11/04/2023
आज के समय मे एक ट्रैंड बहुत ज्यादा चल रहा है, आपने देखा होगा कि हमारे देश के और ज्यादा कर हरियाणा के भाई ओलापिक्स, एशिया, वर्ल्ड चैंपियनशिप मे मेडल लेकर आए और पहले भी लेकर आते रहे है, लेकिन आपने एक बात देखी है ये हमारे नेता लोग उनको कोई पोस्ट दे देते है और पैसा दे देते है वो हमारा भाई या हमारी बहन उस पैसा को लेकर एंजॉय करते है या अपनी सुखसुविधा के लिए उसको प्रयोग करते है, करना चाइए लेकिन इनको ये भी पता होना चाइए की ये पैसा जो आपको मिल रहा है ये पैसा सरकार का नही है ये पैसा जनता का पैसा है जिससे आपको समानित किया जा रहा है, इसलिए आपको इन नेताओ का चाटुकार ने बन कर अपने छोटे भाईयो के लिए ब्लॉक लेवल पर अच्छे स्टेडियम, अच्छे कोच, उनके लिए खेल का सामान, उनके खाने की व्यवस्था ताकि इस देश मे और भी मेडल आ सके और हमारा देश दुनिया मे नंबर 1 हो सके, लेकिन आपने कभी सोचा अरे मेरे भाईयो आप मेडल ले आए और अपने गांव अपने ब्लॉक अपने dist को भूल गए, अपने एंजॉय मे मस्त हो गए, उस गांव को भूल गए जहा तुमने अपना बचपन गुजारा, इसलिए आपको मेडल से ऐसी ताकत मिली है आप पूरे सिस्टम को सुधार सकते हो लेकिन आपने कोशिश ही नही की, आपसे निवेदन है कि इस पोस्ट को ज़्यादा से ज्यादा शेयर करो ताकि ताकि ये हमारे खिलाड़ी भाईयो तक जाए और इस पर वो एकजुट होकर सोचे।