एक्शन मीडिया न्यूज़ पेपर हरदोई

  • Home
  • India
  • Hardoi
  • एक्शन मीडिया न्यूज़ पेपर हरदोई

एक्शन मीडिया न्यूज़ पेपर हरदोई एक्शन मीडिया न्यूज़ पेपर

पुलिस अधीक्षक हरदोई ने थाना हरियावां का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्था को परखा।हरदोई।  पुलिस अधीक्षक हरदोई केशवचंद गोस्वाम...
20/02/2024

पुलिस अधीक्षक हरदोई ने थाना हरियावां का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्था को परखा।

हरदोई। पुलिस अधीक्षक हरदोई केशवचंद गोस्वामी द्वारा थाना हरियावां जनपद हरदोई का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।अधीक्षक द्वारा थाने में रखे अभिलेखों, कंप्यूटर,सीसीटीवी कैमरे व अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइस, मालखाना, शस्त्रागार, बंदीगृह, मेस, बैरक, जलपान की व्यवस्था, सीज किए गए वाहनों का रखरखाव, महिला हेल्प डेस्क, थाने पर रखे सभी असलहो को चेक किया गया एवम् थाना परिसर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया ,थाने पर मौजूद सरकारी वाहनों के रखरखाव व उनकी साफ सफाई पर ध्यान केंद्रित करने हेतु संबंधित को निर्देश दिए गए। इस दौरान आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

20/02/2024

हरदोई-

मामूली विवाद को लेकर दबंगों ने की फायरिंग,पीड़ित युवकों ने भागकर बचाई जान,आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क पर लगाया जाम,पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर खुलवाया जाम,कोतवाली शहर थाना क्षेत्र के बावन चुंगी का मामला.

सीएचसी पर लगा स्वास्थ्य उपचार मेलापिहानी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को स्वास्थ्य मेला लगाया गया। स्वास्थ्य ...
16/02/2024

सीएचसी पर लगा स्वास्थ्य उपचार मेला

पिहानी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को स्वास्थ्य मेला लगाया गया। स्वास्थ्य मेले का उदघाटन मुख्य अथिति ब्लॉक प्रमुख कुशी बाजपेई व विधायक प्रतिनिधि धर्मेश मिश्रा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। स्वास्थ्य मेले में 750 लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया और दवाइयां वितरित की गई।। मेले में 8 से 10 विभागों ने अपने-अपने स्टाल लगाकर लोगों को कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य मेले में खाद्य, महिला सहायता समूह, अस्पताल प्रशासन ने महिला जागरूकता आदि के स्टाल भी लगाए गए।स्वास्थ्य मेले में ब्लाक प्रमुख कुशी ने प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही स्वास्थ्य लाभ व जनहित की अनेक योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों से समय रहते उन योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। वहीं, सीएचसी प्रभारी डॉ जितेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि मेले के दौरान स्वास्थ्य और परिवार कल्याण की ओर से चलाई जा रही योजनाओं और कार्यक्रमों के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाएगी। जिससे सभी लोग योजनाओं का लाभ ले सके। मेले में सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श, मोतियाबिद की जांच, आंख, कान, नाक एवं गले, दंत चिकित्सा जांच, त्वचा की जांच, पोषण के लिए परामर्श, एड्स नियंत्रण के लिए परामर्श, कुष्ठ नियंत्रण, टीबी नियंत्रण, मलेरिया और आंखों की जांच सुविधा उपलब्ध रही। कार्यक्रम को विधायक प्रतिनिधि धर्मेश मिश्रा ने भी संबोधित किया। मेले के आयोजन में भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव गुप्ता, नीरज सिंह, रामदास कटियार ,तुषार बाजपेई ,प्रधान संघ अध्यक्ष मेवाराम, समेत कई जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।

पीला ईटों से हो रहा प्राथमिक विद्यालय खुर्द की बाउंड्री का निर्माण पिहानी चंद पैसों की लालच में भवन निर्माण प्रभारी प्रा...
12/02/2024

