Kavrej Master

Kavrej Master This page is for social activity and news updates of Hansi city

जेजेपी, आईएनएलडी, बीएसपी के 27 प्रत्याशी मिल कर भी नहीं ला पाए आम आदमी पार्टी के एक प्रत्याशी के बराबर वोट : सचिन जैनविध...
07/06/2024

जेजेपी, आईएनएलडी, बीएसपी के 27 प्रत्याशी मिल कर भी नहीं ला पाए आम आदमी पार्टी के एक प्रत्याशी के बराबर वोट : सचिन जैन

विधानसभा चुनाव में सुशील गुप्ता को सीएम प्रत्याशी बनाने की पार्टी में उठाएंगे मांग : सचिन जैन

आम आदमी पार्टी के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष सचिन जैन ने कुछ आंकड़े साझा करते हुए कहा कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी एक सीट पर इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ी और 5 लाख से ज्यादा वोट हासिल किए और कुरूक्षेत्र में लोकसभा चुनाव में नवीन जिंदल को सुशील गुप्ता जी ने कड़ी टक्कर दी
उन्होंने आगे कहा कि मजे की बात यह कह रही कि आम आदमी पार्टी के इकलौते प्रत्याशी सुशील गुप्ता ने पूरे हरियाणा में आईएनएलडी, जेजेपी और बीएसपी के 27 प्रत्याशियो से ज्यादा वोट प्राप्त किए और साबित किया कि अब हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस के बाद किसी दल की अगर लोकप्रियता है तो वह आम आदमी पार्टी है, हरियाणा में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सुशील गुप्ता ने लगभग 510000 वोट लिए वहीं आईएनएलडी के 7 प्रत्याशियों ने लगभग 226000, बीएसपी के 10 प्रत्याशियों ने लगभग 165000 और जेजेपी के 10 प्रत्याशियों ने लगभग 113000 वोट लिए जोकि गुप्ता जी द्वारा लिए कुल वोटों से कम है, अगर कुरुक्षेत्र में अभय चौटाला जी के दखल ने भी आम आदमी पार्टी के वोट काटने का काम किया और जिससे कि बीजेपी जीत गई
जैन ने आगे कहा कि अब आगे बढ़ने का समय है और आम आदमी पार्टी हरियाणा में सभी 90 सीट पर मजबूती से अकेले केजरीवाल जी के नेतृत्व व प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता जी की अध्यक्षता में चुनाव लड़ेगी और पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी
जैन ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता जी ने बीते 6 सालों में हरियाणा में बहुत मेहनत की है और उसी का नतीजा है चाहे जिला परिषद हो या नगर परिषद या लोकसभा की एक सीट पर चुनाव लड़ना हो हर बार पार्टी को बेहतर स्थिति में लाने का काम किया, सुशील गुप्ता जी की मेहनत को देखते हुए हम पार्टी में मांग करेंगे कि आम आदमी पार्टी उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा बनाये और हम उम्मीद है कि प्रदेश का सारा संगठन व प्रदेश की जनता उन्हें अपना मुख्यमंत्री का जनादेश देगी, प्रदेश में अबकी बार का चुनाव राष्ट्रीय पार्टियों के बीच होगा और जनता इस बार दिल्ली पंजाब के हुए काम के आधार पर और अरविंद केजरीवाल जी के नाम पर आम आदमी पार्टी को चुनेगी

क्या है परिस्थिति कुरुक्षेत्र के रण की? #केजरीवाल की चलेगी  #झाड़ू या  #मोदी का खिलेगा फिर से  #फूलचाचा पहना पाएंगे  #चश...
13/05/2024

क्या है परिस्थिति कुरुक्षेत्र के रण की?

#केजरीवाल की चलेगी #झाड़ू या #मोदी का खिलेगा फिर से #फूल
चाचा पहना पाएंगे #चश्मा या भतीजे की किस्मत खोलेगी #चाबी

देश में लोकसभा चुनाव में #हरियाणा की #कुरुक्षेत्र लोकसभा सबसे चर्चित सीटों में से एक है जिसकी कई वजह है तो थोड़ा समय निकालिए और जानिए क्या है खास कुरूक्षेत्र के रण में और कौन सा योद्धा किस पर है भारी

1. भाजपा
कुरुक्षेत्र की जमीन पर चुनाव दिलचस्प इस बार इसलिए हो गया है क्योंकि भाजपा ने यहां से उतारा है स्वयं दो बार कुरुक्षेत्र से सांसद रह चुके मशहूर उद्योगपति नवीन जिंदल को, जिंदल न केवल कांग्रेस से होने के कारण प्रसिद्ध नहीं रहे अपितु 10 साल से भाजपा द्वारा कोयला घोटाले में संलिप्त बताए जाने के कारण अचानक भाजपा में शामिल होने के कारण भी है, जिंदल के बारे में न केवल कुरुक्षेत्र पूरे देश में यह चर्चा है कि वह बीजेपी में चुनाव लडने के लिए नही बल्कि कोयला घोटाले में कार्यवाही से बचने के लिए शामिल हुए और भाजपा ने उन्हें यहां बीते दिनों नायब सैनी को हरियाणा का मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद इस सीट पर दावेदार बनाया है, मजे की बात यह है की जिस लोकसभा सीट से स्वयं सीएम है वहां की राह आज के दिन भाजपा के लिए आसान नजर नहीं आ रही, भाजपा कार्यकर्ताओं के भीतर रोष है कि जिस जिंदल को 10 साल घोटालबाज बताया आज उसके लिए किस मुंह से जनता से वोट मांगे, दूसरा हरियाणा सरकार से लोगो में नाराजगी। हालांकि इन सब के बीच एक संतोष की बात यह है कि भाजपा यहां मोदी फैक्टर को भुनाने की कोशिश में है और उसी नाम पर वोट मांगे जा रहे है और हमारा आंकलन कहता है की कुछ भी पहले दो की दौड़ में यह अंत तक रह सकते है

