NewzYatra

NewzYatra न्यूज़ यात्रा भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्‍यूज प्लेटफार्म है।

नेपाल की राजधानी काठमांडू में एक विमान क्रैश हो गया है। प्लेन में सवार 19 लोगों में से 18 की मौत हो गई है। वहीं घायल पाय...
24/07/2024

नेपाल की राजधानी काठमांडू में एक विमान क्रैश हो गया है। प्लेन में सवार 19 लोगों में से 18 की मौत हो गई है। वहीं घायल पायलट कैप्टन एम. शाक्य को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया है। प्लेन काठमांडू से पोखरा जा रहा था।

प्लेन ने सुबह करीब 11 बजे त्रिभुवन एयरपोर्ट से उड़ान भरी। इसके कुछ ही देर के अंदर यह क्रैश हो गया। 9N-AME प्लेन सौर्य एयरलाइन्स का था। हादसे में मारे गए लोगों में से 17 सौर्य एयरलाइंस के ही स्टाफ थे, जबकि बाकी 2 क्रू मेंबर्स थे।



NepalNews

Nepalnewspoint.com

Nepalnews TV

Nepalnews.News

रूस की तरह अब भारत भी समुद्र में तैरने वाला स्मॉल मॉड्यूलर रिएक्टर न्यूक्लियर प्लांट बनाएगा। 23 जुलाई को पेश बजट में वित...
24/07/2024

रूस की तरह अब भारत भी समुद्र में तैरने वाला स्मॉल मॉड्यूलर रिएक्टर न्यूक्लियर प्लांट बनाएगा। 23 जुलाई को पेश बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसका ऐलान किया है। प्राइवेट कंपनियों के साथ मिलकर भारत स्मॉल मॉड्यूलर रिएक्टर बनाने को लेकर काम करेगा।
सरकार न्यूक्लियर एनर्जी के क्षेत्र में रिसर्च और डेवलपमेंट को बढ़ावा देने के लिए 1 लाख करोड़ रुपए खर्च करेगी। स्मॉल मॉड्यूलर रिएक्टर न्यूक्लियर प्लांट को सामान्य भाषा में फ्लोटिंग न्यूक्लियर पावर प्लांट भी कहा जाता है, क्योंकि इसे आसानी से एक से दूसरी जगह ले जाया जा सकता है।



Nirmala Sitharaman

Narendra Modi

जयपुर के चित्रकूट थाना इलाके में स्कूटी सवार तीन बदमाशों ने महज 4 मिनट में एक कार चोरी कर ली। बदमाशों की यह पूरी वारदात ...
23/07/2024

जयपुर के चित्रकूट थाना इलाके में स्कूटी सवार तीन बदमाशों ने महज 4 मिनट में एक कार चोरी कर ली। बदमाशों की यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई।
22 जुलाई को देर रात 2.50 बजे तीन लड़के उनके घर के बाहर आकर रुके। स्कूटी पर आए बदमाशों ने पहले रैकी की। इसके बाद कार को अनलॉक करने मे केवल 4 मिनट का समय लगाया। फिर कार लेकर फरार हो गए।



Jaipur News

Jaipur News

बजट में इनकम टैक्स को लेकर राहत दी गई है। न्यू टैक्स रिजीम के तहत अब 3 लाख से 7 लाख रुपए की आय पर 5% के हिसाब से टैक्स द...
23/07/2024

बजट में इनकम टैक्स को लेकर राहत दी गई है। न्यू टैक्स रिजीम के तहत अब 3 लाख से 7 लाख रुपए की आय पर 5% के हिसाब से टैक्स देना होगा। पहले ये 6 लाख तक था। न्यू टैक्स रिजीम के अन्य स्लैब में भी बदलाव किया गया है। इन दोनों बदलावों से टैक्सपेयर्स को 17,500 रुपए तक का फायदा होगा। हालांकि पुराने टैक्स रिजीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।



Nirmala Sitharaman

Nirmala Sitharaman Fans Club

India Budget 2009

रामपुर जिले में आज तड़के सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां दो बसों की आमने-सामने हुई टक्कर में करीब 49 यात्रियों ...
22/07/2024

रामपुर जिले में आज तड़के सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां दो बसों की आमने-सामने हुई टक्कर में करीब 49 यात्रियों के घायल होने की सूचना है, जबकि तीन लोगों की मौत हो गई है। फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि प्राइवेट बस में सवार लोग हरिद्वार से वापस सीतापुर जा रहे थे, इसी दौरान मिलक हाइवे पर स्थित रिलाइंस पेट्रोल पंप के सामने दोनों बसों की आमने-सामने टक्कर हो गई।



upnews18

Upnews7 LIVE

Follow-upnews

UPNews

https://newzyatra.com/

जयपुर में बदमाशों ने घर में घुसकर बिजनेसमैन की पत्नी की हत्या कर दी। गोनेर रोड राधा कृष्ण मंदिर के सामने गौरव वाटिका में...
20/07/2024

