भोटा गांव में कार के इंजन में घुसा किंग कोबरा, स्नैक कैचर ने किया किंग कोबरा का रेस्क्यू
केंद्र मदद न करे सुक्खू जी,तो एक दिन हिमाचल की सरकार नहीं चल सकती : जेपी नड्डा
हिमाचल प्रदेश के सैकड़ों पूर्व सैनिकों को मिलेगी नौकरी,शिक्षा विभाग से लेकर गई अन्य विभागों में मिलेगी सरकारी नौकरी,पूर्व सैनिक रोजगार सेल ने शुरू की पैनल बनाने की प्रक्रिया,
देखिए बाबा को नहीं आती हनुमान चालीसा
उबरते हुए नए गायक अंकुश राठौर
पधर : जंगली जानवरों से फसल बचाने के लिए बिछाए गए जाल में फंस गई मादा तेंदुआ, वन विभाग ने जंगल में छोड़ी; फॉरेस्ट रेंज उरला का है मामला
*सदर उपमंडल के विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के खाली पदों के लिए आवेदन आमंत्रित।*
*मण्डी 02 अक्तूबर-* सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित समेकित बाल विकास सेवायें योजना के अंतर्गत प्रदान की जा रही सेवाओं के सुचारू संचालन के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय सदर में विभिन्न आंगनवाड़ी केन्द्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व आंगनवाड़ी सहायिका के रिक्त पड़े पद भरे जाने हैं। यह जानकारी देते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर वंदना शर्मा ने बताया कि रिक्त पदों को भरने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आपेक्षित हैं।
उन्होंने बताया कि ग्रांम पंचायत ढाबण, माण्डल व दौहन्दी वार्ड में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के पदों के लिए आवेदन अपेक्षित हैं जबकि ग्रांम पंचायत ट्रोह, सोयरा, चन्डयाल, मन्दर, बाल्ट, सलवाहन, खान्
हमीरपुर जिला के जमली धाम में होमगार्ड के जवानों ने चलाया,सफाई अभियान
हमीरपुर,
महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष पर हमीरपुर होमगार्ड के जवानों द्वारा जमली धाम में सफाई अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर होमगार्ड कमांडर विनय कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान होमगार्ड कमांडर एवं होमगार्ड के जवानों ने जमली धाम के नाले की सफाई की गई और जंमली धाम कमेटी के सदस्यों ने भी इस सफाई अभियान में भाग लिया ।
वही हमीरपुर होमगार्ड कमांडर विनय कुमार ने कहा कि आज जंगली धाम में होमगार्ड के जवानों द्वारा साफ सफाई की गई है। उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर के दिन आज हमीरपुर जिला के सभी उप मंडलों में सफाई अभियान का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि आज तो हमने इस दिन सफाई की है मगर इस कार्य को हमें निरंतर करते रहना चाहिए।
एचआरटीसी की लग्जरी बसों में आज से यात्री किराये में 10 फीसदी छूट का लाभ उठा सकते हैं। स्मार्ट कार्ड धारक यात्री निगम की वोल्वो और एसी बसों में भी आगामी 31 मार्च तक किराये में 10 फीसदी छूट का लाभ उठा सकते हैं। इससे पहले यह सुविधा निगम की सिर्फ ऑडनेरी बसों में ही यात्रियों को मुहैया करवाई जा रही थी। ऐसे में यात्री सर्दी के मौसम में ठंड इत्यादि से बचने के लिए निगम की लग्जरी बसों में आगामी पांच माह तक उठा सकते हैं। निगम की लग्जरी बसों मेंं यात्रियों की संख्यां बढ़ाने के मकसद से यात्रियों को 10 फीसदी किराये की छूट हर वर्ष मुहैया करवाई जाती है। निगम ने यात्रियों से वोल्वो व एसी बसों में ज्यादा से ज्यादा सफर करने की गुहार लगाई है, ताकि निगम को भी इसका लाभ मिल सके। निगम यात्रियों को स्मार्ट कार्ड, ग्रीन कार्ड और सम्मान कार्ड के जरिए किराये में छूट मुहैया करवा रहा है।
दिहाडी का पैसा मांगने पर पंचायत प्रधान करता है मारपीट,प्रवासी मिस्त्री सुरेन्द्र ने लगाई न्याय की गुहार
हमीरपुर के स्वाहल में किराए में रहने वाले प्रवासी मिस्त्री सुरेन्द्र कुमार ने पंचायत प्रधान बल्ह पर मारपीट करने के आरोप लगाए है। बल्ह में बुधवार दोपहर बारह बजे पहुंचे प्रवासी मिस्त्री सुरेन्द्र कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि पंचायत प्रधान से पिछले छह महीने से पंचायत भवन के कार्य के पैसे नही दिए जा रहे है और पंचायत भवन में चिन्नाई का काम किया है । जिसके अठारह हजार के करीब पैसों को पंचायत प्रधान नही दे रहा है उल्टा पंचायत प्रधान ने मारपीट भी की है। पीडित मिस्त्री सुरेन्द्र ने बताया कि प्रधान द्वारा मारपीट किए जाने की शिकायत पुलिस थाना में भी की है लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई है। उन्होंने मांग की है कि जल्द इस बारे में कार्रवाई अमल में लाई जाए।