SAMAJ KI AAWAJ

SAMAJ KI AAWAJ Authentic News

कांग्रेस-आप का नहीं होगा गठबंधन! आप  ने जारी की 20 प्रत्याशियों की लिस्ट, देखें सूचघ।इंद्री,09 सितंबर(समाज की आवाज) हरिय...
09/09/2024

कांग्रेस-आप का नहीं होगा गठबंधन! आप ने जारी की 20 प्रत्याशियों की लिस्ट, देखें सूचघ।
इंद्री,09 सितंबर(समाज की आवाज)
हरियाणा में कांग्रेस के साथ बनते-बिगड़ते गठबंधन की खबरों के बीच आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी ने 20 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच कोई गठबंधन नहीं होगा। आम आदमी पार्टी प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे। दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन को लेकर कई बैठकें हुईं। AAP ने 10 सीटें मांगी थी, लेकिन कांग्रेस ने 4+1 का ऑफर दिया था। जिस पर सहमति नहीं बनी।

09/09/2024

विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन किसी भी उम्मीदवार ने नहीं भरा नामांकन।
12 सितंबर तक प्रात: 11 बजे से लेकर दोपहर बाद 3 बजे भरे जा सकेंगे नामांकन।
इंद्री,9 सितंबर(समाज की आवाज)
एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी सुरेंद्र पाल ने बताया नामांकन भरने की प्रक्रिया के चौथे दिन तक किसी भी राजनीतिक दल एवं निर्दलीय उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। उन्होंने बताया कि नामांकन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र 12 सितंबर तक भरे जा सकते हैं तथा 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी,16 सितंबर को नामांकन वापिस लिए जा सकेंगे और 16 सितंबर को केवल आजाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह अलॉट किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए पांच अक्टूबर को मतदान होगा तथा आठ अक्टूबर को मतगणना होगी।उन्होंने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों को रिटर्निंग अधिकारी (आरओ) के कार्यालय में अपने साथ अधिकतम 4 लोगों को लाने की अनुमति होगी। साथ ही नामांकन स्थल की 100 मीटर की परिधि में अधिकतम 3 वाहन लाए जा सकते हैं। उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र एसडीएम कार्यालय के कोर्ट रूम में प्रात:11 बजे से लेकर दोपहर बाद 3 बजे तक जमा करवा सकते हैं।
उन्होंने ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के लिए नामांकन के समय सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार को नामांकन शुल्क के रूप में 10 हजार रुपये, वहीं अनुसूचित जाति श्रेणी से संबंधित उम्मीदवार को 5 हजार रुपये नामांकन शुल्क के रूप में जमा करवाने होंगे। उम्मीदवारों को नामांकन पत्र के साथ दाखिल किए जाने वाले हलफनामे में सभी कॉलम भरने होंगे।

कानपुर से भिवानी जा रही ‘कालिंदी एक्सप्रेस’ को LPG सिलेंडर से उड़ाने की साजिश!, बाल-बाल बचे यात्री; अब IB करेगी जांच।कान...
09/09/2024

