Jharkhand Vani

Jharkhand Vani Jharkhand Vani covers breaking news, latest news in Jharkhand Politics, Crime & Business follow us &

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भावपूर्ण प्रस्तुति से बच्चों ने बांधा समां, वीर शहीदों को ...
26/01/2025

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भावपूर्ण प्रस्तुति से बच्चों ने बांधा समां, वीर शहीदों को किया गया नमन

जमशेदपुर- पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय जमशेदपुर में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर देश के स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया सिदगोड़ा स्थित टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ परियोजना निदेशक आईटीडीए दीपांकर चौधरी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार, ग्रामीण आरक्षी अधीक्षक ऋषभ गर्ग, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री धनंजय, उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया
सांस्कृतिक संध्या में जिले के सरकारी एवं निजी स्कूलों के बच्चों की टीम ने राष्ट्र भक्ति एवं झारखंड तथा देश के विभिन्न भागों के कला संस्कृति से जुड़ी नृत्य, गीत की प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। समृद्ध राष्ट्र की संस्कृति, विरासत, कला को समर्पित एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से पूरा वातावरण भारत माता की जय के नारों से गूंजायमान रहा। दर्शक दीर्घा प्रत्येक प्रस्तुति पर भाव विभोर होकर तालियां बजाता रहा।

रक्त के अंतिम कतरे में भी भारत जिंदाबाद था
सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ आदिवासी प्लस टू हाईस्कूल सीतारामडेरा के बच्चों ने समूह नृत्य से किया। ए.डब्लू.सी एकेडमी ऑफ एक्सेलेंस के विवेक मिश्रा का ओजपूर्ण एकल कविता पाठ, आर.वी.एस एकेडमी डिमना की छात्राओं का 'वंदे मातरम' समूह गीत, ए.डब्लू.सी एकेडमी ऑफ एक्सेलेंस से अनन्या झा एंड टीम की प्रस्तुति 'सबसे ऊंची विजय पताका लिए हिमालय खड़ा रहेगा सरिता एवं ग्रुप की प्रस्तुति 'जिसके पर्वतों की चोटियां हैं गगन को चूमती', विद्या भारती चिन्मया टेल्को के बच्चों की प्रस्तुति जननी जन्मभूमि सबसे महान, हिंदुस्तान मित्र मंडल के बच्चों की नागपुरी गीत पर प्रस्तुति, दिघी भूला उत्क्रमित उच्च विद्यालय बोड़ाम के बच्चों द्वारा छऊ नृत्य, केपीएस बर्मामाइंस के नन्हे बच्चों द्वारा मेरा मुल्क मेरा देश गीत की प्रस्तुति, मंसूरी एवं ग्रुप का संदेश आते हैं पर नृत्य जैसे देशभक्ति गीत – संगीत पर भावपूर्ण प्रस्तुति से वीर बलिदानियों, शहीदों, देश की सीमा पर डटे वीर सैनिकों के प्रति कृतज्ञता प्रकट किया
देश के विभिन्न भागों के कला संस्कृति से जुड़े गीत, नृत्य की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर नृत्य, गीत, कविता पाठ, ग्रुप सॉन्ग के प्रतिभागियों को जिले के वरीय पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहरवासी, स्कूली बच्चे शामिल हुए। कार्यक्रम के सफल आयोजन में जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष पांडेय एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार का अहम योगदान रहा

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम के नेतृत्व में तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर रोक क...
25/01/2025

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम के नेतृत्व में तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर रोक के लिए की गई छापामारी
स्कूल के 100 गज के दायरे में तम्बाकू उत्पादों की बिक्री निषेध


जमशेदपुर- जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार शहर के निजी स्कूलों के 100 गज के दायरे में तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर रोक के लिए औचक छापेमारी की गई। धालभूम के अमुमंडलाधिकारी शताब्दी मजूमदार के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान के दौरान कार्यपालक दण्डाधिकारी सुदीप्त राज, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी मंजर हुसैन मौजूद रहे । जांच अभियान कदमा में के.पी.एस स्कूल के पास चलाया गया । जांच दल के सदस्यों ने शिक्षण संस्थान के सौ गज के दायरे में तंबाकू उत्पादों की बिक्री नहीं करने की चेतावनी दी। साथ ही सभी दुकानों पर सिगरेट और तंबाकू उत्पादों के पैकेटों की जांच की। नियमों का उल्लंघन कर उत्पादों की बिक्री करने वाले तीन दुकानदारों पर 600 रू. का जुर्माना भी लगाया गया दुकानदारों को भविष्य में बिना वैधानिक चेतावनी वाले तंबाकू उत्पाद बिक्री करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गयी तथा स्कूलों के नजदीक किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पाद की ब्रिक्री करते पाये जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई की बात कही गई

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में सातवें दिन भी चलाया गया नो पार्किंग में वाहन ...
25/01/2025

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में सातवें दिन भी चलाया गया नो पार्किंग में वाहन जांच अभियान
जाम मुक्त शहर बनाने में शहरवासियों से सहयोग अपेक्षित, सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा नहीं करें- एसडीएम धालभूम

जमशेदपुर- जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार जमशेदपुर शहर को जाम मुक्त बनाने के उद्देश्य से लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम शताब्दी मजूमदार के नेतृत्व में सातवें दिन भी साकची और बिष्टुपुर क्षेत्र के नो पार्किंग जोन में सड़कों के अतिक्रमण को लेकर जांच अभियान चलाया गया तथा नो पार्किंग में वाहन खड़े करने वाले चालकों से जुर्माना वसूला गया
अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम ने कहा कि इस अभियान में शहरवासियों से भी परस्पर सहयोग अपेक्षित है बाज़ार और भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में जाम की स्थिति में पहले से सुधार हुआ है। सड़कों को शत प्रतिशत जाम मुक्त रखने में आगे भी शहरवासियों से सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने अपील किया कि शहरवासी नो पार्किंग जोन में वाहनों की पार्किंग नहीं करें, इससे जाम की समस्या उत्पन्न होती है। जांच के क्रम में पकड़े जाने पर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जाएगी जांच अभियान में कार्यपालक दण्डाधिकारी चंद्रजीत सिंह, एमवीआई सूरज हेंब्रम ट्रैफिक इंस्पेक्टर मनोज कुमार तिवारी और अन्य पदाधिकारी, कर्मी शामिल थे

