Jharkhand NewsToday

Jharkhand NewsToday हमारी पहुंच आप तक

21/04/2024

जमशेदपुर आज भालूबासा मुखी समाज के द्वारा भालूबासा चौक में भारतरत्न डाँ भीमराव अम्बेडकर जी के 133वीं जन्मोत्सव को काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।और इस मंच से यह प्रण लिया गया कि हम सभी मिलकर बाबा साहब के सपनों को सकार करेंगे एवं अपने हक और अधिकार के लिए हमेशा संघर्ष करेंगें।इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री सुग्रीव मुखी, हरि मुखी, आर०सी०प्रसाद ,अशोक कुमार चौधरी, सोनाराम बोदरा, शोभा देबी, ताराचाँद कालिन्दी, सुकेश मुखी, शंकर मुण्डा, मनोज मुखी, धनंजय लाल, मनोहर कालिन्दी, राकेश मुखी, अजय गुप्ता, छोटेलाल, शत्रुघन, उतम, सुभाष, सुशील, नरदीप, विश्वनाथ, लक्ष्मण, छवि, नरेश, देवचरण, चेतन मुखी और नेस्वागत भाषण मुखिया परेश कुमार मुखी एवं धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री मुजीम मुखी ने दिया।

जमशेदपुर से रॉकी कुमार की रिपोर्ट।

20/04/2024

जमशेदपुर सफीगंज मुहल्ला में पिछले 44 दिनों से पानी की समस्या विकराल बनी हुई है। यहँ के निवासी अपने होले एवं नवरात्री एवं रामनवमी जैसे पर्व पर भी पानी के लिए तरस गये है। कई बार इसकी शिकायत उपायुक्त महोदय, जमशेदपुर एवं पी०डब्लु०डी० के अधिकारी श्री सुमित कुमारजी से की गई पर अबतक कोई भी उचित कदम नहीं उठाया गया, जिसस यहाँ के निवासीयों की मौलिक जरुरत नहीं पुरा होने कि स्थिती में सारे रास्ते बन्द होने पर धरणा-प्रदर्शन का निर्णय लिया है।
जिसके तहत आज दिनांक 20 अप्रैल 2024 को सफीगंज मुहल्ला समिति के बैनरतले जुगसलाई नगरपालिका कार्यालय पर सुबह 10.30 बजे महिलों, बच्चों, बजुगों एवं युवा द्वारा धरणा का कार्यक्रम रखा गया है।
लोकतंत्र के चौथे स्तभ से हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आमजन से जुड़ी समस्या को अपने अखवार एवं ईलेक्ट्रनीक मिडीया में प्रमुखता से स्थान देंगे।
इस कार्यक्रम में सुर्या पाठक, सरदार शैलेन्द्र सिंह, प्रहलाद पाठक, अभिनव गोस्वामी, चन्द्रा पाठक, संजय शर्मा, सुरज प्रताप सिंह, आकाश सोनकर, सोनु सोनकर, रोहित तिवारी, विरेन्दर गोस्वामी, संजय सिंह, सुनिता शर्मा, नंदनी उपाध्याय, सुरज वर्मा, शान्ति, राकेश सिंह, अरुण सिंह, पप्पु पाण्डे, बन्टि सिंह, ओम, कृष्णा शर्मा, मन्जित आदि सैकड़ों लोग उपस्थित है।

जमशेदपुर से रॉकी कुमार की रिपोर्ट।

18/04/2024

दीनबंधु ट्रस्ट ने गरीब कन्या के दहेज़ रहित विवाह मे मदद किया

दीनबंधु ट्रस्ट द्वारा मानगो वासी गरीब परिवार की बेटी के विवाह मे मदद की गई
संस्था के पदाधिकारियों ने
दहेज़ रहित विवाह मे राशन सामाग्रि क्न्या के घर जाकर परिवार वालो को प्रदान किया
संस्था के अध्यक्ष उत्तम चक्रवर्ती ने बताया संस्था शहर के विभिन्न क्षेत्रों मे दहेज़ मुक्त आदर्श विवाह के लिए जागरूकता अभियान चलाएगी एव आदर्श विवाह करने वालो को सम्मानित करेगी ।
उत्तम चक्रवर्ती ने कहा शदियो मे ये ताम झाम, पंडाल झालर, सैकड़ों पकवान, आर्केस्ट्रा DJ, दहेज का मंहगा सामान एक संक्रामक बीमारी का काम करता है लोग इसे देखकर इसी तरह का इंतजाम या इससे बेहतर करने की कोशिश मे अपना वैभव प्रदर्शन करने में अपने जीवन भर की कमाई लुटा देते है लोन लेकर कर्जदार बन जाते है
क्या हमें इस अपव्यय और दिखावे को रोकना नहीं चाहिए?
ताकि गरीब एव माध्यमवर्गीय परिवार की बेटी की शादी मे रुपये रुकावट न बन पाये ।
इस मुहीम को जन जन तक पहुंचाने का कार्य ट्रस्ट द्वारा किया जायेगा ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे संस्था के अध्यक्ष उत्तम चक्रवर्ती, सुनीता पोयरा, ,नितिश सरकार, एकुप्रेसर थेरेपिस्त शशिकान्त् ,रुबि गोराइ,कंचन यादव,मन्तोश शर्मा, अंजन पोयरा,सबिता मुंडा , श्रीराम, गोपाल दास,नन्दि पुर्ति, गायत्रि नायक , मोनि, तोपन दत्ता, बिनोद यादव, सुबोध ठाकुर का अहम योगदान रहा।

