बांरा।शहर मे युवक पर जान लेवा हमले का धाकड़ समाज ने जताया विरोध ,
शहर में बाइक रैली निकाल कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन,48 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने पर दी बारां बंद की चेतावनी, रविवार को नगर परिषद के सामने अनिरूद्व सिंह उर्फ जस्सू नागर पर लाठी शरीर से किया था आधा दर्जन से अधिक लोगों ने ताबड़तोड़ हमला ,कोटा अस्पताल में भर्ती अनिरुद्ध की बतलाई जा रही है गंभीर हालत।
एंकर बारां मैं मतदान खत्म होने के दूसरे दिन रविवार को नगर परिषद कार्यालय के सामने एक व्यक्ति पर आधा दर्जन से अधिक लोगों द्वारा लाठी शरीर से जानलेवा हमला कर घायल कर देने के विरोध में सोमवार को धाकड़ समाज द्वारा शहर में बाइक रैली निकाल कर अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देखकर सभी आरोपियों को 48 घंटे में गिरफ्तार करने की मांग की है धाकड़ महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री हेमंत
संकल्प पत्र विमोचन से पूर्व मीडिया सेंटर पर तैयारियों का जायज़ा लिया।
केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी , केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी,प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण पंचारिया, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष डॉ श्याम अग्रवाल,प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ , प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक हीरेन्द्र कौशिक उपस्थित रहे ।
टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार की गति तीव्र हो चुकी है किसके बंधेगा ताज यह तो अभी कहा नहीं जा सकता लेकिन टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी राघव मीणा लगातार गांव गांव ढाणी ढाणी पहुंच कर जनता का आशीर्वाद ले रहे हैं ।इस चुनाव प्रचार प्रसार की कड़ी में लुहार खेड़ा ग्राम के ग्रामीणों ने एक सो एक मीटर लम्बा साफ़ा बंधवाकर स्वागत किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राघव मीणा लम्बे समय से धरातल पर जनता की सेवा तथा कांग्रेस में भी लगभग 35 बरसो की सेवा दे चुके हैं लेकिन कांग्रेस पार्टी ने जब इन्हें तवज्जो नहीं दी तो राघव मीणा ने कदमखुण्डी के किसी कार्यक्रम में भरे मन से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की । चुनाव माहोल में सभी प्रत्याशी अपनी अपनी पार्टी की अच्छाई गिनाते रहते हैं।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी आज राजस्थान के बाड़मेर जिले की बायतु विधानसभा में चुनावी सभा को संबोधित किया, उनके संबोधन के मुख्य बिंदु इस प्रकार रहे।
15 November 2023
1. लाल डायरी पढ़ने के बाद एक भी कांग्रेसी नहीं जीतना चाहिए*
लाल डायरी को ये लोग फर्जी बताते हैं, लेकिन अब उनके ही अक्षरों के पन्ने बाहर आने लगे हैं। लाल डायरी बढ़-चढ़कर बोल रही है। अब क्या एक भी कांग्रेसी जीतना चाहिए? कांग्रेस का कोई उम्मीदवार आए तो उससे दो सवाल और पूछें, लाल डायरी का क्या माजरा है, ये किसकी है, पहले तुम मना करते थे, अब इसमें से निकलने लगा है।
2. लॉकर वाला सोना आलू से बना हुआ नहीं
लॉकर खुल रहे हैं, लूटा हुआ माल नजर आने लगा है। राजस्थान से भी रुपयों का ढेर और ढेर सारा सोना मिल रहा है। ये सोना आलू से बना हुआ नहीं है। नहीं तो ये जाकर कह देंगे कि हमने आलू से बनाया है।
3. कमल का बटन ऐसे दबाओ कि उनको फां
