Bharat Samvad Media Live

Bharat Samvad Media Live A UNIT OF BHARAT SAMVAD MEDIA
हमारा न्यूज़ चैनल आर एन आई RNI हिंदी अखबार से जुड़ा हुआ हे।
(10)

चोरों का तांडव मानगो के दरभंगा डेयरी में हुई रात को भीषण चोरी : विकास सिंह सुरक्षाकर्मी बाहर मौजूद था पीछे के रास्ते हाथ...
27/06/2024

चोरों का तांडव
मानगो के दरभंगा डेयरी में हुई रात को भीषण चोरी : विकास सिंह

सुरक्षाकर्मी बाहर मौजूद था पीछे के रास्ते हाथ साफ कर गए चोर ,,,
अपराध ने हर सीमा को पार कर हो गया बेकाबू - विकास सिंह
मानगो डिमना रोड स्थित दरभंगा डेयरी में बीती रात चोरों ने हाथ साफ कर लिया । मजे की बात यह है कि आगे रात्रि के समय सुरक्षा प्रहरी ड्यूटी दे रहा था और पीछे से कर अपनी ड्यूटी आसानी से कर निकाल गए । सूचना मिलने पर भाजपा नेता विकास सिंह दरभंगा डेयरी जाकर मामले की जानकारी लिया । दरभंगा डेयरी के मालिक चीकू ने बताया कि छठ के रास्ते से कर उनके प्रतिष्ठान में प्रवेश करके प्रवेश द्वार में लगे शीशे का दरवाजा को आसानी से स्क्रूड्राइवर के माध्यम से खोलकर दुकान के अंदर आ गए दुकान के अंदर रखें लाखों रुपए काउंटर से लेकर पीछे के रास्ते से ही फरार हो गए । लंबे स्क्रू ड्राइवर के सहायता से चोरों ने दरवाजा और काउंटर को खोलने और तोड़ने का काम किया है मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा नशा गिरोह के कारण मानगो में अपराध ने सभी सीमाओं को पार कर बेकाबू हो गया है जिला प्रशासन को अपराध में अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है

27/06/2024

बस्ती वासी ने किया ब*वंडर

पूर्वी सिंहभूम जिले के सीताराम डेरा थाना अंतर्गत कुआं मैदान के नाम से विख्यात जमीन पर डीएलसी द्वारा भवन निर्माण का कार्य शुरू किया गया है। जिसका विरोध पूरे बस्ती वासी कर रहे हैं।

27/06/2024

सोनारी में विदेशी शराब की दुकान में चोरी, कैश उठा ले गए चोर।

सोनारी में विदेशी शराब की दुकान में चोरी हुई है। घटना की जानकारी दुकानदार को तब मिली, जब वह दुकान खोलने पहुंचा। देखा की दुकान का ताला टूटा हुआ है। अंदर सामान बिखरा हुआ था। दुकान पर तैनात व्यक्ति ने मकान मालिक को उसकी सूचना दी। कंपनी को भी सूचना दी गई।इसके बाद कंपनी के लोग पहुंचे। सूचना पुलिस को भी दी गई है।
दुकानदार ने बताया कि 8 हजार रुपए कैश था। वह रखा हुआ था। इसके अलावा बिक्री का पैसा रखा हुआ था। कुल 25 हजार रुपए चोरी हुआ है: जमशेदपुर झारखंड।

रिपोर्टिंग के टाइम ली गई तस्वीर।
27/06/2024

रिपोर्टिंग के टाइम ली गई तस्वीर।

खबर जमशेदपुर से,, विभाग के नाम पर हो रहा है घोटालाजमशेदपुर मानगो बस स्टैंड पार्किंग का 4 साल से नहीं हुआ टेंडर, विगत 4 स...
27/06/2024

खबर जमशेदपुर से,,
विभाग के नाम पर हो रहा है घोटाला
जमशेदपुर मानगो बस स्टैंड पार्किंग का 4 साल से नहीं हुआ टेंडर, विगत 4 साल पूर्व सोनम इंटरप्राइजेज को मानगो बस स्टैंड का टेंडर मिला था जिसमें मैं खुद प्रतिदिन₹70000 कलेक्शन होता था, क्या जब विभाग पार्किंग का वसूली करता है तो क्या वसूली कम हो जाता है क्या JNAC के खाते में प्रतिदिन 30 से ₹40 हजार वसूली दिखाई जाती है यह सरकार का राजस्व का बहुत बड़ा नुकसान है यह कहीं ना कहीं वसूली करता एवं विभाग के कोई बड़े अधिकारी के पॉकेट में जा रहा है मैं कई बार इस मुद्दे को व्हाट्सएप के जरिए डीसी महोदय को विगत विशेष पदाधिकारी संजय कुमार को अवगत कराया लेकिन अधिकारी ने अनसुनी कर दिया अगर 15 दिन के अंदर मानगो को बस स्टैंड का टेंडर नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री को ज्ञापन सोपूंगा ।
धन्यवाद
धर्मवीर महतो
जिला अध्यक्ष
बजरंग सेवा संस्थान

