MP Express LIVE News

  • Home
  • MP Express LIVE News

MP Express LIVE News News Website and midia

 #रतलाम जिले में 17 व 18 जनवरी को कक्षा नर्सरी से 8वी तक शैक्षणिक संस्थाओ में तापमान में गिरावट ke चलते अवकाश घोषित..
16/01/2025

#रतलाम जिले में 17 व 18 जनवरी को कक्षा नर्सरी से 8वी तक शैक्षणिक संस्थाओ में तापमान में गिरावट ke चलते अवकाश घोषित..

तापमान में गिरावट को देखते हुए  #नीमच में दो दिनों तक कलेक्टर ने की स्कूलों की छुट्टियां घोषित
15/01/2025

तापमान में गिरावट को देखते हुए #नीमच में दो दिनों तक कलेक्टर ने की स्कूलों की छुट्टियां घोषित

14/01/2025

जिलाध्यक्षों की पूरी सूची

भोपाल नगर - रविन्द्र यती
भोपाल ग्रामीण - तीरथ सिंह मीणा
नीमच - वंदना खंडेलवाल
देवास - राय सिंह सेंधव
अशोक नगर - आलोक तिवारी
खंडवा - राजपाल सिंह तोमर
श्योपुर - शशांक भूषण
मैहर - कमलेश सुहाने
बुरहानपुर - मनोज माने
शिवपुरी - जसमंत जाटव
पन्ना - बृजेन्द्र मिश्रा
रतलाम - प्रदीप उपाध्याय
उज्जैन ग्रामीण - राजेश धाकड़
छतरपुर - चंद्रभान सिंह गौतम
जबलपुर ग्रामीण - राजकुमार पटेल
मऊगंज - डॉ. राजेन्द्र मिश्रा
हरदा - राजेश वर्मा
गुना - धर्मेंद्र सिकरवार

इंदौर नगर और जिला अभी होल्ड है

9 जिलों के अध्यक्ष रिपीट

सोमवार रात को जारी 18 जिलों के बीजेपी जिला अध्यक्षों में 9 जिलों में अध्यक्ष रिपीट किए गए हैं।इन जिलों में रतलाम में प्रदीप उपाध्याय, बुरहानपुर में मनोज माने, हरदा में राजेश वर्मा, मैहर में कमलेश सुहाने, मऊगंज में राजेंद्र मिश्रा, पन्ना में बृजेंद्र मिश्रा, छतरपुर में चंद्रभान सिंह गौतम, अशोकनगर में आलोक तिवारी और गुना में धर्मेंद्र सिकरवार को फिर से जिलों की कमान दी गई है।

 #छत्तीसगढ़:  #बीजापुर जिले के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प...
05/01/2025

#छत्तीसगढ़:

#बीजापुर जिले के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

परसो देर शाम पुलिस ने स्थानीय ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के परिसर में बने सेप्टिक टैंक से उनका शव बरामद किया।

उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि घटना की जांच के लिए 11 सदस्यीय विशेष जांच दल- एसआईटी का गठन किया गया है।

यह  #छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की कहानी है, जिनका कुसूर सिर्फ़ इतना था कि उन्होंने चंद सवाल खड़े किए थे..कुछ द...
04/01/2025

यह #छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की कहानी है, जिनका कुसूर सिर्फ़ इतना था कि उन्होंने चंद सवाल खड़े किए थे..
कुछ दिनों पहले एक सड़क की क्वालिटी पर स्टोरी करके ठेकेदार सुरेश चंद्राकर पर इसके बाद जांच बैठ गई.
बताया जा रहा कि दो दिन पहले ठेकेदार के भाई नरेश ने मुकेश को मिलने के लिए बुलाया और आज शाम मुकेश की ठेकेदार के घर में बने सेप्टिक टैंक से लाश बरामद हुई।

भ्रष्टाचार को उजागर करने वाले बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी गई है। मुकेश एक जनवरी से लापता थे।
उनका शव सेप्टिक टैंक में मिला है। ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के बाडे़ में बने सैप्टिक टैंक से लाश निकाली गई। मौके पर पुलिस बल भारी संख्या में मौजूद रही। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

मौके पर एफएसएल की टीम और पुलिस के आला अफसर मौजूद रहे। जिस जगह से लाश बरामद की गई, वहां पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी रही। बड़ी संख्या में बस्तर संभाग के जिलों से पत्रकार मौके पर पहुंचे। परिजनों और पुलिस के मुताबिक मुकेश चंद्राकर एक जनवरी से लापता थे। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने भी कहा था कि जल्द ही मुकेश चंद्राकर को खोज लिया जाएगा। पुलिस की टीमें भी मुकेश चंद्राकर की तलाश में लगातार लगी हुई थी। लाश को सेप्टिक टैंक में डालने के बाद उसे पूरी तरह से कांक्रीटीकरण कर दिया गया था। आमतौर पर सेप्टिक टैंक में एक हिस्सा खुला छोड़ा जाता है, जिस पर ढक्कन लगाया जाता है आरोपियों ने लाश को छिपाने के लिये पूरी तरह से कांक्रीटीकरण कर दिया था।

