Nabh Namskar News

Nabh Namskar News नभ नमस्कार

07/09/2024

*हरदोई से लखनऊ मार्ग पर सड़क के गड्ढे बने आम जन मानस और वाहन चालकों के लिए मुसीबत*

*हरदोई। लखनऊ रोड पर आवागमन करने से पहले लोगों को अब इस मार्ग के विकल्प की तलाश करनी पड़ती है। मजबूरी में ही लोग मार्ग पर आवागमन कर रहे हैं।*

मार्ग लखनऊ चुंगी से नानकगंज झाला तक गड्ढों में तब्दील हो गया है। गड्ढों के साथ ही कई स्थानों पर तो पूरी सड़क में ही गड्ढे हो गए हैं। इससे इसमें होने वाले जलभराव के कारण लोगों को गड्ढे की गहराई का अंदाजा नहीं हो पाता है और हादसे की आशंका रहती है।
लखनऊ चुंगी से करीब चार किलोमीटर लंबाई में मार्ग पर सफर करना किसी जोखिम से कम नहीं है। हरदोई-लखनऊ रोड एनएच-731 होने के बाद से लखनऊ चुंगी से लेकर खेतुई गांव तक मरम्मत तक के लिए तरस रही है। खेतुई गांव के पास तो एनएच-731 को फोरलेन बनवाया जा रहा है, लेकिन मार्ग के इधर के भाग की देखरेख और मरम्मत के अभाव में हालत दयनीय हो गई है। लखनऊ चुंगी से ही मार्ग पर गड्ढे शुरु हो जाते हैं और आवागमन करने वालों खासकर इस मार्ग पर रहने वाले लोगों और स्कूल जाने वाले बच्चों को बहुत परेशानी होती है।

लखनऊ चुंगी से शुरु होने वाले मार्ग के गड्ढे मार्ग पर आगे बढ़ने के साथ ही इनकी संख्या भी बढ़ती जाती है और मन्नापुरवा के पास तो पूरी सड़क ही गड्ढे में तब्दील हो गई है। यहां पूरी सड़क पर गड्ढे में पानी ही भरा रहता है। लोगों को अपने वाहनों को इसी गड्ढे से होकर ही निकालना पड़ता है। जलभराव के कारण गड्ढे की गहराई भी लोगों को पता नहीं चल पाती है और खासकर दो पहिया वाहन चालकों को हादसे की आशंका भी रहती है। स्कूली बच्चों को आने-जाने में भी असुविधा का सामना करना पड़ता है।

*ई-रिक्शा चालकों की मनमानी से शहरवासियों को रोजाना झेलना पड़ता है जाम का सामना*हरदोई: शहर में यातायात में व्यवस्था में ई ...
06/09/2024

*ई-रिक्शा चालकों की मनमानी से शहरवासियों को रोजाना झेलना पड़ता है जाम का सामना*
हरदोई: शहर में यातायात में व्यवस्था में ई रिक्शा चालकों की मनमानी भारी पड़ रही है । ई रिक्शा चालक बीच सड़क पर ब्रेक लगाकर सवारियों को बैठाने लगते है, और चौराहे पर आड़े तिरछे ई रिक्शा खड़ा कर देते है। इस से अन्य वाहनों को निकलने में बहुत दिक्कत होती है। जिम्मेदार इस ओर ध्यान नही देते है। शहर में रोजाना सुबह नुमाइश चौराहे से बड़े चौराहे तक यही नजारा देखने को मिलता है। यहाँ ई रिक्शा का जमाबड़ा लगा रहता है। ई रिक्शा के कारण पूरे शहर में रोजना जाम लगा रहता है , फिर चाहे वो नुमाइश चौराहा हो, जिंदपीर चौराहा, रेलवे स्टेशन पर चौकी के सामने हर जगह आम जनता को परेशानी होती है। लेकिन यातायात पुलिस तो सिर्फ बिना हेलमेट के चालान काटने के लिए ही बनाई गई है। ई रिक्शा के अवैधानिक ठंग से चलाए जाने पर कोई लगाम नही जा रही है। इस से तो यही लगता है कि पुलिस की मेहरबानी से ई रिक्शा का ये संचालन होता है।
*शहर में बडे चौराहे से सिनेमा चौराहे तक वन वे है, यानी इस रूट पर तीन पहिया, चार पहिया और भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित है। ऐसा सिर्फ दिखाने को है, दिन में बड़े चौराहे पर यातायात व्यवस्था को सही ठंग से चलाने के लिए होम गॉर्ड और पीआरडी के कर्मी तैनात रहते है, लेकिन सिर्फ दिखावे के लिए, उनके सामने ई रिक्शा चालक धड़ल्ले से रफ्तार भरते हुए निकलते रहते है, बिना किसी की परवाह किये।*
*अब देखना है क्या ऐसे शहर में ई रिक्शा चालकों की मनमानी चलती रहेगी ?*
*क्या ऐसे ही आये दिन लोग ई रिक्शा के कारण दुर्घटना का शिकार होते रहेंगे?*
*या यातायात में कुछ नियम बनाये जायेगे जिस से ई रिक्शा पर लगाम लगाई जा सके।*

