Elite Gwalior News

Elite Gwalior News अब न्यूज़ सिर्फ वही जो आपके काम की हो।। हमारी कोशिश है कि आपको कम शब्दो मे सही और जल्दी न्यूज़ मिले।

माफिया मुख्तार अंसारी की मौत हो गई है. मुख्तार अंसारी बांदा मेडिकल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. 9 डॉक्टरों की टीम न...
28/03/2024

माफिया मुख्तार अंसारी की मौत हो गई है. मुख्तार अंसारी बांदा मेडिकल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. 9 डॉक्टरों की टीम निगरानी कर रही थी. माफिया मुख्तार अंसारी की मौत हो गई है. मुख्तार अंसारी बांदा मेडिकल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. बांदा मेडिकल कॉलेज की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन जारी हो गया है. कार्डियक अरेस्ट की वजह से मुख्तार अंसारी की मौत की वजह बताई गई है. मुख्तार अंसारी पर 65 से ज्यादा मुकदमें दर्ज थे. 21 सितंबर 2002 को पहली बार सजा हुई थी. 2 केस में उम्र कैद की सजा हुई थी. 17 महीने में 8 बार सजा हुई थी.

26 मार्च को लोकल अवकाश घोषित किया गया है.
23/03/2024

26 मार्च को लोकल अवकाश घोषित किया गया है.

दिल्ली के बहुचर्चित शराब घोटाले में आखिरकार मुख्यमंत्री केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। आज रात ईडी की टीम दसवें समन...
21/03/2024

दिल्ली के बहुचर्चित शराब घोटाले में आखिरकार मुख्यमंत्री केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। आज रात ईडी की टीम दसवें समन के साथ केजरीवाल के आवास पर पहुंची थी..

मुख्यमंत्री आवास पर दो घंटे की पूछताछ के बाद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पहले उनका मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया था। दिल्ली के शराब घोटाले में पूर्व डिप्टी सीएम मनोज सिसोदिया और आप सांसद संजय सिंह को पहले ही गिरफ्तार किया गया था। तमाम कोशिशों के बावजूद इन दोनों नेताओं को अभी तक जमानत नहीं मिल सकी है। अब ऐसे में यह जानना जरूरी है कि दिल्ली के शराब घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कैसे फंस गए जिसमें आखिरकार उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

केंद्र सरकार ने 2 साल बाद पेट्रोल और डीजल के कीमतों में संशोधन किया है। गुरुवार को मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल के भाव ...
14/03/2024

केंद्र सरकार ने 2 साल बाद पेट्रोल और डीजल के कीमतों में संशोधन किया है। गुरुवार को मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल के भाव में 2 रुपये की कटौती की है। नए रेट 15 मार्च को सुबह 6 बजे से प्रभावी होंगे। हालांकि ग्लोबल मार्केट में अभी भी क्रूड ऑयल की कीमत 84 डॉलर के पार है।

धर्मवीर सिंह जी बने ग्वालियर एसपी.
11/03/2024

धर्मवीर सिंह जी बने ग्वालियर एसपी.

रुचिका चौहान जी बानी ग्वालियर कलेक्टर..
10/03/2024

रुचिका चौहान जी बानी ग्वालियर कलेक्टर..

ग्वालियर मे श्री अचलेश्वर मंदिर को महाशिवरात्रि से पूर्व टाइल लगाने का कार्य अगले सप्ताह से शुरु हो जायेगा। इससे पहले गर...
16/02/2024

ग्वालियर मे श्री अचलेश्वर मंदिर को महाशिवरात्रि से पूर्व टाइल लगाने का कार्य अगले सप्ताह से शुरु हो जायेगा। इससे पहले गर्भगृह को और चौड़ा करने के लिए पिलरों की छटाई का कार्य शुरु हो गया है।

टॉयलेट करने से रोका तो की फायरिंगग्वालियर में शराब के नशे में दरवाजे पर टॉयलेट कर रहे चार बदमाशों को जब प्रॉपर्टी कारोबा...
16/02/2024

टॉयलेट करने से रोका तो की फायरिंग

ग्वालियर में शराब के नशे में दरवाजे पर टॉयलेट कर रहे चार बदमाशों को जब प्रॉपर्टी कारोबारी के माता-पिता ने टोका तो नशेड़ी बिवाद करने लगे और बुजुर्ग से झूमाझटकी कर दी। इसी बीच प्रॉपर्टी डीलर वहां पर पहुंचा तो नशेडियों ने उसपर पिस्टल से दो फायर किए। घटना जनकगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीगंज स्थित हरेशिव गार्डन के पास बीती रात करीब 1.00 बजे की है।

Guess The Place in Gwalior?
01/02/2024

Guess The Place in Gwalior?

