ViratNagar News

ViratNagar News Viratnagar News is a News Portal.

Viratnagar News - यहाँ पर आपको देश दुनिया और शहरों के साथ साथ, गावं देहात की क्षेत्रीय खबरें भी पढ़ने को मिलेगी। गावं देहात से जुडी सभी खबरें अब आपके Facebook पर।

अभी Viratnagar News को Like और Follow करें

09/10/2023

#कोटपुतली : कोटपूतली में ‘सुझाव आपका-संकल्प हमारा’ अभियान के तहत रविवार को आकांक्षी रथों को रवाना किया गया। इस मौके पर रथों में लगी पेटी में सुझाव पर्ची डाली गई। रथ द्वारा पूरे क्षेत्र में आमजन से सुझाव मांगे जाएंगे।

भाजपा के सुझाव आपका, संकल्प अभियान रथों को रवाना किया। भाजपा द्वारा कोटपूतली विधानसभा में चलाए जा रहे सुझाव आपका, संकल्प हमारा अभियान के तहत आज पश्चिम मंडल के ग्राम जगदीशपुरा में आकांक्षी रथ को भाजपा नेता व पूर्व जिला पार्षद धूड़ सिंह शेखावत द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस दौरान भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एड. हीरालाल रावत, विधानसभा प्रभारी नरेश शर्मा, विस्तारक मोहर सिंह, संयोजक पूरण सैनी, भाजपा नेता हँसराज पटेल, भाजपा नेता पूरणमल भरगड़, नगर मंडल अध्यक्ष गोपाल मोरिजावाला, पूर्व सरपंच जयराम गुर्जर, मंडल अध्यक्ष एड. रमेश रावत, कमल यादव, भाजपा नेता डॉ. आर. आर. यादव, इंजी. विक्रम कसाना, जिला पार्षद भोमाराम गुर्जर, पंसस वीरू कसाना, जयसिंह पायला, कमल कसाना पूतली, शशि मित्तल, कपिल शर्मा, दिनेश रावत, योगेश पटेल समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

#विराटनगरन्यूज़ #विराटनगर

 #कोटपुतली : कोटपूतली-बहरोड़ पुलिस अधीक्षक रंजीत शर्मा ने 11 इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर तथा 92 कांस्टेबल और महिला कांस्...
09/10/2023

#कोटपुतली : कोटपूतली-बहरोड़ पुलिस अधीक्षक रंजीत शर्मा ने 11 इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर तथा 92 कांस्टेबल और महिला कांस्टेबल का स्थानांतरण किया। एसपी के द्वारा जारी किए गए आदेश में चार थानों के थाना अधिकारी बदले हैं, जबकि कई जगह यातायात प्रभारी और द्वितीय अधिकारी लगाए गए हैं।

इनमें पुलिस इंस्पेक्टर वीरेंद्र यादव को अपराध सहायक कार्यालय से थाना अधिकारी विराटनगर लगाया गया। राजेश मीणा को पुलिस लाइन से थाना अधिकारी हरसोरा, प्रदीप यादव को सदर थाने से थाना अधिकारी सदर बहरोड़ लगाया गया। जबकि अजय सिंह को थाना अधिकारी बासदयाल लगाया गया है। जो जयपुर ग्रामीण से उपस्थित होने के बाद ज्वॉइन करेंगे।

इनके अलावा इंस्पेक्टर बनवारीलाल मीणा को थाना अधिकारी हरसोरा से अपराध सहायक कार्यालय हाजा लगाया गया। इंस्पेक्टर रघुनाथ प्रसाद को संचित निरीक्षक पुलिस लाइन, सब इंस्पेक्टर मनोहर सिंह मीणा को सहायक कार्यालय हाजा से रीडर हाजा लगाया गया। सब इंस्पेक्टर राजकुमार को द्वितीय थानाधिकारी बानसूर, सब इंस्पेक्टर पुखराज को थाना अधिकारी बासदयाल से यातायात प्रभारी शाखा, सब इंस्पेक्टर प्रकाश सिंह को थाना अधिकारी विराटनगर से द्वितीय थानाधिकारी कोटपूतली और लक्ष्मीनारायण को थाना कोटपूतली से प्रभारी मानव तस्करी विरोधी यूनिट लगाया गया।

इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने आदेश जारी कर जिले में 92 कांस्टेबल और महिला कांस्टेबल का स्थानांतरण किया है।
#विराटनगरन्यूज़ #विराटनगर

 #कोटपुतली : कोटपूतली में ग्रामीणों को बरसाती पानी और जल जमाव की समस्या से मुक्ति मिलेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोटप...
09/10/2023

#कोटपुतली : कोटपूतली में ग्रामीणों को बरसाती पानी और जल जमाव की समस्या से मुक्ति मिलेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोटपूतली के निकाय क्षेत्र में नालों के निर्माण कार्यों के प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की है। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से कोटपूतली में चौलाई स्टैंड से कांसली तक सड़क और नाले का निर्माण होगा। इसके लिए 9.80 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति दी गई है।

क्षतिग्रस्त सड़क पार के कारण ग्रामीणों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता था। जिसको लेकर ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने गृह राज्य मंत्री और स्थानीय विधायक राजेंद्र सिंह यादव को समस्या से अवगत करवाया था। ग्रामीणों की समस्या का समाधान होने के बाद अब ग्रामीणों को बेहतर सड़क मार्ग मिलेगा।

#विराटनगरन्यूज़ #विराटनगर

स्थानीय कला को बढ़ावा दिए के लिए श्रीयादे माटी कला बोर्ड राजस्थान सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री उन्नत औजार योजना के त...
09/10/2023

स्थानीय कला को बढ़ावा दिए के लिए श्रीयादे माटी कला बोर्ड राजस्थान सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री उन्नत औजार योजना के तहत श्रीयादे माटी कला बोर्ड के सीईओ चंपालाल कुमावत के मुख्य अतिथि के द्वारा शनिवार को स्थानीय राजा दक्ष छात्रावास परिसर में मिट्टी कला से जुड़े 108 दस्तकारों को कूपन वितरित किए गए थे। आज रविवार को 108 दस्तकारों को टूल - किट औजार राजा दक्ष छात्रावास के अध्यक्ष बस्तीराम कुम्हार मोरदा की अध्यक्षता में टूल - किट औजार वितरित किए गए।

#विराटनगरन्यूज़ #विराटनगर

 #पावटा : आदर्श रामलीला मंडल पावटा द्वारा शनिवार को गणेश पूजन और नारद मोह की लीला के साथ कस्बे में कई वर्षो से चली आ रही...
09/10/2023

#पावटा : आदर्श रामलीला मंडल पावटा द्वारा शनिवार को गणेश पूजन और नारद मोह की लीला के साथ कस्बे में कई वर्षो से चली आ रही परम्परा का निर्वाह करते हुए रामलीला का मंचन शुरू कर दिया गया। जहां गणेश महाराज का पूजन मनोज शास्त्री और अश्वनी शास्त्री के मंत्रोच्चार के साथ गोपाल भैया मंदिर महंत मोहनदास रामायणी के कर कमलोकमलो द्वारा व व्यास पीठ पर मंडल अध्यक्ष योगेश शर्मा, राम का पात्र करने वाले लक्की शर्मा, लक्ष्मण का पात्र करने वाले शुभम शर्मा, सीता का पात्र करने वाले विजय सोनी, हनुमान का पात्र करने वाले रामशरण बोहरा द्वारा गणेश पूजन करवाया गया।

इस दौरान महंत मोहनदास रामायणी ने लोगों से राम के आदर्शों को अपनाने पर जोर दिया। इसके बाद नारद मोह लीला से रामलीला मंचन शुरू हुआ, जिसे काफी सराहा गया। इसमें कलाकारों की ओर से नारदजी (अमरनाथ पटेल) के मन में इस बात के अहंकार का होना दर्शाया गया कि उनसे अधिक भगवान के करीब कोई नहीं है।

21/03/2023

17/03/2023

06/03/2023

Address

Viratnagar
Jaipura
303102

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ViratNagar News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share