जमशेदपुर से रॉकी कुमार की रिपोर्ट।

16/04/2024

जमशेदपुर : रामनवमी में शांति व्यवस्था बनाये रखने और उपद्रवियों से निपटने को लेकर गोलमुरी पुलिस लाइन में सोमवार को पुलिस ने मॉक ड्रिल कर पूर्वाभ्यास किया. पुलिस के एक विंग को आम जनता बनाया गया, जबकि अन्य को फोर्स के रूप में तैनात किया गया. मैदान में काल्पनिक उपद्रवी की ओर से हो हंगामा शुरू किया गया. इस दौरान पुलिस ने वाटर फायर कर उन लोगों को रोकने का प्रयास किया. उसके बाद लाठी पार्टी को कैसे भीड़ से निपटना है. उसका अभ्यास किया गया. भीड़ में क्या -क्या हो सकता है. इसके बारे में भी जानकारी दी गयी. पुलिस की ओर से आंसू गैस के गोले भी छोड़े गये. सिटी एसपी मुकेश लुणायत, सिटी डीएसपी सुधीर कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि त्योहारों के दौरान विषम परिस्थिति में असामाजिक तत्वों एवं हुड़दंगियों से निपटने के लिए पुलिस बल के साथ अभ्यास किया गया. पुलिसकर्मी को ब्रीफ कर भीड़ से निपटने के बारे में बताया गया. हालांकि पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की कोई परेशानी या अशांति न हो, इस पर विशेष ध्यान रखना है. इसके लिए सभी डीएसपी।और थाना प्रभारी को ब्रीफ किया जा चुका है।

जमशेदपुर से रॉकी कुमार की रिपोर्ट।

16/04/2024

जमशेदपुर के मानगो उलीडीह ओपी क्षेत्र के एनएच 33 स्थित वसुंधरा इस्टेट के पास अपराधियों ने हाइवा चालक सन्नी यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मंगलवार को पुलिस ने इसका खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने सात अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में प्रवीर सिंह उर्फ छोटू, राहुल सिंह उर्फ राहुल बच्चा, अर्जुन महतो उर्फ अर्जुन बच्चा, राहुल राय, अभिषेक साह, रौनक शर्मा और आशीष बर्मन शामिल है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 देसी पिस्टल, 3 देसी कट्टा, 11 जिंदा गोली, घटना में प्रयुक्त दो बाइक और एक ऑटो बरामद की है.
घटना को अंजाम देने के बाद हाईवे की ओर भागे। एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि
भाई का बदला लेने के लिए की सन्नी की हत्या की।
एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि प्रदीप सिंह की हत्या का बदला लेने के लिए सन्नी की हत्या की थी. प्रदीप के अनुसार कुछ दिनों पूर्व सन्नी उसके घर आकर हंगामा कर रहा था. इसके बाद से प्रवीर ने अपने साथियों के साथ सन्नी की हत्या का प्लान बनाया. राहुल बच्चा सन्नी की रेकी कर रहा था. एनएच पर सन्नी को अकेला देख राहुल बच्चा ने फोन पर जानकारी दी. इसके बाद एक बाइक पर सवार होकर राहुल सिंह, और अर्जुन के साथ पहुंचे और सन्नी पर फायरिंग कर दी. राहुल सिंह बाइक चला रहा था और प्रवीर बीच में बैठा था. बाइक के पीछे अर्जुन बच्चा बैठा था. घटना को अंजाम देने के बाद सभी बाइक से घाटशिला की ओर भाग गए।

जमशेदपुर से रॉकी कुमार की रिपोर्ट।

15/04/2024

ईद मिलन :
दिनांक 14 अप्रैल 2024 को शाम के 8:00 बजे से सहारा सिटी रमजान कमीटी द्वारा सहारा सिटी, मानगो के कम्युनिटी हॉल में एक भव्य ईद मिलन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस में लगभग 500 लोगों ने भाग लिया जिस में सहारा सिटी के सभी समुदाय के लोगों के साथ मुस्लिम पुरुष, महिला और बच्चे भी शामिल थे ।
मुख्य अतिथि के रूप में श्री बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य मंत्री झारखंड उपस्थित थे । इनके इलावा श्री आफताब सिद्दीकी, श्री काजी सऊद साहब, काजी, इमारत शरया, श्री इकबाल शरीफ, सदर, सहारा सिटी रमजान कमेटी, श्री विपिन शर्मा, अध्यक्ष, स्कोवा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। कॉलोनी के बच्चों ने गुलदस्ता देकर सभी मेहमानों का स्वागत किया।
सभी विशिष्ट अतिथियों ने सहारा सिटी रमजान कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम की भरपूर तारीफ की और आयोजकों को इस के लिए बधाई दिया। उसके बाद सभी मेहमानों ने डिनर किया जिस में ईद के ट्रेडिशनल लजीज और जायकेदार फूड्स की व्यवस्था की गई थी।
श्री साजिद असर ने सभी मेहमानों को रमजान के महीने में किए मुख्य कार्यक्रमों एवं आयोजनों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। श्री सादिक खान ने वोट ऑफ थैंक्स देकर सभी मेहमानों का आभार जताया। उन्हों ने सहारा सिटी रमजान कमेटी की ओर से उपस्थित सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया जिनकी मौजूदगी के कारण ईद मिलन का कार्यक्रम सफल हुआ।

जमशेदपुर से रॉकी कुमार की रिपोर्ट।

14/04/2024

जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र वसुंधरा अपाटमेंट के नजदीक एक ट्रक चालक को अज्ञात अपराधियो ने बीच nh 33 पर दौड़ा दौड़ा कर मारा 6 गोली ।ट्रक चालक शन्नी कुमार यादव की मौके पर ही हुई मौत । पुलिस जांच में जुटी ।जमशेदपुर में अज्ञात अपराधियो ने गोलियों की गड़गड़ाहट से सभी को सकते में डाल दिया है । जानकारी के मुतावित अपने ट्रक का पंप बनवाने के लिए nh 33 किनारे सन्नी कुमार यादव गए थे जहा तीन मोटर साइकल पर सवार अज्ञात अपराधियो ने पहले एक गोली मारा फिर अपनी जान बचाने के लिए घायल सन्नी भागने लगा मगर अपराधियो ने दौड़ा कर कुल 6 गोली मार मौके पर ही मौत का घाट उतार दिया और फरार हो गए । जिस घटना के बाद स्थानीय लोगो का एक बड़ा भिड़ वहा जमा होने लगा जहा लोगो ने पुलिस को सूचित की जहा पुलिस पहुंच शव को कबजे में ले जांच सुरु कर दी है ।

