News_Express_Jhalawar

News_Express_Jhalawar Social Media Account Digital Page

*सीरत ए मुस्तफ़ा मददगार कमेटी की जानिब से निःशुल्क खतना शिविर का आयोजन*  सीरत ए मुस्तफा कमेटी की जानिब से तारीख 22 अक्टूब...
23/10/2022

*सीरत ए मुस्तफ़ा मददगार कमेटी की जानिब से निःशुल्क खतना शिविर का आयोजन* सीरत ए मुस्तफा कमेटी की जानिब से तारीख 22 अक्टूबर को ईदगाह परिसर में निःशुल्क खतना शिविर का आयोजन रखा गया, हर वर्ष की तरह इस साल भी ये आयोजन सफल रहा, सोसायटी के सदर अब्दुल हुसैन भाई ने बताया कि इस शिविर में 290 बच्चो की खतना करवाई गई जिसमें झालावाड़ जिले सहित, बारां,कोटा बूंदी जिले , मध्यप्रदेश के मंदसौर, राजगढ़, शाजापुर जिले के बच्चे भी शिविर में पहुँचे जिनकी निःशुल्क खतना करवाई गई, बच्चो को निःशुल्क दवाइयों का भी वितरण किया गया, इस कार्य के लिये खतना करने वाले 5 निपूर्ण जर्रा की टीम ने इस काम को अंजाम दिया, अंत मे सोसायटी द्वारा इस काम के सहयोग करने वाले लोगो का माला पहनाकर शॉल उड़ाकर शुक्रिया अदा किया, इस कार्यक्रम में शहर काजी हाफिज अब्दुल रहमान, शहर कोतवाल चंद्रज्योति शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जी.एम.सय्यद, सहित प्रबुध्दजन इनाम ज़फर ,पार्षद मुकीम अब्बासी, ईदगाह सदर शराफत अली अब्बू, शादाब खान पार्षद, रईस खान, आसिफ अंसारी, इस्माइल भाई, पूर्व पार्षद अमरीन कुरेशी, सलमा आपा, संजीदा बी, जायदा बी, नसीम बी, सहित हबीबीनगर की खितमतगार टीम के सदस्य राजू भाई, शहनवाज़ हुसैन, रईस भाई, निसार भाई, अफ्तार अली, शोएब, शेख शाकिर, इमरान, मुख्तार, लईक, बब्बन, गोलू, रेहान, तौसीफ, शकील भाई टेंट, सहित मेडिकल स्टाफ, पुलिस प्रशासन मौजूद रहा, अंत मे सोसायटी के नायाब सदर शादाब खान बल्ला ने सभी का शुक्रिया अदा किया! #झालावाड़ #झालरापाटन #खानपुर #न्यूज24 #जयपुर

हर साल की तरह इस साल भी सीरते मुस्तफा मददगार कमेटी और ईदगाह विकास पर्यावरण सुधार समिति झालावाड़ की जानिब से मुस्लिम समाज...
18/10/2022

हर साल की तरह इस साल भी सीरते मुस्तफा मददगार कमेटी और ईदगाह विकास पर्यावरण सुधार समिति झालावाड़ की जानिब से मुस्लिम समाज के छोटे बच्चों की निशुल्क मुसलमानी खतना शिविर शहर झालावाड़ में 22 अक्टूबर 2022 बरोज शनिवार मुकाम ईदगाह परिसर झालावाड़ मैं लगाया जाएगा खतना शिविर प्रभारी हाजी अब्दुल हुसैन और अब्बू भाई ने बताया कि 22अक्टूबर को सुबह 8:00 बजे से ईदगाह परिसर में निशुल्क मुसलमानी खतना शिविर लगाया जाएगा 20 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन किया जाएगा खतना शिविर को कामयाब बनाने के लिए शिविर के सभी मेंबरों को अपनी अपनी जिम्मेदारी दे दी गई है पूरी जानकारी देते हुए कमेटी के सेक्रेट्री राजू भाई और नायब सदर बल्ला भाई ने बताया कि शिविर में अपने बच्चों की खतना करवाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट की जरूरत कॉपी लेकर पहुंचे जिस बच्चे की खतना होनी है उसका जन्म प्रमाण पत्र या आधार कार्ड की कॉपी माता-पिता की आधार कार्ड की जेरोक्स कॉपी या कोई भी जरूरी डॉक्यूमेंट लेकर सुबह 8:00 बजे तक ईदगाह परिसर पहुंचे टोकन नंबर 22 अक्टूबर ईदगाह परिसर पहुंचने पर ही दिया जाएगा शिविर में पहले आओ पहले पाओ वाला सिस्टम रहेगा
#झालावाड़ #झालरापाटन #जयपुर #न्यूज24 #खानपुर

