Jharkhand Mirror News

Jharkhand Mirror News Run & Managed KEM Care

Local news centers on what happens in the state or district that the reader
(4)

 #चाइबासागाँव के बच्चे भी खेल सके होली, इसलिए सामाजिक संस्था ने बांटे बच्चो के बीच होली के समान। रविवार को जमशेदपुर से ख...
24/03/2024

#चाइबासा

गाँव के बच्चे भी खेल सके होली, इसलिए सामाजिक संस्था ने बांटे बच्चो के बीच होली के समान। रविवार को जमशेदपुर से खिदमत_ ऐ_ मिल्लत नामक संस्था द्वारा चाईबासा के डिलियामरचा गाँव के बच्चो के बीच होली के समानो का वितरण किया गया। जिसमे हरेक पैकेट में गुलाल, रंग डब्बा, अबीर पिचकारी, बैलुन और मुखौटा आदि शामिल था। लगभग 60 ऐसे पैकेट निशुल्क ट्यूशन पढ़ने वाले बच्चो के बीच बाँटा गया। संस्था के संस्थापक सेराज शरीफ ने बताया कि होली खुशियों का त्योहार है जिसे सभी लोग बड़े खुशी और धूमधाम से मनाते है पर आज भी गाँव के बच्चे अभाव में जीते है। इस को ध्यान में रखते हुए संस्था के लोगो ने होली पैकेट गाँव में बाटने का फैसला लिया। गाँव के बच्चे पैकेट पाकर काफी खुश दिखाई दिये। इस मौके पर खिदमत_ऐ_मिल्लत के सदस्यों के अलावा नेहा निषाद, दिव्या शर्मा, सुरभि, नज़िश, एकराम, सद्दाम और जोबा शमिल थी।।

11/03/2024

Daily Nation

फेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन, अपने आप लॉग आउट हो रहे अकाउंट
05/03/2024

फेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन, अपने आप लॉग आउट हो रहे अकाउंट

26/01/2024

#जमशेदपुर

आज 75 वे गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जमशेदपुर की सामाजिक संस्था खिदमत सर्विस टू ह्यूमैनिटी की तरफ से शहर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में खाने का वितरण किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद थे खिदमत मिल्लत के संस्थापक सेराज शरीफ, सचिव हारून रशीद, आरिफ, इकराम, यासीर, अतियूर रहमान, समीर, कैफे, शाहनवाज, शारिक अनवर मौजूद थे इस कार्यक्रम में 750 खाने के पैकेट का वितरण किया गया

आज दिनांक 21.01.24 को कपाली सामुदायिक केंद्र में कपाली थाना की तरफ से चांडिल अंचल अधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव की अध्यक...
21/01/2024

आज दिनांक 21.01.24 को कपाली सामुदायिक केंद्र में कपाली थाना की तरफ से चांडिल अंचल अधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई।
जिसमें कल के दिन जुलूस वगैरा को लेकर शांति रहे इस पर मंत्रणा हुई।
मैने इस मौके पर जिले से बाहर जिन लाभुकों का खाता है उसमें मुख्यमंत्री की लोकप्रिय योजना सर्व जन पेंशन की राशि नहीं मिलने की शिकायत की जिसे अंचल अधिकारी ने ठीक करने का वादा किया।
मीटिंग में सभी दलों के नेता कार्यकर्ता और समाजसेवी शामिल थे।
मुख्य रूप से थाना प्रभारी संदीप कुमार,झामुमो जिला अध्यक्ष शेख फरीद,जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद अरशद,मोहम्मद नौशाद,जमशेद आलम,समाजसेवी ललित महतो,कपाली कांग्रेस अध्यक्ष शानूर रहमान, चांदनी उरांव,फरजाना शफी आदि शामिल थे

 #जमशेदपुर की  सामाजिक संस्था खिदमत-ऐ-मिल्लत की तरफ से एक दिवसीय नेत्र जाँच शिविर का आयोजन दिनक 14 जनवरी 2024 रविवार के ...
10/01/2024

#जमशेदपुर की सामाजिक संस्था खिदमत-ऐ-मिल्लत की तरफ से एक दिवसीय नेत्र जाँच शिविर का आयोजन दिनक 14 जनवरी 2024 रविवार के दिन सुबह 9 बजे से दोपहर के 1 बजे तक किया जाएगा, जिस में पूर्णिमा नेत्रालय तमुलिया के डॉक्टरों की टीम शामिल रहेगे !

