INDRI update

INDRI update PLEASE LIKE AND FOLLOW

शिक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास है-रमेश कांबोज/कंवरलाल कांबोजइन्द्री अनेजा।। शहीद उधम सिंह वरिष्ठ मा...
30/03/2024

शिक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास है-रमेश कांबोज/कंवरलाल कांबोज
इन्द्री अनेजा।। शहीद उधम सिंह वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इंद्री में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए स्कूल प्रधानाचार्या ज्योति खरबंदा ने बताया कि नॉन बोर्ड कक्षाओं का वार्षिक परिणाम भी घोषित किया गया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थीयों को पढ़ाई के साथ-साथ अपने संस्कारों को भी नहीं भूलना चाहिए। इसके साथ-साथ वर्तमान सत्र में विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे सुलेख लेखन, मेहंदी, कार्ड मेकिंग व पेंटिंग प्रतियोगिता आदि में भाग लेकर प्रथम, द्वितीय तथा तीसरे स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। प्रधानाचार्या ने बताया कि अपनी-अपनी कक्षा में प्रथम 3 स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों में कक्षा ग्यारहवीं सांइस के छात्र दलजीत, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र हरिकेशव तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा तनिशा सभी को स्मृति चिन्ह देकर के सम्मानित किया गया। इसी प्रकार कक्षा ग्यारहवीं कला संकाय के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा मनाली, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाला छात्र निखिल तृतीय स्थान प्राप्त करने वाला सतनाम व कक्षा ग्यारहवीं कॉमर्स में प्रथम स्थान नूतन, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली सुमन, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कारण इन सभी को भी ट्रॉफी प्रदान की गई। इसी प्रकार कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा ग्यारहवीं तक नॉन बोर्ड की सभी कक्षाओं में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य की ओर से ट्राफी प्रदान की गई। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के चेयरमैन रमेश कांबोज व कंवरलाल कांबोज ने कहा कि जिन विद्यार्थियों ने प्रथम तथा द्वितीय स्थान हासिल किया है वो भविष्य में भी निरंतर इस प्रकार से शिक्षा के क्षेत्र में अपना स्थान बनाए रखेंगे और हमें आशा है कि जो विद्यार्थी कोई भी स्थान हासिल नहीं कर पाए वो भी प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त करने के लिए निरंतर मेहनत करेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास है। केवल अक्षर ज्ञान व अच्छे अंक लेकर पास होना ही विद्यार्थियों का लक्ष्य नहीं होना चाहिए। इन लक्ष्यों को सामने रखते हुए विद्यालय में नए सत्र की शुरूआत हो चुकी है। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ के सदस्य व काफी संख्या में स्कूली बच्चें मौजूद रहे।

प्रांत संगठन मंत्री ने मींटिग कर सदस्यता अभियान को लेकर विचार विमर्श कियाइन्द्री अनेजा।। भारतीय किसान संघ के प्रांत संगठ...
29/03/2024

प्रांत संगठन मंत्री ने मींटिग कर सदस्यता अभियान को लेकर विचार विमर्श किया
इन्द्री अनेजा।। भारतीय किसान संघ के प्रांत संगठन मंत्री सुंदर लाल जी ने इन्द्री प्रवास के दौरान सदस्यों की एक मींटिग ली। इस मींटिग में उत्तर क्षेत्र संगठन मंत्री सुरेन्द्र जी ने विशेष रूप से शिरकत की। इस मींटिग में किसान संघ के सदस्यता अभियान को लेकर विचार विर्मश किया गया। इस अवसर पर प्रांत कार्यकारिणी से तेग सिंह राणा, राम किशन आर्य, जिलाध्यक्ष कृष्ण बसतली, जिला मंत्री सुभाष, बिंदर मंढ़ाण, अमन मुरादगढ़ व प्रवीण माजरी सहित कई अन्य मौजूद रहे।

माय भारत-स्वच्छ भारत 2024 अभियान के तहत गांव बजीदा जाटान में सफाई अभियान का आयोजन किया गयाइन्द्री अनेजा।।  भारत सरकार के...
29/03/2024

माय भारत-स्वच्छ भारत 2024 अभियान के तहत गांव बजीदा जाटान में सफाई अभियान का आयोजन किया गया
इन्द्री अनेजा।। भारत सरकार के स्वायत शासी विभाग नेहरू युवा केंद्र करनाल के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी रेनू सिलग के निर्देशानुसार खंड करनाल ब्लॉक के गांव बजीदा जाटान में (माय भारत- स्वच्छ भारत 2024) के अंतर्गत सफाई अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान की अध्यक्षता राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक आशिष कुमार एवं सागर ने की। इस दौरान आशिष कुमार और सागर जी ने महिलाओं एवं ग्रामवासियों के सहयोग से गांव बजीदा जाटान में चलाए जा रहे सफाई अभियान में स्वच्छता के उद्देश्य बताते हुए कहा कि गांव मे सभी ग्रामवासियों को गंदगी दूर करने के लिए स्वच्छ भारत अभियान जैसे स्वच्छता अभियान की सख्त जरूरत है। यह स्वास्थ्य और कल्याण की दृष्टि से ग्रामवासियों के समग्र विकास के लिए अति आवश्यक है। कार्यक्रम के अंत मे बताया कि सभी को अपने आसपास की सफाई पर जरूर सहयोग करना चाहिए । हमारे आस पडोस में लगे गंदगी के ढेर हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को गंभीर रूप से ग्रसित करते है। इन गंदगी की वजह से बहुत सी बीमारियों का प्रसार होता है। गंदगी और आसपास कई दिनों से जमा गंदे पानी की वजह से मच्छर उत्पन्न होते है जो डेंगू जैसी घातक बीमारियों का कारण बनते है। घरों में भी कई दिन पुराने पानी जैसे कूलर,पानी की टंकी, पुराने टायरों आदि में जमा पानी की उचित समय पर सफाई करने की जरूरत होती है। भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान- को शुरू किया था और इसके सफल कार्यान्वयन हेतु भारत के सभी नागरिकों से इस अभियान से जुडऩे की अपील की थी। इसी स्वच्छ भारत के अभियान के तहत 26 मार्च से 31 मार्च 2024 तक (माय भारत स्वच्छ भारत) अभियान का आयोजन किया जा रहा है। यह एक राष्ट्रीय स्तर का अभियान है। नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा अधिकारी रेनु सिलग जी ने इस कार्यक्रम के उद्देश्य बताते हुआ कहा कि (माय भारत. स्वच्छ भारत) अभियान जन भागीदारी से जन आंदोलन के साथ मिशन मोड में स्वच्छता अभियान का आयोजन करके स्वच्छता की भावना को आगे बढ़ाने का प्रस्ताव है, जिसमें देश में 24 लाख किलोग्राम कचरा संग्रहण और निपटान का लक्ष्य रखा गया है। स्थायी दृष्टिकोण के साथ लोगों में स्वच्छता की भावना को बढ़ावा देना।
देश के सभी जिलों में सार्वजनिक स्थानों और घरों की सफाई का आयोजन करना। समाज के सभी वर्गों, पीआरआई और सीबीओ सहित सरकारी संगठनों को शामिल करना ताकि नागरिकों में अपने परिवेश को साफ रखने के लिए जागरूकता और गर्व की भावना पैदा की जा सके। जन भागीदारी के माध्यम से कार्यक्रम को जन आंदोलन बनाना। स्वच्छता और लोगों की भागीदारी पर आईईसी का प्रचार करना, गलियों, सडक़ों तथा अधोसंरचना को साफ-सुथरा करना और कूड़ा साफ रखना है। महात्मा गांधी जी के स्वच्छ भारत मिशन के सपने को साकार करने हेतु चलाया गया यह कार्यक्रम नागरिको को अपने आसपास के स्थानीय क्षेत्रो में स्वच्छता बनाए रखने सम्बन्धी शिक्षा प्रदान करना है। इस कार्यक्रम के दौरान आंगनवाडी की वर्कर किरण ,हेल्पर किरण देवी, धर्मों देवी, रूबी, सुदेश, शांति देवी , निशा, शीला अफसाना,सकीना, गुड्डी ओर शमीम आदि महिलाएं मौजूद रही।

ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल में नर्सरी से दूसरी कक्षा तक का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया स्कूल चेयरमैन अश्विनी कां...
29/03/2024

ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल में नर्सरी से दूसरी कक्षा तक का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया
स्कूल चेयरमैन अश्विनी कांबोज ने अव्वल रहने वाले बच्चों को किया पुरस्कृत
इन्द्री अनेजा।। ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल मटक माजरी में नर्सरी से दूसरी कक्षा तक के बच्चों का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस मौके पर बच्चें अपने अभिभावकों के साथ परीक्षा परिणाम लेने के लिए पहुंचें। इस अवसर पर स्कूल में छोटे छोटे बच्चों द्वारा प्ररेणात्मक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसे सभी ने खूब सराहा। सभी अव्वल रहने वाले बच्चों को स्कूल के चेयरमैन अश्विनी कांबोज, मैड़म सुमन कांबोज एवं प्रिंसीपल रितुु अरोड़ा ने सर्टिफिकेट एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल में सांईस प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसमें बच्चों ने विभिन्न विषयों संबधित माड़लों को प्रस्तुत किया। स्कूल के चेयरमैन अश्विनी कांबोज ने बताया कि आज नर्सरी से दूसरी कक्षा तक के बच्चों को परिणाम वितरित किया जा रहा है तथा शनिवार को बाकि सभी कक्षाओं का परिणाम घोषित किया जाएगा। उन्होंने अव्वल रहने वाले सभी बच्चों को बधाई देते हुए भविष्य में ओर अच्च्छा करने की सीख दी। स्कूल की प्रिंसीपल रितु अरोड़ा ने बताया कि आज नर्सरी कक्षा से लेकर दूसरी कक्षा तक के बच्चों का वार्षिक परिणाम घोषित किया है। उन्होंने बताया कि स्कूल में किताबी शिक्षा के साथ साथ बच्चों को हर प्रकार की सांस्कृतिक गतिविधियों में भी पांरगत किया जाता है ताकि बच्चों का चंहुमुखी विकास हो सके। उन्होंने बताया कि आज स्कूल में बच्चों ने अपने अध्यापकों के सहयोग से प्रदर्शनी भी लगाई है जिसमें विभिन्न प्रकार के माड़लों के माध्यम से जानकारी उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत स्कूल में कई प्रकार की ओर नई गतिविधियों को किया जाएगा। नई नीति के अनुसार बच्चों पर पढ़ाई का ज्यादा बोझ नहीं होना चाहिए तथा बच्चे खेलकूद कर एवं बिना किसी दवाब के अपनी शिक्षा ग्रहण करे। इसी को लेकर स्कूल में जूनियर विंग की नई वातानूकुलित बिल्डिंग बनाई जा रही है जिसमें बच्चों को खेल खेल में एंव आंनदमयी वातावरण में शिक्षा प्रदान की जाएगी। रितु अरोड़ा ने कहा कि अब अभिभावकों को अपने बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए दूसरे शहरों में भेजने की जरूरत नहीं है उनको शहरों जैसे सुविधाएं यही पर ही मिल सकेगी। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ के सभी सदस्य एंव स्कूली बच्चें मौजूद रहे।

कचरा प्रबंधन को लेकर शहरवासियों को जागरूक किया गयाइन्द्री अनेजा।। सुगम स्वच्छता अभियान के तहत नगरपालिका इन्द्री में कचरा...
28/03/2024

कचरा प्रबंधन को लेकर शहरवासियों को जागरूक किया गया
इन्द्री अनेजा।। सुगम स्वच्छता अभियान के तहत नगरपालिका इन्द्री में कचरा प्रबंधन जागरूक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके तहत शहर के विभिन्न वाडऱ्ो व स्कूलों में जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इन्द्री नगरपालिका सचिव धर्मवीर के निर्देशानुसार घर घर जाकर गीला व सूखा कचरा अलग अलग ड़स्टबीनों में ड़ालने की अपील की गई। इस बारे में जानकारी देते हुए सुगम स्वच्छता के मास्टर ट्रेनर सोनिया व शोभा, सुपरवाईजर वीनस व सफाई दरोगा लितेश कांबोज ने कहा कि हमारा कचरा हमारी जिम्मेवारी है। शहरवासी अपने शहर को स्वच्छ बनाने ओर स्वव्छ सर्वेक्षण 2024 में पहले स्थान पर आने में सहयोग करे।

अनेजा स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित हुआइन्द्री अनेजा।। अनेजा सिटी हार्ट स्कूल में 2023-24 सत्र का वार्षिक परीक्ष...
28/03/2024

