Hamir news

Hamir news हमीर न्यूज़

27/05/2024

भोरंज विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव में पांच बूथों पर महिला कर्मचारी देंगी चुनावी ड्यूटी

27/05/2024

पिछले 20 वर्षो से रहे सांसद अनुराग हमीरपुर के लिए कोई बड़ा प्रोजेक्ट लेकर नही आए-- सुरेश कुमार

25/05/2024
भोरंज विधानसभा में सबसे अधिक हो मतदान -संजय स्वरूप।शांति निकेतन पब्लिक स्कूल भरेड़ी स्वीप के तहत कार्यक्रम आयोजित।हिमाचल ...
21/05/2024

भोरंज विधानसभा में सबसे अधिक हो मतदान -संजय स्वरूप।
शांति निकेतन पब्लिक स्कूल भरेड़ी स्वीप के तहत कार्यक्रम आयोजित।
हिमाचल प्रदेश में लोकसभा के चुनावों में भोरंज विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक हो इस लक्ष्य प्राप्ति के लिए स्वीप टीम अपना कार्य बाखूबी से कर रही है।
यह बात भोरंज एसडीएम संजय स्वरूप में शांति निकेतन पब्लिक स्कूल भरेड़ी में बच्चों के अभिभावकों व अध्यापकों के संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में दस बूथों में लोगों में कम वोट डालकर भोरंज विधानसभा क्षेत्र को 414 बूथों में शामिल करवा दिया है जबकि भोरंज विधानसभा क्षेत्र में महिला वर्ग की मत प्रतिशता पुरूषों से करीब 2000 अधिक रहता है। उन्होंने कहा कि संविधान में हर व्यक्ति को वोट देने का अधिकार दिया गया है लेकिन कुछ लोग बेरूखी दिखाकर अपने मत का प्रयोग नहीं कर रहे है। यह भारतीय सफल लोकतंत्र के चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि 1893 में सभी लोगों को वोट देने का अधिकारी नहीं था, केवल कर देने वाला व्यक्ति, ग्रेजूएट व धनाड्य लोग ही अपना मत दे सकते थे। कड़े सर्घष के बाद भारतीय संविधान में प्रत्येक नागरिक को वोट देने का अधिकार दिया गया है। इसलिए एक जिम्मेवार नागरिक की तरह हमें वोट का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने उपस्थित सदस्यों से आहंवान किया कि वह पहली जून को होने वाले लोकसभा के चुनावों में अधिक से अधिक मत डालें और भोरंज विधानसभा क्षेत्र को कम वोट वाली सूची से बाहर निकालें। इस दौरान बीडीओ भोरंज कुलवंत सिंह, नोड़ल अधिकारी अनिल डोगरा, स्कूल के प्रधानाचार्य दीपा शर्मा व अन्य उपस्थित रहे।
फोटो- 1 भोरंज एसडीएम संजय स्वरूप भरेड़ी में लोगों को मतदान के लिए जागरूक करते हुए।

जो बिकाऊ होगा.. वो जनता का कभी भी नहीं होगा :- राजीव राणा > सुजानपुर की जनता धोखेबाजों को  माफ़ नहीं करेगी सुजानपुर विधान...
15/05/2024

जो बिकाऊ होगा.. वो जनता का कभी भी नहीं होगा :- राजीव राणा
> सुजानपुर की जनता धोखेबाजों को माफ़ नहीं करेगी
सुजानपुर विधानसभा की ग्राम पंचायत सकान्दर के सकान्दर बूथ में कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन रणजीत राणा के पक्ष व लोकसभा प्रत्याशी सतपाल रायजादा के पक्ष में नुक्कड सभा व डोर टू डोर प्रचार के माध्यम से वोट की अपील की।
राजीव राणा ने बताया, कि यहाँ की आम जनता ने इन प्रदेश विरोधी ताकतों को उखाड़ फैकने का पूरा मन मना लिया है,जिस प्रकार सुजानपुर की भोली भाली जनता की भावनाओ को ताक पर रख कर सरकार गिराने का सौदा किया गया उसे ये जनता कभी माफ़ करने वाली नहीं, एक तरफ प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रदेश को बचाने में लगे थे, और दूसरी ओर ये महत्वकांक्षी विधायक सरकार को गिराने में लगे थे, इन्हे आम जनता का जरा ख्याल नहीं आया इसलिये जो बिकाऊ होगा.. वो जनता का कभी भी नहीं होगा, सुजानपुर की जनता धोखेबाजों को माफ़ नहीं करेगी।

