Engitech digital Media Services

Engitech digital Media Services Social Media Management - Social Media blue tick Service - Social Media Followers - Website Service

03/08/2021

यह दृश्य टोक्यो ओलंपिक में पुरुषों की हाई जम्प फाइनल का है। फाइनल में इटली के जियानमारको ताम्बरी का सामना क़तर के मुताज़ इसा बर्शिम से हुआ। दोनों ने 2.37 मीटर की छलांग लगाई और बराबरी पर रहे ! ओलंपिक अधिकारियों ने उनमें से प्रत्येक को तीन और प्रयास दिए, लेकिन वे 2.37 मीटर से अधिक तक नहीं पहुंच पाए।

उन दोनों को एक और प्रयास दिया गया, लेकिन टाम्पबेरी पैर में गंभीर चोट के कारण अंतिम प्रयास से हट गए। वह क्षण जब मुताज़ बरशिम के सामने कोई दूसरा विरोधी नहीं था, वह क्षण जब वह आसानी से अकेले सोने के क़रीब पहुंच सकते थे!

लेकिन बर्शिम ने अधिकारी से पूछा, "अगर मैं अंतिम प्रयास से पीछे हट जाऊं तो क्या हम दोनों के बीच गोल्ड मैडल साझा किया जा सकता है?" आधिकारिक जाँच करता पुष्टि करता है और कहता है "हाँ तो गोल्ड आप दोनों के बीच साझा किया जाएगा"। बर्शिम के पास सोचने के लिए कुछ नहीं था, आखिरी प्रयास से हटने की घोषणा की।

यह देख इटली का प्रतिद्वन्दी ताम्बरी दौड़ा और मुताज़ बरसीम को गले लगा कर चिल्लाया ! लोगों ने जो देखा वह खेलों में प्यार का एक बड़ा हिस्सा था जो दिलों को छूता है। यह अवर्णनीय खेल भावना को प्रकट करता है जो धर्मों, रंगों और सीमाओं को अप्रासंगिक बना देता है !!!

इंसान का किरदार किसी भी मैडल से बड़ा है।

"सत्य की एक चिंगारी असत्य के एक पहाड़ को भस्म कर सकती है।" आम आदमी के साहित्याकार मुंशी प्रेमचंद जी की जन्म जयंती पर साद...
31/07/2021

"सत्य की एक चिंगारी असत्य के एक पहाड़ को भस्म कर सकती है।"

आम आदमी के साहित्याकार मुंशी प्रेमचंद जी की जन्म जयंती पर सादर नमन।

We love India 🇮🇳 Proud moment for our nation as Wrestler Priya Malik wins Gold in World Cadet Wrestling Championship hel...
25/07/2021

We love India 🇮🇳 Proud moment for our nation as Wrestler Priya Malik wins Gold in World Cadet Wrestling Championship held in Hungary and shows the power of Indian Women. Hearty congratulations 👏

24/07/2021

सफलता के सौ रिश्तेदार......✍🏻

दोस्तों अगर हमें अपनी जिंदगी में सफल होना है , कामयाब होना है , हमारे सपनों को हकीकत में बदलना है तो कुछ बड़ा करके अपनी खुद की राह चुननी होगी। हमें खुद को हमारी मंजिल तय करनी होगी , हमारे सपने खुद हमें देखने होंगे जिन्हे हम साकार कर सकें।

आखिर हम कब तक भेड़ बकरियों की तरह दूसरों की मन मर्जी से अपनी जिंदगी जीते रहेंगे। हमारी जिंदगी हमें जीनी है तो जिंदगी में क्या करना है और क्या नहीं यह भी हमें ही तय करना होगा। अगर हमें हमारे इच्छानुसार चलकर सफल होना है तो भेड़ बकरियों की तरह ना चलकर शेर की तरह चलना होगा तभी जिंदगी में खुशी मिल पाएगी। वरना अगर दूसरों के बताएं रास्ते पर चलकर मंजिल मिल भी गई तो उस कामयाबी में वो सुकून , वो खुशी और संतुष्टी नहीं होगी जो आपको अपने खुद के चुनें हुए रास्ते पर सफल होकर मिलेगी।

