MP Jankranti News

MP Jankranti News A leading Hindi News Portal in Madhya Pradesh, India. For Grievance Redressal Mechanism under the Ministry of Information & Broadcasting Government of India.
(1)

समाचारों और विचारों का ऐसा पोर्टल, जो आप तक उन ख़बरों को लाता है, जिन्हें भारत की मेनस्ट्रीम मीडिया अक्सर दबा देती है या नज़रअंदाज करती है।

MP Jankranti News is the leading Hindi News portal in Madhya Pradesh, a digital news platform of Mechtech Services And Solutions Private Limited, providing news from every segment/category for its readers. Fast and Latest news updates with authenticating cont

ent are the prime objective that we seek towards creating a milestone for ourselves. MP Jankranti News Follows The Digital Media Ethics Code, under the Information Technology (Intermediary Guidelines and Digital Media Ethics Code) Rules, 2021 established for digital news portals. Contact us at:---->
[email protected]
https://www.mpjankrantinews.in/p/contact-us.html

Follow Us www.mpjankrantinews.in. for news happening throughout the world updated every hour. According to us, the world is full of informations. There are billions of information transferred everyday. Everyday you also read many of these information in the form of News,blogs and media etc. Here at our www.mpjankrantinews.in we made these information entertaining and available to you. We present you these information in the form of blog posts. We are a team of creative writers and some highly educated people who consistently work on getting important news and publishing on our website. Our content is mixture of important news as well as informative content which you should know. We love entertainment and so we publish it. In this hard rush life we usually don’t find time to collect all segment news at one place but here at www.mpjankrantinews.in we are committed to provide you bunch of information ready to you. In a very small span of time we become one of best news website in India and around the globe. We provide information/news on several categories like Politics, Sports, Facts, History, Entertainment, Spiritual, Lifestyle and Looks, Business, Economy and many more. MP जनक्रान्ति News मध्यप्रदेश की साहसिक आवाज।
MP जनक्रान्ति News का मकसद साफ-सुथरी पत्रकारिता के साथ ही लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करना है।

सोनू प्रजापति मप्र जनक्रांति न्यूज देवरी पटेल वार्ड की समस्याओं को सी.एम.ओ कर रहे नजर अंदाज  दलित वर्ग वार्ड होने के कार...
10/11/2024

सोनू प्रजापति मप्र जनक्रांति न्यूज देवरी
पटेल वार्ड की समस्याओं को सी.एम.ओ कर रहे नजर अंदाज
दलित वर्ग वार्ड होने के कारण सीएमओ करते हैं भेदभाव

सागर / देवरी कला - मध्य प्रदेश सरकार जिस प्रकार छुआछूत एवं जातिवाद मिटाने के लिए कई प्रकार की प्रयास कर रही है एवं शासन की योजनाएं चल रही है साथ ही प्रयास कर रही है कि यह जातिवाद ख़त्म हो एवं दलित वर्ग बस्ती एरिया वार्ड ग्राम आदि मैं शासन द्वारा अलग से ही समस्याओ के निराकरण के लिए बजट जारी किया जाता है जिससे दलित पिछडे वर्गों की समस्याओं को हल कर उन एरिया को विकास की नई दिशा दी जाए मगर शासन एवं सरकार की इस नीति को उनके ही अधिकारी कर्मचारी चूना लगाने में लगे हुए हैं हम बात कर रहे हैं सागर जिले की देवरी नगर पालिका नगर पालिका के मुख्य अधिकारी गजेंद्र नगपुरे की जो देवरी नगर पालिका में दलित वर्ग समुदाय वार्डो को भेदभाव की नजर से देखते हैं एवं उनके वार्ड के कामों को रोकने का काम करते हैं साथ ही उन वार्ड के दलित जनप्रतिनिधियों को कुछ समझते ही नहीं है ना ही उनकी बातों को सुनते हैंना उनके बताये अनुसार वार्ड की समस्या को हल करते है l

