KABIR YUG

KABIR YUG ��Non profit organizations
�Kabir Parmeshwar Facts�
�Real worship of Supreme god...
(1)

03/12/2023

🌿🌹"साहेब साहेब क्या करे, साहेब तेरे पास,
सहस्र इक्कीसों खोज ले, उलट अपुठा स्वास"🌹🌿

तुम दयाल दरवेश हो, धरि आये नर रूप। गरीबदास ऐसे कहै, शाह सिकन्दर जहां भूप।।🌺🌺🌺🌺
31/03/2023

तुम दयाल दरवेश हो, धरि आये नर रूप।
गरीबदास ऐसे कहै, शाह सिकन्दर जहां भूप।।
🌺🌺🌺🌺

❤️ तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज !
07/01/2023

❤️ तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज !

कबीर काल जो पिसे पिसणा, जोरा है पनिहार ।ये दो असल मजदूर  हैं मेरे साहिब के दरबार।।
08/12/2022

कबीर काल जो पिसे पिसणा, जोरा है पनिहार ।
ये दो असल मजदूर हैं मेरे साहिब के दरबार।।

गरीब, साध साध सब नेक है, आप आपनी ठौर।जो सतलोक ले जावेंगे, वो साधु को और।।🌺🌺
06/12/2022

गरीब, साध साध सब नेक है, आप आपनी ठौर।
जो सतलोक ले जावेंगे, वो साधु को और।।
🌺🌺

🤓छीर रूप सतनाम है, नीर रूप व्यवहार। हंस रूप कोई साधु है, सत का छाननहार ॥ 🌺🌺🌺
30/11/2022

🤓छीर रूप सतनाम है, नीर रूप व्यवहार।
हंस रूप कोई साधु है, सत का छाननहार ॥
🌺🌺🌺

27/11/2022

मार्ग चलते जो गिरा, ताकों नाहि दोष ।यह कबिरा बैठा रहे, तो सिर करड़े दोष जग सारा रोगिया रे,जिन सतगुरु वैद्य ना जाण्या, जग...
25/11/2022

मार्ग चलते जो गिरा, ताकों नाहि दोष ।
यह कबिरा बैठा रहे, तो सिर करड़े दोष

जग सारा रोगिया रे,जिन सतगुरु वैद्य ना जाण्या, जग सारा रोगिया रे !.......
दया करी भगवान ने जो हमे अपनी शरण मे ले लिया। 🌹🙏
🌺🌺🌺

🌺गरीब, लघु दीर्घ देवा पुरुष, नर जैसा उनमान । सतगुरु सोई जानिये, मुक्ति करत हैं प्राण ।।      🌺🌺🌺
23/11/2022

🌺गरीब, लघु दीर्घ देवा पुरुष, नर जैसा उनमान ।
सतगुरु सोई जानिये, मुक्ति करत हैं प्राण ।।
🌺🌺🌺

🌺हरि संगत शीतल भया, मिटी मोह की तापनिशिवासर सुख निधि, लहा अन्न प्रगटा आप ..🌾🌾🌾🌺🌺🌺
23/11/2022

🌺हरि संगत शीतल भया, मिटी मोह की ताप
निशिवासर सुख निधि, लहा अन्न प्रगटा आप ..

🌾🌾🌾🌺🌺🌺

💖माया छाया एक सी, बिरला जाने कोय । 'भगता के पीछे लगे, सम्मुख भागे सोय ॥🌺🌺🌺
21/11/2022

💖माया छाया एक सी, बिरला जाने कोय ।
'भगता के पीछे लगे, सम्मुख भागे सोय ॥
🌺🌺🌺

🌾सतपुरुष सें अरज गुजारूंजब तुम्हारा बिवाण उतारूं 🌺🌺🌺
19/11/2022

🌾सतपुरुष सें अरज गुजारूं
जब तुम्हारा बिवाण उतारूं
🌺🌺🌺

ऐसा निर्मल ज्ञान है जो निर्मल करे शरीर।और ज्ञान मंडलीक है, चकवे ज्ञान कबीर।।
17/11/2022