2. आम आदमी पार्टी
इस बार कुरुक्षेत्र में इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के सांझे उम्मीदवार के रूप में यहां से आम आदमी पार्टी के पूर्व राज्यसभा सांसद व हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार गुप्ता प्रत्याशी है, गौरतलब रहे कि वह न केवल गठबंधन की तरफ से बल्कि सम्पूर्ण हरियाणा में सबसे पहले किसी भी दल द्वारा घोषित किए गए प्रत्याशी है, इसके साथ ही एक हवा यह भी है कि वैश्य वोटों में सेंधमारी करने के लिहाज से ही भाजपा ने अंत में यहां से जिंदल को उतारा वरना इस से पूर्व के दो चुनाव जब मोदी लहर थी भाजपा ने सैनी समाज पर दाव खेला और वह कामयाब भी हुए, सबसे पहले घोषित होने का फायदा भी गुप्ता ने भरपूर उठाया ज्यादा से गांव और वार्ड घूम पाए और पूरे हरियाणा के संगठन के साथ घूम पाए, चूंकि कांग्रेस के कई बड़े लीडर इस लोकसभा से संबंध रखते है तो उनका भी सहयोग ले गए गुप्ता क्या हुड्डा, क्या सुरजेवाला, क्या जय प्रकाश, क्या शैलजा, क्या अशोक अरोड़ा और बाकी कई विधायक भी गुप्ता के पक्ष में बड़ी बड़ी सभा कर उनके लिए वोट मांग कर गए
इसमें कोई दोराय नहीं है कि अगर कांग्रेस का वोट गुप्ता को शिफ्ट होता है और जो कि होता नजर आ रहा है तो गुप्ता जीत के मुहाने पर खड़े है, निर्दलीय विधायक गोलन जो रोड समाज से आते है व सैनी समाज के कई पूर्व विधायक और कैलाशो सैनी व राजकुमार सैनी सरीखे पूर्व सांसद भी इंडिया गठबंधन प्रत्याशी सुशील गुप्ता को समर्थन दे चुके है और आज गुप्ता जिंदल से आगे नजर आते है और हमारे अनुसार वह पहले दो में जरूर होंगे

3. आईएनएलडी
कुरुक्षेत्र के रण को रोचक बनाने का काम आईएनएलडी ने कर दिया है यहां से उनके प्रत्याशी है स्वयं अभय चौटाला और वह यहां से पहले भी लड़ चुके है और नवीन जिंदल से शिकस्त खा चुके है पर इस बार वह यहां किसान आंदोलन में अपने किए त्याग के आधार पर उम्मीद लगाए बैठे है कि जनता उन्हें चुनेगी, परंतु समस्या यह है कि किसान उनका त्याग तो मान रहे है परंतु उनमें बीजेपी को हराने का दम नही देख रहे और किसान इस बार भाजपा को हराने के लिए वोटों को बंटने नहीं देना चाहता, यहां दिलचस्प बात यह भी है न केवल जाट वोट अपितु यहां सिख जाट वोट भी काफी है जो आम आदमी पार्टी के संग जाने की पूरी संभावना है, यह तय है अभय चौटाला गुप्ता या जिंदल किसी एक का खेल बिगाड़ सकते है

4. जेजेपी
जेजेपी ने यहां से पाला राम सैनी को मैदान में उतारा है पर आज की परिस्थिति में पाला राम अपने बलबूते भले वोट ले जाए पर जेजेपी यहां न हराने की स्तिथि में है न किसी को जीताने की स्तिथि में, हां यह जरूर संभव है कि जेजेपी जितना वोट लेगी वह अगर सैनी समाज से आता है तो भाजपा को नुकसान करेगी और इसके अलावा वैसे तो संभावना नहीं है अगर आता है तो वह पहला नुकसान आईएनएलडी और दूसरा आम आदमी पार्टी को करेगी

निष्कर्ष
आज का हमारा निष्कर्ष कहता है कि नजर यही आ रहा है की खेल में आम आदमी पार्टी आगे है पर चूंकि अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम केजरीवाल की एंट्री बाकी है तो भविष्य क्या होगा यह तो जनता के मत के बाद चार जून को ही पता चलेगा

  Exclusive लोकसभा  #हिसार की  #हांसी विधानसभा का राजनैतिक विश्लेषणचुनावी माहौल जोरों पर है वार पलटवार जारी है  #हरियाणा...
07/05/2024

Exclusive

लोकसभा #हिसार की #हांसी विधानसभा का राजनैतिक विश्लेषण

चुनावी माहौल जोरों पर है वार पलटवार जारी है #हरियाणा में हिसार लोकसभा पूरे हरियाणा में चर्चा में है कारण है मुख्य चर्चित चार प्रत्याशी में तीन प्रत्याशी देवी लाल परिवार से होना

अब हम आपको आज के परिवेश में दल वार स्तिथि बताने का प्रयास करेंगे

1. BJP Haryana
हिसार लोकसभा में भाजपा की और से रानियां से पूर्व में निर्दलीय विधायक व हरियाणा सरकार में मंत्री रहे Ranjeet Singh मैदान में है
हांसी की अगर बात करे तो आज यहां पर विधायक भारतीय जनता पार्टी से है जो हांसी की राजनीति में बात करें तो बड़ा पंजाबी चेहरा माने जाते है जिनका नाम है Vinod Bhayana वह दूसरी बार हांसी में विधायक बने है परंतु इस बार की बात करें तो जनता को रिझाने में भाजपा के बैनर तले यह उनका तीसरा मौका होगा, पहला मौका विधायक चुनाव 2019 था जिसे वह जीत गए, दूसरा मौका नगर परिषद चुनाव का था जिसमे वह भाजपा नुमाइंदे को जीत नहीं दिलवा पाए और निर्दलीय उम्मीदवार प्रवीन एहलावादी से शिकस्त खा गए और तीसरा मौका है अब लोकसभा चुनाव का है जब उनकी साख दांव पर रहेगी, इस तीसरे मौके पर देखने का विषय यह है कि हांसी की राजनीति में आज विनोद भ्याना के अलावा शायद ही कोई बड़ा चेहरा भाजपा हांसी में बचा होगा और जो स्वयंभू नेता अगर भाजपा में है भी तो उनका कद विनोद भ्याना के आस पास भी नजर नहीं आता है अगर ऐसा होता तो भाजपा विधान सभा चुनाव या नगर परिषद चुनाव में शायद उन्हें या संगठन के किसी व्यक्ति को टिकट देती परंतु दोनो बार भ्याना बाजी मार गए और हमारा मानना है जैसे जैसे चुनाव आगे बढ़ेगा हांसी में चुनाव भ्याना को जीताने या हराने का होगा, हांसी के नतीजों को 2024 विधानसभा चुनाव पर बड़ा असर होगा