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार चलाया गया वाहन जांच अभियान जांच के दौरान वाहनों के कागजातों की जांच की गई,...
25/01/2025

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार चलाया गया वाहन जांच अभियान जांच के दौरान वाहनों के कागजातों की जांच की गई, 8 वाहन जब्त 10 वाहनों पर लगाया गया ऑनलाइन 57 हजार जुर्माना

जमशेदपुर- जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार साकची, बिष्टुपुर और जुगसलाई में ऑटो, बस के वाहनों के कागजातों की जांच के लिए अभियान चलाया गया। मोटर यान निरीक्षक सूरज हेंब्रम के नेतृत्व में चलाये गए जांच अभियान में आठ वाहनों को जब्त किया गया। जिसमें दो 407 वाहन और छह ऑटो शामिल है। इन सभी वाहनों के कागजात जांच के दौरान फेल मिले। पांच वाहनों को जुगसलाई और तीन वाहनों को साकची थाने में जब्त कर रखा गया है जबकि 10 वाहनों पर ऑनलाइन लगभग 57, 000 रुपए का जुर्माना लगाया गया जांच के दौरान वाहनों के फिटनेस परमिट इंश्योरेंस, प्रदूषण, टैक्स आदि कागजातों की साधनता से जांच की गई
मोटरयान निरीक्षक ने सभी वाहन मालिकों को ऑनर बुक, ड्राइविंग लाइसेंस, टैक्स फिटनेस ,प्रदूषण ,इंश्योरेंस जैसे तमाम कागजात अपडेट रखने और बस और ऑटो चालकों को यातायात नियमों का पालन करते हुए ड्रेस कोड में ही वाहनों का परिचालन करने को कहा है अन्यथा जांच के दौरान कागजात अपडेट नहीं होने और ड्रेस नहीं होने पर कानूनी कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाने की चेतावनी दी है

महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र चाईबासा की अध्यक्षता में PMFME योजना हेतु एक दिवसीय ऋण स्वीकृति शिविर का आयोजन जिला उद्यो...
25/01/2025

महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र चाईबासा की अध्यक्षता में PMFME योजना हेतु एक दिवसीय ऋण स्वीकृति शिविर का आयोजन जिला उद्योग केंद्र कैम्प कार्यालय जमशेदपुर में किया गया

जमशेदपुर- महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र चाईबासा की अध्यक्षता में PMFME योजना हेतु एक दिवसीय ऋण स्वीकृति शिविर का आयोजन जिला उद्योग केंद्र कैम्प कार्यालय जमशेदपुर में किया गया। इस कार्यक्रम में अग्रणी जिला प्रबंधक, संबंधित विभिन्न बैंक समन्वयक, जिला उद्यमी समन्वयक एवं विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड उद्यमी समन्वयक तथा लाभार्थी उपस्थित हुए। शिविर में 10 लाभार्थियों को लगभग 1 करोड 15 लाख रुपये तक की राशि ऋण स्वीकृति हेतु विचार किया गया जिसे आवश्यक प्रक्रिया के उपरांत स्वीकृत एवं वितरित किया जाएगा

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने की अनाबद्ध निधि, सीएसआर, एम.पी, एम.एल.ए फंड, डीएमएफटी, पर्यटन एवं कला संस्कृति खेलकूद वि...
25/01/2025

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने की अनाबद्ध निधि, सीएसआर, एम.पी, एम.एल.ए फंड, डीएमएफटी, पर्यटन एवं कला संस्कृति खेलकूद विभाग अंतर्गत स्वीकृत योजनाओं की समीक्षा, लंबित योजनाओं को प्राक्कलन के विशिष्टियों के अनुरूप पूर्ण करायें
ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं के लिए घाटशिला अनुमंडल क्षेत्र में मल्टी स्पोर्टस फैसिलिटी सेंटर के लिए प्रस्ताव बनाने का निर्देश
कार्यपालक अभियंता एनआरईपी एवं कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को विकास कार्यों के क्रियान्वयन में शिथिलता बरते जाने पर किया गया शो-कॉज