मरहूम अब्दुल रहमान कला सम्मान समारोह में शहर की 51 प्रतिभाए हुई सम्मानितझालावाड़, शहर के फोरेस्ट ऑफिस रोड़ के समीप  निजी क...
17/10/2022

मरहूम अब्दुल रहमान कला सम्मान समारोह में शहर की 51 प्रतिभाए हुई सम्मानित
झालावाड़, शहर के फोरेस्ट ऑफिस रोड़ के समीप निजी कार्यालय में अयोजित मरहूम अब्दुल रहमान कला सम्मान समारोह में नात ख़्वान एवं मदरसे के बच्चे व हाफ़िज़ ए क़ुरआन हुए सम्मानित समारोह आयोजक अनस खान ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार के दिन सर्वप्रथम क़ुरआन ख्वानी का आयोजन हुआ तत्पश्चात शहर के सभी मदरसों से आये हुए बच्चो एवं हाफ़िज़ व आलिमो ने कलाम पेश कर नबी की शान में तकरीर एवं नात शरीफ का नगमा पेश किया साथ ही ईद मिलादुन्नबी के मौके पर नात शरीफ पड़ने वाले शहर के मदरसे के बच्चो एवं आलीम ए दिन को सम्मानित किया समारोह आयोजक अनस खान ने बताया की मरहूम अब्दुल रहमान कला सम्मान समारोह का प्रथम चरण सोमवार को सम्पन्न हुआ हैं वैसे तो सभी अपने कार्य में निपुण होते हैं और अपने कार्य को सफलतापूर्वक करते हैं, लेकिन इस पुरूस्कार से उन विशिष्ट लोगों को सम्मानित किया जिनसे समाज को लाभ हुआ है और वह एक प्रेरणा स्रोत हैं, अनस खान द्वारा इस पहल को शुरू करने का मकसद है कि उन व्यक्तियो और संस्थान को जो अपने कार्य से इस समाज को और शहर को आगे बढ़ाने में अपना अतुलनीय योगदान दे रहे हैं, वह और प्रेरित हो सकें और उनकी कार्यशैली से जनमानस को प्रेरणा मिल सके कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आलिम मोईन अशरफ साहब ने कहा कि देश की संस्कृति, भाषा और साई सबकुछ बच्चों पर निर्भर है, युवा ही देश को सुनहरे भविष्य की ओर ले जाने का जज्बा रखते हैं. उन्होंने कला सम्मान समारोह की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम से बालकों का मनोबल और आत्मसर्मपण बढ़ता है. यह आयोजक अनस खान का सराहनीय प्रयास है, साथ ही उन्होने बच्चों को मायूस नहीं होने का भी पाठ पढ़ाया और कहा कि ईमानदारी और सर्मपण से हर काम करें, सफलता खुद कदम चूमेगी, समारोह में एरास खान आलिम मजीद कौसर, हाफ़िज़ मोहम्मद अफ़ज़ल, हाफ़िज़ मुस्तफा,हाफ़िज़ शमीम,हाफ़िज़ हसनेन रज़ा, हाफिज एजाज़, हाफ़िज़ शम्स तबरेज़, हाफिज हमदाद एवं शहर के मदरसों के सभी बच्चे शामिल हुए। #झालावाड़ #झालरापाटन #जयपुर #न्यूज24 #खानपुर

