Hansi Live

Hansi Live All kind of information about Hansi

27/12/2024

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न टेस्ट मैच के दौरान एक फैन मैदान के अंदर घुस आया। यह युवा फैन विराट कोहली से मिलने के लिए मैदान में घुस आया। हालांकि इस दौरान विराट कोहली को उस फैन पर गुस्सा नहीं आया और उन्होंने हंसकर उस फैन से मुलाकात की। इस दौरान उस युवा फैन को विराट कोहली के कंधे पर हाथ रखकर बात करते हुए देखा गया। हालांकि इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने आकर उस फैन को वहां से हटाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यह वही फैन है जो 2023 वर्ल्ड कप फाइनल के दौरान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में घुस आया था और इस बार मेलबर्न में यह हरकत की।

27/12/2024

रिकी पोंटिंग ने कहा - "रोहित शर्मा को क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ पुलर्स और हुकर्स में से एक के रूप में जाना जाता है। लेकिन रोहित शर्मा का यह शॉट बहुत ही आलसी बल्लेबाज का शॉट है। ऐसा लगा कि वह स्विच ऑन नहीं हैं, एक पल के लिए भी तैयार नहीं हैं। वह इस शॉट पर बिल्कुल भी प्रतिबद्ध नहीं हैं। वह आक्रामक नहीं है और वह सिर्फ गेंद को टैप करना चाहते हैं। आप रोहित शर्मा से ऐसे शॉट की उम्मीद नहीं करते।"

27/12/2024

विराट कोहली सिडनी टेस्ट के बाद रिटायरमेंट अनाउंस कर सकते हैं। इसलिए अश्विन ने सीरीज के बीच में ही संन्यास का ऐलान कर दिया। विराट रिटायरमेंट के बाद लंदन शिफ्ट हो सकते हैं। सोशल मीडिया पर लगातार विराट के रिटायरमेंट की चर्चा हो रही है। बॉक्सिंग डे टेस्ट में स्टीव स्मिथ की सेंचुरी पूरी होने पर विराट ने उनकी पीठ थपथपाई।

27/12/2024

बुडाना के ईंट भट्ठे पर चार बच्चों की मौत का मामला घटना के 4 दिन बीतने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई, ईंट-भ‌ट्ठा संचालकों के साथ बैठक तक नहीं

बड़ी घटना के बाद भी नहीं लिया सबक, प्रशासन ने अब तक ईंट-भट्ठों पर सुरक्षा प्रबंध भी नहीं जांचे

27/12/2024

उम्मीद • टीम जनवरी में रिपोर्ट देगी, ट्रैक के दोहरीकरण से रूट पर ज्यादा ट्रेनों की सुविधा मिल सकेगी

बठिंडा से बवानी खेड़ा तक बनाया जाएगा डबल ट्रैक, रेलवे ने शुरू किया सर्वे, यात्रियों को होगा फायदा, क्रॉसिंग का समय बचेगा

27/12/2024

बच्चों ने निकाला नगर कीर्तन

27/12/2024

132 केवी पावर हाउस का अटका कार्य अब पांच करोड़ रुपये से होगा पूरा

2018 में शुरू हुआ था कार्य, 2023 में ठेकेदार ने बीच में छोड़ा, ढाई करोड़ रुपये से बिजली के उपकरण व ढाई करोड़ रुपये से सिविल वर्क होगा पूरा

27/12/2024

बुडाना दोहरा हत्याकांड में पीड़ित परिवारों ने मांगे शस्त्र के लाइसेंस

गांव बुडाना में धरने को संबोधित करते खाप के पूर्व प्रधान राजकुमार राखी।

27/12/2024

छात्र ने दो लाख रुपये के घाटे को लूट बता पुलिस को दौड़ाया

पढ़ाई के साथ ऑनलाइन ट्रेडिंग का काम करता है छात्र, पुलिस ने परिजनों को दी सूचना

27/12/2024

गर्भपात की सूचना पर पीएनडीटी टीम का अस्पताल पर छापा

जांच में नहीं मिला गर्भपात का कोई मामला, प्रतिबंधित गोलियां मिलीं, पुलिस को सौंपी जांच

27/12/2024

स्वास्थ्य :सर्दी में उछाल मार रहा रक्तचाप, मरीज परेशान

27/12/2024

नमन : शहीद भगत सिंह संगठन समिति ने मनाया शहीद उधम सिंह का जन्मदिवस

शहीदों को जात-पात में न बांटा जाए : विष्णु शर्मा

27/12/2024

खांडा खेड़ी के पेट्रोल पंप पर बदमाश ने बरछे के बल पर लूटपाट और सेल्समैन को जान से मारने का किया प्रयास

27/12/2024

राष्ट्रीय महानायक सम्मान सभा ने सीनियर सिटीजन को किया सम्मानित

27/12/2024

अस्पताल में दो महीने से नवजात के आधार कार्ड बनने का कार्य बंद

27/12/2024

पटाखा साइलेंसर होने पर बाइक चालक का 16 हजार का चालान

पुलिस बरत रही सख्ती, बिना नंबर प्लेट मोटरसाइकिल को इंपाउंड कर किया 24 हजार का चालान

27/12/2024

'एक हजार गांव में खोली जाएगी लाइब्रेरी'

27/12/2024

निजी बस ने स्कूटी सवार किशोरी को कुचला, ग्रुप डी में हुआ था चयन, पहले ही दिन ड्यूट ज्वाइन करने के लिए निकली थी

Address

Partap Bazar Hansi
Hansi
125033

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hansi Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hansi Live:

Videos

Share