पीला ईटों से हो रहा प्राथमिक विद्यालय खुर्द की बाउंड्री का निर्माण

पिहानी
चंद पैसों की लालच में भवन निर्माण प्रभारी प्राथमिक विद्यालय खुर्द की बाउंड्री में पीला ईद का प्रयोग कर नौनिहालों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने में लगा है। निर्माण कार्यो में पीला ईट का प्रयोग किया जा रहा है। परेशान अभिभावकों ने निर्माण कार्य रुकवाने की गुहार लगाई है।
स्कूल को सुरक्षित करने के लिए कटरा बाजार के प्राथमिक विद्यालय खुर्द में बाउंड्रीवाल का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण में मानक को दरकिनार कर सरेआम पीले ईंट का प्रयोग हो रहा है। बावजूद इसके जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे।निर्माण में सरेआम मानक की धज्जियां उड़ाई जा रही है और जिम्मेदार इस बात से बेखबर हैं। बाउंड्रीवाल निर्माण में जहां पीले ईंटों का सरेआम प्रयोग किया जा रहा है तो वहीं अन्य मटेरियल भी मनक विपरीत लगाए जा रहे हैं। लेकिन न तो इस ओर शिक्षा विभाग के अधिकारी ध्यान दे रहे हैं और न ही जिला प्रशासन ही इस ओर ध्यान देर हा है। लोगों का कहना है कि निर्माण में मोरंग की जगह रेत वाला बालू लगाया जा रहा है और पीले ईंट से दीवाल की चुनाई कराई जा रही है। आरोपहै कि विद्यालय के इंचार्ज अध्यापक कृष्ण मोहन ठेकेदार के साथ मिलकर कमीशन बाजी कर रहे हैं।

10/02/2024

हरदोई

दबंगो के हौसले बुलंद

घर मे घुसकर लड़की के साथ की छेड़छाड

सोर मचाने पर दौड़े परिजन , लड़की के पिता के साथ हुई हाथापाई

लड़की व पिता दोनो को गाली गलौज व मारपीट कर भागा दबंग युवक

पिहानी कोतवाली क्षेत्र का मामला

09/02/2024
09/02/2024
हरदोई ब्रेकिंगपिहानी ब्लाक की ग्राम पंचायत विजगवाँ में बड़ा घोटाला आया सामनेवर्ष 2016 - 2017 में बिना काम कराए ही निकाले...
08/02/2024

हरदोई ब्रेकिंग

पिहानी ब्लाक की ग्राम पंचायत विजगवाँ में बड़ा घोटाला आया सामने

वर्ष 2016 - 2017 में बिना काम कराए ही निकाले गए लाखों रुपए

तत्कालीन ग्राम प्रधान माया सिंह व ग्राम पंचायत अधिकारी राजेश वर्मा ने मिलकर किया था घोटाला

श्यामू के मकान से गुड्डू के घर तक RCC सड़क निर्माण के नाम पर हुआ बड़ा घोटाला

खड़ंजे के बदले RCC सड़क निर्माण के नाम पर निकल गई लाखों की धनराशि

ग्राम पंचायत में लाखों की धनराशि का किया गया गवन

गांव बालों को बरगलाकर बचने की फिराक में तत्कालीन ग्राम पंचायत अधिकारी राजेश वर्मा

जिले के अधिकारी तत्कालीन ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी को बचाने में लगे

पिहानी ब्लाक के बड़ा विजगवाँ का है पूरा मामला।

30/01/2024

वायरल ऑडियो में गिड़गिड़ाता रहा शिकायतकर्ता

शिकायत करने पर बौखलाया सैक्रेटरी

हरदोई। हरियावां क्षेत्र में तैनात सेक्रेटरी के भ्रष्टाचार की शिकायत करना पीड़ित को महंगा पड़ गया। जिससे नाराज सेक्रेटरी ने शिकायत वापस लेने के लिए पीड़ित को धमकाया। इसी बीच सेक्रेटरी और पीड़ित के बीच बातचीत का एक ऑडियो वायरल हुआ है। जिसमें पीड़ित रोता हुआ शिकायत वापस लेने की बात कह रहा है। बताते चलें कि हरियावां ब्लॉक के भदेवरा गांव के अरविंद कुमार ने आईजीआरएस पोर्टल पर गांव में भ्रष्टाचार की शिकायत की थी। जिससे नाराज सेक्रेटरी कमलेश कुशवाहा और प्रधान सबना सिद्दीकी के गुर्गे विश्राम, रजनीश व सतीश नाराज हो गए और शिकायतकर्ता को फोन कर धमकाने लगे। इसी बीच एक बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ है। जिसमें पीड़ित को शिकायत वापस लेने के लिए धमकाया जा रहा है। इधर से एक व्यक्ति शिकायत वापस लेने के लिए बोल रहा है। कहता है कि शिकायत वापस ले लीजिए हमारे पास गवाह है, नहीं तो तुमको फर्जी मुकदमे लिखवा कर बंद करवा देंगे। इस पर शिकायत कर्ता रोते हुए कहता है कि क्या करे, दूसरा व्यक्ति कहता है कि शिकायत वापस ले लीजिए। जहां से ऑनलाइन की है वही से खत्म करवा दीजिए। इस पर पीड़ित रोते हुए शिकायत वापस लेने की बात कहता है। धमकाने का वायरल ऑडियो सेक्रेटरी कमलेश कुशवाहा का बताया जा रहा है। इसके बाद पीड़ित ने डीएम को संबोधित आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की है। जिसमें पीड़ित ने अपात्रों को दिए गए आवास, शौचालय की जांच कराने की मांग की है, और धमकी देने वाले सेक्रेटरी पर कार्यवाही की मांग की है।

