जाट

जाट जाट समाज के लिए बनाया गया यह पेज
धर्म पाखण्ड ओर हिंसा के बिल्कुल खिलाफ है
यहां केवल वैचारिक जाट जुड़े

साइमन कमीशन के विरोध में लाठी चार्ज के बाद घायल लाला लाजपतराय जी को Real जूस और avocados 🥑 लेके अस्पताल देखने पहुचे बाल ...
20/12/2024

साइमन कमीशन के विरोध में लाठी चार्ज के बाद घायल लाला लाजपतराय जी को Real जूस और avocados 🥑 लेके अस्पताल देखने पहुचे
बाल गंगाधर तिलक एवं विपिन चन्द्र पाल ।

स्थान : लाहौर , १९२८ ई०।
😁😁

04/10/2024

10 सितंबर तक म खुद एक इनैलो सपोर्टर था
लेकिन जब उनके व्हाट्सएप ग्रुपो में ये आदेश आया कि
सभी it सेल के साथी लगातार कोंग्रेस को टारगेट करेंगे
ताकि उनको सत्ता से दूर रख सके
ओर हमारी कुछ सीटे बढ़ जाए
ऐसे में हम किंगमेकर बनेंगे
तभी से इनैलो it सेल ओर बीजेपी it सेल ने मिलकर काम करना शुरू किया
फर्जी फेक फ़ोटो वीडियो बनाए गए
इनेलो को जुलाना सीट पर विनेश के ख़िलाफ़ भी एंटी माहौल बनाने की कोशिश की
वहां के बुजुर्गों को उकसने ओर भड़काने लगे
लेकिन जब धरातल पर विनेश मजबूत दिखी तब खुलकर सोशल मीडिया पर अनाप शनाप लिखने लगे
म आज किसी भी पार्टी से नही जुड़ा हु
लेकिन आप खुद जाकर चैक करे इनेलो के किसी भी वर्कर का सोशल मीडिया एकाउंट
वहां बीजेपी के खिलाफ कुछ नही मिलेगा
मिलेगा तो केवल ओर केवल हुड्डा के बारे में नफरती बाते
इनका प्रोपैगेंडा देखकर म इनेलो it सेल के ग्रुप्स से लेफ्ट हो गया

03/10/2024

हरा झंडा छात प,
मोहर लगेगी हाथ प ।
#ऐलनाबाद

राजनीति में सर्जिकल स्ट्राइक इसी को कहते हैं 🤣😂बीजेपी अपना पूरा इलेक्शन सैलजा और अशोक तंवर के नाम पर लड़ रही थी। इन दोनो...
03/10/2024

राजनीति में सर्जिकल स्ट्राइक इसी को कहते हैं 🤣😂

बीजेपी अपना पूरा इलेक्शन सैलजा और अशोक तंवर के नाम पर लड़ रही थी। इन दोनों के किस्से कहानियां सुनाकर दलित मतदाताओं को बहकाने की कोशिश में लगी थी।

लेकिन ठीक वोटिंग से पहले कांग्रेस ने ऐसी सर्जिकल स्ट्राइक करी कि सैलजा और तंवर दोनों दलित नेता बीजेपी के ख़िलाफ़ मैदान में आ गए... उम्मीद है कि तंवर को भी समझ आ गया होगा कि बीजेपी सिर्फ दलितों का इस्तेमाल करती है। उन्हें दूसरी जातियों के विरुद्ध भड़काती और बरगलाती है। उन्हें कभी दूसरी जातियों से तो कभी आपस में लड़वाती है... बीजेपी कभी दलित नेताओं को सम्मान या पावरफुल पद नहीं देती।

ख़ैर, बीजेपी का दलित प्रेम यहां समाप्त होता है। अब उसके पास चुनाव में दारू और पैसे बांटने के अलावा कुछ नहीं बचा है...