कानपुर से भिवानी जा रही ‘कालिंदी एक्सप्रेस’ को LPG सिलेंडर से उड़ाने की साजिश!, बाल-बाल बचे यात्री; अब IB करेगी जांच।
कानपुर,09सितंबर।
प्रयागराज से कानपुर होते हुए भिवानी के लिए चलने वाली ट्रेन कालिंदी एक्सप्रेस (14117) को एलपीजी सिलेंडर से उड़ाने की साजिश का मामला सामने आया है। ये ट्रेन रविवार को देर शाम ट्रैक पर रखे एक सिलेंडर से टकरा गई।
रेलवे ट्रैक पर मिले एलपीजी सिलेंडर, पेट्रोल की बोतल को लेकर जांच शुरू हो गई है। आरपीएफ ने एफआईआर दर्ज किया है। इसके साथ मामले की जांच IB को सौंप दी गई है। माना जा रहा है कि रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर और पेट्रोल बोतल का मिलना सामान्य मामला नहीं है। यह घटना अनवरगंज-कासगंज रेलवे रूट की है। आरपीएफ के अधिकारियों के मुताबिक बर्राराजपुर रेलवे स्टेशन से कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन करीब 2.5 किलोमीटर आगे चली ही थी कि रेलवे ट्रैक पर रखे LPG गैस सिलेंडर से टकरा गई। इससे जोर का धमाका हुआ। गनीमत रही कि लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दी और बड़ा हादसा टल गया। इसके बाद मौके पर पहुंची जीआरपी और आरपीएफ की टीमों ने जांच की तो पता चला कि रेलवे ट्रैक पर ना केवल रसोई गैस का सिलेंडर रखा था, बल्कि वहीं पर पेट्रोल भरी बोतल, माचिस एवं अन्य संवेदनशील सामान भी रखे थे।जो धमाका हुआ, वह गैस सिलेंडर फटने की वजह से हुआ। इस हादसे के बाद मैके पर कालिंदी एक्सप्रेस करीब 22 मिनट तक खड़ी रही। बाद में ट्रैक की जांच करने के बाद इस ट्रेन को आगे रवाना किया गया। इसी तरह की घटना कुछ दिन पहले साबरमती एक्सप्रेस के साथ भी हुई थी। इस हादसे में ट्रेन की 22 बोगियां पलट गई थीं। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरपीएफ ने शनिवार की देर रात एफआईआर दर्ज कर लिया। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक मामले की जांच के लिए आईबी को इंवाल्व किया गया है।इसी के साथ मामले की जानकारी कानपुर के डीएम और पुलिस कमिश्नर के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और डीजीपी को भी दी गई है। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन से टकराने के बाद गैस सिलेंडर ट्रैक पर काफी दूर तक घिसटता हुआ गया है। इसके निशान ट्रैक पर मिले हैं। वहीं कुछ दूर आगे पेट्रोल की बोतल भी मिली है। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक इस साजिश के लिए पूरी तैयारी की गई थी। गनीमत रही कि लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दी और बड़ा हादसा टल गया।

ब्रेकिंग न्यूज:---कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी सूची की जारी।देखिए...
08/09/2024

ब्रेकिंग न्यूज:---
कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी सूची की जारी।देखिए किसको कहाँ से मिली टिकट---

08/09/2024

Big Breaking:---
पूर्व मंत्री करनदेव काम्बोज ने की भूपेन्द्र सिंह हुड्डा व दीपेंद्र हुड्डा से दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात... हो सकते हैं कांग्रेस में शामिल.

08/09/2024
अलविदाई मजलिसों का आयोजन 9 सितंबर से 12 सितंबर तक होगा              इन्द्री,08सितंबर।उपमंडल के गांव सैयद छपरा में हर साल...
08/09/2024

अलविदाई मजलिसों का आयोजन 9 सितंबर से 12 सितंबर तक होगा
इन्द्री,08सितंबर।
उपमंडल के गांव सैयद छपरा में हर साल की तरह इस साल भी अलविदाई मजलिसों का आयोजन 9 सितंबर से 12 सितंबर तक होने जा रहा है जिसमें हजरत मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन की याद में मजलिसे आयोजित की जाएगी। यह जानकारी अंजुमन यादगारे हुसैनी के संयोजक रजा अब्बास ने दी। उन्होंने बताया कि सैयद छपरा के शिया समुदाय के लोग हर साल अलविदाई मजलिसों का आयोजन करते हैं। इस साल भी मजलिसों को पढऩे के लिए हिंदुस्तान के मशहूर मौलाना कमर हसनैन छोलसी, मौलाना सिबतेन अब्बास बाराबंकी, मौलाना गुलज़ार जाफरी तारागढ़, मौलाना कमर सुल्तान जारचवी, मौलाना अखिल मारुफी साहब , शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि 12 सितंबर को शाम के समय जुल्जना (घोड़ा) भी बरामद होगा।

08/09/2024
भारतीयों के विरोध के बाद झुकी कनाडा सरकार, डिपोर्टेशन पर लगाई रोक, जानिए पूरा मामलाओट्टावा,08सितंबर।कनाडा में निर्वासन क...
08/09/2024