अनेजा स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित हुआ
इन्द्री अनेजा।। अनेजा सिटी हार्ट स्कूल में 2023-24 सत्र का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस मौके पर बच्चें अपने अपने अभिभावकों के साथ स्कूल में परीक्षा परिणाम लेने पहुंचें। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती वंदना से की गई। स्कूल प्रबंधन कमेटी के विजय अनेजा व सुनीता अनेजा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित किए। इस बारे में जानकारी देते हुए विजय अनेजा ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी स्कूल परिणाम शानदार रहे है। आज पहली से नौवीं कक्षा तक की कक्षाओं का परिणाम घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि कक्षाओं में अव्वल रहने वाले बच्चों को ट्राफी तथा शत प्रतिशत अंक लेने वाले बच्चों को मैड़ल प्रदान किए गए है। इस मौके पर बच्चों ने स्कूल में बने सैल्फी पांईट में अपने अपने चित्र खिचवाएं। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल स्टाफ के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।

पवन कुमार सिंगला सर्वसम्मति से मंदिर सुधार सभा इन्द्री के प्रधान बनाए गएइन्द्री अनेजा।। मंदिर सुधार सभा इन्द्री की एक बै...
28/03/2024

पवन कुमार सिंगला सर्वसम्मति से मंदिर सुधार सभा इन्द्री के प्रधान बनाए गए
इन्द्री अनेजा।। मंदिर सुधार सभा इन्द्री की एक बैठक में समाजसेवी पवन कुमार सिंगला को सर्वसम्मति से मंदिर सुधार सभा इन्द्री का प्रधान चुना गया है। गौरतलब है कि पवन कुमार सिंगला इससे पहले भी तीन बार मंदिर सुधार सभा के प्रधान रह चूके है ओर मौजूदा में महाराजा अग्रसेन सभा इन्द्री के प्रधान पद पर अपनी सेेवाएं दे रहे है। इस बारे में जानकारी देते हुए प्रधान पवन कुमार सिंगला ने बताया कि मंदिर सुधार सभा इन्द्री ने उनपर भरोसा रखते हुए जो यह जिम्मेवारी सौंपी है उसको मैं पूरी ईमानदारी व निष्ठा से निभाऊंंगा ओर सभी को साथ लेकर कार्य करूगां। उन्होंने बताया कि नई कार्यकारिणी में सुभाष चन्द जिंदल को उपप्रधान, रमेश सिंगला को सचिव, माया राम सैनी को खंंजाची, राहुल सिंगला को सह खंजाची, जयपाल बंसल को प्रैस सचिव बनाया गया है। प्रधान पवन कुमार सिंगला ने बताया कि अमित गोयल, संत लाल खुराना, सतीश कुमार मित्तल, जय भगवान जिंदल ओर राजीव गोयल (आर.डी.ए.के) को सलाहकार नियुक्त किया गया है।

थैलीसिमिया से पीडि़त बच्चों के लिए 31 मार्च को लगेगा रक्तदान शिविरइन्द्री अनेजा।। उपमंड़ल के गांव गढ़ी बीरबल के पंचायत घ...
27/03/2024

थैलीसिमिया से पीडि़त बच्चों के लिए 31 मार्च को लगेगा रक्तदान शिविर
इन्द्री अनेजा।। उपमंड़ल के गांव गढ़ी बीरबल के पंचायत घर में राजेश क्लिनिक और जिला रेडक्रास सोसाईटी के सहयोग से थेलिसेमिया से पीडि़त बच्चों के लिए विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन 31 मार्च दिन रविवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जाएगा। यह जानकारी शिविर के संयोजक कपिल किशोर,डॉ राजेश, सरपंच प्रतिनिधि राजेश मंढ़ाण ,प्रीतम चंद और राजीव शर्मा ने दी। इस मौके पर सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा।

गर्भावस्था में गर्भवती महिला को दिया गया स्वस्थ आहार बच्चे के जीवन पर अच्छा असर डालता है-अर्चनानेहरू युवा केन्द्र द्वारा...
23/03/2024

गर्भावस्था में गर्भवती महिला को दिया गया स्वस्थ आहार बच्चे के जीवन पर अच्छा असर डालता है-अर्चना
नेहरू युवा केन्द्र द्वारा पोषण पखवाड़ा अभियान के तहत पोषण दिवस मनाया गया
इन्द्री अनेजा।। भारत सरकार के स्वायत शासी विभाग नेहरू युवा केंद्र करनाल के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी रेनू सिलग के निर्देशानुसार उपमंडल इंद्री के गांव रामगढ़ में पोषण पखवाड़ा 2024 के अंतर्गत पोषण दिवस मनाया गया। अप्रैल तक चलने वाले इस अभियान की अध्यक्षता राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अर्चना ने की। इस दौरान अर्चना ने महिलाओं को बच्चों के सही खान पान पर ध्यान देने व समय समय पर उनकी चिकित्सा जांच कराने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि बच्चे अगर स्वस्थ होंगे तो वो बढ़-चढक़र खेलकूद आदि कार्यों में प्रतिस्पर्धा करेगें। गर्भावस्था में गर्भवती महिला को दिया गया स्वस्थ आहार बच्चे के जीवन पर अच्छा असर डालता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 मार्च 2018 को पोषण अभियान शुरू किया था जोकि लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने और पोषण पर चर्चा को मुख्यधारा में लाने में सहायक रहा है। उन्होंने कहा कि पोषण अभियान की शुरुआत पोषण संबंधी परिणामों में समर्थ रूप से सुधार लाने के उद्देश्य से की गई थी। कुपोषण मुक्त भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने का एक महत्वपूर्ण घटक है व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर व्यवहार में परिवर्तन करना। पोषण पखवाड़ा प्रत्येक वर्ष मार्च के महीने में 15 दिनों तक मनाया जाता है। इसी तरह सितंबर के महीने को पूरे देश में राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जाता है। भारत सरकार द्वारा कुपोषण को दूर करने के लिए चरणबद्ध ढंग से पोषण अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जीरो से 6 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती व दूध पिलाने वाली माताओं के स्वास्थ्य पर पोषण स्तर में समयबद्ध तरीके से सुधार के लिए महत्वकांक्षी राष्ट्रीय पोषण मिशन का गठन किया गया।इस मौके पर सीमा देवी,हेल्पर रेखा,सानिया,रविता, रीटा,पूजा,भूमि,अलीशा, कृष्णा देवी,रजनी देवीआदि मौजूद रहे।