ऐसा निर्मल ज्ञान है जो निर्मल करे शरीर।
और ज्ञान मंडलीक है, चकवे ज्ञान कबीर।।

मन मोहिनी सिरजी माया। सतपुरुष एक ख्याल बनाया।।🌾🌾🌾
11/11/2022

मन मोहिनी सिरजी माया।
सतपुरुष एक ख्याल बनाया।।
🌾🌾🌾

 #दिव्य_धर्म_यज्ञ_दिवस      0
09/11/2022

#दिव्य_धर्म_यज्ञ_दिवस 0

केशव और कबीर का, तंबू मांहि मिलाप। गरीबदास आठ पहर लग, गोष्ठी निज गरगाप। #दिव्य_धर्म_यज्ञ_दिवस
09/11/2022

केशव और कबीर का, तंबू मांहि मिलाप।
गरीबदास आठ पहर लग, गोष्ठी निज गरगाप।
#दिव्य_धर्म_यज्ञ_दिवस

आज से 509 वर्ष पूर्व कबीर परमेश्वर जी ने कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष चौदस (चतुर्दशी) को विक्रमी संवत् 1570 (सन् 1513) में ...
06/11/2022

आज से 509 वर्ष पूर्व कबीर परमेश्वर जी ने कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष चौदस (चतुर्दशी) को विक्रमी संवत् 1570 (सन् 1513) में केशव रूप धारकर 18 लाख साधु संतों को तीन दिन तक अद्भुत भंडारा कराया था।

गरीब, केशव बनजारा भया, बालद भरी विचार।
मन इच्छा पूर्ण करी, खुद कबीर केशव अवतार।।

उसी दिन के उपलक्ष्य में संत रामपाल जी महाराज के सानिध्य में मानव इतिहास के सबसे बड़े भंडारे का आयोजन आगामी 7, 8 और 9 नवंबर 2022 को भारत के नौ सतलोक आश्रमों में किया जा रहा है। इस भंडारे में शुद्ध देशी घी के पकवान जैसे रोटी, पूरी, सब्जी, लड्डू, जलेबी, हलवा, बूंदी आदि–आदि बनाए जाते हैं। जो पूर्ण परमेश्वर को भोग लगाने के पश्चात भंडारा करवाया जाता है। इस समागम में लाखों की संख्या में देश विदेश से आए श्रद्धालुों का तांता लगा रहा रहता है। परमेश्वर की अमर वाणी का अखंड पाठ, निशुल्क नामदीक्षा चौबीसों घंटे चलती रहेगी। जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित हैं।

7-8-9 November दिव्य धर्म यज्ञ दिवस पर देखिये विशेष कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 09 नवंबर 2022 सुबह 09:15 बजे से साधना Tv और पॉपकॉर्न Tv पर।
इस प्रोग्राम को आप Youtube Channel "Sant Rampal Ji Maharaj" पर भी देख सकते हैं।
#दिव्य_धर्म_यज्ञ_दिवस

28/08/2022

जिला स्तरीय विशाल सत्संग

संभाग- जबलपुर
जिला- जबलपुर

*स्थान :- मेडिकल कॉलेज तिलवारा रोड शास्त्री नगर सगड़ा होटल सत्य रक्षा जबलपुर*
https://maps.app.goo.gl/Xjch5cZkn6ZzVBLz8

*दिनांक- 28/08/2022*
*दिन- रविवार*

*सत्संग समय दोपहर 12:00 बजे से 03:30 बजे तक*

*सत्संग की आधी घड़ी तप के वर्ष हजार।*
*तो भी बराबर है नहीं कहे कबीर विचार।।*
_________________________

🙏सत साहेब जी 🙏

*परमात्मा जी कहते हैं जी.......*

🌷 *मात पिता मिल जावेगें लख चौरासी माही।*
🌷 *सतगुरु सेवा और बन्दगी फेर मिलन की नाही।।*

