RTV live news

RTV live news Rtv Live News works with a national theme Apke Liye Apke Sath

09/11/2023

Himachal kabadi me bana National champion haryana ko harakr

        बिलासपुर की गोबिंद सागर झील में अब क्रूज, मोटर स्पीड बोट्स, पैडल बोट्स और शिकारा चलेंगे।गोविंद सागर झील बिलासपुर...
17/09/2023

बिलासपुर की गोबिंद सागर झील में अब क्रूज, मोटर स्पीड बोट्स, पैडल बोट्स और शिकारा चलेंगे।

गोविंद सागर झील बिलासपुर में वॉटर स्पोर्ट्स गतिविधियां सुचारू रूप से करने हेतु जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग, बीबीएमबी, अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण और संबद्ध खेल संस्थान एवं गोविंद सागर एडवेंचर एंड वॉटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन व अन्य विभागों के संयुक्त तत्वाधान में पर्यटन गतिविधियों को संचालित करने के लिए गोविंद सागर झील लूहणु से लेकर मंडी भराड़ी फोरलेन पुल तक मोटर बोट के माध्यम से प्रैक्टिकल निरीक्षण किया गया।
इस मौके पर टेक्निकल निरीक्षण वॉटर स्पोर्ट्स कमेटी के सदस्य पीसी आजाद जॉइंट डायरेक्टर अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान मनाली, मनोज कुमार सहायक निदेशक पर्यटन विभाग , सहायक जिला पर्यटन अधिकारी रितेश पटियाल, सीएमओ बिलासपुर प्रवीण कुमार, अभियंता मैकेनिकल पीडबलुडी इंजीनियर के. के. रानौत, एसडीओ बीबीएमबी इंजीनियर मनोज कुमार एवं गोविंद सागर एडवेंचर एंड वॉटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के प्रधान सराज अख्तर एवं कोषाध्यक्ष निर्मला राजपूत ,अबनेश कुमार जेई सब डिवीजन पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल, जगदीश ठाकुर बटालियन एडमिनिस्ट्रेशन ऑफीसर, पंकज ठाकुर सहायक निर्देशक मत्स्य विभाग , जिला प्रशासन की तरफ से नायब तहसीलदार राजेंद्र कुमार, वॉटर स्पोर्ट्स प्रशिक्षक जमुना ठाकुर, प्रशिक्षक नारायण दत्त इत्यादि इंस्पेक्शन कमेटी के सदस्य मौजूद रहे। उपरोक्त सभी सदस्यों ने कहा कि मंडी भराड़ी फोरलेन पुल के पास बोटिंग पॉइंट को अच्छी तरह विकसित करने से गोविंद सागर झील पर्यटकों के लिए आकर्षित वॉटर स्पोर्ट्स हब का केंद्र बनेगी।
इस मौके पर गोविंद सागर एडवेंचर एंड वॉटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के प्रधान सराज अख्तर एवं कोषाध्यक्ष निर्मला राजपूत ने कहा कि मंडी भराड़ी फोरलेन पुल के के पास बोट घाट एवं बोटिंग पॉइंट को वॉटर स्पोर्ट्स एडवेंचर हब बनाने के लिए पिछले कई वर्षों से कार्य कर रहे हैं और इस जगह को नोटिफाईड करने हेतु कई बार प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन एवं बीबीएमबी से पत्राचार कर चुके हैं। उन्होंने उपायुक्त बिलासपुर अबिद सादिक हुसैन के प्रयासों की सराहना भी की जिनकी सफल प्रयासों से जल्द ही गोविंद सागर झील बिलासपुर में पर्यटकों के लिए वॉटर स्पोर्ट्स गतिविधियां शुरू करने की सैद्धांतिक मंजूरी मिल जाएगी।
इस मौके पर बीबीएमबी के एसडीओ इंजीनियर मनोज कुमार ने कहा कि गोविंद सागर झील बिलासपुर में भाखड़ा-ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) ने सशर्त सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। हालांकि अंतिम मंजूरी डीपीआर तैयार होने के बाद दी जाएगी।

17/09/2023


Kullu dashehra is start from 24 October 2023
And only 10 present vip seats is booked @500 for turesit and vister 90 present sets are free some news chanal spred f**k news so kindly note it and share more and more
Jai hind jai bharat

