जमशेदपुर आज भालूबासा मुखी समाज के द्वारा भालूबासा चौक में भारतरत्न डाँ भीमराव अम्बेडकर जी के 133वीं जन्मोत्सव को काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।और इस मंच से यह प्रण लिया गया कि हम सभी मिलकर बाबा साहब के सपनों को सकार करेंगे एवं अपने हक और अधिकार के लिए हमेशा संघर्ष करेंगें।इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री सुग्रीव मुखी, हरि मुखी, आर०सी०प्रसाद ,अशोक कुमार चौधरी, सोनाराम बोदरा, शोभा देबी, ताराचाँद कालिन्दी, सुकेश मुखी, शंकर मुण्डा, मनोज मुखी, धनंजय लाल, मनोहर कालिन्दी, राकेश मुखी, अजय गुप्ता, छोटेलाल, शत्रुघन, उतम, सुभाष, सुशील, नरदीप, विश्वनाथ, लक्ष्मण, छवि, नरेश, देवचरण, चेतन मुखी और नेस्वागत भाषण मुखिया परेश कुमार मुखी एवं धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री मुजीम मुखी ने दिया।
जमशेदपुर से रॉकी कुमार की रिपोर्ट।
जमशेदपुर सफीगंज मुहल्ला में पिछले 44 दिनों से पानी की समस्या विकराल बनी हुई है। यहँ के निवासी अपने होले एवं नवरात्री एवं रामनवमी जैसे पर्व पर भी पानी के लिए तरस गये है। कई बार इसकी शिकायत उपायुक्त महोदय, जमशेदपुर एवं पी०डब्लु०डी० के अधिकारी श्री सुमित कुमारजी से की गई पर अबतक कोई भी उचित कदम नहीं उठाया गया, जिसस यहाँ के निवासीयों की मौलिक जरुरत नहीं पुरा होने कि स्थिती में सारे रास्ते बन्द होने पर धरणा-प्रदर्शन का निर्णय लिया है।
जिसके तहत आज दिनांक 20 अप्रैल 2024 को सफीगंज मुहल्ला समिति के बैनरतले जुगसलाई नगरपालिका कार्यालय पर सुबह 10.30 बजे महिलों, बच्चों, बजुगों एवं युवा द्वारा धरणा का कार्यक्रम रखा गया है।
लोकतंत्र के चौथे स्तभ से हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आमजन से जुड़ी समस्या को अपने अखवार एवं ईलेक्ट्रनीक मिडीया में प्रमुखता से स्थान देंगे।
इस कार्
दीनबंधु ट्रस्ट ने गरीब कन्या के दहेज़ रहित विवाह मे मदद किया
दीनबंधु ट्रस्ट द्वारा मानगो वासी गरीब परिवार की बेटी के विवाह मे मदद की गई
संस्था के पदाधिकारियों ने
दहेज़ रहित विवाह मे राशन सामाग्रि क्न्या के घर जाकर परिवार वालो को प्रदान किया
संस्था के अध्यक्ष उत्तम चक्रवर्ती ने बताया संस्था शहर के विभिन्न क्षेत्रों मे दहेज़ मुक्त आदर्श विवाह के लिए जागरूकता अभियान चलाएगी एव आदर्श विवाह करने वालो को सम्मानित करेगी ।
उत्तम चक्रवर्ती ने कहा शदियो मे ये ताम झाम, पंडाल झालर, सैकड़ों पकवान, आर्केस्ट्रा DJ, दहेज का मंहगा सामान एक संक्रामक बीमारी का काम करता है लोग इसे देखकर इसी तरह का इंतजाम या इससे बेहतर करने की कोशिश मे अपना वैभव प्रदर्शन करने में अपने जीवन भर की कमाई लुटा देते है लोन लेकर कर्जदार बन जाते है
क्या हमें इस अपव्यय और दिखावे को रोकना नहीं चाहिए?
ताकि गर
जमशेदपुर : रामनवमी में शांति व्यवस्था बनाये रखने और उपद्रवियों से निपटने को लेकर गोलमुरी पुलिस लाइन में सोमवार को पुलिस ने मॉक ड्रिल कर पूर्वाभ्यास किया. पुलिस के एक विंग को आम जनता बनाया गया, जबकि अन्य को फोर्स के रूप में तैनात किया गया. मैदान में काल्पनिक उपद्रवी की ओर से हो हंगामा शुरू किया गया. इस दौरान पुलिस ने वाटर फायर कर उन लोगों को रोकने का प्रयास किया. उसके बाद लाठी पार्टी को कैसे भीड़ से निपटना है. उसका अभ्यास किया गया. भीड़ में क्या -क्या हो सकता है. इसके बारे में भी जानकारी दी गयी. पुलिस की ओर से आंसू गैस के गोले भी छोड़े गये. सिटी एसपी मुकेश लुणायत, सिटी डीएसपी सुधीर कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि त्योहारों के दौरान विषम परिस्थिति में असामाजिक तत्वों एवं हुड़दंगियों से निपटने के लिए पुलिस बल के साथ अभ्यास किया गया.
