Pradesh Ki khaber News 24X7

Pradesh Ki khaber News 24X7 प्रदेश की ख़बर जन जन मे हैं हमारा नारा

05/09/2024

युवक को पीट-पीटकर किया अधमरा, FIR: दो महीने की सैलरी देने के बहाने बुलाकर बेहोश होने तक पीटा...05/09/2024

05/09/2024

भिंड में हाईवे पर बस और पिकअप में भिड़ंतः घटना बरोही थाना क्षेत्र के सेमरा पुरा की, पांच यात्री घायल...05/09/2024

03/09/2024

#सीएम मोहन यादव के पिता का निधनः 100 साल की उम्र में ली अंतिम सांस; बुधवार को उज्जैन में होगा अंतिम संस्कार...03/09/2024

03/09/2024

शा. महाविद्यालय जोरा में आयोजित हुई एचआईवी एड्स पर कार्यशाला नाको अनुसार 15 से 35 आयु के दौरान एचआईवी का संक्रमण ज्यादा होता है-संदीप सेंगर बी एस डब्ल्यू, एम एस डब्ल्यू के छात्र करेंगे जन समुदाय को एचआईवी एड्स के प्रति जागरूक...03/09/2024

21/08/2024

#दलित संगठनों के भारत बंदका मिला-जुला असर संगठनों का दावा- हम बंद कराएंगे जुलूस भी निकलेंगे...21/08/2024

15/08/2024

#स्वतंत्रता दिवस की शुभ अवसर पर शहर वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं...15/08/2024

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳सभी देशवासियों और प्रदेश वासियों को प्रदेश खबर न्यूज़ की ओर से 78 वें स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी शुभकाम...
15/08/2024

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

सभी देशवासियों और प्रदेश वासियों को प्रदेश खबर न्यूज़ की ओर से 78 वें स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं

📲 मो. :- 9329967771,942577587
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

14/08/2024

#हर घर तिरंगा अभियान के तहत ग्वालियर में भाजपा ने निकाली विशाल तिरंगा यात्रा...14/08/2024

छात्र पर कातिलाना हमला करने वाला गिरफ्तारः मुंहबाद पर दोस्तों को बुलाकर चला दी थीं गोलियां, अभी भी हालत है गंभीर घायल सो...
05/08/2024

छात्र पर कातिलाना हमला करने वाला गिरफ्तारः मुंहबाद पर दोस्तों को बुलाकर चला दी थीं गोलियां, अभी भी हालत है गंभीर घायल सोनू जो दिल्ली में अभी भी गंभीर हालत में है।

हत्या के प्रयास का है मामला दर्ज

ग्वालियर में पुराने विवाद पर मुंहबाद के बाद छात्र पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ वारदात को अंजाम दिया था।

जिसमें दो गोली लगने से युवक की हालत गंभीर थी और उसे उपचार के लिए दिल्ली रेफर किया गया था। अभी भी छात्र इसका पता चलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर उसे उठा लिया है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस का कहना

इस मामले में सीएसपी किरन अहिरवार का कहना है कि बहोड़ापुर में गोली मारकर अपने रिश्ते में भाई पर कातिलाना हमला करने वाला पकड़ा गया है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।

इंडियन बैंक की महिला क्लर्क ने फांसी लगाई मौतः घर से रातभर गायब होने पर ससुर से हुआ था झगड़ा, पुलिस जांच में जुटीएंबुलें...
18/07/2024

इंडियन बैंक की महिला क्लर्क ने फांसी लगाई मौतः घर से रातभर गायब होने पर ससुर से हुआ था झगड़ा, पुलिस जांच में जुटीएंबुलेंस में रखा महिला क्लर्क का शव

ग्वालियर में इंडियन बैंक में पदस्थ महिला क्लार्क ने फांसी लगाकर जान दे दी, बताया जा रहा है कि मृतक अपने दो बच्चों को रात भर अकेला छोड़कर घर से बाहर थी, जब वह सुबह घर वापस आई तो उसका उसके ससुर से विवाद हो गया था। विवाद के बाद वह इतनी नाराज हो गई कि उसने अपने कमरे में जाकर फांसी का फंदा लगा लिया था। लेकिन जब तक सास-ससुर दरवाजा तोड़कर अंदर जाते उससे पहले ही उसने दम तोड़ दिया था। जिसकी सूचना तत्कालसास-ससुर ने पुलिस को दी, सूचना लगता ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा जहां जांच पड़ताल के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह है पूरा मामला