पता : याद रखे प्राथमिक विधालय झारखंड बस्ती, हरि मंदिर के पास, जवाहर नगर 14 नंबर क़ब्रिस्तान के पीछे, डिमना ,मानगो जमशेदपुर आप लोग जरूर आये और आपने आंखों मुफ्त चेकअप करवाये मोतियाबिंद पाये जाने वालो लोगो का निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। और हमे सेवा करने का मौका दे आपकी टीम खिदमत -ऐ-मिल्लत सर्विस टू ह्यूमैनिटी जमशेदपुर झारखंड ।

05/11/2023
10/09/2023

यह लड़का का नाम मुकेश कुमार चौधरी बिहार के सिवान ज़िले का रहने वाला है इसकी दिमाग़ी हालत ख़राब है और कुछ देर पहले टाटा नगर रेलवे स्टेशन पास खाना खाते देखा गया है अगर इसके बारे में कोई जानकारी मिले तो इस नंबर पर संपर्क करे 62001 46935

10/09/2023

#झारखण्ड के साहेबगंज जिले के राजमहल थाना क्षेत्र शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए पहुंचा था,इसी बीच गांव के लोगों ने उन्हें आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया।इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां इकट्ठे हो गए और दोनों को पकड़कर बांस के बगीचे के पास ले गए और रस्सी से बांध दिया।

07/09/2023

#जमशेदपुर आजाद नगर थाना क्षेत्र शिया मस्जिद के पास घर के अंदर बने दूध वाली गाय को आजाद नगर थाना पुलिस ले जाते हुए।
बाबर खान ने किया विरोध उन्होंने कहा कि गौ हत्या अधिनियम का पालन होना चाहिए गलत नियम के अनुसार यदि किसी कारोबारी को परेशान किया जा रहा है तो यह नियम के विरोध है दूध वाली गाय को पालना खरीदना बेचना कानून इसका अधिकार देता है लेकिन प्रशासन शक के बिना पर गाय को गौशाला भेज देती है जिससे छोटे पूंजी पति रोड पर आ जाते हैं।

 #झारखण्ड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह और डीसी जमशेदपुर(पूर्व डीसी देवघर) मंजूनाथ भजन्त्री को लोकसभा सचिवालय ने विशेषाधिकार...
05/09/2023

#झारखण्ड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह और डीसी जमशेदपुर(पूर्व डीसी देवघर) मंजूनाथ भजन्त्री को लोकसभा सचिवालय ने विशेषाधिकार समिति के समक्ष उपस्थित का नोटिस दिया। 21 सितंबर को दोनों अधिकारियों को उपस्थिति दर्ज करानी है। सांसद निशिकांत दुबे ने की थी शिकायत।

कपाली नगर परिषद के नए कार्यपालक पदाधिकारी श्री तरनिष कुमार हंस का फूलों का गुलदस्ता दे कर क्या गया स्वागत...आज दिनांक 05...
05/09/2023

कपाली नगर परिषद के नए कार्यपालक पदाधिकारी श्री तरनिष कुमार हंस का फूलों का गुलदस्ता दे कर क्या गया स्वागत...
आज दिनांक 05.09.23 को कपाली के नए कार्यपालक पदाधिकारी का झामुमो अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष शेख फरीद,झामुमो नगर अध्यक्ष इनामुल अंसारी और पूर्व नगर परिषद अध्यक्षा पति एवं समाजसेवक ललित महतो ने गुलदस्ता दे कर स्वागत किया..
कार्यपालक पदाधिकारी को तीनों नेताओं ने कपाली की कुछ समस्याओं से उन्हें अवगत कराया और कुछ सुझाव भी दिए..
नए ईओ साहब ने सभी सुझाव के प्रति सकारात्मक पहल करने का भरोसा दिया..
कार्यपालक पदाधिकारी ने आश्वस्त किया के प्रायोरिटी में साफ पानी नगर वासियों को सप्लाई हो यह उनका प्रयास रहेगा।