अगर हमारा रास्ता बहुत कठिन भी है फिर भी धीरे धीरे आगे बढ़ते जाओ , ये दुनिया बहुत जालिम है , ये दुनिया हमें कामयाबी के रास्ते पर चलने से पहले बहुत डराएगी , रोकने की पूरी कोशिश करेगी , फिर भी हम डरकर नहीं रुके तो ये दुनिया हमें बहुत सताएगी , फिर हमें रुलाएगी , हर रोज हमें यह दुनिया अपना नया नया रुप दिखाएगी। लेकिन याद रखना जिस दिन यह सब दुख दर्द सहकर , सब कठिनाईयों को पार करके तुम अपनी मंजिल पा लो उस दिन यहीं जालिम दुनिया हमारा नाम जपते जपते अपनेपन का ढोंग करते हुए हमारी कामयाबी में शरीक होने हमारे पिछे पिछे आएगी।

दोस्तों जिंदगी में परेशानी ही परेशानी है , हर रास्ते पर रुकावटें है लेकिन हमें बड़ी से बड़ी रुकावट को समझदारी से पार करना है , हर इंसान के अन्दर कोई ना कोई कमजोरी होती है , अपने अन्दर की कमजोरी पर पूरी ताकत से हमें वार करना है।

अपने आपको ऐसे तैयार करो जिससे बड़ी से बड़ी चुनौती छोटी पड़ जाएँ। क्योंकि चुनौतियों से लड़कर ही हम कामयाबी के शिखर तक पहुँच सकते हैं।

दोस्तों हम कई बार सुनते हैं कि कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है , बिलकुल हम सही सुनते हैं क्यों कि बिना खोये हमें कुछ मिल ही नहीं सकता क्योंकि सोने की तरह चमकने के लिए पहले सोने की तरह आग में तपना भी पड़ता है। अगर वाकई जिंदगी बदलना चाहते हैं तो खुद को बदलना होगा।

इस मोह माया के रिश्तों में आखिर कब तक जिंदगी का समय खराब करते रहेंगे , सफलता के बिना कोई अपना नहीं है , कामयाबी के तो सौ रिश्तेदार होते हैं लेकिन असफलता का कोई रिश्तेदार नहीं है।

दोस्तों हमारे अन्दर कोई ना कोई खराब आदतें जरुर होती है यहीं हमारी खराब आदतें हमें जिंदगी में नीचा गिराएगी , हमारे थोड़े से मजे के लिए हमारा सब कुछ लूट कर ले जाएगी , इसलिए खराब आदतों को छोड़े बिना हम कामयाबी की कल्पना कर ही नहीं सकते। हमें इस जाल से बाहर निकल कर अपना ध्यान सिर्फ अपने लक्ष्य पर रखना है। हमारा लक्ष्य यहीं होना चाहिए कि हम खुद को बेहतर बना सकें
और इस दुनिया के लिए मिसाल कायम कर सके।

हम हमेशा कामयाब लोगों को देखकर सोचते हैं कि हम कभी ऐसा नहीं बन सकते जबकि यह हमारा भ्रम होता है क्योंकि हमें कभी खुद को दूसरों से कम नहीं समझना चाहिए। अगर हमने ठान लिया तो कुछ भी नामुमकिन नहीं है बस हालात बदलने के लिए हमें बिना थके , बिना रुके आगे बढ़ने की जरुरत है। हमें कड़ी मेहनत से निरंतर चलने की जरुरत है , अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ संकल्प लेकर चलेंगे तो दुनिया की कोई ताकत हमें कामयाब होने से नहीं रोक पाएगी।



