Todaylive India

Todaylive  India Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Todaylive India, News & Media Website, Haldwani.

बासीटीला गांव में विचरण कर रहे आदमखोर टाइगर को मारे जाने का अधिकार जनता को दिये जाने व जंगली जानवरों और बंदरों से इंसानो...
23/04/2024

बासीटीला गांव में विचरण कर रहे आदमखोर टाइगर को मारे जाने का अधिकार जनता को दिये जाने व जंगली जानवरों और बंदरों से इंसानों, फसलों व मवेशियों की सुरक्षा की मांग को लेकर संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा आयोजित बैठक में 28 अप्रैल को रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट के कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है। ग्राम बासीटीला में आयोजित बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि भारत सरकार द्वारा जंगल को लेकर बनाए गए काले कानूनों के कारण हम ग्रामीणों की जान माल खतरे में है। उत्तराखंड में टाइगर व तेंदुओं का आतंक चरम पर है। और सरकार जनता को सुरक्षा देने में नाकाम साबित हो रही है। प्रमोद तिवारी को विगत 18 अप्रैल को अपना शिकार बनाने वाला टाइगर गांव में ही घूम रहा है उसे न तो अब तक पकड़ा गया है और न ही मारा गया है।...

बासीटीला गांव में विचरण कर रहे आदमखोर टाइगर को मारे जाने का अधिकार जनता को दिये जाने व जंगली जानवरों और बंदरों से इ....

रामनगर । समाजवादी लोक मंच के संयोजक मुनीष कुमार ने सरकार व जिला प्रशासन से गर्जिया मंदिर के अग्नि पीड़ित दुकानदारों को प...
09/04/2024

रामनगर । समाजवादी लोक मंच के संयोजक मुनीष कुमार ने सरकार व जिला प्रशासन से गर्जिया मंदिर के अग्नि पीड़ित दुकानदारों को पुनर्वासित करने के लिए 2 लाख रुपए का तत्काल मुआवजा दिए जाने की मांग की है। मुनीष कुमार और ललित उप्रेती ने आज गर्जिया के अग्नि पीड़ित दुकानदारों से मुलाकात कर उनका हाल जाना। दुकानदारों ने बताया कि घटना को 24 घंटे से भी अधिक समय बीत जाने के बावजूद भी अभी तक उन्हें सरकार और प्रशासन की तरफ से फूटी कौड़ी भी नहीं दी गई है।...

रामनगर । समाजवादी लोक मंच के संयोजक मुनीष कुमार ने सरकार व जिला प्रशासन से गर्जिया मंदिर के अग्नि पीड़ित दुकानदार....

शहीदे आज़म भगत सिंह के भांजे प्रोफेसर जगमोहन सिंह द्वारा आज "शहीद भगत सिंह, आजादी आंदोलन और वर्तमान समय" पर आयोजित गोष्ठ...
09/04/2024

शहीदे आज़म भगत सिंह के भांजे प्रोफेसर जगमोहन सिंह द्वारा आज "शहीद भगत सिंह, आजादी आंदोलन और वर्तमान समय" पर आयोजित गोष्ठी को मुख्य वक्ता के रूप में सम्बोधित किया। प्रोफेसर जगमोहन ने अपने संबोधन में कहा कि, "आज 8 अप्रैल के ही दिन भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त ने जनता के खिलाफ पेश किए जा रहे ट्रेड डिस्प्यूट बिल और पब्लिक सेफ्टी बिल के खिलाफ इंकलाब जिंदाबाद, साम्राज्यवाद मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए बहरों को सुनाने के लिए धमाका किया था । आज फिर से विचारों के धमाके की जरूरत है। शहीद भगत सिंह और उनके साथी- क्रांतिकारियों के विचारों को फैलाने की आज सबसे ज्यादा जरूरत है। न्याय, समानता, सांप्रदायिक सद्भाव और वास्तविक स्वतंत्रता को सुरक्षित करने के लिए सभी धर्मों के लोगों की व्यापक एकता आपसी भाईचारे को मजबूत कर ही समृद्ध भारत का निर्माण किया जा सकता है।" उन्होंने कहा कि, "लोकतांत्रिक अधिकार, दलितों और उनके अधिकारों के लिए समानता के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता भगत सिंह की एक विरासत थी जिसे अक्षुण्य रखना जरूरी है।"...

शहीदे आज़म भगत सिंह के भांजे प्रोफेसर जगमोहन सिंह द्वारा आज “शहीद भगत सिंह, आजादी आंदोलन और वर्तमान समय” पर आयोजित...

हम भी पागल तुम भी पागल .. देहरी के बाहर से एक मिमियाती हुई आवाज़ आई - दीप पाठक जी घर पे हैं ? नाशता बना रहा था कि एक सज्ज...
11/10/2022

हम भी पागल तुम भी पागल .. देहरी के बाहर से एक मिमियाती हुई आवाज़ आई - दीप पाठक जी घर पे हैं ? नाशता बना रहा था कि एक सज्जन पहुंचे, "मुझे फलाने ने आपके पास भेजा है !"अच्छा बैठिए !" हर चीज खिसकी हुई है धरती ही अपनी धुरी से खिसकी है" मैंने उन्हें ग्लोब दिखाया ! कहा स्थिर कुछ नहीं है !" तब वे तनावमुक्त हुए !...