ग्वालियर के सिरोल थाना क्षेत्र के बुड्स रेजीडेंसी निवासी 28 वर्षीय समीक्षा उर्फ सोनाली साहू इंडियन बैंक में क्लर्क है। बीते रोज उसने अपने फ्लैट में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना से पहले मृतका और उसके पिता के बीच बहस हुई थी और नोक झोंक के बाद वह अपने कमरे में चली गई और फांसी लगा ली। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर लिया है।

पुलिस पड़ताल में पता चला है कि वर्ष 2022 में सोनाली उर्फ समीक्षा के पत्ति बनवारी लाल ने भी फांसी लगाकर जान दी थी, उनके दो बच्चे हैं और पति द्वारा सुसाइड करने पर सोनाली को अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। इसके बाद से सोनाली सास-ससुर और बच्चों के साथ वहां पर रह रही थी।

रात भर रही थी गायब, सुहागिन का किया था श्रृंगार

पुलिस को मृतका के पिता हरिबाबू साहू ने बताया कि बीते

रोज सोनाली के ससुर कमल किशोर का कॉल आया और

बताया कि सोनाली एक दिन पहले बुआ के घर पर जाने कीकहकर निकली थी, क्या वह उनके घर पर है। इसका पता चलते ही उन्होंने सोनाली का नंबर लगाया तो उसने फोन रिसीव

पति ने भी फांसी

नहीं किया, इसके कुछ देर बाद सोनाली का कॉल आया कि वह घर पर है। इसका पता चलते ही हरिबाबू पत्नी के साथ बेटी के घर पहुंचे तो उनका माथा ठनका था, क्योंकि सोनाली सुहागिनों की तरह पैरों में महावर, हाथों में मेहंदी तथा अन्य श्रृंगार किए हुए थी, रात भर गायब रहने के बारे में पूछा तो उसने कोई जवाब नहीं दिया।

ससुर ने समझाने का किया प्रयास तो करने लगी बहस

दोनों बच्चों के भविष्य को देखते हुए उन्होंने उसे समझाने का प्रयास किया तो वह बहस करने लगी और जब उन्होंने शादी के बारे में पूछा तो विवाद बढ़ गया और इसी बीच वह अपने कमरे में चली गई, दरवाजा खटखटाया, लेकिन आवाज नहीं आई तो हरिबाबू और सोनाली की सास ने मिलकर दरवाजा तोड़ा, तो अंदर सोनाली फांसी के फंदे से लटकी हुई थी।

जांच कर कार्यवाही करने की कही बात

सिरोल थाना प्रभारी आलोक सिंह भदोरिया ने बताया कि एक महिला ने फांसी जान दी है। मर्ग कायम कर लिया है, जांच की जा रही है जांच में जो तथ्य आएंगे, उसके आधारपर कार्रवाई की जाएगी।

भितरवार में आकाशीय बिजली गिरने की दो लोगों की मौतः भितरवार अनुविभाग में दो अलग-अलग जगह हुई घटना पार्वती पति प्रदीप खटीक ...
18/07/2024

भितरवार में आकाशीय बिजली गिरने की दो लोगों की मौतः भितरवार अनुविभाग में दो अलग-अलग जगह हुई घटना पार्वती पति प्रदीप खटीक (32) रोजाना की तरह अन्य मजदूरों के साथ भितरवार से लगे ग्राम बांसोड़ी मौजे में धान की पौधे रोपने के लिए गई थी।

तभी दोपहर को मौसम में बदलाव आया और बादलों की तेज गड़गड़ाहट के बीच तेज बारिश होने लगी। इस खेत में धान लगा रही महिला के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई। इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य मजदूर और खेत मालिक उसे भितरवार अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टर ने शव का पोस्टमॉर्टम किया।

23 वर्षीय युवक पर गिरी आकाशीय बिजली

वहीं दूसरी घटना भितरवार के ग्राम नॉन की सराय में घटित हुई। जिसमें गांव के 23 वर्षीय युवक दीपक पिता कल्लू जाटव भी धान की फसल लगाने के लिए मजदूरी पर गया था। इसी दौरान उसके ऊपर भी आकाशीय बिजली गिरी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। चीनौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उसके शव का पीएम किया गया।