भारतीयों के विरोध के बाद झुकी कनाडा सरकार, डिपोर्टेशन पर लगाई रोक, जानिए पूरा मामला
ओट्टावा,08सितंबर।
कनाडा में निर्वासन के खतरे के बीच रह रहे सैकड़ों भारतीय युवकों के लिए राहत की खबर है। लंबे विरोध और राजनयिक हस्तक्षेप के बाद कनाडा ने इन भारतीयों का निर्वासन अस्थायी रूप से रोक दिया है। ये युवक पढ़ाई के लिए कई साल पहले कनाडा गए थे, लेकिन भारत में इमिग्रेशन एजेंट की ठगी के चलते हाल ही में ये सभी निर्वासन के केंद्र में आ गए। कनाडा सरकार ने फर्जी दस्तावेजों के कारण इनके खिलाफ निर्वासन की कार्यवाही शुरू की थी। ठगी का शिकार हुए छात्र कनाडा सरकार की डिपोर्टेशन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। फिलहाल, इस फैसले ने छात्रों को राहत पहुंचाई है।कनाडाई अधिकारियों ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर कनाडा के कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले 700 भारतीयों को निर्वासन का नोटिस भेजा था। 5 जून को कनाडाई अधिकारियों ने लवप्रीत सिंह के खिलाफ पहली कार्यवाही शुरू की। मूल रूप से पंजाब के रहने वाले लवप्रीत सिंह को 13 जून तक कनाडा छोड़ने के लिए कहा गया। अधिकारियों ने पाया कि छह साल पहले स्टडी परमिट पर कनाडा में प्रवेश के लिए उन्होंने जो ऑफर लेटर इस्तेमाल किया था, वह फर्जी था। इस खुलासे के बाद कनाडाई सीमा सेवा एजेंसी ने एक बड़े घोटाले का पर्दाफाश किया। इसमें मुख्य रूप से पंजाब के कई दूसरे भारतीय युवक थे, जो एक एजेंट से मिले इसी तरह के फर्जी दस्तावेजों पर कनाडा में प्रवेश कर गए थे।कनाडा में जिन छात्रों के ऊपर निर्वासन की तलवार लटक रही है, उनमें से अधिकांश जालंधर के एक इमिग्रेशन के हाथों धोखाधड़ी का शिकार हुए थे। इस एजेंट ने कनाडा के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों से फर्जी ऑफर लेटर दिए थे। छात्रों को ये विश्वास हो गया कि उन्हें वैध प्रवेश मिल गया है। यहां तक कि कनाडा के दूतावास के अधिकारियों ने भी वीजा देते समय जालसाजी का पता नहीं लगाया। कनाडाई दूतावास के अधिकारियों को भी वीजा देते समय जालसाजी का पता नहीं चला।कनाडा पहुंचने पर इन युवकों को पता चला कि वे उन संस्थानों में नामांकित नहीं थे, जहां उन्हें जाना चाहिए था। कई युवक 2016 की शुरुआत में ही कनाडा आ गए थे, लेकिन उन्हें धोखाधड़ी का एहसास तब हुआ जब उन्होंने कनाडा में स्थायी निवास के लिए आवेदन किया। सीबीएसए की जांच के बाद 700 से अधिक छात्रों को निर्वासन का नोटिस जारी किया गया। इसके बाद छात्रों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया। इस मामले में राजनयिक हस्तक्षेप भी हुआ, जिसके बाद अब कनाडा ने निर्वासन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया है।

08/09/2024
इंद्री,07 सितंबर(समाज की आवाज)शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय मटक माजरी इंद्री में वाणिज्य विभाग समिति द्वारा माडल मेकि...
07/09/2024