जमशेदपुर के मानगो उलीडीह ओपी क्षेत्र के एनएच 33 स्थित वसुंधरा इस्टेट के पास अपराधियों ने हाइवा चालक सन्नी यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मंगलवार को पुलिस ने इसका खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने सात अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में प्रवीर सिंह उर्फ छोटू, राहुल सिंह उर्फ राहुल बच्चा, अर्जुन महतो उर्फ अर्जुन बच्चा, राहुल राय, अभिषेक साह, रौनक शर्मा और आशीष बर्मन शामिल है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 देसी पिस्टल, 3 देसी कट्टा, 11 जिंदा गोली, घटना में प्रयुक्त दो बाइक और एक ऑटो बरामद की है.
घटना को अंजाम देने के बाद हाईवे की ओर भागे। एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि
भाई का बदला लेने के लिए की सन्नी की हत्या की।
एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि प्रदीप सिंह की हत्या का बदला लेने के लिए सन्नी की हत्या की थी. प्रदीप के अनुसार कुछ दिनों पूर्व सन्नी उ
ईद मिलन :
दिनांक 14 अप्रैल 2024 को शाम के 8:00 बजे से सहारा सिटी रमजान कमीटी द्वारा सहारा सिटी, मानगो के कम्युनिटी हॉल में एक भव्य ईद मिलन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस में लगभग 500 लोगों ने भाग लिया जिस में सहारा सिटी के सभी समुदाय के लोगों के साथ मुस्लिम पुरुष, महिला और बच्चे भी शामिल थे ।
मुख्य अतिथि के रूप में श्री बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य मंत्री झारखंड उपस्थित थे । इनके इलावा श्री आफताब सिद्दीकी, श्री काजी सऊद साहब, काजी, इमारत शरया, श्री इकबाल शरीफ, सदर, सहारा सिटी रमजान कमेटी, श्री विपिन शर्मा, अध्यक्ष, स्कोवा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। कॉलोनी के बच्चों ने गुलदस्ता देकर सभी मेहमानों का स्वागत किया।
सभी विशिष्ट अतिथियों ने सहारा सिटी रमजान कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम की भरपूर तारीफ की और आयोजकों को इस के लिए बधाई दिया। उसके बाद सभी मेहमानों ने डिनर किया
जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र वसुंधरा अपाटमेंट के नजदीक एक ट्रक चालक को अज्ञात अपराधियो ने बीच nh 33 पर दौड़ा दौड़ा कर मारा 6 गोली ।ट्रक चालक शन्नी कुमार यादव की मौके पर ही हुई मौत । पुलिस जांच में जुटी ।जमशेदपुर में अज्ञात अपराधियो ने गोलियों की गड़गड़ाहट से सभी को सकते में डाल दिया है । जानकारी के मुतावित अपने ट्रक का पंप बनवाने के लिए nh 33 किनारे सन्नी कुमार यादव गए थे जहा तीन मोटर साइकल पर सवार अज्ञात अपराधियो ने पहले एक गोली मारा फिर अपनी जान बचाने के लिए घायल सन्नी भागने लगा मगर अपराधियो ने दौड़ा कर कुल 6 गोली मार मौके पर ही मौत का घाट उतार दिया और फरार हो गए । जिस घटना के बाद स्थानीय लोगो का एक बड़ा भिड़ वहा जमा होने लगा जहा लोगो ने पुलिस को सूचित की जहा पुलिस पहुंच शव को कबजे में ले जांच सुरु कर दी है ।
जमशेदपुर से रॉकी कुमार की रिपोर्ट।
दिनांक 13/04/24 ( शनिवार ) नेपाली सेवा समिति परिसर में विक्रम संवत 2081 वैशाखे नेपाली नववर्ष धुम-धाम से मनाया गया।
इस दिन नेपाली समाज ने सनातनी हिंदु धर्म का पालन करते हुए सर्वप्रथम सपरिवार सुबह मंदिर में पुजा पाठ करते हैं। इसके बाद घर के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर अपना दिन का शुरूवात करते हैं।और नए कपड़े पहनकर घर में बने पकवानों का आनंद लेते हैं। और परिवार में सभी नया साल का अभिनंदन करते हैं। शाम के वक्त समाज के लोग नेपाली सेवा समिति परिसर में इकठ्ठे होकर एक- दुसरे को नेपाली नववर्ष की बधाई देते हैं।