#महेंद्र_सिंह

03/10/2024

बीजेपी का इस चुनाव में कोई शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार का मुद्दा नही
केवल 2 बाते जातिवाद ओर ग्रामीण इलाकों में इनैलो का प्रचार

03/10/2024

कोंग्रेस 57-62
बीजेपी 20 -22
इनैलो 1-3
निर्दलीय 4-5

03/10/2024

इनैलो जुलाना सीट पर इतनी क्यु फुदक रही है ?
मामला फंसी हुई सीट ऐलनाबाद जितने के लिए सेटिंग का लग रहा है

03/10/2024

सीधी टक्कर केवल कोंग्रेस बीजेपी में रह गयी
बाकी थर्ड जेंडर सब मुकाबले से बाहर
लेकिन ऐलनाबाद में इनेलो जरूर सेकेण्ड पोजिशन में है

आस्था किसी के प्रति सीमित हो तो ही अच्छा रहता है पर ये पागलपन है।अगर आप इतने ही समर्थ है तो इसी फीस से एक गरीब होनहार बच...
28/08/2024

आस्था किसी के प्रति सीमित हो तो ही अच्छा रहता है पर ये पागलपन है।अगर आप इतने ही समर्थ है तो इसी फीस से एक गरीब होनहार बच्चे को पढ़ा देते तो आपको इससे बहुत ज्यादा संतुष्टि मिलती
फ़ास्ट फ़ूड वाली शहरी थलथली आंटियों की भावना तो अब बस इन्ही में बसी हुई है
उन्हें कोई मतलब नही समाज मे, देश मे,क्या घटित हो रहा है ।
भ्र्ष्टाचार,रेप,प्रदूषण,स्वच्छता,स्वास्थ्य आदि के खिलाफ कोई आवाज़ बुलंद करनी भी होती है लेकिन नही
इन्हें तो बस सोते जागते खाते नहाते हर वक्त इसी पीतल की परवाह रहती है
ओर ग्रामीण परिवेश में
मनुवादी ताकतों द्वारा जब से लड्डू गोपाल किसान कमेरों के घरों में घुसेड़ा है उनकी दैनिक दिनचर्या में समय और धन की बर्बादी तो होती ही है
उससे ज्यादा तो कही वो अपने आसपास ओर आने वाली पीढ़ियों को मानसिक अपाहिज बना केवल भक्ति पर निर्भर कर रहे हैं
लोग समझ ही नही रहे कि इसको घर घर पहुंचाने के पीछे भी एक बाजारवादी व्यवस्था है
आजकल तो इसकी ड्रेसों के लिए भी दुकानें सजने लगी है
ऐसे में देश क्या तरक्की कर लेगा
थोड़ा बोलने पर ही इनकी भावनाओं को ठेस लग जाती है

आज तक किसी भी खिलाड़ी को इतना प्यार नहीं मिला होगा।विनेश जैसा स्वागत, सम्मान किस्मत वालों को ही मिलता है। इसे कहते हैं प...
17/08/2024

आज तक किसी भी खिलाड़ी को इतना प्यार नहीं मिला होगा।

विनेश जैसा स्वागत, सम्मान किस्मत वालों को ही मिलता है। इसे कहते हैं पलकों पर बिठाना, और यह सब देखकर जलनखोर तो आज जल भुनकर राख हो जायेंगे,

मेडल जीतने वालों को भी यह नसीब नहीं होता है, विनेश भले ही मेडल न जीती हो लेकिन इतिहास में विनेश का नाम स्वर्णिम अक्षरों में छप चुका है।

और एक बार फिर जाट समाज ने दिखा दिया कि वो अन्याय के खिलाफ कैसे एकजुट होते हैं।
जलनखोर ट्रोल गैंग को शायद अब पता चल गया होगा कि यह समाज क्या ताकत रखता है।
अन्याय करने वालों को जड़ से समाप्त कर देने की ताकत है तो साथ ही किसी के साथ गलत होगा तो उसे यह समाज न्याय देगा और पलकों पर भी बिठा लेता है।

दिल्ली Air Port से हरियाणा तक चका जाम हो गया आज तक किसी खिलाड़ी का ऐसा स्वागत नहीं हुआ और ना कभी होगा।
अभी तो सुना है कि Vinesh Phogat आधी रात तक ही अपने गांव पहुंच पाएगी।

