07/09/2024
*हरदोई से लखनऊ मार्ग पर सड़क के गड्ढे बने आम जन मानस और वाहन चालकों के लिए मुसीबत*
*हरदोई। लखनऊ रोड पर आवागमन करने से पहले लोगों को अब इस मार्ग के विकल्प की तलाश करनी पड़ती है। मजबूरी में ही लोग मार्ग पर आवागमन कर रहे हैं।*
मार्ग लखनऊ चुंगी से नानकगंज झाला तक गड्ढों में तब्दील हो गया है। गड्ढों के साथ ही कई स्थानों पर तो पूरी सड़क में ही गड्ढे हो गए हैं। इससे इसमें होने वाले जलभराव के कारण लोगों को गड्ढे की गहराई का अंदाजा नहीं हो पाता है और हादसे की आशंका रहती है।
लखनऊ चुंगी से करीब चार किलोमीटर लंबाई में मार्ग पर सफर करना किसी जोखिम से कम नहीं है। हरदोई-लखनऊ रोड एनएच-731 होने के बाद से लखनऊ चुंगी से लेकर खेतुई गांव तक मरम्मत तक के लिए तरस रही है। खेतुई गांव के पास तो एनएच-731 को फोरलेन बनवाया जा रहा है, लेकिन मार्ग के इधर के भाग की देखरेख और मरम्मत के अभाव में हालत दयनीय हो गई है। लखनऊ चुंगी से ही मार्ग पर गड्ढे शुरु हो जाते हैं और आवागमन करने वालों खासकर इस मार्ग पर रहने वाले लोगों और स्कूल जाने वाले बच्चों को बहुत परेशानी होती है।
लखनऊ चुंगी से शुरु होने वाले मार्ग के गड्ढे मार्ग पर आगे बढ़ने के साथ ही इनकी संख्या भी बढ़ती जाती है और मन्नापुरवा के पास तो पूरी सड़क ही गड्ढे में तब्दील हो गई है। यहां पूरी सड़क पर गड्ढे में पानी ही भरा रहता है। लोगों को अपने वाहनों को इसी गड्ढे से होकर ही निकालना पड़ता है। जलभराव के कारण गड्ढे की गहराई भी लोगों को पता नहीं चल पाती है और खासकर दो पहिया वाहन चालकों को हादसे की आशंका भी रहती है। स्कूली बच्चों को आने-जाने में भी असुविधा का सामना करना पड़ता है।