कल शुक्रवार 29 मई से शहर के ग्रीन जोन वाले क्षेत्रों में ऑड-ईवन फार्मूले पर खुलेंगे बाजार . कलेक्टर भरत यादव ने आज गुरुवार की ब्रीफिंग में दी जानकारी . पहले दिन दोपहर एक बजे से और फिर प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक होगी ग्रीन जोन में ऑड-ईवन फार्मूले पर दुकानों को खोलने की अनुमति .
भारत सरकार के गृह मंत्रालय और मध्यप्रदेश शासन के गृह विभाग की गाईडलाइन के मुताबिक ही होगी ऑड-ईवन फार्मूले पर दुकानों को खोली जा सकेंगीं ग्रीन जोन में दुकानें . होम क्वारेन्टीन के नियम का उल्लंघन करने वालों पर दो हजार रुपये का जुर्माना होगा ।
बुधवार 20 मई की प्रेस ब्रीफ़िंग करते कलेक्टर श्री भरत यादव ।
बुधवार 20 मई की प्रेस ब्रीफ़िंग करते कलेक्टर श्री भरत यादव ।
कोरोना काल के बाद कुछ इस तरह से काटे जाएंगे बाल!
कोरोना काल के बाद कुछ इस तरह से काटे जाएंगे बाल!
सोमवार 18 मई की ब्रीफिंग में अपडेट देते कलेक्टर श्री भरत यादव ।
सोमवार 18 मई की ब्रीफिंग में अपडेट देते कलेक्टर श्री भरत यादव ।
शनिवार 16 मई की ब्रीफिंग में अपडेट देते कलेक्टर श्री भरत यादव ।
शनिवार 16 मई की ब्रीफिंग में अपडेट देते कलेक्टर श्री भरत यादव ।
15 मई की प्रेस ब्रीफ़िंग करते कलेक्टर श्री भारत यादव।
15 मई की प्रेस ब्रीफ़िंग करते कलेक्टर श्री भारत यादव।
सोमवार 11 मई की प्रेस ब्रीफ़िंग करते कलेक्टर श्री भारत यादव ।
सोमवार 11 मई की प्रेस ब्रीफ़िंग करते कलेक्टर श्री भारत यादव ।
9 मई की प्रेस ब्रीफ़िंग करते कलेक्टर श्री भारत यादव ।
9 मई की प्रेस ब्रीफ़िंग करते कलेक्टर श्री भारत यादव ।
करोना की जंग जीतकर लौटे घर |
करोना की जंग जीतकर लौटे घर
जबलपुर - कोरोना से स्वस्थ होने पर जिन्हें मेडिकल कॉलेज से आज शनिवार को डिस्चार्ज किया गया, उनमें उत्तमचंद जैन उम्र 74 बर्ष, समुंदी बाई जैन उम्र 68 बर्ष, वन्दना राठौर उम्र 54 बर्ष, संजय जैन उम्र 52 बर्ष, संध्या जैन उम्र 48 बर्ष, ब्रिजेश जैन उम्र 46 बर्ष , सुदेश जैन उम्र 45 बर्ष, सरिता जैन 44 बर्ष, सजल राठौर उम्र 21 बर्ष , रितिक जैन उम्र 20 बर्ष एवं संदीप तिवारी उम्र 22 बर्ष शामिल हैं । इनमें संदीप जैन पाटन के और शेष सराफा दरहाई के निवासी हैं । ये सभी 24 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाये गए थे ।