एक्शन मीडिया न्यूज़ पेपर हरदोई
28/01/2024

एक्शन मीडिया न्यूज़ पेपर हरदोई

मां सरस्वती बाल विद्या मंदिर जूनियर हाईस्कूल बिलहरी में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस।हरियावा क्षेत्र...
26/01/2024

मां सरस्वती बाल विद्या मंदिर जूनियर हाईस्कूल बिलहरी में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस।

हरियावा क्षेत्र के मां सरस्वती बाल विद्या मंदिर जूनियर हाईस्कूल बिलहरी में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस।कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम प्रधान रघुवीर सिंह ने ध्वजारोहण कर विद्यालय के अध्यक्ष स्वर्गीय वीरेंद्र सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम की शुरुआत हुई।कार्यक्रम में आए हुए मुख्य अतिथि हरियावा थाने के उपनिरीक्षक सैयद हुसैन व सूर्य प्रताप सिंह ने गणतंत्र दिवस के सुअवसर पर सभी बच्चों को गणतंत्र दिवस के बारे में बताया कि भारत का संविधान 1950 में इसी दिन लागू हुआ था।भारत एक बहुत ही लोकतांत्रिक और न्यायपूर्ण राष्ट्र है। फिर उन्होंने देश भक्ति गीत हम उस देश के वासी है जिस देश में गंगा बहती है गा कर सभी लोगो का मन मोह लिया सभी ने उपनिरीक्षक सैयद हुसैन की प्रशंसा की।इस मौके पर विद्यालय प्रबंध समित से जीतेन्द्र बहादुर सिंह राहुल सिंह रूपेंद्र सिंह अमित सिंह विद्यालय स्टॉपमें श्रीकांत मिश्रा अरविन्द सिंह पुनीत मिश्रा रुपम चित्रा काजल पूनम सोनी व छात्र छात्राएं अभिवावक मौजूद रहे।

कलश यात्रा के साथ 23 वें श्री शतचंडी यज्ञ का हुआ शुभारंभ।नगर के सभी देवी स्थलों पर पूजन करते हुए भैंसटा नदी सती घाट पर क...
22/01/2024

कलश यात्रा के साथ 23 वें श्री शतचंडी यज्ञ का हुआ शुभारंभ।

नगर के सभी देवी स्थलों पर पूजन करते हुए भैंसटा नदी सती घाट पर कलशो में भरा गया जल।

जय श्री राम जय माता दी के जयकारों से गूँज उठा नगर।

हरियावा।

धाम की पावन भूमि पर 23वां श्री शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ जिसमें नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए समस्त देव स्थलों पर भजन करते हुए सतीघाट भैसटा नदी में जल भर गया इस पावन अवसर पर नगर के युवाओं व महिलाओं बच्चों बुजुर्ग सहित सभी ने जय श्री राम व मां के जयकारों से भक्ति में वातावरण बनाते हुए डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए आमिर गुलाल उड़ाते हुए नजर आए।हरियावाँ धाम की पावन धरा पर माँ बाराही माता के मन्दिर पर 23 वें श्री शतचंडी महायज्ञ के प्रथम दिवस आचार्य के द्वारा वैदिक मंत्रों से मुख्य यजमान मनोज शुक्ला वह धर्मपत्नी श्रीमती इंद्राणी शुक्ला ने कलश पूजन से शुभारंभ किया श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर कलश यात्रा में डीजे के मधुर भजनों की धुन पर भक्तों ने नचाते झूमते हुए आमिर गुलाल के साथ पुष्प वर्षा करते हुए जय श्री राम जय माता की जयकारों से भक्ति में सराबोर नजर आए नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए समस्त देव स्थलों पर पूजन करते हुए मां सती घाट भैंसटा नदी में सभी ने जल भरा इसके उपरांत पूजन यज्ञ आचार्यों द्वारा पूजन किया गया इस ज्ञान यज्ञ में 23 जनवरी को मंडप प्रवेश 26 जनवरी को अग्नि प्राकट्य 27 जनवरी को सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार का कार्यक्रम रखा गया है 30 जनवरी को पूर्ण आहुति के उपरांत 31 जनवरी को कन्या भोज एवं विशाल भंडारे का आयोजन होना सुनिश्चित हुआ है इस ज्ञान यज्ञ में श्रीमद् भागवत कथा भागवत व्यास पंडित जितेंद्र तिवारी झांसी, पंडित आलोक पांडे कानपुर, पंडित रामाआसरे शास्त्री लखीमपुर आदि विद्वानों के माध्यम से श्री राम की ज्ञान गंगा निरन्तर का प्रवाहित होती रहेगी इस अवसर पर कामेश्वर प्रसाद शुक्ला, कृष्ण कुमार शुक्ला, पुनीत मिश्रा, सुदेश मिश्रा, धर्मेंद्र मिश्रा, विमल तिवारी, रंजू मिश्रा, पप्पू मिश्रा, अतुल मिश्रा, रानू मिश्र, श्याम मोहन, देवेश, निशांत, राहुल, वीरेंद्र नाथ मिश्रा, सूरज शुक्ला, आदि भक्ति मौजूद रहे।