जयपुर में बदमाशों ने घर में घुसकर बिजनेसमैन की पत्नी की हत्या कर दी। गोनेर रोड राधा कृष्ण मंदिर के सामने गौरव वाटिका में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर और स्टाम्प विक्रेता सतीश चंद्र शर्मा की पत्नी मंजू शर्मा की हत्या की गई है। आज दोपहर में कुछ बदमाश घर में घुसे और उनकी गला रेत कर हत्या कर दी। महिला के पेट पर 12 से ज्यादा चाकू के निशान मिले हैं।
पुलिस को आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से कुछ बदमाशों की जानकारी मिली है। इस पर पुलिस टीम काम कर रही है।


Jaipur News

Jaipur News

Jaipur : News & Views

Jaipur News

गुलाबी नगर, जयपुर : Pink City, Jaipur

https://newzyatra.com/

UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) के अध्यक्ष मनोज सोनी ने निजी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा है कि इस...
20/07/2024

UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) के अध्यक्ष मनोज सोनी ने निजी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा है कि इस्तीफे के बाद सामाजिक और धार्मिक कामों पर ध्यान देंगे। उन्होंने 14 दिन पहले उन्होंने अपना इस्तीफा कार्मिक विभाग (DOPT) को भेजा था, इसकी जानकारी आज (20 जुलाई को) सामने आई है। अभी इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ है।
उनका कार्यकाल मई 2029 तक था। उन्होंने 16 मई 2023 को UPSC के अध्यक्ष के रूप में शपथ ली थी। वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे की मनोज सोनी सबसे कम उम्र के VC बने थे और उनके कार्यकाल को अभी 5 साल बाकि हैं। वे पिछले साल ही अध्यक्ष बने थे।



Press Information Bureau - PIB, Government of India

Union public service commission

Union Public Service Commission-UPSC

अवैध खनन के मामले में ईडी की टीम ने बड़ा एक्शन लेते हुए हरियाणा के सोनीपत के कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को गिरफ्तार ...
20/07/2024

अवैध खनन के मामले में ईडी की टीम ने बड़ा एक्शन लेते हुए हरियाणा के सोनीपत के कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को गिरफ्तार कर लिया है। पंवार पर युमुनानगर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध खनन करवाने का आरोप है। ईडी सुरेंद्र पंवार को रिमांड के लिए अंबाला के स्पेशल कोर्ट में ले जा रही है।
मामला यमुनानगर क्षेत्र में सिंडिकेट द्वारा लगभग 400-500 करोड़ रुपये के अवैध खनन से संबंधित है। हरियाणा पुलिस द्वारा अवैध खनन के संबंध में पवार और अन्य के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की थी जिसके बाद पिछले साल साल ईडी ने जांच अपने हाथ में ली थी।
इस साल जनवरी में ईडी द्वारा आईएनएलडी से पूर्व एमएलए दिलबाग सिंह, सुरेंद्र पंवार और अन्य सहयोगियों के यहां 20 जगहों पर छापे मारे गए थे।




Search Haryana

Haryana News

Haryana news

Haryananews

Haryana Breaking News

Haryana News 24

Haryana News

https://newzyatra.com/

यूपी के गोंडा में गुरुवार दोपहर 2.37 बजे चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की 21 बोगियां पटरी से उतर गईं। हादसे में 4 यात्रियों...
19/07/2024

यूपी के गोंडा में गुरुवार दोपहर 2.37 बजे चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की 21 बोगियां पटरी से उतर गईं। हादसे में 4 यात्रियों की मौत हो गई, 25 घायल हैं। रेलवे की शुरुआती जांच में रेलवे ट्रैक में दिक्कत होने की बात सामने आई है। क्योंकि, हादसे के स्पॉट के आस-पास गड्ढे हैं।
बारिश का पानी भरा था। पानी रेलवे ट्रैक तक पहुंच गया था। ऐसे में आशंका है कि पानी की वजह से ट्रैक कमजोर हो गया। जब तेज रफ्तार ट्रेन दौड़ी तो पटरी अपनी जगह से खिसक गई और हादसा हो गया। पटरी अपनी जगह से 4 फीट खिसकी हुई मिली है।




upnews18

UpNews

Upnews

Uprail

इन कंपनियों में दोपहर करीब बारह बजे कई कर्मचारियों के लैपटॉप और कंप्यूटर अपने आप बंद हो गए।  ये गड़बड़ी लगातर काफी देर त...
19/07/2024