प्रदेश के दिव्यांग कार्मिको के स्थानांतरण रुकवाने की मांग:-झालावाड़ के दिव्यांग पार्षद संजीव वर्मा द्वारा प्रदेश के राजकी...
17/10/2022

प्रदेश के दिव्यांग कार्मिको के स्थानांतरण रुकवाने की मांग:-झालावाड़ के दिव्यांग पार्षद संजीव वर्मा द्वारा प्रदेश के राजकीय एवं गैर सरकारी संस्थाओं में बिना दिव्यांग की इच्छा के स्थानांतरण नही करने का ज्ञापन मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को दिया गया हैं मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन अनुसार राजकीय संस्थाओं में हमारे दिव्यांग साथी कार्य कर रहे हैं कई जगहों से हमे शिकायत मिली है कि उंनको स्थानांतरण कर देने की वजह से उंनको शारीरिक एवं मानसिक परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है जैसे फूलचंद अहीर दिव्यांग अध्यापक संस्कृत लेवल प्रथम रा उ संस्कृत विद्यालय कोटा से रा उ प्रा विद्यालय भोलू में कर दिया गया जिससे उसके आवागमन की कई परेशानियो का सामना करना पड़ेगा इसलिए मुख्यमंत्री जी से आग्रह करता हुँ दिव्यांग कर्मचारियों को बिना उनकी मर्जी के अन्यत्र स्थानान्तरण नही किया जाए।
#झालरापाटन #झालावाड़ #जयपुर #न्यूज24 #खानपुर

*दीपावली के तीसरे दिन होगी गोवर्धन पूजा*कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को धनतेरस, चौदहवें दिन नरक/काली चौदस और अम...
17/10/2022

*दीपावली के तीसरे दिन होगी गोवर्धन पूजा*
कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को धनतेरस, चौदहवें दिन नरक/काली चौदस और अमावस्या के दिन दीवाली का पर्व मनाया जाता है। लेकिन इस साल दिवाली को छोड़कर धनतेरस, काली चौदस और गोवर्धन पूजा को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
*ज्योतिष आचार्य पंडित रामेश्वर प्रधान चौमहला (छपिया)* वाले ने बताया कि इस बार 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण है, ऐसे में इस साल तीनों तिथियों को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है,कई ज्योतिषियों के अनुसार धनतेरस 23 अक्टूबर को और काली चौदस और दिवाली 24 अक्टूबर को एक दिन है। कई लोगों का कहना है कि धनतेरस शनिवार 22 अक्टूबर को है। इसके पीछे तर्क यह है कि इस बार कार्तिक मास में षष्टी तिथि बढ़ रही है, इसलिए चौदस 23 तारीख की शाम को शुरू होकर 24 तारीख की शाम को समाप्त होगी, इसलिए दीवाली 24 तारीख को दिवाली के रूप में मनाई जाएगी। अमावस्या तिथि की रात्रि में पूजा की जाती है। इस वर्ष चौदस तिथि 23 अक्टूबर को शाम 5:08 बजे से शुरू होकर 24 अक्टूबर शाम 5:01 बजे तक चलेगी। 25 तारीख को ग्रहण के कारण अमावस्या पड़ने पर भी दिवाली नहीं मनाई जाएगी।
22 अक्टूबर शनिवार धनतेरस
23 अक्टूबर रविवार काली चौदस
24 अक्टूबर सोमवार दिवाली
25 अक्टूबर मंगलवार सूर्य ग्रहण
26 अक्टूबर बुधवार गोवर्धन पूजा, अन्नकूट महोत्सव,
27 अक्टूबर गुरूवार भाई दूज,
ग्रहण का समय- 04:41 बजे से 05:53 बजे तक रहेगा,
कुल 1 घंटा 12 मिनट तक ग्रहण रहेगा,
*24 अक्टूबर 2022 को लक्ष्मी पूजन मुहूर्त*
सुबह 06:27 से 07:51 अमृत
09:16 से 10:40 शुभ,
दोप 11:59से 12:44 अभिजीत
02:54 से 05:43 लाभ अमृत
शाम 05:58से 08:32 प्रदोष
शाम 07:16 से 09:15 वृषभ लग्न
रात्रि 10:29 से 12:05 लाभ
रात्रि 01:43 से 03:55 सिंह लग्न श्रेष्ठ है,
#झालावाड़ #झालरापाटन #न्यूज24 #जयपुर