इसी बीच पुलिस ने मुकेश चंद्राकर के मोबाइल का लास्ट लोकेशन चेक किया तो उसके फोन का लॉस्ट लोकेशन ठेकेदार के घर के पास मिला। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर देखा तो सेप्टिक टैंक में किसी का शव दिखा। मुकेश की तलाश के लिए परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उनका कहना था कि मुकेश को नये साल पर एक जनवरी एक युवक घर पर बुलाने आया था। उसके बाद से उसका मोबाइल बंद बता रहा था। चर्चा है कि मुकेश को ले जाने वाला युवक फिलहाल दिल्ली में है। वहीं सूत्रों के मुताबिक सड़क निर्माण में गड़बड़ी को लेकर मुकेश चंद्रकार की ठेकेदार सुरेश चंद्राकर से अनबन चल रही थी। उन्होंने उस ठेकेदार के खिलाफ भ्रष्टाचार की खबर को उजागर किया था। ठेकेदार सुरेश चंद्राकर पहले एसपीओ था। इतना ही नहीं वह हेलिकॉप्टर से बारात लेकर जगदलपुर गया था तब चर्चा में आया था।

बीजापुर में पत्रकार की हत्या के तार रायपुर से जुड़े
ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के छोटे भाई रितेश चंद्राकर की CG20-3333 नंबर की कार रायपुर एयरपोर्ट पर खड़ी है और गुरुवार को 6.40 बजे दिल्ली फ्लाइट में फरार हुआ है। ठेकेदार पूरे परिवार समेत फरार है। सुरेश चंद्राकर का सबसे छोटा भाई पुलिस हिरासत में है। पुलिस पूछताछ कर रही है। चर्चा ये भी है कि पुलिस ने ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को भी हिरासत में लिया है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर शोक जताया है। शोकसंतप्त परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के निर्देश दिये हैं। अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देश जारी किये हैं। सीएम साय ने कहा कि इस घटना के अपराधी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने के निर्देश हमने दिए हैं। उन्होंने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजापुर के युवा और समर्पित पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का समाचार अत्यंत दुखद और हृदयविदारक है। मुकेश का जाना पत्रकारिता जगत और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है।

03/01/2025

*9691494951 पर भिक्षुकों की सूचना दो 1 हजार ईनाम लो*

इंदौर। कलेक्टर आशीष सिंह ने इंदौर शहर में भिक्षुको की रोकथाम के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं।
अगर कोई भिक्षा देता है तो वह प्रतिबंधित। भिक्षुकों से कोई सामान खरीदना प्रतिबंधित, भिक्षावृत्ति की सूचना देने पर 1 हजार रुपए का ईनाम भी मिलेगा।
आदेश तत्काल प्रभाव से लागू।

03/01/2025

#बड़ी_खबर

यूनियन कार्बाइड कचरा जलाने का मामला ले रहा विकराल रूप.....

पीथमपुर सागोर पूरी तरह बंद ...

पीथमपुर के सारे उद्योग बंद......

लोग सड़कों पर उतर रहे कर रहे आंदोलन प्रदर्शन.......

आंदोलन कर रहे राजू पटेल और राजकुमार रघुवंशी ने खुद पर पेट्रोल डाल आत्महत्या करने का क्या प्रयास....... पीछे से किसी ने आग लगा दी ......दोनों को गंभीर हालत में इंदौर रेफर किया गया है........

मामला इतना गंभीर हो गया है कि अधिकारियों और नेताओं के हाथ पैर फूल गए हैं....

 #गुनाजिले के ग्राम पीपल्या में बोरवेल में  गिरे 10 वर्षीय बच्चे को एनडीआरएफ टीम द्वारा रेस्क्यू कर बाहर निकाला और जिला ...
29/12/2024

#गुना
जिले के ग्राम पीपल्या में बोरवेल में गिरे 10 वर्षीय बच्चे को एनडीआरएफ टीम द्वारा रेस्क्यू कर बाहर निकाला और जिला चिकित्सालय रैफर किया है।

 #गुना से बड़ी खबर,बोरवेल गढ्ढे में गिरा बालक10 साल उम्र का बच्चा खुले बोरवेल गढ्ढे मे गिरा...राघोगढ़ के पास जंजाली पिपल्...
28/12/2024

#गुना से बड़ी खबर,बोरवेल गढ्ढे में गिरा बालक

10 साल उम्र का बच्चा खुले बोरवेल गढ्ढे मे गिरा...