वृद्ध की मौत से सदमे में डूबे परिजनपिहानी। गोपामऊ चुंगी से गोपामऊ रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से सीताराम अर्कवंशी उम्र ल...
21/01/2024

वृद्ध की मौत से सदमे में डूबे परिजन

पिहानी। गोपामऊ चुंगी से गोपामऊ रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से सीताराम अर्कवंशी उम्र लगभग 80 की मौके दर्दनाक मौत हो गई मृतक सुभासपा जिला उपाध्यक्ष उमाकांत अर्कवंशी के सगे मामा थे मृतक कोतवाली पिहानी के सलेमपुर गांव का रहने वाला था कोतवाल धर्मदास सिद्धार्थ पुलिस कर्मी मोहित कुमार नितिन तोमर ने मौके पर पहुंच कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा मृतक की आजीविका साधन मजदूरी था वहीं मृतक के तीन पुत्र मोरध्वज सिंह सोनपाल सिंह महिपाल सिंह हैं मृतक की पत्नी रामबेटी का रो कर बुरा हाल है उनके सामने आमदनी का कोई श्रोत नहीं है सुभासपा जिलाध्यक्ष धर्मसिंह अर्कवंशी जिला महासचिव अलीम खान राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील अर्कवंशी ने घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है एवम परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है

जय घोष के साथ शुरू हुई रामचरितमानस पाठहरियावां:- 22 जनवरी को भगवान राम प्राण प्रतिष्ठा से पहले देश के तमाम जगहों पर राम ...
21/01/2024

जय घोष के साथ शुरू हुई रामचरितमानस पाठ

हरियावां:- 22 जनवरी को भगवान राम प्राण प्रतिष्ठा से पहले देश के तमाम जगहों पर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं देश में हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल देखी जा रही है सभी जगह लोगों में उत्साह देखा जा रहा है तमाम जगहों पर मंदिरों पर कार्यक्रम किया जा रहे हैं उसे क्रम में आज हरदोई जिले के हरियावां विकासखंड के भदेवरा गांव में जय श्री राम जय घोष के साथ अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ किया गया जिसमें भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और लोगों द्वारा 22 जनवरी को घर-घर दीपक जलाकर दिवाली मनाई जाएगी राम मंदिर जैसा ऐतिहासिक कार्यक्रम लोगों के जीवन में सबसे बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है पिछले 500 वर्षों के भीषण संघर्ष के बाद अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर बनकर तैयार हो चुका है जिसमे 22 जनवरी को राम मन्दिर में रामलला विराजमान हो रहे हैं इस पावन एवं ऐतिहासिक दिन पर सभी लोग घर-घर दीप जलाकर दीपोत्सव मनाये

इस मौके पर विजय दीक्षित ओमप्रकाश पांडे दुर्गेश पांडे अजय पाल रोहित त्रिपाठी रामपाल मिश्रा छोटे पाल सहित आदि आदि भक्ति गण मौजूद रहे

भव्य शोभायात्रा से भगवा रंग में सराबोर हुआ नगर, राम नाम से गूंजी सड़केंहरदोई। अयोध्या में 22 तारीख को होने वाले प्राण प्र...
21/01/2024

