10/11/2024
सोनू प्रजापति मप्र जनक्रांति न्यूज देवरी
पटेल वार्ड की समस्याओं को सी.एम.ओ कर रहे नजर अंदाज
दलित वर्ग वार्ड होने के कारण सीएमओ करते हैं भेदभाव
सागर / देवरी कला - मध्य प्रदेश सरकार जिस प्रकार छुआछूत एवं जातिवाद मिटाने के लिए कई प्रकार की प्रयास कर रही है एवं शासन की योजनाएं चल रही है साथ ही प्रयास कर रही है कि यह जातिवाद ख़त्म हो एवं दलित वर्ग बस्ती एरिया वार्ड ग्राम आदि मैं शासन द्वारा अलग से ही समस्याओ के निराकरण के लिए बजट जारी किया जाता है जिससे दलित पिछडे वर्गों की समस्याओं को हल कर उन एरिया को विकास की नई दिशा दी जाए मगर शासन एवं सरकार की इस नीति को उनके ही अधिकारी कर्मचारी चूना लगाने में लगे हुए हैं हम बात कर रहे हैं सागर जिले की देवरी नगर पालिका नगर पालिका के मुख्य अधिकारी गजेंद्र नगपुरे की जो देवरी नगर पालिका में दलित वर्ग समुदाय वार्डो को भेदभाव की नजर से देखते हैं एवं उनके वार्ड के कामों को रोकने का काम करते हैं साथ ही उन वार्ड के दलित जनप्रतिनिधियों को कुछ समझते ही नहीं है ना ही उनकी बातों को सुनते हैंना उनके बताये अनुसार वार्ड की समस्या को हल करते है l
दलित वर्ग एवं दलित वार्डो से करते है सी.एम.ओ भेदभाव
सी.एम.ओ दलित वर्ग के वार्डो के साथ दलित पार्षदो को भी भेदभाव पूर्ण नजर से देखते हैं lयह आरोप पटेल वार्ड के पार्षद द्वारा देवरी नगर पालिका में पदस्थ मुख्य नगर पालिका अधिकारी के ऊपर लगाए गए आरोप है पटेल वार्ड के पार्षद कांग्रेस पार्टी होने के साथ दलित वर्ग वार्ड से दलित पार्षद भी है जिनका कहना है कि नालियो की साफ सफाई वार्ड में सड़को पर झाडू, वार्ड में कच्ची सड़को का निर्माण कार्य, नाली निर्माण कार्य, स्टे लाईट समस्या, नये स्टे लाईट के लिए नये खम्बा लगवाने सम्बंधी समस्या, पुल के दोनों तरफ नदी में गंदगी की सफाई करवाने सम्बन्धी समस्या,नलो में पानी नहीं पहुंचने सम्बन्धी समस्या पटेल वार्ड में कोई सामुदायिक भवन न आंगनवाड़ी भवन होने की समस्या आदि ऐसी कई समस्या बनी हुई है जिनके संबंध में वार्ड पार्षद द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी को कई बार लिखित शिकायत भी की गई एवं सैकड़ो बार मौखिक रूप से भी समस्याओं से अवगत कराया गया मगर उनके द्वारा समस्याओं को निराकरण नहीं कराया गया
नगर पालिका सी.एम.ओ कर रहे अपनी मनमर्जी, जनप्रतिनिधियों की बात को करते है नजर अंदाज
सी.एम.ओ वार्ड की समस्याओं को नजरअंदाज करते हुए कोई ना कोई बहाना बनाते हुए समस्याओ को टालते गए जबकि अन्य वार्डों में उनके द्वारा बहुत से निर्माण कार्य एवं अन्य कार्य भी कराये जा रहे हैं बस उनके दुवारा पटेल वार्ड से ही भेदभाव कर उस वार्ड के जनप्रतिनिधि पार्षद को भी नजर अंदाज किया जा रहा है l
कई कार्य 20 वर्ष से नहीं हुए सेकड़ो बार हो चुकी है शिकायतें
पटेल वार्ड गरीब वर्ग मजदूर वर्ग बाहुल्य के साथ दलित वर्ग बाहुल्य वार्ड है जो नगरपालिका परिषद का एवं नगर का सबसे बड़ा वार्ड भी है जो कई वर्ष से विकास में पिछड़ा हुआ है एवं वार्ड में कई ऐसी सड़के नाली हैं जहां पर देश स्वतंत्र होने के बाद से लेकर आज दिनांक तक ना सड़के बनी है ना ही नाली का निर्माण कराया गया है साथ ही बवार्ड में ऐसी सड़के है जहानाली नहीं होने के कारण पानी निकास की समस्या बनी हुई है जैसे पटेल वार्ड में पप्पू भदोरिया के यहां से लेकरबद्री जाटव तक जो सड़क है वहां पर दोनों तरफ नाली ही नहीं बनी जिससे पानी के निकास की समस्या करीब 5 साल से बनी हुई है वही पटेल