इंद्री,07 सितंबर(समाज की आवाज)
शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय मटक माजरी इंद्री में वाणिज्य विभाग समिति द्वारा माडल मेकिंग तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन महाविद्यालय प्राचार्य डॉ चंचल रानी व विभाग अध्यक्ष डॉ राजीव गुप्ता के दिशा- निर्देशानुसार व मार्गदर्शन में किया गया। प्रतियोगिताएं वाणिज्य विभाग समिति प्रभारी प्रोफेसर डिंपल के कुशल नेतृत्व में वाणिज्य विभाग के सभी स्टाफ सदस्यों के सहयोग से आयोजित की गई।मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता में लगभग 36 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया जबकि प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में लगभग 40 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। निर्णायक मंडल की भूमिका प्रोफेसर रीटा अरोड़ा, प्रोफेसर नरेश, प्रोफेसर शालिनी व प्रोफेसर रजनी द्वारा निभाई गई। निर्णायक मंडल ने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए मॉडल्स की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता में निकिता, महक,हिना व आमना ने प्रथम स्थान, नवनीत व कल्पना ने द्वितीय स्थान जबकि रितिका व अंकित ने तृतीय स्थान हासिल किया। वही प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में पायल व लविषा ने प्रथम, प्रिया व मांशु ने द्वितीय तथा सुमित व वंश ने तृतीय स्थान हासिल किया। सभी प्रतियोगी विजेताओं को कार्यकारी प्राचार्य डॉ राजकुमार द्वारा नकद पुरस्कार तथा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन वाणिज्य विभाग समिति प्रभारी प्रोफेसर डिंपल द्वारा किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि हमें महाविद्यालय की तरफ से उपलब्ध कराए गए अवसरों का भरपूर लाभ उठाना चाहिए तथा इस प्रकार आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। कार्यकारी प्राचार्य डॉ राजकुमार ने इन प्रतियोगिताओं के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु वाणिज्य विभाग के समस्त स्टाफ सदस्यों को बधाई दी ।

कोलकाता कांड के बाद बंगाल में फिर शर्मनाक घटना, नाबालिग के साथ दरिंदगी; बेहोशी में सड़क पर फेंकाहुगली,07सितंबर।पश्चिम बं...
07/09/2024

कोलकाता कांड के बाद बंगाल में फिर शर्मनाक घटना, नाबालिग के साथ दरिंदगी; बेहोशी में सड़क पर फेंका
हुगली,07सितंबर।
पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में शुक्रवार रात एक 15 वर्षीय लड़की के साथ हुई बर्बरता ने राज्य में महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, लड़की को बेहोशी की हालत में सड़क किनारे फेंक दिया गया था। घटना के समय वह अपनी ट्यूशन क्लास से लौट रही थी और उसे कथित रूप से एक कार में अगवा किया गया।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लड़की हरिपाल इलाके में बेहोशी की स्थिति में पाई गई, जहां उसके कपड़े फटे हुए थे। स्थानीय अस्पताल में उसका इलाज किया गया और मेडिकल जांच की गई। पश्चिम बंगाल पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है, लेकिन फिलहाल कोई संदिग्ध नहीं है और जांच के दौरान कोई ठोस सुराग प्राप्त नहीं हुआ है। पुलिस ने जनता से अनुरोध किया है कि लड़की और उसके परिवार की गोपनीयता का सम्मान करें और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।इस घटना ने पश्चिम बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक नया विवाद उत्पन्न किया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आरोप लगाया है कि पुलिस घटना को छुपाने की कोशिश कर रही है। भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा, “ममता बनर्जी की पुलिस ने अस्पताल को घेर लिया है, मीडिया को प्रवेश नहीं दिया जा रहा और स्थानीय टीएमसी नेता स्थिति को नियंत्रित कर रहे हैं, ताकि घटना की रिपोर्ट न हो सके।” मालवीय ने ममता बनर्जी से इस्तीफा देने की मांग की और राज्य को महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित स्थान करार दिया। उन्होंने ट्वीट किया, “ममता बनर्जी विफल हो चुकी हैं। उन्हें तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। बहुत हो चुका है। उन्होंने बलात्कार और पॉक्सो मामलों को सुलझाने के लिए फास्ट-ट्रैक कोर्ट भी नहीं बनाए हैं।”इसके साथ ही, कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर के बलात्कार और हत्या का मामला भी जनाक्रोश का कारण बन रहा है। 9 अगस्त को अस्पताल के सेमिनार हॉल में एक ट्रेनी डॉक्टर की अर्धनग्न लाश पाई गई थी। इस मामले में कोलकाता पुलिस ने एक सिविक वॉलेंटियर संजय रॉय को एक दिन बाद गिरफ्तार किया है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) इस मामले की जांच कर रहा है। कोलकाता कांड और हुगली में हुए हालिया मामले ने ममता सरकार को कानून व्यवस्था के मोर्चे पर एक बार फिर कटघरे में खड़ा कर दिया है।

