Neha Choudhary

  • Home
  • Neha Choudhary

Neha Choudhary Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Neha Choudhary, Media/News Company, .

जिसे link चाहिए comment करो 😍😍
03/03/2024

जिसे link चाहिए comment करो 😍😍

27/01/2024
27/01/2024
Wow😍😍
26/01/2024

Wow😍😍

Wow😍😍
18/01/2024

Wow😍😍

Give Your Answer
21/10/2022

Give Your Answer

साइकिलिंग किसी भी देश की अर्थव्यवस्था (GDP) के लिए, बेहद हानिकारक है....! ये हास्यास्पद लगता है परन्तु सत्य है....एक साइ...
25/04/2022

साइकिलिंग किसी भी देश की अर्थव्यवस्था (GDP) के लिए, बेहद हानिकारक है....!

ये हास्यास्पद लगता है परन्तु सत्य है....

एक साइकिल चलाने वाला,
देश के लिए बहुत बड़ी आपदा है,
क्योंकि....
वो गाड़ी नहीं खरीदता,
वो लोन नहीं लेता,
वो गाड़ी का बीमा नहीं करवाता,
वो तेल नहीं खरीदता,
वो गाड़ी की सर्विसिंग नहीं करवाता,
वो पैसे देकर गाड़ी पार्किंग नहीं करता,
और तो और
वो मोटा (मोटापा) नहीं होता।

जी हां .....यह सत्य है कि स्वस्थ व्यक्ति
अर्थव्यवस्था के लिए सही नहीं है, क्योकि...
वो दवाईयां नहीं खरीदता,
वो अस्पताल व चिकित्सक के
पास नहीं जाता
वो राष्ट्र की GDP में कोई योगदान
नहीं देता।

इसके विपरित एक Fast Food
की दुकान 30 नौकरी पैदा करती है-
10 हृदय चिकित्सक,
10 दंत चिकित्सक,
10 वजन घटाने वाले,



नोट :-पैदल चलना इससे भी अधिक खतरनाक है, क्योंकि पैदल चलने वाला तो साइकिल भी नहीं खरीदता.........।

45 साल के महात्मा गाँधी 1915 में भारत आते हैं, 2 दशक से भी ज्यादा दक्षिण अफ्रीका में बिता कर। इससे 4 साल पहले 28 वर्ष का...
24/04/2022

45 साल के महात्मा गाँधी 1915 में भारत आते हैं, 2 दशक से भी ज्यादा दक्षिण अफ्रीका में बिता कर। इससे 4 साल पहले 28 वर्ष का एक युवक अंडमान में एक कालकोठरी में बन्द होता है। अंग्रेज उससे दिन भर कोल्हू में बैल की जगह हाँकते हुए तेल पेरवाते हैं, रस्सी बटवाते हैं और छिलके कूटवाते हैं। वो तमाम कैदियों को शिक्षित कर रहा होता है, उनमें राष्ट्रभक्ति की भावनाएँ प्रगाढ़ कर रहा होता है और साथ ही दीवालों कर कील, काँटों और नाखून से साहित्य की रचना कर रहा होता है।
उसका नाम था- विनायक दामोदर सावरकर।
वीर सावरकर।

उन्हें आत्महत्या के ख्याल आते। उस खिड़की की ओर एकटक देखते रहते थे, जहाँ से अन्य कैदियों ने पहले आत्महत्या की थी। पीड़ा असह्य हो रही थी। यातनाओं की सीमा पार हो रही थी। अंधेरा उन कोठरियों में ही नहीं, दिलोदिमाग पर भी छाया हुआ था। दिन भर बैल की जगह खटो, रात को करवट बदलते रहो। 11 साल ऐसे ही बीते। कैदी उनकी इतनी इज्जत करते थे कि मना करने पर भी उनके बर्तन, कपड़े वगैरह धो देते थे, उनके काम में मदद करते थे। सावरकर से अँग्रेज बाकी कैदियों को दूर रखने की कोशिश करते थे। अंत में बुद्धि को विजय हुई तो उन्होंने अन्य कैदियों को भी आत्महत्या से विमुख किया।