इन कंपनियों में दोपहर करीब बारह बजे कई कर्मचारियों के लैपटॉप और कंप्यूटर अपने आप बंद हो गए। ये गड़बड़ी लगातर काफी देर तक देखने को मिली। इस बीच कई बार कर्मचारी के कंप्यूटर और लैपटॉप रीस्टार्ट तो हुआ लेकिन इसके कुछ देर बाद ही एक बार फिर शट डाउन हो गया।
माइक्रोसॉफ्ट में ये गड़बड़ी दुनिया भर की कई जानी-मानी कंपनियों में देखा गया है। इस गड़बड़ी का असर एयरलाइंस कंपनियों पर भी पड़ा हैं। एयर इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की हैं।



Microsoft

Microsoft Computer & English Language Institute KHP

Microsoft US Partner Community

महाराष्ट्र के रायगढ़ के पास कुंभे वॉटर फॉल में एक 26 साल की इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर की खाई में गिरने से मौत हो गई।  अधिक...
18/07/2024

महाराष्ट्र के रायगढ़ के पास कुंभे वॉटर फॉल में एक 26 साल की इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर की खाई में गिरने से मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि मुंबई की रहने वाली अनवी कामदार एक रील शूट करते समय 300 फीट गहरी खाई में गिर गई।
अनवी 16 जुलाई को सात दोस्तों के साथ झरने की सैर पर निकली थी। आज सुबह करीब 10.30 बजे जब वीडियो शूट करते समय आनवी गहरी खाई में गिर गई। गिरने की वजह से लगी गंभीर चोटों के चलते उन्हें लाने के तुरंत बाद मनागांव उप-जिला अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गई।



Influencer Marketing India

Mumbai Indians

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। व्हाइट हाउस ने गुरुवार को बताया कि वे आइसोलेशन में रहकर काम करें...
18/07/2024

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। व्हाइट हाउस ने गुरुवार को बताया कि वे आइसोलेशन में रहकर काम करेंगे। एक दिन पहले उन्होंने कहा था कि अगर डॉक्टर उन्हें अनफिट घोषित करते हैं तो वे राष्ट्रपति चुनाव की रेस से बाहर हो जाएंगे।
बाइडेन से जब उनकी खराब सेहत को लेकर और राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवारी के लिए चल रही रस्साकशी के बारे पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि अगर डॉक्टर मुझे अनफिट या किसी बीमारी से ग्रसित पाते हैं तो यह एक समस्या है।



America's Got Talent

President Joe Biden

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के जंगल में गुरुवार तड़के आतंकवादियों के हमले में दो सैनिक घायल हो गए। सेना के अधिकारियों ने ब...
18/07/2024

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के जंगल में गुरुवार तड़के आतंकवादियों के हमले में दो सैनिक घायल हो गए। सेना के अधिकारियों ने बताया कि कास्तीगढ़ इलाके के जद्दन बाटा गांव में बुधवार देर रात स्कूल में बने अस्थायी सुरक्षा शिविर पर आतंकियों ने गोलीबारी की।

सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच करीब एक घंटे से ज्यादा गोलीबारी हुई। आतंकवादियों को सेना ने घेर रखा है। वे बाहर निकालने के लिए रुक-रुककर फायरिंग कर रहे हैं।



Indian Army Uday

Army of india

Indian army lover

armylover

https://newzyatra.com/

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने घोषणा की है कि 2027 तक किसानों को दिन में बिजली मिलेगी। इसके साथ ही बिजली की ट्रांसमिशन लाइ...
17/07/2024

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने घोषणा की है कि 2027 तक किसानों को दिन में बिजली मिलेगी। इसके साथ ही बिजली की ट्रांसमिशन लाइन के लिए उन्हें 30 फीसदी ज्यादा मुआवजा मिलेगा। डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार हर साल पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेने वालीं 500 छात्राओं को फ्री स्कूटी दी जाएगी।



Bharatiya Janata Party (BJP)

Bhajanlal Sharma Bhajan Lal Sharma Bjp

Bhajanlal Sharma Bhajanlal Sharma

Diya Kumari Diya Kumari bjp

Desh Ki Beti-Diya Kumari

https://newzyatra.com/

ओमान के पास एक तेल टैंकर डूबने के बाद से 16 लोग लापता हैं। इनमें से 13 लोग भारतीय हैं। ये लोग चालक दल के सदस्य हैं। एलएस...
17/07/2024

