) से पीड़ित है। इस बीमारी में शरीर का इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है और जिससे प्राकृतिक तरीके से सांस लेने में कठिनाई होती है। इस कारण शाखा सदस्यों के सहयोग से बच्चे के इलाज के लिए उसके पेरेंट्स को 30200 रुपए की आर्थिक सहायता की। गुप्त दान से प्राप्त 18000 रुपए का इन्वर्टर एवं सहयोग राशि भेट की गई। इस पुण्य कार्य में प्रदेश अध्यक्षा नीलम तापड़िया, शाखा अध्यक्ष रेखा शारदा, सचिव अंजना शारदा, कोषाध्यक्ष हर्षा गोयंका, उपाध्यक्ष संगीता धूत, कुसुम मूंदड़ा, नीमा गुप्ता, ममता चितौड़ा, कविता, सुनीता लाहोटी उपस्थित थे। शाखा सदस्य सुनीता लाहोटी की शादी की सालगिरह के उपलक्ष्य में उन्हें उपरना पहना कर बधाई दी गई।

समाचार प्रभारी मंत्री श्री ओटाराम देवासी कल झालावाड़ दौरे पर रहेगें।हाडौती पत्रिका झालावाड़ । ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, आ...
13/07/2024

समाचार

प्रभारी मंत्री श्री ओटाराम देवासी कल झालावाड़ दौरे पर रहेगें।

हाडौती पत्रिका
झालावाड़ । ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, आपदा प्रबंधन,।सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के राज्य मंत्री एवं झालावाड़ जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओटाराम देवासी 14 जुलाई को झालावाड़ जिले के दौरे पर रहेंगे।
झालावाड जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रभारी मंत्री 14 जुलाई को प्रातः 9 बजे पीटीएस झालावाड़ में ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ अभियान के तहत पौधारोपण करेंगे। इसके पश्चात् प्रातः 10 बजे बजट घोषणाओं के तेज गति से क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ मिनी सचिवालय के सभागार में समीक्षा बैठक लेंगे। इसके पश्चात् प्रभारी मंत्री प्रातः 11 बजे प्रेस वार्ता करेंगे। वहीं दोपहर 1 बजे बारां के लिए प्रस्थान करेंगे।

25/06/2024
झालावाड़ के गोविन्द भवन मे अनोखा विवाह मात्र 17 मिनिट में   रमणी सुनाकर सम्पन्न हुआ ।झालावाड़। आज झालावाड शहर के गोविन्द...
12/05/2024

झालावाड़ के गोविन्द भवन मे अनोखा विवाह मात्र 17 मिनिट में रमणी सुनाकर सम्पन्न हुआ ।

झालावाड़। आज झालावाड शहर के गोविन्द भवन में एक जोडे का विवाह मात्र 17 मिनट में रमणी सुनाकर सम्पन्न हुआ । इस अनोखे विवाह में न घोड़ी थी ना हल्दी मेहंदी की रस्म और ना ही कोई लोक दिखावा था। इस विवाह में किसी प्रकार का दहेज का लेनदेन नहीं हुआ । साधारण कपड़ो मे बिना श्रगांर के दुल्हन को विदा कर दिया गया । इस वैवाहिक कार्यक्रम में। एक जोडा खानपुर तहसील के अलोदा निवासी बलराम की पुत्री कमलेश का विवाह खानपुर तहसील के उम्मेदपुरा निवासी हेमराज के पुत्र आशीक के साथ संपन्न हुआ। दूल्हे ने बताया की 33 कोटी देवी देवताओं को साक्षी मानकर यह विवाह संपन्न हुआ है। एैसे विवाह संत रामपाल जी महाराज के सानिध्य मे गांव-गांव आध्यात्मिक सत्संग के माध्यम से समाज में फैली सभी कुरीतियों को मिटाने के लिये किया जा रहा हैं। इस तरह के विवाह मुनींद्र धर्मार्थ ट्रस्ट कुरुक्षेत्र हरियाणा द्वारा विशाल सत्संग व निशुल्क नाम दीक्षा के साथ दहेज मुक्त विवाह का आयोजन किया जा रहा है। संत रामपाल जी द्वारा दहेज मुक्त विवाह कि मुहिम चलाकर दहेज रूपी दानव को खत्म किया जा रहा है। इस दौरान 11 लोगों ने संत जी से नाम दीक्षा लेकर जीवन में कभी कोई बुराई ना करने का संकल्प भी लिया।