16/09/2023

राज्य सरकार ने अब प्रभावित परिवारों के जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क घरेलू रसोई गैस कनेक्शन किट प्रदान करने का निर्णय लिया है। इस किट में एक एलपीजी सिलेंडर, प्रेशर रेगुलेटर, हॉट प्लेट, सुरक्षा पाइप शामिल होंगे और एलपीजी घरेलू रिफिल और ब्लू बुक की लागत सहित सभी संबंधित खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के इस कदम से आपदा प्रभावित परिवारों को बिना किसी वित्तीय बोझ के खाना पकाने सहित अन्य सुविधाएं सुनिश्चित हो सकेंगी।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रभावित परिवारों को एलपीजी गैस कनेक्शन के अलावा निःशुल्क राशन भी उपलब्ध करवाएगी। इस आवश्यक सामग्री के राशन पैकेज में 20 किलोग्राम गेहूं आटा, 15 किलोग्राम चावल, 3 किलोग्राम दाल, एक लीटर सरसों का तेल, एक लीटर सोया रिफाइंड तेल, एक किलोग्राम डबल फोर्टिफाइड नमक और 2 किलोग्राम चीनी शामिल है। उन्होंने कहा कि निःशुल्क राशन की यह सुविधा 31 मार्च, 2024 तक प्रदान की जाएगी, जिससे प्रभावित परिवारों को खाद्य आवश्यकताओं की पूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। संबंधित ज़िला नियंत्रक, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और खाद्य निरीक्षक इन आवश्यक वस्तुओं का उचित वितरण किराये के आवास में रहने वाले प्रभावित परिवारों तक सुनिश्चित करेंगे।

       आप सभी को सायर पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. इस बार सैर पर्व रविवार 17 सितम्बर को धूमधाम से मनाया जा रहा ह...
16/09/2023

आप सभी को सायर पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. इस बार सैर पर्व रविवार 17 सितम्बर को धूमधाम से मनाया जा रहा है. हिमाचल प्रदेश में तीज-त्यौहार पहाड़ी संस्कृति के परिचायक हैं. यहाँ हर त्यौहार और उत्सव का अपना विशेष महत्व है. क्रमानुसार भारतीय देसी महीनों के बदलने और नए महीने के शुरू होने के प्रथम दिन को सक्रांति कहा जाता है. अश्विन मास की सक्रांति को मनाए जाना वाला एक ऐसा ही पर्व है सायर (सैर) जिसे हिमाचल प्रदेश में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है.

16/09/2023

हमीरपुर के गंदा नौण में बस की चपेट में आया स्कूटी चालक, मौत
हमीरपुर।
जिला मुख्यालय हमीरपुर से सटे गंदा नौण में पक्का भरो-हीरानगर सड़क मार्ग में निजी बस की चपेट में आने से एक स्कूटी चालक व्यक्ति की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति पक्का भरो की ओर जा रहा था इस दौरान वह निजी बस की चपेट में आ गया है। व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। व्यक्ति की पहचान मदन लाल निवासी तलवार तहसील जयसिंहपुर जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। मामले में सदर थाना हमीरपुर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई है। व्यक्ति के परिजनों को घटना के बारे में सूचित किया गया है। व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में लाया गया है। मामले में बस चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
जानकारी के मुताबिक 12 बजे के करीब व्यक्ति पक्का भरो की ओर जा रहा था। इस दौरान निजी बस चालक ने स्कूटी चालक को ओवरटेक किया। जिससे वह बस की चपेट में आग गया। व्यक्ति को हादसे में गंभीर चोटे लगने से मौके पर उसकी मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद सदर थाना हमीरपुर पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी दर्ज किए है। सदर थाना हमीरपुर के प्रभारी हरीश गुलेरिया का कहना है कि व्यक्ति के शव को कब्जे में लिया है। हादसा कैसे हुआ है इसकी जांच की जा रही है। मृतक व्यक्ति की पहचान कांगड़ा निवासी के रूप में हुई है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में लाया गया है। यहां पर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। हादसे के कारणों की जांच भी की जा रही है।
आगामी कार्रवाई जारी है।