राजीव राणा ने कांग्रेस के विधानसभा प्रत्याशी और लोक सभा प्रत्याशी दोनों के लिये घर-घर जाकर व नुक्कड सभा द्वारा वोट मांगे, और विश्वास दिलाया कि इस बार धनबल वनाम जनबल की जीत होगी।
राजीव राणा के साथ बूथ अध्यक्ष संजीव ठाकुर, संजय ठाकुर, शशि कुमार, अनिल, गोल्डी, विनय ठाकुर आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

भोरंज में कांग्रेस कमेटी ने अपना संसदीय क्षेत्र चुनाव कार्यालय खोल दिया,जिसका विधिवत उद्घाटन भोरंज विधायक सुरेश कुमार ने...
14/05/2024

भोरंज में कांग्रेस कमेटी ने अपना संसदीय क्षेत्र चुनाव कार्यालय खोल दिया,जिसका विधिवत उद्घाटन भोरंज विधायक सुरेश कुमार ने किया।इस अवसर पर सभी सेक्टर प्रभारी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे तथा चुनावों की रणनीति बनायी गई ।पूरे विधानसभा क्षेत्र को दस सेक्टरों में बाँटा गया है ।हर सेक्टर में 10 पोलिंग बूथ रहेंगे जिन पर सेक्टर प्रभारी एवं सह प्रभारी वूथ अध्यक्षों के साथ तालमेल बनाकर प्रचार अभियान को गति देंगे।इस अवसर पर सभी कांग्रेस पदाधिकारियों ने पिछले 15 महीने में विधायक द्वारा क्षेत्र के लिए किए गए कार्यों की प्रशंसा की तथा चुनावों में बढ़त दिलाने का भरोसा दिया ।विधायक सुरेश कुमार ने कहा कि भोरंज में पिछले 15 महीने में अथाह विकास हुआ है जिसको लेकर कार्यकर्ताओं को जनता के बीच में जाना चाहिए। इसी तरह प्रदेश में भी सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किए हैं। जिनमें पुरानी पेंशन की बहाली तथा महिलाओं को पंद्रह सौ रुपये की सम्मान निधि उल्लेखनीय हैं ।सुरेश कुमार ने कहा कि महिलाओं को 15 सौ रुपया सम्मान निधि के बारे में भाजपा के लोग ग़लत भ्रांतियां फैलाकर महिलाओं को गुमराह कर रहे हैं जबकि सरकार ने हर महिला को 15 सौ रुपया देने का कार्य आरंभ कर दिया है ।उन्होंने कहा कि महिलाएँ भाजपा के बहकावे में न आकर अपने फ़ार्म ब्लॉक कल्याण अधिकारी के पास जमा करवाए। सुरेश कुमार ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के विरुद्ध लोगों में भारी आक्रोश है तथा विकास के नाम पर मात्र लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काने का काम किया गया है ।उन्होंने कहा कि भोरंज क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल सिंह रायजादा को बढ़त दिलायी जाएगी।इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विजय बनयाल, चेयरमैन रामचंद्र पठानिया,जिला महासचिव राजीव लाल मेहर,नरेश ठाकुर,विक्रम शर्मा ,प्रवेश ठाकुर,संगीता शर्मा,सुशीला शर्मा,राकेश गोल्डी, राजकुमार, जगदेव सिंह, जसवंत सिंह,रमेश कौशल,अमींचंद सुनील धूमल, बीना देवी उमा शर्मा,कमला देवी, पवन कुमार आदि कार्यकर्ताओं पदाधिकारी ने भाग लिया।