भितरवार पुलिस ने दोनों ही मामलों में मर्ग कायम किया है। वहीं दोनों ही तहसील क्षेत्र के राजस्व अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर मुआवजे के लिए प्रकरण बनाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

18/07/2024

#ग्वालियर में गरजे बादल लगातार बारिश का दौर जारी.....18/07/2024

18/07/2024

महिला की हत्या का प्रयास, पति, सास-ननद पर
FIR: ग्वालियर में बेटी पैदा होने पर विवाहिता को जहरीला पदार्थ खिलाया, फंदा भी डालाग्वालियर में बेटी होने के बाद पति, सास व ननद का व्यवहार बदल गया। ससुराल पक्ष ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। घटना हजीरा थाना क्षेत्र के कांच मिल की है। कुछ दिन पहले पति, सास और ननद ने विवाहिता को जहरीला पदार्थ खिला दिया। साथ ही, फांसी का फंदा लगाकर जान से मारने का प्रयास किया।

जब उन्हें लगा कि अब बचना मुश्किल है, तो वह उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिला के बयान के बाद पति, सास व ननद केखिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।

उत्तर प्रदेश आगरा निवासी पिंकी शर्मा का विवाह वर्ष 2018 में कांच मिल निवासी राहुल शर्मा से हुआ था। शादी के दो साल तक सब ठीक रहा। जब पिंकी ने बेटी को जन्म दिया तो ससुराल वालों का व्यवहार उसके प्रति बदल गया। अब ससुराल में पिंकी को प्रताड़ित किया जाने लगा। इससे परेशान होकर वह वापस मायके आगरा चली गई थी। कुछ समय बाद पति राहुल शर्मा उसे लेने के लिए आया और वापस ससुराल आने के कुछ ही दिन बाद वह फिर से उसे परेशान किया जाने लगा।

पहल

ग्वालियर में गोल्डन टॉवर मल्टी का पिलर टूटाःबिल्डिंग एक तरफ झुकी, आधी रात 27 फ्लैट खाली कराए ग्वालियर में मंगलवार रात एक...
17/07/2024

ग्वालियर में गोल्डन टॉवर मल्टी का पिलर टूटाः

बिल्डिंग एक तरफ झुकी, आधी रात 27 फ्लैट खाली कराए ग्वालियर में मंगलवार रात एक बड़ी घटना होने से बच गई। थाटीपुर के नेहरू कॉलोनी में गोल्डन टॉवर मल्टी का एक पिलट टूट गया। नगर निगम कमिश्नर दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। गोल्डन टॉवर में 27 फ्लैट हैं। देर रात 1 बजे तक सभी फ्लैट को खाली कराया गया।

जहां पिलर टूटा था, वहां फिलहाल नगर निगम ने जैक लगा दिया है। साथ ही मल्टी पर सूचना लगा दी है कि जब तक बिल्डिंग को पूरी तरह सुरक्षित घोषित नहीं किया जाता है, वहां कोई नहीं रह सकता। मंगलवार रात 11 बजे लोगों ने टूटा पिलर देखा। मल्टी एक तरफ झुकने लगी थी। लोग अपने-अपने फ्लैट से निकलकर सड़क की तरफ भागने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्काल नगर निगम, रेस्क्यू दलों को सूचना दी। रात को ही नगर निगम कमिश्नर हर्ष सिंह स्पॉट पर पहुंच गए। पुलिस व रेस्क्यू दलों की मदद से तत्काल बचाव कार्य शुरू कर दिए। पिलर टूट जाने के बाद निगम ने जैक लगाकर बिल्डिंग को साधा।

लोगों में दहशत, बाहर की तरफ भागे

स्थानीय निवासी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि जैसे ही गोल्डन टॉवर एक तरफ को झुकने लगा, तो मल्टी में रहने वाले दहशत में आ गए। तत्काल फ्लैट खाली कर बाहर की तरफ भागने लगे। एक समय के लिए तो लगा कि अब मल्टी गिर ही जाएगी।
आधी रात को खाली कराए सभी 27 फ्लैट