राजस्थान सरकार ने जारी की पंद्रह सूत्रीय कार्यक्रम राज्य स्तरीय सदस्यो की सूचि झालरापाटन के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मुब...
13/10/2022

राजस्थान सरकार ने जारी की पंद्रह सूत्रीय कार्यक्रम राज्य स्तरीय सदस्यो की सूचि झालरापाटन के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मुबारिक मंसूरी को भी मिली जगह बनाया सदस्य समिति का उद्देश्य अल्पसंख्यकों के कल्याण के कार्य करना मंसूरी को सदस्य बनने पर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग प्रदेश महासचिव अनीस अगवान, कांग्रेस अल्पसंख्यक संभाग सचिव अल्ताफ हुसैन नीलगर, हमीद वारसी आदि ने दी बधाई
#झालरापाटन #जयपुर

तेज बुखार के बाद भी सचिन पायलट जी से मिलने गये दिव्यांग पार्षद संजीव वर्मा:-झालावाड़ के ऐतिहासिक यादव समाज प्रतिभा पुरस्क...
12/10/2022

तेज बुखार के बाद भी सचिन पायलट जी से मिलने गये दिव्यांग पार्षद संजीव वर्मा:-झालावाड़ के ऐतिहासिक यादव समाज प्रतिभा पुरस्कार कार्यक्रम में आये सचिन पायलट जी से मिलने तीन दिन के तेज बुखार के बाद भी मिलने पहुंच गये यही नही प्रथम दो प्रयास में उनकी मुलाकात नही हो पाई फिर भी हिम्मत नही हारी कार्यक्रम के अंत तक वही इसी जिद पर अड़े रहे कि मेरे सरकार यहाँ आये हैं फिर ऐसा कैसे हो सकता है कि मैं मिलु नही।संजीव वर्मा ने बताया कि धन्य हैं यादव समाज धन्य हैं हमारे शैलेन्द्र यादव जी जिनके अथक प्रयास से यादव प्रतिभा सम्मान समारोह में जनजन के लाडले सचिन पायलट जी झालावाड़ पधारे कार्यक्रम के अंत मे हमारी सचिन पायलट साहब से मधुर मुलाकात हुई।इसअवसर पर जीवित अवस्था मे परमवीर चक्र प्राप्त श्री योगेंद्र सिंह यादव जी से आशीर्वाद लेने का अवसर मिला जिनको 18 गोलियों से छलनी करने के बाद भी टाइगर हिल पर राष्ट्रीय तिरंगा लहराया। कार्यक्रम में आये सचिन पायलट जी के साथ मनीष यादव जी निरंजन जी बंसी जी का मिलने में हमे बहुत सहयोग मिला। Sachin Pilot #झालावाड़ #झालरापाटन #न्यूज24

प्रदेश के ठेकाकर्मियों की कब सुध लेगी राजस्थान सरकार:-झालावाड़ के दिव्यांग पार्षद संजीव वर्मा ने प्रदेश के ठेकाकर्मियों क...
06/10/2022

