kaam ki baat

kaam ki baat news and analysis

08/09/2022

सोशल मीडिया ... एक ऐसी ताकत, जिसका कोई सानी नहीं, बशर्ते इसका सदुपयोग किया जाए। सोशल मीडिया पर आज एक न्यूज पढ़ते समय संत कबीर दास जी का बचपन में पढ़ा दोहा याद आ गया .... . मन के हारे हार है, मन के जीते जीत। कहे कबीर हरि पाइए, मन ही की परतीत।। न्यूज कुछ इस तरह थी कि जापान के टोक्यो शहर का एक व्यक्ति शोजी मोरिमोटो बिना कुछ किए भी कमाई कर लेता है यानि कुछ भी न करने के उसे पैसे मिलते हैं। दरअसल शाेजी जब एक कंपनी में नौकरी करता था तो उसे काम न करने के लिए डाटा जाता था। फिर सोशल मीडिया पर उसकी फॉलोइंग बढ़ गईं और उसने खुद को किराए पर देना शुरु कर दिया। वह हर बुकिंग के लिए करीब 5633 रुपए लेता है और हां, इतना पैसा लेने के बाद भी वह कुछ नहीं करता, सिर्फ उसके साथ बैठता है जिसने उसे किराए पर लिया होता है। जाहिर सी बात है कि शोजी एक नंबर का आलसी होगा लेकिन अपना दिमाग लगाकर वह सोशल मीडिया के ज़रिए बिना कुछ किए भी पैसे कमाने लगा। कहने का भाव वही है, जो कबीर दास जी ने कहा था कि परिस्थिति चाहे जैसी भी हो, मन से व्यक्ति को कभी हारना नहीं चाहिए, दुनिया आपके विषय में क्या कहती और क्या सोचती है, फर्क नहीं पड़ता। फर्क सिर्फ़ इस बात का पड़ता है कि आप अपने विषय में क्या सोचते हो। जय हिंद

07/09/2022

सितम्बर महीने की आज 8 तारीख है। 8 के अंक का मेरे जीवन में बड़ा महत्व है जैसे 8 साल की उम्र में मैं बहुत बीमार हुआ, किसी तरह जान बची। 8 मई को मेरी शादी हुई। जीवन की कई ऐसी अच्छी और बुरी चीज़े घटित हुई, जो किसी न किसी तरह 8 के अंक से जुड़ी हैं। इत्तेफाक से आज ही फेसबुक पेज बनाने का ख्याल आया। मनुष्य के धरती पर पैदा होने से लेकर जीवन यात्रा समाप्त करने तक वह कुछ न कुछ सीखता रहता है, कभी दूसरों से तो कभी खुद के अनुभवों से । दुनिया में जो कुछ दिखाई, सुनाई पड़ता है या महसूस होता है, उसमें कुछ न कुछ हमारे काम का होता है और जो हमारे काम का नहीं होता, वो किसी और के काम का होता है, इसलिए जितना हो सके, सीखते रहिए और अपने अनुभवों को शेयर कीजिए। आपके अनुभव खुद आपके या आपके परिवार के नहीं तो किसी न किसी के ज़रूर काम आएंगे। 'काम की बात' इसी संदर्भ में एक सकारात्मक प्रयास है क्योंकि डॉक्टरों के अनुसार कोरोना काल के बाद हर किसी के शरीर और मस्तिष्क पर इस बीमारी का थोड़ा बहुत असर ज़रूर पड़ा है। न जाने कितने अपनो से दूर हो गए, दोस्त, रिश्तेदार न जाने कितने जानकर सिर्फ याद बनकर रह गए। किसी में पॉजिटिव तो किसी में निगेटिव चेंज आए । कोरोना अभी डरा ही रहा है कि मंकीपॉक्स , टोमैटो फीवर जैसी बीमारियां पैदा हो गईं। लंपी स्किन बीमारी से लाखों पशु मौत की आगोश में चले गए। इन सबसे निपटने का बेहतर उपाय जागरूकता ही है, इसलिए खुद जागरुक रहें और दूसरों को भी जागरुक करें। इस मंच के माध्यम से मैं भी अपने अनुभवों को आपके साथ शेयर करता रहूंगा। आप भी हमारे साथ जुडें। धन्यवाद! जय हिंद

Address

Jalandhar City
Jalandhar
0181

Telephone

+919417864260

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when kaam ki baat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to kaam ki baat:

Share

Nearby media companies


Other News & Media Websites in Jalandhar

Show All