🌷 *सेवा तो १ बहाना है, मालिक को तो सतलोक ले जाना है।*
🌷 *सेवक सेवा मे रहे, सेवक कहिये सोय।।*

🌷 *गरीब, ब्रह्म बिनानी होत हैं सतगुरु शरणालीन।*
🌷 *सूभर सोई जानिये, सब सेती आधीन ।।🙇🙏*

🌷 *सतगुरु की सिजदा करु जिसने कर्म छुटाए कोट।*
🌷 *सद्गुरु की निंदा करें उनके जम तोड़ेंगे होठ ।।* 🌹

🌷 *जीवन तो थोड़ा भला जे सत सुमिरन होय।*
🌷 *लाख वर्ष का जीवना लेकर धरे न कोई ।।* 🌹

🌷 *कबीर, गुरु नारायण रूप है, गुरु ज्ञान को घाट ।*
🌷 *सतगुरु बचन प्रताप सों, मन के मिटे उचाट ।।*

*विभिन्न तहसीलों से सत्संग स्थल की दूरी :*
*कुंडम से : 55 km*
*सिहोरा से : 52 km*
*मंझोली से : 50 km*
*शहपुरा से : 26 km*
*पाटन से : 32 km*
*बरगी से : 22 km*
*पनागर से : 28 km*

🔴𝙃𝙤𝙬 𝙩𝙤 𝘼𝙩𝙩𝙖𝙞𝙣 𝙐𝙡𝙩𝙞𝙢𝙖𝙩𝙚 𝙋𝙚𝙖𝙘𝙚 𝙖𝙣𝙙 𝙃𝙖𝙥𝙥𝙞𝙣𝙚𝙨𝙨 ❓👉𝖨𝗍 𝖼𝖺𝗇 𝖻𝖾 𝖺𝖼𝗁𝗂𝖾𝗏𝖾𝖽 𝖾𝖺𝗌𝗂𝗅𝗒 𝖻𝗒 𝖽𝗈𝗂𝗇𝗀 𝗍𝗋𝗎𝖾 𝗐𝗈𝗋𝗌𝗁𝗂𝗉 𝖺𝗌 𝗀𝗂𝗏𝖾𝗇 𝖻𝗒 𝖲𝖺𝗇𝗍 𝖱𝖺𝗆𝗉𝖺𝗅 𝖩𝗂...
04/08/2022