बैरिकेड लगाकर पुलिस तैनात

मल्टी में कोई न जाए, इसके लिए मल्टी के दोनों तरफ बैरिकेड लगाकर पुलिस जवान तैनात कर दिए हैं। पुलिस वहां जाने वालों को रोक रही है। कुछ समय के लिए पुलिस को वहां तमाशा देखने वालों को भी खदेड़ना पड़ा है।

16/07/2024

#ग्वालियर 15 साल की छात्रा से मारपीट पुरानी रंजिश में छात्रा की बेरहमी से पिटाई...16/07/2024

16/07/2024

#महिला ने खुद पर डाला पेट्रोल, पीने से हुई बेसुधः
कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंची थी, जमीन और पाटौर विवाद में चल रही है परेशान...16/07/2024

ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर हादसा , छत से गिरास्लैब: ATVM पर टिकट निकाल रहा यात्री घायल, फिर देर से आई एम्बुलेंस घायल यात्र...
16/07/2024

ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर हादसा , छत से गिरा

स्लैब: ATVM पर टिकट निकाल रहा यात्री घायल, फिर देर से आई एम्बुलेंस
घायल यात्री, दूसरे चित्र में जहां से सीमेंट का स्लैब गिरा, तीसरे में बाहर खड़ी एम्बुलेंस

ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर सोमवार दोपहर बड़ा हादसा हुआ है। ATVM (ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन) से टिकट निकाल रहे यात्री पर छत से सीमेंट का स्लैब गिरा है। सिर पर स्लैब गिरने से यात्री घायल हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रबंधन और जीआरपी ने घायल को प्राथमिक उपचार दिया है। इसके बाद घायल को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया है, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी एम्बुलेंस देरी से पहुंची है। इससे पहले भी एम्बुलेंस के देर से आने का मुद्दा गरमाता रहा है। बता दें कि अभी ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर रिकंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है। जिसके चलते स्टेशन पर कई जगह खुदाई, छत में छत किए गए हैं। जिससे पुराने स्टेशन का पुराना भवन भी प्रभावित हो रहा है।

बालाबाई का बाजार निवासी हर्षित गुप्ता को सोमवार को बाहर जाना था। उन्होंने घर से ही ATS APP पर झांसी जाने के लिए टिकट बुक किया था। जब वह स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक एक पर पहुंचे तो ATVM पर पहुंचकर अपना टिकट निकालने की प्रोसेस करने लगे। इसी समय छत से RCC की स्लैब सिर पर जा गिरी। स्लैब के गिरते ही हर्षित से सिर से खूब बहने लगा।

वहां मौजूद यात्रियों ने मामले की जानकारी डिप्टी एसएस स्टेशन निदेशक को दी। जिसके बाद हर्षित को स्टेशन निदेशक के कक्ष में बैठाया गया व रेलवे डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार भी दिया गया। लेकिन हर्षित ने बताया कि सिर में दर्द ज्यादा हो रहा है तो रेलवे अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर भेज दिया। हर्षित ने इस मामले की शिकायत भी रेलवे की शिकायत पुस्तिका में दर्ज कराई है। साथ ही भत्ते की मांग भी की है। अधिकारी लगाते रहे कॉल, आधा घंटा देरी से आई एम्बुलेंस रेलवे स्टेशन पर एम्बुलेंस की व्यवस्था अभी भी सही नहीं हो रही है। सोमवार दोपहर जब स्लैब गिरने से यात्री घायल हो गया तो उसे ट्रॉमा सेंटर पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस को कॉल किया, लेकिन एम्बुलेंस काफी देर तक नहीं आई। रेलवे के अधिकारियों ने एम्बुलेंस के नोडल ऑफिसर को फोन किया जब जाकर एम्बुलेंस आ सकी है। करीब 30 मिनट की देरी से एम्बुलेंस आई है। यदि हालत नाजुक होती तो यात्री के जान पर बन आती।

14/07/2024

PM कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभः SLP में चार हजार छात्रों पर दो बस, तोमर बोले-शिक्षा आवश्यक है, पर गुणवत्ता के साथएसएलपी कॉलेज में पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ करते विधानसभाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर...14/07/2024