जमशेदपुर से रॉकी कुमार की रिपोर्ट।

14/04/2024

दिनांक 13/04/24 ( शनिवार ) नेपाली सेवा समिति परिसर में विक्रम संवत 2081 वैशाखे नेपाली नववर्ष धुम-धाम से मनाया गया।
इस दिन नेपाली समाज ने सनातनी हिंदु धर्म का पालन करते हुए सर्वप्रथम सपरिवार सुबह मंदिर में पुजा पाठ करते हैं। इसके बाद घर के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर अपना दिन का शुरूवात करते हैं।और नए कपड़े पहनकर घर में बने पकवानों का आनंद लेते हैं। और परिवार में सभी नया साल का अभिनंदन करते हैं। शाम के वक्त समाज के लोग नेपाली सेवा समिति परिसर में इकठ्ठे होकर एक- दुसरे को नेपाली नववर्ष की बधाई देते हैं।
इस साल नेपाली सेवा समिति में नववर्ष कार्यक्रम समारोह के लिए उड़िसा के राज्यपाल माननीय रघुवर दास जी बतौर मुख्य अतिथी शामिल होना था , परंतु उन्होंने समिति को फोन करके आने में असमर्थता जाहिर किए। और उन्होनें समिति को विशेष तौर में कहा कि नेपाली सेवा समिति पुस्तकालय भवन बनाने के लिए प्रतिबद्धता हैं ,उसको जरूर पुरा करेंगे। यह घोषणा आप लोग मंच से नेपाली जनता को बोल दिजीए।
नववर्ष कार्यक्रम समारोह में शाम में परिसर स्थित श्री श्री पशुपतिनाथ मंदिर में पुजा के बाद मुख्य अतिथी समाजसेवी श्री उमेश गुरूंग ,समिति के केंद्रीय अध्यक्ष श्री विजय कुमार दमाई , महासचिव श्री शंकर थापा, परिषद चेयरमैन श्री गोपाल सिंह थापा, सांस्कृतिक सचिव श्रीमति ज्योति अधिकारी एवं मंदिर अध्यक्ष श्री राम शर्मा जी के द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया ।
और मंचासीन अतिथियों ने उपस्थित सबों को नव वर्ष की शुभकामना देते हुए, कहा , कि समाज के विकास में योगदान दें, बच्चों को शिक्षित करें , जो कि देश की तरक्की में अपना भागीदारी सुनिश्चित करें।
कार्यक्रम में समिति सांस्कृतिक सचिव श्रीमति ज्योति अधिकारी के कलाकार बच्चो के द्वारा नेपाली सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने रात्रिभोज का आनंद लिया।
एवं समिति के कोषाध्यक्ष श्री भीम प्रसाद वास्ताकोटी जी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

जमशेदपुर से रॉकी कुमार की रिपोर्ट।

13/04/2024

जमशेदपुर शुक्रवार को बिष्टुपुर डाइग्नल रोड में JNAC के द्वारा लाठी चार्ज कर व्यापारियों को दौड़ा दौड़ा के पिटे जाने के मामले के विरोध में चैंबर ऑफ़ कॉमर्स ने एक बैठक आयोजित की गई जिसमें पश्चिम के विधायक एवं राज्य के मंत्री बन्ना गुप्ता पहुंचे और व्यापारियों को आश्वस्त किया कि एक जांच कमेटी बनाई गई है जिसके माध्यम से JNAC के पदाधिकारी के मौजूदगी में होमगार्ड जवानों द्वारा बर्बरता पूर्वक व्यापारियों की पिटाई करने जांच करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी वही यह भी आश्वस्त किया कि अगर व्यापारियों पर मामला दर्ज किया गया है तो वह हटा लिया जाएगा साथ ही JNAC के अधिकारियों को चेताया है की व्यापारी वर्ग कसाई नहीं है जो इस तरह से उनकी पिटाई की गई आइंदा किसी भी प्रकार का व्यापारियों को प्रताड़ित न किया जाए चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय मुनका ने कहा कि कल की घटना से पूरे व्यापारी वर्ग अक्रोशित है लेकिन मंत्री के आश्वासन पर वे अपने आंदोलन पर विराम लगाया है लेकिन उपायुक्त से मांग करेंगे कि भविष्य में इस तरह की घटना की पूर्णवीर्ति न हो।

जमशेदपुर से रॉकी कुमार की रिपोर्ट।

11/04/2024

जमशेदपुर आदिवासियों के प्रकृति का महापर्व सरहुल पूरे उत्साह के साथ जमशेदपुर में मनाया जा रहा है।सवेरे से ही अपनी कुल देवता की पूजा आरंभ हो गई थी जिसे लेकर पुराना सीतारामडेरा में सरहुल केंद्रीय कमेटी के द्वारा आयोजित पूजन कार्यक्रम में समाज के काफी संख्या में महिला पुरुष एवं बच्चे शामिल हुए। इसके बाद शाम 3:00 के बाद भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से समाज के लोग शामिल हुए जिसमें ढोल नगाड़ा के अलावा डीजे के धुन पर अपने पारंपरिक नृत्य करते हुए निकले यह शोभायात्रा सीतारामडेरा से आरंभ होकर एग्रिको,भालूबासा,साकची, गोलमुरी होते हुए पुनः सीतारामडेरा में संपन्न हुई। शोभायात्रा की भव्यता ऐसी थी कि एक छोर भालूबासा में दूसरा छोड़ एग्रीको में था जिसमें हर कोई उत्साह के साथ नृत्य करते नजर आए। वही प्रशासन की ओर से निधि व्यवस्था को लेकर सभी चौक चौराहों में पुलिस कर्मी तैनात थे ताकि पूरे उमंग और उत्साह के साथ शांतिपुर ढंग से यात्रा संपन्न हुआ।