        काँगड़ा में भीषण सड़क हादसाबगली मेला ग्राउंड में भिड़े बाइकर्स
16/09/2023

काँगड़ा में भीषण सड़क हादसा
बगली मेला ग्राउंड में भिड़े बाइकर्स

15/09/2023

15/09/2023

हमीरपुर महिला बदसलूकी मामला : पांच के खिलाफ केस दर्ज, 3 jis me mahilaye

15/09/2023

06/09/2023

05/09/2023

15/01/2023

Nepal: Kathmandu-Pokhra flight (Yeti Airlines), with 72 passengers on board, crashes on Pokhra International Airport's runway, all 72 dead
😳😢

    लो जी इंतजार की घड़ियां हुई समाप्त "झूरिये" गाने का पोस्टर हुआ रिलीज़, Directed by Prem techno & Suresh sur iSur Stu...
08/11/2022

लो जी इंतजार की घड़ियां हुई समाप्त "झूरिये" गाने का पोस्टर हुआ रिलीज़,

Directed by Prem techno & Suresh sur iSur Studios
D.O.P - dino bhardwaj Real 1 Production , Prince herry, Ashok Thakur.
Singer - Vicky Kaundal and Lakshmi Thakur.
Lyrics & composition by Hemchand harnot ji
Music by Sandeep Thakur(kullu)
Cast - Sapna Chauhan RaviZ ThakuR , Suresh sur, Promila Thakur.
Poster - ishaq production

Post production & label
Isurstudio

    हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने दूसरी सूची की जारी, दूसरी सूची में 6 नाम भारतीय जनता पार्टी ने किए जा...
20/10/2022

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने दूसरी सूची की जारी, दूसरी सूची में 6 नाम भारतीय जनता पार्टी ने किए जारी, भारतीय जनता पार्टी ने सभी सीटों पर उतारे उम्मीदवार

19/10/2022
      BJP ने की अपने 62 उम्मीदवारों की सूची जारी
19/10/2022

BJP ने की अपने 62 उम्मीदवारों की सूची जारी

      हिमाचल में आचार संहिता लागू, मतदान की तारीखें हुई तय ।कभी भी जारी हो सकती है, हिमाचल प्रदेश चुनावों में प्रत्याशिय...
14/10/2022

हिमाचल में आचार संहिता लागू, मतदान की तारीखें हुई तय ।
कभी भी जारी हो सकती है, हिमाचल प्रदेश चुनावों में प्रत्याशियों की लिस्ट ।

भारत निर्वाचन आयोग ने नामांकन की तारीख 25 अक्तूबर तो नामांकन वापिस लेने की अंतिम तारीख 29 अक्तूबर तय की । ऐसे में प्रत्याशियों और राजनीतिक दलों के पास अब मात्र 10 दिन शेष रह गए हैं जिसके चलते कभी भी प्रत्याशियों की लिस्ट इन दलों द्वारा जारी की जा सकती है ।

    सुंदरनगर से 10 किलोमीटर पीछे एक ट्रक ने बस को मारी टक्कर हालांकि बस में किसी को भी कोई भी नुकसान नहीं हुआ
20/09/2022

सुंदरनगर से 10 किलोमीटर पीछे एक ट्रक ने बस को मारी टक्कर हालांकि बस में किसी को भी कोई भी नुकसान नहीं हुआ

    हिमाचल प्रदेश जिला कुल्लू रामशिला वैष्णो माता मंदिर के पास सड़क हादसादो ट्रकों की हुई आपस में जोरदार टक्कर
09/09/2022

हिमाचल प्रदेश जिला कुल्लू रामशिला वैष्णो माता मंदिर के पास सड़क हादसा
दो ट्रकों की हुई आपस में जोरदार टक्कर

      भुंतर की एक महिला देखते ही देखते सुबह 9:00 बजे के करीब ब्यास नदी में कूद गई। महिला कौन थी और उसने किन हालात में नद...
26/08/2022