2. Indian National Congress - Haryana
कांग्रेस की और से लोकसभा में उनके उम्मीदवार पूर्व में कलायत से विधायक और बाय इलेक्शन आदमपुर में प्रत्याशी रहे Jai Parkash - JP है, पूर्व में वह हिसार से सांसद रह चुके है और चंद्रशेखर सरकार में उप मंत्री रह चुके हैं, अब हांसी की बात करें तो आज हिसार लोकसभा में अगर नेताओं या यूं कहे भावी विधायको की दृष्टि से देखें तो हांसी एक मात्र ऐसा क्षेत्र है जहां लगभग सभी नेता कांग्रेस में शामिल नजर आते है, बीते विधान सभा चुनाव में किस्मत आजमा चुके तीन नेता अब कांग्रेसी हो चुके है जिसमे सबसे उपर नाम जेजेपी छोड़ हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए Rahul Ravinder Makkar का आता है जिन्होंने लगभग 30000 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे, इसके बाद बीते चुनाव में ही समाजसेवी के रूप में उभरे Prem singh malik हैं जिन्हे लगभग 20000 के करीब वोट मिले और तीसरे नंबर पर रहे अब वह कांग्रेस में है, एक और नेता मनोज राठी जिन्होंने लगभग 1400 वोट प्राप्त किए व अपने चुलबुले तरीके से बोलने को लेकर सोशल मीडिया पर बेहद पॉपुलर है और हाल ही में आम आदमी पार्टी छोड़ कुमारी सैलजा के नेतृत्व में कांग्रेस में शामिल हो गए, इसके अलावा हांसी में वर्तमान में बात करें तो बेहद चर्चित और नामी चेहरा जो कुछ दिन पूर्व समाजसेवी कहलाता था अब वह भी कांग्रेसी हो गए है जिनका नाम नरेश यादव है जो अपने गांव ढाणा खुर्द के विकास के नाम पर तथा अपनी टीम और क्षमता के आधार पर हांसी को कांशी बनाने का सपना दिल में संजोए है और बेहद छोटे समय में बड़े बड़े नेताओं के बीच अपनी छाप बनाए है, इनके अलावा पूर्वमे हरियाणा सरकार में मंत्री रहे Subhash Goyal व Attar Singh Saini ओबीसी नेता Telu Ram Jangra पूर्व नगर परिषद चेयरमैन Suman Sharma जय सिंह पाली व कई अन्य भी दिल में विधायक बनने का सपना संजोए है, हालांकि एक चर्चा यह भी है कि जितनी लोकसभा चुनाव में हांसी में कांग्रेस मजबूत नजर आ रही है उतना ही शायद विधानसभा में बिखर भी जायेगी, चूंकि तब स्तिथि एक अनार 100 बीमार की होगी

3. Jannayak Janta party-JJP
जेजेपी की और से हिसार लोकसभा में प्रत्याशी है हिसार से पूर्व सांसद व हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम Dushyant Chautala दुष्यंत चौटाला की माता Naina Singh Chautala जेजेपी पहली बार महिला सांसद के नारे पर मैदान में उतरी है और जमीन पर मेहनत भी काफी करती नजर आ रही है फिर भी उनके लिए बड़ी बड़ी चुनौतियां इस समय चुनाव में है
हांसी की बात करें तो गठबंधन टूटने के बाद जेजेपी में लगभग उसी प्रकार की भगदड़ मची हुई है जैसा पार्टी निर्माण के समय आईएनएलडी में मची थी फर्क सिर्फ इतना था तब सारा तंत्र आईएनएलडी से जेजेपी में आया था अब बिखराव सर्व दलीय हो गया है, हांसी से तो उनके विधायक प्रत्याशी ही अब कांग्रेस में घर वापसी कर गए है और इनके अलावा अब हांसी में कोई जेजेपी का नाम लेने वाला नजर नहीं आता अतः नतीजों का पता नही पर आज स्थिति बेहद दयनीय नजर आ रही है और जेजेपी के समर्थकों को इसे पढ़ने के बाद बेहद मेहनत की जरूरत है

4. Indian National Lok Dal - INLD
आईएनएलडी की और से हिसार लोकसभा में देवी लाल परिवार की बहु Sunaina Chautala मैदान में है, सुनैना चौटाला पूर्व मुख्यमंत्री Ch. Om Prakash Chautala के छोटे भाई और पूर्व विधायक स्वर्गीय प्रताप चौटाला के बेटे रवि चौटाला की पत्नी हैं और इनके हौसले जेजेपी के मुकाबले मजबूत नजर आते है, वर्तमान में देवी लाल परिवार की विरासत का वोट आईएनएलडी को आता नजर आ रहा है
हांसी की बात करें तो यहां आईएनएलडी की हालिया स्तिथि जेजेपी से बेहतर नजर आती है खासकर ग्रामीण वोटर के बीच, अगर देवी लाल की विरासत का वोट नही बंटता है तो कोई दो राय नहीं है कि हिसार में मुकाबला त्रिकोणीय व रोचक हो सकता है

5. BSP Haryana
बीएसपी की और से देशवाल प्रजापति को मैदान में उतारा है चर्चित दलों में देशवाल एक मात्र ओबीसी प्रत्याशी है
हांसी में बीएसपी की बात करें तो कोर वोटर के अलावा दल के न तो कार्यकर्ता नजर आते है और न ही खुले रूप से बोलने वाले वोटर, मगर यह सत्य है कि बीएसपी अपना एक स्थाई वोट बैंक रखता है जो हो सकता है इन चुनाव में कुछ क्षेत्रीय दल के बराबर ला कर इन्हे खड़ा कर सकता है परंतु आज पहले दो की स्तिथि में बीएसपी नजर नहीं आती, बीते चुनाव में इनके लोकसभा व विधानसभा प्रत्याशी सुरेंद्र शर्मा भी अब राजनीति में सक्रिय नजर नहीं आ रहे

