Vishal 24 News

Vishal 24 News Vishal 24 Media Network
(1)

30/04/2024

दीपों में हो तेल नही पानी मे आग लगा देना || kavi sammelan

02/04/2024

भगवा लहरायेंगे

02/04/2024

जागरण

अभी जुड़े
22/11/2023

अभी जुड़े

20/11/2023

कैसे हुई दिव्य अग्नि प्रज्वलित || श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ पाली || अरणी मंथन

14/11/2023

इश्क की राह.... || पंकज त्रिपाठी हरदोई

अभी संपर्क करे
11/11/2023

अभी संपर्क करे

पुलिस की पाठशाला का हुआ आयोजनविशाल बाजपेयीपचदेवरा। क्षेत्र के अनंगपुर में स्थित श्री बृजराज सिंह इंटर कॉलेज में बुधवार क...
08/11/2023

पुलिस की पाठशाला का हुआ आयोजन

विशाल बाजपेयी
पचदेवरा। क्षेत्र के अनंगपुर में स्थित श्री बृजराज सिंह इंटर कॉलेज में बुधवार को पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया।पुलिस विभाग की ओर से महिला सशक्तिकरण के तहत आयोजित कार्यक्रम में शक्ति दीदी गीता शर्मा, आशु देवी ने वुमेंन पावर लाइन के बारे बताते हुए सुरक्षा के टिप्स सुझाए।जरूरत पड़ने पर निर्भीक होकर इनकी सहायता लें। उन्होंने 112, 1090, 1076, 102,108,1930,1098 आदि नंबरों के बारे में जानकारी छात्राओं को दी । उन्होंने किसी भी समस्या होने पर उनके नंबर पर भी शिकायत करने की बात कही। उन्होंने पाठशाला में मौजूद छात्राओं से सवाल जवाब भी किए। पचदेवरा इंस्पेक्टर विद्या सागर पाल ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना कितना जरूरी है, यह बात उन लोगों से पूछिए जिनके स्वजन हादसों में जान खो चुके हैं। नियमों का पालन करने से खुद के साथ ही दूसरों को भी बचाया जा सकता है। दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाना कभी न भूलें। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं बालिग होने के बाद ड्राइविंग लाइसेंस बनवाए, तभी वाहन चलाएं। बालिग होने पर यातायात की जानकारी भी हो जाती है और वाहन चलाने में सक्षम होने पर हड़बड़ाहट कम होती है। इससे हादसे होने की गुंजाइश नहीं रहती। सबसे ज्यादा मौतें सड़क हादसों में होती हैं और लोग घायल होते हैं। ऐसे परिवारों का आर्थिक नुकसान भी काफी होता है।
अंकिता, मोहिनी,वर्षा, नैंशी अंशिता छात्राओं ने नाबालिक बच्चियों की शादी करने पर होने वाले परिणाम पर नाटक प्रस्तुत किया। नाटक प्रस्तुत करने वाली छात्राओं को इंस्पेक्टर ने शील्ड देकर सम्मानित किया।
पुलिस की पाठशाला में कॉलेज के प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह, शिक्षक तीर्थ प्रकाश तिवारी, रोहित सिंह, सुमित शुक्ला, सर्वेश द्विवेदी, शालिनी मिश्रा आदि मौजूद रहे।
चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो के तहत छात्राएं बोलीं- नियमों का करेंगे पालन
छात्राओं ने कहा कि यातायात नियमों के प्रति पुलिस अधिकारियों ने काफी अच्छे से समझाया है। नियमों का पालन करने से हादसों को टाला जा सकता है। यह बात अन्य लोगों को भी बताएंगे व समझाएंगे। पुलिस की पाठशाला में बहुत अच्छा लगा और काफी जानकारी भी हुई है। इसका भविष्य में पालन भी करेंगे।

शिक्षा चौपाल में निपुण बच्चों को किया गया सम्मानितविशाल बाजपेयीशहाबाद, हरदोई। संविलियन विद्यालय परेली विकासखंड शाहाबाद म...
08/11/2023