जमशेदपुर से रॉकी कुमार की रिपोर्ट।

06/04/2024

जमशेदपुर के जुगसलाई गरीब नवाज
कॉलोनी में एक युवक ने दूसरे युवक को मुँह में गोली मार दी. यह घटना देर रात की है. मिली जानकारी के अनुसार गरीब नवाज कॉलोनी का रहने वाला मोहम्मद हसन नशा समेत अन्य अवैध कारोबार में लिप्त है. बताया जाता है कि गरीब नवाज कॉलोनी का ही रहने वाला मोहम्मद अफजल अपने दोस्तों के साथ उसके कारोबार में हस्तक्षेप कर रहा था. इस तरह के अवैध कारोबार का मोहम्मद अफजल विरोध कर रहा था.शुक्रवार की देर रात को मोहम्मद हसन मोहम्मद अफजल के घर गया और उसे इस तरह का काम नहीं करने को कहा. लेकिन मोहम्मद अफजल ने मोहम्मद हसन का विरोध किया जिसके बाद हसन ने मोहम्मद अफजल के मुंह में ही गोली मार दी. गोली चलने के बाद वहां झूठे लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जमशेदपुर से रॉकी कुमार की रिपोर्ट।

06/04/2024

जमशेदपुर प्रथम भूमिहार महिला समाज जमशेदपुर की ओर से समाज की एक जरूरतमंद महिला की बेटी की शादी में मदद के लिए आर्थिक सहयोग और उपहार देकर मदद किया गया। शनिवार को निक्को पार्क में अध्यक्ष सुधा कुमारी के नेतृत्व में युवती के परिजनों को शादी के लिए आवश्यक सामग्री और नगद राशि मदद के लिए मुहैया कराया गया। मौके पर मौजूद प्रथम भूमिहार महिला समाज के सदस्यों ने बताया कि वो लोग समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हमेशा बढ़चढ कर आगे रहती है, और आगे भी इसी तरह समाज के गरीब और जरूरतमंद लोगों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए हर संभव मदद उपलब्ध कराते रहेगी।
इस दौरान मौके पर मुख्य रूप से अध्यक्ष सुधा कुमारी सेक्रेटरी सुरभी सिंह, ट्रेजर सीमा राय, एडिटर अर्चना, निर्मला जी, करुणा सिंह, सुधा, सीमा, अर्चना, वीना सिंह, पूनम, रितिका, अर्चना तिवारी, दिव्या, अर्पणा शर्मा, सुरभि, नीरू सिंह आदि शामिल थे।

जमशेदपुर से रॉकी कुमार की रिपोर्ट।

04/04/2024

जमशेदपुर समाहरलय परिसर में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर स्विफ्ट एक्टिविटी के तहत दीप जलाकर लोगों को चुनाव को प्रति जागरूक किया गया इस मौके पर उपायुक्त, डीडीसी, डीटीओ सहित बीएलओ और आंगनबाड़ी सेविकाए उपस्थित थी आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा भारत के मानचित्र के रूप में साढ़े 7 सौ आकर्षक द्वीप जलाएं गए जिसकी उपायुक्त ने सरहारना करते हुए उपस्थित सभी बहनों एवं अधिकारियों को चुनाव की शपथ दिलाई उन्होंने कहा की उन्हें पूर्ण आशा है कि पूर्वी सिंहभूम जिले में 100% मतदान होगा और लोग प्रशासन द्वारा किए जा कार्य सेवा से प्रभावित होकर लोग अपने आप घर से निकलकर मतदान केंद्र तक पहुंचेंगे।

जमशेदपुर से रॉकी कुमार की रिपोर्ट।

04/04/2024

जमशेदपुर पुलिस ने टेल्को और सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के सरगना सन्नी कालिंदी समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. सन्नी कालिंदी बागुनहातु रोड नंबर 4 का रहने वाला है. इसके अलावा, पुलिस ने इस गिरोह के बारीडीह के भूषण कॉलोनी जोन नंबर 8 के रहने वाले विश्वजीत गोराई उर्फ बाबू, बागुनहातु लेदा भट्टा नदी किनारे रहने वाले आकाश दत्ता, बागुनहातू लेदा भट्टा के ही रहने वाले सोनू सिंह सरदार उर्फ टेटो, बागुनहातु रोड नंबर 5 के रहने वाले टिंकू लाल साहू और टेल्को थाना क्षेत्र के जेम्को बस्ती के रहने वाले साहिल कालिंदी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने इनके पास से चोरी के 15 मोबाइल फोन, 10 पुड़िया ब्राउन शुगर, तीन बाइक् 10 हैलोजन लाइट, 38 हजार 800 रुपए नकद, 500 रुपए के तीन पुरानी करेंसी के नोट और रोल्ड गोल्ड के आभूषण बरामद किए हैं. रोल्ड गोल्ड के आभूषण में चूड़ी, कंगन, झुमका आदि हैं.

जमशेदपुर से रॉकी कुमार की रिपोर्ट।

02/04/2024

जमशेदपुर 8 अप्रैल को निकालने वाले हिंदू नव वर्ष यात्रा का ध्वज पूजन आज पुरे धार्मिक विधि विधान से मानगो स्थित दाईगुट्टू स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में पूरे विधि विधान से किया गया। जिससे यह पताका पूरे शहर में सजाया जाएगा और हर एक कार्यकर्ता अपने घरों में पताका लगाएंगे जिससे हिंदू एकता का संदेश आमजन में जा सके। यह कहना है रवि सिंह जो की हिंदू उत्सव समिति के बैनर तले यह यात्रा का आयोजन कर रहे हैं आपको बता दे की मानगो गांधी मैदान से प्रारंभ होने वाली इस यात्रा पर अभी गतिरोध कायम है प्रशासन की ओर से अभी इस यात्रा को हरी झंडी नहीं मिली है इसलिए या तो 8 तारीख को ही पता चलेगा यह यात्रा किस स्थान से शुरू होकर साकची आम बागान पहुंचेगी।