04/09/2023

ATM उखाड़ ले गये चोर,एटीएम में 14 लाख रुपए थे।

#झारखंड के बोकारो जिले के कसमार थाना क्षेत्र के कमलापुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को चोर लेकर भाग निकले।एटीएम में 14 लाख था।

वीडियो : सोहन सिंह

04/09/2023

झारखंड के धनबाद में क्रिकेट खेल रहे लड़कों पर गिरी आसमानी बिजली,दो दोस्तों की हो गई मौत।

वीडियो : सोहन सिंह

04/09/2023

#झारखंड के बोकारो जिले के नावाडीह प्रखंड ऊपरघाट के कंजकीरों पंचायत में मंत्रिपुत्र अखलेश महतो उर्फ राजू के गाड़ी को लोगों ने रोका,मंत्रिपुत्र राजू महतो पर लोगों ने लगाया गांव के लोगों को पैसा बांटने का आरोप,डुमरी विधानसभा से प्रत्याशी बेबी देवी के हैं पुत्र , बेबी देवी इंडिया गठबंधन से झारखंड मुक्ति मोर्चा की है प्रत्याशी।

03/09/2023

बोकारो: गिरिडीह के आजसू सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के मकोली स्थित आवास में पुलिस ने छापेमारी कर सर्च अभियान चलाया. छापेमारी के एक घंटे पहले ही सांसद आवास से निकल चुके थे.पुलिस ने घर के सभी कमरों की तलाशी ली, लेकिन कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ.

03/09/2023

#झारखण्ड

बोकारो जिले के गांगजोरी गांव में एक दुर्लभ छोटा भारतीय कस्तूरी बिलाव कुआं में गिरा पाया गया। वन विभाग की टिम ने किया रेस्क्यू।

 #झारखण्ड मॉब लांचिंग के विरुद्ध  और डोमिसाइल नीति समेत एक अन्य विधयेक को राजभवन से वापस लौटाये जाने के खिलाफ राज्य समन्...
03/09/2023

#झारखण्ड मॉब लांचिंग के विरुद्ध और डोमिसाइल नीति समेत एक अन्य विधयेक को राजभवन से वापस लौटाये जाने के खिलाफ राज्य समन्वय समिति ने राज्यपाल से मुलाकात कर अपनी आपत्ति दर्ज करवाई है।समिति के सदस्यों ने राज्यपाल से कहा जब विधेयक वापस लौटाया जाता है तो उसमे गवर्नर का नोटिंग या संदेश सलग्न यानी enclosed होता है।तीनों विधयेक जो लौटा दिया गया उसमे गवर्नर का संदेश मिसिंग है।पत्र में कहा गया है कि सरकार विधेयक को पास करने के लिए विशेष सत्र बुला सकती है। राजभवन से समय नहीं मिलने के बाद नाराज राज्य समन्वय समिति के सदस्य राजभवन पहुंचे. लेकिन उन्हें राजभवन के अंदर जाने नहीं दिया गया.गेट पर तैनात सुरक्षा सेल के एक संतरी को मांग पत्र रिसीव कराया गया और वहां से चले गये.