शहीद उधम  सिंह राजकीय महाविद्यालय में एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय काफ्रेंस का आयोजन किया गयाइन्द्री अनेजा।। शहीद उधम सिंह रा...
22/03/2024

शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय में एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय काफ्रेंस का आयोजन किया गया
इन्द्री अनेजा।। शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय मटक माजरी में रसायन विभाग द्वारा उच्चतर शिक्षा विभाग(पंचकूला) हरियाणा के सौजन्य से वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने में शिक्षा की भूमिका विषय पर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेस का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व चीफ सेक्रेटरी (हरियाणा ) आईएएस अधिकारी धर्मवीर रहे। महाविद्यालय प्राचार्य ने पुष्पगुच्छ देकर सभी माननीय अतिथियों का अभिनंदन किया। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। मुख्यातिथि श्री धरमवीर ने अध्यक्षीय भाषण देते हुए बताया कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण एक महत्वपूर्ण विषय है जो तथ्यों पर आधारित होना चाहिए और इसको हम वास्तविक जीवन में अवलोकन करके ही महसूस कर सकते हैं । पूर्व प्रोफेसर (फिजिक्स) पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़, ने अपने वक्तव्य में बताया कि एक अच्छा वैज्ञानिक होने के लिए एक मनुष्य में तीन गुणों का होना आवश्यक है जिज्ञासु, वक्ता और जिद्दी। इसके उपरांत डॉ बीके पुनिया, प्रोफेसर ,बिजनेस मैनेजमेंट जीजेयू साइंस एंड टेक्नोलोजी, हिसार , पूर्व वाइस चांसलर एमडी यूनिवर्सिटी रोहतक के द्वारा कीनोट एड्रेस प्रस्तुत किया गया। इनॉग्रल सेशन के अंत में सभी माननीय अथितियो के द्वारा शोध स्मारिका को प्रकाशित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विकास अत्री द्वारा करनाल जिले के विभिन्न महाविद्यालय के प्राचार्यो डॉक्टर रेखा शर्मा, डॉक्टर चमन लाल, डॉक्टर सुशील कुमार को स्मृति पत्र दिया गया। तकनीकी सत्र की शुरुआत ड़ा.अनीता जून प्राचार्य दादूपुर रोडन करनाल के द्वारा की गई जिसमें उन्होंने तकनीकी सत्र के पहले रिसोर्स पर्सन पूर्व प्रोफेसर सुधीर कुमार डिपार्टमेंट ऑफ़ मॉलेक्युलर बायोलॉजी में टेक्नोलॉजी एंड बायोइनफॉर्मेटिक्स सीसीएस एचएयू, हिसार का परिचय दिया। प्रोफेसर सुधीर ने अपने वक्तव्य में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को विकसित करने में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर विकास अत्री ने डॉ अनीता जून व तकनीकी सत्र प्रथम के रिसोर्स पर्सन डॉ सुधीर कुमार को समृद्धि पत्र देखकर सम्मानित किया। तकनीकी सत्र द्वितीय की शुरुआत पूर्व प्रोफेसर सुधीर कुमार डिपार्टमेंट ऑफ़ मॉलेक्युलर बायोलॉजी में टेक्नोलॉजी एंड बायोइनफॉर्मेटिक्स सीसीएस हिसार के द्वारा परिचय दिया गया जिसमें उन्होंने द्वितीय तकनीकी सत्र के रिसोर्स पर्सन डॉ जयंत सिंधु डिपार्टमेंट ऑफ़ केमिस्ट्री सीसीएस, एचएयू, हिसार, का परिचय प्रस्तुत किया । डॉ जयंत सिंधु ने अपने वक्तव्य में बताया कि शिक्षा की भूमिका वैज्ञानिक दृष्टिकोण को विकसित करने में किस हद तक उपयोगी है इस पर चर्चा की। उन्होंने नरेंद्र दाभोलकर के द्वारा कहे गए शब्द जितना सबूत ,उतना यकीन के माध्यम से वैज्ञानिक दृष्टिकोण के महत्व को बताया। अपने भाषण में उन्होंने विभिन्न नेताओं के वैज्ञानिक दृष्टिकोण पर चर्चा की। इस सत्र के अंत में प्रश्न उत्तर सेशन भी रखा गया । अंत में प्रोफेसर सुमित द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। डॉ विकास अत्री द्वारा दूसरे टेक्निकल सेशन के रिसोर्स पर्सन एवम डॉ सुभाष शर्मा, प्राचार्य, राजकीय महिला महाविद्यालय करनाल, को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया। तकनीकी सत्र तृतीय की अध्यक्षता डॉ प्रदीप कुमार, डिपार्टमेंट ऑफ़ कंप्यूटर साइंस और एप्लीकेशन, कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी कुरुक्षेत्र के द्वारा की गई। जिसमें उन्होंने इस तकनीकी सत्र के रिसोर्स पर्सन डॉ मनमीत रावत, असिस्टेंट प्रोफेसर, डिपार्टमेंट ऑफ़ मेडिसिन पेन स्टेट यूनिवर्सिटी पेंसिलवेनिया यूएसए का परिचय दिया। उन्होंने अपने वक्तव्य में बताया कि मानव जीवन के शारीरिक विकारों एवम मानसिक विकारों का निवारण विज्ञान से ही संभव है ना कि अंधविश्वास से। रिसोर्स पर्सन, डॉ महेंद्र बागी प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय घरौंडा, एवम डॉक्टर मीनू शर्मा, प्राचार्या, डी. ए. वी. कॉलेज,करनाल, को स्मृति पत्र देकर सम्मानित किया। तकनीकी सत्र चतुर्थ की अध्यक्षता प्रोफेसर नीना जग्गी चेयरपर्सन डिपार्टमेंट ऑफ़ फिजिक्स एनआईटी कुरुक्षेत्र के द्वारा की गई जिसमें उन्होंने तकनीकी सत्र चतुर्थ के रिसोर्स पर्सन डॉ बृजमोहन एसोसिएट प्रोफेसर, स्कूल ऑफ़ साइंस, हार्बिन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, शेनजेन, चीन, का परिचय प्रस्तुत किया। उन्होंने अपने वक्तव्य में संबंधित विषय पर विचार विमर्श किया। तकनीकी सत्र पंचम की शुरुआत डॉ नीना राघव डिपार्टमेंट ऑफ़ केमिस्ट्री कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी कुरुक्षेत्र हरियाणा की अध्यक्षता में की गई जिसमें उन्होंने तकनीकी सत्र पंचम के रिसोर्स पर्सन डॉ विकास मैशी, एसोसिएट प्रोफेसर, माइक्रोबायोलॉजी इंटरनेशनल मेडिकल स्कूल आईएमएस यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंटरनेशनल बिजनेस अलमट्टी कज़ाख़िस्तान का परिचय प्रस्तुत किया। उन्होने अपने वक्तव्य में कीटाणुक्षमन एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में माइक्रोबायोलॉजी की भूमिका पर प्रकाश डाला। इस तकनीकी सत्र के अंत में विचार विमर्श सत्र रखा गया। तकनीकी सत्र षष्ठी में शोध पत्र वाचन के लिए आनलाइन माध्यम (गूगल मीट) एवम ऑफलाइन माध्यम से 9 वेन्यू निर्धारित किए गए जिनकी अध्यक्षता विभिन्न अध्यक्षों के द्वारा की गई। जिसमें प्रमुख रूप से डॉ अश्वनी विहान डिपार्टमेंट ऑफ़ केमिस्ट्री कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी कुरुक्षेत्र, डी आर रेखा गाबा दव यूनिवर्सिटी, प्रोफेसर रमेश गंगास डिपार्टमेंट केमिस्ट्री कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी कुरुक्षेत्र, डॉ देवेंद्र सिंह दयाल सिंह कॉलेज करनाल, डॉ नवीन गुप्ता एलपीयू जालंधर, डॉ दीपक वाधवा डिपार्टमेंट ऑफ़ केमिस्ट्री सीपीएलयू डॉ अनिल कुमारी शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय मटक माजरी डॉक्टर सुरेंद्र सिंह शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय मटक माजरी डॉ रणवीर सिंह, शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय मटक माजरी, डॉ प्रवीण कुमार जांगड़ा, डिपार्टमेंट ऑफ़ केमिस्ट्री, कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी कुरुक्षेत्र और डीआर राजकमल डिपार्टमेंट ऑफ़ केमिस्ट्री कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी कुरुक्षेत्र के द्वारा किया गया। समापन सत्र की शुरुआत मुख्य माननीय मुख्य अतिथि एवं अन्य सभा गानों के द्वारा की गई डॉक्टर दीपक शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया मुख्य अतिथि श्री सुनील जागलान नई दिल्ली के द्वारा समापन भाषण प्रस्तुत किया गया इसके पश्चात फेलिसिटेशन सेरिमनी रखी गई तत्पश्चात उपस्थित गणों से फीडबैक ली गई कार्यक्रम के अंत में डॉ सुरेश कुमार,संयोजक, के द्वारा अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। अंत में सभी प्रतिभागियों को उनके सर्टिफिकेट्स वितरित किए गए द्य कॉन्फ्रेंस में मंच संचालन डॉ दीपा शर्मा, डॉ रमेश कुमार एवं डॉ सुमित गोयल के द्वारा किया गया। यह एक सफल कॉन्फ्रेंस रही। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विकास शास्त्री ने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के आयोजन के लिए सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।