यूपी पुलिस भर्ती के लिए जनपद हरदोई में सेंटर के लिए रूट देखने के लिए निम्न qr कोड को स्कैन करके पहुँच सकते है।
22/08/2024

यूपी पुलिस भर्ती के लिए जनपद हरदोई में सेंटर के लिए रूट देखने के लिए निम्न qr कोड को स्कैन करके पहुँच सकते है।

15/08/2024

आप सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
नभ नमस्कार हिंदी समाचार पत्र

31/07/2024

*इलाज के लिए लखनऊ ले जाते समय अधिवक्ता ने तोड़ा दम*

हरदोई जिले में शहर के सिनेमा चौराहे के पास घर में घुसकर दो लोगों ने वरिष्ठ अधिवक्ता को गोली मार दी। इसके बाद सड़क पर खड़े बाइक सवार साथी के साथ हमलावर भाग निकले। गंभीर हालत में अधिवक्ता को मेडिकल कॉलेज लाया गया, यहां से लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां अधिवक्ता ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद आक्रोशित वकीलों ने लखनऊ रोड पर घायल अधिवक्ता के घर के पास जाम लगा दिया। पुलिस मकान में लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही है।

*हरदोई मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर लिखते है बाहर की दवा* हरदोई मेडिकल कॉलेज के टीबी रोग विभाग के डॉक्टर शिवम गुप्ता मरीजो को...
24/07/2024

*हरदोई मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर लिखते है बाहर की दवा*
हरदोई मेडिकल कॉलेज के टीबी रोग विभाग के डॉक्टर शिवम गुप्ता मरीजो को अपने मुनाफे के लिए बाहर मेडिकल से महंगी दावा लिखते है। जिसके चलते मरीजो को काफी महंगी दावा का खर्ज उठाना पड़ता है। जबकि नियमानुसार मेडिकल कॉलेज में वही दावा डॉक्टर को लिखनी चाहिए जो हॉस्पिटल में उपलब्ध है। उनसे जब इस संबंध में बात की तो उनका कहना है कि दवा जो लिखी है वो ही लेनी है चाहे जहाँ से लो।
अब ऐसे में मरीज क्या करे। अक्सर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स की मनमानी देखी गयी है लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान नही देते है।

21/03/2024

2 घंटे की पूछताछ के बाद ED ने अरविंद केजरीवाल को किया गिरफ्तार ।

16/03/2024

*लोकसभा चुनाव*
19 अप्रैल से 1जून तक 7 चरणों मे होंगे लोकसभा चुनाव। 4 जून कोआएंगे नतीजे।

14/03/2024

*सावधान*
कृपया ध्यान दे कुछ दिनों से देखा जा रहा है कि कुछ अराजक तथ्यों द्वारा फर्जी फ़ोन कॉल या व्हाट्सएप कॉल करके आपको ये कह कर भ्रमित किया जा रहा है कि आपका बच्चा उनके कब्जे में है और उसके बदले उनको मोटी रकम चाहिए।
ऐसी फ़ोन कॉल से सावधान रहें और उनके वहकावे में न आये और तुरन्त पुलिस को सूचना दे।

02/03/2024

हरदोई सदर से जय प्रकाश रावत,
मिश्रिख से अशोक रावत भाजपा प्रत्याशी घोषित

26/02/2024

मशहूर गजल गायक पंकज उधास का 72 वर्ष की उम्र में निधन

19/01/2024

*राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा* के दिन यानी 22 जनवरी को केंद्र सरकार ने भी सभी सरकारी कार्यालय और बैंकों में आधे दिन का अवकाश घोषित कर दिया है।