वार्ड में भगवत जाट से लेकर संतोष जाट तक जो 100 फीट की सड़क का टुकडा है वह करीव 20वर्ष से कच्चा एवं कीचड रास्ता है उसके संबंध में भी पत्र लिखकर एवं कई बार मौखिक रूप से मांग की गई मगर वह सड़क नहीं बनवाई गई ऐसा ही हाल पटेल वार्ड में शांति नगर एरिया में दलित वर्ग एरिया में लालजी बंसल से लेकर सुमन कोरी तक, लेन एरिया में आदिवासी दलित वर्ग एरिया में स्टे लाइट के खंभे नहीं होने के कारण पूरा रास्ता रात्रि में अंधेरा मय रहता है इसके संबंध में भी बढ़ पार्षद द्वारा पत्र लिखकर नए खभों की मांग की है मगर उस काम को भी सीएमओ द्वारा नजअंदाज किया जा रहा है वर्तमान समय में पूरे पटेल वार्ड में करीव 8-10 सड़क कच्ची है एवं 12 नालिया कच्ची है जिसके सम्बन्ध में निर्माण कार्य को लेकर पत्र लिखे गए मगर सभी पत्रों को नजर अंदाज किया गया एलपी सोलंकी सर जी के सामने जो सड़क बनाई गई थी जिसमें करीब डेढ़ से दो लाख रुपए की राशि बची हुई है उस राशि में उसी स्थान पर घाट या नदी की बाल आगे बनने की बात पार्षद द्वारा मांग की गई मगर उस राशि का उपयोग नहीं कराया जा रहा है ऐसी ढेर सारी समस्याएं पटेल वार्ड में बनी हुई है जिनके संबंध में लगातार पार्षद द्वारा सीएमओ से कहा जाता है लेकिन सीएमओ सभी समस्याओं को नजअंदाज करके अपनी मनमर्जी चला रहे हैं l
दलित वर्ग पार्षद ने मुख्यमंत्री से लेकर कमिश्नर एवं कलेक्टर से की सी.एम.ओ की लिखित शिकायत
पटेल वार्ड पार्षद ने दिन शनिवार को cmo से प्रताड़ित होकर अपने बात की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री सागर संभाग कमिश्नर, डिप्टी कमिश्नर सागर संभाग सागर कलेक्टर एवं एसडीएम देवरी को पत्र भेज कर मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा दलित वर्ग वार्ड होने के कारण भेदभाव करने सबंधी शिकायत की है वही पटेल वार्ड पार्षद का कहना है कि cmo गजेंद्र नगपुरे से अधिकतर वार्ड पार्षद प्रताड़ित है इनकी कार्य प्रणाली ठीक नहीं है यह अधिकारी होने की जगह नेतागिरी ज्यादा करते समझ आते हैं जबकि सीएमओ का मुख्य काम होता है कि नगर की समस्याओं का निराकरण करना एवं जनप्रतिनिधियों का सम्मान कर उनकी समस्याओं को हल कराना मगर उनकी कार्यप्रणाली तो हटके ही है जिनके कारण देवरी नगर के साथ अन्य वार्ड एवं दलित वर्ग वार्ड की जनता एवं वार्ड पार्षद परेशान है जिनकी मनमर्जी के कारण नगर एवं वार्ड विकास मेंपिछड़ते जा रहे हैं l
इनका कहना है -
आप मुझे पत्र भेजें मैं जांच करवाता हूं यदि सी.एम.ओ की लापरवाही होगी तो करवाई करवाऊंगा l
( राजेंद्र शुक्ला प्रभारी मंत्री सागर)
आप मुझे समस्याओ सम्बधी पत्र भेजें मैं कार्रवाई करूंगा
(विनय द्विवेदी डिप्टी कमिश्नर सागर संभाग )
पटेल वार्ड दलित वर्ग वार्ड है यह नगर का सबसे बड़ा वार्ड है पटेल वार्ड की बहुत सी समस्याओं से नगर पालिका अधिकारी जी को कई बार अवगत कराया गया है एवं मेरे द्वारा लिखित पत्र भी दिए गए मगर उनके द्वारा भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाकर समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया उनकी सोच से समझ आता है कि वह दलित वर्गों से भेदभाव करते है जब तो दलित वर्ग के वार्ड में समस्याओं का निराकरण नहीं करतेहै इस संबंध में मुख्यमंत्री जी एवं कमिश्नर महोदय जी डिफ़्टी कमिश्नर व कलेक्टर सागर को भी पत्र लिखा है l यदि उसके बाद भी समस्याओ का हल नहीं होगा तो वार्ड बासियो के साथ धरना एवं आंदोलन करेंगेl
(त्रिवेंद्र जाट कांग्रेस पार्षद
नगरपालिका देवरी )