03/09/2023

#झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि डुमरी उपचुनाव में एनडीए की जीत तय है।

03/09/2023

#झारखण्ड

कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी इरफान अंसारी ने असदुद्दीन ओवैसी को कहा यह तेलंगाना नही है झारखंड है।

असदुद्दीन ओवैसी के बारे में कहा कि वे सेक्युलर नहीं हैं, उनके दिल में खोट है।अगर ऐसा होता तो वे राहुल गांधी को गले लगा लेते। डुमरी उपचुनाव को लेकर कहा की एआईएमआईएम मुस्लिम वोट का समीकरण खराब करने में लगी हुई है।

03/09/2023

#झारखंड के गिरिडीह में अजगर को देखने के बाद हो-हल्ला मच गया। ग्रामीणों ने अजगर को रस्सी से बांधकर कर जंगल में छोड़ दिया।

02/09/2023

#झारखण्ड इलेक्शन

डुमरी में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने डुमरी पहुंचकर एक चुनावी जनसंपर्क अभियान चलाया. जहां उन्होंने कहा कि जितने वोटो से जगन्नाथ महतो जीते थे उससे कहीं ज्यादा वोटो से इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार बेबी देवी जीतेगी. इसी को लेकर उन्होंने लोगों से बेबी देवी के पक्ष में वोट करने की अपील की है.

 #झारखंड हज़ारीबाग़ डिस्ट्रिक कलेक्टर ने राज्य परियोजना परिषद के पहल पर रूम टू रीड एनजीओ के द्वारा चालित साक्षरता वैन आग...
02/09/2023

#झारखंड हज़ारीबाग़ डिस्ट्रिक कलेक्टर ने राज्य परियोजना परिषद के पहल पर रूम टू रीड एनजीओ के द्वारा चालित साक्षरता वैन आगामी 8 सितंबर राष्ट्रीय साक्षरता दिवस तक ज़िला के विभिन्न स्कूलों में घूम घूमकर रोचक तरीके से तैयार पाठ्य पुस्तकें, विज्ञान, कहानियों आदि की पुस्तकों का प्रदर्शन करेगी।

 #झारखण्ड के गोइलकेरा में माननीया सांसद गीता कोड़ा जी ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेनों को रवाना की। गोइलकेरा एवं आस-पास के गां...
02/09/2023

#झारखण्ड के गोइलकेरा में माननीया सांसद गीता कोड़ा जी ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेनों को रवाना की।

गोइलकेरा एवं आस-पास के गांवों के लोगों के लिए खुशियों भरा दिन रहा । रेलवे ने यहां तीन जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव दिया है। कोरोना काल से यहां इन ट्रेनों का ठहराव हटा दिया गया था।

 #झारखण्ड विधायक सविता महतो द्वारा चांडिल प्रखंड के रुसुनिया में D.M.F.T मद के तहत स्वीकृत रुसुनिया उत्क्रमित मध्य विद्य...
02/09/2023

#झारखण्ड

विधायक सविता महतो द्वारा चांडिल प्रखंड के रुसुनिया में D.M.F.T मद के तहत स्वीकृत रुसुनिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय में अतिरिक्त वर्गकक्ष निर्माण कार्य का शिलान्यास विधिवत शिलापट्ट अनावरन कर किया।निर्माण 43 लाख 13 हाजार 3 सौ रुपये की लागत से किया जाएगा।

02/09/2023

#झारखंड के खूंटी के रहने वाले 6 माह बच्चे के परिजनों ने झारखंड सरकार से मदद की गुहार लगाई है।

बच्चे को स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी टाइप 1 नाम की दुर्लभ बीमारी ने जकड़ लिया है।पिता ने बताया कि दवा की कीमत 16 करोड़ से 22 करोड रुपए है।

राँची पुलिस ने ओरमांझी थाना अंतर्गत आपसी विवाद में  हुए ट्रिपल मर्डर में रांची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 9 अपराध...
02/09/2023

राँची पुलिस ने ओरमांझी थाना अंतर्गत आपसी विवाद में हुए ट्रिपल मर्डर में रांची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 9 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से हत्या में प्रयुक्त दबली, कुदाल एवं चापड़ को भी बरामद किया गया है।

Address

Jamshedpur
832110

Telephone

+918340610545

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jharkhand Mirror News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jharkhand Mirror News:

Videos

Share



You may also like