07/09/2024
07/09/2024
07/09/2024
07/09/2024
07/09/2024
07/09/2024
06/09/2024

Big breaking news
भाजपा ने दिल्ली में बुलाई आपातकालीन बैठक..
इंद्री,06सितंबर(समाज की आवाज)
हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा द्वारा जारी उम्मीदवारों की सूची के बाद मचे घमासान के बाद भाजपा ने आज दिल्ली में एक आपातकालीन मीटिंग बुलाई है।इस मीटिंग में चार विधानसभा क्षेत्रों इंद्री, सोनीपत, बवानीखेड़ा और हिसार से घोषित उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की जायेगी। संभावना यही जताई जा रही है कि इन विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवार बदले जा सकतेहैं।

शहीद ऊधम सिंह राजकीय महाविद्यालय में हुआ`हरियाणा सामान्य ज्ञान' प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन।इंद्री,06सितंबर(समाज क...
06/09/2024

शहीद ऊधम सिंह राजकीय महाविद्यालय में हुआ`हरियाणा सामान्य ज्ञान' प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन।
इंद्री,06सितंबर(समाज की आवाज)
इतिहास विभाग के मार्गदर्शन में विभागीय कार्यक्रम के तहत शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय मटक माजरी, इंद्री में एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के इतिहास विभाग के सभी छात्र- छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में 'हरियाणा सामान्य ज्ञान ' से प्रश्न पूछें गए। प्रतियोगिता में विभाग के स्नातकोत्तर प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के सभी विद्यार्थियों के साथ इतिहास विषय के बी.ए अन्तिम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया। प्रतियोगिता में हरियाणा के इतिहास के साथ- साथ हरियाणा से संबंधित सामान्य ज्ञान से भी प्रश्न पूछे गए। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर टीम 'डी' रही जिसके प्रतिभागी शलिंद्र कुमार, तमन्ना, रेनू रहे।द्वितीय स्थान पर टीम 'बी' रही जिसके प्रतिभागी विक्रम, मनजीत, विशाखा रहे और तृतीय स्थान पर टीम 'ए' जिसके प्रतिभागी काजल, मुस्कान, नेहा विजेता रहे। इतिहास विभाग के अध्यक्ष डॉ राजकुमार की अध्यक्षता में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन की संयोजिका डॉ रेखा रही।इस प्रतियोगिता के आयोजन में इतिहास विभाग के सभी प्राध्यापकों डॉ ममता रानी, डॉ गीता एवं सहायक प्रोफेसर संदीप कुमार ने सक्रिय भूमिका निभाई। विजेता टीम को विभाग की तरफ से पुरुस्कृत किया गया। विभागाध्यक्ष ने कार्यक्रम के समापन पर विभाग के सभी प्राध्यापकों को बधाई दी और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन कर मनोबल बढ़ाया ।

इंद्री में दिन दिहाड़े चली गोलियांइंद्री,06सितंबर(समाज की आवाज)हरियाणा में अपराधियों के हौंसले कितने बुलंद हो चुके हैं, इ...
06/09/2024