सरकार गेंहु ओर सरसों की खरीद पर 2-50 प्रतिशत दामी देने का काम करे-महिन्द्र त्यागी प्रधानमंडी प्रधान की अध्यक्षता में एसड...
22/03/2024

सरकार गेंहु ओर सरसों की खरीद पर 2-50 प्रतिशत दामी देने का काम करे-महिन्द्र त्यागी प्रधान
मंडी प्रधान की अध्यक्षता में एसड़ीएम को ज्ञापन सौंपा गया
इन्द्री अनेजा।। इन्द्री अनाज मंड़ी के प्रधान महिन्द्र त्यागी ने अपने सहयोगी आढ़तियों के साथ इन्द्री के एसड़ीएम अशोक कुमार को मुख्यमंत्री के नाम का अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस बारे में जानकारी देते हुए प्रधान महिन्द्र त्यागी ने बताया कि एसड़ीएम को सौंपे गए ज्ञापन में मांग की गई कि गेंहु की खरीद पर आढ़तियों को अढ़ाई प्रतिशत पूरी आढ़त देनी चाहिए तथा सरसों की खरीद मंड़ी आढ़तियों द्वारा होनी चाहिए ओर उस पर भी अढ़ाई प्रतिशत दामी मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार की तर्ज पर हरियाणा के किसानों को भी गेंहु पर 125 रू प्रति किंवटल बोनस मिलना चाहिए। इस मौके पर आढ़ती धर्मवीर, रामपाल चहल, सुमेर चंद कांबोज, कृष्ण लाल पसरीचा, गिरधारी लाल भाटिया, नरेन्द्र मुखाली, समय सिंह, पंडि़त जयनारायण शर्मा, बालकृष्ण लांबा, नीरज मंगला, संजीव मंढ़ाण सहित कई अन्य मौजूद रहे।

देवेन्द्र सिंह को आगामी तीन सालों के सब यूनिट अमीन का प्रधान बनाया गयाइन्द्री अनेजा।। आल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यू...
20/03/2024

देवेन्द्र सिंह को आगामी तीन सालों के सब यूनिट अमीन का प्रधान बनाया गया
इन्द्री अनेजा।। आल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा का सब युनिट अमीन का त्रैवार्षिक चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें चुनाव पर्यवेक्षक के तौर पर आल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन युनिट नं.1 के सचिव राजीव राठी व सर्व कर्मचारी संघ के ब्लांक प्रधान संटी कांबोज मौजूद रहे। इस चुनावी सभा में सर्वसम्मति से आगामी तीन सालों के लिए देवेन्द्र सिंह को प्रधान, संदीप को उपप्रधान, राहुल को वरिष्ठ उपप्रधान, दीपक जीएसओं को सचिव, सुमित भादसों को सह सचिव, संदीप चौहान को कैशियर, नरेश कुमार को आडि़टर, हरदीप को प्रैस सचिव मनोनित किया गया। निम्नलिखित पदाधिकारियों का चुनाव सर्व सम्मति से किया गया। इस अवसर पर कपिल सैनी, सुमित यादव, करमजीत व शुभम को सदस्य बनाया गया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को संगठन की मजबूती व आगामी धरने, प्रदर्शन व हड़ताल में ईमानदारी से भागीदारी करने की शपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर मुख्य वक्ता व चुनाव पर्यवेक्षक के तौर आए सभी नेताओं ने कर्मचारियों की मुख्य मांगों व मुद्दों के बारे में बताया जिनमेंं कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, उनकी समय पर वेतन वृद्धि करने, कौशल रोजगार निगम को रद्द करने, खाली पड़े पदों को भरने, निजीकरण पर रोक लगाने, पुरानी पेंशन बहाली आदि मुद्दों पर चर्चा हुई। सभी नव निर्वाचित प्रधान,सचिव व सभी पदाधिकारियों ने हड़ताल व अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने का आश्वासन दिया इस मौके पर कर्मवीर ,अमन कुमार,सुनील कुमार,सुमित,रविंदर नरेश कुमार सहित कई अन्य मौजूद रहे।