झालावाड जिला प्रेस क्लब (रजिस्टर्ड) की टीम की जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजय सिंह राठौड सा से शिष्टाचार भेंट ।
16/01/2024

झालावाड जिला प्रेस क्लब (रजिस्टर्ड) की टीम की जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजय सिंह राठौड सा से शिष्टाचार भेंट ।

Happy New Year 2024
31/12/2023

Happy New Year 2024

आगामी विधानसभा चुनाव के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली बै़़ठकझालावाड़ 13 जून। आगामी विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारिय...
13/06/2023

आगामी विधानसभा चुनाव के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली बै़़ठक
झालावाड़ 13 जून। आगामी विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) आलोक रंजन की अध्यक्षता में समस्त चुनाव प्रकोष्ठ के प्रभारी एवं सह प्रभारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी प्रभारियों एवं सह प्रभारियों से कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए उनको आंवटित किए गए अनुभागों के कार्यों को चुनाव विभाग द्वारा जारी कैलेण्डर के अनुसार क्रियान्वित करना सुनिश्चित करें।
इस दौरान उन्होंने सभी प्रभारी अधिकारियों से उनको आवंटित किए गए कार्यों की जानकारी लेते हुए निर्धारित समयावधि में कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने स्वीप कार्यक्रम पर जोर देते हुए सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान हो इसके लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत् विभिन्न प्रकार की गतिविधियां नियमित रूप से आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य करें।
उन्होंने श्रम विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को उनके विभागों के डाटा से मतदान करने योग्य ऐसे व्यक्तियों के नामों की लिस्ट निकालने के निर्देश दिए जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं हो। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले 17 वर्ष से ऊपर के छात्र-छात्राओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए उनसे आवेदन करवाएं।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदान क्षेत्रों एवं बूथों पर स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित गतिविधियों की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने कहा कि मतदान के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्रों में आवश्यक मुस्तैदी सख्ती से रखी जाए, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के उच्चतम स्तर पर बंदोबस्त रखे जाएँ, जिससे मतदान के दौरान किसी भी अप्रिय घटना की संभावना से समय रहते बचा जा सके।
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले में मौजूद फायर आर्म्स एवं लाइसेंस स्वामित्व की स्थिति की समीक्षा की एवं मतदान के दौरान उनके उपयोग को रोकने एवं दोषियों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्यवाही के निर्देश संबन्धित अधिकारियों को दिये।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो बूथ मतदान में महिलाओं की सहभागिता के मामले में पीछे हैं, उन्हें शीघ्र चिन्हित कर वहाँ पर स्वीप की गतिविधियों को तत्परता के साथ बढ़ाया जाए तथा महिलाओं को मतदान के लिए प्रेरित कर उनकी सहभागिता भी मतदान में शत प्रतिशत सुनिश्चित की जाए।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिले में आगामी दिनों में मनाए जाने वाले त्यौहारों एवं विशेष दिवसों के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भी स्वीप से संबन्धित गतिविधियों को संचालित किया जाए जिससे अधिक से अधिक मतदाता जागरूक होकर जिले में निर्धारित शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने में अपना योगदान दे सकें।
बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अतिरिक्त जिला कलक्टर) राधेश्याम डेलू, स्वीप प्रभारी एवं जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेंद्र सिंह राजपुरोहित एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं निर्वाचन विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Happy Diwali
23/10/2022

Happy Diwali

हाड़ौती पत्रिका का 21वॉ अंक
17/10/2022

हाड़ौती पत्रिका का 21वॉ अंक

सम्पादकीय
17/10/2022

सम्पादकीय

जय बाबा री
29/08/2022

जय बाबा री

28/08/2022

( फ्यूज बल्ब )


जयपुर शहर में बसे मालवीय नगर में एक आईएएस अफसर रहने के लिये आये। जो अभी हाल ही में सेवानिवृत्त हुये थे ? ये रिटायर्ड आईएएस अफसर हैरान-परेशान से रोज शाम को पास के पार्क में टहलते हुये अन्य लोगों को तिरस्कार भरी नज़रों से देखते थे और किसी से भी बात नहीं करते थे ? एक दिन एक बुज़ुर्ग के पास शाम को गुफ़्तगू के लिए बैठे और फिर लगातार उनके पास बैठने लगे , लेकिन उनकी वार्ता का विषय एक ही होता था - मैं भोपाल में इतना बड़ा आईएएस अफ़सर था कि पूछो मत ? यहां तो मैं मजबूरी में आ गया हूं ? मुझे तो दिल्ली में बसना चाहिए था ? और वो बुजुर्ग प्रतिदिन शांतिपूर्वक उनकी बातें सुना करते थे ?