11/05/2024

भोरंज में सिविल जज कोर्ट शुरु

गरीब असहाय सहायता संस्था भरेड़ी की कार्यकारिणी ने ₹65000 से की जरूरतमंद लोगों की आर्थिक सहायता।उपमंण्डल भोरंज के तहत गरीब...
10/05/2024

गरीब असहाय सहायता संस्था भरेड़ी की कार्यकारिणी ने ₹65000 से की जरूरतमंद लोगों की आर्थिक सहायता।

उपमंण्डल भोरंज के तहत गरीब असहाय सहायता संस्था भरेड़ी की नई कार्यकारिणी की पहली मासिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें 6 परिवारों की ₹65000 की आर्थिक सहायता गरीब लोगों को दी जिसमें पवना कुमारी गांव पलपल को अधरंग के इलाज के लिए ₹5000, प्रेम लता पत्नी कृष्णा चन्द गां बगवाड़ को गले के कैंसर के इलाज के लिए ₹15000, महेन्द्र सिंह गां० व डॉ. झंडूता जिला बिलासपुर को भी कैंसर के इलाज के लिए ₹15000, सुरेशा देवी पत्नी कृष्णा चन्द गां. भोटी डा. भोरंज जिला हमीरपुर को टांग टूट जाने पर इलाज हेतू ₹5000,नीलम कुमारी पत्नी मोहन लाल गांव मानवी तहसील भोरंज जिला हमीरपुर को उनकी लड़की को टांग दुर्घटना में टूट जाने पर इलाज हेतू के ₹10000,
शकुन्तला देवी पत्नी पवन कुमार गांव व डाकघर मुण्डखर तहसील भोरंज को हृदय रोग से ग्रसित होने पर इलाज हेतु ₹15000 दिए गए। संस्था के संस्थापक डॉ पी सी सैणी ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2003 से गरीब असहाय सहायता संस्था भरेड़ी आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की सहायता करती आ रही है। संस्था का ध्येय ही हर गरीब तक पहुंचना है ताकि उनकी आर्थिक सहायता की जा सके। संस्था भोरंज के अलावा प्रदेश व देश में भी कई लोगों की सहायता कर चुकी है।

09/05/2024

लोकतंत्र पर्व मनाने के लिए पहली जून को करें सभी मतदान

हिमाचल की कृति बंगलुरु से भरेगी पहली उड़ानजिला हमीरपुर के चंदरूही में है कृति का ननिहालबिना माता पिता के हासिल किया मुकाम...
09/05/2024

हिमाचल की कृति बंगलुरु से भरेगी पहली उड़ान

जिला हमीरपुर के चंदरूही में है कृति का ननिहाल

बिना माता पिता के हासिल किया मुकाम

जिला कांगड़ा के बडुखर् की होनहार बेटी कृति बंगलुरु से अपनी पहली उड़ान भरेगी कृति का ननिहाल हमीरपुर जिला के चंदरूही में है जिससे हमीरपुर जिला के चंदरूही गाँव मैं भी खुशी का माहौल है जब कृति बिल्कुल छोटी थी तभी पिता का साया सिर से उठ गया पिता विनोद कुमार
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) में देश की रक्षा करते शहीद हो गए माता का साया भी करोना काल मैं उनके सिर से उठ गया उनकी माता मेडिसिस इंदु शर्मा ने अपनी दोनो बच्चियों को ऐसी परवरिश दी की आज यह बच्चियां अपने स्वर्गीय माता पिता का नाम ऊंचा कर रही है इनके नाना नानी गाँव भुक्कड़ चंदरूही जिला हमीरपुर से संबंध रखते हैं कृती पंजाब यूनिवर्सिटी से बी ए बी एड कर चुकी है उसी दौरान पहली बार के ही प्रयास से एयर इंडिया में केविन क्रू के रूप मैं प्रवेश पाया , हैदराबाद से अपनी ट्रेनिंग पूरी करके अब बंगलुरु से अपनी पहली उड़ान भरेगी ।
कृती बहुत ही होनहार बच्ची है बड़ी कम उम्र में अपने माता पिता को खो दिया और संघर्ष करके आज इस मुकाम पर पहुंच कर अपने माता पिता का नाम रोशन किया है ।