भव्य शोभायात्रा से भगवा रंग में सराबोर हुआ नगर, राम नाम से गूंजी सड़कें

हरदोई। अयोध्या में 22 तारीख को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर जिले में धूम मची हुई है। गांव से लेकर शहर तक पूरा वातावरण राममय हो गया है। नगर में कई जगह शोभायात्राएं निकाली गईं। पुलिस लाइन मंदिर सहित तमाम मंदिरों व प्रतिष्ठानों पर रामचरितमानस का पाठ रविवार से शुरू हुआ। आज पूरा जिला राममय दिखाई पड़ रहा है। जगह-जगह रामोत्सव की धूम मची हुई है। रामोत्सव के कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं। नगर के नाघेटा रोड स्थित सिद्धबली हनुमान मंदिर से एक शोभायात्रा निकाली गई। वहीं डाल सिंह मेमोरियल में होने वाली सात दिवसीय संगीतमय राम कथा को लेकर भी नगर के प्रमुख स्थानों पर कलश यात्रा निकाली गई। पुलिस लाइन स्थित मंदिर पर राम चरित मानस का पाठ प्रारंभ हुआ। पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी व जिलाधिकारी मंगला प्रसाद ने विधिवत रामचरितमानस पाठ का शुभारंभ कराया। कॉन्सेप्ट कार लखनऊ रोड पर रामचरितमानस का आयोजन रविवार को शुरू हुआ। नगर में जगह-जगह रामायण अन्य कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई है। राम जानकी मंदिर में रामचरितमानस पाठ का शुभारंभ कर रामोत्सव की शुरुआत की गई। रामोत्सव को लेकर पूरे जिले में धूम मची हुई है।

रामनामी भगवा पताकाएं जगह जगह बिक रही हैं। चौराहों व मुख्य बाजारों में मिट्टी के दिए मोमबत्ती आदि की जमकर लोग खरीदारी कर रहे हैं। 22 तारीख को दीपावली मनाने की तैयारी जिले में जोरों से हैं। शहर से लेकर गांव तक बाजार से लेकर कार्यालय में प्रतिष्ठानों तक रामोत्सव की धूम दिखाई पड़ रही है। तमाम जगहों पर लोगों ने अपने भवनों को बिजली की झालरों से सजाया है। वहीं कई सरकारी कार्यालय व प्रतिष्ठा बिजली की रंग-बिरंगी झालरों से सजाए गए हैं।

श्रीराम के जयकारों के साथ नगर में निकाली श्रीराम की शोभा यात्रापिहानी। अयोध्या धाम में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा...
21/01/2024

श्रीराम के जयकारों के साथ नगर में निकाली श्रीराम की शोभा यात्रा

पिहानी। अयोध्या धाम में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर से एक दिन पूर्व रविवार को नगर के मां इच्छा पूर्णी मंदिर के ट्रस्टी हरि वैष्णव ओम रस्तोगी भाजपा नगर अध्यक्ष आदर्श सिंह युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष सेठ अरुण गुप्ता नगर महामंत्री राम दास कटियार नीरज सिंह गौरव गुप्ता प्रदीप अवस्थी बृजेश गुप्ता अभिषेक वैश रिशु राहुल गुप्ता नीरज सिंह पत्रकार सागर पांडेय सचिन श्रीवास्तव विश्व हिंदू परिषद से ग्राम राभा के शिवम दीक्षित विनीत तिवारी शिवम गुप्ता रोहित सिंह कोटरा शिवओम शुक्ला जहानी खेड़ा ऋषभ महेंद्र शाहिद सैकड़ो भक्तों ने श्रीराम शोभा यात्रा निकाली।
श्रीराम शोभा यात्रा में जय श्री राम के उद्घोष के साथ संपूर्ण सनातनी हिंदू भक्तगणों के द्वारा गगन भेदी नारे लगाए गए। शोभा यात्रा से पहले सभी भक्तगण शहर के मां इच्छापूर्ण मंदिर से एकत्रित हुए। इसके बाद मंदिर परिसर से श्रीराम के जयकारों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा कस्बे के मुख्य मार्ग जूनियर हाई स्कूल के रास्ते होते हुए कोतवाली के सामने से निकलकर बंदर पार्क रोड पहुंची। खादीभंडार के पास से कटरा बाजार नगर पालिका ठाकुरद्वारा बैंक आफ इंडिया होते हुए शोभा नगर के प्राचीनतम शिव मंदिर भुरेश्वर मार्ग से होते हुए। बाबा मंशा नाथ मंदिर चौराहे से होते हुए स्वर्गीय जगदीश नारायण मिश्रा के मकान के सामने से निकाल कर महाकालेश्वर मंदिर के पास से होते हुए बाबा लक्कड़ नाथ मंदिर मिश्राना के पास से निकलकर पिहानी ब्लाक के पास से होते हुए वापस रोज गेट के सामने से पटवा वाली सामने होते हुए वापस मां इच्छापूर्णी मंदिर पर शोभा यात्रा संपन्न हुई।शोभा यात्रा का नेतृत्व एफसीए पद्माकेश दुबे ने की। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से कोतवाल धर्मदास सिद्धार्थ कस्बा इंचार्ज रजनीश त्रिपाठी नितिन तोमर मोहित कुमार सौरभ यादव जगपाल संजय सिंह सुशील त्रिपाठी राज कपूर सहित दर्जनों सिपाही शोभा यात्रा की सुरक्षा कर रहे।