जमशेदपुर- समाहरणालय सभागार जमशेदपुर में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में अनाबद्ध निधि, सी.एस.आर, एम.पी, एम.एल.ए फंड, डीएमएफटी, पर्यटन एवं कला संस्कृति खेलकूद विभाग अंतर्गत स्वीकृत योजनाओं में कार्य प्रगति की विस्तारपूर्वक समीक्षा करते हुए कहा कि स्वीकृत सभी योजनाओं को समयबद्ध रूप से धरातल पर उतारना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। विकास कार्यों के क्रियान्वयन में लापरवाही पाये जाने पर कार्यपालक अभियंता एनआरईपी एवं कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को शो कॉज करने का निदेश दिया गया
समीक्षा में जिला योजना अनाबद्ध निधि अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल स्वीकृत 24 योजनाओं में 22 पूर्ण एवं 02 अपूर्ण, वित्तीय वर्ष 2023-24 में स्वीकृत कुल 80 योजनाओं में 68 पूर्ण एवं 12 अपूर्ण तथा 2024-25 के कुल 38 योजनाओं में 35 पूर्ण 03 अपूर्ण पाये गए। जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 की योजनाओं में अपेक्षित प्रगति लाते हुए जल्द पूर्ण करने का निदेश दिया गया । उन्होंने कहा कि संवेदक द्वारा कार्य में लापरवाही की जा रही हो तो नोटिस देते हुए एकरारनामा रद्ध करने की कार्रवाई करें भूमि संबंधी समस्या होने पर सीओ से समन्वय स्थापित कर कार्य पूर्ण करायें
सी.एस.आर फंड की समीक्षा में सिविल सर्जन को 15 जनवरी तक आवंटित राशि के व्यय का निर्देश दिया गया । इस मद से यूसीआईएल खनन क्षेत्र अंतर्गत जनमानस के स्वास्थ्य व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण, सामुदायिक भवन, हाईमास्ट लाईट, पथ का सदृढ़ीकरण आदि का कार्य किया जा रहा है। कुल 11 योजनाओं में 05 पूर्ण कर लिए गए हैं । एम.पी, एल.एल.ए फंड की स्वीकृत योजनाओं को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने का निदेश दिया गया। जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि माननीय सासंद एवं माननीय विधायकगण द्वारा अनुशंसित योजनाओं को प्राथमिकता में रखते हुए कार्य पूर्ण करायें
पर्यटन एवं कला संस्कृति, खेलकूद विभाग अंतर्गत स्वीकृत योजनाओं कुल 16 योजनाओं में 8 फुटबॉल स्टेडियम का निर्माण किया जाना है। चाकुलिया (माइदाबांध) एवं जमशेदपुर (सरजामदा) की एक-एक योजना में 50 फीसदी से ज्यादा कार्य हो चुका है, कार्य प्रगति पर है वहीं पटमदा, धालभूमगढ़, गुड़ाबांधा बहरागोड़ा, पोटका एवं जमशेदपुर के घाघीडीह पंचायत एवं करनडीह की योजना में एक योजना एकरारनामा की प्रक्रिया में है, तीन का कार्य प्रारंभ एवं एक योजना में पुनरीक्षित प्राक्कलन विभाग को समर्पित किया गया है । लंबित योजनाओं को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। अन्य योजनाओं में सौंदर्यीकरण कार्य, स्ट्रीट लाईट अधिष्ठापन, नौका विहार सामग्री आपूर्ति के कार्य शामिल हैं।
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने बुरूडीह डैम में तकनीकी खामियों के कारण नौका विहार नहीं होने पर अप्रसन्नता जताते हुए एसडीओ, कार्यपालक अभियंता विशेष प्रमंडल, जिला खेल पदाधिकारी को कार्यदायी एजेंसी के प्रतिनिधि के साथ बैठक कर समस्या को हल करने का निर्देश दिया गया । वहीं घाटशिला अनुमंडल क्षेत्र में मल्टी स्पोर्टस फैसिलिटी कॉम्प्लेक्स के निर्माण हेतु प्रस्ताव बनाने का निर्देश जिला खेल पदाधिकारी को दिया गया। बैठक में निदेशक एनईपी संतोष गर्ग, जिला योजना पदाधिकारी अरूण द्विवेदी, संबंधित तकनीकी विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं सहायक अभियंता उपस्थित थे

प्रजापति ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से मेरीन ड्राइव में नए भवन यूनिवर्सल पीस पैलेस, रिट्रीट सेंटर का जो...
25/01/2025

प्रजापति ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से मेरीन ड्राइव में नए भवन यूनिवर्सल पीस पैलेस, रिट्रीट सेंटर का जो कि झारखंड का पहला रिट्रीट सेंटर है का उदघाटन समारोह हुआ