एमपी में कांग्रेस ने 79 नेताओं को किया निष्कासित,150 को नोटिस जारी, 10 दिन में मांगा जवाब!विधानसभा चुनाव में पार्टी को न...
20/01/2024

एमपी में कांग्रेस ने 79 नेताओं को किया निष्कासित,150 को नोटिस जारी, 10 दिन में मांगा जवाब!विधानसभा चुनाव में पार्टी को नुकसान पहुंचाने वाले नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया है।

अयोध्या में भगवान श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर राज्य शासन द्वारा प्रदेश के समस्त शासकीय एवं अशासकीय ...
20/01/2024

अयोध्या में भगवान श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर राज्य शासन द्वारा प्रदेश के समस्त शासकीय एवं अशासकीय विश्वविद्यालयों/महाविद्यालयों में दिनांक 22 जनवरी 2024 को अवकाश घोषित किया गया है।

मध्यप्रदेश शासन द्वारा अयोध्या में  श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर समस्त शासकीय कार्यालयों में 𝟐𝟐 जनवर...
19/01/2024

मध्यप्रदेश शासन द्वारा अयोध्या में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर समस्त शासकीय कार्यालयों में 𝟐𝟐 जनवरी 𝟐𝟎𝟐𝟒 को आधे दिवस का अवकाश घोषित करने का आदेश जारी किया गया है।

मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिनांक 22 जनवरी 2024 को शराब बिक्री पर प्रतिबंध एवं शुष्क दिवस घोषित किया गया है।
14/01/2024

मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिनांक 22 जनवरी 2024 को शराब बिक्री पर प्रतिबंध एवं शुष्क दिवस घोषित किया गया है।

09/01/2024
मध्य प्रदेश सरकार में सभी  मंत्री को विभाग वितरण किया गया ।🎉🎉
30/12/2023

मध्य प्रदेश सरकार में सभी मंत्री को विभाग वितरण किया गया ।🎉🎉

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी की गरिमामयी उपस्थिति में मध्यप्रदेश की नवनिर्वाचित सरकार का शपथ ग्रहण समारोह।🗓...
12/12/2023

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी की गरिमामयी उपस्थिति में मध्यप्रदेश की नवनिर्वाचित सरकार का शपथ ग्रहण समारोह।

🗓️ 13 दिसंबर 2023
🕦 सुबह 11:30 बजे
📍 मोतीलाल नेहरू स्टेडियम, भोपाल

ग्वालियर में पीके यूनिवर्सिटी शिवपुरी के वाइस चांसलर रणजीत सिंह यादव (59) को अस्पताल ले जाने वाले दो छात्रों को पुलिस ने...
12/12/2023

ग्वालियर में पीके यूनिवर्सिटी शिवपुरी के वाइस चांसलर रणजीत सिंह यादव (59) को अस्पताल ले जाने वाले दो छात्रों को पुलिस ने राउंडअप किया है। छात्रों पर डकैती के केस के खिलाफ ABVP ने सोमवार देर रात पड़ाव थाने का घेराव कर नारेबाजी की। रातभर प्रदर्शन चला।

ग्वालियर अंचल में अब रात सर्द होने लगी हैं। आसमान साफ होने और ठंडी हवा के असर से रात का पारा पिछले कुछ दिन से लगातार गिर...
12/12/2023

ग्वालियर अंचल में अब रात सर्द होने लगी हैं। आसमान साफ होने और ठंडी हवा के असर से रात का पारा पिछले कुछ दिन से लगातार गिरता जा रहा है। जिससे रात को ठंड बढ़ने लगी है। सोमवार-मंगलवार दरमियानी रात न्यूनतम तापमान 11.1 डिग्री सेल्सियस रहा है।

हिंदूवादी व भाजपा नेता जयभान सिंह पवैया की सुरक्षा को बढ़ाया गया है।राज्य शासन  की तरफ से Z सुरक्षा दी गयी है.बताया जा र...
12/12/2023

हिंदूवादी व भाजपा नेता जयभान सिंह पवैया की सुरक्षा को बढ़ाया गया है।

राज्य शासन की तरफ से Z सुरक्षा दी गयी है.