प्रदेश के ठेकाकर्मियों की कब सुध लेगी राजस्थान सरकार:-झालावाड़ के दिव्यांग पार्षद संजीव वर्मा ने प्रदेश के ठेकाकर्मियों के हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री जी एवं मुख्य सचिव राजस्थान सरकार को ज्ञापन भेजा हैं, ज्ञापन के बारे में संजीव वर्मा ने बताया कि बार बार हर माह वेतन लम्बित होना,कभी पीएफ कभी एरियर, कभी दस्तावेज खानापूर्ति के नाम से परेशान होना, अब शायद यही ठेकाकर्मियों की परिभाषा बन गई हैं।जब राजस्थान सरकार ने यह निर्णय ले ही लिया हैं कि इनकी वेतन विसंगति दूर करते हुए दूर करते हुए इनका कैडर बना दिया जाएगा फिर इस कार्य मे किस मुहूर्त का इंतज़ार किया जा रहा हैं, प्रदेश के कई विभागों में कार्यरत हजारों कर्मचारियों द्वारा कभी हड़ताल, कभी कार्य बंद किया जाता हैं ऐसे में राज्य सरकार को भी भारी नुकसान उठाना पड़ता हैं, दैनिक कार्य लम्बित होते है पूर्व सरकार में भी यही हाल था जो आज के हालात है माना कि राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं के लिए,कर्मचारियों के लिए ऐतिहासिक निर्णय ले रही हैं परन्तु ऐसे कई वर्ग आज भी वंचित है जहाँ इनको समानता का अधिकार नही दिया जा रहा हैं उदाहरण राजकीय कर्मचारियों एवं नए मेडिकल कॉलेज (अधीन राजमेस) कार्मिको के लाभ में बहुत अंतर हैं इसी प्रकार पूरे प्रदेश में कार्यरत प्लेसमेंटकर्मी (जिसमे कई तो पांच से दस वर्षों) जो सेवाएं दे रहे है उनकी उम्र अधिक हो जाने के कारण आगामी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन भी नही कर सकते है तो क्या राज्य सरकार की यह जिम्मेदारी नही बनती की ऐसे वंचित वर्ग कर्मचारियों के लिए न्याय संगत निर्णय लिया जाए जब चुनावों के समय वादे किए जाते है तो इनमें आशा की किरण जाग उठती हैं कि पिछली सरकार ने कुछ नही किया पर यह सरकार अवश्य हमारे साथ इंसाफ करेगी।राज्य सरकार को यह मामला प्राथमिकता से देखने की मैं प्रार्थना करता हूँ,राज्य सरकार ने अभी तक उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हैं हर क्षेत्र में,इसलिये पूर्ण आशाओं के साथ ऐसे कर्मचारियों के लिए शीघ्रता से निर्णय लेने की मैं इस ज्ञापन के माध्यम से मांग करता हूं ताकि ऐसे कर्मचारियों को राहत दी जा सके।और सभी विभागों में पुरानी पेंशन स्कीम एवं अनुकम्पा नोकरी प्रावधान लाने की मांग करता हूँ। #झालरापाटन #झालावाड़ #न्यूज24 #जयपुर

   #खानपुर: कराटे वर्ग में दिलीप मालव का कनाडा में चयनऑल इंडिया पुलिस गेम्स 2022 में जीता स्वर्ण पदक, वर्ल्ड पुलिस गेम्स...
02/10/2022

#खानपुर: कराटे वर्ग में दिलीप मालव का कनाडा में चयन
ऑल इंडिया पुलिस गेम्स 2022 में जीता स्वर्ण पदक, वर्ल्ड पुलिस गेम्स कनाडा में करेगा भारत का प्रतिनिधित्व, विधायक नरेंद्र नागर ने आवास पर पहुंचकर दी बधाई


#झालावाड़

*चौमहला*झालावाड़ जिले के गंगधार उपखंड कार्यालय पर राशन विक्रेता संघ गंगधार द्वारा ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में राशन संघ ने...
30/09/2022