जमशेदपुर- प्रजापति ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्वविद्यालय एक अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक संगठन है। जो व्यक्तिगत परिवर्तन और विश्व नवनिर्माण के लिए समर्पित है। आध्यात्मिक शिक्षा, राजयोग, ध्यान और व्यक्तिगत परिवर्तन को बढ़ावा देने हेतु यूनिवर्सल पीस पैलेस - ए रिट्रीट सेंटर का उदघाटन आज 25 जनवरी 2025 को किया गया। इस समारोह में अति विशिष्ट अतिथियों के रूप में राजयोगिनी बी.के रानी दीदी (निर्देशिका, बिहार और झारखंड, राजयोगी बी.के मृत्युंजय भाई (अध्यक्ष, शिक्षा प्रभाग), बी.के शीलू दीदी, (उपाध्यक्ष शिक्षा, प्रभाग) मधुबन से पधारें हैं। इसके साथ-साथ हमारे अति विशेष वरिष्ठ अतिथि रघुवर दास (पूर्व गवर्नर ओडिशा और पूर्व मुख्यमंत्री झारखंड) और भ्राता शशिकांत सिंह (प्रतिष्ठित उद्योगपति मुंबई) भी उपस्थित हुए थे।
इस समारोह में जो कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए उसकी रूपरेखा इस प्रकार है:-
आज के कार्यक्रम का शुभारंभ मेरीन ड्राइव में प्रातः 10:30 बजे नए भवन के उदघाटन से हुआ अतिथियों का स्वागत भवन के प्रवेश द्वार से बैंड-बाजे के साथ किया गया शीलापट्ट का उदघाटन राजयोगिनी बी.के रानी दीदी , राजयोगी बी.के मृत्युंजय भाई राजयोगिनी बी.के शीलू दीदी के द्वारा हुआ ध्वजारोहण के बाद अतिथियों को सम्मान के साथ मंच पर स्थान ग्रहण करवाया गया मंच पर और सभा में उपस्थित सभी अतिथिगण तथा भाई-बहनों का स्वागत पुष्पगुच्छ, चुनरी, मुकुट, माला, तिलक से सुसज्जित करके किया गया। सभी महारथियों का स‌म्मान मखानों की माल्यार्पण द्वारा किया गया। इसके बाद परिधि बहन के स्वागत नृत्य ने वहां के वातावरण में शांति और खुशी के रंग भर दिए। बहन परिधि के नृत्य की प्रस्तुति के लिए गुलदस्ता देकर उसका आभार प्रकट किया गया। मंच पर सुसज्जित महारानियों की आरती से अलौकिक माहौल का अवलोकन हुआ महाराजा-महारानियों से सजा हुआ यूनिवर्सल पीस पैलेस का पवन भवन पुष्पक विमान जैसा लग रह था। प्रभु रतन से सजा हुआ दरबार स्नेह, सहयोग और मजबूती का संगठन सिद्ध हो रहा था राजयोगिनी बी के अंजू दीदी के द्वारा स्वागत उदबोधन का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया मंच पर उपस्थित सभी विशिष्ट सम्मानित अतिथियों के कर कमल से दीप प्रज्वलित कर सदभावना की ज्योत जलाई गई। कैंडल लाइट की विधि के शुभारंभ से ज्ञान गंगा बी के शीलू दीदी जिनका बायोडाटा ही उनकी वाणी है। उन्होंने अपनी वाणी द्वारा ज्ञान स्नान करवाया। इनके बाद ज्ञान फरिश्ता युवा शक्ति का आधार स्तंभ मधुबन से बी के मृत्युंजय भाई जो एजुकेशन मिनिस्टर के नाम से संबोधित किए जाते हैं उन्होंने टाटानगर की स्वच्छता और हरियाली के बारे में बताते हुए, जमशेदपुर शहर को अमीरों का शहर बताया रघुवर दास जिनका जीवन ही देश की सेवा है। उन्होंने भवन के निमित्त बनी सभी ब्रह्मकुमारी बहनों के साथ-साथ वहां उपस्थित सभी अन्य भाई-बहनों को भवन के उदघाटन की बधाई देते हुए, ढेर सारी शुभकामनाएं दी। सहयोग की उम्मीद जताते हुए अपने वक्तव्य को सभी के समक्ष प्रस्तुत किया। राजयोगिनी बी के रानी दीदी की अपनी मधुर वाणी से वहां उपस्थित सभी भाई-बहन लाभान्वित हुए। बी के पीयूष भाई , और भानू भाई द्वारा मंच को संचालित किया गया। बी के ओमप्रकाश भाई द्वारा काव्य प्रस्तुति की गई। अंत में राजयोगिनी बी के संजू दीदी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस प्रकार दिन के कार्यक्रम का समापन वहां उपस्थित सभी भाई- बहनों को सौगात और प्रसाद वितरित करके किया गया।
इसी दिन कार्यक्रम के दूसरे चरण का आरंभ यूनिवर्सल पीस पैलेस में ही शाम 5:00 से 8:00 के समय में पूरा किया गया। कॉल ऑफ टाइम के माध्यम से पब्लिक प्रोग्राम प्रस्तुत किए गये। संध्याकालीन कार्यक्रम में पी. एन. दास (समाजसेवी), नलिनी राममूर्ति (समाजसेवी), विनीता शाह (समाजसेवी), बिल्लू दास (समाज सेवक), विजय कुमार (प्रिंसिपल जज सरायकेला), तरु बाला कामानी (उद्योगपति) शहर के कई गणमान्य अतिथियों के साथ-साथ राजयोगिनी बी.के रानी दीदी , राजयोगी बी.के मृत्युंजय भाई राजयोगिनी बी.के शीलू दीदी, बी.के . शशीकांत (प्रतिष्ठित उद्योगपति) को आमंत्रित किया गया था

25/01/2025

प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से मेरीन ड्राइव में नए भवन यूनिवर्सल पीस पैलेस - ए रिट्रीट सेंटर का उदघाटन किया गया

जमशेदपुर- प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्वविद्यालय एक अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक संगठन है। जो व्यक्तिगत परिवर्तन और विश्व नवनिर्माण के लिए समर्पित है। आध्यात्मिक शिक्षा, राजयोग, ध्यान और व्यक्तिगत परिवर्तन को बढ़ावा देने हेतु कई वर्षों के अथक प्रयास से झारखंड का पहला रिट्रीट सेंटर मेरीन ड्राइव में नए भवन (यूनिवर्सल पीस पैलेस- ए रिट्रीट सेंटर ) का उदघाटन आज संयुक्त रूप से राजयोगिनी रानी दीदी (सबजोन इंचार्ज, बिहार- झारखंड) मुजफ्फरपुर से राजयोगिनी शीलू दीदी (वाइस चेयरपर्सन एजुकेशन विंग -RERF) राज योगी मृत्युंजय भाई (चेयरपर्सन, एजुकेशन विंग- RERF) मधुबन से पधार कर किया
इस उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि झारखण्ड सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री सह ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास ने अपने संबोधन में कहा कि प्रजापति ब्रह्मा कुमारीज़ के द्वारा जो भवन बनाया गया है वह छोटा पर गया है श्री दास ने कहा कि एक बड़ा सभागार बनाने में जो हमारी भूमिका होगी उसमें मेरी भुमिका अहम होगी और मैं बढ़ चढ़कर हिस्सा लूंगा उन्होंने कहा कि यह संस्था विश्व कल्याण और विश्व परिवर्तन का काम कर रही है शिव बाबा के प्रचार प्रसार के साथ सांस्कृतिक विस्तार भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए अग्रसर भुमिका निभा रही हैं भारत के 147 देशों में यह संस्था चल रही है जबकि झारखण्ड बिहार में 25 सेंटर चल रहा है इस उदघाटन समारोह में सभी अतिथियों को मखाना का माला पुष्पगुच्छ, चादर ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से मंच पर दीप प्रज्वलित किया गया मंच संचालन भानु भाई ने किया स्वागत भाषण अंजू बहन ने किया इस समारोह के दौरान आरती नृत्य और अन्य कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए इस समारोह में रानी दीदी,शीलु बहन, मृत्युंजय भाई, डॉ पीयूष, आदि अन्य कई लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए
इसके साथ-साथ वरिष्ठ अतिथि भ्राता हरीश मोयाल (मशहूर गायक, मुंबई), भ्राता चांद मिश्रा (फिल्म निर्माता दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित), भ्राता शशि कांत सिंह (प्रतिष्ठित उद्योगपति, मुंबई) से पधार रहे हैं
इस समारोह में 25 जनवरी 2025 से लेकर 27 जनवरी 2025 तक तीन दिवसीय कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे

प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से मेरीन ड्राइव में नए भवन यूनिवर्सल पीस पैलेस - ए रिट्रीट सेंटर  ...
25/01/2025

प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से मेरीन ड्राइव में नए भवन यूनिवर्सल पीस पैलेस - ए रिट्रीट सेंटर का उदघाटन किया गया

जमशेदपुर- प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्वविद्यालय एक अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक संगठन है। जो व्यक्तिगत परिवर्तन और विश्व नवनिर्माण के लिए समर्पित है। आध्यात्मिक शिक्षा, राजयोग, ध्यान और व्यक्तिगत परिवर्तन को बढ़ावा देने हेतु कई वर्षों के अथक प्रयास से झारखंड का पहला रिट्रीट सेंटर मेरीन ड्राइव में नए भवन (यूनिवर्सल पीस पैलेस- ए रिट्रीट सेंटर ) का उदघाटन आज संयुक्त रूप से राजयोगिनी रानी दीदी (सबजोन इंचार्ज, बिहार- झारखंड) मुजफ्फरपुर से राजयोगिनी शीलू दीदी (वाइस चेयरपर्सन एजुकेशन विंग -RERF) राज योगी मृत्युंजय भाई (चेयरपर्सन, एजुकेशन विंग- RERF) मधुबन से पधार कर किया
इस उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि झारखण्ड सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री सह ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास ने अपने संबोधन में कहा कि प्रजापति ब्रह्मा कुमारीज़ के द्वारा जो भवन बनाया गया है वह छोटा पर गया है श्री दास ने कहा कि एक बड़ा सभागार बनाने में जो हमारी भूमिका होगी उसमें मेरी भुमिका अहम होगी और मैं बढ़ चढ़कर हिस्सा लूंगा उन्होंने कहा कि यह संस्था विश्व कल्याण और विश्व परिवर्तन का काम कर रही है शिव बाबा के प्रचार प्रसार के साथ सांस्कृतिक विस्तार भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए अग्रसर भुमिका निभा रही हैं भारत के 147 देशों में यह संस्था चल रही है जबकि झारखण्ड बिहार में 25 सेंटर चल रहा है इस उदघाटन समारोह में सभी अतिथियों को मखाना का माला पुष्पगुच्छ, चादर ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से मंच पर दीप प्रज्वलित किया गया मंच संचालन भानु भाई ने किया स्वागत भाषण अंजू बहन ने किया इस समारोह के दौरान आरती नृत्य और अन्य कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए इस समारोह में रानी दीदी,शीलु बहन, मृत्युंजय भाई, डॉ पीयूष, आदि अन्य कई लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए
इसके साथ-साथ वरिष्ठ अतिथि भ्राता हरीश मोयाल (मशहूर गायक, मुंबई), भ्राता चांद मिश्रा (फिल्म निर्माता दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित), भ्राता शशि कांत सिंह (प्रतिष्ठित उद्योगपति, मुंबई) से पधार रहे हैं
इस समारोह में 25 जनवरी 2025 से लेकर 27 जनवरी 2025 तक तीन दिवसीय कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे

तम्बाकू उत्पाद बेचने वाले 7 दुकानों में छापा, निजी स्कूलों के आसपास की गई कार्रवाईजिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के निर्दे...
24/01/2025

तम्बाकू उत्पाद बेचने वाले 7 दुकानों में छापा, निजी स्कूलों के आसपास की गई कार्रवाई
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम के नेतृत्व में चलाया गया छापेमारी अभियान

जमशेदपुर- शहर के निजी स्कूलों के 100 गज के दायरे में तम्बाकू उत्पाद की बिक्री नहीं हो इसके मद्देनजर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार धालभूम के अनुमंडल पदाधिकारी शताब्दी मजूमदार के नेतृत्व में कदमा क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया। जांच दल में कार्यपालक दण्डाधिकारी चन्द्रजीत सिंह खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी मंजर हुसैन शामिल रहे
छापामारी दल ने जुस्को स्कूल और डीबीएमएस स्कूल कदमा के आसपास के दुकानों के यहां छापामारी कर जांच की तथा सात दुकानों में तंबाकू उत्पाद पकड़े जाने पर कोटपा के सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करते हुए 1400 रुपए की जुर्माना राशि वसूल किया गया। टीम ने दुकान/पानगुमटी में तंबाकू, सिगरेट अथवा पान मसाला बेचने के साथ अन्य खाद्य सामग्री की जांच करते हुए भविष्य में तम्बाकू उत्पाद की बिक्री नहीं किये जाने को लेकर सख्त चेतावनी दी
अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम ने कहा कि स्कूलों के आसपास तंबाकू उत्पाद की बिक्री करना प्रतिबंधित है। इसके अलावा भी बगैर चेतावनी के तंबाकू उत्पादों को बेचा जाना अवैध है। पकड़े गए तंबाकू उत्पादों को जब्त कर संबंधित दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गयी, दोबारा पकड़े जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी, अभी चेतावनी और जुर्माना लेकर छोड़ा गया है। जब्त किए गए तम्बाकू उत्पाद का सीजर लिस्ट बनेगा और नष्ट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दुकानों में अवैध तरीके से बेचे जा रहे तंबाकू उत्पादों को लेकर जांच की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में छठवें दिन भी चलाया गया नो पार्किंग में वाहन ज...
24/01/2025