लेकिन नहीं, महा गँवारों का कहना है कि सावरकर ने मर्सी पेटिशन लिखा, सॉरी कहा, माफ़ी माँगी..ब्ला-ब्ला-ब्ला। मूर्खों, काकोरी कांड में फँसे क्रांतिकारी रामप्रसाद बिस्मिल ने भी माफ़ी माँगी थी, तो? उन्हें भी 'डरपोक' करार दोगे? बताओ। उन्होंने भी माफ़ी माँगी थी अंग्रेजों से। क्या अब इस कसौटी पर क्रांतिकारियों को तौला जाएगा? शेर जब बड़ी छलाँग लगाता है तो कुछ कदम पीछे लेता ही है। उस समय उनके मन में क्या था, आगे की क्या रणनीति थी- ये आज कुछ लोग बैठे-बैठे जान जाते हैं। कौन ऐसा स्वतंत्रता सेनानी है जिसे 11 साल कालापानी की सज़ा मिली हो। नेहरू? गाँधी? कौन?

नानासाहब पेशवा, महारानी लक्ष्मीबाई और वीर कुँवर सिंह जैसे कितने ही वीर इतिहास में दबे हुए थे। 1857 को सिपाही विद्रोह बताया गया था। तब इसके पर्दाफाश के लिए 20-22 साल का एक युवक लंदन की एक लाइब्रेरी का किसी तरह एक्सेस लेकर और दिन-रात लग कर अँग्रेजों के एक के बाद एक दस्तावेज पढ़ कर सच्चाई की तह तक जा रहा था, जो भारतवासियों से छिपाया गया था। उसने साबित कर दिया कि वो सैनिक विद्रोह नहीं, प्रथम स्वतंत्रता संग्राम था। उसके सभी अमर बलिदानियों की गाथा उसने जन-जन तक पहुँचाई। भगत सिंह सरीखे क्रांतिकारियों ने मिल कर उसे पढ़ा, अनुवाद किया।

दुनिया में कौन सी ऐसी किताब है जिसे प्रकाशन से पहले ही प्रतिबंधित कर दिया गया था? अँग्रेज कितने डरे हुए थे उससे कि हर वो इंतजाम किया गया, जिससे वो पुस्तक भारत न पहुँचे। जब किसी तरह पहुँची तो क्रांति की ज्वाला में घी की आहुति पड़ गई। कलम और दिमाग, दोनों से अँग्रेजों से लड़ने वाले सावरकर थे। दलितों के उत्थान के लिए काम करने वाले सावरकर थे। 11 साल कालकोठरी में बंद रहने वाले सावरकर थे। हिंदुत्व को पुनर्जीवित कर के राष्ट्रवाद की अलख जगाने वाले सावरकर थे। साहित्य की विधा में पारंगत योद्धा सावरकर थे।

आज़ादी के बाद क्या मिला उन्हें? अपमान। नेहरू व मौलाना अबुल कलाम जैसों ने तो मलाई चाटी सत्ता की, सावरकर को गाँधी हत्या केस में फँसा दिया। गिरफ़्तार किया। पेंशन तक नहीं दिया। प्रताड़ित किया। 60 के दशक में उन्हें फिर गिरफ्तार किया, प्रतिबंध लगा दिया। उन्हें सार्वजनिक सभाओं में जाने से मना कर दिया गया। ये सब उसी भारत में हुआ, जिसकी स्वतंत्रता के लिए उन्होंने अपना जीवन खपा दिया। आज़ादी के मतवाले से उसकी आज़ादी उसी देश में छीन ली गई, जिसे उसने आज़ाद करवाने में योगदान दिया था। शास्त्री जी PM बने तो उन्होंने पेंशन का जुगाड़ किया।