मोदी ने लगवाएं भाजपा के समर्थन में नारे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए भ्रष्टाचार, अपराधों में बढ़ोतरी के चलते नहीं सहेगा राजस्थान के नारे को बुलंद किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में वीर भूमि पर माताएं, बहने और मासूम बच्चियां तक सुरक्षित नहीं है। ऐसे में इस बार राजस्थान में बहन—बेटियों का अपमान, नहीं सहेगा राजस्थान। मोदी ने अपने भाषण में उपस्थित श्रोताओं से मोबाइल की फ्लैश लाइट चालू करवाकर संकल्प लिया। अंत में उन्होंने कहा कि:—
धोरों की धरती महान, कमल चुनेगा राजस्थान,
सुरक्षित सरहद खुशहाल जवान, कमल चुनेगा राजस्थान
बहन बेटियों का सम्मान, कमल चुनेगा राजस्थान
सबको पानी सबको मान, कमल चुनेगा राजस्थान
हस्तशिल्प की बढेगी शान, कमल चुनेगा राजस्थान
भ्रष्टाचारियों पर कसेगी लगाम, कमल चुनेगा राजस्थान
दूनिया में गूंजे राजस्थानी शान, क
भाजपा कार्यालय के शुभारंभ में किया हनुमान चालीसा का पाठ भाजपा प्रत्याशी रवि नय्यर रहे मौजूद।
जयपुर। जामडोली में आज भाजपा प्रत्याशी रवि नय्यर ने फीता काटकर भाजपा कार्यालय का शुभारंभ किया। कार्यालय का शुभारंभ के बाद सन्त महाराज एवं रवि नय्यर सहित सभी कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया तदोपरांत रवि नय्यर ने अपना सम्बोधन दिया इस दौरान सैकड़ों से अधिक संख्या में जामडोली क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जामडोली जयपुर में भाजपा प्रत्याशी रवि नय्यर का भाजपाइयों ने किया स्वागत
राजस्थान के करौली जिले के टोडाभीम विधानसभा में चुनावी माहौल सर चढ़कर बोल रहा है जिसकी तस्वीर हम आपके सामने दिख रहे हैं आपकी जानकारी बताने की टोडाभीम विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रामनिवास मीणा वहीं कांग्रेस प्रत्याशी घनश्याम महर अपने समर्थकों के साथ प्रचार प्रसार कर रहे हैं लेकिन इसी बीच निर्दलीय प्रत्याशी राघव मीणा का प्रचार भी देखने को मिल रहा है इस प्रचार प्रचार के दौरान राघव मीणा को काफी समर्थन मिलता नजर आ रहा है अब देखना यह होगा की दोनों पार्टियों में से कौन सा प्रत्याशी निकलकर सामने आता है या फिर निर्दलीय उम्मीदवार निकलकर आते हैं।
बयाना ।
पूर्व सैनिकों ने मनाया दीपावली मिलन समारोह, बोले- जरूरत पड़ने पर फिर से बॉर्डर पर जाने को तैयार, मिठाई खिलाकर दी शुभकामनाएं ।
रिपोर्ट - देवीसिंह प्रजापत बयाना
बयाना, 13 नवंबर। पूर्व सैनिक संघ बयाना की ओर से सोमवार दोपहर कस्बे के पंचायत समिति सभागार में कैप्टन जयसिंह फौजदार की अध्यक्षता में दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सभी पूर्व सैनिकों ने दीप प्रज्वलित कर एक- दूसरे को मिठाई खिलाकर दीपोत्सव पर्व की शुभकामनाएं दी। वक्ताओं ने दिवाली त्योहार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह जीवन में खुशियों का पर्व है। यह सभी को भाईचारा, एकजुटता और सद्भाव बनाए रखने का संदेश देता है। कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते हुए पूर्व सैनिकों ने कहा कि भले ही वे सेना की सेवा से रिटायर हो गए हैं। लेकिन अभी भी उनके मन में अपनी मातृभूमि की रक्षा का जज्बा उ
जयपुर। जयपुर में पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था मजबूत दिखाई दी। जयपुर शहर के हर 100 मीटर के दायरे में पुलिस कर्मी अलर्ट मोड पर तैनात नजर आए ,
पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम आज़ जयपुर शहर में देखने को मिले।