27/06/2024

सीआईआई झारखंड ने “त्वरित, नवाचार और सुरक्षित रूप से विस्तार” विषय पर क्लाउड पर सत्र का आयोजन किया, जहां उद्योग के पेशेवर नेताओं ने उभरती प्रौद्योगिकियों और उनकी क्षमता पर विचार-विमर्श किया।

26/06/2024

साकची साई स्कैन में हंगामा ,

साकची के साइ स्कैन एंड डायग्नोसिस सेंटर में गलत रिपोर्ट को लेकर हं'गामा, देखिए मरीज के परिजन क्या कह रहे हैं

26/06/2024

साकची साई स्कैन में हंगामा ,

साकची के साइ स्कैन एंड डायग्नोसिस सेंटर में गलत रिपोर्ट को लेकर हं'गामा,,

26/06/2024

लगभग 4से 5 महीना से , गोविंदपुर निवासी राजेश सिंह, अंधा मरीज जिसका कोई नही था, सड़क दुर्घटना में उसकी कमर और पैर पूरी तरह टूट गया था, एमजीएम में एडमिट थे,लेकिन उसका इलाज़ नही हो पा रहा था, इसकी जानकारी जब समाज से भी विमल बैठा को मिली तो, ओ खुद जाकर मरीज से मिले, आगे देखें पूरी खबर

25/06/2024

खबर झारखंड के जमशेदपुर से,,,,
साकची शीतला मंदिर में 6 जुलाई से शुरू होगा श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ, 17 जुलाई को दस दिवसीय यज्ञानुष्ठान का होगा समापन, 6 जुलाई की सुबह 8 बजे मंदिर से निकलेगी कलश यात्रा,, आगे देखें पूरी खबर।

25/06/2024

साकची शीतला मंदिर में दस दिवसीय श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ की शुरुआत भी 6 जुलाई से हो रही है। नव कुंज नवरात्रि नवाहपरायन श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन 6 जुलाई से 17 जुलाई तक चलेगी। 6 जुलाई को सुबह 8 बजे जल यात्रा निकाली जाएगी। 3 बजे से पंचांग पूजन मंडप प्रवेश। वेदी निर्माण का आयोजन किया जाएगा। श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर मंदिर प्रांगण में मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए अशोक पंड्या ने बताया कि 17 जुलाई तक चलने वाले इस महायज्ञ में 17 जुलाई देवशयनी एकादशी पर समापन होगा। विश्व कल्याण व शांति के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की जाती है यज्ञ की शुरुआत भव्य कलश यात्रा के होगी। इसमें लगभग 1100 महिला शामिल होगी। सभी जेल चौक होते हुए मानगो स्थित स्वर्णरखा नदी घाट से कलश में जल भरकर पुनः मंदिर प्रांगण पहुंचेंगे और यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर कलश स्थापित किया जाएगा। यज्ञ आयोजन समिति के ने बताया कि यज्ञ पूजा की सारी तैयारियां पहले ही कर ली गई है। यज्ञ 17 जून को समाप्त होगा। उस दिन महा भंडारा का आयोजन किया जाएगा। यज्ञ में मुख्य पुरोहित के रूप में बनारस से आचार्य संजय उपाध्याय अपने पांच सदस्य टीम के साथ पधार रहे हैं। प्रतिदिन सुबह हवन, यज्ञ मंडप की फेरी के साथ वेदी पूजा, पंचांग पूजा किया जाएगा। इस मौके पर अशोक पांडे, रामराज पांडे राकेश उपाध्याय, रामेश्वर बाबा चाबी वाले तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे।

25/06/2024

Live डीसी ऑफिस
जमशेदपुर
तैयारी. मतदाता सूची में नाम नहीं है, तो जुड़वा लें, 24 जुलाई तक चलेगा अभियान 01 जुलाई को 18 साल पूरा करने वाले विस चुनाव में डाल पायेंगे वोट, 20 अगस्त को जारी होगी मतदाता सूची

24/06/2024

4Th ALL INDIA SPECIALLY ABLED RATED.

CHESS
CHAMPIONSHIP 2024.
JRD TATA SPORTS COMPLEX JAMSHEDPUR JHARKHAND.