*चौमहला
*झालावाड़ जिले के गंगधार उपखंड कार्यालय पर राशन विक्रेता संघ गंगधार द्वारा ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में राशन संघ ने जानकरी देते हुए बताया कि प्रधान मंत्री योजना से निशुल्क वितरण हो रहे गेहूँ का उठाव माह सितम्बर 2022 का 25 प्रतिशत कम प्राप्त हुआ है वही प्रधान मंत्री योजना से निशुल्क वितरण हो रहे गेहू का आवंटन को 25 प्रतिशत कम मिला है। इस लिए वितरण व्यवस्था को सुचारू रखते हुये 5 किलो प्रति युनिट के स्थान पर 4 किलो प्रति यूनिट के हिसाब से वितरण करवाए जाने के आदेश प्रदान करें जिससे सभी उपभोक्ताओं को रसद सामग्री मिल जायेगी एवं वितरण में किसी प्रकार का व्यवधान नहीं आए जिसके बाद गंगधार उपखंड़ अधिकार रामवातार मीणा ने सभी डीलरों को 4 किलो प्रति यूनिट के हिसाब से वितरण किए जाने के आदेश प्रदान करें*
*इस दौरान अध्यक्ष नरेद्र सिह मेफावत, सचिव सोनू शर्मा,प्रभु गिरी,कलू खान,बालूसिंह,सुरेश राठौर,दशरथ सिह,सुरेश,कृष्णकांत एवं राशन विक्रेता संघ गंगधार के सभी डीलर मौजूद रहें!*
#झालरापाटन #न्यूज24 #जयपुर #झालावाड़

पुलिस उपाधीक्षक ने स्कूली बच्चों को दी कानूनी जानकारियांचौमहला।(किशोर विश्वकर्मा) गुरुवार को पुलिस उपाधीक्षक प्रेम कुमार...
29/09/2022

पुलिस उपाधीक्षक ने स्कूली बच्चों को दी कानूनी जानकारियां
चौमहला।(किशोर विश्वकर्मा) गुरुवार को पुलिस उपाधीक्षक प्रेम कुमार चौधरी व उन्हेल थानाधिकारी मोहनलाल क्षेत्र के संस्कार विद्या मंदिर सेंकला पहुंचे जहां स्कूली छात्रों को कई महत्वपूर्ण कानूनी जानकारियां दी। गंगधार पुलिस उपाधीक्षक प्रेम कुमार बच्चों से बातचीत करते हुए बताया कि हमेशा कानून की पालना करनी चाहिए तथा पढ़ाई में ज्यादा से ज्यादा समय देना चाहिए और सभी को स्कूल द्वारा दिए गए कार्य को समय पर पूर्ण कर कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने तथा आगे भविष्य में इंजीनियर, डॉक्टर, पुलिस, वैज्ञानिक,शिक्षक,बिजनेसमैन बन कर देश की सेवा करनी चाहिए। कभी भी झूठ नहीं बोलना व चोरी नहीं करनी चाहिए तथा किसी भी अनजान व्यक्ति से वस्तु या खाने पीने की चीजें नहीं लेना चाहिए,सड़क पर बायीं ओर चलना चाहिए, नाबालिक बच्चों को वाहन नही चलाना चाहिए। सभी बच्चों को अपने अभिभावकों के मोबाइल नंबर याद होने चाहिए ताकि किसी भी अनहोनी के समय काम आ सके। जब कभी आप बाहर गए और इधर उधर अपने पेरेंट्स से अलग हो जाते हैं तो तुरंत जहां भी आपको पुलिसकर्मी दिखे उसके पास जाकर मदद लेनी चाहिए। इस दौरान गीत, कविता सहित कई जनरल नॉलेज की बातें पूछी जिन पर बच्चों को पुरस्कृत भी किया।
#न्यूज24 #झालरापाटन #झालावाड़