🔴𝙃𝙤𝙬 𝙩𝙤 𝘼𝙩𝙩𝙖𝙞𝙣 𝙐𝙡𝙩𝙞𝙢𝙖𝙩𝙚 𝙋𝙚𝙖𝙘𝙚 𝙖𝙣𝙙 𝙃𝙖𝙥𝙥𝙞𝙣𝙚𝙨𝙨 ❓
👉𝖨𝗍 𝖼𝖺𝗇 𝖻𝖾 𝖺𝖼𝗁𝗂𝖾𝗏𝖾𝖽 𝖾𝖺𝗌𝗂𝗅𝗒 𝖻𝗒 𝖽𝗈𝗂𝗇𝗀 𝗍𝗋𝗎𝖾 𝗐𝗈𝗋𝗌𝗁𝗂𝗉 𝖺𝗌 𝗀𝗂𝗏𝖾𝗇 𝖻𝗒 𝖲𝖺𝗇𝗍 𝖱𝖺𝗆𝗉𝖺𝗅 𝖩𝗂 𝖬𝖺𝗁𝖺𝗋𝖺𝗃 𝖺𝗌 𝖧𝖾 𝗂𝗌 𝗍𝗁𝖾 𝗌𝗈𝗅𝖾 𝗋𝖾𝗉𝗋𝖾𝗌𝖾𝗇𝗍𝖺𝗍𝗂𝗏𝖾 𝗈𝖿 𝖲𝗎𝗉𝗋𝖾𝗆𝖾 𝖦𝗈𝖽 𝖪𝖺𝖻𝗂𝗋 𝖲𝖺𝗁𝖾𝖻 𝖩𝗂 𝗐𝗂𝗍𝗁 𝗍𝗁𝖾 𝗌𝖾𝖼𝗋𝖾𝗍 𝗆𝖺𝗇𝗍𝗋𝖺𝗌 𝖺𝗌 𝗀𝗂𝗏𝖾𝗇 𝖻𝗒 𝖦𝗈𝖽 𝖪𝖺𝖻𝗂𝗋 𝟨𝟢𝟢 𝗒𝖾𝖺𝗋𝗌 𝖺𝗀𝗈 𝖿𝗈𝗋 𝖺𝗍𝗍𝖺𝗂𝗇𝗂𝗇𝗀 𝗌𝖺𝗅𝗏𝖺𝗍𝗂𝗈𝗇. 𝖡𝖾𝖼𝖺𝗎𝗌𝖾 𝗌𝖺𝗅𝗏𝖺𝗍𝗂𝗈𝗇 𝖻𝖾𝗂𝗇𝗀 𝗍𝗁𝖾 𝗎𝗅𝗍𝗂𝗆𝖺𝗍𝖾 𝗀𝗈𝖺𝗅, 𝗌𝗎𝖼𝗁 𝖺 𝗍𝗋𝗎𝖾 𝖽𝖾𝗏𝗈𝗍𝖾𝖾 𝖽𝗈𝖾𝗌 𝗇𝗈𝗍 𝖿𝖺𝖼𝖾 𝖺𝗇𝗒 𝗐𝗈𝗋𝗅𝖽𝗅𝗒 𝗌𝗈𝗋𝗋𝗈𝗐𝗌.
👉𝖠𝖿𝗍𝖾𝗋 𝗍𝗁𝖾 𝖼𝗈𝗆𝗉𝗅𝖾𝗍𝗂𝗈𝗇 𝗈𝖿 𝗁𝗎𝗆𝖺𝗇 𝗅𝗂𝖿𝖾 𝗌𝗎𝖼𝗁 𝖺 𝖽𝖾𝗏𝗈𝗍𝖾𝖾 𝖺𝗍𝗍𝖺𝗂𝗇𝗌 𝖲𝖺𝗅𝗏𝖺𝗍𝗂𝗈𝗇 𝖺𝗇𝖽 𝗀𝗈𝖾𝗌 𝗍𝗈 𝗍𝗁𝖾 𝖤𝗍𝖾𝗋𝗇𝖺𝗅 𝖠𝖻𝗈𝖽𝖾 𝖲𝖺𝗍𝗅𝗈𝗄.
👉𝖳𝗁𝖾 𝗉𝗂𝗈𝗎𝗌 𝗌𝗈𝗎𝗅 𝖽𝗐𝖾𝗅𝗅𝗌 𝖺𝗍 𝖲𝖺𝗍𝗅𝗈𝗄 𝗉𝖾𝗋𝗆𝖺𝗇𝖾𝗇𝗍𝗅𝗒 𝖺𝗇𝖽 𝖽𝗈𝖾𝗌 𝗇𝗈𝗍 𝖼𝗈𝗆𝖾 𝗂𝗇 𝖪𝖺𝖺𝗅’𝗌 𝗍𝗋𝖺𝗉 𝖺𝗇𝖽 𝗏𝗂𝖼𝗂𝗈𝗎𝗌 𝖼𝗒𝖼𝗅𝖾 𝗈𝖿 𝖽𝖾𝖺𝗍𝗁 𝖺𝗇𝖽 𝖻𝗂𝗋𝗍𝗁.