6. Aam Aadmi Party Haryana
आम आदमी पार्टी हरियाणा में कांग्रेस गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रही है और वह हरियाणा में मात्र 1 सीट कुरुक्षेत्र से चुनाव लड़ रही है यहां से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष Sushil Kumar Gupta चुनाव लड़ रहे हैं
हांसी में बात करें तो फिलहाल पार्टी के पास न पाने को कुछ है तो न खोने को कुछ है, नए आए नेता चुनाव लड़ वापिस दूसरे दलों में चले गए, अब इनके पास केवल अपने ही लोग बचे है जो पार्टी का वजूद बचाने में लगे है और उम्मीद कर रहे है कि कि पार्टी अपनी पिछली गलती से सीख कर कुछ अच्छा करेगी फिलहाल विधानसभा चुनाव की दावेदारी में केवल पुराने नेताओं में Sachin Jain है जो लगातार पार्टी के लिए सक्रिय रहे है और नगर परिषद चुनाव में भी मजबूत दावा रख चुके है पर ऐन मौके पर रिटायर्ड कर्मचारी Yashpal Sher Singh Saini उन्हे गच्चा दे गए और इनके अरमान धरे रह गए, इनके अलावा हाल ही में सक्रिय हुए Rajender Singh Sorkhi है जो आगामी चुनाव में अपने आप को देख रहे है परंतु इनके साथ हांसी का पुराना इतिहास आड़े आता है जिसके तहत हांसी में ज्यादातर विधायक हांसी शहर से ही बनते आए है, बाकी पार्टी का पुराना इतिहास मौके पर नए को टिकट देना रहा है जिसका उदाहरण मनोज राठी व यशपाल सैनी रहे दोनो अपने चुनाव में कुछ भी कर पाने में भले असफल रहे पर आते ही पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ गए मनोज 1400 के करीब तो यशपाल 1000 के करीब वोटों पर ढेर हो गए, मनोज अब कांग्रेस तो यशपाल बीजेपी में शामिल हो गए है

निष्कर्ष
लोकसभा में हांसी की बात करें तो नेताओ की संख्या के आधार पर कांग्रेस कहीं आगे नजर आती है बाकी जनता जनार्दन है कब खेल बदल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता

हमारी कवरेज कैसी लगी आप कमेंट कर बता सकते है

भारतीय जनता पार्टी ने की प्रधानमंत्री मोदी सहित 195 लोकसभा प्रत्याशी की घोषणाविस्तार से सूची देखे और शेयर करें  एक्सक्लू...
02/03/2024

भारतीय जनता पार्टी ने की प्रधानमंत्री मोदी सहित 195 लोकसभा प्रत्याशी की घोषणा

विस्तार से सूची देखे और शेयर करें

एक्सक्लूसिव #लोकसभा लिस्ट

आम आदमी पार्टी ने हरियाणा और दिल्ली में की अपने लोकसभा प्रत्याशी की घोषणा1. नई दिल्ली से Somnath Bharti 2. दक्षिण दिल्ली...
27/02/2024

आम आदमी पार्टी ने हरियाणा और दिल्ली में की अपने लोकसभा प्रत्याशी की घोषणा

1. नई दिल्ली से Somnath Bharti

2. दक्षिण दिल्ली से Sahiram Pehalwan, विधायक

3. पश्चिम दिल्ली से Mahabal Mishra

4. पूर्वी दिल्ली से कुलदीप कुमार चुनाव लड़ेंगे

#हरियाणा की #करुक्षेत्र सीट से पूर्व राज्य सभा सांसद और Aam Aadmi Party Haryana के प्रदेश अध्यक्ष Sushil Kumar Gupta चुनाव लड़ेंगे

सब्जी बेचने की सलाह देकर बेरोजगारों का मजाक उड़ा रहे खट्टर साहब : सचिन जैन7471 टीजीटी अभियार्थियों की भावना का मजाक उड़ा...
02/01/2024

सब्जी बेचने की सलाह देकर बेरोजगारों का मजाक उड़ा रहे खट्टर साहब : सचिन जैन

7471 टीजीटी अभियार्थियों की भावना का मजाक उड़ा रहे सीएम : सचिन जैन

बीते दिनों टेलीफोन के माध्यम से युवाओं की समस्या सुनते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नरवाना के एक अभ्यार्थी को सब्जी बेचने की सलाह दी जिस सलाह की अब पूरे देश प्रदेश में किरकिरी हो रही है
आम आदमी पार्टी के प्रदेश युवा उपाध्यक्ष सचिन जैन ने कहा कि यह भाजपा की फितरत है कि वह युवाओं द्वारा रोजगार मांगने पर उन्हें कभी पकोड़े बेचने तो कभी सब्जी बेचने की सलाह देती है, यह बेहद शर्म की बात है की लगभग एक साल से नौकरी में भर्ती की बांट संजो रहे 7471 टीजीटी अभ्यार्थी में से एक नरवाना निवासी बलबीर ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को अपनी समस्या रखी तो उन्होंने युवा को समाधान देने के बजाय उन्हें सब्जी बेचने की सलाह दे डाली और कहा कि उन्होंने भी एक समय में साइकिल पर सब्जी बेची है तो अगर नौकरी नहीं मिल रही तो सब्जी बेच लो
युवा ने सीएम से बार बार कहा कि क्या सर माता पिता ने इतनी मेहनत से और इतनी पढ़ा लिखा कर क्या सब्जी बेचने के लिए सपना सजाया था इस पर सीएम खट्टर निरंतर युवा को भावुक न होने के बजाय सब्जी बेचने पर जोर देते रहे और बोले कि पढ़े लिखे होने का मतलब यह नहीं हर व्यक्ति को नौकरी की गारंटी हो जाती है
आप नेता सचिन जैन ने कहा कि यह बेहद शर्म का विषय है कि एमए, बीएड और टीजीटी में डीवी तक क्लियर करने के बाद एक युवा जब अपने पिता तुल्य प्रदेश के मुखिया से रोजगार की गुहार लगाता है नौकरी के जब तक मिलने की बात पूछता है तो उसे सब्ज़ी बेचने की सलाह दी जाती है
जैन ने कहा कि आम आदमी पार्टी सीएम और पीएम से मांग करती है कि वह इन 7471 अभियार्थियो का पक्ष कोर्ट ने रख जल्द उन्हे नौकरी प्रदान करे वरना जिन युवाओं को सीएम सब्जी बेचने की सलाह दे रहे है वही युवा इस सरकार को सत्ता से बाहर कर सब्जी बेचने लायक भी नहीं छोड़ेगा

AAP से संजय सिंह और सुशील गुप्ता फिर जा सकते हैं राज्यसभा? ND गुप्ता की हो सकती है विदाईAAP से संजय सिंह और सुशील गुप्ता...
24/12/2023