इस साल नेपाली सेवा समिति में नववर्ष कार्यक्रम समारोह के लिए उड़िसा के राज्यपाल माननीय रघुवर दास जी बतौर मुख्य अतिथी शामिल होना था , परंतु उन्होंने समिति को फोन करके आने में असमर्थता जाहिर किए। और उन्होनें समिति को विशेष तौर में क
जमशेदपुर शुक्रवार को बिष्टुपुर डाइग्नल रोड में JNAC के द्वारा लाठी चार्ज कर व्यापारियों को दौड़ा दौड़ा के पिटे जाने के मामले के विरोध में चैंबर ऑफ़ कॉमर्स ने एक बैठक आयोजित की गई जिसमें पश्चिम के विधायक एवं राज्य के मंत्री बन्ना गुप्ता पहुंचे और व्यापारियों को आश्वस्त किया कि एक जांच कमेटी बनाई गई है जिसके माध्यम से JNAC के पदाधिकारी के मौजूदगी में होमगार्ड जवानों द्वारा बर्बरता पूर्वक व्यापारियों की पिटाई करने जांच करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी वही यह भी आश्वस्त किया कि अगर व्यापारियों पर मामला दर्ज किया गया है तो वह हटा लिया जाएगा साथ ही JNAC के अधिकारियों को चेताया है की व्यापारी वर्ग कसाई नहीं है जो इस तरह से उनकी पिटाई की गई आइंदा किसी भी प्रकार का व्यापारियों को प्रताड़ित न किया जाए चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय मुनका ने कहा कि कल की घटना से पूरे
जमशेदपुर आदिवासियों के प्रकृति का महापर्व सरहुल पूरे उत्साह के साथ जमशेदपुर में मनाया जा रहा है।सवेरे से ही अपनी कुल देवता की पूजा आरंभ हो गई थी जिसे लेकर पुराना सीतारामडेरा में सरहुल केंद्रीय कमेटी के द्वारा आयोजित पूजन कार्यक्रम में समाज के काफी संख्या में महिला पुरुष एवं बच्चे शामिल हुए। इसके बाद शाम 3:00 के बाद भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से समाज के लोग शामिल हुए जिसमें ढोल नगाड़ा के अलावा डीजे के धुन पर अपने पारंपरिक नृत्य करते हुए निकले यह शोभायात्रा सीतारामडेरा से आरंभ होकर एग्रिको,भालूबासा,साकची, गोलमुरी होते हुए पुनः सीतारामडेरा में संपन्न हुई। शोभायात्रा की भव्यता ऐसी थी कि एक छोर भालूबासा में दूसरा छोड़ एग्रीको में था जिसमें हर कोई उत्साह के साथ नृत्य करते नजर आए। वही प्रशासन की ओर से निधि व्य
जमशेदपुर के जुगसलाई गरीब नवाज
कॉलोनी में एक युवक ने दूसरे युवक को मुँह में गोली मार दी. यह घटना देर रात की है. मिली जानकारी के अनुसार गरीब नवाज कॉलोनी का रहने वाला मोहम्मद हसन नशा समेत अन्य अवैध कारोबार में लिप्त है. बताया जाता है कि गरीब नवाज कॉलोनी का ही रहने वाला मोहम्मद अफजल अपने दोस्तों के साथ उसके कारोबार में हस्तक्षेप कर रहा था. इस तरह के अवैध कारोबार का मोहम्मद अफजल विरोध कर रहा था.शुक्रवार की देर रात को मोहम्मद हसन मोहम्मद अफजल के घर गया और उसे इस तरह का काम नहीं करने को कहा. लेकिन मोहम्मद अफजल ने मोहम्मद हसन का विरोध किया जिसके बाद हसन ने मोहम्मद अफजल के मुंह में ही गोली मार दी. गोली चलने के बाद वहां झूठे लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जमशेदपुर से रॉकी
जमशेदपुर प्रथम भूमिहार महिला समाज जमशेदपुर की ओर से समाज की एक जरूरतमंद महिला की बेटी की शादी में मदद के लिए आर्थिक सहयोग और उपहार देकर मदद किया गया। शनिवार को निक्को पार्क में अध्यक्ष सुधा कुमारी के नेतृत्व में युवती के परिजनों को शादी के लिए आवश्यक सामग्री और नगद राशि मदद के लिए मुहैया कराया गया। मौके पर मौजूद प्रथम भूमिहार महिला समाज के सदस्यों ने बताया कि वो लोग समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हमेशा बढ़चढ कर आगे रहती है, और आगे भी इसी तरह समाज के गरीब और जरूरतमंद लोगों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए हर संभव मदद उपलब्ध कराते रहेगी।
इस दौरान मौके पर मुख्य रूप से अध्यक्ष सुधा कुमारी सेक्रेटरी सुरभी सिंह, ट्रेजर सीमा राय, एडिटर अर्चना, निर्मला जी, करुणा सिंह, सुधा, सीमा, अर्चना, वीना सिंह, पूनम, रितिका, अर्चना तिवारी, दिव्या, अर्पणा शर्मा, सुरभि, नीरू सिंह आदि