03/01/2024

जल्द ही खत्म होगी ट्रांसपोर्टर की हड़ताल। सरकार अभी लागू नही करेगी नया वाहन कानून।

01/01/2024

आप सभी को नव वर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं।

12/12/2023

विद्यालय में लगा गंदगी का अंबार
जिम्मेदार बेखबर

हरदोई: विकासखंड बाबन के ग्राम पंचायत कौड़ा के प्राथमिक विद्यालय बलोखर मैं गंदगी का अंबार लगा है सफाई कर्मी तैनात होने के बावजूद भी कभी झांकने नहीं आते। प्रधानाध्यापक का कहना है, की सफाई कर्मियों को कई बार इस बारे में अवगत कराया गया लेकिन कोई भी सफाई करने नहीं आया। तैनात सफाई कर्मी ग्राम पंचायत में कभी भी स्वयं सफाई नहीं करते ₹300 प्रतिदिन के हिसाब से बाहरी मजदूरों से सफाई करवाते हैं ।इस बारे में उच्च अधिकारियों को कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई निस्तारण नहीं किया गया।
जिसके कारण विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को भी इसी गंदगी में रह कर पढ़ना पड़ता है। जिसके कारण कभी भी वो बच्चे गंभीर बीमारी का शिकार हो सकते है।

12/12/2023

*रोड पर भैंस बांधने की वजह से आपस में हुआ झगड़ा*
पिहानी मीर सराय मैं कुलदीप बाल्मीकि ने भैंस बांधने पर किया झगड़ा भैंस बांधने
संजू पत्नी गुड्डू वाल्मीकि और उसके लड़के गौरव को ईट मारी है इस पर पिहानी थाना

02/12/2023

*दुःखद समाचार*
रफी अहमद इंटर कॉलेज के गणित के अध्यापक श्री ऋषि तिवारी जी का कल रात हृदय गति रुक जाने से मृत्यु हो गयी । बहुत ही खुले विचारों के प्रतिभाएं रखने वाले व्यक्ति थे। ईश्वर उनके परिवार को असीम शक्ति प्रदान करे।

यह उपरोक्त फोटो ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 37 के मकान संख्या A 143 में अपने माता पिता परिवार के साथ किराए पर रह रहे राजू उर्...
24/11/2023

यह उपरोक्त फोटो ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 37 के मकान संख्या A 143 में अपने माता पिता परिवार के साथ किराए पर रह रहे राजू उर्फ अनुज पांडेय का है, जो कल 23/11/2023 शाम 04:00 बजे घर से बिना पर्स और मोबाईल फोन के निकले थे लेकिन अभी तक घर नहीं लौटे हैं ।

आप सभी से विनम्र निवेदन है कि यदि किसी को इनके बारे में कोई जानकारी मिले तो दिए गए नंबर पर तत्काल संपर्क करे। 8860688763
9005398665
9455372123
सादर धन्यवाद ।

04/11/2023

*मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला अब मुफ्त राशन योजना अगले 5 साल तक के लिए बढ़ाया गया।*

05/10/2023

_*ई-रिक्शा चालक यातायात को कर रहे अव्यवस्थित*

*बन रहे जाम के कारण*

*हरदोई। शहर के विभिन्न कस्बों की यातायात व्यवस्था को ई-रिक्शा चालक अव्यवस्थित करने पर तुले है।*

_बेरोजगारी के चलते ई-रिक्शा की भरमार है। सड़कों से लेकर गलियों तक में इनकी धमा चैकड़ी से आम लोग परेशान हैं। बेरोजगारी व मंहगाई के चलते कम पढ़े लिखे लोगों के साथ ही पढ़े लिखे लोग भी ई-रिक्शा को अपना व अपने परिवार का पेट भरने के साधन के तौर पर अपना रहे हैं। वहीं दूसरी ओर लोगों की जीविका का संसाधन बन चुके ई-रिक्शा आम लोगों के लिए जितने सुविधाजनक है उतने ही समस्याओं की वजह भी है। सड़कों पर चलने वाले इन_ _ई-रिक्शा चालकों में से अधिकतर के पास न तो ड्राईविंग लाइसेंस होता है न ही इनके पास ई-रिक्शा चलाने का कोई प्रशिक्षण होता है_