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में छठवें दिन भी चलाया गया नो पार्किंग में वाहन जांच अभियान
जाम मुक्त शहर बनाने में शहरवासियों से मिल रहा सहयोग सड़कों को अतिक्रमण मुक्त रखने में आगे भी सहयोग अपेक्षित ... एसडीएम धालभूम

जमशेदपुर- जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार जमशेदपुर शहर को जाम मुक्त बनाने के उद्देश्य से लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम शताब्दी मजूमदार के नेतृत्व में छठवें दिन भी साकची और बिष्टुपुर क्षेत्र के नो पार्किंग जोन में सड़कों के अतिक्रमण को लेकर जांच अभियान चलाया गया तथा नो पार्किंग में वाहन खड़े करने वाले चालकों से जुर्माना वसूला गया।
अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम ने कहा कि इस अभियान में शहर वासियों का भी सहयोग अब प्राप्त हो रहा है, स्थिति पहले से बेहतर हुई है। सड़कों को शत प्रतिशत जाम मुक्त रखने में आगे भी शहरवासियों से सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने अपील किया कि शहरवासी अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाते हुए नो पार्किंग जोन में वाहनों की पार्किंग नहीं करें इससे जाम की समस्या उत्पन्न होती है। जांच के क्रम में पकड़े जाने पर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जाएगी जांच अभियान में कार्यपालक दण्डाधिकारी चंद्रजीत सिंह, एमवीआई सूरज हेंब्रम ट्रैफिक इंस्पेक्टर मनोज कुमार तिवारी और अन्य पदाधिकारी कर्मी शामिल थे।

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला के आवासीय विद्यालयों में आयोजित किया जा रहा स्वास्थ्य जांच शिविरजिला ...
24/01/2025

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला के आवासीय विद्यालयों में आयोजित किया जा रहा स्वास्थ्य जांच शिविर
जिला कल्याण पदाधिकारी ने गुड़ाबांदा प्रखंड के आवसीय विद्यालयों का किया निरीक्षण, छात्र छात्राओं से पठन-पाठन व सुविधाओं की ली जानकारी, स्वास्थ्य जांच शिविर का भी लिया जायजा


जमशेदपुर- जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के आवसीय विद्यालयों में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। दूसरे दिन 4 आवसीय विद्यालयों में शिविर लगाया गया जिसमें कुल 1651 छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य जांच किया गया। शिविर में 514 बच्चों का मलेरिया जांच,68 टीबी जांच, सिकल सेल जांच 441, लेप्रोसी स्क्रीनिंग 478, 1151 विद्यार्थियों का हीमोग्लोबिन जांच के अलावा आभा कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनाने के आवेदन लिए गए। शिविर के सफल संपादन हेतु सिविल सर्जन कार्यालय द्वारा विशेष चिकित्सीय दल और पारा मेडिकल स्टाफ की प्रतिनियुक्ति की गई थी दिनांक 18.12.2024 को आदिवासी जनजाति आवासीय विद्यालय धालभूमगढ़ आदिवासी जनजाति आवासीय विद्यालय, पावड़ा में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है
इस दौरान बालिका आश्रम विद्यालय अर्जूनबेड़ा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण जिला कल्याण पदाधिकारी शंकराचार्य समद द्वारा किया गया। साथ ही राजकीय अनुसूचित जनजाति आवसीय विद्यालय सिंहपुरा का भी उन्होंने निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने छात्र-छात्राओं से संवाद स्थापित कर पठन पाठन व विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली
आवासीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर मॉनिटरिंग हेतु स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला प्रशासन का प्रयास है कि छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन के साथ-साथ उनके स्वास्थ पर भी नजर रखी जाए ताकि वे स्वस्थ तन एवं मन से पढ़ाई कर सकें

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने जनता दरबार में सुनी आमजनों की समस्याएं, समयबद्ध कार्रवाई को लेकर किया आश्वस्त कई आवेदनों...
24/01/2025

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने जनता दरबार में सुनी आमजनों की समस्याएं, समयबद्ध कार्रवाई को लेकर किया आश्वस्त कई आवेदनों का हुआ ऑन द स्पॉट समाधान

जमशेदपुर- समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल ने जनता दरबार में आमजनों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना तथा यथोचित कार्रवाई को लेकर आश्वस्त किया। इस दौरान 50 से ज्यादा फरियादियों ने अपनी निजी समस्याओं और सामाजिक समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा जिस पर संवेदनशील होकर उन्होंने यथोचित और समयबद्ध कार्रवाई को लेकर आश्वस्त किया फरियादियों ने जमीन विवाद, वन विभाग से क्लियरेंस के संबंध में, स्थानांतरण, म्यूटेशन स्कूल में खेल स्टेडियम, विद्यालय में नामांकन, दुकान आवंटन, जाति प्रमाण पत्र, वृद्धावस्था पेंशन, राशन कार्ड में नाम जुड़वाने, छत की सील हटाने का आवेदन दुकान आवंटन, सामाजिक विषयों पर ज्ञापन समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं और समस्याओं को लेकर उपायुक्त का ध्यान आकृष्ट कराया जिस पर यथोचित कार्रवाई को लेकर उन्हें आश्वस्त किया गया
इस दौरान कई आवेदनों का ऑन द स्पॉट समाधान भी किया गया। प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभागीय पदाधिकारी को अग्रसारित कर समयबद्ध कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया । जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि प्रखंड कार्यालय के साथ-साथ अन्य सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों का जांचोंपरान्त समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम के नेतृत्व में तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर रोक क...
24/01/2025

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम के नेतृत्व में तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर रोक के लिए की गई औचक छापेमारी
निजी स्कूलों के आसपास चला अभियान जब्त किए गए तंबाकू, गुटखा, सिगरेट, लगाया गया जुर्माना