12/08/2024

नीरज चोपड़ा और उसके परिवार को भयंकर तरीके से ट्रोल किया जा रहा है

और उसी एक तबके द्वारा किया जा रहा है

जो विनेश के खिलाफ थे

जो सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर खुश थे

जो मोदी की कम सीट आने पर गुस्सा थे

जो अयोध्या हार जाने पर गुस्सा थे

जो किसानों के गाड़ी से कुचलकर मारे जाने पर खुश थे

जो मणिपुर पर चुप थे लेकिन अब बांग्लादेश की चिंता में उन्हें नींद नहीं आती है

अरशद नदीम गोल्ड ले गया तो उनकी छाती पर सांप लौटने लगा है

वे अपनी फ्रस्ट्रेशन में सारी मर्यादा भूल चुके हैं

और इनकी आईडी की पहचान जरूर देखना आप

dp पर अखंड भारत या हिन्दू राष्ट्र की कोई फ़ोटो या, रामलला की फोटो होगी, शिव जी की फ़ोटो होगी या अन्य किसी देवी देवता की

भगवा झंडे से भी सुशोभित dp वाली ये profile अकसर लॉक्ड होती हैं

राष्ट्रप्रथम सर्वोपरि इनका पसंदीदा डायलॉग होता है (वो अलग बात है कि नफरत फैलाने के अलावा इन्होंने राष्ट्र के लिये आज तक कुछ नहीं किया होता है)

अपने धर्म की आड़ में ये दूसरे के धर्म को नीचा दिखाते हैं

जहर इतना एक रिप्लाई में ही माँ बहन की गाली पर उतर आते हैं

हकीकत में ये जिंदा जॉम्बी हैं जो इस राष्ट्र को कमजोर करने के काम में जुटे पड़े हैं

इतिहास के भगोड़े ओर कायर
09/08/2024

इतिहास के भगोड़े ओर कायर

जो तेरा टार्चर है,,वो मेरा वार्मअप है
06/08/2024

जो तेरा टार्चर है,,

वो मेरा वार्मअप है

ग़ज़ब ! म्हारी छोरी ने इतिहास रच दिया 🙌❣️टोक्यो ओलंपिक की गोल्ड मैडलिस्ट उठा कर पटक दी 💯जो पिछले 14 साल में अपने 3 ही मै...
06/08/2024

ग़ज़ब ! म्हारी छोरी ने इतिहास रच दिया 🙌❣️

टोक्यो ओलंपिक की गोल्ड मैडलिस्ट उठा कर पटक दी 💯जो पिछले 14 साल में अपने 3 ही मैच हारी थी 🥇🫂
जापान की उस खिलाड़ी ने पिछले ओलंपिक में एक भी पॉइन्ट गवाएँ गोल्ड मैडल जीता था
उसी को हरा विनेश ने अगले राउंड में जगह बनाई

VINESH PHOGAT BEATS TOKYO OLYMPIC GOLD MEDALIST. 🤯🇮🇳

- The dream is alive for India for Gold in wrestling! 🏅

जलना छोड़ दो सालोंरीस करो मैडलो वाले जाट♥️♥️♥️
29/07/2024

जलना छोड़ दो सालों
रीस करो
मैडलो वाले जाट♥️♥️♥️

सिर पर गोबर का तसला उठाए खड़ी यह किसान की बेटी दिखने में आम लग रही है लेकिन यह असिस्टेंट कमिश्नर है। हाल ही में यूपीएससी...
24/07/2024

सिर पर गोबर का तसला उठाए खड़ी यह किसान की बेटी दिखने में आम लग रही है लेकिन यह असिस्टेंट कमिश्नर है। हाल ही में यूपीएससी EPFO के जारी किए गए रिजल्ट में ऑल इंडिया रैंक 2 आई है। यूपीएससी के एग्जाम में हर बार लाखों छात्र बैठते है लेकिन टॉपर एकाध ही बन पाता है। भिवानी की इस बेटी का नाम अर्पणा गिल है। 2022 में पिता की मृत्यु हो गई,मां ने भैंसों की डेयरी से घर का और अर्पणा का खर्चा उठाया, आज सफलता के बाद भी अर्पणा भैंसों के गोबर और दूध दुहने में कतई शर्म नहीं करती। उनका कहना है कि जिस पेशे से माता पिता ने उसे यहां तक पहुंचाया वो बुरा कैसे हो सकता है

❤️❤️🙏🙏🙏

02/07/2024

Address

Hansi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when जाट posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share