जमशेदपुर से रॉकी कुमार की रिपोर्ट।

01/04/2024

जमशेदपुर कारोबारी रवि अग्रवाल की पत्नी ज्योति अग्रवाल हत्याकांड का खुलासा, शादी के बाद से ही पति पत्नी में शुरू हो गया था अनबन, जिसकी वजह से पति ने रची थी हत्या की साजिश
सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कान्दरबेड़ा तथा होटल वेब इंटरनेशनल होटल के बीच 29 मार्च को रात 10 बजे अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा आस्था हाईटेक सोनारी निवासी ज्योति अग्रवाल हत्याकांड मामले की गुत्थी जिला पुलिस में सुलझा लिया है।
आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर में आयोजित प्रेस कान्फ्रेस में सरायकेला पुलिस अधीक्षक ने बताया की ज्योति अग्रवाल की हत्या की साजिश उसके पति रवि अग्रवाल ने ही रची थी। घटना के बाद जिसके बाद मृतिका ज्योति अग्रवाल के पिता प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने दमाद रवि अग्रवाल के खिलाफ षडयंत्र के तहत इनकी बेटी को गोली मारकर हत्या करने के आरोप में लगाया गया था। जिसके आलोक में उपरोक्त काण्ड दर्ज कर अनुसधान प्रारम्भ किया गया। पुलिस अधीक्षक सरायकेला के द्वारा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी चाण्डिल के नेतृत्व में एक दल का गठन किया गया। अनुसंधान के क्रम में तकनिकी तथा मानवीय साक्ष्य के आधार पर काण्ड के प्राथमिकी अभियुक्त रवि अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया। रवि अग्रवाल का शादी के कुछ समय बाद से ही पत्नी ज्योति अग्रवाल से अनबन शुरु हो गया तथा आये दिन लड़ाई झगड़ा बढ़ते चला गया । जिसे पत्नी को सहन नहीं कर पा रहे थे। जिसके बाद रवि अग्रवाल, मुकेश मिश्रा तथा उनके चार अन्य साथी के साथ सुपारी देकर अपनी पत्नी को जान मारने की योजना बनाई गई। हालांकि पूर्व में दो बार हत्या की साजिश पहले भी रची गई थी, लेकिन विफल हो गया था। जिसके बाद 29 मार्च को निर्धारित योजना के अनुसार रवि अग्रवाल ने अपनी पत्नी तथा बच्चो के साथ बालीगुमा स्थित मिनी पंजाब होटल से खाना खाकर चाण्डिल थाना अंतर्गत कान्दरखेड़ा एवं वेभ इण्टरनेश्नल होटल के बीच NH-33 के किनारे उल्टी करने के बहाने अपना कार खड़ा किये। जिसके तुरंत बाद मुकेश मिश्रा तीन अन्य साथी के साथ उक्त स्थल पर पहुँचे और ज्योति अग्रवाल को उपरोक्त ने सुनोजित तरीके से कनपट्टी पर बंदुक से गोली मारकर हत्या कर दिये। अनुसंधान के क्रम में काण्ड के रवि अग्रवाल तथा उनके तीन अन्य सहयोगी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने एक लोहे का लोडेड देशी कट्टा, पंकज सहानी के पास से एक एण्ड्रॉएट स्मार्ट फोन बरामद किया है। छापेमारी अभियान में चांडिल एसडीपीओ सुनिल कुमार रजवार, पु०नि० अजय कुमार, चांडिल थाना प्रभारी वरुण यादव, चौका थाना प्रभारी बजरंग महतो, खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार, ईचागढ़ थाना प्रभारी विक्रमादित्य पाण्डेय, नवल प्रकाश, संदीप कुमार दुबे आदि शामिल थे।

जमशेदपुर से रॉकी कुमार की रिपोर्ट।

31/03/2024

बर्मामाइंस थाना पुलिस ने 31 मार्च को कोयला टाल के रहने वाले रवि कुमार शर्मा के साथ हुई मोबाइल छिनताई की घटना का रविवार को खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में दो युवकों बिरसागढ़ के जेम्को बस स्टैंड के रहने वाले संदीप दास और जेम्को महानंद बस्ती के रहने वाले अभी सिंह उर्फ यशदीप सिंह को गिरफ्तार किया। उनके पास से पुलिस ने छिनताई के मोबाइल के अलावा सात अन्य मोबाइल भी बरामद किया है। यह सभी मोबाइल छिनताई किए हुए थे। इसके अलावा, घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। एसएसपी ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि जैसे ही घटना घटी। सूचना मिलने पर पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और बुलेट सवार दोनों आरोपियों को दौड़ा कर गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

जमशेदपुर से रॉकी कुमार की रिपोर्ट।

30/03/2024

बर्मामाइंस के लाल बाबा फाउंड्री इलाके में रबर फैक्ट्री में लगी भीषण आग
बर्मा माइंस के लाल बाबा फाउंड्री इलाके में रबर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। आशंका है कि शॉर्ट सर्किट से यह आग लगी है। आग लगते ही फैक्ट्री में भगदड़ मच गई। अंदर काम पर मौजूद लोग बाहर निकल आए। लोगों कहना है किआग की लपट काफी ऊपर तक दिखाई दे रही है। पूरे फैक्ट्री में धुआं भरा हुआ है। घटना की जानकारी मिलने पर गोलमुरी से अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग बुझाने का काम शुरू कर दिया गया है। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आग काफी भयंकर है। दमकल की दो गाड़ियां ना काफी हैं और भी गाड़ियों को बुलाना होगा। उधर कंपनी के लोगों ने टाटा स्टील के अग्निशमन विभाग को भी सूचना दे दी है। इलाके के लोगों का कहना है कि आग जल्द बुझा ली जाए। वरना आग बढी तो अन्य लोगों का भी नुकसान हो सकता है।