जमशेदपुर- जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार शहर के निजी स्कूलों के 100 गज के दायरे में तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर रोक के लिए औचक छापेमारी की गई। धालभूम के अमुमंडलाधिकारी शताब्दी मजूमदार के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान के दौरान कार्यपालक दण्डाधिकारी चंद्रजीत सिंह, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी मो. मंजर हुसैन मौजूद रहे । जांच अभियान राजेन्द्र विद्यालय, मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल दयानन्द पब्लिक स्कूल, लोयोला स्कूल के पास चलाया गया । जांच दल के सदस्यों ने शिक्षण संस्थान के सौ गज के दायरे में तंबाकू उत्पादों की बिक्री नहीं करने की चेतावनी दी। साथ ही सभी दुकानों पर सिगरेट और तंबाकू उत्पादों के पैकेटों की जांच की। नियमों का उल्लंघन कर उत्पादों की बिक्री करने वालों पर 1200 रू. का जुर्माना भी लगाया गया। साथ ही सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पादों को जब्त कर मौके पर ही नष्ट भी किया गया । दुकानदारों को भविष्य में बिना वैधानिक चेतावनी वाले तंबाकू उत्पाद बिक्री करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी तथा स्कूलों के नजदीक किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पाद की ब्रिक्री करते पाये जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई की बात कही गई

अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक राँची में सम्पन्नरांची - राँची के नामकुम स्थित समृद...
24/01/2025

अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक राँची में सम्पन्न

रांची - राँची के नामकुम स्थित समृद्धि पार्क में अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन के प्रवर समिति एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी का संयुक्त बैठक प्रवर समिति के सम्मानित सदस्य आचार्य डाॅ० हरे राम त्रिपाठी 'चेतन' की अध्यक्षता एवं महामंत्री प्रो० डाॅ० जयकान्त सिंह ' जय ' के संचालन में सम्पन्न हुआ । जिसमें सम्मेलन के अगले अधिवेशन हेतु बिहार तथा झारखंड की ओर से दो मौखिक आमंत्रण मिले। जिस पर १५ फरवरी के बाद निर्णय लिया जाएगा । इस अवसर पर आचार्य चेतन की पुस्तक ' कस्तुरी गंध ' कनक किशोर की पत्रिका ' जोहार भोजपुरी माटी : किसान अंक ' एवं भोजपुरी सम्मेलन पत्रिका के नये दो अंको का लोकार्पण किया गया । इस मौके पर छत्तीसगढ़, झारखंड एवं बिहार के कई भोजपुरी प्रेमियों ने सम्मेलन के विशिष्ट आजीवन सदस्य, आजीवन सदस्य, वार्षिक सदस्य तथा पत्रिका के आजीवन एवं वार्षिक सदस्य बने। सम्मेलन पत्रिका के रामेश्वर सिंह काश्यप तथा डाॅ० जितराम पाठक विशेषांक के अलावा पहले से सम्मेलन पत्रिका में अब तक छपे आलोचनात्मक एवं शोधपरक आलेखो का संकलन अंक निकालने पर विचार किया गया । इसके अलावा भोजपुरी शिक्षा, अकादमी की वर्तमान व्यवस्था , पटना में भोजपुरी भवन आदि से सम्बधित कई प्रस्ताव पारित किये गये । बैठक में डाॅ० वीणा पाण्डेय 'भारती' की मंगलाचरण, कनक किशोर के स्वागत भाषण एवं अंकुश्री के धन्यवाद ज्ञापन के बीच डॉ. महामाया प्रसाद विनोद ( कार्यकारी अध्यक्ष ), डाॅ० प्रसेनजित तिवारी ( सदस्य, प्रवर समिति ), डाॅ० अजय ओझा ( उपाध्यक्ष ), जितेन्द्र कुमार ( कोषाध्यक्ष ), दिलीप कुमार (कार्यालय मंत्री ), उदय नारायण सिंह ( कला संस्कृति ), शिवानुग्रह नारायण सिंह ( मीडिया ), माधवी उपाध्याय, अरविन्द श्रीवास्तव , विनोद कुमार सिन्हा आदि के उदबोधन - सम्बोधन से बैठक में कई विचारणीय प्रस्ताव पारित हो सका ।

श्री श्री 1008 बाबा बर्फानी सेवा समिति  खरंगाझार चौक से आज 65 श्रद्धालुओं का एक विशेष समूह महाकुंभ प्रयागराज यात्रा के ल...
24/01/2025

श्री श्री 1008 बाबा बर्फानी सेवा समिति खरंगाझार चौक से आज 65 श्रद्धालुओं का एक विशेष समूह महाकुंभ प्रयागराज यात्रा के लिए भव्य आयोजन के साथ प्रस्थान कर रहा है। यह यात्रा श्रद्धालुओं के लिए आस्था और भक्ति से परिपूर्ण धार्मिक स्थलों के दर्शन करने का अनूठा अवसर प्रदान करती है।
यात्रा के प्रमुख पड़ाव निम्नलिखित हैं-
*1. प्रयागराज कुंभ स्नान – त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान का महापुण्य
*2. अयोध्या धाम – प्रभु श्री राम की जन्मभूमि के दर्शन और रामलला के पावन आशीर्वाद
*3. हनुमानगढ़ी, अयोध्या – बजरंग बली के दर्शन और उनकी कृपा प्राप्ति
*4. विंध्यवासिनी माता मंदिर – माता विंध्यवासिनी के चरणों में नमन और आशीर्वाद
*5. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, बनारस – शिव की नगरी काशी में भगवान विश्वनाथ का दर्शन और गंगा आरती का अदभुत अनुभव
यह यात्रा समिति द्वारा धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं को जीवित रखने और श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा से जोड़ने का प्रयास है। यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं, जिनमें यात्रा के दौरान भोजन, आवास, और स्वास्थ्य सेवाएं शामिल हैं, ताकि यह यात्रा सुखद और मंगलमय हो। समिति के अध्यक्ष: संतोष घोष सचिव: अनुपम तिवारी कोषाअध्यक्ष: राजेंद्र मिश्रा मुख्य सदस्य : सुबोध पाण्डेय,अमित सिंह,मनोज कुमार , विजय पांडेय ,अरविन्द उपाध्याय ,उपेन्द्र उपाध्याय ,सूरज कांत तिवारी , सौरव तिवारी,ने बताया कि यात्रा के दौरान सभी यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और आराम का विशेष ध्यान रखा जाएगा। साथ ही महाकुंभ में श्रद्धालुओं को पवित्र स्नान के साथ आध्यात्मिक ज्ञानवर्धन के अवसर भी प्राप्त होंगे।
*समिति का उद्देश्य:
समिति का उद्देश्य न केवल धार्मिक स्थलों के दर्शन कराना है, बल्कि समाज में आध्यात्मिकता और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देना है। हम सभी श्रद्धालुओं की मंगलमय यात्रा और सफल आयोजन की कामना करते हैं
श्री श्री 1008 बाबा बर्फानी सेवा समिति
"धर्म, सेवा और आध्यात्म का प्रतीक"
*जय बाबा बर्फानी! हर हर महादेव*