वो कालापानी में कैदियों को समझाते थे कि धीरज रखो, एक दिन आएगा जब ये जगह तीर्थस्थल बन जाएगी। आज भले ही हमारा पूरे विश्व में मजाक बन रहा हो, एक समय ऐसा होगा जब लोग कहेंगे कि देखो, इन्हीं कालकोठरियों में हिंदुस्तानी कैदी बन्द थे। सावरकर कहते थे कि तब उन्हीं कैदियों की यहाँ प्रतिमाएँ होंगी। आज आप अंडमान जाते हैं तो सीधा 'वीर सावरकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट' पर उतरते हैं। सेल्युलर जेल में उनकी प्रतिमा लगी है। उस कमरे में प्रधानमंत्री भी जाकर ध्यान धरता है, जिसमें सावरकर को रखा गया था। सावरकर का अपमान करने का अर्थ है अपने ही थूक को ऊँट के मूत्र में मिला कर पीना।

हजारो झूले थे फंदे पर, लाखों ने गोली खाई थी
क्यों झूठ बोलते थे साहब, चरखे से आजादी आई थी....
🙏🏻🙏🏻🙏🏻 #सावरकर

ह्रदय विदारक घटना डॉ सतीश जी पूनिया (चिकित्सक,रींगस) तथा उनकी पत्नी श्रीमती सरिता जी पूनिया (अध्यापिका, किशनपुरा), तथा र...
22/04/2022

ह्रदय विदारक घटना डॉ सतीश जी पूनिया (चिकित्सक,रींगस) तथा उनकी पत्नी श्रीमती सरिता जी पूनिया (अध्यापिका, किशनपुरा), तथा राजेश जी देवन्दा का परिवार सहित दुर्घटना में निधन हो गया.... हंसता खेलता परिवार था...जीवन में कुछ भी इससे अधिक दर्दनाक नहीं हो सकता । भगवान उसकी आत्मा को शांति दे। मेरी ईश्वर से सच्ची संवेदना से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को शन्ति दें।🙏

राजस्थान में भरतपुर के स्पेशल जज एसीबी जितेंद्र गुलिया ने 8वीं क्लास के बच्चे के साथ नशीला पदार्थ मिलाकर, जूस पिलाकर ओरल...
31/10/2021

राजस्थान में भरतपुर के स्पेशल जज एसीबी जितेंद्र गुलिया ने 8वीं क्लास के बच्चे के साथ नशीला पदार्थ मिलाकर, जूस पिलाकर ओरल और अननेचुरल सेक्स कर, लीगल अधिकारियों की छवि पर कालिख पोत दी।...

इस बहादुर बहन को जनता की तरफ से सिर झुकाकर अभिनन्दन करता हूँ...🙏
15/09/2021

इस बहादुर बहन को जनता की तरफ से सिर झुकाकर अभिनन्दन करता हूँ...🙏

नींद खुलते ही ये सरकारी शिक्षिका देश में बढ़ते निजी करण का विरोध करेंगी। 😄😂
15/09/2021

नींद खुलते ही ये सरकारी शिक्षिका देश में बढ़ते निजी करण का विरोध करेंगी। 😄😂

इसलिए किसान बैठे हैं दिल्ली में. किसानों को बर्बाद और  बड़े उद्योगपतियों को आबाद करने जा रही है
14/09/2021

इसलिए किसान बैठे हैं दिल्ली में. किसानों को बर्बाद और बड़े उद्योगपतियों को आबाद करने जा रही है

13/06/2021

लोग आपसे कभी संतुष्ट नहीं होंगे

29/05/2021

लाख डाउन चलते समय घर में पैसा खत्म होने के कारण भूख से मर रही इस महिला ने अपने दो नन्हे बच्चों के साथ आत्महत्या करने की कोशिश Ashok Gehlot Sachin Pilot

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Neha Choudhary posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share