ॐ हरि हर नवदुर्गा पंडाल में   जादूगर ने दिखाए हैरतंगेज कारनामे,आज रात सब खेलो  सब जीतो प्रतियोगिता का होगा आयोजनचौमहला-क...
29/09/2022

ॐ हरि हर नवदुर्गा पंडाल में जादूगर ने दिखाए हैरतंगेज कारनामे,आज रात सब खेलो सब जीतो प्रतियोगिता का होगा आयोजन

चौमहला-किशोर विश्वकर्मा(झालावाड़): मां शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन चौमहला नगर के ॐ हरिहर नव दुर्गा मंडल नीचे मंडी चौमहला प्रांगण में बुधवार देर शाम द मैजिक शो कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मंडल के पंकज गुप्ता ने बताया की तीसरे दिन प्रांगण में महाआरती के बाद बच्चो बालिकाओं महिलाओ के गरबा डांडिया हुआ। फिर फरियाली खिचड़ी का महाप्रसादी का वितरण हुआ। तत्पश्चात द मैजिक शो आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अतिथि सरपंच प्रतिनिधि अशोक भंडारी, सरपंच राघवेंद्र सिंह झाला,किराना व्यापार संघ अध्यक्ष पवन पिछोलिया, किसान नेता लक्ष्मण सिंह,वरिष्ठ पत्रकार अमित अग्रवाल,मुकेश पोरवाल, अध्यापक मोहन शर्मा, गोविंद चौधरी रहे। कार्यक्रम की शुरुआत माता रानी व भगवान गणेश की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम में जादूगर गोपाल बैरागी निवासी बेडला द्वारा एक से एक हेरतअंगेज कारनामे दिखाए गए। जिसमे प्रमुख जादूगर द्वारा करीब एक दर्जन से ज्यादा जलते हुए अंगारे मुंह में रख खाए गए वही अंगारे खाने के बाद मुंह के अंदर से एक दर्जन से ज्यादा क्रमबद्ध तेजधार ब्लेड निकाली गई, जादूगर द्वारा धधकती बड़ी साकल को हाथो से पकड़ा गया। जादूगर द्वारा कई जादू करतब दिखाए गए, जिसे बच्चो लोगो द्वारा खूब सराहा गया। कार्यक्रम के सहयोगी राजेंद्र पासी सहित लोगों का हुजूम रहा।
#झालरापाटन #झालावाड़
#न्यूज24

झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा शिक्षकों की हुई पदोन्नति:-राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी जयपुर के आदेशानुसार झालावाड़ म...
29/09/2022

झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा शिक्षकों की हुई पदोन्नति:-राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी जयपुर के आदेशानुसार झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा शिक्षकों को पदोन्नति दी गई हैं जिससे पूरे कॉलेज प्रशासन में खुशी की लहर हैं पदोन्नत शिक्षकों ने माननीय मुख्यमंत्री, चिकित्सा विभाग मंत्री,प्रमुख शासन सचिव,निदेशक राजमेस डॉ शिव भगवान शर्मा जी प्रधानाचार्य झालावाड़ मेडिकल कॉलेज एवं अतिरिक्त प्राचार्य प्रथम डॉ दीपक गुप्ता जी अतिरिक्त प्राचार्य द्वितीय डॉ पी झंवर जी का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया पदोन्नत शिक्षकों में डॉ अंशुल झंवर आचार्य, डॉ जितेंद सिंह सहायक आचार्य डॉ मधुसूदन स्वर्णकार वरिष्ठ आचार्य,डॉ मयंक जैन आचार्य डॉ विनोद कुमार आचार्य डॉ कपिल गर्ग सहायक आचार्य डॉ मनीष कुमार आचार्य डॉ महावीर मीणा आचार्य डॉ राजेन्द्र प्रसाद नागर आचार्य डॉ मधुरिमा वर्मा वरिष्ठ आचार्य डॉ सोनल अग्रवाल आचार्य डॉ टीना नागर आचार्य डॉ उम्मेद सिंह सोलंकी आचार्य डॉ रिंकू बंसल सह आचार्य डॉ राजेश बंसल सहायक आचार्य डॉ हिमांशु शर्मा सहायक आचार्य डॉ रामावतार मालव आचार्य के रूप में अपने अपने विभागों में नई जोइनिंग दी गई हैं अब निदेशक राजमेस को अराजपत्रित कार्मिको की मांगों पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि सभी के साथ न्याय संगत कार्य हो सके। झालावाड़ के पार्षद संजीव वर्मा ने भी मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा मंत्री को धन्यवाद ज्ञापन भेजा है उंन्होने बताया कि हमने राजमेस कर्मचारियों को राजकीय कर्मचारियों के समान सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए भी ज्ञापन दिया है जिसपर शीघ्र कार्यवाही आवश्यक है।
#झालावाड़ #झालरापाटन #जयपुर

