Mini Satlok

Mini Satlok We Provide Information Related To Satguru Rampal Ji Maharaj His father’s name is Bhakt Nandram and mother’s name is Bhaktmati Indradevi.

ABOUT SANT RAMPAL JI
Satguru Rampal Ji Maharaj was born on 8 September 1951 in Village Dhanana, Tehsil Gohana, District Sonipat (Haryana) in a family of farmers. Maharaj Ji after obtaining a diploma in Engineering was appointed as a J.E. in the irrigation department of Haryana Government. Since childhood you are of a religious nature. For 25 years, you continuously worshipped Hanuman Ji. Everyday

recited Hanuman Chalisa seven times, and consecutively for eighteen years went to a famous temple of Hanuman Ji in a village Salahsar in district Churu in Rajasthan to do worship. Along with this, you also used to consider Shri Krishna Ji as your deity. You did not use to consider any other god greater than him, and also used to domestically worship Khatu Shyam Ji. You used to meditate for hours. Even after doing all these religious practices, neither did you see and meet God nor attained physical well being and mental peace. You were always meeting sadhus and mahatmas with the burning desire of attaining God. Tel:
+91 8222880541, 542, 543, 544, 545 (You can always call us on 8222880541 - 545 if you need any further information.)

+91 7027000825, 826, 827, 828, 829
………………………………………………………………

29/01/2021

केसो के बारे में गुरू जी ने क्या कहा गुरू जी ने देखिए इस वीडियो के माध्यम से

20/12/2020

भक्ति ना करने से क्या नुकसान होते हैं..? जानने के लिए पूरा सत्संग अवश्य देखें - Jagatguru Sant Rampal Ji Maharaj | Bhakti Bodh

19/12/2020

चेतावनी सत्संग ! ऐसी दर्दनाक घटनाओं से इंसान को सबक लेना चाहिए - Satguru Rampal Ji Maharaj Satsang | Bhakti Bodh

पानी में मीन पियासी, मोहि सुन-सुन हावे हाँसी ।आतम ज्ञान बिना नर भटके, कोई मथुरा कोई काशी ।मिरगा नाभि बसे कस्तूरी, बन बन ...
16/12/2020

पानी में मीन पियासी, मोहि सुन-सुन हावे हाँसी ।

आतम ज्ञान बिना नर भटके, कोई मथुरा कोई काशी ।
मिरगा नाभि बसे कस्तूरी, बन बन फिरत उदासी ॥

जल बिच कमल कमल बिच कलियाँ, तापर भँवर निवासी ।
सो मन बस त्रैलोक्य भयो हैं, यति सती सन्यासी ॥

जाको ध्यान धरे विधि हरिहर, मुनिजन सहस्त्र अठासी ।
सो तेरे घटमांही बिराजे, परम पुरुष अविनाशी ॥

है हाजिर तेहि दूर बतावें, दूर की बात निरासी ।
कहत कबीर सुनो भाई साधो गुर बिन मरम न जासी ॥

अधिक जानकारी के लिए सतगुरु रामपाल जी महाराज के मंगल प्रवचन साधना चैनल पर शाम 7:30 से रात 8:30 तक अवश्य देखें।

्ति_संदेश

 #श्रीमद्भगवत गीता के अध्याय 9 श्लोक 30 में भी यही प्रमाण है। लिखा है कि कोई अतिश्य दुराचारी व्यक्ति भी है। यदि वह विश्व...
15/12/2020

#श्रीमद्भगवत गीता के अध्याय 9 श्लोक 30 में भी यही प्रमाण है। लिखा है कि कोई अतिश्य दुराचारी व्यक्ति भी है। यदि वह विश्वास के साथ परमात्मा की भक्ति करने लग गया है तो उसे महात्मा के तुल्य मानना चाहिए। वह संतो के विचार सुनकर सुधर जाएगा और अपना कल्याण करवा लेगा। इसलिए मानव शरीरधारी प्राणी को परमात्मा की भक्ति तथा शुभ कर्म, दान-धर्म गुरू जी की शरण में आकर अवश्य करने चाहिऐं।

पूज्य कबीर परमेश्वर जी ने कहा है कि :-
कबीर, मानुष जन्म दुर्लभ है, मिले न बारं-बार।
तरवर से पत्ता टूट गिरे, बहुर ना लागे डार।।

अधिक जानकारी के लिए सतगुरु रामपाल जी महाराज के मंगल प्रवचन साधना चैनल पर शाम 7:30 से 8:30 बजे तक अवश्य देखें।

्ति_संदेश

   ्ति_संदेश
14/12/2020

्ति_संदेश

.......✍️ ।।शब्द।। ✍️.......(संत रामपाल दास जी महाराज द्वारा रचित)ब्रह्मा विष्णु शिव, हैं तीन लोक प्रधान। अष्टंगी इनकी म...
13/12/2020