बताया जा रहा है कि पवेया को कट्टरवादी संगठनों से खतरा है। बताया जाता है कि यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि जनवरी माह में अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर को जनता का समर्पित किया जाएगा। इसके मद्दे नजर कट्टरवादी संगठन 1992 में बाबरी मस्जिद विध्वंस में शामिल हिदूं वादी नेताओं के खिलाफ साजिश रच सकते हैं। चूंकि जयभान सिंह पवैया तात्कालीन समय में बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे और रामंदिर आंदोलन के प्रमुख नेता था। ऐसे में उन्हें खतरा हो सकता है। इस बात का देखते हुए उनकी सुरक्षा को बढ़ाया गया है

ग्वालियर में एक इवेंट कंपनी के संचालक ने कंपनी में ही काम करने वाली युवती को अपने प्यार के जाल में फंसाया और शादी का झां...
20/08/2023

ग्वालियर में एक इवेंट कंपनी के संचालक ने कंपनी में ही काम करने वाली युवती को अपने प्यार के जाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। इसके बाद भी इवेंट कंपनी संचालक उसका शारीरिक शोषण करता रहा। घटना गिरवाई थाना स्थित बजरंग गढ़ की पुलिया सिकंदर कंपू की है.

ग्वालियर के गिरवाई स्थित बजरंग गढ़ की पुलिया इलाके में रहने वाली 25 वर्षीय युवती ने शिकायत की है कि वह एक इवेंट कंपनी में 2018 से काम कर रही है और उसी इवेंट कंपनी के संचालक अंकित दीक्षित ने उसे अपने प्यार के जाल में फंसाया। 5 जून 2018 को जब वह अपने घर पर अकेली थी तो अंकित दीक्षित उसके घर से मिलने आया और उससे शादी का वादा किया। इसके बाद उसे विश्वास में लेने के बाद उसके साथ दुष्कर्म किया और कहा कि वह जल्द ही उसके साथ शादी कर लेगा। लेकिन वह 6 साल से उसे शादी का भरोसा दिलाकर उसका शारीरिक शोषण करता चला रहा है।
शादी के लिए कहा तो दी हत्या की धमकी
पीड़ित युवती ने बताया कि जब भी वह अंकित दीक्षित पर शादी का दबाव बनाती तो वह जल्द ही शादी करने की कहता था। शादी करने का दवा बनाया था वह शादी करने का और धमकाने लगा कि अगर उसने दोबारा शादी करने के लिए कहा तो वह उसे जान से मार देगा। पुलिस ने पीड़ित युवती की शिकायत पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया.

आज ग्राम  उचाड़ जिला दतिया में स्वर्गीय श्री शिव नारायण चतुर्वेदी जी की 29वीं पुण्यतिथि के अवसर पर एक दंत चिकित्सा शिविर...
20/08/2023

आज ग्राम उचाड़ जिला दतिया में स्वर्गीय श्री शिव नारायण चतुर्वेदी जी की 29वीं पुण्यतिथि के अवसर पर एक दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन माथुर चतुर्वेदी महापरिषद् की दतिया इकाई के द्वारा किया गया

इसके आयोजक एडवोकेट मृगेंद्र चतुर्वेदी डॉ राजीव चतुर्वेदी डॉ मुकेश चतुर्वेदी रहे उक्त शिविर में महापरिषद के संरक्षक श्री सुखदेव चतुर्वेदी राष्ट्रीय महामंत्री श्री निशीथ चतुर्वेदी राष्ट्रीय मंत्री राजेश चतुर्वेदी प्रदेश अध्यक्ष तरुण चतुर्वेदी महापरिषद की ग्वालियर इकाई के अध्यक्ष प्रदीप चतुर्वेदी राधावल्लभ चतुर्वेदी मनीराम चतुर्वेदी लखन चतुर्वेदी रवि कांत चतुर्वेदी धर्मेंद्र चतुर्वेदी राधा कृष्ण चतुर्वेदी गोपेंद्र चतुर्वेदी सहित काफी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही ।इस अवसर पर समाज के वयोवृद्ध श्री शिवचरण चतुर्वेदी जी तथा श्री जय नारायण चतुर्वेदी जी का सम्मान महापरिषद द्वारा किया गया उक्त शिविर में 213 मरीजों का दंत परीक्षण डॉक्टर अंकित कुशवाहा डॉ हिमांशु मल, दीपक राव द्वारा किया गया। तथा 167 डेंटल किटस का वितरण किया गया। इसके साथ ही दातों से संबंधित बीमारियों के लिए निशुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया शिविर के सफल आयोजन में डॉक्टर विनय शर्मा श्री मुन्नालाल कौरव मोनू गौड़ राजवीर यादव बबलू चौहान मानसिंह चौहान देवेंद्र बघेल दीपू शेजवार सीताराम सेन की सराहनीय भूमिका रही।

