Advocate Kundan Kumar

Advocate Kundan Kumar Adv-Civil court Hazaribag,High Court Ranchi Jharkhand,vice president -The Arya Bhatta Institute Barhi

26/07/2023
आपको और आपके परिवार को नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं l ईश्वर से यही कामना है कि आने वाला प्रत्येक नया दिन आपके जीवन ...
01/01/2023

आपको और आपके परिवार को नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं l ईश्वर से यही कामना है कि आने वाला प्रत्येक नया दिन आपके जीवन में अनेकानेक सफलताएँ एवं अपार खुशियाँ लेकर आए ll इस अवसर पर ईश्वर से यही प्रार्थना है कि वह वैभव, ऐश्वर्य, उन्नति, प्रगति, आदर्श, स्वास्थ्य, प्रसिद्धि और समृद्धि के साथ साथ आजीवन आपको जीवन पथ पर गतिमान रखे l नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

19/10/2022

बात तो यह भी सही है।

अमेजन फ्लिपकार्ट पर आदमी तब पहुंचा जब आपने 100 रुपये की वस्तु के 500 मांगे।आदमी कितना मोलभाव कर लेगा कोई 300 तो लगा ही देगा और जब लेकर घर जाएगा तो पड़ोसी के द्वारा 200 में लायी हुई उसी वस्तु के बारे में पत्नी से सुनेगा तो माथा ठनक जाएगा और फिर वो ऑनलाइन शॉपिंग करने लगेगा।बाजारों में रौनक लानी है तो अपना कायदे का मुनाफा लेकर वस्तुए बेचना शुरू करें ताकि लोकल बाजार बचाने को ऑनलाइन बॉयकॉट की मुहिम न चलानी पड़े।चाहे बर्तन हो या इलॉट्रॉनिक्स कपड़े हों या जनरल स्टोर हर जगह बिना मोलभाव का व्यापार करो ताकि आपके ऊपर ग्राहकों का विश्वाश बना रहे।

ये टिन एजर्स जो बाइकर्स भाई लोग हैं ना। उनसे नम्र निवेदन है कि कृपया सर्विस रोड में बाइक धीरे धीरे चलाए। विद्यालय, और को...
18/10/2022

ये टिन एजर्स जो बाइकर्स भाई लोग हैं ना। उनसे नम्र निवेदन है कि कृपया सर्विस रोड में बाइक धीरे धीरे चलाए। विद्यालय, और कोचिंग संस्थान छुटी होते ही आपके द्वारा गन्दे तरीके से बाइक चलाना आए दिन कोई न कोई घटना घटित होती रहती है। आपको आगर अपनी कला दिखानी है तो बेशक दिखाइए किन्तु ये कला प्रदर्शन सर्विस रोड में नहीं, हाइवे पे दिखाइए वो भी तब जब सड़क खाली हो। आप भी किसी के बेटा, भाई हो आपका भी जीवन क़ीमती है आप भी अपने परिवार के लिए एक हीरा हो। किन्तु बहुत अफ़सोस होती है जब आपके द्वारा इस तरह की मूर्खता वाली हरकत सड़क पे देखता हूँ तो। संस्थान छुटी होते ही गजब आप सड़क पे एक हीरो के जैसा धूम मचा देने वाले स्टाइल में आते हो और होर्रवा सांप जैसा स्टाइल मारने लगते हो इससे पहले कौन सी बिल में आप छुप कर छुटी का इन्तेजार करते हो पता ही नहीं चलता। बाइक में तेल भराने का पैसा भले न हो लेकिन बाहुबली वाली फीलिंग के साथ रहते हो और घटना घटते ही बगल में कट्टप्पा भी आपको नज़र आ ही जाती होगी। बरही के तमाम शिक्षण संस्थानों में बरही के ही बेटा बेटी पढ़ती है आपके परिवार के भी कोई सदस्य पढ़ते होंगे। कृपया सर्विस रोड में 20 के स्पीड में ही चलें,ट्रैफिक को फॉलो करें। किसी और को फॉलो करने के चकर में आक्रोशित भीड़ के द्वारा खुद की पिटाई न् करा लें। विद्यार्थियों को शांत से विद्यालय, कोचिंग संस्थान आने दीजिए उन्हें पढ़ने दीजिए वो देश के भविष्य है उनके रास्ते में आप कांटा न बने। आप भी कभी कभी पढ़ लिया कीजिए आपकी भी जीवन सफल हो जाएगी। पैरेंट्स से भी सहृदय निवेदन है कि अपने बच्चों पे थोड़ा लगाम लगाइए इस तरह की हरकतें सबको नुकसान में ही डालेगी किसी को कोई फायदा नहीं होगी। ये एक छोटी सी सलाह है हमें लगता है सभी बाइकर्स समझ गए होंगे। अगर इसके बाद भी नहीं समझे होंगे तो कोई बात नही मैं व्यक्तिगत रूप से आपको चिह्नित कर के आपके बाइक नम्बर के साथ बरही थाने में आवेदन दे कर कानून कार्य करने के लिए बाध्य हो जाऊंगा। फिर सब ठीक हो जाएगा।😀😀

04/10/2022

नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा हज़ारीबाग टाउन हॉल में आयोजित युवा उत्सव के अवसर पे 2047 तक भारत कैसा होगा उसपे संक्षिप्त में अपनी विचारों को साझा करते हुए एक कल्पना।

Address

Vill-Barhi, P. O+P. S-Barhi, Dist-Hazaribag, State-
Hazaribagh
825405

Telephone

+919955369609

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Advocate Kundan Kumar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Advocate Kundan Kumar:

Videos

Share