AAP से संजय सिंह और सुशील गुप्ता फिर जा सकते हैं राज्यसभा? ND गुप्ता की हो सकती है विदाई

AAP से संजय सिंह और सुशील गुप्ता फिर जा सकते हैं राज्यसभा? ND गुप्ता की हो सकती है विदाई
संजय सिंह और सुशील गुप्ता फिर जा सकते हैं राज्यसभा

News: नए साल की शुरुआत में अब महज सप्ताह भर का समय शेष बचा है. नए साल की शुरुआत के साथ ही सभी राजनीतिक दल लोकसभा चुनावों की तैयारियों को तेज कर जीत को सुनिश्चित करने के लिए पूरे दम-खम के साथ जुट जाएगी. लेकिन इससे पहले साल की शुरुआत राज्यससभा के सदस्यों के चुनाव के साथ होगी. दिल्ली में तीन राज्यसभा सदस्यों के लिए 10 जनवरी से नॉमिनेशन शुरू होगा. इसके लिए 2 जनवरी को अधिसूचना जारी होगी. इसके बाद ही पता चल पाएगा कि 19 जनवरी को कौन-कौन राज्यसभा पहुंचेंगे.

संजय सिंह और सुशील गुप्ता का दोबारा राज्यसभा पहुंचना लगभग तय
बता दें कि, दिल्ली से अभी संजय सिंह, सुशील कुमार गुप्ता और नारायण दास गुप्ता राज्यसभा के सदस्य हैं और इनका कार्यकाल 27 जनवरी, 2024 को समाप्त हो रहा है. दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा में आम आदमी पार्टी ने प्रचंड बहुमत के साथ 62 सीटें जीती थी, और BJP 8 सीटों पर जीत के साथ मुख्य विपक्षी दल है. आप की तरफ से राज्यसभा सांसदों के लिए भेजे जाने वाले नामों की बात करें तो अटकलें हैं कि शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद वर्तमान राज्यसभा सांसद संजय सिंह को पार्टी दोबारा राज्यसभा भेज सकती है.

जबकि हरियाणा के पार्टी अध्यक्ष सुशील गुप्ता को भी दूसरा मौका मिलने की पूरी संभावना है. पार्टी सूत्रों की मानें तो हरियाणा में पार्टी की जमीन तैयार करने में दिन-रात जुटे रहने वाले सुशील कुमार गुप्ता को हरियाणा में विधानसभा चुनाव को देखते हुए एक बार फिर से संसद भेजा जा सकता है.

एनडी गुप्ता की विदाई तय. तीसरे नाम की रेस में कई चेहरे
वहीं नारायण दास गुप्ता की विदाई तय मानी जा रही है. बताया जा रहा है कि बढ़ती उम्र एवं व्यक्तिगत कारणों से उन्होने सक्रिय राजनीति से फिलहाल खुद को दूर कर रखा है. जिसे देखते हुए तीसरे नाम को लेकर पार्टी की तरफ से मंथन जारी है. तीसरे सदस्य के नाम की रेस में जो नाम सबसे आगे चल रहा है वह है जस्मीन शाह. उसके बाद, केजरीवाल के विश्वासी और आंदोलन की सहयोगी अवस्थी का नाम सामने आ रहा है. राज्यसभा सांसद बनने से पहले संदीप पाठक भी अस्वथी के साथ मुख्यमंत्री कार्यालय में बैंक एंड पर प्रबंधन कार्य संभाल रहे थे.

हालांकि, अभी तक पार्टी की तरफ से किसी के भी नाम को लेकर कोई औपचारिक घोषणा नहीं कि गई है. बता दें कि पंजाब के 7 और दिल्ली के 3 राज्यसभा सांसदों को मिला कर आप के पास कुल 10 राज्यसभा सांसद हैं. जिनमें से दिल्ली के तीन सांसदों का कार्यकाल पूरा हो रहा है

Source

https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/aap-sanjay-singh-and-sushil-gupta-can-go-to-rajya-sabha-again-nd-gupta-can-bid-farewell-ann-2568370

हांसी की ओर जाने वाले हो रहे परेशान, विधायक भयाना और सिहाग बैठे आंख मूंदे : Sachin Jain आम आदमी पार्टी के युवा प्रदेश उप...
14/10/2023

हांसी की ओर जाने वाले हो रहे परेशान, विधायक भयाना और सिहाग बैठे आंख मूंदे : Sachin Jain

आम आदमी पार्टी के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष सचिन जैन ने मीडिया बताया कि बीते काफी समय में उनके पास काफी लोग हांसी के आए और कहा की जब वह चंडीगढ़, टोहाना, नरवाना, उकलाना या नरवाना की और से हांसी आते है तो बरवाला से हांसी में प्रवेश का कोई बोर्ड न होने के कारण काफी बार आगे हिसार की और निकल जाते है तो लोगो की इस समस्या को हमने प्रधान मंत्री कार्यालय के माध्यम से सड़क मंत्रालय को 28 जून को भेजा था जिसमे तब हमने एक तो दोनो ओर की सर्विस लेन बनाने, हांसी की ओर जाते वक्त सर्विस लेन के बीच में खड़े बिजली के पोल को हटाने और हांसी की और जाने के लिए सर्विस लेन से पहले हांसी का साइन बोर्ड न लगे होने की शिकायत की थी
उन्होंने बताया कि बीते दिन उस शिकायत के प्रत्युत्तर में उन्हें एनएचएआई की और से एक पत्र प्राप्त हुआ जिसे पढ़ कर वह भौचक्का रह गए उक्त चिट्ठी में लिखा था कि "बरवाला से हांसी जाने वाले मार्ग के लिए बोर्ड लगाने का प्रावधान कार्य अनुबंध में नहीं था" , यह बेहद हास्यास्पद है कि करोड़ों रुपए की बनी सड़क पर एक बड़े शहर हांसी और कई बड़े गांव का बोर्ड लगाना जिसकी कीमत कुछ हजारों की नही है वह लगाना अनुबंध में नहीं है, उन्हे कहा कि हमें तो उम्मीद थी कि मंत्रालय और एनएचएआई इस समस्या का समाधान तुरंत कर देगी और शिकायत मिलते ही बोर्ड लगवा देगी, परंतु बोर्ड लगाना अनुबंध में नहीं है यह कह कर अपना पल्ला झाड़ दिया
जैन ने आगे बताया कि बरवाला से हांसी की और जाने वाले इस रोड पर बरवाला हल्के के बड़े गांव ढाणी मिरदाद, राजली आते है और हांसी हल्के के घिराय, चनौत और भाटला आते है, इसके साथ डाटा गुराना और सिसाय गांव का रास्ता भी इसी रोड पर है, परन्तु जिस समस्या को एक मात्र एक बोर्ड लगाकर खतम किया जा सकता था उसे यह कहकर बने रहने दिया कि बोर्ड लगाना अनुबंध में नहीं है
जैन ने अंत में विधायक भ्याना और सिहाग पर तंज कसते हुए कहा कि उनका तो सप्ताह में एक बार चंडीगढ़ आना जाना रहता है पर क्या दोनो को यह समस्या नजर नहीं आई क्या यह दोनो मिलकर एक बोर्ड नही लगवा सकते, जैन ने कहा की उक्त विषय के लिए हम माननीय नितिन गडकरी जी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी से मांग करते है कि सर्विस लेन पर खड़े बिजली के पोल को हटवाया जाए और हांसी व अन्य गांव के बोर्ड को लगवाया जाए, हरियाणा सरकार इस विषय में अपने हाथ खड़े कर दे कि वह उक्त कार्य में सक्षम नही है तो बरवाला व हांसी वासी चंदा इकट्ठा कर इस कार्य को करवा लेंगे