हजारीबाग// दिल्ली कोचिंग सेंटर के संचालक राहुल मेहता एवं उनकी पत्नी पूजा यादव ह*त्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा। घटना क...
23/06/2024

हजारीबाग// दिल्ली कोचिंग सेंटर के संचालक राहुल मेहता एवं उनकी पत्नी पूजा यादव ह*त्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा। घटना को अंजाम देने में मृ*तक के पिता एवं उसके छोटे भाई ही निकले शातिर, घटना में शामिल 4 अन्य भी गि*रफ्तार। अप*राध में प्रयुक्त दो चा*कू सहित सभी सामान बरामद।

23/06/2024

टाटा पावर जोजोबेरा ने ALIG एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी के साथ मिलकर टाटा सस्टेनेबिलिटी मंथ के अवसर पर *मेगा नदी घाट सफाई अभियान* आयोजित किया।

इस अवसर पर पूर्वी सिंहभूम के जिला विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार, IEL के सीईओ श्री जगमीत सिंह सिद्धू और जोजोबेरा के मुख्य संचालन एवं रखरखाव अधिकारी श्री बसुदेव हांसदा की उपस्थिति से गरिमा प्राप्त हुई।

*टाटा पावर, टाटा स्टील, जेएएमआईपीओएल, टाटा मोटर्स, और जेएनएसी के कुल 106 स्वयंसेवकों ने अपनी पूरी सुबह नदी की सफाई के लिए समर्पित की।*

23/06/2024

फाइन देंगे लेकिन हेलमेट नहीं पहनेंगे

आज जमशेदपुर में उत्थान सीबीओ झारखंड के द्वारा किया गया उत्थान सीबीओ ने झारखंड में एलजीबीटी प्राइड की शुरुआत की उत्थान सी...
23/06/2024

आज जमशेदपुर में उत्थान सीबीओ झारखंड के द्वारा किया गया
उत्थान सीबीओ ने झारखंड में एलजीबीटी प्राइड की शुरुआत की
उत्थान सी.बी.ओ की सचिव अमरजीत सिंह ने बताया कि 2017 में उन्होंने पहली प्राइड की थी जिसको वो आज तक करते आ रहे हैं
एल.जी.बी.टी की यह प्राइड जमशेदपुर में अप्रैल माह को होती थी इस बार आचारसंहिता की वजह से प्राइड को उन्होंने प्राइड माह में किया अब से प्राइड माह में ही प्राइड की जाएगी क्योंकि यह माह प्राइड माह है सम्पूर्ण देश मे इसको प्राइड माह के रूप मे मनाया जाता है
रांची जमशेदपुर मार्च प्राइड करने का उद्देश्य क्या है कि लोग भी समुदाय के उत्सव को देखे की समुदाय की भी बहुत सारी ज़रूरतें हैं जो सरकार अभी तक नहीं सुनी तृतीय लिंग समुदाय हमेशा सरकार से अपनी मांगों को रखता है लेकिन हर बार उनकी मांगों को अनसुना कर दिया जाता है 15 तारीख को उन्होंने यही प्राइड मार्च रांची फिरायालाल चोक में भी निकाल और सरकार को संदेश दिया की रोटी कपड़ा और मकान जैसे सुविधाएं हर समुदाय को मिलनी चाहिए इसमें हमारा भी अधिकार है अभी तक आवास की सुविधा सरकार ने समुदाय को नहीं दी न ही किसी भी व्यक्ति को पेंशन मिल रही है सरकार को सरकारी वैकेंसी निकालना चाहिए जिसमें तृतीय लिंग समुदाय को लेना चाहिए क्योंकि दिन-ब-दिन संख्या बढ़ रही है लोग सड़कों पर मांगने पर मजबूर हो रहे हैं सरकारों पर इस पर ध्यान देना चाहिए सभी व्यक्ति को पेंशन आवास और सारी ज़रूरतें देनी होगी नालसा जजमेंट 2014 में आई उन्हें सभी राज्य सरकारों का आदेश दिया कि सभी राज्य सरकारी वेलफेयर बोर्ड बनाएं आज झारखंड को 10 वर्ष पूरे हो गए लेकिन झारखंड में अभी तक वेलफेयर बोर्ड नहीं बना समुदाय कब तक चुप रहेगी सरकार को सुना होगा
जमशेदपुर जे.एन.एक.सी ने भी काफी वादे किए लेकिन वादों को सिर्फ पेपर तक ही रखा वादों को कभी पूरा नहीं किया एक दिन तृतीय लिंग समुदाय उनसे भी प्रश्न करेगा
और उनको उसे पत्र का जवाब देना होगा प्राइड में उषा सिंह और यू थिंक इंटक के अध्यक्ष राकेशेश्वर पांडे
टी.आई आर्गेनाईजेशन से (संस्कार) जितेंद्र, (ए.जी.वी एस.एस), पंकज जी आईसीटीसी काउंसलर डॉ रामचंद्र सिंह एफ.पी.ए.आई रानियाँ विहान नीरज सिंह और समाजसेवी तरुण तथा विभिन्न जिलों से तृतीय लिंग समुदाय मौजूद रहे