दलित वर्ग एवं दलित वार्डो से करते है सी.एम.ओ भेदभाव

सी.एम.ओ दलित वर्ग के वार्डो के साथ दलित पार्षदो को भी भेदभाव पूर्ण नजर से देखते हैं lयह आरोप पटेल वार्ड के पार्षद द्वारा देवरी नगर पालिका में पदस्थ मुख्य नगर पालिका अधिकारी के ऊपर लगाए गए आरोप है पटेल वार्ड के पार्षद कांग्रेस पार्टी होने के साथ दलित वर्ग वार्ड से दलित पार्षद भी है जिनका कहना है कि नालियो की साफ सफाई वार्ड में सड़को पर झाडू, वार्ड में कच्ची सड़को का निर्माण कार्य, नाली निर्माण कार्य, स्टे लाईट समस्या, नये स्टे लाईट के लिए नये खम्बा लगवाने सम्बंधी समस्या, पुल के दोनों तरफ नदी में गंदगी की सफाई करवाने सम्बन्धी समस्या,नलो में पानी नहीं पहुंचने सम्बन्धी समस्या पटेल वार्ड में कोई सामुदायिक भवन न आंगनवाड़ी भवन होने की समस्या आदि ऐसी कई समस्या बनी हुई है जिनके संबंध में वार्ड पार्षद द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी को कई बार लिखित शिकायत भी की गई एवं सैकड़ो बार मौखिक रूप से भी समस्याओं से अवगत कराया गया मगर उनके द्वारा समस्याओं को निराकरण नहीं कराया गया

नगर पालिका सी.एम.ओ कर रहे अपनी मनमर्जी, जनप्रतिनिधियों की बात को करते है नजर अंदाज

सी.एम.ओ वार्ड की समस्याओं को नजरअंदाज करते हुए कोई ना कोई बहाना बनाते हुए समस्याओ को टालते गए जबकि अन्य वार्डों में उनके द्वारा बहुत से निर्माण कार्य एवं अन्य कार्य भी कराये जा रहे हैं बस उनके दुवारा पटेल वार्ड से ही भेदभाव कर उस वार्ड के जनप्रतिनिधि पार्षद को भी नजर अंदाज किया जा रहा है l

कई कार्य 20 वर्ष से नहीं हुए सेकड़ो बार हो चुकी है शिकायतें

पटेल वार्ड गरीब वर्ग मजदूर वर्ग बाहुल्य के साथ दलित वर्ग बाहुल्य वार्ड है जो नगरपालिका परिषद का एवं नगर का सबसे बड़ा वार्ड भी है जो कई वर्ष से विकास में पिछड़ा हुआ है एवं वार्ड में कई ऐसी सड़के नाली हैं जहां पर देश स्वतंत्र होने के बाद से लेकर आज दिनांक तक ना सड़के बनी है ना ही नाली का निर्माण कराया गया है साथ ही बवार्ड में ऐसी सड़के है जहानाली नहीं होने के कारण पानी निकास की समस्या बनी हुई है जैसे पटेल वार्ड में पप्पू भदोरिया के यहां से लेकरबद्री जाटव तक जो सड़क है वहां पर दोनों तरफ नाली ही नहीं बनी जिससे पानी के निकास की समस्या करीब 5 साल से बनी हुई है वही पटेल वार्ड में भगवत जाट से लेकर संतोष जाट तक जो 100 फीट की सड़क का टुकडा है वह करीव 20वर्ष से कच्चा एवं कीचड रास्ता है उसके संबंध में भी पत्र लिखकर एवं कई बार मौखिक रूप से मांग की गई मगर वह सड़क नहीं बनवाई गई ऐसा ही हाल पटेल वार्ड में शांति नगर एरिया में दलित वर्ग एरिया में लालजी बंसल से लेकर सुमन कोरी तक, लेन एरिया में आदिवासी दलित वर्ग एरिया में स्टे लाइट के खंभे नहीं होने के कारण पूरा रास्ता रात्रि में अंधेरा मय रहता है इसके संबंध में भी बढ़ पार्षद द्वारा पत्र लिखकर नए खभों की मांग की है मगर उस काम को भी सीएमओ द्वारा नजअंदाज किया जा रहा है वर्तमान समय में पूरे पटेल वार्ड में करीव 8-10 सड़क कच्ची है एवं 12 नालिया कच्ची है जिसके सम्बन्ध में निर्माण कार्य को लेकर पत्र लिखे गए मगर सभी पत्रों को नजर अंदाज किया गया एलपी सोलंकी सर जी के सामने जो सड़क बनाई गई थी जिसमें करीब डेढ़ से दो लाख रुपए की राशि बची हुई है उस राशि में उसी स्थान पर घाट या नदी की बाल आगे बनने की बात पार्षद द्वारा मांग की गई मगर उस राशि का उपयोग नहीं कराया जा रहा है ऐसी ढेर सारी समस्याएं पटेल वार्ड में बनी हुई है जिनके संबंध में लगातार पार्षद द्वारा सीएमओ से कहा जाता है लेकिन सीएमओ सभी समस्याओं को नजअंदाज करके अपनी मनमर्जी चला रहे हैं l