इंद्री में दिन दिहाड़े चली गोलियां
इंद्री,06सितंबर(समाज की आवाज)
हरियाणा में अपराधियों के हौंसले कितने बुलंद हो चुके हैं, इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि जिला करनाल के इंद्री में आज सुबह 11:30 बजे के करीब वार्ड न. 02 निवासी विक्रम उप्पल के घर पर एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये दो नवयुवकों ने लगभग 4 राउंड फायरिंग की।गनीमत रही कि उस समय विक्रम उप्पल अपने परिवार के साथ घर के अंदर थे जिस कारण बड़ा हादसा होने से टल गया।घर के बाहर लगे सी.सी.टी.वी. में सारी घटना कैद हो गई है जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि अपराधी गोलीबारी करने के बाद कितने आराम से निकल गए।गौरतलब बात यह है कि इंद्री पुलिस थाना घटनास्थल से मात्र कुछ ही दूरी पर है।विधानसभा चुनाव होने के कारण आचार-संहिता लागू है।शहर में कुछ दिन पहले ही पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च कर अपनी मुस्तैदी का भी प्रदर्शन किया था।बावजूद इसके अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं।
शहर के मेन बाजार में पूजा फास्ट फूड के नाम से अपनी दुकान चलाने वाले विक्रम उप्पल के पुत्र चांद ने बताया कि वो अपने घर पर नाश्ता कर रहे थे कि अचानक उन्होंने घर के बाहर पटाखों के चलने की आवाज सुनी।पहले झटके में उन्हें लगा कि शायद पडो़स में बंदरों को भगाने के लिए किसी ने पटाखे चलायें हैंं, पर जब उन्होंने घर से बाहर निकल कर देखा तो उनके घर की पहली मंजिल पर लगे शीशों में सुराख दिखाई दिये।शक होने पर जब उन्होंने घर के बाहर लगे सी.सी.टी.वी. की रिकॉर्डिंग चैक कि तो उन्हें गोलीबारी की घटना का पता चला।उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद डी.एस.पी. सोनू नरवाल व थाना प्रभारी श्री भगवान अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचेऔर घटना की जांच शुरू कर दी।

अध्यापक दिवस अपने शिक्षकों के समर्पण, मार्गदर्शन व योगदान के प्रति आभार प्रकट करने का दिन है-एम.डी. विजय अनेजा।इन्द्री ,...
05/09/2024

अध्यापक दिवस अपने शिक्षकों के समर्पण, मार्गदर्शन व योगदान के प्रति आभार प्रकट करने का दिन है-एम.डी. विजय अनेजा।
इन्द्री ,05सितंबर।
अनेजा सिटी हार्ट स्कूल में अध्यापक दिवस पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा आकर्षक रंगोली बनाई गई जिसे सभी ने खूब सराहा। स्कूली बच्चों ने स्कूल के एम.डी.विजय अनेजा, मैडम सुनीता अनेजा, प्रिंसीपल संजू भाटिया व सभी अध्यापकों को फूल व बुके देकर सम्मानित किया।इस मौके पर बच्चों ने विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रस्तुत किया जिसका सभी ने खूब आंनद लिया। एम.डी. विजय अनेजा ने बताया कि स्कूल में हर प्रकार के उत्सवों को मनाया जाता है ताकि बच्चों को हमारी सांस्कृतिक धरोहर का पता लग सके। उन्होंने कहा कि भारत के दूसरे राष्ट्रपति डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती को देश भर में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन अपने शिक्षकों के समर्पण, मार्गदर्शन व योगदान के प्रति आभार प्रकट करने का दिन है। यह दिन गुरु और शिष्य के रिश्ते के लिए बेहद खास होता है। उन्होंने कहा कि 1962 में जब डॉ. राधाकृष्णन भारत के राष्ट्रपति बने तो उनके छात्रों ने उनसे उनका जन्मदिन मनाने का अनुरोध किया तो उन्होंने सुझाव दिया कि उनके जन्मदिन को मनाने के बजाय इस दिन को सभी शिक्षकों के सम्मान के लिए समर्पित किया जाना चाहिए। एम.डी.विजय अनेजा ने अध्यापकों को प्रेरित करते हुए कहा कि बच्चों को किताबी शिक्षा के साथ साथ संस्कारी शिक्षा भी दी जाएं ताकि बच्चें शिक्षित होने के साथ साथ संस्कारी भी बने सके। इस मौके पर सभी अध्यापकों को पुरस्कृत भी किया गया।

भाजपा को झटके पर झटका, सावित्री जिंदल के बाद अब बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने भी किया निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान।इंद्री...
05/09/2024

