Press Club Hazaribagh

Press Club Hazaribagh This page is for all the members of press association of hazaribagh and all other related people.
(2)

20/04/2021
15/04/2021

आदरनिए परधानमंतरी जी
वालेकुम परनाम !
आगे सभे ख़ुशल मंगल है उम्मीद है आपका भी खर सलाह बढ़िए होगा ।परधान मंतरी जी आप एगो गरीब घर से एतना ऊँचा जगह पर पहचे । लेकिन एतना ऊपर जाय के बाद नीचे ताकना भुला गए ।हमलोग यही ख़ातिर दुखी होते है ।आप तो एतना कपड़ा चसमा घड़ी बदलते है की पहले का राईस बोलल जाए वाला परधानमंतरी भी पीछे छूट गया ।आपका जैसा ईमानदार आदमी देश के नही गुण सका । भला बतायिये की आप एगो —- मुंडी के शिक्षा मंतरी काहे बनाए इसमें हम आगे वाला शब्द छोड़ दिए है ।आपका सबसे बड़ा कमजोरी है दूसर घर के खाना खाना चखना स्वाद लेना बढ़ जाना । इसमें आप लेहरु जी से एको इंच कम नही है इंदिरा गांधी से भी कम नही । इ आदत तो बाजपेयी जी के भी था लेकिन वू एके घर का खाना स्वाद लेने में विस्वास रखते थे । उनका जैसा निस्छल तो खैर होना मुस्किल है आज का तारीख़ में । यही कमजोरी देशवा के कमजोरी बन गया है ।आप एतना इमामदार आदमी है आप रैली सभा में जाते है लेकिन सभा में एगो बात नही बोल सके की
भाइयों एवं बहनों -मास्क ज़रूर पहनो ।।
मतलब आप जनता के लिए नही समाज के लिए नही देश के लिए नही सिर्फ़ सत्ता कुर्सी और पार्टी के लिए राजनीति कर रहे है ।उसके लिए पाकिस्तान बंगलादेश चीन जापान सभी जगह जा सकते है ।और इसमें यह मत कहिए की मोमता पप्पू इटालियन ने का कहा ? वो लोग तो चुतियम सल्फ़ेट है सरकार , क्या आप ??
हर जगह आपको अपना फ़ोटो चाही लगता है की एगो फोकना जे अस्पताल में फ़्री बाँटता है उसमें भी आप फ़ोटो न छपवा दे !
आपसे देशवा को बदलने की कामना थी लेकिन आप सात साल में एगो माय के प्लास्टिक वाला कुर्सी नाय बदले सके देश का का बात करें ?
हाँ जो आपको हेलिकोपटर चढ़ाया बढ़िया बढ़िया माल खिलाया उसको मालामाल कर दिए वही लोग सब लूट रहा है ।
कोरोना पर आप उदासीन है घड़ी घंटा सबको पकड़वा दिए अब का पकड़ायिएगा ! आप चाहते है की कोई विपक्ष नही रहे और आप मनमानी करते रहे । कौनो आदमी आपका पीठ पर हाथ नही रखने का हिम्मत रखता है लेकिन जेकर होम मिनिस्टर का हाथ आप अपना हाथ में लेते है वह आपका कही भी हाथ गोड़ रख देता है ।अभी भी आपका पार्टी में एक से एक रतन बुद्धिमान आदमी लोग है लेकिन आप उसको नही बनाएँगे मंतरी । हमलोग के संसदवा के काहे ख़ातिर मंतरी बनाए थे नेता लोग का पैसा बाहर का देश में खपाने के लिए ? और कोयला माफिया ज़मीन माफ़िया दारू माफ़िया तबेला चलनेवालो को टिकट काहे देते है ? मतलब दिल में खोंट है ।झाखंडे में देखिए कैसन माहौल बनाए है ? आपका पास एकासी गो उम्मीदवार नही है ।देश पर परवचन देनेवाला लोग मैकाले को शिक्षा पद्दती को दोषी मानता है और आपका जो देन है उसपर कोई नही बोलता है कि — मुंडी को शिक्षा मंतरी बनाकर आप का करना चाहते थे ? है ? सबसे बड़ा बात है कि आपको अपना नज़दीकी वाला लोग ख़ाली हाँ में हाँ मिलाता है कभी यह नही बोलता की हजुर अपने आज यह ग़लत बात बोल दी तो लगाम लगता लेकिन आप दिन को रात बोल दे तबो सब कहता है सही कहे बादल है न यही रात है ।जिस राजा के दरबारी चारण चाटुकार दलाल होता था उसको ग़लत दिशा में ले जाता था आज भी ऐसा ही हो रहा है ।आप जरा इसपर लगाम लगायिए हजुर । देश का दशा दिशा बढ़िया नाहीं है ।आपसे हथजोड़ि बिनती है कुछ अपने सुधरिए कुछ देश के सुधारिए आपका माय क़सम है ।
आगे आपका
भोलूवा उर्फ़ भोलानाथ
माँसीपीढ़ी , हज़ारीबाग़ ।

13/04/2021
12/04/2021

भाजपा के राजकुमार लाल का श्राधकर्म आज सम्पन्न हो गया । राजकुमार सबके चहेते थे यही कारण है कि पक्ष विपक्ष के बहुत सा....

Address

PRESS CLUB, HAZARIBAGH JHEEL , HAZARIBAGH
Hazaribagh
825301

Telephone

9431155506

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Press Club Hazaribagh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Press Club Hazaribagh:

Videos

Share

Nearby media companies


Other Media/News Companies in Hazaribagh

Show All