जमशेदपुर समाहरलय परिसर में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर स्विफ्ट एक्टिविटी के तहत दीप जलाकर लोगों को चुनाव को प्रति जागरूक किया गया इस मौके पर उपायुक्त, डीडीसी, डीटीओ सहित बीएलओ और आंगनबाड़ी सेविकाए उपस्थित थी आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा भारत के मानचित्र के रूप में साढ़े 7 सौ आकर्षक द्वीप जलाएं गए जिसकी उपायुक्त ने सरहारना करते हुए उपस्थित सभी बहनों एवं अधिकारियों को चुनाव की शपथ दिलाई उन्होंने कहा की उन्हें पूर्ण आशा है कि पूर्वी सिंहभूम जिले में 100% मतदान होगा और लोग प्रशासन द्वारा किए जा कार्य सेवा से प्रभावित होकर लोग अपने आप घर से निकलकर मतदान केंद्र तक पहुंचेंगे।
जमशेदपुर से रॉकी कुमार की रिपोर्ट।
जमशेदपुर पुलिस ने टेल्को और सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के सरगना सन्नी कालिंदी समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. सन्नी कालिंदी बागुनहातु रोड नंबर 4 का रहने वाला है. इसके अलावा, पुलिस ने इस गिरोह के बारीडीह के भूषण कॉलोनी जोन नंबर 8 के रहने वाले विश्वजीत गोराई उर्फ बाबू, बागुनहातु लेदा भट्टा नदी किनारे रहने वाले आकाश दत्ता, बागुनहातू लेदा भट्टा के ही रहने वाले सोनू सिंह सरदार उर्फ टेटो, बागुनहातु रोड नंबर 5 के रहने वाले टिंकू लाल साहू और टेल्को थाना क्षेत्र के जेम्को बस्ती के रहने वाले साहिल कालिंदी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने इनके पास से चोरी के 15 मोबाइल फोन, 10 पुड़िया ब्राउन शुगर, तीन बाइक् 10 हैलोजन लाइट, 38 हजार 800 रुपए नकद, 500 रुपए के तीन पुरानी करेंसी के नोट और रोल्ड गोल्ड के आभूषण बरामद किए हैं. रोल्ड
जमशेदपुर 8 अप्रैल को निकालने वाले हिंदू नव वर्ष यात्रा का ध्वज पूजन आज पुरे धार्मिक विधि विधान से मानगो स्थित दाईगुट्टू स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में पूरे विधि विधान से किया गया। जिससे यह पताका पूरे शहर में सजाया जाएगा और हर एक कार्यकर्ता अपने घरों में पताका लगाएंगे जिससे हिंदू एकता का संदेश आमजन में जा सके। यह कहना है रवि सिंह जो की हिंदू उत्सव समिति के बैनर तले यह यात्रा का आयोजन कर रहे हैं आपको बता दे की मानगो गांधी मैदान से प्रारंभ होने वाली इस यात्रा पर अभी गतिरोध कायम है प्रशासन की ओर से अभी इस यात्रा को हरी झंडी नहीं मिली है इसलिए या तो 8 तारीख को ही पता चलेगा यह यात्रा किस स्थान से शुरू होकर साकची आम बागान पहुंचेगी।
जमशेदपुर से रॉकी कुमार की रिपोर्ट।
जमशेदपुर कारोबारी रवि अग्रवाल की पत्नी ज्योति अग्रवाल हत्याकांड का खुलासा, शादी के बाद से ही पति पत्नी में शुरू हो गया था अनबन, जिसकी वजह से पति ने रची थी हत्या की साजिश
सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कान्दरबेड़ा तथा होटल वेब इंटरनेशनल होटल के बीच 29 मार्च को रात 10 बजे अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा आस्था हाईटेक सोनारी निवासी ज्योति अग्रवाल हत्याकांड मामले की गुत्थी जिला पुलिस में सुलझा लिया है।
आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर में आयोजित प्रेस कान्फ्रेस में सरायकेला पुलिस अधीक्षक ने बताया की ज्योति अग्रवाल की हत्या की साजिश उसके पति रवि अग्रवाल ने ही रची थी। घटना के बाद जिसके बाद मृतिका ज्योति अग्रवाल के पिता प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने दमाद रवि अग्रवाल के खिलाफ षडयंत्र के तहत इनकी बेटी को गोली मारकर हत्या करने के आरोप में लगाया गया था। जिसक