लेखन - एम. अली मेहर.......✍🏻

22/07/2021

हमारे हिस्से का जीवन...✍🏻

हम सबके हिस्से में थोड़ा-बहुत सुख है लेकिन वह सुख हमारे भीतर से नहीं, कहीं और से ही आता है। हमारे हिस्से में दुख भी है जो कोई और ही देता है हमें। हमारे सामने असंख्य रास्ते हैं लेकिन हमारी अंतरात्मा नहीं, हमारी आस्थाएं, हमारी परंपराएं और हमारे लोग तय करते हैं कि हमें किस रास्ते जाना है। हमारे पास दोस्त हैं लेकिन दोस्ती कब तक चलेगी यह हम नहीं, हमारे दोस्तों का व्यवहार और स्वार्थ तय करता है। हमारे आसपास प्रेम भी है, लेकिन वह प्रेम सदा से दूसरों का मोहताज़ रहा है। हमारे अनगिनत सपने हैं जिनका पूरा होना औरों की इच्छाओं पर निर्भर है। हमारी रोज़-रोज़ बनती-बिगड़ती मनःस्थितियां हैं , लेकिन उनपर हमारा कोई बस नहीं। सामने वाला जब चाहे उसे बना या बिगाड़कर चल देता है। हम सबके पास एक और शायद एक ही जीवन हैं और उस जीवन के तमाम सिरे हमने दूसरों को सौंप रखे हैं। हमारी ज़िंदगी में हमारे आसपास के लोगों ने हमारे चाहे-अनचाहे अपनी भूमिकाएं अदा की हैं। एक किरदार के तौर पर अपनी ज़िंदगी से ख़ुद हम अनुपस्थित रहे हैं।

एम. अली मेहर....✍🏻

03/05/2021

रोहित सरदाना की बेटी का एक अच्छा सन्देश...

 #मारवाड़_रियासत_के_पोकरण_की   #सन्_1892_की_ऐतिहासिक_तस्वीरें
20/04/2020

#मारवाड़_रियासत_के_पोकरण_की
#सन्_1892_की_ऐतिहासिक_तस्वीरें

जैसलमेर रियासत की 1892 कीकुछ ऐतिहासिक दुर्लभ तस्वीरें !!
20/04/2020

जैसलमेर रियासत की 1892 की
कुछ ऐतिहासिक दुर्लभ तस्वीरें !!

10/06/2019

दो दशक तक भारत क्रिकेट टीम की शान रहे
युवराज सिंह ने आज लिया क्रिकेट से सन्यास !!

युवी ने भारत को दो-दो वर्ल्ड कप दिलाएँ
इस अवसर पर युवी को देश का सलाम !!

09/06/2019

28/09/2018

पोकरण विधानसभा के युवा साथी
परवेज के हौंसलें को हमारा सलाम

परवेज आलम पुत्र श्री कादर खां !!
गांव - स्वामी जी की ढ़ाणी , फलसूंड !!

आज परवेज का पहला हरियाणवी गाना
रिलिज हुआ हैं जिसमें उनको अभिनय करने
का मौका मिला हैं। हम दुआ करते हैं कि
परवेज इस फिल्ड में बहुत आगे बढ़े और खुद
के साथ साथ क्षेत्र का शक्तिस्थल पोकरण का
नाम रोशन करें। गाना जरुर देखें व शेयर करें !!

11/09/2018

जैसलमेर के बुलंद हौसले को सलाम

रक्षाबंधन की हार्दिक शुनकामनाएं।
26/08/2018

रक्षाबंधन की हार्दिक शुनकामनाएं।

आप सभी को ईद मुबारक !
22/08/2018

आप सभी को ईद मुबारक !

19/03/2018

जरुर देखें और ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

#अपने_मां_बाप_परिवार_के
#लिए_नशे_से_दूर_रहें।

06/03/2018

जरुर देखें और पसंद
आए तो शेयर करें।

Address

Pokaran
Jaisalmer
345021

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Engitech digital Media Services posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Engitech digital Media Services:

Videos

Share


Other Digital creator in Jaisalmer

Show All

You may also like