गांधी जयंती पर सचिन जैन बने दिल्ली की उमंग संस्था के कार्यकारी सदस्यआम आदमी पार्टी नेता सचिन जैन गांधी जयंती व शास्त्री ...
02/10/2023

गांधी जयंती पर सचिन जैन बने दिल्ली की उमंग संस्था के कार्यकारी सदस्य

आम आदमी पार्टी नेता सचिन जैन गांधी जयंती व शास्त्री जयंती पर दिल्ली की संस्था उमंग के कार्यकारी सदस्य बने, इस मौके पर आप नेता ने कहा कि वह बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहे है कि एक बेहद महत्वपूर्ण दिवस पर दिल्ली की उमंग संस्था में जुड़े, इसके लिए मैं संस्था के मुख्य संरक्षक राजेश नामा बांसीवाला, संरक्षक राजीव जैन, प्रवीन जैन, चेयरमैन निम्मी बिष्ट व अध्यक्ष संजय शर्मा का धन्यवाद किया
जैन ने आगे कहा कि इस संस्था से जुड़ने के लिए उन्हें संस्था की उपाध्यक्ष किरण शर्मा जी ने प्रोत्साहित किया और मैं उनका धन्यवादी हूं कि समाजसेवा के शानदार करने वाली इस संस्था से जोड़ने का कार्य किया और मैं उम्मीद करता हूं कि आने वाले समय में यह संस्था न केवल दिल्ली अपितु पूरे देश में अपनी सेवा से छाएगी और समाजसेवा करती रहेगी

पंजाब में 19 सितंबर को सरकारी छुट्टी का ऐलानजैन समाज के महापर्व 'संवत्सरी' को लेकर फैसला; ऐसा करने वाला पहला राज्यचंडीगढ...
10/09/2023

पंजाब में 19 सितंबर को सरकारी छुट्टी का ऐलान

जैन समाज के महापर्व 'संवत्सरी' को लेकर फैसला; ऐसा करने वाला पहला राज्य

चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने आगामी 19 सितंबर को संवत्सरी उत्सव के लिए सरकारी छुट्टी की घोषणा कर दी है। इस दिन प्रदेश के तमाम स्कूल-कॉलेज और सरकारी संस्थान बंद रहेंगे। उधर, इस फैसले के लिए एसएस जैन सभा भगवंत मान सरकार की प्रशंसा करते हुए प्रदेश के लोगों को इस दिन मांसाहार करने और परोसने से बचने की अपील की है।

गौरतलब है कि 19 सितंबर को जैन समाज का महान त्योहार संवत्सरी पड़ रहा है। समाज के लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए पंजाब की भगवंत मान सरकार ने इस विशेष दिन पर प्रदेश में सरकारी छुट्टी का ऐलान किया है। सरकार के इस फैसले को जैन समाज ने सराहनीय बताया और मुख्यमंत्री का आभार जताया है।

इस बारे में मीडिया से रू-ब-रू हुए एसएस जैन सभा माछीवाड़ा के प्रधान धर्मपाल जैन ने लोगों से महावीर स्वामी के संदेश ‘जियो और जीने दो’ पर अमल करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी जीभ के स्वाद के लिए जानवरों को नहीं मारने का प्रण लेना चाहिए, ताकि मांसाहार का पूरी तरह से त्याग किया जा सके। धर्मपल जैन और समाज के अन्य प्रबुद्ध लोगों ने सभी मांस, अंडा और मछली विक्रेताओं से अपील की है कि वो जैन समुदाय की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए संवत्सरी के दिन (19 सितंबर) अंडे, मांस, मछली बेचने और परोसने से बचें और दुकानें पूरी तरह से बंद रखें।

30/07/2023

नारियल फूटने से पहले और बाद में हांसी की करोड़ो में बनी सड़क के हाल

क्या कहा था भ्याना साहब ने और क्या है हालात

जन्मदिन दिन से पहले बरसात ने दिया विधायक को तोहफा

यूट्यूब
https://youtu.be/I0oIyQrFY7I

फेसबुक
https://fb.watch/m6fZkwyTlk/?mibextid=2JQ9oc

की इस कवरेज को देखे और शेयर व कॉमेंट करना ना भूले

वीडियो क्रेडिट

& ोस्ट

पूर्व भाजपा पब्लिसिटी चेयरमैन अब करेंगे केजरीवाल की पब्लिसिटी??क्या आप की झाड़ू थामेंगे मित्तलबीते दिनों एक भारी भरकम पद...
03/06/2023

पूर्व भाजपा पब्लिसिटी चेयरमैन अब करेंगे केजरीवाल की पब्लिसिटी??