07/05/2024

रिद्धिमा शर्मा
टॉपर हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड दसवीं परीक्षा

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला में दसवीं की स्टेट टॉपरराजकीय कन्या बरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयनादौन की रिधिमा शर...
07/05/2024

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला में दसवीं की स्टेट टॉपर
राजकीय कन्या बरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय
नादौन की रिधिमा शर्मा को टॉप आने पर बधाई
99.86% (699/700)

मेरिट सूची में हमीरपुर जिले से सबसे अधिक 19 विद्यार्थियों ने जगह बनाई है।

03/05/2024

मतदाता जागरूकता अभियान की सफलता में युवाओं को सबसे अधिक महत्व- संजय स्वरूप।

बरछबाड़ सरकाघाट जिला मंडी के रोशन लाल उर्फ़ पवन आई टी बी पी में बने सब इंस्पेक्टर
29/04/2024

बरछबाड़ सरकाघाट जिला मंडी के रोशन लाल उर्फ़ पवन आई टी बी पी में बने सब इंस्पेक्टर

पुरूष में हमीरपुर और महिला वर्ग में डीएवी कांगड़ा बना विजेता।भरेड़ी के साईं विजन पब्लिक स्कूल में हुई राज्य स्तरीय जूनियर ...
28/04/2024

पुरूष में हमीरपुर और महिला वर्ग में डीएवी कांगड़ा बना विजेता।
भरेड़ी के साईं विजन पब्लिक स्कूल में हुई राज्य स्तरीय जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में महिला-पुरूष की 26 टीमों ने लिया भाग।

भोरंज उप मंडल के साईं विजन वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरेड़ी में हुई राज्य स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता का समापन्न संत जगन्ननाथ ने किया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों को आशीर्वाद देतेे हुए कहा कि जीवन में कभी भी हिम्मत ने हारें। हार और जीत खिलाड़ी के दो भाग हैं। जो खिलाड़ी अनुशासन और प्रतिभा के साथ अपने खेल का प्रदर्शन करता है वह खिलाड़ी आवश्य ही विजय प्राप्त करता है। उन्होंने प्रतियोगिता में न जीत पाने वाले खिलाड़ियों से आहंवान किया कि हार के कारण निरूत्साहित न हो बल्कि आगामी प्रतियोगिता के लिए कड़ी मेहनत करके विजेता बने। इस प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में हमीरपुर जिला की टीम विजेता और सोलन जिला की टीम उप विजेता रही। इसी तरह कांगड़ा जिला की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। महिला वर्ग में डीएवी कॉलेज कांगड़ा की टीम विजेता व स्पोर्टस हास्टल सरकाघाट की टीम उप विजेता बनी। जबकि सिरमौर जिला की टीम ने प्रतियोगिता में तीसरा स्थान पाया। इस दौरान प्रदेष बास्केटबॉल संघ के प्रदेषाध्यक्ष मनीष शर्मा, सचिव अजय सूद, साईं विजन के अध्यक्ष विरेंद्र चौधरी, हमीरपुर के सचिव संजय ठाकुर व अन्य उपस्थित रहे।
फोटो- राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता पुरूष वर्ग में हमीरपुर विजेता व सोलन की टीम बनी उप विजेता।

विश्वस्तरीय आधुनिक तकनीक से बनेगी भोरंज विधानसभा क्षेत्र की दो सड़कें- सुरेश कुमार।ग्रामीणों को सड़क सुविधा से जोड़ने के लि...
28/04/2024

विश्वस्तरीय आधुनिक तकनीक से बनेगी भोरंज विधानसभा क्षेत्र की दो सड़कें- सुरेश कुमार।
ग्रामीणों को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए बनेगी 43 ग्रामीण सड़कें व एंबुलेंस रोड बनेगे।