शहीद उधम सिंह महाविद्यालय की 51 छात्राओं को एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण करवाया गयाइन्द्री अनेजा।। शहीद उधम सिंह राजकीय महाव...
20/03/2024

शहीद उधम सिंह महाविद्यालय की 51 छात्राओं को एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया
इन्द्री अनेजा।। शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय, मटक माजरी की भ्रमण कमेटी के द्वारा 19 मार्च बुधवार को स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर की 51 छात्राओं को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया। इस भ्रमण के दौरान छात्राओं ने वन अनुसंधान संस्थान को देखकर पर्यावरण से संबंधित अपना ज्ञानवर्धन किया और टपकेश्वर मंदिर जाकर महादेव शिव का आशीर्वाद प्राप्त किया। प्राकृतिक गुफा गुच्चूपानी को देखकर छात्राओं में आनंद और उमंग का संचार हुआ। इस भ्रमण के दौरान छात्राओं को रास्ते में यमुना नदी और शिवालिक की पहाडिय़ों के मनोरम दृश्यों को निहारने का मौका मिला। महाविद्यालय प्राचार्य विकास अत्री ने इस टूर के सफल आयोजन के लिए संयोजक डॉ. राजकुमार, श्रीमती अनीता, डॉ.बाल ऋषि , डॉ. हरीश, डॉ.मीनाक्षी ,श्रीमती डिम्पल के प्रयासों की सराहना की।

प्रो. मंजू सैनी द्वारा लिखित पुस्त्क का विमोचन किया गयाइन्द्री अनेजा।। शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय मटक माजरी  में क...
19/03/2024

प्रो. मंजू सैनी द्वारा लिखित पुस्त्क का विमोचन किया गया
इन्द्री अनेजा।। शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय मटक माजरी में कार्यरत संस्कृत विभाग की सहायक प्रोफेसर मंजू सैनी के द्वारा लिखित संस्कृत चयनिका पुस्तक का विमोचन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विकास अत्री ,प्रोफेसर सुरेंद्र सिंह, प्रोफेसर रमेश प्रो. गुलाब , प्रो.भगवान भारद्वाज, प्रो.बबीता, प्रो.नवीन प्रो. सविता प्रो. पूजा के द्वारा किया गया। प्रो.मंजू सैनी का जन्म दिल्ली के एक छोटे से कस्बे नजफगढ़ में हुआ। उन्होंने एमए संस्कृत एवं एमफिल कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण की है। इसी के साथ-साथ इन्होंने यूजीसी नेट की परीक्षा 2014 में उत्तीर्ण की। प्रो.मंजू के शोध पत्र विभिन्न शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं और एवं इन्होंने और संगोष्ठियों में विभिन्न शोध पत्रों का वाचन भी किया है। गौरतलब है कि श्रीमती मंजू सैनी 2017 से शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय मटक माजरी में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है। प्राचार्य महोदय और सभी विद्वान साथियों ने प्रोफेसर मंजू को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभ आर्शिवाद दिए। संस्कृत चयनिका पुस्तक कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के द्वारा नई शिक्षा नीति पर निर्धारित पाठ्यक्रम पर आधारित है। इस पुस्तक के माध्यम से बीए प्रथम वर्ष द्वितीय सेमेस्टर के संस्कृत विषय के छात्र लाभान्वित होगें।

सुनील खेड़ा बने ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यइन्द्री अनेजा।। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुनील कांबोज ख...
16/03/2024

सुनील खेड़ा बने ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य
इन्द्री अनेजा।। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुनील कांबोज खेड़ा को पार्टी द्वारा ओबीसी मोर्चा का प्रदेश कार्यकारणी सदस्य बनाया गया है। सुनील खेड़ा की इस नियुक्ति पर हल्के में खुशी का माहौल है। इस बारे में जानकारी देते हुए सुनील खेड़ा ने बताया कि बीजेपी आलाकमान द्वारा उन पर जो यह नई जिम्मेवारी दी गई है उसको वो पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाने का काम करेगें ओर पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम करेगें। सुनील खेड़ा ने इस नियुक्ति के लिए पार्टी प्रदेशाध्यक्ष, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, ओबीसी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष पूर्व राज्यमंत्री कर्णदेव कांबोज सहित शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जिसमें छोटे से छोटे कार्यकर्ता को पूरा मान सम्मान दिया जाता है। खेड़ा ने भरोसा दिलाया कि आने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनावों में पार्टी पूर्ण बहुमत से विजयी होकर सरकार बनाएगी तथा पूरे देश में एक समान नीति के विकास के कार्य होगेंं।

जिला परिषद द्वारा अब तक  लगभग 70 करोड़ रूपयों के विकास कार्य करवाए जा चुके है-चेयरपर्सन प्रतिनिधि सोहन सिंह राणागांव माख...
16/03/2024