क्या आप की झाड़ू थामेंगे मित्तल

बीते दिनों एक भारी भरकम पदाधिकारियों की लिस्ट जारी होने के बाद करनाल में पदाधिकारियों का शपथ। ग्रहण हुआ, इस लिस्ट की सबसे बड़ी बात रही आप के प्रदेश प्रमुख के रूप में वैश्य समाज से आने वाले सुशील गुप्ता को घोषणा, यही नहीं सामंजस्य बैठाते हुए आप ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को भी प्रदेश स्तर की मुख्य जिम्मेदारी सौंप दी

प्रदेश अध्यक्ष बनते ही देखने को मिला कि भाजपा और कांग्रेस के बड़े बड़े नेताओं पर आप और आप पर दूसरे दलों के नेता की नजर है बस समय है तो तस्वीरों के बाहर आने का

ऐसी ही सुगबुगाहट में एक तस्वीर वायरल हुई जो है भाजपा के बागी कार्यकर्ता व पूर्व पब्लिसिटी चेयरमैन रॉकी मित्तल और आप के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता की जिसमे रॉकी गुप्ता को बधाई देते और मिठाई खिलाते हुए,रॉकी वही है जिन्हे उनकी ही खट्टर सरकार में जेल में डालने का काम भी किया, मजे की बात यह है कि रॉकी मित्तल का रुख जहां मुख्यमंत्री के प्रति कड़ा है तो वही अनिल विज के खिलाफ नर्म भी रहा है

तस्वीरों से लग रहा है रॉकी की आप से नजदीकियां बढ़ रही है और जल्द ही कुछ बड़ा हो सकता है, गौर करने की बात यह है अपने गीतों से कांग्रेस व अन्य दलों पर हमलावर रहने वाले रॉकी आप सुप्रीमो व आप को लेकर अब तक नर्म नजर आए है

अब देखने की बात है कि कब रॉकी आधिकारिक रूप से आप की झाड़ू थामेंगे

Exclusive

आम आदमी पार्टी की नई कार्यकारिणी का गठन हुआसचिन जैन बने आप यूथ विंग के प्रदेश वाइस प्रेसिडेंट एक लंबे अरसे के बाद आम आदम...
26/05/2023

आम आदमी पार्टी की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ

सचिन जैन बने आप यूथ विंग के प्रदेश वाइस प्रेसिडेंट

एक लंबे अरसे के बाद आम आदमी पार्टी ने 1139 पदाधिकारियों की पहली लिस्ट जारी की और प्रदेश अध्यक्ष पर चल रहे प्रश्न चिन्ह पर भी विराम लगा दिया
आम आदमी पार्टी ने पूर्व में हरियाणा प्रभारी रहे राज्य सभा सांसद सुशील कुमार गुप्ता को हरियाणा प्रदेश का अध्यक्ष और कांग्रेस के पूर्व में प्रदेश अध्यक्ष रहें अशोक तंवर को प्रचार समिति का चेयरमैन नियुक्त किया
इसी के साथ पूर्व में हांसी से आम आदमी पार्टी के युवा नेता और पश्चिम जोन सचिव को आम आदमी पार्टी की यूथ विंग का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया
नियुक्ति के पश्चात आप नेता ने राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक व प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार गुप्ता का धन्यवाद करते हुए कहा कि एक छोटे से कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी देना उनके लिए बेहद भावनात्मक पल है और वह इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा से निर्वहन करेंगे, पार्टी का शीर्ष नेतृत्व जिस भी तरीके से जहां आदेश करेगा वह अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे
जैन ने कहा कि इस से पूर्व भी प्रभारी के रूप में सांसद सुशील गुप्ता ने प्रदेश में संगठन निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और अब प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद उनके नेतृत्व में प्रदेश की जनता और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हरियाणा में सरकार बनाएंगे और लोगो इस तानाशाही सरकार से निजात दिलवाएंगे
जैन में अंत में कहा कि यह सिर्फ आम आदमी पार्टी में ही संभव है कि इतने बड़े पद पर गैर राजनीतिक परिवार से आने वाले बच्चों को जगह दी जा रही है वरना अब तक ये पारंपरिक दल इन पदों को भी बेचने का काम करते है और अपने कार्यकर्ताओं का आर्थिक शोषण करते है, हमारी प्रदेश के हर आम आदमी और विशेष कर युवाओं से अपील है कि सब एकजुट होकर आम आदमी पार्टी में शामिल हो और 2024 में भयमुक्त व भ्रष्टाचार मुक्त सरकार हरियाणा में बनवाने में सहयोग करे

धन्यवाद
सचिन जैन
प्रदेश उपाध्यक्ष
आप यूथ विंग

जनसंवाद में सीएम द्वारा आप कार्यकर्ता को पीटने का आदेश देना कानूनन गुनाह : सचिन जैनइन दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर ...
16/05/2023

जनसंवाद में सीएम द्वारा आप कार्यकर्ता को पीटने का आदेश देना कानूनन गुनाह : सचिन जैन

इन दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश के अलग अलग जिलों में जनसंवाद कार्यक्रम कर जनता को समस्या सुन रहे है, परंतु हर जगह सीएम अपनी भाषा से हर जनसंवाद के बाद विवाद में घिर जाते है, इस बार बात है सिरसा जिले के डबवाली की जहां बतौर आम जनता सीएम के जनसंवाद में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे और जब सीएम से बात करने लगे तो सीएम ने कहा कि यह आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है इसे पीटो और बाहर निकाल दो, यह वीडियो आज देश प्रदेश में वायरल है और चारों और सरकार और सीएम की किरकिरी करवा रहा है
उक्त विषय पर आम आदमी पार्टी के पूर्व पश्चिम सचिव सचिन जैन ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि क्या सीएम किसी एक दल विशेष के है जो अन्य दल के कार्यकर्ताओं या समर्थको को जनसंवाद में जाने की अनुमति नहीं है, अगर ऐसा है तो इसे जनसंवाद नही कार्यकर्ता सम्मेलन का नाम दे मुख्यमंत्री, सीएम आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता को देखकर बौखलाए नजर आ रहे है और उनका भरी सभा में प्रश्न पूछने पर आप कार्यकर्ता को पीटने के आदेश देना गैर कानूनी है
जैन ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता ने न सीएम का कोई विरोध किया और न ही कोई गलत भाषा का प्रयोग किया वह केवल अपनी और अपने इलाके की समस्या माननीय मुखमंत्री के सामने रख रहे थे परंतु प्रदेश का मुखिया कैसे विरोधी दलों खासकर आम आदमी पार्टी से डरता है यह विडियो में देखकर स्पष्ट हो गया है, सीएम को अपने जनसंवाद में हर सवाल पूछने वाले आम आदमी में आम आदमी पार्टी पार्टी और अरविंद केजरीवाल नजर आने लगे है, इसी तरह जनसंवाद में एक महिला ने अपनी समस्या रखी तो सीएम ने उसे धमकाते हुए कहा कि तू किसी की सिखाई हुई यहां आई है चुपचाप बैठ जा, इसी तरह एक जनसंवाद में किसान द्वारा 8 से 12 घंटे बिजली की मांग पर उन्होंने कहा कि नही मिलेगी 8 से 12 घंटे बिजली, कोई और इंतजाम कर लो या सोलर लगवा लो
जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री की भाषा को देखकर लगता है कि वह एक अहंकारी तानाशाह हो चले है जो प्रश्नों से भागता है और भरी सभा में लोगो को पीटने के आदेश देता है, ऐसे आदेशों पर माननीय सुप्रीम कोर्ट और केंद्र सरकार को संज्ञान लेना चाहिए तथा सीएम पर तुरंत प्रभाव से कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए तथा सीएम को भी चाहिए कि वह जनसंवाद के नाम पर ड्रामे बाजी करने के बजाय अपनी कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करे और उन्हें संबोधित करे तथा अपने कार्यकर्ताओं पर जुल्म करे न कि आम जनता पर।