राघोगढ़ के पास जंजाली पिपल्या गांव में खेत पर बने बोरवेल में गिरा बच्चा

कुल 40 फ़ीट गहराई वाले गड्ढे में 25 फ़ीट की गहराई में फंसा है सुमित

राघोगढ़ कलेक्टर सहित एसडीएम और प्रशासन की टीम मौके पर, पिछले 4 घंटे से लगातार चल रहा है रेस्क्यू, विधायक जयवर्धन सिंह भी घटनास्थल पहुंचे, बोरवेल के चारों तरफ खुदाई जारी

27/12/2024

#ग्वालियर

पूर्व आरटीओ आरक्षक सौरभ शर्मा के घर विनय नगर स्थित एवं साथी चेतन गौर के ग्वालियर निवास पर ED की रेड

चेतन के घर पर ED की आठ सदस्यीय दल की कार्रवाई जारी

चेतन गौर के लककड़ खाना कंपू मकान पर कार्रवाई चल रही है.

 #सोनकच्छ तहसीलदार मनीष जैन को पांच हजार की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त टीम ने पकड़ा।
27/12/2024

#सोनकच्छ तहसीलदार मनीष जैन को पांच हजार की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त टीम ने पकड़ा।

 #भोपाल में  #लोकायुक्त के छापे के दौरान परिवहन विभाग के एक पूर्व कांस्टेबल के घर से बरामद 40 किलो चांदी और नोटों के बंड...
21/12/2024

#भोपाल में #लोकायुक्त के छापे के दौरान परिवहन विभाग के एक पूर्व कांस्टेबल के घर से बरामद 40 किलो चांदी और नोटों के बंडल

 #देवास_ब्रेकिंग भीषण आग हादसा, बिल्डिंग में लगी आग 4 लोग जिंदा जले, दंपति और दो बच्चों की मौत देवास के नयापुरा की घटना....
21/12/2024

#देवास_ब्रेकिंग

भीषण आग हादसा, बिल्डिंग में लगी आग 4 लोग जिंदा जले, दंपति और दो बच्चों की मौत देवास के नयापुरा की घटना..

दिनेश कारपेंटर का परिवार अग्निकांड की भेंट चढ़ा। ज्वलनशील पदार्थ और गैस सिलेंडरों की मौजूदगी ने हादसे को बनाया और भयावह।

20/12/2024

भोपाल
सदन में मध्यप्रदेश नगरपालिका निगम संशोधन विधेयक 2024 हुआ पास

नगर पालिका अध्यक्षों का चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से होगा

अध्यक्ष का चयन अब सीधे जनता के द्वारा किया जाएगा

नगरीय निकायों में प्रशासनिक संरचना और शक्ति संतुलन में महत्वपूर्ण बदलाव आएंगे

नगर निगम और नगर पालिका अध्यक्षों की स्थिति मजबूत होगी

पार्षदों के अधिकार सीमित हो जाएंगे

अब नगर निगम अध्यक्षों के खिलाफ तीन साल तक अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाया जा सकेगा

अध्यक्षों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए तीन चौथाई बहुमत की आवश्यकता होगी

17/12/2024

महाकाल मंदिर में साल 2024 में आया करीब 1 अरब 65 करोड़ का चढ़ावा

 : #लोकसभा में 269 वोटों के साथ स्वीकार हुआ 'वन नेशन-वन इलेक्शन', विरोध में पड़े 198 वोट...
17/12/2024

:

#लोकसभा में 269 वोटों के साथ स्वीकार हुआ 'वन नेशन-वन इलेक्शन', विरोध में पड़े 198 वोट...

16/12/2024

ब्रेकिंग: शहर को भिक्षुमुक्त करने की राह में एक और कदम;इंदौर में 1जनवरी से अब भीख देने वालों पर भी ऐक्शन; दर्ज होगी FIR,आदेश जारी

मध्यप्रदेश के नाम एक और विश्व रिकॉर्ड... #ग्वालियर में आयोजित तानसेन संगीत शताब्दी समारोह में आज 546 साधकों के एक साथ गू...
15/12/2024

मध्यप्रदेश के नाम एक और विश्व रिकॉर्ड...

#ग्वालियर में आयोजित तानसेन संगीत शताब्दी समारोह में आज 546 साधकों के एक साथ गूंज उठे वाद्ययंत्रों ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में मध्यप्रदेश का नाम दर्ज कराया। समवेत वाद्ययंत्र प्रस्तुति के इस विश्व रिकॉर्ड के आयोजन में बांसुरी, सितार, सरोद, संतूर, शहनाई, वायलिन, सारंगी और हार्मोनियम पर 546 साधकों ने एक साथ प्रस्तुति देकर विश्व पटल पर भारतीय शास्त्रीय संगीत को गौरवान्वित किया है।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when MP Express LIVE News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to MP Express LIVE News:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share