जमशेदपुर से रॉकी कुमार की रिपोर्ट।

27/03/2024

जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय में उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं वरीय आरक्षी अधीक्षक किशोर कौशल के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय के अंतर्गत जुगसलाई और पोटका विधानसभा के क्षेत्र के कई बूथ आते हैं। उपायुक्त अनन्य मित्तल ने बताया कि यहां पर बन रहे सभी कलस्टर के बारे में निर्णय लिया गया। शत- प्रतिशत मतदान करने के लिए किस प्रकार जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाए। दिव्यांगों के लिए और 85 प्लस लोगों के लिए विशेष सुविधा का इंतजाम किया जा रहा है। यहां पर इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम बनाए जाएंगे ताकि सुरक्षित मतदान करने में कोई परेशानी ना हो। उन्होंने बताया कि इस बार संवेदनशील और अति संवेदनशील करके कोई बूथ नहीं चिन्हित किए गए हैं, बल्कि सभी बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। वही पूर्वी सिंहभूम जिले के वरीय आरक्षी अधीक्षक किशोर कौशल ने कहा कि जमशेदपुर से सटे बंगाल और उड़ीसा सीमा पर अंतर राज्य कुल 12 चेक नाका लगाए जाएंगे। सभी चेकनाकों पर शराब और पैसे पर विशेष निगरानी रहेगी। किसी प्रकार के गड़बड़ी से निपटने के लिए जिले के अंदर भी चेक नाका लगाया जाएगा, अतिरिक्त फोर्स भी तैनात किए जाएंगे। इस अवसर पर जिले के लगभग सभी वरीय पदाधिकारी बैठक में उपस्थित थे।

जमशेदपुर से रॉकी कुमार की रिपोर्ट।

27/03/2024

जमशेदपुर : तमिलनाडु से 21000 किलोमीटर की यात्रा पर निकली राजलक्ष्मी का सोनारी में भव्य स्वागत हुआ। यहां भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। राजलक्ष्मी आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गोवा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और ओडिशा की यात्रा पूरी करके झारखंड पहुंची हैं। वह अब तक 12000 से अधिक किलोमीटर की यात्रा कर चुकी हैं। राजलक्ष्मी ने बताया कि यहां से वह बिहार, उत्तर प्रदेश और हरियाणा होते हुए दिल्ली पहुंचेंगी। दिल्ली में 18 अप्रैल को यात्रा का समापन होगा। राजलक्ष्मी ने बताया कि वह देश के लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए यात्रा पर निकली हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में देश और धर्म सुरक्षित है। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है। उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा 400 से अधिक सीटें जीतेगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत में राजनीतिक परिदृश्य अलग है। लेकिन इस बार वहां भी भाजपा की स्थिति मजबूत है। कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना आदि प्रदेशों में भाजपा अच्छी खासी सीट निकलेगी।

जमशेदपुर से रॉकी कुमार की रिपोर्ट।

25/03/2024

जमशेदपुर पश्चिम के विधायक स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रविवार को बिष्टुपुर के तिलक पुस्तकालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अकाउंट को फ्रीज कर केंद्र सरकार चाहती है कि निष्पक्ष चुनाव ना हो. वह देश की राजनीति पर एकाधिकार चाहती है. इसीलिए कांग्रेस का बैंक अकाउंट फ्रीज किया गया है. उन्होंने सवाल उठाया कि अगर 14 लाख 40 हजार रुपए के टैक्स का मामला है तो उतनी ही रकम फ्रीज़ करनी चाहिए थी. लेकिन, केंद्र सरकार ने 285 करोड़ रुपए फ्रीज़ कर दिए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार चाहती है कि भाजपा को वाक ओवर मिल जाए और वह इस लोकसभा चुनाव में जीत हासिल कर ले. इसीलिए, केंद्र सरकार की एजेंसियों का इस्तेमाल कर विपक्षी पार्टियों को परेशान किया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कांग्रेस महात्मा गांधी के नक्शे कदम पर चलने वाली पार्टी है. उनकी पार्टी हर ज़ुल्म का जवाब सत्याग्रह देगी
उन्होंने कहा कि भाजपा स्वच्छ और भ्रष्टाचार विरोधी होने का दावा करती है तो यह बताए कि उसे इलेक्टोरल बांड के तौर पर 8225 करोड़ रुपए किसने दिए. यह रकम कहां से आई. जिनकी हैसियत दो करोड़ रुपए की नहीं है, वह भाजपा को 200 करोड़ रुपए कहां से दान कर रहे हैं. इनकी आमदनी क्या है. इन्होंने आयकर रिटर्न भरा कि नहीं. यह जांच का विषय है.

जमशेदपुर से रॉकी कुमार की रिपोर्ट।

24/03/2024

होली पर शहर में गश्त के लिए बनाए गए बाइक दस्ते, एसपी ने साकची में सीसीआर परिसर में की पुलिस ब्रीफिंग।

23/03/2024

जमशेदपुर में कड़ाके की गर्मी शुरू हो गई है। उधर गर्मी को देखते हुए टाटा स्टील और निक्को पार्क के संयुक्त तत्वाधान में वाटर पार्क का उद्घाटन किया गया ।जहां छोटे बच्चे हो या बड़े बुजुर्ग सभी पानी में अटकेलिया करते नजर आएंगे। वैसे इस शहर का इकलौता वाटर पार्क है ।जहां स्वच्छ जल में लोग इस गर्मी से राहत पाएंगे ।हालांकि इसका विधिवत्त उद्घाटन टाटा स्टील के वाइस चेयरमैन चाणक्य चौधरी ने की इस मौके पर निक्को पार्क यूनियन के अध्यक्ष राकेशवर पांडे भी मौजूद रहे । वैसे मई महीने में गर्मी की छुट्टी होने वाला है। गर्मी के छुट्टी से पहले वाटर पार्क का उद्घाटन बच्चों के मस्ती करने का स्थल तैयार हो गया है।