22/06/2024

वेव इंटरनेशनल लाइव प्रोग्राम।

22/06/2024

निशुल्क कांवर यात्रा

चलो बुलावा आया है बाबा बैद्यनाथ ने बुलाया है
बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ 1100 लोगों को करायेगा निःशुल्क कांवर यात्रा ,,,

कांवर यात्रा के लिए पंजीयन एक जुलाई से - मध्य प्रदेश के रीवा से आए कलाकार बाबा बैद्यनाथ की कथा की जीवंत झांकी करेंगे प्रस्तुत :विकास सिंह

सावन के पावन माह में बाबा बैधनाथ सेवा संघ के द्वारा निःशुल्क कांवर यात्रा का आयोजन किया जा रहा है साकची के अग्रसेन भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बाबा बैधनाथ सेवा संघ के संस्थापक सदस्य विकास सिंह ने बताया की सावन के पावन महीने में 1100 शिव भक्तों का जत्था निःशुल्क कांवर यात्रा में शामिल हो कर जमशेदपुर से सुल्तानगंज रवाना होगा । यात्रा में सोनारी, कदमा, बिस्टुपुर, साकची और मानगो के शिवभक्त शामिल होंगे । यात्रा में शामिल होने वाले लोगों का पंजीयन 1 जुलाई से आरंभ होगा । कांवर यात्रा में 18 वर्ष से अधिक एवं 60 वर्ष से कम उम्र के महिलाएं एवं पुरुष शामिल रहेंगे । पहले आओ पहले पाओ के तर्ज में पंजीयन का कार्य होगा । पंजीयन के बाद सभी कांवरियों को फोटो युक्त पहचान पत्र निर्गत किया जाएगा जिससे लोगों को धर्मशाला एवं बस में प्रवेश मिलेगा । भारी भीड़ रहने के कारण जत्थे से लोग बिछड़ न जाए इसलिए सभी शिव भक्तों को ड्रेस कोड भी उपलब्ध कराया जाएगा । लगातार पांच वर्षों से यात्रा में शामिल हो रहे लोगों को पंजीयन में पहले प्राथमिकता दी जाएगी । विकास सिंह ने कहा 29 जुलाई सावन के दूसरे सोमवार के दिन सुल्तानगंज के उत्तर वाहिनी गंगा से जलभर कर सभी कांवरिया पैदल बाबा नगरी के लिए प्रस्थान करेंगे । सप्ताह भर चलने वाले इस यात्रा में कांवरियों के लिए सभी धर्मशालाएं और ठिकाने आरक्षित कर लिए गए हैं कांवरियों का पहला पड़ाव असरगंज के शिकारी धर्मशाला में होगा दूसरे दिन दोपहर को कुमारसार नदी के पास बने स्थानीय मुखिया जी के शिविर में रात्रि के समय जलेबियां पहाड़ के अन्नपूर्णा धर्मशाला में कांवरिया विश्राम करेंगे । तीसरे दिन दोपहर को सुइयां पहाड़ स्तिथ बिहार सरकार के पर्यटन विभाग के भवन में एवं रात्री के समय अबरखिया में स्वर्गीय शंकर लाल बंका धर्मशाला में शिव भक्त विश्राम करेंगे । चौथे दिन ईनारावरण के भूतनाथ धर्मशाला में दोपहर का ठहराव होगा एवं रात्रि के समय शिव भक्त गोरियारी नदी पार रात्रि विश्राम करेंगे । शनिवार के दिन सभी कांवरिया देवघर पहुंचकर बाबा बैधनाथ को जलार्पणकर रात्रि विश्राम देवघर में ही स्थित मारवाड़ी कांवरिया संघ में करेंगे । देवघर विश्राम के बाद सभी लोग वाहन से बाबा बासुकीनाथ धाम जाकर पूजा अर्चना कर जमशेदपुर लौटेंगे । यात्रा में शामिल होने वाले लोगों को ड्रेस कोड,बस,भोजन ,धर्मशाला एवं स्वास्थ्य की सुविधा निःशुल्क रहेगी। सभी पड़ाव में उम्दा कलाकारों के द्वारा भजन के साथ-साथ बाबा बैधनाथ की कथा का जीवंत झांकी प्रस्तुत किया जाएगा जिसे प्रस्तुत करने हेतु कलाकार मध्य प्रदेश के रीवा से सुल्तानगंज आकर बेड़े में शामिल होंगे । भोजन व्यवस्था हेतु कारीगरों का दो दल एवं डेढ़ सौ की संख्या में सेवा कार्य में लगने वाले कामगार रेल सेवा से सुल्तानगंज प्रस्थान करेंगे । बेड़े में डॉक्टर ,नर्स के साथ-साथ सभी प्रकार की दवाइयां एवं एंबुलेंस भी शामिल रहेंगे प्रत्येक पड़ाव में पैदल चलने वाले लोगों का स्वास्थ्य जांच किया जाएगा एवं जरूरत के हिसाब से उन्हें दवाइयां निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी । कांवरिया एक दूसरे से बिछड़ नहीं पाए सही पड़ाव में पहुंच जाएं इसलिए पूरे कांवरिया पथ में रेडियम लगे संघ के ड्रेस कोड पहने साईकिल सवार साईकिल से भ्रमण करते रहेंगे। व्यवस्थापकों को एक छोर से दूसरे छोर तक आपस में संपर्क बनाएं रखने के लिए वाकी टाकी की व्यवस्था की गई है । कुल 18 कोच बस, दर्जनों छोटी गाड़ी एवं रेल सेवा से लोग जमशेदपुर से सुल्तानगंज प्रस्थान करेंगे । पंजीयन हेतु संपर्क ।
मानगो एवं साकची- किशोर वर्मन - 8540986994
कदमा, - अरविंद महतो- 8210320937
सोनारी - रविशंकर सिंह - 8210213041,
विस्टुपुर - संजय मुखी - 8210629047