 बर्डिया बिरजी निवासी 12वीं के छात्र ने गैस लीकेज डिटेक्टर यंत्र बनाया    #झालरापाटन  #झालावाड़
29/09/2022


बर्डिया बिरजी निवासी 12वीं के छात्र ने गैस लीकेज डिटेक्टर यंत्र बनाया
#झालरापाटन #झालावाड़

*पॉपुलर फ्रंट आफ इंडिया के नेताओं पर NIA की कारवाई निराशाजनक,विरोध की आवाज दबाने की केन्द्र सरकार की कोशिश* - भवानी मंडी...
22/09/2022

*पॉपुलर फ्रंट आफ इंडिया के नेताओं पर NIA की कारवाई निराशाजनक,विरोध की आवाज दबाने की केन्द्र सरकार की कोशिश* -
भवानी मंडी, 22 सितंबर आज पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया द्वारा NIA की छापेमारी के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत हाई स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया!पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया जिला अध्यक्ष सादिक हुसैन ने पॉपुलर फ्रंट के कार्यकर्ताओं के आवासों और कार्यालयों में छापेमारी और गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि देश के विकास में पूरी तरह विफल हो चुकी लालसावादी,फासीवादी सरकार अपनी विफलता को छिपाने के लिए देश का छुपा दुश्मन बना रही है।
*जिला अध्यक्ष*
*सादिक हुसैन*
*पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया झालावाड़*

प्रदेश की समस्याओं को लेकर जयपुर में जनप्रतिनिधियों से मिले संजीव वर्मा ।।  #झालावाड़  #झालरापाटन  #जयपुर
22/09/2022

प्रदेश की समस्याओं को लेकर जयपुर में जनप्रतिनिधियों से मिले संजीव वर्मा ।।
#झालावाड़ #झालरापाटन #जयपुर

 #झालावाड़  #झालरापाटन  सामाजिक न्याय अधिकारी विभाग4 टीकाराम जूली से भेट की सजीव वर्मा ने ।।
22/09/2022

#झालावाड़ #झालरापाटन
सामाजिक न्याय अधिकारी विभाग4 टीकाराम जूली से भेट की सजीव वर्मा ने ।।

 #झालावाड़  #झालरापाटनआज जिला कलेक्टर को चन्द्रभागा कार्तिक मेला व्यापार समिति ने मेला लगवाने को लेकर ज्ञापन दियाआज झालरा...
21/09/2022

#झालावाड़ #झालरापाटन
आज जिला कलेक्टर को चन्द्रभागा कार्तिक मेला व्यापार समिति ने मेला लगवाने को लेकर ज्ञापन दिया
आज झालरापाटन में लगने वाले ऐतिहासिक मेले के सम्बंध में एक ज्ञापन जिला कलेक्टर झालावाड़ को दिया गया लोग उपस्थित रहे

Address

Jhalawar
326023

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News_Express_Jhalawar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share


Other Media/News Companies in Jhalawar

Show All

You may also like