🔴𝗧𝗼 𝗹𝗲𝗮𝗿𝗻 𝗺𝗼𝗿𝗲 𝗥𝗲𝗮𝗱 𝗧𝗵𝗲 𝗦𝗮𝗰𝗿𝗲𝗱 𝗕𝗼𝗼𝗸 𝗧𝗵𝗲 𝗪𝗮𝘆 𝗼𝗳 𝗟𝗶𝘃𝗶𝗻𝗴
𝗼𝗿
𝗗𝗼𝘄𝗻𝗹𝗼𝗮𝗱 𝗦𝗮𝗻𝘁 𝗥𝗮𝗺𝗽𝗮𝗹𝗝𝗶 𝗠𝗮𝗵𝗮𝗿𝗮𝗷 𝗔𝗽𝗽 𝗳𝗿𝗼𝗺 𝗣𝗹𝗮𝘆 𝗦𝘁𝗼𝗿𝗲.


भक्ति भगवान की बहुत बारीक है शीश शौंपे बिना भक्ति नाही,होय अवधूत सब आशा तन की तजै जीवता मरै सो भक्ति पाहीं।।---- ˢᵃⁿᵗ ʳᵃ...
01/08/2022

भक्ति भगवान की बहुत बारीक है शीश शौंपे बिना भक्ति नाही,
होय अवधूत सब आशा तन की तजै जीवता मरै सो भक्ति पाहीं।।

---- ˢᵃⁿᵗ ʳᵃᵐᵖᵃˡ ʲⁱ ᵐᵃʰᵃʳᵃʲ 🌱🙏 ❣️✨

ᴛʜᴇʀᴇ ɪꜱ ᴏɴʟy ᴏɴᴇ ꜱᴀᴛɢᴜʀᴜ ɪɴ ᴛʜᴇ ᴡʜᴏʟᴇ ᴡᴏʀʟᴅ,ᴡʜᴏꜱᴇ ᴍᴇᴍᴇ ɪꜱ ᴊᴀɢᴀᴛɢᴜʀᴜ  ᴛᴀᴛᴛᴠᴅᴀʀꜱʜɪ ꜱᴀɴᴛ ʀᴀᴍᴩᴀʟ ᴊɪ ᴍᴀʜᴀʀᴀᴊ📺📺♦️*°To Know mo...
03/07/2022

ᴛʜᴇʀᴇ ɪꜱ ᴏɴʟy ᴏɴᴇ ꜱᴀᴛɢᴜʀᴜ ɪɴ ᴛʜᴇ ᴡʜᴏʟᴇ ᴡᴏʀʟᴅ,ᴡʜᴏꜱᴇ
ᴍᴇᴍᴇ ɪꜱ ᴊᴀɢᴀᴛɢᴜʀᴜ ᴛᴀᴛᴛᴠᴅᴀʀꜱʜɪ ꜱᴀɴᴛ ʀᴀᴍᴩᴀʟ ᴊɪ ᴍᴀʜᴀʀᴀᴊ

📺📺♦️*°To Know more watch°*♦️📺📺

☞सुदर्शन EWS📺। ☞साधना📺
||06:00-07:00 AM|| ||07:30 08:30 PM||

☞ईश्वर📺। ☞शरणम्📺
||08:30-09:30 PM|| || 08:00-09:00PM||

🍂🪴"कबीर साहेब की अति दुर्लभ और महत्वपूर्ण यथार्थ जानकारी"🍂🪴सभी धर्मों के लोग कहते हैं कि, सबका मालिक एक है।लेकिन वह सबका...
24/06/2022

🍂🪴"कबीर साहेब की अति दुर्लभ और महत्वपूर्ण यथार्थ जानकारी"🍂🪴

सभी धर्मों के लोग कहते हैं कि, सबका मालिक एक है।
लेकिन वह सबका एक मालिक जिसे हम अल्लाह, ख़ुदा, गॉड़, ईश, ईश्वर, भगवान, रब आदि कई नामों से पुकारते हैं, आखिर वो है कौन? वह पूर्ण परमात्मा कौन है? सभी धर्मगुरुओं ने परमात्मा को निराकार बताया है, जबकि कबीर साहेब ने अपनी अमरवाणीयों में पूर्ण परमात्मा की वास्तविक जानकारी बताई है।