04/04/2023

Exclusive

आप नेता सचिन जैन ने हरियाणा सरकार को क्यों कहा अनपढ़ों की सरकार

यूएलब पोर्टल से मंत्री कमल गुप्ता व हरियाणा सरकार की हुई किरकिरी

Facebook 🔗
https://fb.watch/jHJwV-Uts6/

YouTube 🔗
https://youtu.be/Sc4UX4lAfk4

Insta link 🔗
https://www.instagram.com/reel/CqnDBG2N36R/?igshid=MjljNjAzYmU=

की इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया करना ना भूले

लाइक कॉमेंट शेयर जरूर कीजिएगा

आज की मुख्य खबरें #हांसी   01.01.2023
01/04/2023

आज की मुख्य खबरें

#हांसी

01.01.2023

28/03/2023

सीएम केजरीवाल का पीएम मोदी पर जबरदस्त हमला

बैन होने से पहले जरूर देखे वीडियो और शेयर करे

#मोदी #केजरीवाल #आप #बीजेपी

25/03/2023

हिसार जिले के हांसी में हुए जैन मूर्ति मामले में आप सांसद सुशील कुमार गुप्ता द्वारा लिखी गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी

प्रेस वार्ता कर आम आदमी पार्टी के जिला हिसार नेता जानकारी देते हुए

पूरी जानकारी वीडियो में देखें

लिंक

Exclusive

पत्रकार शम्मी रंगा व आप कार्यकर्ता नरेंद्र जांगड़ा के आवास पर पितृ शोक व्यक्त करने पहुंचे आप सांसद सुशील गुप्ताआम आदमी प...
20/02/2023

पत्रकार शम्मी रंगा व आप कार्यकर्ता नरेंद्र जांगड़ा के आवास पर पितृ शोक व्यक्त करने पहुंचे आप सांसद सुशील गुप्ता

आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद बीते दिन हांसी में पहुंचे व हांसी में वह पत्रकार शम्मी रंगा के पिता द्वारका प्रसाद व आप कार्यकर्ता नरेंद्र जांगड़ा के पिता सूरज भान जांगड़ा के आवास पर पहुंचे
सांसद सुशील गुप्ता सबसे पहले काठमंडी स्तिथ जांगड़ा आवास पर पहुंचे व नरेंद्र व उनके परिवार को संवेदना की तत्पश्चात सांसद मुल्तान कॉलोनी में पत्रकार शम्मी रंगा के परिवार को ढांढस बंधाने पहुंचे
सांसद ने दोनो परिवार को कहा की इस दुख की घड़ी में वह तथा पूरी आम आदमी पार्टी उनके साथ है, ईश्वर के आगे किसी का जोर नही है और जो आया है उसका जाना भी तय है, मैं नरेंद्र जी व शम्मी जी से यही कहना चाहूंगा जो इज्जत उनके पिता से उन्हें बख्शी है वह उस से भी ज्यादा नाम अपने पिता का करें और उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे
इस मौके पर सांसद गुप्ता के संग हांसी से पूर्व पश्चिम सचिव सचिन जैन, पूर्व महिला प्रधान शम्मा मल्होत्रा, प्रमोद चोपड़ा, अंकित कादयान, विपिन उपाध्याय व अन्य आप कार्यकर्ता दुख में शरीक हुए

    हरियाणा की महिलाओं के लिए केजरीवाल का नए साल का तोहफाक्या फूंक दिया अभी से चुनावी बिगुलदेखिए   की रिपोर्टदिल्ली के स...
30/12/2022



हरियाणा की महिलाओं के लिए केजरीवाल का नए साल का तोहफा

क्या फूंक दिया अभी से चुनावी बिगुल

देखिए की रिपोर्ट

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा वासियों को बड़ा तोहफा दिया है जिसमें आप सरकार AIIMS दिल्ली से एम्स झज्जर तक दिल्ली परिवहन निगम (DTC) की बस सविधा करने की घोषणा की है। इसके साथ ही इस रूट पर सफर करने वाली महिलाओं को DTC की ओर से फ्री सेवा प्रदान की जाएगी।

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने हरियाणा के झज्जर के बाढ़सा गांव के दौरे के दौरान यह एलान किया गया। जनसभा के दौरान गांव के लोगों ने उन्हें ज्ञापन सौंपकर दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बसें दौराला बार्डर, दिल्ली से एम्स बाड़सा, हरियाणा तक चलाने का अनुरोध किया।

गहलोत ने अनुरोध को स्वीकार करते हुए कहा दिल्ली सरकार एम्स-बड़सा तक डीटीसी बसों की सेवा का विस्तार करेगी ताकि लोगों को अस्पताल जाने में कोई असुविधा न हो। साथ ही इस नए रूट में भी महिलाओं की मुफ्त यात्रा जारी रहेगी। सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार जल्द ही एम्स बड़सा तक डीटीसी सेवाएं शुरू करेगी। उम्मीद है कि जनवरी से नई सेवा शुरू हो जाएगी।

Address

Hansi
125033

Telephone

+919138675275

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kavrej Master posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kavrej Master:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Hansi

Show All