भोरंज विधानसभा क्षेत्र की दो सड़कें बस्सी से तताहर वाया भरेड़ी व बढ़ार से झनिक्कर वाया कैहरवीं विश्व स्तरीय आधुनिक तकनीक फुल डेप्थ रिक्लेमेशन (एफडीआर )तकनीक से बनेगी। इससे लागों को अच्छी सड़क की सुविधा मिलेगी।
भोरंज विधायक सुरेश कुमार ने इसकी प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि भोरंज विधानसभा क्षेत्र को हिमाचल प्रदेश में सड़कों के घनत्व के साथ बेहत्तर सड़क सुविधा के रूप में पहला विधानसभा क्षेत्र बनाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भोरंज विधानसभा क्षेत्र की अधिकांश सड़कें पुरानी होने के कारण छोटी पड़ने लगी है। इसलिए सड़कों का विस्तारीकरण तथा पुरानी सड़कों को चौड़ा करने व नई सड़कों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों की मांग पर भोरंज में 43 ग्रामीण व एंबुलेंस मार्गों का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा पुरानी सड़कों को चौड़ा भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कैहरवीं से सुलगवान वाया बस्सी और पटटा से अवाहदेवी वाया तरक्वाड़ी को डबल लेन करने का कार्य आरंभ किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि जहां पर लोग भूमि के दस्तावेजों के साथ सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं उस सड़क के निर्माण को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने बस्सी और अवाहदेवी बाजार के महत्व को देखते हुए दोनों स्थानों पर रिंगरोड का निर्माण प्राथमिकता से किया जाएगा। इसके अलावा जाहू से चंदरूही सीर खड्ड के किनारे भी नई सड़क का निर्माण की लोगों की मांग पर किया जाएगा।

भोरंज के घलेड़ा में बेटे ने पिता को लगाई आगजिला हमीरपुर के उपमंडल भोरंज के टिक्कर खतरियाँ गाँव में एक कलियुगी वेटे की हिं...
26/04/2024

भोरंज के घलेड़ा में बेटे ने पिता को लगाई आग

जिला हमीरपुर के उपमंडल भोरंज के टिक्कर खतरियाँ गाँव में एक कलियुगी वेटे की हिंसक करतूत सामने आई है बेटे ने अपने पिता के ऊपर पेट्रोल डालकर पिता को ही आग लगा दी मिली जानकारी भोरंज के टिक्कर खतरियाँ के घलेड़ा गाँव के 34 वर्षीय पम्मी ने 66 वर्षीय पिता रघुवीर सिंह के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी रघुवीर सिंह के दो बेटे हैँ पम्मी छोटा बेटा है बीरवार रात को लगभग साढ़े नौ बजे के करीव दोनो बेटे पिता में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया ओर बेटे ने पिता के ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी जिससे पिता बुरी तरह से जलकर घायल हो गया है घायल पिता को हमीरपुर अस्पताल लाया गया जहाँ से उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है जहाँ पर उसका इलाज चल रहा है ।
एस एच ओ भोरंज योगराज चंदेल ने बताया कि टिक्कर् खतरियाँ में बेटे ने पिता के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी जिससे पिता का शरीर काफी जल गया है जिसका उपचार टांडा मेडिकल कॉलेज मैं चल रहा है आरोपी को भी पीठ व टांगो पर आग से झुलसने के निशान हैँ मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है व अगामी कार्यबाही अमल मैं लाई जा रही है।

सीडीएस परीक्षा में कांगड़ा के रजत कुमार ने देश में किया टॉपसंघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सीडीएस-2 अंतिम परिणाम जारी कर दि...
24/04/2024

सीडीएस परीक्षा में कांगड़ा के रजत कुमार ने देश में किया टॉप

संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सीडीएस-2 अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। हिमाचल प्रदेश के शाहपुर गोरडा निवासी रजत कुमार ने सीडीएस परीक्षा में पूरे भारत में पहला स्थान पाकर प्रदेश व क्षेत्र का नाम चमकाया है।
राजत ने एक साल में बिना कोचिंग के ही सीडीएस की परीक्षा पास की है रजत कुमार ने सीडीएस परीक्षा में पूरे भारत में पहला स्थान पाकर शाहपुर का नाम चमकाया है। पिछले साल ही रजत ने राजकीय महाविद्यालय शाहपुर से 82 फीसदी अंकों के साथ बीए की परीक्षा पासकर कॉलेज में टॉप किया था साधारण परिवार से संबंध रखने वाले रजत के पिता प्रदीप कुमार भारतीय डाक सेवा की शाखा भानाला में कार्यरत हैं।