प्रतिष्ठित उद्योगपति  अशोक भालोटिया का निधन जमशेदपुर शहर के लिए अपूरणीय क्षति जमशेदपुरवासियों के बीच समाजसेवा का अलख जगा...
24/01/2025

प्रतिष्ठित उद्योगपति अशोक भालोटिया का निधन जमशेदपुर शहर के लिए अपूरणीय क्षति जमशेदपुरवासियों के बीच समाजसेवा का अलख जगाने का कार्य किया अशोक भालोटिया ने

जमशेदुपर- जद(यू) नेता सह मारवाड़ी समाज के युवा समाजसेवी आकाश शाह ने प्रेस वक्तव्य जारी कर सिंहभूम चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के भूतपूर्व अध्यक्ष अशोक भालोटिया के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है आकाश शाह ने कहा कि जमशेदपुर ही नहीं पूरे झारखंड के जाने-माने उद्योगपति, समाज सेवा में जमशेदपुर के लोगों के बीच में एक अमिट पहचान स्थापित करने वाले सरल- सुलभ व्यक्तित्व के अशोक भालोटिया के निधन से पूरा शहर मर्माहत है. अशोक भालोटिया एवं उनके परिवार के कई पीढियों ने जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर सहयोग किया है
जमशेदपुर के विभिन्न मंदिरों, धार्मिक स्थलों, धर्मशालाओं सहित अन्य सामाजिक स्थानों का पुनरुद्धार करने में उनका अहम योगदान रहा है. उनके निधन से लौहनगरी का पूरा व्यवसायी वर्ग शोक में डूबा हुआ है. उनका निधन शहर के लिए एक अपूरणीय क्षति है जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और शोक संतप्त परिवार को संबल प्रदान करे

अस्तित्व ने लगाया ईस्ट प्लांट बस्ती में नेत्र जांच शिविरजमशेदपुर- आज बर्मामाइन्स स्थित ईस्ट प्लांट बस्ती मे पूर्णिमा नेत...
24/01/2025

अस्तित्व ने लगाया ईस्ट प्लांट बस्ती में नेत्र जांच शिविर

जमशेदपुर- आज बर्मामाइन्स स्थित ईस्ट प्लांट बस्ती मे पूर्णिमा नेत्रलाय के सहयोग से मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर का आयोजन अस्तित्व की जिला अध्यक्ष अन्नू चौबे के नेतृत्व में किया गया। शिविर में लोगों का नेत्र जांच करके उन्हें उनकी समस्या के अनुसार डॉक्टरी सलाह दिया गया और विशेष जांच के लिए हॉस्पिटल रेफर किया गया। शिविर में लगभग 100 लोगों ने स्वास्थ लाभ लिया जिसमें 22 मोतियाबिंद के मरीजों का चयन किया गया उनको 4 फरवरी को हॉस्पिटल ले जाया जायेगा और अगले दिन ऑपरेशन करके घर छोड़ दिया जायेगा इस दौरान उनके रहने खाने आने जाने की सभी व्यवस्था फ्री होगी। बताते चलें की अस्तित्व द्वारा पिछले सात सालों से लगातार नेत्र जांच शिविर और स्वास्थ्य जांच शिविर शहर के आस पास विभिन्न क्षेत्रों में लगाया जाता रहा है जिससे मोतियाबिंद मुक्त झारखंड के निर्माण में संस्था सहयोग कर सके इस अवसर पर संस्थापक सह सचिव मीरा तिवारी, जिला अध्यक्ष अन्नू चौबे, सक्रिय सदस्य संगीता सोरेन,ममता चौबे,बिंदु देवी,सुजाता देवी,अरुणिमा पांडे, नागेंद्र सिंह, गंगाधर पांडेय,मनमोहन चौबे,प्रदीप झा, संजीव पांडेय, संतोष ठाकुर, राम कृष्णा राव, राजेश झा, राज किशोर शाही, कामेश्वर सिंह,कमलेश पाठक इत्यादि,बस्ती विकास समिति के तरफ से (ईस्ट प्लांट बस्ती) शामिल थे जिसमें पूर्णिमा नेत्रालय की टीम सायरा नाज एवं नीलिमा रजक आई हुई थीं

Adresse

Jamshedpur
Democratic Republic Of The
831001

Notifications

Soyez le premier à savoir et laissez-nous vous envoyer un courriel lorsque Jharkhand Vani publie des nouvelles et des promotions. Votre adresse e-mail ne sera pas utilisée à d'autres fins, et vous pouvez vous désabonner à tout moment.

Contacter L'entreprise

Envoyer un message à Jharkhand Vani:

Vidéos

Partager