सारी सृष्टि के रचयिता पूर्ण परमात्मा चारों युगों में पृथ्वी पर आते हैं। और ये आश्चर्यजनक तो है ही लेकिन वास्तविक सच्चाई भी है कि, वह पूर्ण परमात्मा कबीर साहेब जी ही हैं। जिसे आज़ तक हम एक संत या कवि मान रहे थे।

इसका प्रमाण ऋग्वेद मंडल 9 सूक्त 93 मंत्र 2,
ऋग्वेद मंडल 9 सूक्त 1 मंत्र 9,
ऋग्वेद मंडल 10 सूक्त 4 मंत्र 3,
यजुर्वेद अध्याय 40 मंत्र 8, में है कि, पूर्ण परमात्मा कविर्देव (कबीर) शिशु रुप में पृथ्वी पर प्रकट होते हैं। वह माता के गर्भ से जन्म नहीं लेते। स्वयं प्रकट होते हैं।
वहीं

ऋग्वेद मंडल 9 सूक्त 94 मंत्र 2 में प्रमाण है कि पूर्ण परमात्मा पृथ्वी पर सशरीर प्रकट होते हैं और सशरीर वापस अपने लोक सतधाम अमरलोक को चला जाता है।
और ऐसी लीला तों कबीर साहेब ने ही की थी।
आज़ से लगभग 600 वर्ष पहले ज्येष्ठ मास की शुक्ल पूर्णिमा विक्रमी संवत् 1455 (सन् 1398) सोमवार को ब्रह्म मुहूर्त में
काशी के लहरतारा तालाब में कमल के फूल पर शिशु रुप में कबीर साहेब ही प्रकट हुए थे। जहां से वह नीरु तथा निमा को मिलें थे। जो 120 वर्ष तक पृथ्वी पर रहकर लीला करके, माघ महीने की शुक्ल पक्ष एकादशी विक्रमी संवत् 1575 (सन् 1518) को मगहर से सशरीर वापस अपने लोक सतलोक को चले गए थे। वहां उनका मृत शरीर नहीं मिला था। बल्कि सुगंधित फूल मिलें थे, जिसे आधे आधे बांटकर हिंदू और मुसलमानों ने वहीं पर 100-100 फूट की दूरी पर एक एक यादगारें बना दी थी।जो आज़ भी मगहर में विद्यमान है प्रमाण के तौर पर।

पूज्य कबीर परमेश्वर जी ने कहा है कि :कबीर, मानुष जन्म दुर्लभ है, मिले न बारंबार तस्वर से पत्ता टूट गिरे, बहुर ना लागे डा...
09/06/2022

पूज्य कबीर परमेश्वर जी ने कहा है कि :

कबीर, मानुष जन्म दुर्लभ है, मिले न बारंबार
तस्वर से पत्ता टूट गिरे, बहुर ना लागे डार।

भावार्थ: कबीर परमात्मा जी ने समझाया है कि हे मानव शरीरधारी प्राणी!
यह मानव जन्म (स्त्री / पुरूष) बहुत कठिनता से युगों पर्यन्त प्राप्त होता है। यह बार-बार नहीं मिलता। इस शरीर के रहते-रहते शुभ कर्म तथा परमात्मा की भक्ति कर, अन्यथा यह शरीर समाप्त हो गया तो आप पुनः इसी स्थिति यानि मानव शरीर को प्राप्त नहीं कर पाओगे। जैसे वक्ष से पत्ता टूटने के पश्चात् उसी डाल पर पुनः नहीं लगता।

संत रामपाल जी महाराज जी के आध्यात्मिक ज्ञान का डंका सारे विश्व में बज रहा है। समाज सुधार और मानव कल्याण के अद्भुत काम कर...
10/05/2022