.......✍️ ।।शब्द।। ✍️.......
(संत रामपाल दास जी महाराज द्वारा रचित)
ब्रह्मा विष्णु शिव, हैं तीन लोक प्रधान। अष्टंगी इनकी माता है, और पिता काल भगवान।।1।।
एक लाख को काल, नित खावै सीना ताण। ब्रह्मा बनावै विष्णु पालै, शिव कर दे कल्याण।।2।।
अर्जुन डर के पूछता है, यह कौन रूप भगवान। कहै निरंजन मैं काल हूँ, सबको आया खान।।3।।
ब्रह्म नाम इसी का है, वेद करें गुणगान। जन्म मरण चौरासी, यह इसका संविधान।।4।।
चार राम की भक्ति में, लग रहा संसार। पाँचवें राम का ज्ञान नहीं, जो पार उतारनहार।।5।।
ब्रह्मा-विष्णु-शिव तीनों गुण हैं, दूसरा प्रकृति का जाल। लाख जीव नित भक्षण करें, राम तीसरा काल।।6।।
अक्षर पुरूष है राम चौथा, जैसे चन्द्रमा जान। पाँचवा राम कबीर है, जैसे उदय हुआ भान।।7।।
रामदेवानन्द गुरु जी, कर गए नजर निहाल। सतनाम का दिया खजाना, बरतै रामपाल।।8।।

्ति_संदेश

11/12/2020

राजा परीक्षित की कथा - JagatGuru Sant Rampal Ji Maharaj | Bhakti Bodh

गरीब, काश्यप गोत्रा काश्यप गोत्री, पंडित साखा लाया,कोई तत्वेता पंडित(ज्ञानी) जानै, बहन ब्याह घर लाया।'काश्यप गोत्र' बोलन...
07/12/2020

गरीब, काश्यप गोत्रा काश्यप गोत्री, पंडित साखा लाया,
कोई तत्वेता पंडित(ज्ञानी) जानै, बहन ब्याह घर लाया।

'काश्यप गोत्र' बोलने की कहानी कुछ इस प्रकार है।
परमात्मा ने इस रहस्य का भेद खोला है कि जब पंडित लोग शादी के समय लडके लडकी के फेरे शुरु करते है तब सबसे पहले 'काश्यप गोत्रा काश्यप गोत्री' साखी बोलते है...
परमात्मा कहते है कि देखो यहाँ कितना अंधेरा है...जगत समाज के विवाह नियमों के अनुसार एक गोत्र के लड़के लड़की की आपस में शादी नहीं होती है लेकिन ये कलियुगी नकली ब्राह्मण पंडित फेरों के समय काश्यप गोत्रा काश्यप गोत्री बोलकर लड़के लड़की को एकसमान गोत्र का भाई बहन बना देते है। लड़के को वचन बोलकर काश्यप गोत्र का बना दिया और लडकी को भी काश्यप गोत्र की बना दिया। ये नकली ब्राह्मण पंडित सिर्फ रट्टा लगाते है इन्हें काश्यप गोत्रा काश्यप गोत्री का वास्तविक भेद नहीं मालूम यह सिर्फ बोलते बोलते है।

अब यह क्यों बोलते है यह आज तक इन नकली ठगी पंडितों को भी नहीं पता। स्वयं परमात्मा ही आकर इन सबका भेद खोलते है कि यह कालसृष्टि भाई बहन(काल व दुर्गा) से चली हुई है इस कारण शादी के समय भी लड़का लड़की को एक गोत्र का भाई-बहन बनाकर शादी करा दी जाती है।
यह तत्वज्ञान व तत्वभेद सिर्फ तत्वदर्शी सन्त/ज्ञानी अर्थात् सदगुरु रुप में स्वयं परमात्मा ही आकर भोले जीवों को बताते है कि आप तो बहन को ही ब्याह कर घर लाये हो।
"कोई तत्त्वेता पंडित जानै, बहन ब्याह घर लाया...
परमात्मा कहते है कि...कहै कबीर सुनो भाई साधो, यहाँ सब उल्टा व्यवहार, साँचों को ये झूठा बतावै, इन झूठों(नकली ब्राह्मणों पंडितों गुरुओं) का एतबार...

रे भोली सी दुनिया सतगुरु बिन कैसे सरिया...

सदगुरुदेव जी की जय हो।

- ्ति_संदेश

प्रेम प्याला जो पिया, शीश दक्षिणा देय।लोभी शीश ना दे सके, नाम प्रेम का ले।••   ्ति_संदेश
06/12/2020

प्रेम प्याला जो पिया, शीश दक्षिणा देय।
लोभी शीश ना दे सके, नाम प्रेम का ले।


्ति_संदेश

 ्ति_संदेश
04/12/2020

्ति_संदेश

Address

Jabalpur
483225

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mini Satlok posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Mini Satlok:

Videos

Share

Category