जमशेदपुर से रॉकी कुमार की रिपोर्ट।

20/03/2024

जमशेदपुर: इस साल अंग्रेजी माध्यम से चलने वाले स्कूलों का रिजल्ट काफी खराब आया है। कक्षा 9 और कक्षा 11 में काफी संख्या में विद्यार्थी फेल हुए हैं। टेल्को के हिल टॉप स्कूल में भी कक्षा 11 में 40 से अधिक विद्यार्थी फेल हुए हैं। इन विद्यार्थियों और अभिभावकों ने बुधवार को साकची के डीसी ऑफिस पहुंचकर प्रदर्शन किया और डीसी को ज्ञापन सौंपा। विद्यार्थियों की मांग है कि उनको अगली कक्षा में प्रमोट किया जाए। इन विद्यार्थियों को स्कूल प्रबंधन ने अगली कक्षा में प्रमोट करने से इंकार कर दिया है। विद्यार्थियों का कहना है कि कक्षा 11 में हिल टॉप स्कूल में पढ़ाई काफी कमजोर थी। 6 महीने में 6 टीचर बदले गए। टीचर नहीं होने से भी परेशानी हुई। शुरुआत के कई महीने टीचर पढ़ाने ही नहीं आए। इसके चलते विद्यार्थियों की परीक्षा की तैयारी प्रभावित हुई हुई है।

जमशेदपुर से रॉकी कुमार की रिपोर्ट।

20/03/2024

जमशेदपुर गोलमुरी स्थित आदिवासी हो समाज भवन में मागे पोरोब आयोजन के सम्बन्ध में प्रेस कॉन्फ्रेंस कि गई, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जोहार ट्रस्ट,नादुप ग्रामसभा के पदाधिकारियों ने कहा कि आगामी दिनांक 23 और 24 मार्च को तुरामडीह टॉवर ग्राउंड में ओडिशा,पश्चिम बंगाल, झारखण्ड से 25 अधिक नृत्य दल शामिल होने कि सहमति दी हैं l

मागे पोरोब मानव के उत्पत्ति यानी सृष्टि की रचना का पर्व है। हो समुदाय के मान्यता अनुसार जब ईश्वर ने सृष्टि की रचना की तब अन्य जीव जंतुओं के साथ ही प्रथम मानव लुकू हड़ाम और लुकुमी की भी उत्पत्ति की, हम सब उन्हीं की संतान हैं। माँ के बिना ना सृष्टि की रचना हो सकती है और ना ही वंश वृद्धि हो सकती है। जननी बनने का अनमोल वरदान एक स्त्री जाति को ही मिला है। दूसरे शब्दों में कहा जाए तो यह पर्व एक स्त्री, नारी, जननी को समर्पित पर्व है।
इस मागे पोरोब के अवसर पर ट्रांसजेंडर (किन्नर ) परिवार को भी सम्मानित किया जाएगाl
आदिवासी पारंपरिक महिला खेल प्रतियोगिता गुरतुई सेंगेल, जाटी गलंग, वड्चोम उ.., कीते गलंग, जोनोओ गलंड, चिटकी पूःबई, बाबा रुङ, चाटु दिपिल, दुरंङ (पारंपरिक), जी. के. मिक्स

खेलकूद प्रतियोगिता बालिका वर्ग :-100 मी दौड़ • 200 मी दौड • लंबी कूद प्रतियोगिता• गणित प्रतियोगिता• चॉकलेट रेस• साइकिल रेस (नार्मल)• कैंडल रेस • म्यूजिकल चेयर• घड़ा फोड़ प्रतियोगिता• साइकिल रेस (नार्मल)• मेहंदी मेकिंग प्रतियोगिता• फुटबॉल किक प्रतियोगिता।

जमशेदपुर से रॉकी कुमार की रिपोर्ट।

19/03/2024

जमशेदपुर केन्द्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति के मुख्य संरक्षक अभय सिंह, अध्यक्ष अरुण सिंह महासचिव प्रवीण सेठी चयनित
आगामी रामनवमी के त्यौहार को लेकर सारी कमिटियां अपनी-अपने स्तर से तैयारी में जुटी हुई है, हर वर्ष कमेटी के समक्ष आने वाली परेशानियों को देखते हुए जमशेदपुर के तमाम अखाड़ा कमेटी ने काशीडीह दुर्गा मंदिर में आज दिनांक 18 मार्च को संध्या 4 बजे अभय सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक की, बैठक के दौरान उपस्थित पूर्वी सिनभूम जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के तमाम अखाड़ा के लाइसेंसी व अध्यक्षों ने रामनवमी महोत्सव के दौरान आने वाली समस्याओं को बैठक के दौरान रखी, बैठक में उपस्थिति बाल मंदिर अखाड़ा के संस्थापक अध्यक्ष श्री सुमन अग्रवाल जी ने अखाड़ा कमेटी के सहमति से एक नई कमेटी बनाने का प्रस्ताव सभी के समक्ष उठाया, सर्वसम्मति से सभी ने ज़िले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र को मिलकर जमशेदपुर केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति के गठन पर अपनी सहमति दर्ज की इस दौरान सर्वसम्मति से जमशेदपुर केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति के केंद्रीय अध्यक्ष के लिए श्री अरुण सिंह जी का नाम प्रस्ताव के रूप में बाल मंदिर अखाड़ा समिति साकची के संस्थापक अध्यक्ष श्री सुमन अग्रवाल जी ने रखा सर्वसम्मति से सारे अखाड़ा समिति के सदस्यों के द्वारा ध्वनि मत और जय श्री राम के नारे के साथ प्रस्ताव पारित हुआ

तत्पश्चात सर्वसम्मति से केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा के सदस्यों के द्वारा मुख्य संरक्षक के नाम के तौर में श्री अभय सिंह का नाम रखा गया