MBBS की डुप्लीकेट डिग्री-मार्कशीट 25 ने निकाली, 14 नाम आए सामने, अब किए जाएंगे क्रॉस चेक--महाराष्ट्र की प्रतीक्षा दायमा ...
25/06/2023

MBBS की डुप्लीकेट डिग्री-मार्कशीट 25 ने निकाली, 14 नाम आए सामने, अब किए जाएंगे क्रॉस चेक--

महाराष्ट्र की प्रतीक्षा दायमा के पकड़े जाने के बाद हुआ था फर्जीवाड़े का खुलासा

ग्वालियर की झांसी रोड थाना पुलिस द्वारा 10 दिन पहले डुप्लीकेट डॉक्यूमेंट के साथ पकड़ी गई फर्जी डॉक्टर प्रतीक्षा दायमा और उसके साथी मोहम्मद शफीक को पकड़ा था। उनके मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी मंे एजेंट से सेटिंग कर डॉ. प्रतीक्षा शर्मा के नाम के डुप्लीकेट डिग्री, मार्कशीट निकालने के बाद मालेगांव महाराष्ट्र के कई अस्पतालों में डॉक्टरी तक कर चुकी थी। इतना ही नहीं मालेगांव के पल्स केयर हॉस्पिटल में कोविड की सेकंड वेब में यह मरीजों का इलाज कर चुकी थी, जबकि यह डॉक्टर है ही नहीं। MBBS तो छोड़ों मेडिकल से जुड़ा कोई डिप्लोमा तक नहीं किया है। फर्जी डॉक्टर प्रतीक्षा असल में MCA (मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशंस) किए हुए हैं। कंप्यूटर तकनीक की पढ़ाई कर वह डॉक्टरी कर रही थी। इसी पल्स केयर से मिले ड्यूटी सार्टिफिकेट के बाद वह मालेगांव के सरकारी अस्पताल में पदस्थ होने वाली थी। दस दिन की पुलिस रिमांड के बाद सोमवार को उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया था।

जीवाजी यूनिवर्सिटी से पुलिस को मिले 14 नाम
ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी से पांच साल में 25 लोगों ने डुप्लीकेट डॉक्यूमेंट निकाले हैं। इनमें से 13 मार्कशीट निकालने वाले हैं और 12 ने MBBS की डिग्री निकाली है। पुलिस ने 14 आवेदकों को नाम पुलिस को सौंप दिए हैं। इन नामों को लेकर अब पुलिस क्रॉस चेक कर रही है। यह नाम इस प्रकार हैं।

मार्कशीट के लिए आवेदन करने वालों के नाम

- सुमंत सिंह कुमरे पुत्र सुरेश कुमार
- सागर सिंह सिकरवार पुत्र महेन्द्र सिंह
- प्रदीप जयंत पुत्र रघुवीर जयंत
- सचिन यादव पुत्र विशाल सिंह यादव
- राजेन्द्र मांझाी पुत्र देवीसिंह मांझाी
- गुलाब सिंह यादव पुत्र उत्तम सिंह
- कुमारी नीलिमा यादव पुत्री अजय यादव
- मुकेश जायसवाल पुत्र कुंदनलाल
- धीरज पटेल पुत्र रतन सिंह पटेल
- प्रतीक्षा हर्ष शर्मा पुत्री हर्ष शर्मा

सिंधिया ने कमलनाथ की बौखलाहट पर कसा तंज-ग्वालियर में हुए कोरी समाज के कार्यक्रम में पहुंचे केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्र...
25/06/2023

सिंधिया ने कमलनाथ की बौखलाहट पर कसा तंज-

ग्वालियर में हुए कोरी समाज के कार्यक्रम में पहुंचे केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्व सीएम कमलनाथ के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को बौखाला हुआ कहने के बयान पर तंज कसा है। सिंधिया बोले हैं कि जिस कांग्रेस ने पूर्ण रूप से जनता के साथ विश्वासघात किया है। जनता की राशि के साथ विश्वासघात किया है। कांग्रेस के प्रति उत्तर से ही इसका जवाब मिल जाता है कि अब कौन बौखलाया हुआ है।

भारतीय जनता युवा मोर्चा भाजपा से इंदौर युवा मोर्चा पदाधिकारी को कारण बताओ नोटिस
11/06/2023

भारतीय जनता युवा मोर्चा भाजपा से इंदौर युवा मोर्चा पदाधिकारी को कारण बताओ नोटिस

Address

Gwalior
474011

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Elite Gwalior News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Elite Gwalior News:

Videos

Share

Category