बर्मामाइंस थाना पुलिस ने 31 मार्च को कोयला टाल के रहने वाले रवि कुमार शर्मा के साथ हुई मोबाइल छिनताई की घटना का रविवार को खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में दो युवकों बिरसागढ़ के जेम्को बस स्टैंड के रहने वाले संदीप दास और जेम्को महानंद बस्ती के रहने वाले अभी सिंह उर्फ यशदीप सिंह को गिरफ्तार किया। उनके पास से पुलिस ने छिनताई के मोबाइल के अलावा सात अन्य मोबाइल भी बरामद किया है। यह सभी मोबाइल छिनताई किए हुए थे। इसके अलावा, घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। एसएसपी ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि जैसे ही घटना घटी। सूचना मिलने पर पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और बुलेट सवार दोनों आरोपियों को दौड़ा कर गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
जमशेदपुर से रॉकी कुमार की रिपोर्ट।
बर्मामाइंस के लाल बाबा फाउंड्री इलाके में रबर फैक्ट्री में लगी भीषण आग
बर्मा माइंस के लाल बाबा फाउंड्री इलाके में रबर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। आशंका है कि शॉर्ट सर्किट से यह आग लगी है। आग लगते ही फैक्ट्री में भगदड़ मच गई। अंदर काम पर मौजूद लोग बाहर निकल आए। लोगों कहना है किआग की लपट काफी ऊपर तक दिखाई दे रही है। पूरे फैक्ट्री में धुआं भरा हुआ है। घटना की जानकारी मिलने पर गोलमुरी से अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग बुझाने का काम शुरू कर दिया गया है। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आग काफी भयंकर है। दमकल की दो गाड़ियां ना काफी हैं और भी गाड़ियों को बुलाना होगा। उधर कंपनी के लोगों ने टाटा स्टील के अग्निशमन विभाग को भी सूचना दे दी है। इलाके के लोगों का कहना है कि आग जल्द बुझा ली जाए। वरना आग बढी तो अन्य लोगों का भी नुकसान हो सकता है
जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय में उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं वरीय आरक्षी अधीक्षक किशोर कौशल के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय के अंतर्गत जुगसलाई और पोटका विधानसभा के क्षेत्र के कई बूथ आते हैं। उपायुक्त अनन्य मित्तल ने बताया कि यहां पर बन रहे सभी कलस्टर के बारे में निर्णय लिया गया। शत- प्रतिशत मतदान करने के लिए किस प्रकार जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाए। दिव्यांगों के लिए और 85 प्लस लोगों के लिए विशेष सुविधा का इंतजाम किया जा रहा है। यहां पर इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम बनाए जाएंगे ताकि सुरक्षित मतदान करने में कोई परेशानी ना हो। उन्होंने बताया कि इस बार संवेदनशील और अति संवेदनशील करके कोई बूथ नहीं चिन्हित किए गए हैं, बल्कि सभी बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। वही पूर्वी सिंहभूम जिले के वरीय आरक्
जमशेदपुर : तमिलनाडु से 21000 किलोमीटर की यात्रा पर निकली राजलक्ष्मी का सोनारी में भव्य स्वागत हुआ। यहां भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। राजलक्ष्मी आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गोवा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और ओडिशा की यात्रा पूरी करके झारखंड पहुंची हैं। वह अब तक 12000 से अधिक किलोमीटर की यात्रा कर चुकी हैं। राजलक्ष्मी ने बताया कि यहां से वह बिहार, उत्तर प्रदेश और हरियाणा होते हुए दिल्ली पहुंचेंगी। दिल्ली में 18 अप्रैल को यात्रा का समापन होगा। राजलक्ष्मी ने बताया कि वह देश के लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए यात्रा पर निकली हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में देश और धर्म सुरक्षित है। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है। उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा 400 से अधिक सीटें जीतेगी। एक सवाल के जवाब मे