संरक्षक के रूप में श्री सुमन अग्रवाल श्री पन्ना सिंह जांघेल डॉ संतोष,श्री उमेश कुमार सिंह, श्री चंद्रगुप्त सिंह जी बाबा रवि गिरी महाराज, श्री बूढ़ा मंडल,श्री अशोक गौड़, द्विवेदी अखाड़ा के लाइसेंसी श्री ललन द्विवेदी, वही कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर त्रिवेदी अखाड़ा के श्री शंभू त्रिवेदी उपाध्यक्ष पद पर श्री विजय तिवारी श्री शंकर रेड्डी श्री महेश सिंह जम्बू अखाड़ा प्रमुख बंटी सिंह, कदमा के श्री भीम सिंह ,श्री विद्युत साव श्री सतीश मुखी श्री भूषण दीक्षित, श्री मनोज बाजपेई, महासचिव के पद पर श्री प्रवीण सेठी,सचिव के पद पर श्री संतोष कालिंदी,श्री ओम प्रकाश सिंह, श्री विजय सिंह के नाम पर अपनी सहमति दर्ज की वही बैठक के दौरान मुख्य संरक्षक तौर पर चुने गए श्री अभय सिंह ने सभी अखाड़ा कमेटी को संबोधित करते हुए कहा कि पुरानी घटनाओं से सीख लेते हुए सभी को शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी महोत्सव मानना है, उन्होंने कहा कि प्रशासन से जमशेदपुर केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति को सहयोग की उम्मीद है, उन्होंने कहा कि आसपास के क्षेत्र में जितने भी अखाड़ा कमेटी हैं उनके समक्ष आने वाली समस्याओं का निराकरण करना ही जमशेदपुर केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति का मुख्य उद्देश्य है, बैठक में पूजा के दौरान बिजली, सड़क, नदी घाट, साफ सफाई समेत विभिन्न समस्याओं पर सभी अखाड़ा के प्रमुखों ने अपने-अपने विचार को साझा किया जहां जमशेदपुर केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि इन सारी समस्याओं के संबंध में बहुत जल्द एक प्रतिनिधिमंडल जिला प्रशासन से मुलाकात कर इन समस्याओं को उठाकर उनके निष्पादन की मांग करेगा साथ ही शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के सभी अखाड़ा कमेटियों को लेकर एक मजबूत कमेटी का विस्तारीकरण
बहुत जल्द किया जाएगा

, नव नियुक्त अध्यक्ष श्री अरुण सिंह ने कहा कि जमशेदपुर केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति जिला प्रशासन और सभी अखाड़ा कमेटियों के बीच एक पुल का काम करेगी

आज इस महत्वपूर्ण बैठक में 90 अखाड़ा के लाइसेंसी ने भाग लिय,

जमशेदपुर से रॉकी कुमार की रिपोर्ट।

18/03/2024

जमशेदपुर से सटे सरायकेला जिला अंतर्गत कांदेर बेड़ा के समीप सड़क हादसे में आदित्यपुर के रहने वाले 4 युवकों की मौत हों गई, सभी युवक आदित्यपुर और बाबाकुटी के रहने वाले है सभी एक ही कार में सवार होकर जा रहे थे, बताया जाता है कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि सड़क किनारे खड़ी ट्रक से जा टकराई, टक्कर लगते ही कार की परखच्चे उड़ गई और उसमे सवार 4 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई, बताया जा रहा है की कार में 6 लोग सवार थे दो की जानकारी नही मिल पाई है मृतकों में नवनीत राज रोड नंबर 21,सूरज रोड नंबर 17,संस्कार मिश्रा रोड नंबर 22 और सूरज है , मृतको के परिवार वालो का कहना है कि सभी एक साथ कहां जा रहे थे इससे वे अनभिज्ञ है फिलहाल पुलिस शव को जब्त कर घटना की जांच में जुट गई है।

जमशेदपुर से रॉकी कुमार की रिपोर्ट।

18/03/2024

जमशेदपुर के सुंदरनगर पूरीहासा पंचायत के ग्रामीणों ने उपायुक्त कार्यालय में पहुंचकर जोहर ट्रस्ट द्वारा आयोजित होने वाले जोहर नाइट कार्यक्रम पर रोक लगाने की मांग की है,
ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए एसडीओ के द्वारा त्रिपक्षीय वार्ता आयोजित की गई थी जिसमें जोहर ट्रस्ट के आयोजक एवं स्थानीय मुखिया को ग्राम सभा से अनुमति लेकर कार्यक्रम आयोजित करने के एसडीओ ने आदेश जारी किए थे, मगर बगैर ग्राम सभा से अनुमति लिए जोहर ट्रस्ट के द्वारा धड़ल्ले से भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है जिसको देखते हुए 17 मार्च को सभी ग्रामीणों के द्वारा ग्रामसभा आयोजित कर कार्यक्रम का विरोध करने पर सहमति बनी, जिसके तहत आज सभी ग्रामीण उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर जोहर ट्रस्ट की मनमानी पर रोक लगाने की मांग की है, इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पोड़ेहासा ग्राम सभा के अध्यक्ष भोक्ता हँसदा ने कहा कि आयोजक द्वारा बिना ग्राम सभा की अनुमति के जोहर नाइट कार्यक्रम का आयोजन जबरन कराया जा रहा है वहीं जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए आदेश का पालन भी जोहर ट्रस्ट के द्वारा नहीं किया जा रहा है, वही हम अपने मांग पत्र के माध्यम से जिले के उपायुक्त सही निवेदन कर रहे हैं कि जोहर नाइट कार्यक्रम आयोजन की अनुमति नहीं दी जाए क्योंकि इस कार्यक्रम के आयोजन से विधि व्यवस्था खराब होने की संभावना है।

जमशेदपुर से रॉकी कुमार की रिपोर्ट।

16/03/2024

जमशेदपुर बीते दिनों सोशल मीडिया के एक फेज बुक पेज में कुर्मी समाज का सांसद विद्युत महतो से नाराज की बात कहे जाने पर कुर्मी समाज समिति ने फेज बुक पेज के संचालन कर्ता के खिलाफ विरोध जताते हुए एसएसपी से भेंट कर संचालनकर्ता के खिलाफ कारवाई करने की मांग की है समिति के सचिव सुदर्शन महतो ने फेस बुक में की गई टिप्पणी को भ्रामक और वे बुनियाद बताया सांसद के प्रति समाज का किसी प्रकार की नाराजगी नही है पूरा समाज सांसद का समर्थन करता है,

जमशेदपुर से रॉकी कुमार की रिपोर्ट।

Address

Jamshedpur
831001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jharkhand NewsToday posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jharkhand NewsToday:

Videos

Share