दलित वर्ग पार्षद ने मुख्यमंत्री से लेकर कमिश्नर एवं कलेक्टर से की सी.एम.ओ की लिखित शिकायत

पटेल वार्ड पार्षद ने दिन शनिवार को cmo से प्रताड़ित होकर अपने बात की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री सागर संभाग कमिश्नर, डिप्टी कमिश्नर सागर संभाग सागर कलेक्टर एवं एसडीएम देवरी को पत्र भेज कर मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा दलित वर्ग वार्ड होने के कारण भेदभाव करने सबंधी शिकायत की है वही पटेल वार्ड पार्षद का कहना है कि cmo गजेंद्र नगपुरे से अधिकतर वार्ड पार्षद प्रताड़ित है इनकी कार्य प्रणाली ठीक नहीं है यह अधिकारी होने की जगह नेतागिरी ज्यादा करते समझ आते हैं जबकि सीएमओ का मुख्य काम होता है कि नगर की समस्याओं का निराकरण करना एवं जनप्रतिनिधियों का सम्मान कर उनकी समस्याओं को हल कराना मगर उनकी कार्यप्रणाली तो हटके ही है जिनके कारण देवरी नगर के साथ अन्य वार्ड एवं दलित वर्ग वार्ड की जनता एवं वार्ड पार्षद परेशान है जिनकी मनमर्जी के कारण नगर एवं वार्ड विकास मेंपिछड़ते जा रहे हैं l

इनका कहना है -

आप मुझे पत्र भेजें मैं जांच करवाता हूं यदि सी.एम.ओ की लापरवाही होगी तो करवाई करवाऊंगा l
( राजेंद्र शुक्ला प्रभारी मंत्री सागर)

आप मुझे समस्याओ सम्बधी पत्र भेजें मैं कार्रवाई करूंगा

(विनय द्विवेदी डिप्टी कमिश्नर सागर संभाग )

पटेल वार्ड दलित वर्ग वार्ड है यह नगर का सबसे बड़ा वार्ड है पटेल वार्ड की बहुत सी समस्याओं से नगर पालिका अधिकारी जी को कई बार अवगत कराया गया है एवं मेरे द्वारा लिखित पत्र भी दिए गए मगर उनके द्वारा भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाकर समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया उनकी सोच से समझ आता है कि वह दलित वर्गों से भेदभाव करते है जब तो दलित वर्ग के वार्ड में समस्याओं का निराकरण नहीं करतेहै इस संबंध में मुख्यमंत्री जी एवं कमिश्नर महोदय जी डिफ़्टी कमिश्नर व कलेक्टर सागर को भी पत्र लिखा है l यदि उसके बाद भी समस्याओ का हल नहीं होगा तो वार्ड बासियो के साथ धरना एवं आंदोलन करेंगेl
(त्रिवेंद्र जाट कांग्रेस पार्षद
नगरपालिका देवरी )