21/04/2024

138 ग्राम चरस सहित भोरंज के दो युवक गिरफ्तार।
भरेड़ी से धमरोल सड़क पर पैदल जा रहे थे आरोपी युवा।
आज दोनों आरोपियों का कोर्ट में पेश करेगी भोरंज पुलिस।

भोरंज पुलिस ने रविवार को भरेड़ी से धमरोल सड़क पर पैदल जा रहे दो युवकों से 138 ग्राम चरस पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफतार किए गए युवकों में से नितिन कुमार 23 वर्षीय गांव कैहरवीं व सहिल कुमार गांव साहन्वीं तहसील भोरंज जिला हमीरपुर के हैं। भोरंज थाना प्रभारी योग राज चंदेल ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भरेड़ी से धमरोल सडक पर पैदल जा रहे दोनों युवकों की तालाशी ली है जिससे 138 ग्राम चरस बरामद की है। दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। उन्होनें कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है तथा आरोपियों से पूछताछ जारी है।

16/04/2024

भोरंज में आकर्षण का केंद्र बना सेल्फी पॉइंट
प्रशासन कर रहा मतदाताओं को जागरूक

भोरंज के संदीप ने पेश की समाज सेवा की मिशालघायलों को पहुँचाया अस्पतालआज के समय में जहां हर कोई अपने स्वार्थ के लिए जीता ...
16/04/2024

भोरंज के संदीप ने पेश की समाज सेवा की मिशाल

घायलों को पहुँचाया अस्पताल

आज के समय में जहां हर कोई अपने स्वार्थ के लिए जीता है प्रत्येक केवल अपना स्वार्थ साधने में ही लगा रहता है वही उपमंडल भोरंज के तरकबाड़ी गांव के संदीप ठाकुर ने समाज सेवा एक मिसाल् पेश करते हुए एक अनोखा जज्बा दिखाया है हमीरपुर से वृंदावन जा रही बस् शनिवार को टियाले दा घाट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिस में कई सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई दिल मैं समाज सेवा की भावना ने संदीप के पैर डगमगाने नहीं दिये संदीप ठाकुर ने तुरंत पांच लोगों को अपनी गाड़ी के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया बहाँ से फिर बापिस आकर पांच अन्य घायलों को भी अस्पताल पहुँचाया।जिससे भोरंज के इलाके में संदीप की खूब प्रशंसा हो रही है।
संदीप पेशे से वेटनरी विभाग में फार्मासिस्ट के रूप में सेवाएं दे रहे हैँ।
संदीप ने कहा कि पृथ्वी पर अन्य प्राणी पेट की भूख शान्त करने के लिए परस्पर युद्ध करते रहते हैं और उन्हें एक-दूसरे के दुःखों की कतई चिन्ता नहीं होती । परन्तु मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है । मनुष्य समूह में परस्पर मिल-जुलकर रहता है और समाज का अस्तित्व बनाए रखने के लिए मनुष्य को एक-दूसरे के सुख-दुःख में भागीदार बनना चाहिए।

16/04/2024

खेल छात्रावास बनाने की भूमि का किया विधायक ने निरीक्षण

14/04/2024

गरीवों के लिए वरदान बनी गरीव असहाय सहायता संस्था भरेडी

14/04/2024

बैसाखी के दिन भोरंज में हुआ चमत्कार
बिल्कुल ऊंचाई पर फूट पड़ी जल धारा

13/04/2024

हमीरपुर के मारकंडा स्थान का है अपना महत्व

13/04/2024

शिव पार्वती विवाह
आज भी निभाई जा रही पुरानी परम्परा

Address

Bhoranj
Hamirpur

Telephone

+19805323010

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hamir news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hamir news:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Hamirpur

Show All