हम भी पागल तुम भी पागल .. देहरी के बाहर से एक मिमियाती हुई आवाज़ आई – दीप पाठक जी घर पे हैं ? नाशता बना रहा था कि एक सज्जन .....

उत्तराखण्ड की हेमलता बगडवाल गुप्ता भारतीय सीनियर महिला बॉक्सिंग टीम की कोच हैं ।भारत को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच प...
22/12/2021

उत्तराखण्ड की हेमलता बगडवाल गुप्ता भारतीय सीनियर महिला बॉक्सिंग टीम की कोच हैं ।भारत को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर जीत दिलाने और ख़िलाड़ियाँ के बेहतर प्रदर्शन में उनका बड़ा योगदान है । शीर्ष खिलाड़ी मैरी कॉम और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की स्पेशियल ट्रेनिंग के लिए भारत में उन्ही को चुना गया । हेमलता की बॉक्सिंग यात्रा पर संजय रावत...

http://samanantar.in/%e0%a4%ac%e0%a5%89%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%85%e0%a4%ac-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%b5%e0%a4%b0-%e0%a4%97%e0%a5%87%e0%a4%ae-%e0%a4%a8%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%82/

उत्तराखण्ड की हेमलता बगडवाल गुप्ता भारतीय सीनियर महिला बॉक्सिंग टीम की कोच हैं ।भारत को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्....

उत्तराखंड के विश्वप्रसिद्ध 'जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क' को 'सरकारी घड़ियालों' ने अपने भ्रष्ट दांतों से ऐसा छलनी किया है कि इ...
17/12/2021

उत्तराखंड के विश्वप्रसिद्ध 'जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क' को 'सरकारी घड़ियालों' ने अपने भ्रष्ट दांतों से ऐसा छलनी किया है कि इसकी चीख मीडिया घरानों से होती हुई अब दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच चुकी है । इमारत के उद्घाटन को खुद पहुंचे वनमंत्री व्यूरो रिपोर्ट देहरादून कॉर्बेट के जंगलों में कई तरह के घलियाल विराजमान हैं जिनके जबड़ों की अपने अपने इलाकों की अलग अलग दास्तानें हैं । ये सारी दास्तानें एक दूसरे से आपस में ऐसे गुथ गई हैं कि पाठकगण बड़े भ्रम की स्थिति में हैं । इसलिए हम अलग अलग मामलों को क्रमवार प्रस्तुत करने का प्रयास कर रहे हैं । जिनमें सबसे पहले हम कॉर्बेट पार्क का छोटा सा इतिहास और भूगोल समझते चलें ।...

http://samanantar.in/%e0%a4%95%e0%a5%89%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ac%e0%a5%87%e0%a4%9f-%e0%a4%95%e0%a5%81%e0%a4%a3%e0%a5%8d%e0%a4%a1-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%98/

उत्तराखंड के विश्वप्रसिद्ध ‘जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क’ को ‘सरकारी घड़ियालों’ ने अपने भ्रष्ट दांतों से ऐसा छलनी किय....

देश के तमाम विश्विद्यालयों की तरह उत्तराखंड में बहुत चर्चित विश्विद्यालय है जो 'कुमाऊँ विश्वविद्यालय' कहलाता है । यह विश...
17/11/2021

देश के तमाम विश्विद्यालयों की तरह उत्तराखंड में बहुत चर्चित विश्विद्यालय है जो 'कुमाऊँ विश्वविद्यालय' कहलाता है । यह विश्वविद्यालय नीतियों और फैसलों को लेकर हमेशा चर्चा का केंद बना रहा है । आज भी कुछ ऐसा ही हुआ कि फिर कार्यप्रणाली को लेकर सुर्खियों में है । हुआ यह कि कुमाऊं विश्वविद्यालय से सम्बद्ध 'सनातन धर्म राजकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय' रुदपुर में बी ए प्रथम वर्ष के हिंदी साहित्य का दूसरा पेपर था प्रातः 8 से दस। पेपर बंटने के बाद विद्यार्थी कुछ समझ पाते उससे पहले एक असिस्टेंट प्रोफेसर विद्या ने पेपर पढ़ना शुरू किया तो वो ये देख हैरान हो गई कि प्रथम वर्ष के पेपर में सारे प्रश्न द्वितीय वर्ष के कोर्स वाले हैं ।...

http://samanantar.in/%e0%a4%b9%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%87-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%af-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%b9/

देश के तमाम विश्विद्यालयों की तरह उत्तराखंड में बहुत चर्चित विश्विद्यालय है जो ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय’ कहलाता ह.....

Address

Haldwani

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Todaylive India posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Nearby media companies


Other News & Media Websites in Haldwani

Show All