मध्य प्रदेश के सभी पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ रविवार हुआ है। प्रदेश में 55 कॉलेजों का शुभारंभ हुआ है, इनमें ग्वालियर में SLP (श्याम लाल पांडवीय) कॉलेज को पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस बनाया गया है। इसके साथ ही इन कॉलेजों में शिक्षकों का डिप्लॉयमेंट भी शुरू कर दिया गया है। शुरुआती तौर पर 127 शिक्षकों का डिप्लॉयमेंट किया गया है।पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंज का शुभारंभ मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने फीता काटकर किया है। इस मौके पर सांसद भारत सिंह कुशवाह, आईजी अरविंद सक्सेना, SLP कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरकेएस सेंगर भी उपस्थित रहे। इस मौके पर कॉलेज के लिए बस सेवा का भी विधानसभाध्यक्ष तोमर ने फीता काटकर शुभारंभ किया है। कॉलेज में चार हजार छात्र हैं जिन पर दो बसों को अटैच किया गया है। विधानसभाध्यक्ष बोले-शिक्षा आवश्यक है, लेकिन गुणवत्ता के साथ

पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के शुभारंभ पर विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि जब पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में SLP कॉलेज का चयन हुआ तो मुझे सबसे ज्यादा खुशी हुई। क्योंकि यह कॉलेज मेरा भी प्रिय कॉलेज रहा है। भाइयों शिक्षा मौलिक अधिकार है। शिक्षा आवश्यक भी है, लेकिन गुणवत्ता के साथ। शिक्षा हमें बहुत कुछ सीख देती है। यहां छात्रों के लिए बसों का भी संचालक किया जा रहा है। इस पर मैं सभी छात्रों को बधाई देता हूं। कॉलेज में पढ़ाई का स्तर और भी अधिक सुधरेगा।

चार छात्र, दो बस होंगे संचालित

SLP कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरकेएस सेंगर ने बताया कि कॉलेज में चार हजार के लगभग छात्र हैं। जिनको लाने के लिए पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में दो बसों को अटैच किया गया है। यह बसें फिलहाल एक-एक महीने के अनुबंध पर लगाई गई हैं। इसके बाद इनका कार्यकाल आगे बढ़ा दिया जाएगा। इन बसों में सफर करने के लिए छात्रों को 25 रुपए महीना किराया देना पड़ेगा।

PM कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभः SLP में चार हजार छात्रों पर दो बस, तोमर बोले-शिक्षा आवश्यक है, पर गुणवत्ता के साथएसएलप...
14/07/2024

PM कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभः SLP में चार हजार छात्रों पर दो बस, तोमर बोले-शिक्षा आवश्यक है, पर गुणवत्ता के साथएसएलपी कॉलेज में पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ करते विधानसभाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर

मध्य प्रदेश के सभी पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ रविवार हुआ है। प्रदेश में 55 कॉलेजों का शुभारंभ हुआ है, इनमें ग्वालियर में SLP (श्याम लाल पांडवीय) कॉलेज को पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस बनाया गया है। इसके साथ ही इन कॉलेजों में शिक्षकों का डिप्लॉयमेंट भी शुरू कर दिया गया है। शुरुआती तौर पर 127 शिक्षकों का डिप्लॉयमेंट किया गया है।पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंज का शुभारंभ मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने फीता काटकर किया है। इस मौके पर सांसद भारत सिंह कुशवाह, आईजी अरविंद सक्सेना, SLP कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरकेएस सेंगर भी उपस्थित रहे। इस मौके पर कॉलेज के लिए बस सेवा का भी विधानसभाध्यक्ष तोमर ने फीता काटकर शुभारंभ किया है। कॉलेज में चार हजार छात्र हैं जिन पर दो बसों को अटैच किया गया है। विधानसभाध्यक्ष बोले-शिक्षा आवश्यक है, लेकिन गुणवत्ता के साथ

पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के शुभारंभ पर विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि जब पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में SLP कॉलेज का चयन हुआ तो मुझे सबसे ज्यादा खुशी हुई। क्योंकि यह कॉलेज मेरा भी प्रिय कॉलेज रहा है। भाइयों शिक्षा मौलिक अधिकार है। शिक्षा आवश्यक भी है, लेकिन गुणवत्ता के साथ। शिक्षा हमें बहुत कुछ सीख देती है। यहां छात्रों के लिए बसों का भी संचालक किया जा रहा है। इस पर मैं सभी छात्रों को बधाई देता हूं। कॉलेज में पढ़ाई का स्तर और भी अधिक सुधरेगा।