भाजपा को झटके पर झटका, सावित्री जिंदल के बाद अब बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने भी किया निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान।
इंद्री,05सितंबर।
हरियाणा में चुनावी माहौल के बीच बगावत का दौर शुरू हो गया है। कल भाजपा ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की जिसके बाद असंतोष के सुर उठने लगे। देश की चौथी सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल ने कहा कि वह बीजेपी की सदस्य नहीं हैं, केवल बेटे ने भाजपा ज्वाइन की थी, वह हिसार की सेवा करना चाहती हैं और ऐसे में अब आजाद चुनाव लड़ेंगी और हिसार की जनता जो कहेगी, मैं वो करूंगी।वहीं, हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने भी भाजपा के खिलाफ बगावती सुर अपनाए हैं। इस कड़ी में रणजीत सिंह ने भाजपा को छोड़कर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। जानकारी के अनुसार 8 सितंबर को रानियां में शक्ति प्रदर्शन करेंगे। रणजीत ने कहा कि भाजपा हाईकमान ने मुझे डबवाली से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है, लेकिन मैंने यह ऑफर ठुकरा दिया।रानियां सीट से टिकट न मिलने के बाद चौटाला ने कहा कि वह जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लेंगे। सावित्री जिंदल का यह फैसला भाजपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि वह एक महत्वपूर्ण और प्रभावशाली नेता रही हैं।हिसार में एक जनसभा में सावित्री जिंदल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सिर्फ मैं अपने बेटे का चुनाव प्रचार करने गई थी, मैंने कभी बीजेपी ज्वाइन नहीं की। सावित्री जिंदल ने गुरुवार को कहा कि उनका चुनाव लड़ना तय है। उन्होंने कहा कि वह चुनाव जरूर लड़ेंगी। सावित्री जिंदल ने कहा कि यह मेरा आखिरी चुनाव है और मैं जनता की सेवा करना चाहती हूं। सावित्री जिंदल देश की सबसे अमीर चौथी महिला हैं। उन्होंने इसी साल मार्च महीने में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने बेटे नवीन जिंदल के इस्तीफे के बाद ये कदम उठाया। नवीन जिंदल ने बाद में बीजेपी का दामन थाम लिया। इस समय वो कुरुक्षेत्र सीट से सांसद हैं।

लोकतंत्र को मजबूत बनाने में सक्रिय भूमिका निभाऐं सभी नागरिक-डा. अनिला ढिल्लों।इंद्री,05 सितंबर(समाज की आवाज)शहीद उधम सिं...
05/09/2024

लोकतंत्र को मजबूत बनाने में सक्रिय भूमिका निभाऐं सभी नागरिक-डा. अनिला ढिल्लों।
इंद्री,05 सितंबर(समाज की आवाज)
शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय मटक माजरी इंद्री मे
मतदाता जागरूकता दिवस मनाया गया।इस अवसर पर राजनीति विज्ञान की प्राध्यापिका डॉ. अनिला ढिल्लों ने विद्यार्थियों को मतदान करने के लिए जागरूक किया व विद्यार्थियों के साथ मतदान करने की शपथ ली। इस विशेष दिन को मनाते हुए उन्होंने कहा कि हम सभी नागरिकों से अपील करते हैं कि वे अपनी जिम्मेदारी निभाएं और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।मतदाता जागरूकता दिवस की यह पहल लोकतंत्र के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है और यह सुनिश्चित करती है कि हर नागरिक मतदान के अधिकार को समझे और मतदान अवश्य करे।हम सभी का कर्तव्य है कि हम लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए इस प्रतिज्ञा को अपनाएं और अपने मताधिकार का सही ढंग से प्रयोग करें। एक सशक्त लोकतंत्र में हर व्यक्ति की भागीदारी आवश्यक है।आगामी चुनावों में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें।इस कार्यक्रम मे महाविद्यालय के अर्थशास्त्र कि प्राध्यापिका डा. अनिता, शास्त्रीय संगीत गायन कि प्रध्यापिका डा.मीरा व अंग्रेजी विभाग के प्राध्यापक डा. हरीश भी उपस्थित रहे.।