भुंतर की एक महिला देखते ही देखते सुबह 9:00 बजे के करीब ब्यास नदी में कूद गई। महिला कौन थी और उसने किन हालात में नदी में कूद कर जान देने का फैसला लिया, इस बात का पता नहीं चल पाया है। पुल के समीप मौजूद लोगों ने उस महिला को ब्यास नदी में कूदते हुए देखा लेकिन सब कुछ इतनी तेजी से हुआ कि कूदने वाली महिला को रोक पाना संभव नहीं था। और देखते ही देखते महिला पानी की लहरों में समा गई। लोग पुल पर एकत्रित हो गए लेकिन जब तक कि कोई हरकत में आता उस समय तक महिला पानी की लहरों में समा समा गई थी। आगे की जानकारी के लिए आर टीवी लाइव न्यूज़ के साथ जुड़े रहे।

    आई टी आई में दाखिला लेने के लिए दूसरा राउंड शुरू ।हिमाचल प्रदेश की किसी भी आई0टी0आई0 में प्रवेश लेने के लिए सबसे पहल...
22/08/2022

आई टी आई में दाखिला लेने के लिए दूसरा राउंड शुरू ।
हिमाचल प्रदेश की किसी भी आई0टी0आई0 में प्रवेश लेने के लिए सबसे पहले इस पत्र को अवश्य पढ़ लें उसके पश्चात आप अपना दाखिल सुनिश्चित करें ।

      चंबा-भरमौर पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंजपुला के पास डंगा धसने से बस दुर्घटनाग्रस्त,कोई जानी नुकसान नहीं,तीस से...
20/08/2022

चंबा-भरमौर पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंजपुला के पास डंगा धसने से बस दुर्घटनाग्रस्त,कोई जानी नुकसान नहीं,तीस से पैंतीस लोग थे सवार,चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा।

      जोगिंदरनगर ताहसिल  के  नेरी  लागंणा  में  पड़ने  वाले गाओं गद्यारा  में  भारी  ताबही  होने  के  कारान  सड़क धसी लाड...
20/08/2022

जोगिंदरनगर ताहसिल के नेरी लागंणा में पड़ने वाले गाओं गद्यारा में भारी ताबही होने के कारान सड़क धसी लाड भरोल मार्ग बंद

    मंडी के गोहर(काशण) में बड़ा हादसा, पंचायत प्रधान समेत परिवार के आठ लोग घर में ज़िंदा दबे, देखिए रेस्क्यू का लाइव तस्...
20/08/2022

मंडी के गोहर(काशण) में बड़ा हादसा, पंचायत प्रधान समेत परिवार के आठ लोग घर में ज़िंदा दबे, देखिए रेस्क्यू का लाइव तस्वीरें

      भारी बारिश के चलते पठानकोट चक्की पुल के पिल्लर गिरे, पुल भी टूटा
20/08/2022

भारी बारिश के चलते पठानकोट चक्की पुल के पिल्लर गिरे, पुल भी टूटा

      हनीमून पर आए नव दंपति की दुर्घटना में मौतकुल्लू में आधी रात को ट्रक से थार गाड़ी के टकराने पर, गाड़ी के परखच्चे उड...
19/08/2022

हनीमून पर आए नव दंपति की दुर्घटना में मौत
कुल्लू में आधी रात को ट्रक से थार गाड़ी के टकराने पर, गाड़ी के परखच्चे उड़ गए, मनाली राजमार्ग पर 17 मील के पास पर्यटक वाहन थार के ट्रक से टकरा जाने से हनीमून मनाने आए नव दंपति की मौत हो गई, टक्कर इतनी जोर से हुई कि थार गाड़ी चकनाचूर हो गई, मृतकों की पहचान रोहित कौशिक पुत्र आनंद कौशिक उम्र 23 साल वह पत्नी मानसी उम्र 23 साल काकरी तहसील तालबेहट जिला ललितपुर यूपी के रहने वाले बताए जा रहे हैं

      मण्डी पंडोह मार्ग में भारी भूसंखलन से यातायात बाधित होने के उपरांत दोपहर3:30pm पर फिर यातायात के लिए बहाल हुआ
11/08/2022

मण्डी पंडोह मार्ग में भारी भूसंखलन से यातायात बाधित होने के उपरांत दोपहर3:30pm पर फिर यातायात के लिए बहाल हुआ

Address

Hamirpur
177001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when RTV live news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to RTV live news:

Videos

Share

Nearby media companies