आईएएस अफसर की रोज-रोज घमंड भरी बातों से परेशान होकर एक दिन उस बुजुर्ग ने उनसे पूछा कि - *आपने कभी फ्यूज बल्ब देखे हैं ?* बल्ब के फ्यूज हो जाने के बाद क्या कोई देखता है‌ कि‌ बल्ब‌ किस कम्पनी का बना‌ हुआ था ? या कितने वाट का था ? या उससे कितनी रोशनी होती थी ? बुजुर्ग ने कहा कि बल्ब के‌ फ्यूज़ होने के बाद इनमें‌‌ से कोई भी‌ बात बिलकुल भी मायने नहीं रखती है ? लोग ऐसे‌ बल्ब को‌ कबाड़‌ में डाल देते‌ हैं ? मैं सही कह रहा हूं कि नहीं ? फिर जब उन रिटायर्ड‌ आईएएस अधिकारी महोदय ने सहमति‌ में सिर‌ हिलाया तो‌ बुजुर्ग फिर बोले‌ - *रिटायरमेंट के बाद हम सबकी स्थिति भी फ्यूज बल्ब जैसी हो‌ जाती है‌ ?*

हम‌ कहां‌ काम करते थे‌ ? कितने‌ बड़े‌ पद पर थे‌ ? हमारा क्या रुतबा‌ था ? यह‌ सब‌ कोई मायने‌ नहीं‌ रखता‌ ? बुजुर्ग ने बताया कि मैं सोसाइटी में पिछले कई वर्षों से रहता हूं और आज तक किसी को यह नहीं बताया कि मैं दो बार सांसद रह चुका हूं ? उन्होंने कहा कि वो जो सामने वर्मा जी बैठे हैं वे रेलवे के महाप्रबंधक थे ? और वे जो सामने से आ रहे हैं मीणा साहब वे सेना में ब्रिगेडियर थे ? और बैरवा जी इसरो में चीफ थे ? लेकिन हममें से किसी भी व्यक्ति ने ये बात किसी को नहीं बताई ?

क्योंकि मैं जानता हूं कि सारे फ्यूज़ बल्ब फ्यूज होने के बाद एक जैसे ही हो जाते हैं ? चाहे वह जीरो वाट का हो या 50 वाट का या फिर 100 वाट का हो ? *कोई रोशनी नहीं‌ , तो कोई उपयोगिता नहीं ?*

उन्होंने आगे कहा कि आपने देखा होगा कि उगते सूर्य की जल चढ़ाकर सभी पूजा करते हैं , पर डूबते सूरज की कोई पूजा नहीं‌ करता‌ ? *लेकिन कुछ लोग अपने पद को लेकर इतने वहम में होते‌ हैं‌ कि‌ रिटायरमेंट के बाद भी‌ उनसे‌ अपने अच्छे‌ दिन भुलाये नहीं भूलते।* वे अपने घर के आगे‌ नेम प्लेट लगाते‌ हैं - रिटायर्ड आइएएस‌ / रिटायर्ड आईपीएस / रिटायर्ड पीसीएस / रिटायर्ड जज‌ आदि - आदि ?

बुजुर्ग ने आगे कहा कि माना‌ कि‌ आप बहुत बड़े‌ आफिसर थे‌ ? बहुत काबिल भी थे‌ ? पूरे महकमे में आपकी तूती बोलती‌ थी‌ ? पर अब क्या ? अब यह बात मायने नहीं रखती है ? बल्कि *मायने‌ यह रखता है‌ कि पद पर रहते समय आप इंसान कैसे‌ थे ? आपने आम लोगों को कितनी तवज्जो दी ? समाज को क्या दिया ? मित्र - बन्धुओं के कितने काम आये ? समाज में कितने लोगों की मदद की ?* या फिर सिर्फ घमंड में ही ऐंठे रहे ?

बुजुर्ग आगे बोले कि अगर पद पर रहते हुये कभी घमंड आये तो बस याद कर लेना कि एक दिन आपको भी फ्यूज होना है ???