हरदोई भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन
21/01/2024

हरदोई भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन

राज्यसभा सांसद अशोक वाजपेई ने बूढ़े गांव में मनाई मकर संक्रांतिपिहानी। राज्यसभा सांसद माननीय डॉक्टर अशोक वाजपेई जी ने अप...
15/01/2024

राज्यसभा सांसद अशोक वाजपेई ने बूढ़े गांव में मनाई मकर संक्रांति

पिहानी। राज्यसभा सांसद माननीय डॉक्टर अशोक वाजपेई जी ने अपने पैतृक आवास पर मकर संक्रांति के अवसर पर पूजन किया। इस मौके पर उन्होंने गरीबों को कंबल वितरण किया। इस अवसर पर श्री भुल्लन बाजपेई, ब्लॉक प्रमुख पिहानी श्री कुशी बाजपेई , तुषार बाजपेई, प्रधान संघ अध्यक्ष मेवाराम राठौर, प्रधान प्रेम सिंह, दिलीप मिश्रा ,सोनू शुक्ला, बड़े अवस्थी कोरीगवां बुद्धप्रकाश अवस्थी गौरिया सहित क्षेत्र के सैकड़ों प्रधानगण एवम् क्षेत्र पंचायत सदस्य एवम् सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

हरियावां पुलिस टीम ने दो शातिर चोर को किया गिरफ्तार।हरियावां थाना क्षेत्र के उतरा गांव के निवासी है चोर।हरियावां थाना प्...
10/01/2024

हरियावां पुलिस टीम ने दो शातिर चोर को किया गिरफ्तार।

हरियावां थाना क्षेत्र के उतरा गांव के निवासी है चोर।

हरियावां थाना प्रभारी भावना भारद्वाज एसआई सैय्याद हुसैन और ब्रम्हानंद सिंह के अलावा अपनी टीम के साथ रजबहा नहर की पटरी पर घेराबंदी करके चोर को पकड़ा।

हरदोई।
हरियावां पुलिस ने उतरा गांव में एक मकान व बेनीगंज कोतवाली के हास बरौली के मेले से बाइक और इसके अलावा कोथावां में आटोसेल्स की दुकान के शटर तोड़ कर हुई लाखों की चोरी का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।दोनों चोर हरियावां के उतरा के रहने वाले हैं। दिन में रेकी कर रात में चोरी को अंजाम देने वाले दोनों चोरों के पास से 4 लाख पांच हज़ार की नगदी के साथ ज़ेवर, प्लेटिना बाइक और तमंचे व कारतूस बरामद किए हैं।एसपी केशव चन्द्र गोस्वामी ने बताया कि मंगलवार की देर रात को एसएचओ हरियावां भावना भारद्वाज एसआई सैय्याद हुसैन और ब्रम्हानंद सिंह के अलावा अपनी टीम के साथ खेमईपुरवा में चेकिंग कर रहीं थीं। उसी बीच पता चला कि रजबहा नहर पुलिया पर दो संदिग्ध युवक बाइक के साथ खड़े हुए हैं।उसी बीच वहां पहुंची पुलिस टीम को देख कर दोनों भाग खड़े हुए, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पुलिस की पकड़ में आए उसी थाने के उतरा निवासी शैलेन्द्र उर्फ लुक्का पुत्र संतोष उर्फ संतराम और राजकिशोर पुत्र वीरपाल की तलाशी लेने पर उनके पास से 4 लाख पांच हज़ार की नगदी, कुछ ज़ेवर, तमंचे व कारतूस के अलावा प्लेटिना बाइक बरामद हुई हैं। एसपी श्री गोस्वामी के मुताबिक दोनों शातिर चोरों ने कुबूल किया है कि उन्होंने पिछले साल 4 नवंबर को उतरा के एक मकान का ताला तोड़ कर वहां चोरी की थी।उसके बाद 11 नवंबर को बेनीगंज कोतवाली के कोथावां में आटोसेल्स की दुकान के शटर तोड़ कर वहां से लाखों का माल और नगदी के अलावा सीसीटीवी, डीवीआर और कैमरा चोरी किया था, उन्हें भैंसटा नदी में फेंक दिया था। उसके बाद 8 दिसंबर को बेनीगंज कोतवाली के ही हास बरौली में मेले से बाइक चोरी की थी।एसपी ने बताया कि पूछताछ में चोरों ने बताया कि वे दिन में रेकी करने और रात में ताला तोड़ कर चोरी करने का तरीका अपनाते थे।