ओमान के पास एक तेल टैंकर डूबने के बाद से 16 लोग लापता हैं। इनमें से 13 लोग भारतीय हैं। ये लोग चालक दल के सदस्य हैं। एलएसईजी के शिपिंग डेटा से पता चला है कि टैंकर यमन के अदन बंदरगाह की ओर जा रहा था और ओमान के प्रमुख औद्योगिक बंदरगाह दुकम के पास पलट गया।
शिपिंग डेटा से पता चलता है कि यह जहाज 2007 में निर्मित 117 मीटर लंबा तेल उत्पाद टैंकर है। प्रेस्टीज फाल्कन के चालक दल में 13 भारतीय नागरिक और तीन श्रीलंकाई शामिल थे। अभी तक लापता लोगों का पता नहीं लगा है।



Fox News

Omansea tour

https://newzyatra.com/

जयपुर में आज सुबह 6 बजे कार और ट्रक की टक्कर में आठ लोग घायल हो गए। घटना रेनवाल जोबनेर सड़क मार्ग पर हुई। दुर्घटना की जा...
16/07/2024

जयपुर में आज सुबह 6 बजे कार और ट्रक की टक्कर में आठ लोग घायल हो गए। घटना रेनवाल जोबनेर सड़क मार्ग पर हुई।
दुर्घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे एएसआई प्रहलाद बाजिया ने बताया- कार में आठ लोग सवार थे। जो मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। खाटूश्याम के दर्शन करके मध्य प्रदेश लौट रहे थे। रेनवाल जोबनेर मुख्य सड़क पर सामने से आ रहे ट्रक और कार में भिड़ंत हो गई। इसमें कार सवार आठ लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें तत्काल 108 एम्बुलेंस की सहायता से रेनवाल उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो घायलों की तबीयत ज्यादा खराब होने पर डॉक्टर ने उन्हें जयपुर रेफर कर दिया है।
ये सभी लोग 14 तारीख को एमपी इंदौर से खाटू श्याम दर्शन के लिए निकले थे। आज सुबह ही ये लोग जल्द एमपी के लिए रवाना हो गए थे।




Khatushyam

KhatuShyam Ji Darshan

गुलाबी नगर, जयपुर : Pink City, Jaipur

Car accidents

Car Accidents News

Car Accidents News

car&truck accident

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में डेसा जंगल के धारी गोटे उरारबागी में आतंकवादियों की फायरिंग में सेना के कैप्टन समेत 4 जवान ...
16/07/2024

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में डेसा जंगल के धारी गोटे उरारबागी में आतंकवादियों की फायरिंग में सेना के कैप्टन समेत 4 जवान शहीद हो गए। एक पुलिस कर्मी की भी मौत हो हुई। राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस यहां सोमवार से ही सर्च ऑपरेशन चला रही थी।

सर्चिंग के दौरान आतंकी फायरिंग करते हुए भागे। जवानों ने उनका पीछा किया। घना जंगल होने की वजह से आतंकी सुरक्षाबलों को चकमा देते रहे। सोमवार रात 9 बजे के आसपास फिर गोलीबारी हुई। इसमें 5 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।



Indian Army Uday

Barcelona Army -Egypt

Army of india

https://newzyatra.com/

नोएडा में नैनीताल बैंक का सर्वर हैक कर ठगों ने 16 करोड़ से ज्यादा पैसे ट्रांसफर कर लिए है। बैंक की बैलेंस शीट का सही मिल...
15/07/2024

नोएडा में नैनीताल बैंक का सर्वर हैक कर ठगों ने 16 करोड़ से ज्यादा पैसे ट्रांसफर कर लिए है। बैंक की बैलेंस शीट का सही मिलान न होने पर बैंक कर्मचारियों के होश उड़ गए। IT मैनेजर ने साइबर क्राइम थाने में FIR दर्ज कराई।

जांच करने के बाद पता चला कि ठगों ने बैंक के रियल टाइम ग्रंस सेटलमेंट (RTGS) चैनल को ही हैक कर लिया था। बैंक से 5 दिनों में 1, 2 बार नहीं, बल्कि 84 बार ट्रांजेक्शन किया। लेकिन कर्मचारियों को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। अब बैंक फ्रॉड खातों को सीज करने की तैयारी में है।


The Nainital Bank Limited
CyberCrime Victim Helpline

https://newzyatra.com/

Address

FF-23, JTM Mall
Jaipura
302017

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when NewzYatra posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to NewzYatra:

Videos

Share

Nearby media companies


Other News & Media Websites in Jaipura

Show All