शीघ्र कार्यवाही की मांग के लिए किया नेशनल हाईवे जाम जनक्रांति न्यूज देवरी से सोनू प्रजापति देवरी आज दिनांक 6 नवम्बर 2024...
06/11/2024

शीघ्र कार्यवाही की मांग के लिए किया नेशनल हाईवे जाम जनक्रांति न्यूज देवरी से सोनू प्रजापति देवरी आज दिनांक 6 नवम्बर 2024 को लड़की के अपाहरण की शिकायत पर शीघ्र कार्यवाही करने के लिए लड़की के परिवार वालों ने आज दिनांक 06/11/2024 को किया नेशनल हाईवे जाम घटना 19/10/2024 को देवरी के ग्राम रजोल से पंद्रह वर्षीय लड़की भावना दांगी पुत्री श्री यशवंत दांगी देवरी ग्राम झुनकु से लापता हुई । जिसकी शिकायत देवरी में 19/10/2024 को कराई थी शिकायत दर्ज कराने के 15 दिन बाद तक कोई जानकारी नहीं मिली तो जल्द कार्यवाही करने के लिए परिजनों के नेशनल हाईवे जाम किया प्रसाशन को जानकारी मिली तो मौके पर पुलिस प्रशासन ने शक्ति दिखाते हुए जाम को खुलवाया और जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन दिया ।

दिल्ली में प्रदूषण चरम पर, यमुना नदी में दिखा  झाग-ही-झाग
06/11/2024

दिल्ली में प्रदूषण चरम पर, यमुना नदी में दिखा झाग-ही-झाग

सागर जिला  देवरी में खाद लेने लोगों लगना पड रहा दिन दिन भर लाइन में देवरी थाना परिसर में खाद का टोकन लेने के लिए लोग दिन...
06/11/2024

सागर जिला देवरी में खाद लेने लोगों लगना पड रहा दिन दिन भर लाइन में देवरी थाना परिसर में खाद का टोकन लेने के लिए लोग दिन दिन भर लाइन लगे हुए हैं उसके बाद भी लोगों को नहीं मिल पा रहा खाद भाजपा सरकार के कार्य काल देश का अन्न दाता किसान हो रहा हद से ज्यादा परेशान प्रदेश की सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए की वो किसानों की खाद वितरण में हो रही परेशानीयों को कैसे दूर कर सकती है ।

27/10/2024

मेडिकल कॉलेज में एडमिशन करवाने के नाम पर स्टूडेंट को लुटा जा रहा हे कुछ फर्जी इंस्टीट्यूट स्टूडेंट का साल ओर पैसे बर्बाद कर रहे हैं मेडिकल काउंसिल ने किसी भी इंस्टीट्यूट या कंसल्टेंसी को एडमिशन करवाने के लिए।

किसी भी तरह की कोई परमिशन नहीं दी हे फिर भी इस तरह हे कुछ इंस्टीट्यूट ओर कंसल्टेंसी अपनी जेब भरने के लिए स्टूडेंट को अपनी झांसे में लेकर उनसे फीस कम करवा देगे डोनेशन नहीं लगेगा NRI कोटा में एडमिशन करवाने का बोलकर उनसे पैसे की उगाई कर रहे हे ।

इस खेल में मेडिकल कॉलेज के स्टाफ या कॉलेज संचालक और एडमिशन करवाने वाले एजेंट या इंस्टीट्यूट इस को संचालित कर रहे हैं।