*नही लगा पा रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश हरियावां पुलिस**हरियावां:-* चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रही है स्थानीय पु...
09/01/2024

*नही लगा पा रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश हरियावां पुलिस*

*हरियावां:-* चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रही है स्थानीय पुलिस लगातार क्षेत्र में हो रहे चोरी लोगों में दहशत का माहौल है आए दिन कहीं न कहीं चोरी की घटनाएं सामने आती रहती हैं और चोरी की घटनाओं का खुलासा न कर पाना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है ताजा मामला हरदोई जिले के हरियावां थाना क्षेत्र के उमरसेड़ा गांव का है जहां बीती रात अज्ञात चोरों ने पंचायत भवन पर हमला बोल दिया और पुलिस के गस्ती पर सवाल खड़े कर दिए वह वही अज्ञात चोरों ने बीती रात पंचायत भवन से कम्प्यूटर इनवर्टर सीपीयू आदि लाखों रुपए के समान को चोरी कर लिया और पुलिस पर स्थानीय पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया वहीं क्षेत्र में लगातार हो रहे चोरियों से लोगों में भय का माहौल है और स्थानीय पुलिस को चोरी पर अंकुश लगाने के लिए एक चुनौती बना हुआ है वहीं पूरे मामले को लेकर पंचायत सहायक अमर सिंह गौतम व प्रधान पूनम देवी ने हरियावां पुलिस से चोरियों पर अंकुश लगाने की गुहार लगाई है।

*हरदोई जिले के पाली के व्यापारी अपहरण कांड के मुख्य साजिशकर्ता की पिहानी पुलिस से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से हुआ घायल*...
07/01/2024

*हरदोई जिले के पाली के व्यापारी अपहरण कांड के मुख्य साजिशकर्ता की पिहानी पुलिस से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से हुआ घायल*

*मुठभेड़ में हेड कांस्टेबल पवन सिंह व कांस्टेबल सुरेंद्र बहादुर जवाबी फायर में जख्मी*

पिहानी (हरदोई) पाली के व्यापारी अपहरण कांड का मुख्य साजिश कर्ता रविकांत पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया। दोनों ओर से हुई फायरिंग में दो पुलिस कर्मी भी गोली लगने से जख्मी हो गए।
हरदोई जिले के पाली कस्बा में 19 दिसंबर को बारी निवासी कपड़ा व्यापारी रामजी मिश्रा के अपहरण की साजिश रविकांत ने ही रची थी। पिहानी कोतवाल धर्मदास सिद्धार्थ, जहानी खेड़ा चौकी इंचार्ज रामानंद मिश्रा ,हेड कांस्टेबल पवन सिंह कांस्टेबल सुरेंद्र बहादुर ,कांस्टेबल राजेंद्र यादव समेत भारी पुलिस बल जहानी खेडा रेलवे क्रॉसिंग मनकापुर मोड़ के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। उसी समय बाइक पर सवार अपहरण कांड के मुख्य साजिश कर्ता ने पुलिस से बचने के लिए भागने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा पीछा करने पर उक्त बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस को भी फायरिंग करनी पड़ी। पिहानी कोतवाली क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली पैर में लगने से रविकांत घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पिहानी सीएससी से उसे हरदोई रेफर कर दिया गया है तथा घायल सिपाहियों का भी प्राथमिक उपचार कर दिया गया है।
रवि के खिलाफ बाराबंकी और सीतापुर में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। रविकांत पाली में रामजी मिश्रा के मकान से कुछ ही दूरी पर रहता है और उसकी रामजी से रंजिश भी है। उक्त मामले में पहले ही तीन आरोपियों को दो मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया जा चुका है।

04/01/2024

ओवरलोड मौरंग से भरे ट्रक ने मोटरसाइकिल चालक के पीछे से मारी टक्कर

पिहानी। ओवरलोड ट्रैक से आये दिन होते हादसे पुलिस प्रशासन मौन चीनी मील और पुलिस प्रशासन की मिली भगत से रोड पर यमराज बनकर दौड़ रहे बेकाबू ओवरलोड गन्ने से भरे ट्रेक पिहानी के अंतर्गत हर चौराहे पर तैनात है होमगार्ड फिर भी नही काम होती ट्रकों की स्पीड कोई न कोई बनता ट्रकों के पहियों का बनता निशाना आज ओवरलोड गन्ने के ट्रेक ने महिला के पैर कुचले फिर अभी शाम को ओवरलोड ट्रेक ने मोटरसाइकिल चालक के पीछे से ट्रेक से टक्कर मार दी और ट्रेक मोटरसाइकिल के ऊपर चढ़ा दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे नितिन तोमर और मनुज ने घायल को बैटरीरिक्शा पर सरकारी अस्पताल पहुंचाया हालात नाजुक देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल भेजा।

