"जब तूने घटिया बयान दिया था तब मेरी माँ धरने पर बैठी थी"- कंगना को थप्पड़ मारने के बाद CISF जवान!
पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक ने आगाह किया था कि किसान कौम पीढ़ियों तक बात नहीं भूलती है!
सही भी कहा था!
#किसान_आंदोलन के दौरान तुमने जो गालियां दी थी, गंद फैलाया था कोई भूले नहीं हैं!
साधारण किसान परिवार की बेटी भी दिल में दबाए बैठी थी तुम्हारी अपमानजनक टिप्पणी को, मौका मिलते ही विरोध दर्ज कराया है, नौकरी, परिणाम की चिंता किए बगैर!
गर्व है कुलविंद्र कौर तुम पर !
जब बात स्वाभिमान की हो तो ज़िंदा ज़मीर लोग तख्त, ताज, नौकरी नहीं देखते!
#kangna
देवेंद्र तिवारी ने ताहरसिंह व ओमप्रकाश मिश्रा को व्हाट्सएप पर फर्जी मेल आईडी व पासवर्ड भेजे।
इन दोनों को उन फर्जी मेल आईडी से सीएम योगी,एसटीएफ प्रमुख सहित राममंदिर को बम से उड़ाने की धमकी भेजने को कहा।
मेल आईडी जुबेर खान व आलम अंसारी के नाम से बनाई गई थी।
देवेंद्र तिवारी "भारतीय किसान मंच" व गौरक्षा संगठन से जुड़ा हुआ है।
भाजपा के बड़े नेताओं के साथ इसकी फोटो सोशल मीडिया में डाली हुई है।ताहरसिंह व ओमप्रकाश मिश्रा गिरफ्तार हो गए है!
मास्टरमाइंड देवेंद्र तिवारी को भी अब गिरफ्तार कर लिया है।
ज़हरीले लोग ओर उनका दबदबा कुचला गया
#पनोती
#AndhBhakts
#अंधभक्त
#जाट
जातिवाद नही गर्व है हमे अपने जाट होने पर🤘🔥
जब जाट किसी आंदोलन का हिस्सा बनते हैं तो वह विशेष जाति हो जाते हैं, सब कहने लगते हैं जाट ही तो है, जाटों का ही तो आंदोलन हैं, अरे बस जाट जाट ही तो बैठे हैं! लेकिन जब जाट के बालक मैडल लेकर आते हैं तो उसको जाट कहने पर लोगों को आपत्ति होती है। अब होती है तो होती रहे, जाटा के बालक तो जाटा के ही रहेंगे।
कुछ मीठी चटनी की पैदाइश बजरंग पुनिया की हार पर जश्न मनाकर खुश हो रहे हैं ऐसे लोगो से कश्मीर और मेवात से चप्पलें नही उठाकर लाई गई
जबकि जाट चीन से सोना लेकर आ गए
88 किलो के वजनी भालो के वंशज केवल कागजी शेर ह असल मे उनके बस का कुछ नही
वो केवल अपने पुरखों के फर्जी इतिहास पर भृमित होकर जी रहे ह
जबकि जाट समाज अपनी मेहनत और लगन से हर क्षेत्र में पहचान बनाए हुए हैं
जाटो से जलने वालो को यही कहूंगा कि
जलना भूनना छोड़ कर रीस करो आगे बढ़ो🙏
बहुत बढ़िया टिकैत शाहब
किसानों को इन दंगाइयों से सचेत रहना होगा
ये देश के अंदर लड़ते है
सीमाओं पर इनकी नस्ले नही लड़ सकती
चुनमंगे भिखारी,जमाखोर, काले अंग्रेज जो घर बैठे हिन्दू हिन्दू करके दिनभर नफरत फैलाते है वो जाओ अब अपनी चप्पल वापिस लेने
जाटो को तुम फेसबुक से गाली दे सकते हो
पर सामने से नही #जाट_गुर्जर जाट