जब की मेडिकल काउंसिल नीट एग्जाम में रैंकिंग के आधार पर स्टूडेंट को कॉलेज अलॉट करता है तो इन तरह हे एजेंट या इंस्टीट्यूट , कंसल्टेंसी कैसे यह कम करवा रही है । और स्टूडेंट से पैसे लेकर कम कर रही है अगर एडमिशन नहीं होता है तो स्टूडेंट के पैसे ओर समय खराब करने का अधिकार इस को किसने दिया इसके करवाई हो इस तरह से संचालित संस्था की जांच होना चाहिए जिससे स्टूडेट का समय ओर पैसे बर्बाद न हो ।
एडमिशन नहीं होने पर स्टूडेंट के पैसे और समय खराब करते हे ।

जो मैं नहीं कर पाया/पाई वो मेरे बच्चे करेंगे। खुद के अधूरेपन को बच्चों के ज़रिए पूरा करने की चाहत ही अगली पीढ़ी को बर्बा...
27/10/2024

जो मैं नहीं कर पाया/पाई वो मेरे बच्चे करेंगे। खुद के अधूरेपन को बच्चों के ज़रिए पूरा करने की चाहत ही अगली पीढ़ी को बर्बाद करने की शुरुआत है। मौत किसी चीज का हल नहीं है। युवाओं को समझना चाहिए कि प्रतियोगी परीक्षाएं आपका 'लक्ष्य ' हो सकती है आपका 'जीवन' नहीं। एक दो खबर आपको रोज ऐसी मिल जाएगी। आप तो चले जाते है पर आप अपने पीछे एक बहुत बड़ा दुख छोड़ जाते है जिससे निकलने में आपके अपनों को पूरी उम्र कम पड़ जाती है।

बाबा सिद्दीकी की जान लेने वाले तीन शार्प शूटर! तस्वीर आई सामने. 2 गिरफ़्तार. जो सर्किल में है वो फ़रार है.
12/10/2024

बाबा सिद्दीकी की जान लेने वाले तीन शार्प शूटर! तस्वीर आई सामने. 2 गिरफ़्तार. जो सर्किल में है वो फ़रार है.

महाराष्ट्र के मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या को उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने दुर्भाग्यपूर्ण, निंदनीय और दर्द...
12/10/2024

महाराष्ट्र के मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या को उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने दुर्भाग्यपूर्ण, निंदनीय और दर्दनाक घटना बताया है. उन्होंने कहा कि एनसीपी नेता, पूर्व राज्य मंत्री, मेरे सहयोगी बाबा सिद्दीकी, जो लंबे समय तक विधायक रहे हैं, उनपर फायरिंग की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण, निंदनीय और दर्दनाक है. मुझे यह जानकर सदमा लगा कि इस घटना में उनकी मृत्यु हो गई. मैंने अपना अच्छा सहकर्मी, मित्र खो दिया है.

इंदौर में कांग्रेस ने बीजेपी के पांच विधायकों के पोस्टर लगाकर स्लोगन दिया है कि भारतीय जनता पार्टी के विधायकों की रक्षा ...
12/10/2024

इंदौर में कांग्रेस ने बीजेपी के पांच विधायकों के पोस्टर लगाकर स्लोगन दिया है कि भारतीय जनता पार्टी के विधायकों की रक्षा कौन करेगा? इसका जवाब देते हुए कांग्रेस ने लिखा है कि कांग्रेस करेगी. अभी इन पोस्टरों को लेकर राजनीतिक गर्मा गई है. भारतीय जनता पार्टी ने भी इसका जवाब दे दिया है.

12/10/2024

मां शारदा दुर्गा उत्सव समिति पुराना बायपास रोड बाजार वार्ड देवरी में पुरानी कचेहरी संगम घाट पर 21वर्ष
युवक माता रानी की मुरती बिसरजित
करने गया युवक पानी में डूबा मौके पर स्थानीय पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को सूचना मिलने पर अधीकारी पहुंचे
और घंटों तक पूछताछ करती रही है पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के पहुंचने के 15से20मिनिट तक पूछताछ ही करती रही आभी तक युवक लापता है

12/10/2024

➡️ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का विजयादशमी पर प्रदेशव्यापी शस्त्र पूजन का ऐतिहासिक निर्णय