मोटरसाइकिल चालक की पहचान बरखेरिया प्रधान के भतीजे के रूप में मिली

पिहानी  पुलिस ने अवैध हथियार की फैक्ट्री का किया भांडाफोड़, 5 तमंचे,4 अधबने तमंचे और  पांच कारतूस , दो खोखा उपकरण सहित द...
03/01/2024

पिहानी पुलिस ने अवैध हथियार की फैक्ट्री का किया भांडाफोड़, 5 तमंचे,4 अधबने तमंचे और पांच कारतूस , दो खोखा उपकरण सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार

पिहानी कोतवाल धर्मदास सिद्धार्थ, कस्बा इंचार्ज रजनीश त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल पवन सिंह,संदीप कुमार ,योगेश कुमार , रिंकू व राहुल यादव ने रात्रि गस्त के दौरान अवैध हथियार फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी ने प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारो को जानकारी देते हुए बताया कि पिहानी कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी ह। पुलिस ने यहां जहानी खेड़ा रेल पटरी के किनारे जंगल में झोपड़ी में अवैध रूप से अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। यही नहीं पुलिस ने मौके से अवैध हथियार बनाते दो आरोपियों में कल्लू उर्फ बबलू पुत्र ओमप्रकाश ग्राम मगरा पुर व अशोक पुत्र खेमकरन गुलरवा को भी गिरफ्तार किया है।

लखनऊ यूपी में 18 वर्ष से कम आयु के छात्र-छात्राओं को वाहन चलाने पर प्रतिबंध दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लगाया गया प्रतिबं...
03/01/2024

लखनऊ

यूपी में 18 वर्ष से कम आयु के छात्र-छात्राओं को वाहन चलाने पर प्रतिबंध

दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लगाया गया प्रतिबंध

यूपी परिवहन आयुक्त ने जारी किए स्पष्ट निर्देश

18 वर्ष से कम आयु के छात्र और छात्राएं नहीं चला सकेंगे वाहन

सभी आरएम, एआरएम और आरटीओ को निर्देश जारी

सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले ज्यादातर बच्चे 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे

किसी भी नाबालिग के सार्वजनिक स्थान पर वाहन चलाने की रोक

नाबालिक से वाहन चलवाने पर वाहन स्वामी को किया जाएगा दंडित

वाहन स्वामी को 3 वर्ष तक कारावास और 25 हजार का होगा जुर्माना

वैध लाइसेंस के साथ 16 वर्ष के नाबालिक चला सकेंगे 50 सीसी इंजन की बाइक

01/01/2024

दो बाइके आपस में टकराई,दो लोग घायल।

हरियावां थाना क्षेत्र के बिलहरी गांव के पास हरदोई पिहानी मुख्य मार्ग पर दो बाइक आपस में टकरा गई, दो लोग घायल हो गए।मिली जानकारी के मुताबिक केशव पुत्र सर्वेश, छोटू पुत्र महेंद्र निवासी भीठी नेवादा अपने घर जा रहे थे तभी बाइक से हरदोई की तरफ से आ रहे बेला कपूरपुर निवासी छोटू और उनकी पत्नी घर को जा रहे थे तभी उन दोनो की बाइक में भिड़त हो गई।दो लोग घायल हो गए।स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई मौके पे हरियावा पुलिस ने घायलों को पिहानी अस्पताल भिजवाया।

एक्शन मीडिया न्यूज़ पेपर की टीम
01/01/2024

एक्शन मीडिया न्यूज़ पेपर की टीम

नए साल पर विज्ञापन
01/01/2024

नए साल पर विज्ञापन

हरदोई2024 के चुनाव पर क्या बोले भाजपा अध्यक्षभाजपा जिलाध्यक्ष से इंटरव्यू लेते एक्शन मीडिया टीम  अजीत सिंह बब्बन ने हम ह...
30/12/2023

हरदोई

2024 के चुनाव पर क्या बोले भाजपा अध्यक्ष

भाजपा जिलाध्यक्ष से इंटरव्यू लेते एक्शन मीडिया टीम

अजीत सिंह बब्बन ने हम हरदोई जिले में नबर1 पर है भाजपा*

_विरोधो का दूर दूर तक पता नही चल रहा_

भाजपा नेता अजीत सिंह 'बब्बन' का कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियों पर बड़ा बयान, बोले............................*उत्तर प्रदेश के .....

Address

Hardoi
241001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when एक्शन मीडिया न्यूज़ पेपर हरदोई posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other News & Media Websites in Hardoi

Show All