चार छात्र, दो बस होंगे संचालित

SLP कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरकेएस सेंगर ने बताया कि कॉलेज में चार हजार के लगभग छात्र हैं। जिनको लाने के लिए पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में दो बसों को अटैच किया गया है। यह बसें फिलहाल एक-एक महीने के अनुबंध पर लगाई गई हैं। इसके बाद इनका कार्यकाल आगे बढ़ा दिया जाएगा। इन बसों में सफर करने के लिए छात्रों को 25 रुपए महीना किराया देना पड़ेगा।

ऐतिहासिक इमारतें स्टेशन बड़ागांव पार्कों में रेल बनाने पर रोक परिवार के साथ फोटो ले सकेंगे आम जनता के हित में जनता के द्...
14/07/2024

ऐतिहासिक इमारतें स्टेशन बड़ागांव पार्कों में रेल बनाने पर रोक परिवार के साथ फोटो ले सकेंगे आम जनता के हित में जनता के द्वारा ।

13/07/2024

#रील बनाने का ऐसा नशा, #ग्वालियर_कलेक्ट्रेट में ही बना डाली रील
टिप - टिप बरसा पानी गीत पर रील बनाती युवती, ने शासन प्रशासन की उड़ाई धचिया एक युवती ने रील बनाकर ग्वालियर कलेक्टर पर....
--–---------------------------------------------------------
रील बनाने का नशा अब लोगो के सिर चढ़कर बोल रहा है।ऐसे में रील बनाने वाले ये भी नही देखते की आखिर में वो रील कहा पर बना रहे है।ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमे महिला ने ग्वालियर कलेक्ट्रेट के सामने ही मोहरा फ़िल्म के गीत टिप - टिप बरसा पानी पर रील बनाकर शेयर कर दी।जिसके बाद शहर के कई लोगो ने आपत्ति दर्ज कराई है।

13/07/2024

अनंत-राधिका शादी के बंधन में बंधेः दुल्हन ने ऑटोमैटिक पीकॉक व्हीकल पर एंट्री ली; फिल्म, पॉलिटिक्स और बिजनेस की हस्तियां पहुंचीं....13/07/2024

12/07/2024

आज मुरार सरकारी अस्पताल में विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया...11/07/2024

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की कैबिनेट का सोमवार को विस्तार हुआ। कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए विधायक रामनिवास रावत...
08/07/2024

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की कैबिनेट का सोमवार को विस्तार हुआ। कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए विधायक रामनिवास रावत को राजभवन में कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेनी थी। उन्होंने सुबह करीब 9.03 बजे बतौर राज्यमंत्री शपथ ले ली। गलती का अहसास हुआ तो उनको करीब 9.18 बजे फिर कैबिनेट मंत्री की शपथ दिलाई गई। समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समेत कई मंत्री शामिल हुए।

मोहन मंत्रिमंडल में अब मंत्रियों की संख्या 31 हो गई है। मंत्रिमंडल में अधिकतम 34 मंत्री हो सकते हैं। ऐसे में 3 पद अभी खाली है।

मंत्री बनने के बाद रावत विधायक पद से विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा सौंप सकते हैं। इसके बाद उनकी विधानसभा सीट श्योपुर जिले की विजयपुर पर दोबारा चुनाव होगा।
शपथ में ऐसे हुई गफलत

रामनिवास रावत को बतौर कैबिनेट मंत्री की ही शपथ लेनी थी। उन्हें जो पत्र दिया गया था उनमें राज्य के मंत्री लिखा था, लेकिन वे गलती से इसे राज्य मंत्री पढ़ गए। इस वजह से उनकी शपथ राज्यमंत्री के तौर पर दर्ज हो गई। फिर दोबारा शपथ लेने के बाद वे कैबिनेट मंत्री हो गए।

Address

Gwalior
474006

Telephone

+919425775871

Website

http://www.pradeshkikhabarnews1.odoo.com/

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pradesh Ki khaber News 24X7 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Pradesh Ki khaber News 24X7:

Videos

Share

Category