संवाददाता सम्मेलन में मुख्य रूप से विकास सिंह, किशोर बर्मन, अरविंद महतो, प्रोफेसर यु पी सिंह ,रविशंकर सिंह, दुर्गा चरण मिश्रा, पंकज गुप्ता, हेमंत सिंह, जगदीश तिवारी ,संतोष चौहान, सुशील शर्मा, संजय मुखी ,उपेंद्र शर्मा, संदीप शर्मा, अजय लोहार राम सिंह कुशवाहा मुख्य रूप से उपस्थित थे

21/06/2024

आदित्यपुर में अपराधी हर दिन कर रहे ठाएं ठाएं, पुलिस अभी भी झांक रही दाएं-बाएं: सरायकेला खरसावां, झारखंड

धनबाद// आज सुबह एक युवक की गो*ली मा*रकर ह*त्या कर दी गयी, युवक की पहचान इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र अमरदीप भगत (21 वर्षीय...
21/06/2024

धनबाद// आज सुबह एक युवक की गो*ली मा*रकर ह*त्या कर दी गयी, युवक की पहचान इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र अमरदीप भगत (21 वर्षीय) के रूप में की गई है जो सदर थाना क्षेत्र का रहनेवाला था।

21/06/2024

Ganga aarti_Trivani ghat_Rishikesh yog Nagari 🙏

21/06/2024

पवन तिवारी की रिपोर्ट
गंगा आरती i in Rishikesh at Trivani ghat

21/06/2024

Ganga arti in Rishikesh at Trivani ghat

20/06/2024

जमशेदपुर का मौसम हुआ सुहाना

20/06/2024

राजधानी रांची में झमाझम बारिश के साथ मौसम का बदला मिजाज।

रांची// एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर नगड़ी थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच बोरी डोडा जब्त किया, मामले में एक...
19/06/2024

रांची// एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर नगड़ी थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच बोरी डोडा जब्त किया, मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम सुलेमान और फरार व्यक्ति का नाम दयाल है।

रांची// एसएसपी को मिली गुप्त सूचना पर मुख्यालय वन डीएसपी के नेतृत्व में नामकुम पुलिस ने एक ट्रक पकड़ा है। ट्रक से करीब 12...
19/06/2024

रांची// एसएसपी को मिली गुप्त सूचना पर मुख्यालय वन डीएसपी के नेतृत्व में नामकुम पुलिस ने एक ट्रक पकड़ा है। ट्रक से करीब 120 बोरा डोडा जब्त किया है।

19/06/2024

आज की तस्वीर
जय बाबा केदारनाथ

Address

SAKCHI JAMSHEDPUR
Jamshedpur
831001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bharat Samvad Media Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bharat Samvad Media Live:

Videos

Share

Nearby media companies