लोकमाता अहिल्यादेवी की विरासत को नमन कर मुख्यमंत्री डॉ. यादव महेश्वर और इंदौर में करेंगे शस्त्र पूजन


#शस्त्र_पूजा_MP
Dr Mohan Yadav
CM Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh
Gwalior Commissioner

मऊगंज जिले के लौर थाना परिसर में आयोजित हुआ शस्त्र पूजन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं वर्तमान विधायक गिरीश गौतम कलेक्टर मऊग...
12/10/2024

मऊगंज जिले के लौर थाना परिसर में आयोजित हुआ शस्त्र पूजन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं वर्तमान विधायक गिरीश गौतम कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव एसपी रसना ठाकुर के साथ कार्यक्रम में सम्मिलित हुए जहां हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दशहरा के इस पवन पर्व पर थानों के शास्त्र का पूजन किया गया इस मौके पर थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर द्वारा विधायक गिरीश गौतम का पुष्प देकर स्वागत किया गया
IG REWA REWA Police Collector Mauganj MP POLICE


MP Jankranti News

11/10/2024

- ट्रेन नंबर 12578 मैसूरु-दरभंगा एक्सप्रेस चेन्नई डिवीजन के कवरापेट्टई में दुर्घटनाग्रस्त

- ट्रेन एक खड़ी ट्रेन के पिछले हिस्से से टकराई

- दो कोच में लगी आग

- कुछ यात्रियों के घायल होने की ख़बर

11/10/2024

मां शारदा दुर्गा उत्सव समिति पुराना बायपास रोड बाजार वार्ड देवरी द्वारा आयोजित भजन संध्या में हमारी समिति के वरिष्ठ सदस्य नन्हे चक्की वाले पटेल साहब के द्वारा माता के रूप का अति सुंदर गुणगान किया गया |

10/10/2024

जिला सागर देवरी -

सिविल लाइन सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र
देवरी के सामने देवी जी के दर्शन करने आए लोगों का कुछ स्थानीय लोगों के हुआ झगड़ा जिसमें कि एक अकेले युवक को ग्राम छेवला से माता दुर्गा के दर्शन करने आए लोगों द्वारा पीटा गया |

Address

Indore
450221

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when MP Jankranti News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to MP Jankranti News:

Videos

Share

About Us

mpjankrantinews.in इंदौर मप्र में स्थापित Amozish India का अधिकृत ऑनलाइन प्रकाशन है। इसकी स्थापना 22 फरवरी 2017 को की गई। बहुत कम समय में यह मध्यप्रदेश का सबसे लोकप्रिय हिन्दी न्यूज पोर्टल बन गया एवं लगातार अपनी प्रति​ष्ठा बरकरार रखे हुए है।

mpjankrantinews.in का उद्देश्य दुनिया भर में मौजूद मध्यप्रदेश के मूल निवासियों तक मध्यप्रदेश की खबरों को भेजना है। इसकी शुरूआत से पहले तक ऐसा कोई माध्यम नहीं था जो पूरे मध्यप्रदेश की खबरों को एक साथ प्रकाशित करता हो। मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ से ज्यादा आबादी की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने एवं बिना भेदभाव के समाचारों को आम जन तक पहुंचाने का लक्ष्य लेकर इसकी शुरूआत की गई।

mpjankrantinews.in ना केवल मध्यप्रदेश की खबरों से पूरी दुनिया को अपडेट कराती है बल्कि देश और दुनिया की खबरें भी मध्यप्रदेश के पाठकों तक पहुंचाती है। कई ऐसे ज्वलंत मुद्दों को यहां उठाया जाता है, जिन्हें विभिन्न बंधनों के कारण प्रिंट मीडिया या टीवी चैनलों में स्थान नहीं मिल पाता।

mpjankrantinews.in स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ताकि उनके मुद्दे एवं स्थानीय समस्याएं पूरे प्रदेश के नोटिस में आ सकें।


Other News & Media Websites in Indore

Show All