*सीख* : यह कहानी उन लोगों के लिये एक आइना है जो पद और सत्ता में रहते हुये कभी अपनी कलम से किसी का हित नहीं करते ? *और रिटायरमेंट होने के बाद ऐसे लोगों को समाज की बड़ी चिंता होने लगती है ?* अभी भी वक्त है हमारी इस कहानी को पढ़िये ? चिंतन करिये तथा समाज की यथासंभव मदद कीजिये ? अपने पद रूपी बल्ब से समाज व देश को रोशन करिये , तभी रिटायरमेंट के बाद समाज आपको अच्छी नजरों से देखेगा और आपका सम्मान करेगा ???

26/08/2022

हाडौती पत्रिका के ऑफिसियल अंक बाढ के पानी मे डुब गये।

20/08/2022

राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल मशाल झालावाड़ पहुंची

हाडौती पत्रिका कोटा। विधायक संदीप शर्मा ने तलवण्डी स्थित भलाई की दीवार के पास में किया वाटर कूलर का शुभारम्भ ।       आज ...
20/08/2022

हाडौती पत्रिका कोटा। विधायक संदीप शर्मा ने तलवण्डी स्थित भलाई की दीवार के पास में किया वाटर कूलर का शुभारम्भ ।
आज तलवण्डी स्थित भलाई की दीवार के पास आयोजित वाटर कूलर के शुभारम्भ का आयोेजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथी विधायक संदीप शर्मा ने वार्ड पार्षद योगेश आहुवालिया व भाजपा कार्यकर्ताओ ने वाटर कूलर का शुभारम्भ किया गया। वार्ड पार्षद सहित कई अन्य कई लोगोे ने वाटर कूलर लगानें का आग्रह कि स्थानीय निवासीयों को शीतल पेयजल के लिये भारी परेशानी का सामना करना पडता हेै इस स्थान पर शीतल जल के लिये कोई पर्याप्त प्रबंध नही है। इस पर विधायक संदीप शर्मा ने इस परेशानी पर गंभीर विचार करतें हुए विधायक कोष से वाटरकूलर मय शेड लगाने की घोषणा की और आज उसी के परिणाम स्वरूप उक्त पार्क में शीतल जल हेतु वाटर कूलर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से वार्ड 55 पार्षद योगेश आहलूवालिया , तलवंडी व्यापार संघ अध्यक्ष रविंद्र दुबे , जेसीआई से सुप्रिया , मेघना , गोविंद अग्रवाल , रमेश जेठमलानी , बैरागी , रामगोपाल यादव , मनोज गुप्ता , हरीश लश्कर , नवीन खंडेलवाल , राजेश वर्मा , देवेंद्र जोशी, ताराचंद मौजूद रहे ।

झालावाड़, 20 अगस्त। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सद्भावना दिवस के अवस...
20/08/2022

झालावाड़, 20 अगस्त। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सद्भावना दिवस के अवसर पर शनिवार को ‘‘सद्भावना-शांति और विकास’’ विषय पर मिनी सचिवालय स्थित ऑडिटोरियम में सेमिनार का आयोजन किया गया।

सेमिनार में समाज कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष एवं महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की संयोजिका मीनाक्षी चन्द्रावत ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा भारत देश के लिए किए गए महत्वपूर्ण कार्यों एवं गतिविधियों से सभी को अवगत कराया।

महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के सह संयोजक आमिर खान ने कहा कि राजीव गांधी देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री थे। उन्होंने शिक्षा, आईटी, पंचायती राज सहित विभिन्न क्षेत्रों में अहम फैसले लेकर देश को विकास के पथ पर अग्रेषित किया।

सेमिनार में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के व्याख्याता प्रणव देव, अजय राम भरोस, साहित्यकार कृष्ण सिंह हाड़ा, राजेन्द्र तिवारी, हेमन्त बैरवा सहित विभिन्न वक्ताओं ने राजीव गांधी के जीवन परिचय एवं उनके द्वारा देशहित में किए गए विभिन्न क्रियाकलापों पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए।

इस दौरान उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ मनीषा तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी हरिशंकर शर्मा, फरीद चौधरी सहित राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने हेतु प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थी, विभिन्न राजकीय विद्यालयों के शिक्षकगण व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सेमिनार का संचालन पूनम रौतेला ने किया।

HAPPY JANMASHTMI
19/08/2022

HAPPY JANMASHTMI

Happy Independence Day
15/08/2022

Happy Independence Day

Happy rakshabandhan
12/08/2022

Happy rakshabandhan

ईद मुबारक
03/05/2022

ईद मुबारक

Address

Jhalawar

Telephone

09928844451

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hadoti Patrika posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hadoti Patrika:

Videos

Share


Other Jhalawar media companies

Show All