जिला परिषद द्वारा अब तक लगभग 70 करोड़ रूपयों के विकास कार्य करवाए जा चुके है-चेयरपर्सन प्रतिनिधि सोहन सिंह राणा
गांव माखूमाजरा में 1 करोड़ 60 लाख रूपयों की लागत से होने वाले विकास कार्यो का किया शिलान्यास
इन्द्री अनेजा।। करनाल जिला परिषद चेयरपर्सन प्रवेश राणा के प्रतिनिधि बीजेपी के वरिष्ठ नेता सोहन सिंह राणा ने आज उपमंड़ल के गांव माखूमाजरा में लगभग एक करोड़ साठ लाख रूपयों की लागत से होने वाले विकास कार्यो का शिलान्यास किया। गांव माखूमाजरा में पहुंचनें पर चेयरपर्सन प्रतिनिधि सोहन सिंह राणा का गांववासियों ने पगड़ी पहनाकर, बुके देकर व फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया। गांव माखूमाजरा के मंदिर में होने वाले इस कार्यक्रम में सबसे पहले सोहन सिंह राणा ने मंदिर में माथा टेक कर प्रभु का आर्शिवाद लिया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश दिन दौगुणी रात चौगुणी उन्नति कर रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में भारत देश का नाम विश्व के अग्रणी विकासशील देशों की गिनती में आ गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाए गए है। उन्होंने बताया कि करनाल जिला परिषद के अंतगर्त आने वाले सभी वाडऱ्ो में बिना किसी भेदभाव के विकास किए जा रहे है। अब तक जिला करनाल में लगभग 70 करोड़ रूपयों के विकास कार्य करवाए जा चुके है। लगभग 150 चौपालें बनवाई गई है, पानी निकासी के लिए नालों को पक्का करवाया गया है, गांवों में फिरनियां बनाई गई है। इसी प्रकार गांवों में ई-लाईब्रेरी, लाईट, इनड़ोर जिम, 45 महिला सांस्कृतिक केन्द्र इत्यादि अनेकों विकास कार्य करवाए गए है। इसी प्रकार पूरे जिले में मार्किटिंग बोडऱ् के अंदर आने वाली सडक़ों को लगभग 21 करोड़ रूपयों की लागत से बनाया गया है ओर शीघ्र ही बची सडक़ों को भी सही किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन्द्री हल्के की 31 सडक़ों की हालत सुधारी जाएगी। किसी भी सडक़ को छोड़ा नहीं जाएगा। राणा ने बताया कि गांव माखूमाजरा में एक करोड़ 52 लाख की लागत से माखू माजरा से बड़ा गंाव को जाने वाली सडक़ का पुर्णनिर्माण व चौड़ा करने का आज शिलान्यास किया जा रहा है ओर आज ही से बाकि सभी सडक़ों के निमार्ण कार्य को शुरू कर दिया जाएगा। इसी प्रकार गांव के मंदिर के प्रांगण में लगभग आठ लाख रूपयों की लागत से मार्बल लगाने के लिए भी ग्रांट दी गई है। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा के चुनावों में बीजेपी एक बार फिर से जीत का परचम लहराएगी। राणा के कहा कि पिछले लोकसभा चुनावों में करनाल पूरे देश में दूसरे स्थान पर रहा था लेकिन अब की बार लोकसभा चुनावों के परिणामों में करनाल पहले नंबर पर आएगा ओर मुझे पूरा भरोसा है कि प्रदेश की जनता का एक एक वोट कमल के फूल के निशान पर पड़ेगा। उन्होंने गांववासियों से करनाल लोकसभा सीट पर चुनाव लडऩे वाले पूर्व मुख्यमंंत्री मनोहर लाल को भारी मतों से जिताने की अपील की ओर कहा कि बीजेपी की सरकार बनने पर एक बार फिर से देश में विकास की गंगा बहेगी। इस मौके पर सरपंच बंसत ङ्क्षसह, जिला परिषद सदस्य मोहन लाल सैनी संगोई,सुखविन्द्र सरपंच, मनोज, राजमेहर, शीशपाल, किरणपाल, रमेश, एसड़ीओं सुनील व जेई लक्ष्य सहित काफी संख्या में गांववासी मौजूद रहे।

हरियाणा के बाद देश की राजनीति के लिए कमल खिलाएंगे मनोहर लाल-वाईस चेयरमैन आजाद सिंहकरनाल अनेजा।। हरियाणा के पूर्व मुख्यमं...
15/03/2024

हरियाणा के बाद देश की राजनीति के लिए कमल खिलाएंगे मनोहर लाल-वाईस चेयरमैन आजाद सिंह
करनाल अनेजा।। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भारतीय जनता पार्टी का करनाल लोकसभा क्षेत्र का प्रत्याशी बनाए जाने पर वाल्मीकि समाज के लोगों बेहद खुशी का माहौल है। वाल्मीकि समाज के लोगों का कहना है कि करनाल और पानीपत जिला के हर गांव गली मोहल्ले में बसे वाल्मीकि समाज के लोगों का एक-एक वोट मनोहर लाल की जीत के लिए डाला जाएगा। वाल्मीकि समाज के लोगों ने आश्वासन दिया है कि करनाल लोकसभा की सीट को सबसे ज्यादा मतों से जीत कर देने के लिए दिन-रात मेहनत करेंगे। यह आश्वासन वाल्मीकि समाज के लोगों ने आज शाम शहर के बसंत बिहार क्षेत्र में आयोजित एक बैठक में हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के वाइस चेयरपर्सन आजाद सिंह को दिया। इस अवसर पर वाइस चेयरपर्सन आजाद सिंह ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दिल में पूरे हरियाणा के लोगों के लिए विशेष तड़प है। उन्होंने अपने शासनकाल में वंचित समाज के लिए और हरियाणा के विकास के लिए दिन रात जुटकर मेहनत की है। पूरा हरियाणा उनके शासन में नई चमक के साथ उभरकर देश के सभी राज्यों में विशेष पहचान बनाने में आगे रहा है। मामला गरीब का हो, किसान का हो, व्यापारी का हो, मजदूर का हो, अधिकारी का हो या फिर महिलाओं के सशक्तिकरण का हो। मनोहर लाल ने हर क्षेत्र में हरियाणा की तरक्की को हमेशा बढ़ाया है। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरियाणा की राजनीति में बड़े नाम के तौर चौथे लाल है। लोकसभा का प्रत्याशी घोषित होने के बाद हरियाणा के लोगों के घर-घर में नई उमंग, नई ऊर्जा और नए उत्साह के साथ कहा जा रहा है कि हरियाणा के मनोहर लाल अब देश की राजनीति में भी मनोहर इतिहास रचने जा रहे है। इससे हरियाणा का मान और बढ़ेगा। इस अवसर पर कुंजपुरा मंडल के अध्यक्ष कर्मबीर कल्याण, नंदराम, कृष्ण कुमार, सेवानिवृत्त सब-इंस्पेक्टर भाल सिंह, निर्मल कल्याण, प्रवीन कौर, डॉ. कमल, कर्मबीर मचल, अमित सौदा, जयकुमार सौदा सहित काफी संख्या में वाल्मीकि समाज के लोग उपस्थित रहे।

अंकित कांबोज ब्याना बने भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्रीइन्द्री अनेजा।। युवा बीजेपी नेता अंकित कांबोज ब्याना को भाजप...
15/03/2024