संत रामपाल जी महाराज जी के आध्यात्मिक ज्ञान का डंका सारे विश्व में बज रहा है। समाज सुधार और मानव कल्याण के अद्भुत काम करने वाले ऐसे महान संत की महिमा के चर्चे घर-घर में हो रहे हैं।
#सच्चे_समाजसुधारक_संतरामपालजी
‹«--------------------«»----------------------»›
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*

🔴👉Almighty God Kabir Is Our Real Protector._________________________🔴👉On this Earth, We are paying the price of an unfor...
24/04/2022

🔴👉Almighty God Kabir Is Our Real Protector.
_________________________

🔴👉On this Earth, We are paying the price of an unforgivable mistake that we made in Satlok.👈
_________________________

🔴👉We must find a Real Spiritual Leader and start doing the True Worship of Almighty God Kabir. Because only He can end all of our sufferings and free us from the vicious circle of birth and death.✨👈
_________________________

🔴🙇Saint Rampal Ji Maharaj Ji, in his precious satsangs, tells Right way of worship by giving evidence from all these holy texts.📖👈
_________________________

--🔴 It is clear from this that Saint Rampal Ji Maharaj is The Real Spiritual Leader (Tatavdarshi saint).✨👈

🎯📺To Know more watch-🎯📺🌸

• Sadhna TV channel 7:30pm
• Ishwar TV channel 8:30
____________'_____________



.              .....💗🙇‍♂️ ऐ बन्दी-छोड़ 🙇‍♂️💗.....🙁 मेरी एक बात मान लेना                      \/             😍 तेरे दर पर...
22/04/2022

. .....💗🙇‍♂️ ऐ बन्दी-छोड़ 🙇‍♂️💗.....

🙁 मेरी एक बात मान लेना
\/
😍 तेरे दर पर आकर कही ना 😇
\/
🌺 जाऊ कुछ इस तरहा मुझे 😘
\/
🏵️अपनी चौखट से बाध लेना 😍
\/
🥰 माना मेरे कर्म इतने अच्छे नहीं😊
\/
🌿 गुनाहगार मान कर हि सही🌱
\/
🙇🏻 बस मेरा हाथ थाम लेना 🙇🏻

...🌺❤️.σηƖу Ꮐσɗ Ꮮσꪜᴇʀ.❤️🌺....

बिना बैंड बाजा, बारात यानी बिना आडम्बर  के, 17 मिनट में संपन्न हुई दहेज़ रहित शादी।गुरुवाणी को साक्षी मानकर दहेज़ मुक्त भा...
11/04/2022

बिना बैंड बाजा, बारात यानी बिना आडम्बर के, 17 मिनट में संपन्न हुई दहेज़ रहित शादी।
गुरुवाणी को साक्षी मानकर दहेज़ मुक्त भारत अभियान के तहत आज दिनांक 10 अप्रैल 2022 को मध्य प्रदेश के जिला सिवनी में संत रामपाल जी महाराज के शिष्य तरुण दास और प्रियंका दासी ने 33 कोटि देवताओं की स्तुति को आधार मानकर अपना विवाह 17 मिनट में संपन्न किया। यह एक आडम्बर और दहेज़ मुक्त शादी रही, जो एक मिसाल बनी मानव समाज के लिए। इस विवाह से गरीब और कन्या को बोझ समझने वाले लोगो के लिए एक सन्देश संत रामपाल जी के शिष्यों ने दिया की बेटा या बेटी में कोई फ़र्क नहीं है। इस शादी की व्यवस्था बहुत ही साधारण और सादगीयुक्त थी। समाज में दहेज़ प्रथा व अन्य कुरीतियां जो की समाज के लिए नाश का कारण है, संत रामपाल जी महाराज जी के अनुयायी इन बुराइयों को विश्व स्तर पर समाप्त कर रहे हैं।

सच हो रहा है सबका सपना । दहेज मुक्त हो भारत अपना ।।


#दहेजमुक्तभारत

Address

Jabalpur

Telephone

+917067968816

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when KABIR YUG posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to KABIR YUG:

Videos

Share

Category