_यात्रियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाले ई रिक्शा चालकों में से अधिकतर के पास यातायात से जुड़े नियमों तक की कोई जानकारी नहीं होती। ई-रिक्सा चालको मे बड़ी संख्या नाबालिको की है। जिसके चलते यह रिक्शा चालक यात्री के हाथ देकर रुकने भर के इशारे करते ही बीच सड़क पर ही रिक्शा रोक देते हैं। कई बार इस तरह की हरकत करने से पीछे चलने वाले वाहनों या उस पर बैठे यात्रियों की सुरक्षा खतरे में पड़ जाती है। चोटहिल होने के साथ ही अस्पताल भर्ती तक की नौबत आना पड़ती है। लापरवाही की यह कोई अकेला उदाहरण नहीं है। बल्कि रात के अंधेरे में इन रिक्शा चालकों के द्वारा हेड लाईट का भी प्रयोग नहीं किया जाता जिससे सड़क पर विपरीत दिशा से आ रहा। वाहन एवं सड़क पर चलने वाला यात्री इनकी चपेट में आकर घायल होता रहता है। जिले के कस्बों में ई-रिक्शा के लिये कोई चिन्हित पार्किंग स्थान नहीं है।_

_ऐसे में जिले के कस्बों में चलने वाले ई-रिक्शा सड़कों पर ही डेरा जमाए रहते हैं। सड़कों पर खड़े रहने की वजह से हर समय सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है। वही सवारियों के साथ ही भाडा लादकर सडको मे दौड़ा रहे है। जिससे भी लोगो को भारी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। चाहे बस स्टाप हो, रेलवे स्टेशन हो, मुख्य बाजार हो, चौराहे हो, सहित अनेक स्थानो पर भारी संख्या मे ई-रिक्सा चालक वाहनो को खड़ा करके यातायात को बधित करते है। कई बार यातायात पुलिस ईरिक्सा चालको को यातायात नियमो का पाठ पढ़ाया लेकिन कोई सुधार नहीं हो रहा।_

20/09/2023

हरदोई के पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी का हुआ रामपुर जिले में तबादला,
अब जनपद के नए पुलिस अधीक्षक होंगे केशव चंद्र गोस्वामी

*कोटेदार नही आ रहे घटतौली से बाज*शहर कोतवाली के अंतर्गत सांडी रोड पर स्थित मनोज श्रीवास्तव के पास सरकारी राशन की दुकान क...
18/09/2023

*कोटेदार नही आ रहे घटतौली से बाज*
शहर कोतवाली के अंतर्गत सांडी रोड पर स्थित मनोज श्रीवास्तव के पास सरकारी राशन की दुकान का कोटा है जो कि प्रत्येक कार्ड धारक को एक किलो कम राशन देते है, पूछने पर कोटेदार का कहना है कि हम राशन ही कम मिलता है इसलिए मैं अभी कार्ड धारकों को एक किलो राशन कम देते है।

15/09/2023

अजीत सिंह बब्बन को बनाया गया हरदोई से भाजपा जिला अध्यक्ष।

28/08/2023

*रक्षाबंधन पर योगी आदित्यनाथ ने दिया सभी बहनो को दो दिन मुफ्त रोडवेज बस की यात्रा का तोफा*
योगी सरकार ने यूपी में सभी बहनो के लिए 29 अगस्त 2023 की रात 12 बजे से 31 अगस्त रात 12 बजे तक निशुल्क परिवहन बसों की यात्रा की सुविधा मिलेगी।

विज्ञापन
17/08/2023

विज्ञापन

15/08/2023
02/08/2023

*शहर में नही थम रही बाइक चोरी की घटनाएं*
आज सुबह सदर चौकी से चंद कदम पर वेणी माधव स्कूल के सामने से वीडियो ग्राफिक्स और फ़ोटो कॉपी करने वाले विकास कुमार की बाइक चोरी हो गयी । जिसकी सूचना उन्होंने सदर चौकी में दी। बाइक चोरी की घटना वहाँ लगे सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद।

Address

धियर मोहलिया
Hardoi
241001

Telephone

+918853288689

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nabh Namskar News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Nabh Namskar News:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Hardoi

Show All