05/09/2024

किस ओर बैठेगा ऊँट...इंद्री विधानसभा सीट बनी हाट सीट....
इंद्री,05सितंबर(समाज की आवाज)
हरियाणा में चुनावी बिगुल बजते ही चुनावी टिकट के लिए उम्मीदवारों की जोर आजमाइश शुरू हो गई है।जननायक जनता पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिये हैं। उम्मीदवारों की सूची जारी होते ही भजपा के खेमे में हलचल मच गई है।टिकट ना मिलने से नाराज कई
वर्तमान और निर्वर्तमान विधायकों और अध्यक्षों ने भाजपा के समस्त पदों से इस्तीफा देने की घोषणा भी कर दी है।जाहिर सी बात है कि यह लोग भाजपा का साथ छोड़कर भाजपा के खिलाफ ही चुनाव लड़ेंगे।वर्ष 2014 में इंद्री क्षेत्र से भाजपा की टिकट पर चुनाव जीतकर विधायक और फिर हरियाणा सरकार में मंत्री बने करनदेव काम्बोज भी इसी फेहरिस्त का हिस्सा बने हैं।हरियाणा सरकार में उनके मंत्री पद पर रहते हुए इंद्री विधानसभा क्षेत्र का चंहुमुखी विकास हुआ।।2019 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने उन्हें रादौर विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया था, पर वह अपने प्रतिद्वंद्वी से कुछ ही मतों के अंतर से हार गये थे।भाजपा ने उनकी पार्टी के प्रति निष्ठा देखते हुए उन्हें ओ.बी.सी. मोर्चा का प्रदेशाध्यक्ष बना दिया था।प्रदेशाध्यक्ष रहते हुए उन्होंने पार्टी के लिए जी-जान से मेहनत की।पर 2024 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने उन्हें ना तो इंद्री विधानसभा क्षेत्र से और ना ही रादौर विधानसभा क्षेत्र से टिकट दी।इस बात से नाराज करनदेव काम्बोज ने भाजपा के समस्त पदों तथा उत्तरदायित्वों से त्यागपत्र देने की घोषणा कर दी है।वहीं इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी की ओर अभी तक उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की गई है, जिसकी वजह से कांग्रेस पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं।कयास यही लगाया जा रहा है कि अगर पार्टी पुराने कार्यकर्ताओं को टिकट न देकर किसी नये चेहरे को टिकट देती है तो पार्टी में बगावत निश्चित है।अगर बगावत होती है तो इसका खामियाजा कांग्रेस पार्टी को अवश्य उठाना पडेग़ा।कांग्रेस पार्टी की ओर से उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद ही यह तय हो पायेगा कि जनता किस ओर जायेगी।चुनावी ऊँट किस ओर बैठेगा।

Breaking News:---पूर्व मंत्री करनदेव काम्बोज ने भारतीय जनता पार्टी के सभी पदों से दिया इस्तीफा..
05/09/2024

Breaking News:---
पूर्व मंत्री करनदेव काम्बोज ने भारतीय जनता पार्टी के सभी पदों से दिया इस्तीफा..

हरियाणा: JJP-ASP ने 19 प्रत्याशी किए ऐलान, BJP ने 67 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, जानिए कौन कहां से लड़ेगा चुनावपंचकूला...
04/09/2024

हरियाणा: JJP-ASP ने 19 प्रत्याशी किए ऐलान, BJP ने 67 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, जानिए कौन कहां से लड़ेगा चुनाव
पंचकूला,04सितंबर।
हरियाणा विधानसभा चुनाव को देखते हुए जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। JJP के 15 और ASP के चार प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है। यानि सूची में 19 नामों को मंजूरी दी गई है। वहीं बीजेपी ने भी 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस बार सीएम सैनी लाड़वा से चुनाव लड़ने वाले है।इस सूची में दुष्यंत चौटाला का नाम भी शामिल है। वह उचाना विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे, जबकि दिग्विजय चौटाला डबवाली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) और जननायक जनता पार्टी ने गठबंधन किया था। जेजेपी ने जुलाना विधानसभा सीट से अमरजीत ढांडा के नाम का ऐलान किया है। इसके अलावा रादौर सीट से राजकुमार बुबका को टिकट दिया गया है। गोहाना से कुलदीप मलिक और तोशाम से राजेश भारद्वाज को टिकट दिया गया है। पार्टी नेता दुष्यंत चौटाला ने सभी को शुभकामनाएं दी है।
पूर्व मंत्री अनिल विज को अंबाला कैंट, मंत्री कमल गुप्ता को हिसार और कंवर पाल गुर्जर को यमुनानगर के जगाधरी से टिकट दिया गया है।

Address

Indri

Telephone

+917988845928

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SAMAJ KI AAWAJ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SAMAJ KI AAWAJ:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Indri

Show All