शिक्षा चौपाल में निपुण बच्चों को किया गया सम्मानित

विशाल बाजपेयी
शहाबाद, हरदोई। संविलियन विद्यालय परेली विकासखंड शाहाबाद में एक शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया कार्यक्रम में अनिल कुमार झा खंड शिक्षा अधिकारी शाहाबाद अनिल कुमार झा ने सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की सर्वप्रथम विद्यालय के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति देते हुए सरस्वती वंदना गणेश वंदना व सुंदर-सुंदर गीत प्रस्तुत किया इसके उपरांत विद्यालय के निपुण बच्चों को पुरस्कृत किया गया व उनके माता-पिता को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी महोदय ने उपस्थित सभी अभिभावकों से अपील की कि वह अपने बच्चों को प्रतिदिन समय से साफ सुथरा कर और पूरी तैयारी के साथ विद्यालय भेजें ताकि उनके बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण करके जीवन में कामयाब हो सके उन्होंने बताया कि सभी अभिभावकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से ₹1200 की धनराशि प्रेषित की गई है जिससे बच्चों के लिए यूनिफॉर्म जूता मौजा स्वेटर बैग व स्टेशनरी आदि सामान खरीदना है l कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नायब तहसीलदार शाहाबाद संतोष कुशवाहा ने कहा की शिक्षा जीवन के लिए अनमोल है और बच्चों की शिक्षा के लिए अभिभावकों का पूर्ण सहयोग आवश्यक है सभी अभिभावक अपने बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान दें ताकि उनके बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बना सके l इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के तहसील प्रभारी पंकज त्रिपाठी ब्लॉक अध्यक्ष अनुराग अवस्थी इं.प्र.अ. सोमवीर सिंह नोडल संकुल मोहम्मद तैयब सुधीर कुमार छोटेलाल धीरज कुमार विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष विद्या प्रकाश समस्त विद्यालय स्टाफ अभिभावक व बच्चे उपस्थित रहे।

08/11/2023

होने जा रहा है जल्द ही तृतीय श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का विराट आयोजन नोट करले तिथियां

08/11/2023

पौने दो करोड़ रुपए की चरस के साथ मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार

खुटार पुलिस तथा एस ओ जी शाहजहांपुर की संयुक्त टीम ने की कार्यवाही

आरेन्द्र गुप्ता

खुटार शाहजहांपुर।अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के कुशल निर्देशन में संजीव कुमार वाजपेयी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, शाहजहाँपुर एवं पंकज पंत, क्षेत्राधिकारी पुवायां के निकट पर्यवेक्षण मे अवैध शस्त्रों व मादक पदार्थो की रोकथाम व अपराधियो व वांछित की गिरफ्तारी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को थाना खुटार पुलिस तथा एस0ओ0जी0 शाहजहांपुर की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर बाबा चौराहा मैलानी रोड से रीजन पुत्र संसबहादुर निवासी ग्राम बुर्तीबांग जिला बागलुई नेपाल राष्ट्र को गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से कुल आठ किलो सात सौ ग्राम चरस बरामद हुई। अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । बरामद चरस की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार की कीमत लगभग एक करोड़ पचहत्तर लाख रूपये बतायी जा रही है ।

अभियुक्त रीजन पुत्र संसबहादुर निवासी ग्राम बुर्तीबांग जिला बागलुई नेपाल राष्ट्र से सघन पूछताछ की गयी तो बताया कि साहब मै यह चरस नेपाल राष्ट्र से लाया हूं और चंडीगढ़ (पंजाब) में अच्छे दामों पर बेचकर मुनाफा कमाता हूं क्योंकि वहां पर नशे का व्यापार काफी होता है। आज मै पंजाब जाने के लिये सवारी का इंतजार कर रहा था। तभी पुलिस वालो ने मुझे पकड़ लिया।

25/09/2023

Mere sarkar aaye ha

22/09/2023

aarambh hai prachand

31/08/2023

पाली क्षेत्र में युवक ने किया नदी में कूदने का ड्रामा, समझा-बुझाकर ले गयी पुलिस

23/08/2023

3 बर्षीय मासूम आरव सनसनीखेज मर्डर का हुआ खुलासा

फिरौती की रकम मांगने की बनाई थी योजना

क्राइम पैट्रोल देख कर दिया घटना को अंजाम

14/08/2023

मुकेश गुप्ता की तरफ से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

रिपोर्ट विशाल बाजपेयी दैनिक ऑडिशन टाइम्स
29/06/2023

रिपोर्ट विशाल बाजपेयी दैनिक ऑडिशन टाइम्स

23/06/2023

राम नाम मस्तानी मैं तो नाचूंगी || छोटे मुरारी बापू || जम कर झूमे भक्त

हरदोई - 11000 की लाइन से करंट लगने से 2 भैसों की मौतविशाल बाजपेयी पाली,हरदोई। नगर के गर्रा गंगा पुल के पास दो भैंस को 11...
23/06/2023

हरदोई - 11000 की लाइन से करंट लगने से 2 भैसों की मौत

विशाल बाजपेयी

पाली,हरदोई। नगर के गर्रा गंगा पुल के पास दो भैंस को 11000 का करंट लगने से मौत हो गई। नदी के रेत में जो तार था वह जमीन से लगभग 4 फुट की ऊँचाई पर था। तार से भैंस को छू जाने से मौके पर ही मौत हो गई। भैस बेगराजपुर की है। भैसों को नदी के किनारे घास चराई जा रही थी।

23/06/2023

बारिश में कैसे झूमे इस भजन पर भक्त | कोई राजा न देखा मेरे राम जैसा | छोटे मुरारी बापू | कथा रघुनाथ की

22/05/2023
22/03/2023

नैना देवी के प्रांगण के दर्शन || naina devi ke darshan

22/03/2023

नैना देवी जाते हुए गुरुद्वारे में रुके भक्त

Address

Hardoi
241123

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vishal 24 News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Vishal 24 News:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Hardoi

Show All

You may also like