अंकित कांबोज ब्याना बने भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री
इन्द्री अनेजा।। युवा बीजेपी नेता अंकित कांबोज ब्याना को भाजपा किसान मोर्चा द्वारा जारी की गई नई कार्यकारिणी में जिला महामंत्री बनाया गया है। अंकित कांबेाज ब्याना की इस नई नियुक्ति पर पूरे हल्के में खुशी का माहौल है। इस बारे में जानकारी देते हुए नवनियुक्त किसान मोर्चा के जिला महामंंत्री अंकित कांबोज ब्याना ने बताया कि भाजपा किसान मोर्चा द्वारा उनको जिला महामंत्री का पदभार सौंपा गया है। इसके लिए वो भाजपा जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष विनय संधू सहित सभी बड़े पदाधिकारियों का आभार जताते है। उन्होंने कहा कि उन पर विश्वास रख कर जो यह नई जिम्मेवारी सौंपी गई है उसको वो पूरी ईमानदारी व निष्ठा से निभाने का काम करेगें। उन्होंने नवनियुक्त मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को मुबारकबाद देते हुए कहा कि बीजेपी के शासनकाल में प्रदेश में एक समान नीति व बिना किसी भेदभाव के सभी विधानसभाओं में विकास के कार्य करवाएं जा रहे है। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिस ईमानदारी से प्रदेश का चंहुमुखी विकास करवाया है उसी तरह नवनियुक्त मुख्यमंत्री भी सभी विधानसभाओं में विकास के कार्यो को करवाने का काम करेगें। अंकित कांबोज ब्याना ने भरोसा दिलाया कि बीजेपी तीसरी बार भी लोकसभा चुनावों में जीत का परचंम लहराकर सरकार बनाएगी ओर भारत देश का नाम फिर से पूरे विश्व में गूंजेगा।

नायब सिंह सैनी के मुख्यमंत्री बनने पर श्री बालाजी धाम रामगढ़ में मिठाई बांटकर खुशी मनाई गईइन्द्री अनेजा।। भक्त महिन्द्र ...
14/03/2024

नायब सिंह सैनी के मुख्यमंत्री बनने पर श्री बालाजी धाम रामगढ़ में मिठाई बांटकर खुशी मनाई गई
इन्द्री अनेजा।। भक्त महिन्द्र पाल तोमर अध्यक्ष श्री बालाजी धाम रामगढ़ एवं प्रदेश सह-प्रमुख संत एवं डेरा प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के पैतृक निवास स्थान गांव रामगढ़ में सैकड़ों की संख्या में भा.ज.पा. कार्यकर्ताओं ने नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री हरियाणा बनने की खुशी में लड्डू बांटे और भक्त महिन्द्र पाल तोमर का मुंह मीठा कराया। इस मौके पर बड़ी संख्या में मातृशक्ति ने भी नाच-गाकर खुशी का इजहार किया। गांव रामगढ़ में नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनने पर भक्त महिन्द्र पाल तोमर के घर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। आम-जन में काफी जोश देखने को मिला। यहां आए सभी जनों ने जय श्री राम और जयकारा वीर बजरंगी हर हर महादेव के जय कारे लगाए। इसका एक मुख्य कारण यह भी रहा की नव नियुक्त मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सात्विक व धार्मिक प्रवृत्ति के धनी है। श्री बालाजी धाम रामगढ़ की एक धार्मिक शाखा रजपुरा धाम कमेटी के नाम से है जोकि नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में है और नायब सिंह सैनी का भी पैतृक गांव मिर्जापुर माजरा भी नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पिछले कई वर्षों से श्री बाला जी रजपुरा धाम कमेटी के प्रत्येक धार्मिक उत्सव में परिवार एवं सहयोगियों सहित बढ़ चढक़र धार्मिक गतिविधियों में मुख्य रूप से शामिल होते है। धाम कमेटी के मुख्य संचालक भक्त महिन्द्र पाल तोमर अध्यक्ष श्री बालाजी धाम रामगढ़ ही है और नायब सिंह सैनी जी भक्त जी को गुरु का दर्जा देते है। इसलिए धाम कमेटी से जुड़े लाखों भक्तजनों में खुशी की लहर है। इस मौके पर भक्त महिन्द्र पाल तोमर ने बताया कि जैसे ही नायब सिंह सैनी के मुख्यामंत्री बनने की चर्चा शुरू हुई उसी समय से 10 राज्यों से हजारों भक्तजनों ने मेरे को फोन पर बधाई देनी शुरू कर दी जोकि अब तक जारी है। भक्त जी ने कहा कि नायब सिंह सैनी के सिर पर कलयुग के अवतार श्री बालाजी महाराज की असीम कृपा है और मेरा तो आशीर्वाद सदैव उसके साथ रहा है। उन्होंने कहा कि जिला अध्यक्ष रहते ही जब वह पहली बार नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने और मंत्री बनने के लिए आशीर्वाद लेने हमारे धाम में आए। हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में रखे गए धार्मिक आयोजन की ज्योति प्रचंड करने के उपरांत हफ्ते भर में ही वह बालाजी की कृपा से हरियाणा सरकार में राज्य मंत्री बने। 2019 में कुरुक्षेत्र लोकसभा के सांसद बने ओर 2023 में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बने और आज गुरु जी के आशीर्वाद से प्रभु श्री राम जी के चरणों के प्रताप से बालाजी महाराज की असीम कृपा से वो हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री है। इस मौके पर पवन जिंदल, पुरूषोतम रोहिल्ला, राकेश गुढ़ा, गौरव तोमर, विवेक चुग, अलीखान, गौरव सैनी, प्रकाश कश्यप, जय भगवान शर्मा,किशोर, जसकीरत पाल, अंकित कश्यप,पवन कंबोज, विशाल शर्मा ,सलीम अली, नीलकमल, सरबजीत सिंह भादसो, सुन्दर पाल, अजय कंबोज, संजीव रोहिल्ला, रामकुमार सैनी पूर्व सरपंच रामपुरा, जय भगवान दादा, कृष्णा कश्यप, रमन वाल्मीकि, हवा सिंह, जसविंदर, सरदार लाल सिंह विर्क,सुरजीत सिंह, सुधीर चौ. खेड़ी जाट देव कश्य जसमेर सैनी, कमलेश रानी, गीतांजलि, मीनू तोमर, रीतु सैनी व पवन कबीरपंथी सहित सैकड़ों की संख्या में मातृशक्ति उपस्थित रही।

Address

इंद्री
Indri
132041

Telephone

+919812500444

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when INDRI update posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to INDRI update:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Indri

Show All

You may also like